Showing posts with label Imtiaz Ali. Show all posts
Showing posts with label Imtiaz Ali. Show all posts

Wednesday 12 February 2020

Imtiaz Ali बनायेंगे राधा-कृष्ण


इम्तियाज़ अली ने एक और रोमांस फिल्म बनाने का ऐलान किया है। यह फिल्म वृन्दावन की राधा के भगवान् कृष्ण के साथ प्रेम के कथानक पर होगी। इम्तियाज़ अली की राधा-कृष्ण प्रेम पर फिल्म के राधा और कृष्ण दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन होंगे। इम्तियाज़ अली का इरादा इस फिल्म को भारी बजट और पूरी भव्यता के साथ बनाने का है।

लव आज कल से पहले
दरअसल, इतियाज़ अली ने अपनी इस अध्यात्मिक प्रेम कथा फिल्म के बारे में पिछले साल जन्माष्टमी के दिन जानकारी दी थी। उन्होंने यह साफ़ किया था कि वह राधा कृष्ण के प्रेम की पवित्रता का चित्रण करना चाहते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल की शूटिंग शुरू कर दी।

दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन क्यों ?
अब जबकि उन्होंने दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के साथ राधा-कृष्ण बनाने का ऐलान किया है तो सवाल उठता है कि इस भूमिका के लिए यह दोनों ही क्यों ? इम्तियाज़ अली की माने तो वह अपनी फिल्म की राधा दीपिका पादुकोण को इसलिए बना रहे हैं कि वह कार्तिक आर्यन से बड़ी हैं। राधा भी कृष्ण से बड़ी थी। लेकिन, सवाल राधा और कृष्ण की प्रेम की पवित्रता दिखाने का है।  सिर्फ उम्र का ज्यादा होना ही राधा कृष्ण के प्रेम को पवित्र नहीं दिखा सकता। दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन दोनों ही अपनी फिल्मों में इसके विपरीत छवि प्रदर्शित करते रहे है।

नक़ल है लव आज कल !
निर्देशक इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आज कल वैलेंटाइन्स डे के दिन १४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। ट्रेलर और गीतों से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल लाइफ रोमांटिक जोड़ी की यह फिल्म उनकी २००९ में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म की नक़ल लगती है। क्या २००९ की सफल फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ? अगर लव आज कल सफल होगी तभी इम्तियाज़ अली राधा-कृष्ण पर भव्य रोमांस फिल्म बना पाएंगे। क्योंकि, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई है। 

Monday 10 February 2020

वैलेंटाइन्स डे पर फिर Lov Aaj Kal



इस साल, वैलेंटाइन्स डे पर, एक बार फिर प्यार की हवाएं बहने जा रही हैं । दिलचस्प बात यह है कि रोमांस की यह हवा इम्तियाज़ अली बहाने की कोशिश में हैं। यह वही इम्तियाज़ अली हैं, जो बतौर निर्देशक तमाशा और जब हैरी मेट सेजल तथा बतौर निर्माता लैला मजनू से असफल साबित हो चुके हैं। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इम्तियाज़ अली की यह रोमांस फ़िल्में रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बावजूद फ्लॉप हुई थी। इस असफलता से हतप्रभ इम्तियाज़ अली भी, जब हैरी मेट सेजल के बाद, कोई दूसरी फिल्म निर्देशित करने का साहस लम्बे समय तक नहीं जुटा पाए थे। मगर, अब वह फिर कमर कस चुके हैं। उनकी निर्देशित रोमांस फिल्म लव आज कल, १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि २०२० की लव आज कल, इम्तियाज़ की ही २००९ में प्रदर्शित फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म है। हालाँकि, इम्तियाज़ इससे इंकार करते हैं। २००९ और २०२० की लव आज कल में फर्क इतना ही है कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जगह कार्तिक आर्यन और सैफ की बेटी सारा अली खान ने ले ली है। जिसेली मोंटेरो के बजाय आरुषि शर्मा त्रिकोण बनाने की कोशिश में हैं। फिल्म के ट्रेलर से भी यह साबित होता है कि इम्तियाज़ अली की २०२० की फिल्म उनकी २००९ की फिल्म से काफी प्रभावित है। ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वाभाविक है कि क्या आज कल रोमांस की हवा बहेगी ? क्या होगा पता नहीं। लेकिन इस फिल्म से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल रोमांटिक जोड़ी की पकड़ का पता ज़रूर चल जाएगा।

