Wednesday, 28 May 2025

#DeepikaPadukone की अपील : सुपरहिट क्यों नहीं हुई #Fighter और #SinghamAgain ?



इस समय, सबसे अधिक चर्चा में हैं तृप्ति डिमरी और उनका पारिश्रमिक।  बताया जा रहा है कि तृप्ति ने स्पिरिट के लिए केवल चार करोड़ लिए है। अर्थात दीपिका पादुकोण के पारिश्रमिक से १६ करोड़ कम और फिल्म की कमाई से हिस्सा भी नहीं।  इस प्रकार से फिल्म के निर्माता को फिल्म की एक रील बनने से पहले ही १६ करोड़ का विशुद्ध लाभ हो गया।

 



दीपिका पादुकोण के समर्थक तर्क दे रहे हैं कि तृप्ति डिमरी ने १६ करोड़ कम लिए तो क्या हुआ ! फिल्म ने दीपिका पादुकोण की वजह से बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव खो दिया है। तृप्ति डिमरी तो एनिमल में कामुकता से हिट हुई अभिनेत्री है।  उनकी दीपिका पादुकोण के बराबर बॉक्स ऑफिस अपील नहीं।  वह बॉक्स ऑफिस फिल्म को शून्य योगदान देंगी।

 



किन्तु, ऐसा कहने वाले भूल जाते हैं कि एनिमल के लिए रणबीर कपूर के बाद तृप्ति डिमरी की सबसे अधिक चर्चा हुई।  उनके सेक्सी दृश्यों के कारण एनिमल को अतिरिक्त दर्शक मिले।  वैसे भी बॉलीवुड या टॉलीवूड की एक्शन फिल्मों में नायिका के करने के लिए होता ही क्या है, सिवाय अंग प्रदर्शन और कामुकता दिखाने के।  शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने किया ही क्या था?

 




यदि मान लिया जाए कि दीपिका पादुकोण की बॉक्स ऑफिस पर अपील है।  उन्होंने २०२३ में पठान और जवान जैसी हजार करोडिया फ़िल्में की है।  किन्तु, इससे क्या ? यदि, कल्कि २८९८ एडी सचमुच दीपिका पादुकोण के कारण बॉलीवुड में अतिरिक्त दर्शक बटोर सकी तो वह फिल्म की नायिका होते हुए भी हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को सुपरडुपर हिट क्यों नहीं बना सकी ?




कहने का तात्पर्य यह कि फिल्म के स्पिरिट के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर तृप्ति डिमरी के आ जाने का बावजूद उतनी ही अंतर पड़ेगा, जितना दीपिका पादुकोण के फिल्म में होने से पड़ता।  अर्थात, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की अपील एक छपाक जितनी है।  

#L2EMPURAAN : महँगी दुकान के बेस्वाद पकवान

 


निर्माता एंटोनी पेरुम्बवूर, सुभास्करण अल्लीराजा और गोकुलम गोपालन तथा निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की चौकड़ी ने वामपंथी सोच वाले मुरली गोपी से वामपंथी सोच वाली कथा तो लिखवा ली।  निर्माताओं ने कथित रूप से १७५ करोड़ भी झोंक दिए। फिल्म की लोकेशन यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूनाइटेड अरब अमीरात भी ले गए।  कहने का तात्पर्य यह कि कैनवास बड़ा कर दिया गया।  किन्तु, महँगी दूकान में फीके पकवान बेच बैठे। 




फिल्म की सबसे बड़ी कमी है सशक्त कथानक। जब दिमाग में राजनीति घुस जाए, धार्मिक विद्वेष भर जाए तो सब कुछ लूसिफर का दूसरा हिस्सा बन जाता है। फिल्म में कोई कथानक नहीं है। यद्यपि निर्माताओं ने अपने वामपंथी सोच वाले निर्देशक और लेखक से हिन्दुओं को निशाना बनाने वाला गुजरात दंगों का घटनाक्रम ले लिया।  इस फिराक में उन्होंने केरल के हिन्दू सगठनों का भारी विरोध मोल ले लिया।  उपयुक्त होता यदि वह गुजरात दंगे के पीछे के गोधरा कांड को दिखाने की  हिम्मत भी करते।  किन्तु, यदि नीयत खराब हो तो एल २ का एमपुराण प्रभाव खो बैठता है।

