Showing posts with label Sanjay Dutt. Show all posts
Showing posts with label Sanjay Dutt. Show all posts

Friday 2 August 2019

Sanjay S Dutt Productions' 'Baba' to be screened at Golden Globe



After the successful response to the teaser of their first Hindi film venture 'Prasthanam', Sanjay S Dutt Productions has added yet another feather to it's cap with their marathi film!

Thespian Sanjay Dutt and his wife Maanayata Dutt have stepped into production this year under their banner 'Sanjay S Dutt Productions' and their very first Marathi venture 'Baba' will be screened at the prestigious Golden Globe Awards! The film released today in India.

The film is officially selected for screening at the Golden Globes for competing in the foreign language category.

Spearheading the production house, Producer Maanayata Dutt says," We are all so happy and proud that 'Baba' will be screened at the Golden Globes. Our goal is always to create meaningful yet entertaining cinema like we have done with 'Baba'. The movie released today and we hope the audiences receive the film with their love and support."

They have three films under production already, which includes a Punjabi film and two Hindi films. Sanjay S Dutt Productions aims to branch out into regional cinema along with mainstream Bollywood films. They will also be collaborating with many renowned and established directors for their future projects.

साठ साल के Sanjay Dutt लगातार फ्लॉप पर फिल्मों की कमी नहीं


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त, २९ जुलाई को ६० साल के हो गए। बॉलीवुड में तो खैर अभी की बात है, लेकिन दक्षिण में चलन है कि किसी सितारे के जन्म दिन पर या तो उसकी नई फिल्म ऐलान होता है या टाइटल बताया जाता है या फिर टीज़र- ट्रेलर रिलीज़ किया जाता है। संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम, तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है। हिंदी रीमेक संजय दत्त प्रोडक्शन्स से अंतर्गत बनाया जा रहा है। लेकिन, हिंदी संस्करण का निर्देशन भी तेलुगु फिल्म के देव कट्टा कर रहे हैं। इसलिए, दक्षिण की परंपरा का पालन करते हुए ही, संजय दत्त के जन्मदिन पर प्रस्थानम का टीज़र जारी किया गया।

दो फिल्मों के टीज़र-पोस्टर 
इस बार का जन्मदिन, संजय दत्त को हमेशा याद रहेगा। क्योंकि,  २९ जुलाई को, संजय दत्त के प्रोडक्शन की फिल्म का टीज़र ही नहीं जारी किया गया, बल्कि उनकी एक दूसरी एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का पोस्टर भी जारी किया गया। इस पोस्टर में संजय दत्त का चेहरा नज़र आ रहा है। पोस्टर से पता चलता है कि केजीएफ़ चैप्टर २ में संजय दत्त ने अधीरा की भूमिका की है।
यह दोनों ही फ़िल्में, संजय दत्त के करियर के लिहाज़ से ख़ास है।


फ्लॉप वापसी 
बॉम्बे बम ब्लास्ट मामले में सज़ा पूरी करने के बाद, जेल से छूटे संजय दत्त ने हिंदी फिल्मों में वापसी फिल्म भूमि से की थी। बॉलीवुड तो संजय दत्त की वापसी देखना चाहता था। लेकिन, दर्शकों ने संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि नहीं देखी। इसके बाद, संजय दत्त की दो अन्य फ़िल्में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ और कलंक भी बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई।

संजय दत्त की छह फ़िल्में  
इसके बाद, संजय दत्त के पास फिल्मों की कमी नहीं. प्रस्थानम और केजीएफ़ चैप्टर २ इसका प्रमाण हैं। इन दो फिल्मों के अलावा संजय दत्त की एक ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत इसी साल रिलीज़ हो रही है। प्रस्थानम २० सितम्बर को रिलीज़ होगी, पानीपत ६ दिसम्बर को। केजीएफ़ चैप्टर २, प्रस्थानम और सड़क २ अगले साल रिलीज़ होंगी। इन फिल्मों के बाद शमशेरा का नाम है। 