Wednesday 12 June 2019

Ananya Panday, Sara Ali Khan और Kartik Aryan के त्रिकोण का चौथा कोण


सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ke Sweety) की बड़ी सफलता के बाद, फिल्म के सोनू यानि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सफलता के घोड़े पर सवार नज़र आ रहे हैं। लुका छुपी (Lucka Chhupi) की सफलता के बाद, उन्हें रोमांस फिल्मों का शाहकार मान लिया गया है । उन्हें मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) की रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह (Pati Patni Aur Woh) मिल गई है । वह इम्तियाज़ अली (Imtiyaz Ali) की फिल्म लव आजकल २ (Love Ajkal 2) के भी नायक है । वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रोमांस के तौर पर देखे जा रहे हैं ।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) के कॉफ़ी विथ करण (Koffee with Karan) में बातचीत के दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को अपना क्रश बताया था । ऐसा लगा कि वह कार्तिक आर्यन से प्यार कर रही हैं । यानि बॉलीवुड का रियल लाइफ लव ट्रायंगल ! कैसे ?

दरअसल, कुछ समय पहले, करण जौहर (Karan Johar) के ही शो में सिम्बा एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था । इस बयान के साथ ही सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के रोमांस के चर्चे शुरू हो गए । उनकी कोई भी साथ फोटो, उनके रोमांस का प्रमाण मानी जाती थी । ऐसे में अनन्या पांडे (Ananya Panday) का ऐलान इस ट्रायंगल को हवा देने वाला था । लेकिन, क्या वास्तव में यह सच्चाई थी ?

लव आजकल के सीक्वल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) रोमांटिक भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म के रोमांस वाले फोटो, जैसे ही मीडिया में आते थे, रोमांस का एंगल बन जाता था ।   जैसे ही पति पत्नी और वह (Pati Patni aur Woh) के रीमेक में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के नाम का ऐलान हुआ, अनन्या के बयान की रोशनी में इसे रोमांस मान लिया गया । परन्तु, सवाल यह है कि क्या अनन्या पांडे का क्रश सचमुच कार्तिक आर्यन हैं ?

सारा अली खान (Sara Ali Khan), डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में बनाई जाने वाली कुली नंबर १ (Coolie No. 1) के रीमेक में वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ीदार चुनी गई हैं  इस फिल्म में जहाँ वरुण धवन गोविंदा वाले कुली बनेंगे, वहीँ सारा अली खान करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) वाला अमीर लड़की का रोल करेंगी ।

अभी, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है । इसलिए सारा और वरुण के रोमांस की खबरें हवा में नहीं है । लेकिन, अनन्या पाण्डेय (Ananya Panday) ने अपना दावा ठोंक दिया है । जब अनन्या पांडे से, उनके क्रश कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के बारे में पूछा गया तो अनन्या का जवाब था, मेरे क्रश एक नहीं कई हैं । वरुण धवन (Varun Dhawan) भी मेरे क्रश हैं । वह बेहद हॉट हैं । मैं उनके साथ गर्मागर्म सीन करना चाहूंगी ।  

Sunday 31 March 2019

इम्तियाज़ अली की फिल्म मे कार्तिक और सारा



पिछले दिनों, अफवाहें गर्म थी कि सिम्बा गर्ल सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सोनू के टीटू की स्वीटी के सोनू कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) रोमांस में हैं।

दो कारणों से ऐसा समझा गया।

पहला यह कि इन दोनों का एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ, जिसमे यह दोनों प्रेम में डूबे चुम्बन लेते दिखाए गए  थे।

दूसरा एक चित्र था, जिसमे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान बाइक पर सवार हो कर दिल्ली की सैर कर रहे थे।

मगर, वास्तव में यह रोमांस रियल नहीं रील था। यह दोनों दिल्ली में, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की काम चलाऊ टाइटल लव आज कल २ वाली फिल्म के लिए रोमांस कर रहे थे।


अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan), वास्तव में इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

इम्तियाज़ अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से इन दोनों का रोमांस में डूबा चित्र अपलोड कर इस बात की पुष्टि की।  इस फिल्म में रणदीप हूडा (Randeep Hooda) महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

जिओ स्टूडियोज, दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की मैडॉक फिल्म्स और इम्तियाज़ अली और रिलायंस एंटरटेनमेंट की वी आर विंडो सीट फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है ।

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म वैलेंटाइन्स डे वीकेंड में १४ फरवरी २०२० को हो रही है ।


विक्रम भट्ट की फिल्म में हिना खान !- क्लिक करें 

Monday 22 October 2018

सिद्धार्थ ने क्यों इनकार इम्तियाज़ अली की फिल्म को ?



