Showing posts with label Alia Bhatt. Show all posts
Showing posts with label Alia Bhatt. Show all posts

Wednesday 3 April 2019

फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर : नाटकीयता का अतिरेक !



कलंक का ट्रेलर।

इस बड़े बजट की फिल्म के निर्माण में फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) जुड़े है।

ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चरित्रों का नाटकीय अभिनय और अतिरेक देखने को मिलता है। यह ट्रेलर इतना ही साबित करना चाहता है कि इश्क़ कलंक नहीं है। अब वह चाहे विवाहिता स्त्री का, अंतर्धार्मिक सम्बन्ध ही क्यों न हो !

यह मुद्दा आज का है, जो यह साबित करने की कोशिश करता है कि हिन्दू औरत का मुसलमान लडके से प्रेम करना या शादी के बारे में सोचना गुनाह नहीं है। इसे अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) ने १९४७ के देश विभाजन से जोड़ दिया है।

फिल्म के ट्रेलर में कोठे के दृश्य है।  शायद  पाकिस्तान के किसी मशहूर कोठे वाली और रईस के रोमांस से यह फिल्म या तो शुरू होगी या फ्लैशबैक मे जुड़ेगी।  यह रोमांस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बीच होगा।

वरुण धवन (Varun Dhawan) मुस्लिम बने हैं।  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में है।  तो वरुण उससे ही रोमांस करेंगे।

ट्रेलर में भारी-भरकम सेट्स और पोशाकें देखने को मिल सकती  हैं।  लेकिन, क्या इतने भारी भारी और स्वप्न सरीखे सेट्स पर चहलकदमी करते  चरित्र फिल्म में जीवन डाल पाए होंगे ?

महावीर जयंती को, १७ अप्रैल २०१९ दिन बुद्धवार को इसका जवाब मिल जाएगा !

ऊपर देखिये  फिल्म का ट्रेलर।

‘Modi: Journey Of A Common Man’ Releases Today- क्लिक करें 

Sunday 31 March 2019

बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय होगा मुक़ाबला ?


फिलहाल अंदाजा ही लगाया जा सकता है।

कभी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के लिए सुरक्षित ईद वीकेंड अब सलमान खान के लिए उतना सुरक्षित नहीं रहा। कम से कम, ईद २०२० वीकेंड में, बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय मुकाबला होता नज़र आ रहा है।

सबसे पहले, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी कॉप फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) को ईद २०२० में रिलीज़ करने का ऐलान किया। इसके कुछ दिनों बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाल्लाह (Inshaallah) मैदान में उतर आई।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच नज़र आ रहा सीधा मुकाबला अब चौकोणीय होता लग रहा है। खबर है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia David) की डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित और १९९५ की हिट फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म भी इसी तारीख़ को रिलीज़ होगी।


इस प्रकार से, ईद २०२० को चौकोणीय संघर्ष तय हो गया, क्योंकि दक्षिण से एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) अभिनीत फिल्म आर आर आर की रिलीज़ भी ईद वीकेंड के लिए तय हो चुकी थी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इन चार फिल्मों में से दो फिल्मों की नायिका अलिया भट्ट (Alia Bhatt) है। वह इंशाल्लाह में सलमान खान (Salman Khan) और एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर में रामचरण (Ramcharan) की नायिका हैं। 

भारतीय सिनेमाघरों में कुल पर्दों की संख्या को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि चार बड़ी फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी। लेकिन ऐसा हुआ तो यह चौकोणीय मुकाबला दिलचस्प तो होगा ही।


राजामौली की ट्रिपल आर में तीन बॉलीवुड एक्टर !- क्लिक करें 

राजामौली की ट्रिपल आर में चार बॉलीवुड एक्टर !



