Showing posts with label Aishwarya Rai Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Aishwarya Rai Bachchan. Show all posts

Wednesday 20 May 2020

Shahrukh Khan की फिल्म में Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान के फिर एक साथ काम करने की खबर है। लेकिन, जोश, मोहब्बतें, देवदास और हम तुम्हारे हैं सनम में अभिनय कर चुके यह दोनों परदे पर जोड़ी जमाते नज़र नहीं आएंगे। इन दोनों का यह साथ फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस के तौर पर होगा। ऐश्वर्या राय बच्चन, नेटफ्लिक्स के लिए शाहरुख़ खान के बैनर रेड चिलीज की अनाम फिल्म में अभिनय करेंगी। ऐश्वर्या राय की डिजिटल पारी कोरोना लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद शुरू होगी।

फिल्मों में सीनियर, डिजिटल में जूनियर
१९९४ की मिस वर्ल्ड तथा बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया (१९९७) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या राय की डिजिटल पारी काफी देर से शुरू हो रही है। उनकी समकालीन कई अभिनेत्रियों का डिजिटल संसार में प्रवेश हो चुका है। उनसे पहले डिजिटल प्रोजेक्ट करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में काजोल (त्रिभंगा), माधुरी दीक्षित (द हीरोइन), प्रियंका चोपड़ा (द वाइट टाइगर), विद्या बालन (इंदिरा गाँधी बायोपिक) और रवीना टंडन के डिजिटल प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन को आर्या और लारा दत्ता को हंड्रेड में भी देखा जा चुका है।

अभिषेक के कहने पर
बताते हैं कि ऐश्वर्या राय का डिजिटल डेब्यू अभिषेक बच्चन के कारण संभव हुआ है। उन्होंने ऐश्वर्या को डिजिटल माध्यम में भाग्य आजमाने के लिए प्रेरित किया था। खुद अभिषेक बच्चन भी अमेज़न प्राइम के शो ब्रेथ के दूसरे सीजन में अभिनय कर रहे हैं।

वापसी फीकी
गुज़ारिश के पांच साल बाद, फिल्म जज्बा से ऐश्वर्या की वापसी रंग नहीं जमा सकी। इसके बाद, उनकी दो फ़िल्में सरबजीत और फन्ने खान भी असफल हुई। करण जौहर के निर्देशन में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस कर रही थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान का कैमिया था। पिछले साल, ऐश्वर्या की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई थी। हालाँकि, फन्ने खान के बाद कुछ फिल्मों का ऐलान ज़रूर हुआ था।

दो महत्वपूर्ण फ़िल्में
खबरों पर विश्वास करें तो ऐश्वर्या राय का डिजिटल डेब्यू फिलहाल के लिए ही होगा। क्योंकि, वह इस समय दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए विचाराधीन हैं। ऐश्वर्या राय, मणि रत्नम की तमिल के अलावा दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में बनाई जाने वाले ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन में काम कर रही है। परिणीता और लागा चुनरी में दाग के निर्देशक प्रदीप सरकार उन्हें अपनी बिनोदिनी दास बायोपिक में मुख्य भूमिका में लेना चाहते हैं।

Wednesday 19 February 2020

Mani Rathnam की फिल्म में Aishwarya Rai Bachchan और Vikram


जिस दौरान, तमिल फिल्म निर्देशक मणि रत्नम, रोजा के बाद बॉम्बे के निर्माण में व्यस्त थे, उस दौरान उन्होंने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा था कि वह कल्कि कृष्णामूर्ति के काल्पनिक ऐतिहासिक उपन्यास पोंनियिन सेलवन पर फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं। वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बड़े बजट से बनाना चाहते थे। उस समय तक उनकी फिल्म रोजा का हिंदी संस्करण हिंदी बेल्ट के दर्शकों को प्रभावित कर चुका था।  इसलिए मणि रत्नम अपनी फिल्म को अखिल भारतीय स्टार कास्ट के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, बड़े बजट, तरीखों की समस्या और एक के बाद एक फिल्मों के निर्देशन में व्यस्त हो जाने के कारण मणि रत्नम अपना यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा सके।

पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा 
अब यह प्रोजेक्ट काफी आगे निकल चुका है। मणि ने, इस फिल्म का पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा कर लिया गया है। अब इस फिल्म की बाकी की शूटिंग भारत में ही होगी। फिलहाल, पोंनियिन सेलवन नाम से जानी जाने वाली यह फिल्म १०वी और ११वी शताब्दी के चोल साम्राज्य के पतन पर केंद्रित है। यह चोल राजा अरुलमोझीवर्मन के पतन की कहानी है। चोल राज परिवार के पेरिया पजूवेत्तारियर की पत्नी नंदिनी सत्ता की भूखी है तथा वह चोल साम्राज्य के पतन के लिए षड़यंत्र रचती है।

कई भाषाओँ में रिलीज़ 
हिंदी के अलावा, दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने सितारों को शामिल किया गया है। थाईलैंड के शूट मे  हिस्सा लेने वाले ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, तृषा और जयम रवि के अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री शोभिता धुलिपला को भी स्टारकास्ट में शामिल किया गया है। बाद में कुछ दूसरे नाम भी फिल्म से जोड़े जाएंगे।

रावण के बाद विक्रम और ऐश्वर्या 
इस फिल्म से जुड़े दो नाम हिंदी दर्शकों के लिए दिलचस्प होंगे। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य षड्यंत्रकारी नंदिनी की भूमिका कर रही है। तमिल एक्टर विक्रम, फिल्म में राजकुमार आदित्य करिकालन की भूमिका कर रहे हैं। ऐश्वर्या के विक्रम के साथ काफी दृश्य बताये गए हैं। विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन दस साल बाद किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं। २०१० में प्रदर्शित मणि रत्नम की ही फिल्म रावण में इन दोनों कलाकारों ने साथ काम किया था।

२०२१ में पहला पार्ट 
पोंनियिन सेलवन को कई भारतीय भाषाओँ में डब कर, दो भागों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी हो जाएगी। इसके बाद, २०२१ में पहला पार्ट रिलीज़ किया जाएगा। अभी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है।   

Wednesday 29 January 2020

Pradeep Sarakar की नटी बिनोदिनी Aishwarya Rai


रियल लाइफ स्टोरी पर फिल्म छपाक की असफलता ने दीपिका पादुकोण के आत्मविश्वास को गहरा झटका दिया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि उन्होंने रियल लाइफ फिल्मों से तौबा कर ली है। अब वह कुछ हलकी फुलकी और खुद को ग्लैमरस अवतार में पेश करने वाले फ़िल्में ही करेंगी। उनकी  इसी तौबा का नतीजा है कि प्रदीप सरकार की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण नायिका नहीं होंगी।

बंगाल की नटी बिनोदिनी
प्रदीप सरकार, १९वी शताब्दी के बंगाल की तवायफ बिनोदिनी दासी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। बिनोदिनी दास को बांग्ला थिएटर की पहली पीढ़ी की एक्ट्रेस माना जाता है। बिनोदिनी ने भिन्न नाटकों में ८० से ज्यादा भूमिकाएं की। बिनोदिनी ने रंगमच पर अभिनय की शुरुआत १२ साल की उम्र से की थी। उन्होंने २५ साल की उम्र में शादी कर रंगमंच छोड़ दिया। इसके बरसों बाद वह वापस लौटी एक गायिका के तौर पर। बिनोदिनी, अपनी अभिनय प्रतिभा के कारण नटी बिनोदिनी के नाम से प्रख्यात थी।

दीपिका बनना चाहती थी नटी
इसी बिनोदिनी दासी की ज़िन्दगी को प्रदीप सरकार परदे पर उतारना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने दीपिका पादुकोण से संपर्क किया था। उस समय गंभीर भूमिकाओं के प्रति उत्साहित नज़र आ रही दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन, छपाक की असफलता ने दीपिका पादुकोण को इस प्रोजेक्ट को छोड़ने को मज़बूर कर दिया।