Monday 29 July 2019

KGF Chapter 2 के पोस्टर में Sanjay Dutt



आज संजय दत्त (२९ जुलाई १९५९) साठ साल के हो गए। उनके इस जन्मदिन को मनाने के लिए, कन्नड़ फिल्म निर्माता बैनर होम्बलेस फिल्म्स ने कन्नड़ और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म केजीएफ़ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर २ का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में संजय दत्त का मुंह ढका चेहरा नज़र आ रहा है। संजय दत्त, २०१८ की हिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (कोलार गोल्ड फील्ड चैप्टर १) के इस दूसरे चैप्टर में खलनायक अधीरा की भूमिका में हैं।

केजीएफ़ चैप्टर १, पहली ऎसी कन्नड़ फिल्म थी, जिसे हिंदी बेल्ट में ज़बरदस्त सफलता मिली। एक समय इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म के नायक यश (Yash) को बहुत पसंद किया गया। इसे देखते हुए ही निर्माताओं ने अगले चैप्टर में बॉलीवुड के कुछ चेहरों को लेने का मन बनाया था। संजय दत्त का अधीरा किरदार इसी का नतीजा है।

संजय दत्त, लगातार भूमि, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ और कलंक जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद हिंदी फिल्मों में बने हुए हैं। उनके पास की रीमेक फिल्म प्रस्थानम के अलावा ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत, इसी साल रिलीज़ होने वाली हैं।

संजय दत्त, अगले साल सड़क (१९९१) के सीक्वल सड़क २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में भी नज़र आयेंगे। बुरी खबर यह है कि संजय दत्त की एक ख़ास फिल्म तोरबाज़ डिब्बा बंद कर दी गई है। 

Tuesday 18 June 2019

Panipat में पेशवाओं की मददगार भूमिका में Zeenat Aman !


आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) की फिल्म पानीपत (Panipat) में, पानीपत के तीसरे युद्ध के दो मुख्य किरदार सदाशिवराव भाऊ (Arjun Kapoor) और अहमद शाह अब्दाली (Sanjay Dutt) के अलावा एक तीसरे किरदार सकीना बेगम की भूमिका के लिए १९७० और १९८० के दशक की टॉप एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) को शामिल कर लिया गया है।

पानीपत के तीसरे युद्ध में सकीना बेगम का ख़ास योगदान है। सब तरफ से निराश मराठाओं को होशियारगंज की शासक सकीना बेगम से ही आस बंधी थी। यह भूमिका इस युद्ध के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है।

क्या इस भूमिका से जीनत अमान (Zeenat Aman) की रूपहले परदे पर वापसी हो रही है ? अभी यह कहना ज़ल्दबाज़ी होगी।

जीनत अमान (Zeenat Aman), २०१४ में रिलीज़ ड्रामा फिल्म स्ट्रिंग्स ऑफ़ पैशन (Strings of Passion) के बाद किसी फिल्म में नज़र नहीं आई थी। हालाँकि, वह फैशन शो और टीवी पर नज़र आती रही हैं।

यहाँ एक ख़ास बात यह कि पानीपत में जीनत अमान (Zeenat Aman) को निर्देशन देने वाले आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) ने जीनत अमान के साथ बतौर एक्टर अनंत बालानी (Anant Balani) की फिल्म गवाही (१९८९) में अभिनय किया था।

इस लिहाज़ से, यह दोनों ३० साल बाद एक दूसरे के आमने सामने होंगे। बेशक उनके रोल बदल चुके होंगे।

Panipat, ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

Thursday 6 June 2019

Sadak 2 में जुटी सितारों की भीड़


महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २ (Sadak 2), मूल फिल्म सड़क की तरह संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurakar) के किरदारों टैक्सी ड्राइवर रवि, वेश्या पूजा और किन्नर महारानी तक सीमित नहीं रह गई है। इसकी स्टारकास्ट में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है। अब इसे छोटी मोटी मल्टीस्टार कास्ट फिल्म कहा जा सकता है।