बाहुबली सीरीज के निर्देशक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) ने, जब पिछले साल, तेलुगु फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) को लेकर पीरियड फिल्म आर आर आर (यानि ट्रिपल आर) बनाये जाने का ऐलान किया था, उस समय बहुत दक्षिणेत्तर भारत के दर्शकों का ध्यान इस फिल्म की ओर ख़ास नहीं गया था।


लेकिन, जैसे ही राजामौली ने अपनी फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) को लिए जाने का ऐलान किया, पूरे हिंदुस्तान की निगाहें इस फिल्म पर टिक गई।

ट्रिपल आर RRR) , १९२० में दक्षिण के दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर फिल्म है।  रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) इन भूमिकाओं में होंगे।  फिल्म में रामचरण के साथ आलिया भट्ट की और एनटीआर जूनियर के साथ डेज़ी एडगर जोंस (Daisy Edgar Jones) की जोड़ी बनाई गई है।


फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) की भूमिका काफी ख़ास बताई गई थी। अब ट्रिपल आर के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम भी जुड़ गया है।

RRR में इन दोनों की भूमिका क्या होगी, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन, यह तय है कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के किरदार भी, अजय देवगन के किरदार की तरह बेहद ख़ास होंगे।

तीन बॉलीवुड हीरो वाली फिल्म RRR तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनाई जा रही है।



बॉलीवुड में भाग्यश्री वापस लाएंगे अभिमन्यु !-  क्लिक करें 

Friday 29 March 2019

तीन नावों पर सवार एक भंसाली !

 

पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद, फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanslai) कंफ्यूज से लगते हैं। कभी एक समय में एक ही फिल्म पर काम करने वाले भंसाली जैसे तीन फिल्मों के बीच झूला झूल रहे हैं।

कभी उनकी सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की चर्चा होती है, जिसमे उन्होंने सलमान खान की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) या प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया है।

उनके द्वारा, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को टाइटल रोल में लेकर गंगूबाई बनाने की चर्चा भी हो रही है।


इस सबमे, बरसों से चर्चा में आती और जाती रही साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) की बायोपिक फिल्म की भी बात उठ जाती है।

मगर, इन तीन फिल्मों के बीच झूलते संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब कंफ्यूज लगते हैं। इसी कंफ्यूजन का परिणाम है कि वह साहिर लुधियानवी की अमृता प्रीतम (Amrita Preetam) तय नहीं कर पा रहे हैं। उनकी साहिर लुधियानवी पर बायोपिक फिल्म साहिर के साहिर की भूमिका में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ले लिए गए हैं ।

पहले खबर थी कि साहिर की अमृता अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) बनेंगी। क्योंकि, तापसी की अभिषेक के साथ अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मनमर्ज़ियाँ में अच्छी केमिस्ट्री जमी थी।


कुछ फाइनल होता कि इसी बीच खबर आ गई कि साहिर की अमृता तापसी नहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी। जानकारों के लिए यह चौंकाने वाली खबर थी।

मगर, कंफ्यूजन उस समय गहरा गया, जब भंसाली से जुड़े सूत्रों ने साफ़ किया कि साहिर की अमृता अभी तय नहीं हुई है। यानि तापसी पन्नू या दीपिका पादुकोण ही नहीं, कोई तीसरी अभिनेत्री को भी अमृता प्रीतम बनाया जा सकता है। तो इंतज़ार कीजिये साहिर लुधियानवी की रोमांस अमृता प्रीतम के सेलुलॉइड संस्करण का!