इम्तियाज़ अली के भी क्या दुर्दिन आ गए हैं।

कभी जिस डायरेक्टर के साथ फिल्म करने को तमाम खान (शाहरुख़ और सैफ अली) बेकरार रहते थे।  उस इम्तियाज़ अली की फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा तक ने इंकार कर दिया।

किस्सा कोताह यह है कि कुछ समय पहले सुर्खियां फैली थी कि इम्तियाज़ अली, एक बार फिर अपने जब वी मेट हीरो शाहिद कपूर के साथ फिल्म करना चाहते हैं। शाहिद कपूर को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी।  लगा तह कि वह और इम्तियाज़ ११ साल बाद साथ फिल्म करेंगे ।  मगर, बाद में शहीद कपूर ने इम्तियाज़ की फिल्म को न कर दी।

इसके बाद, सिद्धार्थ सामने आये।  सिद्धार्थ को भी स्क्रिप्ट पसंद थी।  लेकिन, उन्होंने भी फिल्म को इंकार कर दिया।  क्यों ?

इम्तियाज़ अली से सहानुभूति रखने वाले बताते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जब इम्तियाज़ से बात करने गए तब  इम्तियाज़ के पास २ फिल्मों की स्क्रिप्ट थी।  सिद्धार्थ से जिस स्क्रिप्ट की बाबत बात हुई, सिद्धार्थ उस पर काम करने को तैयार थे।  मगर, इम्तियाज़  चाहते थे कि सिद्धार्थ उन्हें फरवरी में तारीखें दे दे।  लेकिन, सिद्धार्थ विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म को तारीखें दे चुके थे।  इसलिए, उन्होंने फिल्म को इंकार कर दिया।

मगर अंदर खाने   खबर की खबर यह है कि इम्तियाज़ अली की फिल्म में सिद्धार्थ की भूमिका एक सैनिक की है।  सिद्धार्थ पहले ही फिल्म ऐयारी में एक सैनिक की भूमिका कर चुके थे।

इतना ही नहीं विक्रम बत्रा बायोपिक  भी कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टेन विक्रम बत्रा की वीरता पर फिल्म है।  इसलिए, सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कि वह जल्दी जल्दी तीन फिल्मों में सैनिक वर्दी पहने नज़र आएं।

इम्तियाज़ के ऑफिस से निकल कर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निर्माता निखिल अडवाणी के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म साइन कर ली, जिसे सत्यमेव जयते के निर्देशक मिलाप झावेरी निर्देशित कर रहे हैं।  


गो सेलेब के लांच पर रिमी सेन, पूजा चोपड़ा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 2 September 2018

इम्तियाज़ अली बनायेंगे राधा कृष्ण पर फिल्म

अली ब्रदर्स को, लेजेंड्री प्रेम कहानियों पर फ़िल्में बनाने का चस्का लग गया लगता  है।

छोटे अली यानि साजिद अली, लैला मजनू की प्राचीन कथा पर फिल्म लैला मजनू बना रहे हैं। 

उनकी नए चेहरों के साथ फिल्म लैला मजनू का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है।

तृप्ति डिमरी की लैला और अविनाश तिवारी के मजनू की इस सेल्युलाइड कथा को, निर्माता एकता कपूर के लिए बड़े अली यानि इम्तियाज़ अली ने लिखा है।

अब रिलायंस एंटरटेनमेंट के अनिल धीरूभाई अम्बानी ने राधा कृष्ण की पौराणिक प्रेम कथा को सेल्युलाइड पर उतारने का जिम्मा इम्तियाज़ अली को सौंप दिया है।

वह इस फिल्म को लिखेंगे भी।  इम्तियाज़ अली ने स्वीकार किया है कि राधा कृष्ण का शाश्वत प्रेम हमेशा से उन्हें सम्मोहित करता रहा है।

रिलायंस का इरादा फिल्म की यूनिवर्सल अपील बनाने का है।

इसलिए फिल्म में राधा कृष्ण के प्रेम के उस स्वरुप को केंद्र में रखा जाएगा, जिसे पूरी दुनिया स्वीकार करती है, कृष्ण के साथ राधा को पूजती है।

चूंकि, फिल्म को यूनिवर्सल अपील वाली कहानी बनाना है, इसलिए फिल्म को तकनीकी रूप से भी उत्कृष्ट बनाया जाएगा। संभव है कि विदेशी तकनीशियन भी जोड़े जाए।

इम्तियाज़ अली की फ़िल्में हमेशा से प्रेम-मोहब्बत से लबरेज़ होती है।

उन्होंने अपनी पहली फिल्म सोचा न था में वीरेन और अदिति की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाया था। उनकी बाद की फिल्मों में जब वी मेट, लव आजकल, रॉकस्टार, तमाशा, हाईवे और जब हैरी मेट सेजल में प्रेम के भिन्न रंग थे। इस लिहाज़ से वह मोहब्बत का खुदा लगते हैं।

लेकिन, यहाँ एक ऐसी प्रेम कहानी कहनी है, जिसमे जिस्म नहीं, आत्मा का मिलन ही होता है।

क्या इम्तियाज़ अली की कलम ऐसे संवेदनशील विषय पर ठीकठाक चल सकेगी ?

फिल्म के राधा कृष्ण के बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है।  


क्या वरुण  के साथ डेविड बनाएँगे नंबर वन सीरीज ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 18 March 2018

शाहिद कपूर के साथ रोमांस करेगा नया चेहरा

ग्यारह साल पहले, जब शाहिद से मिले थे इम्तियाज़ अली, तब रोमांस के फूल खिले थे। गीत और आदित्य के प्यार की बगिया महकी थी। हलकी फुलकी रोमकॉम फिल्म जब वी मेट बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद उम्मीद थी कि फिर शाहिद और करीना कपूर फिर मिलेंगे। जब वी मेट २ का रोमांस खिलेगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। शाहिद कपूर और करीना कपूर का रियल लाइफ रोमांस भी ख़त्म हो गया। इम्तियाज़ अली और शाहिद कपूर भी अलग अलग दिशाओं में चले गए। अब, ११ साल बाद दोनों मिल रहे हैं तो काफी कुछ नहीं होगा। इम्तियाज़ अली, शाहिद को लेकर जो फिल्म बनायेंगे उसमे करीना कपूर के होने का सवाल ही नहीं उठता है। क्या फिल्म रोमकॉम होगी ? क्या होगी अभी पता नहीं, लेकिन यह अनाम फिल्म रोड मूवी तो नहीं ही होगी। अप्रैल शूट के लिए फ्लोर पर जाने के लिए तैयार इस फिल्म की नायिका की तलाश जोर शोर से जारी है। वाणी कपूर का नाम गर्म है। लेकिन, बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहिद कपूर की नायिका एक बिलकुल नया चेहरा होगी। मुंबई के बाद इम्तियाज़-शाहिद फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में होगी। फिलहाल शाहिद कपूर बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त है।  


क्या अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ करेंगी कृति सेनन - क्लिक करें 

Tuesday 28 November 2017

इम्तियाज़ अली की फिल्म में शाहिद कपूर

जब वी मेट 
कुछ समय पहले यह खबर थी कि इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में उनके पसंदीदा एक्टर रणबीर कपूर या शाहरुख़ खान नहीं होंगे। उस समय इसकी तस्दीक नहीं हुई थी। लेकिन, अब यह साफ़ हो गया है कि १० साल बाद इम्तियाज़ अली एक बार फिर अपने जब वी मेट एक्टर शाहिद कपूर के  साथ फिल्म बनाएंगे। जब वी मेट (२६ अक्टूबर २००७) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।  लेकिन, इस सफल फिल्म के बाद भी इम्तियाज़ अली ने शाहिद कपूर के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं बनाई। इसके बाद, उन्होंने सैफ अली खान (लव आज कल), रणबीर कपूर (रॉकस्टार, तमाशा), आलिया भट्ट (हाईवे) और शाहरुख़ खान (जब हैरी मेट सेजल) फ़िल्में बनाई। अब वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म बना रहे हैं तो ज़ाहिर है कि यह रोमांटिक फिल्म होगी।  लेकिन, इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी होगा।  इस रोमकॉम फिल्म के लिए हीरोइन के लिए नाम का ऐलान होना है।  वैसे इस फिल्म की तमाम शूटिग अप्रैल से मुंबई में होगी।  इसके बाद बाकी की शूटिंग देश के अन्य हिस्सों और विदेशी लोकेशन पर की जाएगी। 