सड़क २ (Sadak 2) की शुरुआत में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के रवि और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की पूजा के अलावा दो युवा चेहरे और शामिल किये गए थे।  यह युवा चेहरे पूजा भट्ट की छोटी बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के थे।  यह दोनों फिल्म के युवा रोमांटिक चेहरे थे।  बेशक सड़क २ की कहानी रवि और पूजा के रोमांस के साथ ही जन्मती थी।


क्या सड़क २ की कहानी २० साल पहले के सड़क वाली टैक्सी ड्राइवर-वेश्या रोमांस ही है ? शायद ऐसा नहीं होगा।  इस रोमांस की परछाई बेशक फिल्म के युवा रोमांस पर पड़ेगी। इसकी उम्मीद मकरंद देशपांडेय (Makrand Deshpandey) के गॉडमैन के कारण पैदा होती है। फिल्म में, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के पसंदीदा एक्टर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) भी हैं।  गुलशन ग्रोवर ने, पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म और धोखा में अभिनय किया था।

अब सड़क २ में तीन और किरदार भी जुड़ गए हैं। इन किरदारों को, जिशुआ सेनगुप्ता (Jsshua Sengupta), प्रियंका बोस (Priyanka Bose) और अक्षय आनंद (Akshay Anand) करेंगे। जिशुआ सेनगुप्ता ने, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इसी साल रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) में मणिकर्णिका के पति गंगाधर राव की भावुक भूमिका बेहतरीन तरीके से की थी।


जॉनी गद्दार, लव सेक्स और धोखा तथा सॉरी भाई जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाये कर करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका बोस (Priyanka Bose) की पहचान बनी इटली के डायरेक्टर इटालो स्पिनेली की बहुभाषी फिल्म गंगोर में एक आदिवासी लड़की की भूमिका से। जबकि, अक्षय आनंद (Akshay Anand) देवानंद की खोज है।  फिल्म हम नौजवान से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय आनंद ने, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म ज़ख्म और तमन्ना की हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि ७० साल के महेश भट्ट की सड़क २ में इतने सितारों की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जाम लगा पाएगी

Thursday 30 May 2019

KGF Chapter 2 में इंदिरा गाँधी बनेंगी Raveena Tandon


रवीना टंडन (Raveena Tandon) के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है । रवीना के प्रशंसक अपनी प्रिय अभिनेत्री को फिल्म शब (२०१७) के बाद, बड़े परदे पर नहीं देख सके थे । लेकिन, अब उन्हें रवीना टंडन को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखने का मौक़ा मिलेगा ।

पिछले साल, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जीरो (Zero) को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने वाली, कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण के दूसरे चैप्टर में रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लिया गया है ।

केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) की कहानी १९७० के दशक की कोलार गोल्ड फील्ड के खनन माफिया पर केन्द्रित फिल्म थी । दूसरे चैप्टर में भी कहानी इससे आगे की होगी । फिल्म के एक अहम् दृश्य में भारतीय राजनीति के केंद्र पर रहने वाली श्रीमती इंदिरा गाँधी को दिखाया जायेगा । परदे पर इस भूमिका को ही रवीना टंडन (Raveena Tandon) करेगी ।


हालाँकि, KGF Chapter 2 में तेलुगु जगत के दूसरे बड़े सितारे भी हैं, लेकिन हिंदी बेल्ट के लिहाज़ से इंदिरा गाँधी की भूमिका में रवीना टंडन (Raveena Tandon), हिंदी दर्शकों में बड़े आकर्षण का केंद्र होंगी ।

जैसी की पहले खबर दी गई थी कि KGF Chapter 2 में संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी लिया गया है । हालाँकि, संजय दत्त की भूमिका को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हुई है । लेकिन, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त दुबई के एक डॉन इनायत की भूमिका में नज़र आ सकते हैं 

संजय दत्त को जिस प्रकार से डॉन की भूमिकाये पसंद है, केजीएफ़ चैप्टर २ (KGF Chapter 2) में उनका डॉन बनना सुनिश्चित सा लगता है । 