नाना पाटेकर की दक्षिण से वापसी !-  क्लिक करें 

Tuesday 19 March 2019

इंशाल्लाह ! संजय लीला भंसाली के साथ सलमान और आलिया


हम दिल दे चुके सनम के १९ साल बाद, सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह से, आलिया भट्ट का १७ साल पहले का स्वप्न भी पूरा होने जा रहा है।  संजय लीला भंसाली, जिस रोमांटिक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, उसमे ५३ साल के सलमान खान का रोमांस २६ साल की आलिया भट्ट बनेगी।  कुछ समय अफवाहों में उड़ रही, संजय और सलमान की फिल्म को पंख मिल गए हैं।


सावरिया के मेहमान सलमान खान
संजय लीला भंसाली ने सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल से अपने निर्देशक की शुरुआत की थी। फिर इन दोनों ने हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फिल्म की।  फिर, संजय लीला भंसाली ने देवदास बनाने का फैसला किया। सलमान खान को पूरी उम्मीद थी कि संजय उन्हें ही फिल्म का देवदास बनाएंगे। लेकिन, उनकी जगह शाहरुख़ खान ने ले ली।  इसके बाद, संजय ब्लैक मे व्यस्त हो गए।  सलमान खान को, संजय लीला भंसाली के इस रवैये का बुरा लगा।  हालाँकि, भंसाली ने सलमान खान को अपनी फिल्म सावरिया की खास मेहमान भूमिका में लिया था।  यही कारण था कि जब संजय लीला भंसाली निर्देशित तथा हृथिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म गुज़ारिश फ्लॉप हुई तो फिल्म पर सबसे ज़्यादा फब्तियां सलमान खान ही कसी।


अलिया को बालिका बधू बनाना चाहते थे संजय  
जिस दौरान, संजय लीला भंसाली ने सावरिया के निर्माण की शुरुआत की, वह बालिका वधु की कहानी पर फिल्म हमारी जान हो तुम की तैयारी कर रहे थे।  वह इस फिल्म की ११ साल की बालिका बधु की भूमिका के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते थे।  नौ साल की आलिया भट्ट ने अपना ऑडिशन भी दिया।  लेकिन, उस समय  भंसाली को आलिया भट्ट काफी छोटी लगी।  इसलिए, वह हमारी जान हो तुम के बजाय, सोनम कपूर और रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सावरिया  की तैयारी में जुट गए।


दो दशक का इंतज़ार !

आज लगभग दो दशक का, सलमान खान और आलिया भट्ट का संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करने का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा  है।  इंशाल्लाह का निर्माण संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन के सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।  इस फिल्म के ईद २०२० वीकेंड पर रिलीज़ होने की संभावना है। 


ड्रीमज़ प्रीमियर लीग में समीर अंजान, डीजे शेजवुड और शांतिप्रिया- क्लिक करें 

Wednesday 6 March 2019

कल देखने को मिलेगी आलिया और वरुण के कलंक संसार की झलक


बुधवार को, फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट में, यह ट्वीट कर कि कल (गुरुवार को) फिल्म कलंक की कुछ झलक दिखाई जायेगी, सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

इस ट्वीट के साथ ही, करण जौहर ने एक चित्र भी पोस्ट किया, जिसमे आलिया भट्ट और वरुण धवन के चरित्र एक नाव पर बैठे हुए हैं।  वरुण धवन के हाथ में चप्पू है।  वरुण धवन नाव खे रहे  हैं।  उनके सर पर पगड़ी बंधी हुई है।  आलिया भट्ट ने सफ़ेद पारदर्शी चूनर ओढ़ रखी है।

करण जौहर की फिल्म कलंक की कहानी को, फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मन ने विक्सित किया है।  लेकिन, फिल्म की कहानी पर शुरूआती काम, करण के पिता यश जौहर ने किया था। यकायक मृत्यु हो जाने के कारण, वह अपने जीवन काल में फिल्म को नहीं बना सकेंगे।  इस लिहाज़ से यह फिल्म करण जौहर की दिल के काफी करीब है और वह फिल्म से इमोशनली जुड़े हुए हैं।

इस फिल्म की कहानी १९४० के दशक की है।  एक बिखरा हुआ और अशांत परिवार की है।  संबंधों में दरार है।  फिल्म में अलौकिक प्यार की झलक भी देखने को मिलेगी।

इस कहानी को परदे पर उतारने के लिए करण जौहर के साथ साजिद नाडियाडवाला, अपूर्व मेहता और फॉक्स स्टार जुटे हुए हैं।

फिल्म के किरदार संजय  दत्त, माधुरी दीक्षितआलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, आदि के अभिनय से सजीव हो रहे हैं।

कलंक के संसार पर नज़र रखें के लिए इस ब्लॉग को देखते रहे। 

विद्युत् जामवाल के हैरतअंगेज़ स्टंट वाली जंगली - क्लिक करें 

Monday 4 March 2019

माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ेगी अलिया भट्ट !