 

 

फिल्म पहली रील से ही भटकती लगती है। फिल्म का प्रारम्भ अरब के दो गुटों में संघर्ष का चित्रण कराती है।  फिर तत्काल बिना उल्लेख किये गुजरात दंगों में एक मुस्लिम परिवार का हिन्दुओं द्वारा क़त्ल करना दिखा देती है।  जबकि इस दंगे में २५४ हिन्दू भी मारे गए थे।

 

 

बहरहाल, गोपी इस दृश्य के द्वारा एक मुस्लिम चरित्र के मन में बदले की भावना भर देते है।  रातों रात यह मुस्लिम चरित्र भागता हुआ केरल आ जाता है।  उसके बाद हिन्दू भी केरल में दिखाया जाता है।

 

 

इसके बाद कहानी भटकती हुई कभी अरब, कभी अमेरिका और कभी ब्रिटेन में भटकती रहती है।  कहानी में राजनीति, अपराध और नशीली दवाओं का जिक्र आ जाता है।  और अंत मुस्लिम चरित्र एक ईसाई लूसिफर की सहायता से हिन्दू को मार देता है।

 

 

 

इतनी पूर्वाग्रह से ग्रसित फिल्म बनाने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन एक भी दृश्य ऐसा नहीं बना सके, जो लूसिफर के पहले भाग को पीछे छोड़ पाता। फिल्म का अधिकतर काम फिल्म में बारूद और बंदूकों का प्रयोग कर एक्शन पार्टी ने किया है।  मोहनलाल और टॉविनो थॉमस जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता भी बारूद के धुवें में घिरे छुप जाते है।

 

 

अभिनय की बात की जाए तो पहले हिस्से के लूसिफर से अधिक टॉविनो के जतिन रामदास के सामने फीके दिखाई देते है।  लेखक ने यदि जतिन के चरित्र को थोड़ा ठोस बनाया होता तो टॉविनो छा जाते।  निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन का ज़ायेद मसूद अप्रभावी है।  प्रभास की फिल्म सालार पार्ट १ में सुकुमारन ने उनके मित्र वरदराज की भूमिका की थी।  लूसिफर २ में मसूद के बचपन की भूमिका करने वाले अभिनेता कार्तिकेय देव सालार १ में भी उनके बचपन की भूमिका कर रहे थे।दोनों ने ही प्रभावशाली अभिनय किया था।  किन्तु, लूसिफर २ में यह दोनों फीके रहे।

 

 

फिल्म में, जतिन की बहन प्रियदर्शिनी की भूमिका में अभिनेत्री मंजू वर्रियर संयत अभिनय कर प्रभावित करती है। खल चरित्र बलराज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अभिमन्यु सिंह बिलकुल प्रभावित नहीं कर पाते। बाकी कलाकारों के बारे में क्या ही कहा जाये!

 

 

यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में देखी जा सकती है।  मोहनलाल और टॉविनो थॉमस के प्रशंसक दर्शक इस फिल्म को यहाँ देख सकते है। 

Tuesday, 27 May 2025

#HungamaOTT पर #SrishtyRode की #MonaKiManoharKahaniyan


 

हाल ही मे ‘हंगामा ओटीटी’ पर नई ओरिजनल सीरीज ‘मोना की मनोहर कहानियां’ के रिलीज हुई. यह  एक मर्डर की पहेली के इर्द-गिर्द बुनी गई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो दर्शकों को शक, सच के साथ हेर-फेर करने और धोखे से भरी दुनिया में ले जाती है।

 