Thursday 25 April 2019

Sanjay Dutt के भांजे की SQUAD में बेटा और भतीजी


कुछ समय पहले, डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) के बेटे रिन्ज़िंग (Rinzing) के जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की खबरे थी । यह समय अब आ गया है।

रिन्ज़िंग (Rinzing), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे और फ्लॉप  फिल्म अभिनेता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay) की बतौर निर्माता पहली फिल्म स्क्वाड (Squad) में एक्शन भूमिका करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रिन्ज़िंग की नायिका कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बचपन की भूमिका करने वाली बाल अभिनेत्री मालविका राज (Malavika Raj) होंगी ।

इस बाबत जानकारी, अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तीनों के साथ अपने चित्र को पोस्ट करते हुए दी।

जिस तरह से, फिल्म के निर्माता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे हैं, ठीक उसी तरह से मालविका राज (Malavik Raj) भी, ज़मीन आसमान, मेरा हक़, जान की बाज़ी, ताक़तवर, आदि फिल्मों में संजय दत्त की नायिका अनीता राज (Anita Raj) की भतीजी हैं

दरअसल, मालविक के पिता अनीता राज (Anita Raj) के फिल्म निर्माता भाई बॉबी राज (Bobby Raj) की बेटी हैं।

स्क्वाड (Squad) के नायक और नायिका यानि रिन्ज़िंग (Rinzing) और मालविका (Malavik) का भी स्कूल का रिश्ता है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं और एक दूसरे की जन्मदिन पार्टियां अटेंड करते रहे हैं।

अभी इस फिल्म की कहानी तथा रिन्ज़िंग और मालविका की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, यह फिल्म एक दमदार एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म होगी।

फिल्म के एक्शन हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर किएर बेक (Kier Beck) कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई (Mumbai) और बुडापेस्ट (Budapest) मे होगी।


द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा-  क्लिक करें 

Monday 22 April 2019

क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?


करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) का कलंकफॉक्स स्टार स्टूडियोज को भारी पड़ गया है। करण जौहर ने अपने फिल्म करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक का ठीकरा फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के सर पर फोड़ दिया है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक (Kalank) का बजट १५० करोड़ का था। फिल्म के २०० करोड़ आराम से कमा लेने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिनअब इस फिल्म के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलंक १०० करोड़ क्लब में भी पहुँच पाएगी?

हालाँकिकलंक का पहले दिन का कलेक्शन इस साल का सबसे बड़ा २१.६० करोड़ का था।  लेकिनसमीक्षकों द्वारा इसे  सिरे से खारिज करना और पहला शो देख कर निकलते दर्शकों की क्रोध से भरी प्रतिक्रिया ने कलंक की बॉक्स ऑफिस पर वाट लगा दी।


इस फिल्म ने पांच दिन के एक्सटेनडेड वीकेंड में २१.६० करोड११.४५ करोड़११.६० करोड़९. ७५ करोड़ और ११.६३ करोड़ का कारोबार कर ६६.०३ करोड़ का वीकेंड प्राप्त किया। जबकि इस फिल्म के पहले तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

दरअसलकलंक (Kalank) को करण जौहर (Karan Johar) का अति आत्मविश्वास ले डूबा। उन्हेंबाहुबली  सीरीज की सफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नब्ज़ भांप ले जाते हैं। वह सितारे जमा करसंगीत और आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी ले करकरें करण हिट फिल्म के लिए आश्वस्त थे।

लेकिनकरण ने इस फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स पर जितना पैसा खर्च किया थाउसकी तुलना में कहानी और पटकथा पर थोडा दिमाग खर्च कर लिया होता तो करण का ड्रामा इतना बड़ा फ्लॉप नहीं होता। फिल्म साफ़ तौर पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की मुर्दा नक़ल साबित हो रही थी। इस फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के टॉप पर पहुँचने की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।