आलिया भट्ट माउंट एवरेस्ट पर चढ़ेंगी। लेकिन, इसके लिए आलिया भट्ट को काफी तैयारी करनी पड़ेगी। क्योंकि, वह आम पर्वतारोही नहीं होंगी।

आलिया भट्ट, निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर अनाम फिल्म में केंद्रीय भूमिका करने जा रही हैं।


अरुणिमा सिन्हा के एक हादसे के बाद पैर काट दिए गए थे। अपंगता के बावजूद, अरुणिमा ने हिम्मत नहीं हारी।  उन्होंने अपनी कमियों के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी चोटियों में गिनी जाने वाली माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने का फैसला किया।

निर्माताओं को लगता है कि अरुणिमा सिन्हा का जीवन लाखों करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा बन सकता है।  आलिया भट्ट आज की युवा पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री हैं। इसलिए, उनके द्वारा अरुणिमा का किरदार करना, युवा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।


आलिया भट्ट ने कहानी सुनने के बाद फिल्म को तत्काल हाँ कर दी थी। लेकिन, इस फिल्म के लिए उन्हें काफी तैयारी करनी होगी। उन्हें, न केवल खुद को बिना टांगो के सहारे चलते हुए, खुद को स्वाभाविक बनाना होगा, बल्कि एवरेस्ट फतह करने के लिए भी काफी स्वभाविक लगना होगा। 

इसलिए, फिलहाल तो आलिया को अपनी कलंक और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के पूरी होने के बाद, बायोपिक फिल्म के लिए काफी समय निकालना होगा, ताकि फिल्म के लिए पर्याप्त तैयारी कर सके।


अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक फिल्म बनाने का सिलसिला २०१७ में ही शुरू हो गया था। उस समय फरहान अख्तर इस बायोपिक फिल्म को बनाना चाहते थे। लेकिन, अरुणिमा सिन्हा ने अपनी बायोपिक बनाने पर सहमति देने की एवज में मोटी रकम मांग ली थी। इस पर, फरहान ने फिल्म बनाने का ख्याल छोड़ दिया। अगर वह फिल्म बनती तो कंगना रनौत इस किरदार को कर रही होती।





मिलन टॉकीज का होली गीत - क्लिक करें 

Tuesday 19 February 2019

क्या सब कुछ गुडी गुडी नहीं है अलिया और रणबीर के बीच ?


इस साल, हिंदी फिल्म दर्शक अलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबर सुनने को बेताब हैं । जिस प्रकार से, पिछले साल, बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों ने, शादी रचाई, उसके बाद अलिया भट्ट ही शादी की फोटो देखने को बेताब दर्शकों के निशाने पर है ।

ऐसे लोगों के लिए यह खबर बुरी हो सकती हैं कि अलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच सब कुछ गुडी गुडी नहीं चल रहा ।


यह खबर इस लिए बनी कि कथित रूप से यह युवा जोड़ा अपनी कार में बैठा किसी गरमगरम बहस में मशगूल था । यह बहस, कम से कम, सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले को लेकर तो नहीं हो सकती थी ।

अलिया भट्ट की नई फिल्म गली बॉय पिछले दिनों ही रिलीज़ हुई है । इस फिल्म में अलिया भट्ट ने रणवीर सिंह के कई चुम्बन लिए हैं । दिलचस्प तथ्य यह है कि यह चुम्बन काफी समर्पित किस्म के हैं ।