बिनोदिनी ऐश्वर्या राय
अब, प्रदीप सरकार की बिनोदिनी ऐश्वर्य राय बच्चन बनने जा रही हैं। यह फिल्म फन्ने खान के बाद ऐश्वर्या की अगली फिल्म होगी। ऐश्वर्या राय बच्चन इस भूमिका के उपयुक्त लगती है। वह खुद बंगाली हैं। उन्हें गंभीर भूमिकाओं से परहेज नहीं। वह सरबजीत, जज्बा, गुजारिश, प्रोवोक्ड, आदि गंभीर विषय वाली फ़िल्में कर चुकी हैं। उन्होंने बांगला फिल्म चोखेर बाली और बांगला पृष्ठभूमि वाली फिल्म रेनकोट में भी अभिनय किया है।

Friday 1 November 2019

४६ की Aishwarya Rai Bachchan का ४६ फिल्म लंबा सफर


१६ जनवरी १९९४ को, गोवा में हुए मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में १ नवंबर १९७३ को जन्मी २१ साल की ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था। बाद में वह मिस वर्ल्ड १९९४ बनी।मिस इंडिया बनने के ४ साल बाद, १४ जनवरी १९९७ को ऐश्वर्या राय की दोहरी भूमिका वाली पहली फिल्म तमिल भाषा में इरुवर रिलीज़ हुई थी। इसी साल, १५ अगस्त को ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म, बॉबी देओल के साथ और प्यार हो गया रिलीज़ हुई।

आज ऐश्वर्या राय ४६ साल की हो गई।  २२ साल लम्बे फिल्म करियर में, ऐश्वर्या राय ने ४६ हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगला और इंग्लिश फिल्मों में अभिनय किया है।  ऐश्वर्या राय की दोहरी भूमिका वाली इकलौती फिल्म इरुवर है।  जबकि, वह दो ऎसी फ़िल्में, तमिल में जीन्स और हिंदी में शब्द कर चुकी हैं, जिनमे उनके एक किरदार के दो नाम है।  यानि, फिल्म जीन्स और शब्द में उनका एक ही किरदार दो नामों से जाना जाता है।


ऐश्वर्या राय का, सौंदर्य प्रतियोगिता में पहला मुक़ाबला सुष्मिता सेन के साथ हुआ था।  ऐश्वर्या राय को पछाड़ कर सुष्मिता सेन पहले मिस इंडिया यूनिवर्स और फिल्म मिस यूनिवर्स बनी, जबकि  ऐश्वर्या राय पिछड़ कर दूसरे नंबर पर रह गई।  फिल्म करियर के लिहाज़ से भी, सुष्मिता सेन की पहली हिंदी फिल्म दस्तक २९ नवंबर १९९६ यानि ऐश्वर्या राय की इरुवर से ४५ दिन पहले रिलीज़ हुई थी।  लेकिनइसके  बादऐश्वर्या राय लगातार आगे बढ़ती चली गई।  वह हिंदी फिल्मों की नायिका के टॉप पर पहुंची।  जबकि, सुष्मिता सेन का सितारा अस्त हो गया।

ऐश्वर्या राय, बॉलीवुड की पहली ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने तीनों खान अभिनेताओं सलमान  खान (हम दिल दे चुके सनम)  शाहरुख खान (जोश, मोहब्बतें, देवदास, शक्ति द पावर) और आमिर खान (मेला)  के साथ फ़िल्में की। उन्होंने हृथिक रोशन के साथ धूम २, जोधा अकबर और गुज़ारिश जैसी फ़िल्में की।

वह अपनी पहली तमिल फिल्म इरुवर के निर्देशक मणि रत्नम के साथ, २२ साल बाद, बहुभाषी फिल्म पोंनियिन सेल्वन कर रही हैं।  प्राचीन भारतीय इतिहास के पन्ने खंगालने वाली इस फिल्म में भी ऐश्वर्या राय बच्चन की दोहरी भूमिका है।  

Friday 4 October 2019

Manirathnam की फिल्म की दोहरी भूमिका में Aishwarya Rai Bachchan


फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्मों में वापसी होने जा रही है। लम्बे समय से  उनके  मणिरत्नम की फिल्म में काम करने की खबरें उड़ती और बैठती रही थी। लेकिन अब तय हो गया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, मणिरत्नम की भव्य ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन में अभिनय करने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय ने, रजनीकांत की साइंस फिक्शन फंतासी तमिल फिल्म एंधिरन (हिंदी मे रोबोट) में अभिनय के बाद कोई तमिल फिल्म नहीं की थी।

मणिरत्नम के साथ शुरू फिल्म करियर
दिलचस्प तथ्य यह है कि विश्व सुंदरी बनने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन का फिल्म करियर तमिल फिल्म से ही शुरू हुआ था। तमिल फिल्म इरुवर का निर्देशन मणिरत्नम ने ही किया था। यह एक पॉलिटिकल  ड्रामा  फिल्म थी। इरुवर को मोटे तौर पर, तमिलनाडु की अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम यानि जे जयललिता के राजनीतिक जीवन पर फिल्म बताया जाता है।

माँ-बेटी की दोहरी भूमिका
मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन में, ऐश्वर्या राय बच्चन ने माँ और बेटी मन्दाकिनी और नंदिनी की दोहरी भूमिका करेंगी। ऐश्वर्या राय की नंदिनी एक नकारात्मक चरित्र है। नंदिनी चोल राज्य के विरुद्ध है। पांडया राजा वीरपंडियन की हत्या के बाद, नंदिनी चोल राजा करिकालन से बदला लेना चाहती है। नंदिनी की माँ मन्दाकिनी गूंगी और बहरी है। ऐश्वर्या यह दोनों भूमिकाएं करेंगी। संयोग की बात ही है कि मणिरत्नम की फिल्म इरुवर में भी ऐश्वर्या राय ने पुष्पावल्ली और कल्पना की भूमिका की थी।

पूरे भारत में रिलीज़ होगी
मणिरत्नम, अपनी भारी बजट की भव्य ऐतिहासिक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पोंनियिन सेल्वन की पूरे भारत में अपील रखने वाली फिल्म बनाना चाहते हैं। इस लिए इस फिल्म में तमिल, तेलुगु, हिंदी और दक्षिण की दूसरी भाषाओं की फिल्मों के एक्टरों को भी शामिल किया जा रहा हैं। अभी पोंनियिन सेल्वन की शूटिंग से पहले की तैयारी की जा रही है। संभव है कि फिल्म को दक्षिण की दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी में भी बनाया जाए।

Saturday 25 May 2019

Maniratnam की पीरियड फिल्म Period film की विलेन Aishwarya Rai Bachchan


कोई दो साल से मणिरत्नम (Maniratnam) की पीरियड ड्रामा फिल्म (Period drama Film) की चर्चा हो रही थी । यह अनाम फिल्म १०वी शती के चोल राजा के शासन काल की पृष्ठभूमि पर है। 

मणिरत्नम (Maniratnam) ने अपनी फिल्म का आधार उपन्यास पोंनियिन सेल्वन को बनाया था।इसे बाहुबली से भी शानदार और महंगी फिल्म बनाया जाएगा। 

चोल राजा अरुलमोझी वर्मन के जीवन पर इस फिल्म में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) इसी राजा की रानी की भूमिका कर रही है। यह रानी राजा को गद्दी से उतारने के लिए षड़यंत्र रचती है। 

फिल्म में दूसरी बड़ी कास्ट भी है, लेकिन हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से कई भाषाओँ में बनाई जा रही, हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म का बड़ा आकर्षण ऐश्वर्या राय बन सकती है। यह आकर्षण उस समय कई गुना बढ़ जाएगा, अगर फिल्म में योजना के अनुसार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी लिया जाता है। 

फिल्म में दक्षिण के कई बड़े सितारे भी लिए जायेगे। Aishwarya Rai Bachchan के फिल्म करियर की शुरुआत, मणिरत्नम (Maniratnam) निर्देशित तमिल फिल्म इरुवर (Iruvar) थी। 


मणिरत्नम की फिल्म गुरु, ऐश्वर्या की पति अभिषेक बच्चन के साथ पहली हिट फिल्म थी।


The Transporter को हिंदी में बनायेंगे John Abraham-  क्लिक करें 

Saturday 30 March 2019

कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बड़बोली अभिनेत्री बताने वालों को सोचना होगा। वह ऐसे ही अजातशत्रु नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री पर निर्मम प्रहार करने वाली कंगना रनौत की दक्षिण भारत में तूती बोलती है। बावजूद इसके कि उनका तेलुगु फिल्मों के बड़े निर्देशक कृष (Krrish) से पंगा हुआ था।  


कंगना रनौत, हिंदी और तमिल में बनाई जा रही, फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम (Jaylalitha) के जीवन पर फिल्म थलेवि (Thalaivi) में, जयललिता की प्रतिष्ठति भूमिका के लिए चुनी गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस भूमिका के लिए पारिश्रमिक के तौर पर २४ करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रकार से कंगना रनौत सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बन गई है।


जयललिता और उनकी पार्टी अन्ना द्रमुक की द्रविड़ राजनीति में जो भूमिका है, उसे देखते हुए किसी हिंदी बेल्ट की अभिनेत्री का इस भूमिका लिए चुना जाना अहम् है। क्योंकि, इस भूमिका को पाने की रेस में, तमिल पिता और मलयाली माँ की संतान विद्या बालन (Vidya Balan) तथा मैंगलोर की सुंदरी और तुलु भाषी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी शामिल थी।


विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उम्र के चालीसवें में है। जबकि, कंगना रनौत ३२ साल की है।  बायोपिक फिल्म में जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनीति में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में युवा जयललिता के किरदार को ध्यान में रखते हुएकंगना रनौत (Kangana Ranaut) श्रेष्ठ चुनाव साबित होती थी।  इसलिए, कंगना को विद्या और ऐश्वर्या पर तरजीह दी गई।


कंगना रनौत ने एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म धाम धूम (२००८)  और एक निरंजन (२००९) में अभिनय किया है।  इसलिए उन्हें तमिल सीखने में कुछ ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। 


कंगना रनौत इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Aiyar Tiwari) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) की शूटिंग कर रही हैं।  इस फिल्म को पूरी करने के बाद, वह जयललिता बायोपिक थलेवि )Thalaivi) पर काम करना शुरू कर देंगी। थलेवि की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। 


एपिक चैनल पर लॉस्ट रेसिपीज सीजन २ - क्लिक करें 

Tuesday 22 January 2019

मणिरत्नम (Mani Rathnam) की फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और....नानी !


मणिरत्नम की अगली फिल्म सितारों से जगमगाती होगी। तमिलतेलुगु और हिंदी भाषा में बनाई जाने वाली यह फिल्म तमिल क्लासिक नॉवेल पोंनियिन सेल्वन (कावेरी पुत्र) पर आधारित होगी।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के आसपास होगा।

मणिरत्नम ने, खुद की लिखी इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अपने सहयोगी धनशेखर को सौंपा है।

अपनी फिल्म में भिन्न ऐतिहासिक भूमिकाओं के लिए मणिरत्नम ने महेश बाबू, रामचरण और नानी से बात की है। वह चाहते हैं कि विजय देवरकोंडा और नानी में से कोई फिल्म के लिए राजी हो जाए। हालाँकि, यह दोनों एक्टर काफी व्यस्त हैं।


नानी के पास इस समय दो तेलुगु फ़िल्में जर्सी और एक अनाम फिल्म हैं। विजय देवरकोंडा के पास भी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह दो तेलुगु फिल्मों डिअर कामरेड और एक अनाम फिल्म कर रहे हैं। ऐसे में क्या यह दोनों एक्टर मणिरत्नम की फिल्म की छोटी भूमिका के लिए राज़ी होंगे ?

जहाँ तक बॉलीवुड से स्टारकास्ट का सवाल है, तय हो गया है कि मणिरत्नम की फिल्म गुरु और रावण में अभिनय कर चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में होंगी। लेकिन, उनके साथ अभिषेक बच्चन नहीं होंगे, बल्कि मणिरत्नम ने अमिताभ बच्चन को ज़रूर शामिल कर लिया है।

इन तमाम सितारों की जगमगाहट को कुछ ज़्यादा रोशनी देंगे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय और सिम्बू। वह दोनों इस फिल्म की अहम् भूमिका में होंगे।   

कल्कि कृष्णामूर्ति का तमिल उपन्यास पोंनियिन सेल्वन ५ वॉल्यूम में २४०० पन्नों में फैला हुआ ऐतिहासिक उपन्यास है। यह उपन्यास चोल राजा राजराजा चोल १ पर केंद्रित है।

मणिरत्नम अपनी फिल्म को बाहुबली की टक्कर में भव्य और शानदार बनाने के प्रयास में है।  चूंकि, इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होना है, इसलिए इसकी स्टारकास्ट में इन तीनों उद्योगों के एक्टरों को शामिल किया जाना है। 


क्या फराह खान की फिल्म से होगा मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू ? - क्लिक करें 

Saturday 13 October 2018

#मीटू की गाज ऐश्वर्या और अभिषेक के गुलाब-जामुन पर !


फैंटम फिल्म्स के यकायक अवसान के बाद तीन फिल्मों पर गाज गिरी है।

फैंटम फिल्म्स, अपने खात्मे से पहले तीन फिल्मों पर काम कर रहा था।

तापसी पन्नू और कृति सैनन के साथ ड्रामा फिल्म वुमनिया का निर्देशन अनुराग कश्यप करने वाले थे। हालाँकि, फैंटम फिल्म्स के ख़त्म होने के बाद, अनुराग ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।मगर, अभी यह शुरूआती दौर में ही है।

दूसरी फिल्म, भारतीय क्रिकेट टीम के पहला विश्व कप जीतने की दास्ताँ पर '८३ थी।  इस फिल्म का रणवीर कपूर के साथ निर्देशन कबीर खान करने वाले थे।  लेकिन, इस फिल्म के एक दूसरे निर्माता विष्णु इंदूरि चिंतित नहीं।  क्योंकि, '८३ के सर पर शक्तिशाली रिलायंस एंटरटेनमेंट का हाथ है।  यह फिल्म अपने समय पर शुरू और ख़त्म होगी।

लेकिन, बुरी बीती अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी की फिल्म गुलाब जामुन पर। यह दोनों रावण (२०१०) के बाद फिर एक साथ जोड़ी बनाने जा रहे थे। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म का ऐलान इसी साल जुलाई में किया था।

गुलाब जामुन को, इसी साल, मनमर्ज़ियाँ के बाद फ्लोर पर जाना था। लेकिन, फैंटम फिल्म्स के बाद गुलाब जामुन का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

जहाँ कुछ लोगों का कहना है कि गुलाब जामुन बनाई जाएगी, इसकी शूटिंग अगले साल २०१९ में शुरू होगी।

लेकिन वही सूत्र बताते हैं कि गुलाब जामुन का प्रोजेक्ट ख़त्म कर दिया गया है। क्योंकि, इस फिल्म से जुड़े क्रू से दूसरी जगह काम देखने के लिए भी कह दिया गया है।  



सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 31 August 2018

ऐश्वर्या राय ने कहा - फिर से लिखो !

संजय दत्त और ऐश्वर्या राय के गर्मागर्म 'शब्द'
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दो रीमेक फिल्मों को हाँ की थी।

फन्ने खान के बाद, ऐश्वर्या रात और दिन और वह कौन थी के रीमेक में काम करने वाली थी। इसी के साथ उन्हें उधार की कोख विषय वाली फिल्म जास्मिन भी मिली थी। ऐश्वर्या राय को तीनों फिल्मों की कहानियां पसंद आई।

उन्हें इनकी स्क्रिप्ट में कुछ खामियां लगी थी।  इसलिए, ऐश्वर्या राय ने वह कौन थी और रात और दिन के पटकथाकारों को हिदायत दी कि वह स्क्रिप्ट को थोड़ा और चमकाए।

लेकिन, उनका जास्मिन के लिए फरमान था, "फिर से लिखो।" ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए जास्मिन  ख़ास फिल्म हो सकती है। सरोगेसी पर इस फिल्म में ऐश्वर्या को खुद का मौलिक दिखाना होगा।  

जबकि, वह कौन थी और रात और दिन के कारण उनकी तुलना की जाएगी। रात और दिन के रीमेक में नरगिस दत्त से और वह कौन थी में साधना से।

साधना के सौंदर्य जैसी रहस्यमयता उनमें खोजी जाएगी। नरगिस के जोड़ के अभिनय की पड़ताल की जाएगी।

जबकि, जस्मिन मे जो कुछ होगा, ऐश्वर्या का अपना होगा।

परन्तु, कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने जस्मिन, वह कौन थी और रात और दिन के लिए फिर लिखो का फरमान गुलाब जामुन के लिए जारी किया है।

गुलाब जामुन निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म है।

ऐश्वर्या को इस फिल्म के किरदार काफी पसंद आये।

ऎसी भूमिका उन्होंने पहले कभी नहीं की।

इस फिल्म में वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बना रही है।

गुलाब जामुन अभिषेक के करियर के लिए दूसरी गुरु साबित हो सकती है। इसलिए ऐश्वर्या ने, इन  सब फिल्मों में गुलाब जामुन को प्राथमिकता देना ठीक समझा।

वैसे, संजय दत्त यह ज़रूर चाहते हैं कि लीना यादव की फिल्म शब्द में उनके साथ गर्मागर्म रोमांस लड़ा चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन, रात और दिन के रीमेक में उनकी माँ वाला किरदार ज़रूर करें। 

कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 6 August 2018

ग्लोबल मूवी के कवर पर फन्ने खां की बेबी ऐश्वर्या राय


सितारों की ज़िन्दगी और उनके स्टाइल पर अंग्रेजी मासिक ग्लोबल मैगज़ीन के अगस्त अंक के कवर पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हैं।

इस फोटो में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

इस मैगज़ीन में उनका इंटरव्यू भी है।

इस इंटरव्यू की ख़ास बात यह है कि इसमें उन्होंने दूसरी बातों के साथ साथ, फिल्म गुलाब जामुन में अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपनी जोड़ी को बिलकुल फिट बताया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन की दो साल बाद फिल्म फन्ने खां ३ अगस्त को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अनिल कपूर के अपोजिट एक पॉप सिंगर बेबी की भूमिका की है।

अब यह बात दीगर है कि ताल और हमारा दिल आपके पास है जैसी हिट फिल्मों की यह जोड़ी १८ साल पहले वाला जादू नहीं पैदा कर पाई।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ न कहो, बंटी और बबली, उमराव जान, धूम २, गुरु, सरकार राज और रावण जैसी फ़िल्में की हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन की, वह कौन थी के रीमेक में साधना की भूमिका करने की बड़ी चर्चा है।  


ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया पाकिस्तानी फिल्म लोड वेडिंग का गीत - क्लिक करें 

Friday 3 August 2018

फन्ने खां के सामने बेबी नहीं है ऐश्वर्या राय का किरदार !

आज, ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां रिलीज़ हो रही है।

तीन मुख्य किरदारों, प्रशांत कुमार उर्फ़ फन्ने खां, बेबी सिंह और प्रशांत की बेटी लता शर्मा के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की बेबी सिंह एक पॉप गायिका है। वह भारत में बेहद मशहूर है। उसकी यही शोहरत उसका अपहरण करवा देती है।

हॉलीवुड फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस की हिंदी रीमेक फिल्म फन्ने खां में प्रशांत कुमार मोहम्मद रफ़ी बनना चाहता है, पर बन नहीं पाता। अब उसकी पूरी उम्मीद अपनी बेटी लता (पीहू सैंड) पर लगी है, जिसे वह लता मंगेशकर बनाना चाहता है।  इसीलिए उसका नाम लता शर्मा रखा है।

इस कॉमेडी फिल्म में पूरी फिल्म फन्ने खां प्रशांत यानि अनिल कपूर और बेबी यानि ऐश्वर्या राय बच्चन के इर्दगिर्द घूमती है।

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने ग्लैमर के साथ साथ अभिनय प्रतिभा दिखाने के भी मौके हैं।

वह पूर्व विश्व सुंदरी है।  उन्हें ग्लैमर की कोई कमी नहीं है। माँ बनने के बाद, अपनी वापसी फिल्मों जज़्बा, सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल से उन्होंने साबित किया है कि वह जितनी ग्लैमरस हैं, उतनी ही अभिनयशील भी है।

ऐश्वर्या राय  बच्चन की पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल २०१६ की दीपावली वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी।

इस प्रकार से वह, लगभग दो साल बाद एक बेहतरीन भूमिका से दर्शकों के रूबरू हैं।

क्या दर्शक उनसे प्रभावित हो पाएंगे ?


इमरान हाश्मी के साथ एजुकेशन सिस्टम की पड़ताल करेगी श्रेया - पढ़ने के लिए क्लिक करें