बेशककलंक (Kalank) के बड़ी फ्लॉप होने का खामियाज़ा करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस को नहीं झेलना पड़ा है। बेशक यह नुकसान फॉक्स स्टार (Fox Star Studios) का है। लेकिनकरण जौहर की इज़्ज़त की तो वाट लग ही गई है।


कलंक की असफलता से सलमान खान (Salman Khan) को और उनकी फिल्म भारत (Bharat) के खरीदारों को सावधान रहने की ज़रुरत है।  कलंकपीरियड फिल्म हैभारत के विभाजन के दौर की। इस फिल्म में मुसलमान लडके का हिन्दू लड़की से प्यार भी है।

सलमान खान की फिल्म भारत भी पीरियड फिल्म है१९४७ में भारत विभाजन के दौर की। यह पूरी फिल्म सलमान खान जैसे नॉन एक्टर के इर्दगिर्द घूमती है।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) इमोशन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी। एक्टर ह्वांग जुंग-मिन (Hwang Jung-min) के संवेदनशील अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के दलों में उतार दिया था।

पर सलमान खान तो कई बार यह साबित कर चुके हैं कि उन्हें अभिनय से को सरोकार नहीं है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अली अब्बास ज़फर ने फिल्म को इमोशन की भरपाई करने वाला ट्विस्ट दिया होगा ! अन्यथाभारत (Bharat) भी इस साल की दूसरी कलंक (Kalank) साबित होने जा रही है। 

भारत (Bharat) का ट्रेलर - क्लिक करें 

Wednesday 17 April 2019

नहीं बन सकेगी Alia Bhatt और Varun की जोड़ी ?


एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए, बुद्धवार को रिलीज़ पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) हैं तथा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी ख़ास भूमिकाओं में हैं। कलंक, वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी के सात साल लम्बे फिल्म करियर की चौथी फिल्म है। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से शुरुआत
निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने, बॉलीवुड में भाई भतीजावाद का परचम लहराने की शुरुआत करते हुए, फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी अलिया भट्ट (Alia Batt) और निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ कॉलेज के छात्रों की प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म Student of The Year (२०१२) का निर्माण किया था। इस फिल्म के निर्देशक खुद करण जौहर थे। फिल्म को औसत  सफलता ही मिली. मगर, अलिया भट्ट और वरुण धवन चल निकले। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद
हालाँकि, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद, अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhaswan) ने अलग अलग फ़िल्में की। अलिया भट्ट को हाईवे (Highway) और २ स्टेट्स (2 States) में देखा गया। वरुण धवन (Varun Dhawan) की दूसरी फिल्म, उनके पिता डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero) थी। ख़ास बात यह रही कि अपनी दो फिल्मों से अलिया भट्ट ने खुद को समर्थ अभिनेत्री साबित करने की कोशिश की। मैं तेरा हीरो ने, वरुण धवन को गोविंदा टाइप इमेज दी। 


दो दुल्हनिया फ़िल्में
वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को, जोड़ी के तौर पर स्थापित किया फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma ki Dulhania) और उसके बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath ki Dulhania) ने । छोटे  शहरों की पृष्ठभूमि पर यह दोनों ही फिल्मे हिंदुस्तान के आम युवाओं की मस्तमौला छवि को भुनाती रोमांस फ़िल्में थी। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। इन फिल्मों के अलावा दूसरी कुछ फिल्मो ने इस जोड़ी को एक काबिल जोड़ी के तौर पर स्थापित कर दिया। 


चौथी फिल्म है कलंक
जब बद्रीनाथ की दुल्हनिया को रिलीज़ हुए दो साल पूरे हो चुके हैं, तब कलंक (Kalank) रिलीज़ हो रही है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt), अपनी अपनी इमेज और फील्ड में स्थापित हो चुके हैं। दोनों को टॉप का एक्टर माना जा रहा है।  ख़ास बात यह है कि इन दोनों को हिट जोड़ी बनाने वाली सभी फिल्मों के निर्माता करण जौहर है। चौथी फिल्म कलंक के निर्माता तो करण हैं ही !