इस सीरीज को साकेत यादव ने डाइरेक्ट किया है। इसे प्रोड्यूस किया है राजवीर आहूजा और सचिन शिंदे ने। इस सीरीज के मुख्य किरदारों में  सृष्टि रोडे, अंकुर नैय्यर और डेज़ी बोपन्ना नजर आते है ।

 

मोना की मनोहर कहानियां’ की कहानी इंटेरोगेशन रूम (पूछताछ कक्ष) की चार-दीवारी में ही सिमटी है। यह सीरीज इंस्पेक्टर पवन (अंकुर नैय्यर) की मोना (सृष्टि रोडे) से की जाने वाली पूछताछ पर केंद्रित है।

 

एक मर्डर के मामले में सबसे ज़्यादा शक के घेरे में मोना ही है। मोना की कहानी सच और झूठ के बीच झूलती है। एक सामान्य पूछताछ जल्द ही एक बड़े अपराध की ओर ले जाती है। मोना जो भी कहानी सुनाती है उसे सुनकर पवन एक अजीब-सी साइकोलॉजिकल भूलभुलैया में फंसने लगता है। पवन यह तय नहीं कर पाता है कि मोना ही खूनी है या फिर वह कोई खेल खेल रही है।

 

इस केस की वजह से पवन और उसकी पत्नी (डेज़ी बोपन्ना) का वैवाहिक जीवन बिखरने लगता है और मोना का खतरनाक जादू सर चढ़कर बोलने लगता है। कहानी के इस मोड़ पर दर्शक अंदाजा लगाने लगते हैं कि कौन चीजों को कंट्रोल कर रहा है और कौन चीजों से खेल रहा है।

 

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए हंगामा डिजिटल के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हमें आपके लिए यह सीरीज ‘मोना की कहानियां’ रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह आपको इस बात की झलक दिखाएगी कि हम किस तरह की नई और दिलचस्प सीरीज पर काम कर रहे हैं। आप थ्रिलर के दीवाने हों या फिर ड्रामा पसंद करते हों, कुछ नई तरह का कॉन्टेन्ट हर तरह के दर्शक के लिए हम पेश करने वाले हैं। हम हर तरह का और हर मौके के हिसाब से कॉन्टेन्ट पेश करने जा रहे हैं।”

 

इस सीरीज में मोना का किरदार निभाने वाली सृष्टि रोडे का कहना है, “अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं मोना उनमें सबसे अलग है। यह हर पल बदलने वाला, बहुत से राज समेटे और कई परतों वाला किरदार है। यह ऐसा किरदार है जिसके बारे में आपको सिर्फ उतनी ही जानकारी मिलेगी जिससे आपकी उत्सुकता बढ़े और जो कुछ भी जानने को मिलेगा उससे आप इस किरदार को पूरी तरह नहीं समझ पाएंगे। इस सीरीज के फॉर्मैट ने मुझे यह मौका भी दिया कि मैं कहानी के साथ नई तरह का प्रयोग कर सकूं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि मोना की दुनिया में जाने के बाद दर्शक कैसा महसूस करते हैं।”

 

इस सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अंकुर नैय्यर कहते हैं, “इंस्पेक्टर पवन एक ऐसा इंसान है जो अपनी ड्यूटी और किसी पर संदेह के बीच फंस गया है। उसके और मोना के बीच जिस तरह की मनोवैज्ञानिक कशमकश है उसी के इर्द-गिर्द यह सीरीज घूमती है। इस सीरीज में तनाव है, शक है और एक अजीब-सी कशमकश है। मुझे इस किरदार ने इसलिए भी आकर्षित किया कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो इसके साथ जो कुछ होता है उसे यह कंट्रोल नहीं कर पाता है। अभी तक आपने पुलिस अफसर और शातिर अपराधी की टक्कर वाली जितनी भी सीरीज देखी होगी यह उससे बिल्कुल अलग है। इसमें आपके सामने ऐसे खुलासे होंगे जिनकी उम्मीद भी आपने नहीं की होगी।”