आम तौर पर, अलिया भट्ट अपनी लगभग हर फिल्म में इसी प्रकार के चुम्बन देती रहती हैं । लेकिन, अलिया भट्ट के रिलेशन में डूबे रणबीर कपूर को यह चुम्बन नागवार गुजरे हैं ।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इस घटना से अलिया के प्रशंसक रणबीर को उनके लिए उपयुक्त नहीं मान रहे । जबकि रणबीर कपूर के जानने वाले कहते हैं कि ऐसे झगड़े चलते रहते हैं । दोनों समझदार है। और शादी में अभी टाइम है ।  



समाज पर व्यंग्य करेगी डिनो मोरिया की फिल्म- क्लिक करें 

Wednesday 2 January 2019

ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) निर्देशित फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के तीन पोस्टर


रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म गली बॉय का पहला पोस्टर नए साल के पहले दिन यानि १ जनवरी २०१९ को रिलीज़ किया गया था।  इस पोस्टर में, सर्द सुबह में अपने लबादे से सर ढके व्यक्ति की पीठ नज़र आ रही थी।  ठीक सामने की ऊंची बिल्डिंग के पीछे से सूरज झांकता नज़र आ रहा था।  इस पोस्टर से केवल यह अनुमान लगाया जा सकता था कि वह व्यक्त रणवीर सिंह है।  यह पोस्टर फिल्म के १४ फरवरी को आने का ऐलान करता ही था, फिल्म की थीम का भी ऐलान करता था कि अपना टाइम आएगा।

गली बॉय के कथानक से परिचित फिल्म प्रेमी जानते हैं कि यह फिल्म मुंबई के रैपरों की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो अपने संघर्ष के बल पर ऊंचाइयों को छूते हैं।  यानि यह फिल्म ज़मीन से आसमान छूने की दास्ताँ है। 


आज इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किये गए।  एक पोस्टर में, रणवीर सिंह हुड पहने हुए दूर कहीं शून्य में झाँक रहे हैं।  शायद सोच रहे हैं कि मेरा वक़्त कब आएगा।  इस फिल्म में वह रैपर की भूमिका में हैं।  फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ीदार आलिया भट्ट तो हैं ही, उन्हें आलिया के साथ साथ कल्कि कोएच्लिन को एक बार नहीं बार बार चूमने का मौक़ा मिलेगा।  ऐसा मौका उन्हें गोलियों की रास लीला राम-लीला  में ही मिला था।


दूसरे पोस्टर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, साथ साथ बैठे नज़र आ रहे हैं।  आलिया भट्ट ने हिजाब पहन रखी है।  इसका मतलब यह है कि वह फिल्म में मुस्लिम किरदार कर रही हैं।  पोस्टर में यह जोड़ा एक दूसरी की विपरीत दिशा में देखता हुआ, कुछ सोच रहा है।  शायद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।


फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और ज़ोया अख्तर की इस फिल्म में, सभी मुख्य युवा किरदार रैपर हैं।  धारावी की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में, पूजा गौर, शीबा चड्डा, आकांक्षा  पुरी, परमीत सेठी, अली असगर और सुदेश लाहिरी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।  ज़ोया अख्तर के निर्देशन में यह फिल्म १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा रही है।



मनवा क्यों डरे - म्यूजिक वीडियो - क्लिक करें 

Thursday 29 November 2018

लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में अलिया से हार मान गए शाहरुख़ !