Friday 22 September 2017

रणबीर कपूर के साथ अलिया भट्ट की दो फ़िल्में !

इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल की असफलता को पीछे छोड़ते हुए, फिल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली ने एक बार फिर कमर कस ली है। इस बार वह रॉकस्टार और तमाशा के हीरो रणबीर कपूर के साथ फिल्म बनाएंगे। इम्तियाज़ अली इस फिल्म में रणबीर कपूर की नायिका के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते हैं। इम्तियाज़ अली ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे कर रखी है। अगर आलिया और रणबीर जोड़ी बनती है तो यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ होंगे।  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोड़ी की पहली फिल्म अयान मुख़र्जी की फिल्म ड्रैगन है। अयान मुख़र्जी की फिल्म की शूटिंग संजय दत्त बायोपिक के पूरी होने के बाद ही शुरू हो सकेगी।  इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल कर रहे हैं।  रणबीर कपूर को इस फिल्म के कुछ दृश्य सोनम कपूर के साथ करने हैं। 

Thursday 28 April 2016

शाहरुख़ खान ने क्यों पहले की इम्तियाज़ अली की फिल्म !

शाहरुख़ खान, जब फैन की शूटिंग कर ही रहे थे, उस समय उनसे  दो फिल्मकारों आनंद एल राय और इम्तियाज़ अली ने अपनी अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट के साथ संपर्क किया।  खान को दोनों ही स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने दोनों ही फिल्मों  को हां कर दी।  फिर यह खबर आई कि शाहरुख़ खान ने आनंद एल राय को तैयार रहने की हरी झंडी दे दी है ।  अब जबकि, फैन रिलीज़ हो चुकी है। खान रईस के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। ताज़ा खबर यह है कि शाहरुख़ खान ने आनंद एल राय के बजाय इम्तियाज़ अली की फिल्म पहले शूट करने का निर्णय लिया है।  रईस का काम ख़त्म करने के बाद वह इम्तियाज़ अली की फिल्म शुरू कर देंगे।  इसके लिए उन्होंने तारीखें भी दे दी हैं।  आखिर शाहरुख़ खान ने राय के ऊपर अली को क्यों तरजीह दी।  जबकि फिल्मों की सफलता के लिहाज़ से आनंद एल राय का रिकॉर्ड ज़्यादा अच्छा है।  उन्होंने तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी लगातार हिट फ़िल्में दी है।  इस समबन्ध में सूत्र बताते हैं कि इम्तियाज़ अली की स्क्रिप्ट शूटिंग करने के लिहाज़ से बिलकुल तैयार है।  जबकि आनंद एल राय को अभी इस पर काम करना है। इसलिए शाहरुख़ खान ने इम्तियाज़ अली को तारीखें अलॉट कर दी।  अब वह राय की फिल्म अली की फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद करेंगे।  इम्तियाज़ अली की फिल्म परंपरागत रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान तीसरी बार अनुष्का शर्मा के नायक बनेंगे।  आनंद एल राय की फिल्म कमोबेश एक प्रयोगात्मक फिल्म है।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने व्यक्ति का किरदार करेंगे।  अभी फैन में प्रयोग कर खान अपना हाथ जला बैठे है।  फैन को समीक्षकों की सराहना तो खूब मिली।  पर दर्शक नहीं मिली।  लगातार १०० करोडिया फिल्म दे रहे खान की यह पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ नहीं कमा सकी।  इसलिए, स्वाभाविक है कि शाहरुख़ खान राय की फिल्म में बौने का किरदार को प्रयोगात्मक रिस्क न लेते।