फिल्म #Kuber से #Dhanush और #Nagarjuna का ‘ट्रांस’ टीज़र


 

 

 

यदि दुनिया धन दौलत के चारों ओर घुमती है, तो कुबेर ने इसे अपनी धुरी से घुमा दिया। धनुष और नागार्जुन अभिनीत फिल्म कुबेर के निर्माताओं ने एक्शन से भरपूर ड्रामा की दूसरी झलक का अनावरण कर दिया है।




यह झलकियाँ दुनिया में एक सम्मोहित करने वाला वातावरण दिखाती है, जहाँ महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं होती है, और शक्ति एक चौंका देने वाली कीमत पर मिलती है।




'ट्रांस ऑफ कुबेर' शीर्षक वाला यह वीडियो दर्शकों को कुबेर की नैतिक रूप से धूसर दुनिया में और गहराई से ले जाता है, जो फिल्म के महत्वपूर्ण पात्रों और उनके द्वारा लाए जाने वाले तूफान पर एक तीखी नज़र डालता है।




यह फिल्म तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गजों - धनुष, दूरदर्शी निर्देशक शेखर कम्मुला और संगीत डायनेमो देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) के एक साथ ले कर आती है। यह दर्शकों को धन की लालची दुनिया को विवेक, अराजकता और अत्यधिक महत्वाकांक्षा में लिपटा हुआ दिखाता है।




कुबेर की दुनिया के बारे में आगे बताते हुए निर्देशक शेखर कम्मुला कहते हैं, “आपके अंदर एक आवाज़ है जो फुसफुसाती है कि भले ही आप अकेले और शक्तिहीन हों, आपको पूरी दुनिया के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। यही कुबेर की आत्मा है।”




इस धड़कन बढ़ाने वाले टीज़र के दिल में डीएसपी का विद्युतीकरण करने वाला ट्रैक ‘मेरी मेरी मेरी ये दुनिया सारी’ है - रकीब आलम द्वारा लिखित और हेमचंद्र वेदला द्वारा शक्तिशाली रूप से आवाज दी गई एक सम्मोहक हिंदी कोरस, जिसमें एस.पी. अभिषेक, शेनबागराज, साईशरण, श्रीधर रमेश और भरत के राजेश की गतिशील स्वर परतें हैं। यह फिल्म की उच्च-दांव, नैतिक रूप से अस्पष्ट दुनिया को पूरी तरह से दर्शाता है।




टीज़र में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की अद्भुत झलकियाँ भी दिखाई गई हैं, जो इस जटिल पावर प्ले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं की ओर इशारा करती हैं। ऐसा लगता है कि प्रत्येक किरदार रहस्य, महत्वाकांक्षा और इस खतरनाक खेल में हिस्सेदारी रखता है।


 


श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, कुबेर एक महाकाव्य पैमाने पर बनाई गई है और पांच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

#Yash की फिल्म #Spirit में #SandeepReddyVanga की #TriptiDimri !

 


दीपिका पादुकोण की नखरेबाजी के बाद, उन्हें फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया गया था।  उनके निकलने के  बाद, स्पिरिट की नायिका के लिए कई नाम उछाले जा रहे थे।  किन्तु, फिल्म  निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने अपनी २०२३ में प्रदर्शित फिल्म एनिमल की जोया पर भरोसा जताया है।

 

 



जी हाँ, फिल्म स्पिरिट में, विश्वविख्यात अभिनेता यश की  नायिका बॉलीवुड की कोई बड़ी अभिनेत्री नहीं, फिल्म स्पिरिट की ज़ोया की भूमिका से विख्यात अभिनेत्री तृप्ति डिमरी होंगी। उनके नाम की घोषणा सोमवार को की गई।

 

 


 

तृप्ति डिमरी ने, रणबीर कपूर के साथ बड़ा मौका मिलते ही, फिल्म की नायिका रश्मिका मंदना की सशक्त  उपस्थिति के बाद भी अपना प्रभाव छोड़ दिया था।  इसके लिए, बेशक उन्होंने अपनी कामुकता का सहारा लिया था।  रणबीर कपूर के साथ गर्मागर्म दृश्य दे कर वह इतनी प्रसिद्द हो गई कि एनिमल से स्पिरिट की छलांग मार दी।

 

 

 


देखा जाए तो यश क्या दक्षिण की किसी भी फिल्म में स्त्री चरित्र की भूमिका बहुत बड़ी नहीं होती। किन्तु, ऎसी भूमिका का प्रभाव काफी मारक होता है।  ज़ोया इसका इकलौता प्रमाण नहीं थी।

 

 

 


स्पष्ट रूप से, २०१८ में फ्लॉप फिल्म लैला मजनू से बॉलीवुड में अपनी नायिका का प्रारम्भ करने वाली तृप्ति डिमरी के लिए यह अच्छा अवसर है।  एनिमल के बाद, तृप्ति ने बैड न्यूज़, विक्की विद्या का वह वाला वीडियो और भूल भुलैया ३ से कोई बड़ा हंगामा नहीं खड़ा किया था।  वह बहुत प्रभावशाली भी नहीं लगी थी।  किन्तु, स्पिरिट, यश और संदीप रेड्डी वंगा के माध्यम से वह दक्षिण के दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।

 




यहाँ एक बात फिल्म के निर्माताओं से।  इस घोषणा पोस्टर में तृप्ति का हिंदी में नाम त्रिप्ति डिमरी लिखा है, जिसे गूगल अनुवाद भी नहीं मानता।  

#PawanKalyan के लिए फिल्म #OG से #EmraanHashmi चुनौती !



अंततः प्रतीक्षा समाप्त हुई। इसके साथ ही प्रशंसा का रोमांच और भी बढ़ गया! पावर स्टार पवन कल्याण अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म #OG के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में फिल्म के प्रदर्शन की नई तिथि की घोषणा कर दी है।

 



फिल्म OG का 25 सितंबर, 2025 को भव्य वैश्विक प्रदर्शन होगा । सुजीत #Sujith द्वारा निर्देशित OG हाई-ऑक्टेन एक्शन, शक्तिशाली प्रदर्शन और एक मनोरंजक कहानी का एक प्रभावशाली मिश्रण का वादा करती है।

 



फिल्म में पवन कल्याण एक उग्र अवतार में हैं, जिसे देखने के लिए उनके प्रशंसक फिल्म का  बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 



विशेष बात यह है कि OG से बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी का तेलुगु फिल्म उद्योग और दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है।  वह फिल्म के पवन कल्याण के खतरनाक प्रतिपक्षी की भूमिका निभा रहे हैं। पवन कल्याण के साथ उनका प्रचंड आमना-सामना फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।  इससे फिल्म के प्रति दर्शकों की प्रत्याशा अधिक बढ़ जाती है।

 



जहाँ तक फिल्म की नायिका का प्रश्न है अभिनेत्री प्रियंका अरुल मोहन पवन कल्याण के साथ युगल भूमिका कर  रही हैं।

 



फिल्म का संगीत सनसनीखेज संगीतकार एस थमन ने तैयार किया है, जो सोनी म्यूजिक साउथ के सहयोग से एक दमदार साउंडट्रैक के साथ सिनेमाई अनुभव को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।




निर्माताओं ने नई रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए एक आकर्षक पोस्टर साझा किया, जिसका शीर्षक था: "तारीख तय हो गई है... और डेडली स्क्वॉड पागल होने के लिए तैयार है!"

Thursday, 22 May 2025

#Prabhas की #Spirit से #DeepikaPaukon बाहर!



दीपिका पादुकोण, अब प्रभास की बहुचर्चित फिल्म स्पिरिट में नहीं है . उनके स्पिरिट से बाहर होने पर दो बातें उठ रही है . पहली यह कि दीपिका पादुकोण के फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा से क्रिएटिव डिफरेंस होने के कारण दीपिका ने फिल्म छोड़ दी . दूसरी बात यह हो रही है कि दीपिका पादुकोण के नखरों ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.




क्रिएटिव डिफरेंस एक ऎसी दलील है, जिसे किसी फिल्म से किसी एक्टर या निर्देशक के निकल जाने पर प्रयोग किया जाता है . अर्थात कि फलां कलाकार निर्देशक के कांसेप्ट से सहमत नहीं था या निर्देशक को अपने निर्माता से मतभेद इतने बढ़ गए थे कि उन्होंने फिल्म छोड़ना ही उचित समझा. किन्तु, इन सब दलीलों के पीछे भी कोई दूसरी कहने होती है .




दीपिका पादुकोण के सन्दर्भ में दूसरी कहानी यह है कि दीपिका के नखरे बहुत थे . वह चाहती थी कि स्पिरिट की शूटिंग उनकी इच्छा के अनुसार कुल आठ घंटे की हो . अर्थात वास्तव मे शूटिंग केवल छः घंटे ही हो. दक्षिण की फिल्मों का जैसा ढांचा होता है, उसमे एक अभिनेत्री के लिए इतनी गुंजाईश नहीं छोडी जा सकती. प्रभास के व्यस्त अभिनेता है. वह अपनी बड़े बजट की तमाम फिल्मों को लम्बे शूटिंग शिड्यूल में पूरा करते है. दीपिका के कारण यह संभव नहीं होता.




दूसरी कहानी यह है कि दीपिका पादुकोण अपने पारिश्रमिक के रूप में २० करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर फायदे में हिस्सा मांग रही थी. जिन लोगों ने दक्षिण के एक्शन थ्रिलर फ़िल्में देखी हैं, वह जानते हैं कि इन फिल्मों में नायिका के करने के लिए कुछ विशेष नहीं होता. विस्तृत मेहमान भूमिका में होती है. ऐसे में उनकी बीस करोड़ मांगना समझ से बाहर है.




दीपिका पादुकोण बेशक बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्में दे चुकी है. किन्तु, वह अपने बूते पर छपाक, गहराई, ८३ और फाइटर को हिट नहीं करा पाई. उनके कल्कि २८९८ एडी की सफलता में योगदान को आसानी से समझा जा सकता है. ऐसे में उन्हें पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर लाभ का बंटवारा करने में कैसे शामिल किया जा सकता है.




तीसरी कहानी यह है कि शाहरुख़ के लिए फिल्म पठान में कामुक अंग संचालन करने वाली  दीपिका पादुकोण स्पिरिट में प्रभास को चुम्बन तक नहीं देना चाहती थी. वह कई भाषाओँ में बन रही फिल्म स्पिरिट के तेलुगु संवाद भी नहीं बोलना चाहती थी. जबकि. स्पिरिट को हिंदी और तेलुगु के अतिरिक्त दूसरी अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जाना है.




क्या दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से बाहर हो जाने का नुकसान होगा ? इसमें कोई संदेह नहीं कि स्पिरिट के काफी बड़ी फिल्म थी. उसका हाथ से निकल जाना उन्हें अनप्रोफेशनल साबित करने वाला है. उनके शाहरुख़ खान के साथ किंग करने का समाचार है. उनके संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म लव एंड वॉर करने का समाचार भी है. किन्तु, बड़ा झटका यह है कि उनकी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द इंटर्न लम्बे समय से प्रदर्शन की बाट जोह रही है.

#MithunChakraborty के साथ #YogitaBali की #Toasted वापसी !



आखिरी बार, फिल्म आखिरी बदला में, मिथुन चक्रवर्ती से रोमांस करती दिखाई देने वाली अभिनेत्री योगिता बाली ने, श्रीमती मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका निभाने के लिए फिल्म उद्योग से विदा ले ली थी।  उस समय तक योगिता बाली ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ ७९ फिल्मों में अभिनय कर लिया था।

 




अब यही योगिता बाली कैमरा के सामने वापसी करने को तैयार है।  किन्तु, यह वापसी दिलचस्प है।  वह एक वेब सीरीज टोस्टेड में अभिनय करने जा रही है।  इस वेब सीरीज की विशेषता यह है कि इस में योगिता बाली अपनी पति मिथुन चक्रवर्ती और बेटे नमाषी सके साथ अभिनय कार्स रही होंगी।  इस सीरीज का निर्देशन नमाषी ही कर रहे है। 

 




फिल्म परवाना से, अमिताभ बच्चन और नवीन निश्चल के साथ, बॉलीवुड में कदम रखने वाली  योगिता बाली ने झील के उस पार, परदे के पीछे, बनारसी बाबू,  आदि सुपरहिट फ़िल्में दी हैं।  उन्होंने, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, देव आनंद, संजीव कुमार, राजेश खन्ना, आदि के अतिरिक्त मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी कई फ़िल्में की है। उनकी अंतिम फिल्म आखिरी बदला के नायक भी मिथुन चक्रवर्ती थे।





अब जबकि, वह अपनी पति और बेटे के साथ परदे पर वापसी कर रही है तो उन पर काफी जिम्मेदारी है।  उन्हें नमाषी का करियर भी बनाना है।  नमाषी की पहली फिल्म बैड बॉय असफल रही थी।  टोस्टेड से वह स्वयं को अभिनेता और निदेशक के रूप में स्थापित करना चाहते है।  क्या योगिता बाली की वापसी सीरीज उन्हें स्थापित कर पाएगी ?

Tuesday, 20 May 2025

#War2 के टीजर में #HrithikRoshan और #NTR की भिड़ंत!





जैसा कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा — और उन्होंने वादा निभाया! वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया।





अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।






'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं।






टीज़र में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है।

Monday, 19 May 2025

फिल्म #HariHaraVeeraMallu के वीर मल्लू #PawanKalyan




औरंगजेब के शासन काल के महान डाकू वीरा मल्लू के जीवन को दर्शाती फिल्म #HariHaraVeeraMallu:Part1 में अभिनेता पवन कल्याण (#PawanKalyan) मुख्य भूमिका में हैं।




फिल्म मे बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका मे दिखाई देंगे । अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही कर रही हैं।




फिल्म #HariHaraVeeraMallu 12 जून को हिन्दी में भी प्रदर्शित हो रही है। 

@AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj @AgerwalNidhhi @amjothikrishna @mmkeeravaani @HHVMFilm

#NTRJr. के लिए #HrithikRoshan की बर्थडे सरप्राइज #War2



बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह एनटीआर के जन्मदिन (20 मई 2025) के मौके पर ‘वॉर 2’ के जरिए एक धमाकेदार सरप्राइज़ देने वाले हैं।

 

ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:

"हे  एनटीआर, लगता है तुम्हें पता है 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानो, तुम्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है कि क्या आने वाला है। तैयार हो?"

 

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर आग लगा दी! फैंस के बीच ‘वॉर 2’ से जुड़ी किसी बड़ी घोषणा की चर्चा शुरू हो गई है।

 

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन फिर एक बार 'कबीर' के रूप में लौट रहे हैं, और इस बार उनके साथ होंगे पैन इंडिया सुपरस्टार एनटीआर। इस हाई-ऑक्टेन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जिन्हें युवा और प्रतिभाशाली निर्देशक के रूप में जाना जाता है।

 

फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज़ होगी।

 

वाईआरएफ  स्पाई यूनिवर्स आज भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल फ्रेंचाइजी है, जिसमें अब तक सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्में ही आई हैं — जैसे ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’। ‘वॉर 2’ इस यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी।

 

अब  सभी का  ध्यान इस बात पर है कि 20 मई को क्या होगा! तैयार हो जाइए, क्योंकि ऋतिक और एनटीआर का एक साथ आना निश्चित रूप से कुछ अद्भुत होगा!