बी-टाउन की तमाम हस्तियाँ लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स 2018 की वार्षिक पर्व रात्रि पर इकट्ठे हुए थे। लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स की मेजबानी करते समय शाहरुख खान ने मंच पर आलिया भट्ट को आमंत्रित किया ।

आलिया भट्ट ने, लक्स गोल्डन रोज अनस्टॉपपेबल ब्यूटी ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता है । शाहरुख ने अलिया भट्ट के अभिनय कौशल का परीक्षण करने के लिए उन्हें एक लंबा संवाद बोलने  के लिए दिया ।

आलिया भट्ट के संवाद बोलने के दौरान शाहरुख़ खान, अलिया भट्ट को लगातार परेशान करते रहे और उनके बोलने में बाधा डालने की कोशिश में लगे रहे ।


लेकिन, अलिया भट्ट, बिना रुके अपना लंबा संवाद बोलते चली गई

आखिर में परेशान और हताश शाहरुख़ ने हार मान ली और अलिया भट्ट को गले लगा लिया ।

ऊपर देखिये इस वीडियो को। 


कल आएगा नोरा फतेही का गाया अरैबिक दिलबर -  क्लिक करें 

Wednesday 28 November 2018

अगले साल आलिया भट्ट की चार फ़िल्में


आलिया भट्ट की इस साल सिर्फ के फिल्म राज़ी रिलीज़ हुई है। आलिया भट्ट ने इस फिल्म में एक कश्मीरी लड़की सहमत की भूमिका की थी, जो अपने पिता के कहने पर पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी करती है।  इस फिल्म में, उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के कई मुख्य पुरस्कार आलिया भट्ट की झोली में आ गिरेंगे।


२०१९ में करियर शानदार  
करियर के लिहाज़ से, अगला साल भी आलिया भट्ट का होगा। २०१९ में आलिया भट्ट की एक नहीं चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी। यह चार फ़िल्में बड़े बजट की। बड़े सितारों वाली। और भूमिका के लिहाज़ से आलिया भट्ट के चरित्र पर केंद्रित फिल्मे होंगी। इन चार फिल्मों में, तीन अलग अलग अभिनेता उनके नायक हैं।  आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में !  


गली बॉयज - ज़ोया अख्तर निर्देशित गली बॉयज स्ट्रीट रैपर की कहानी है।  इस फिल्म की कहानी रैपर नैज़ी उर्फ़ नावेद शैख़ के जीवन पर है। फिल्म की कहानी मुंबई के कुर्ला की झुग्गी-झोपड़ियों  पृष्ठभूमि पर है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की इस फिल्म में आलिया भट्ट के नायक रणवीर सिंह हैं।  यह फिल्म १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। 


कलंक - निर्माता करण जौहर की, अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म कलंक एक सितारा बहुल फिल्म है।  इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन की बड़ी स्टारकास्ट है।  कलंक में, आलिया भट्ट के जोड़ीदार वरुण धवन हैं।  यह फिल्म सरहद पार का पीरियड ड्रामा है।  अभिषेक वर्मन, आलिया भट्ट की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के सह निर्देशक थे।  उनकी पहली फिल्म २ स्टेट्स थी। यह फिल्म १९ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 


सड़क २- महेश भट्ट फिल्म सड़क २ से २० साल बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और १९९१ में रिलीज़ संजय दत्त और पूजा भट्ट अभिनीत म्यूजिकल रोमांस फिल्म सड़क की सीक्वल फिल्म है।  इस फिल्म में बड़ी बहन पूजा भट्ट की संजय दत्त के साथ जोड़ी की वापसी हो रही है।  इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बन रही हैं। यह फिल्म १५ नवंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 


ब्रह्मास्त्र - अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र, २०१९ के आखिरी महीने में २० दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  लेकिन, दर्शकों की निगाहें पूरे साल इस फिल्म के इंतज़ार में अटकी रहेंगी।  क्योंकि, करण जौहर की फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म में वह अपने रियल लाइफ दोस्त रणबीर कपूर के साथ रोमांस और एक्शन कर रही हैं। इस फिल्म में दर्शक आलिया भट्ट को हैरतअंगेज़ एक्शन करते देख सकेंगे।  फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय की भी अहम् भूमिका है।

कैटरीना कैफ के नाम पर बॉलीवुड की धोखाधड़ी !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें