१६ जनवरी १९९४ को, गोवा में हुए मिस इंडिया सौंदर्य
प्रतियोगिता में १ नवंबर १९७३ को जन्मी २१ साल की ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया
वर्ल्ड का खिताब जीता था। बाद में वह मिस
वर्ल्ड १९९४ बनी।मिस इंडिया बनने के ४
साल बाद, १४ जनवरी १९९७ को ऐश्वर्या राय की दोहरी भूमिका
वाली पहली फिल्म तमिल भाषा में इरुवर रिलीज़ हुई थी। इसी साल, १५ अगस्त को
ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म, बॉबी देओल
के साथ और प्यार हो गया रिलीज़ हुई।
आज ऐश्वर्या राय ४६ साल की हो गई।
२२ साल लम्बे फिल्म करियर में, ऐश्वर्या
राय ने ४६ हिंदी, तमिल, तेलुगु,
बंगला और इंग्लिश फिल्मों में अभिनय किया है। ऐश्वर्या राय की दोहरी भूमिका वाली इकलौती
फिल्म इरुवर है। जबकि,
वह दो ऎसी फ़िल्में, तमिल में जीन्स और हिंदी में शब्द कर चुकी
हैं, जिनमे उनके एक किरदार के दो नाम है। यानि, फिल्म जीन्स
और शब्द में उनका एक ही किरदार दो नामों से जाना जाता है।
ऐश्वर्या राय का, सौंदर्य प्रतियोगिता में पहला मुक़ाबला
सुष्मिता सेन के साथ हुआ था। ऐश्वर्या राय
को पछाड़ कर सुष्मिता सेन पहले मिस इंडिया यूनिवर्स और फिल्म मिस यूनिवर्स बनी,
जबकि ऐश्वर्या राय पिछड़ कर दूसरे
नंबर पर रह गई। फिल्म करियर के लिहाज़ से
भी, सुष्मिता सेन की पहली हिंदी फिल्म दस्तक २९ नवंबर १९९६ यानि ऐश्वर्या राय
की इरुवर से ४५ दिन पहले रिलीज़ हुई थी।
लेकिन, इसके बाद, ऐश्वर्या राय लगातार आगे बढ़ती चली गई। वह हिंदी फिल्मों की नायिका के टॉप पर
पहुंची। जबकि,
सुष्मिता सेन का सितारा अस्त हो गया।
ऐश्वर्या राय, बॉलीवुड की पहली ऎसी अभिनेत्री हैं,
जिन्होंने तीनों खान अभिनेताओं सलमान
खान (हम दिल दे चुके सनम) शाहरुख
खान (जोश, मोहब्बतें, देवदास,
शक्ति द पावर) और आमिर खान (मेला)
के साथ फ़िल्में की। उन्होंने हृथिक रोशन के साथ धूम २,
जोधा अकबर और गुज़ारिश जैसी फ़िल्में की।
No comments:
Post a Comment