फिलहाल न बन सकेगी अलिया-वरुण जोड़ी

कलंक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है ! इसका जवाब तो इसी हफ्ते मिल जाएगा। लेकिन, कलंक की सफलता या असफलता से अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी को कुछ ख़ास नुकसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस फिल्म में दूसरे सितारे भी है। लेकिन, इतना तय है कि कलंक के बाद, अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी जल्द ही नहीं दिखाई देने वाली। क्योंकि, यह दोनों अपने अपने प्रोजेक्ट्स में इतना व्यस्त हैं कि पांचवी फिल्म के लिए तारीखे नहीं दे सकते। 



नवोदय टाइम्स १७ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday 9 April 2019

सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग में पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ !


अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) की पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के प्रमोशन और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)की शूटिंग में व्यस्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मई से सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग शुरू कर देंगी । कलंक के अलावा तख़्त (Takht), ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और आर आर आर (RRR) जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों से सजी फिल्मों की नायिका आलिया भट्ट के लिए सड़क २ कई कारणों से बहुत ख़ास है ।

क्यों हैं ख़ास सड़क २ ?
यहाँ बताते चलें कि सड़क २, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित और १९९१ में रिलीज़ एक बाल वैश्या से टैक्सी ड्राईवर के प्रेम की कहानी फिल्म सड़क (Sadak) की सीक्वल फिल्म है । यह फिल्म महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म होगी । महेश भट्ट ने २० साल पहले, संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ फिल्म कारतूस (Kartoos) के बाद फिल्म निर्देशन को अलविदा कह दी थी । इस प्रकार से महेश भट्ट २० साल बाद निर्देशन की कमान सम्हालेंगे । वह भी कारतूस हीरो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ !

आलिया भट्ट के लिए भी खास
इस लिहाज़ से, सड़क २ आलिया भट्ट के लिए भी ख़ास हो जाती है । इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की रोमांटिक जोड़ी है । वह पहली बार अपने पिता के निर्देशन में कोई फिल्म कर रही होंगी । ख़ास बात यह है कि अपनी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के लिए जिस्म २ (Jism 2) जैसी फिल्म लिखने वाले महेश भट्ट )Mahesh Bhatt) ने आलिया की अभी तक कोई फिल्म भी नहीं लिखी है ।


सड़क २ पर दो बहनें
सड़क की सीक्वल फिल्म सड़क २ में सड़क की रोमांटिक जोड़ी को दोहराया गया है । बेशक पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) परिपक्व जोड़ा बना रहे है । लेकिन, २६ साल की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए अपनी २१ साल बड़ी बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करने का पहला मौक़ा होगा । अलबत्ता, वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म कलंक (Kalank) में स्क्रीन शेयर कर चुकी है ।

दर्शकों के लिए भी ख़ास सड़क !
इस लिहाज़ से, हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए भी सड़क २ ख़ास हो जाती है । वह लम्बे समय बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित फिल्म देखेंगे । वह देखेंगे कि कोई पिता किस प्रकार से अपनी दो बेटियों की प्रतिभा को दर्शकों के सामने ला पाता हैं । दर्शकों का दो बहनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री (On Screen Chemistry) परखने का भी पहला मौक़ा होगा । 



करण (Karan) के लिए सनी और अक्षय साथ साथ- क्लिक करें 

क्या मार डाला की नक़ल है कलंक (Kalank) का तबाह गीत ?



आजकल करण जौहर (Karan Johar) अपनी सितारा बहुल फिल्म कलंक (Kalank) का बड़ी तेज़ी से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर, आये दिन कोई पोस्टर, गीत या टीज़र जारी हो रहे है।

प्रमोशन की इसी कड़ी में, आज ९ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे गीत तबाह हो गए हम (Tabah Ho Gaye Hum) का टीज़र भी है। इस टीज़र में कोठे का दृश्य है। कई नर्तकियां थिरक रही है। इसी समय माधुरी दीक्षित का किरदार उनके बीच आता है और तबाह हो गए हम गीत पर नाचने लगता है।

यह अति नाटकीय गीत थोडा उदास सा लगता है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की भूमिका एक तवायफ बहार बेगम की है। ऐसा लगता है कि कभी संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के किरदार एक दूसरे से प्यार करते रहे होंगे। तबाह हो गए हम इसी प्यार की याद दिलाता लगता है।


लेकिन, इस गीत से देवदास (Devdas) के मार डाला गीत की याद भी आ जाती है। देवदास का गीत मार डाला, तवायफ चंद्रमुखी पर फिल्माया गया था।  मार डाला बेहद मधुर और दर्शनीय बन पडा था और दर्शकों में काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

कलंक के तबाह हो गए हम गीत ट्रेलर से पता चलेगा कि यह गीत कितना मधुर बन पडा है। लेकिन, किसी एक्टर पर, उसकी पिछली फिल्म की शैली में कोई गीत फिल्माना कोई बहुत अपील करने वाला नहीं लगता। इससे गीत के नक़ल होने का प्रभाव ज्यादा पड़ता है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) निर्देशित फिल्म कलंक १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  


मुरुगदोस के साथ रजनीकांत  का दरबार- क्लिक करें 

Wednesday 3 April 2019

फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर : नाटकीयता का अतिरेक !



कलंक का ट्रेलर।

इस बड़े बजट की फिल्म के निर्माण में फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) जुड़े है।

ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चरित्रों का नाटकीय अभिनय और अतिरेक देखने को मिलता है। यह ट्रेलर इतना ही साबित करना चाहता है कि इश्क़ कलंक नहीं है। अब वह चाहे विवाहिता स्त्री का, अंतर्धार्मिक सम्बन्ध ही क्यों न हो !

यह मुद्दा आज का है, जो यह साबित करने की कोशिश करता है कि हिन्दू औरत का मुसलमान लडके से प्रेम करना या शादी के बारे में सोचना गुनाह नहीं है। इसे अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) ने १९४७ के देश विभाजन से जोड़ दिया है।

फिल्म के ट्रेलर में कोठे के दृश्य है।  शायद  पाकिस्तान के किसी मशहूर कोठे वाली और रईस के रोमांस से यह फिल्म या तो शुरू होगी या फ्लैशबैक मे जुड़ेगी।  यह रोमांस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बीच होगा।

वरुण धवन (Varun Dhawan) मुस्लिम बने हैं।  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में है।  तो वरुण उससे ही रोमांस करेंगे।

ट्रेलर में भारी-भरकम सेट्स और पोशाकें देखने को मिल सकती  हैं।  लेकिन, क्या इतने भारी भारी और स्वप्न सरीखे सेट्स पर चहलकदमी करते  चरित्र फिल्म में जीवन डाल पाए होंगे ?

महावीर जयंती को, १७ अप्रैल २०१९ दिन बुद्धवार को इसका जवाब मिल जाएगा !

ऊपर देखिये  फिल्म का ट्रेलर।

‘Modi: Journey Of A Common Man’ Releases Today- क्लिक करें 

भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !


हाल ही में घोषित की गई फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया के छः मुख्य चरित्र काफी दिलचस्प हैं। निर्देशक अभिषेक दुधइया (Abhishek Dudhaiya )की इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) और एमी विर्क (Ammy Virk) की भूमिकाएं बड़ी ख़ास हैं। इन्हे 'सुपर सिक्स ऑफ़ भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया कहा गया है। यह छह चरित्र पाकिस्तान से युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे।



अजय देवगन- स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक
फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  विजय कार्णिक ने, १९७१ में पाकिस्तानी बमबारी के दौरान भुज में नष्ट हो गई भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी को स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत करा कर, इस लायक बना दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के पैर उखाड़ पाने में सफल हुई थी। उल्लेखनीय है कि युद्ध के दौरान सैन्य क्षेत्र में सिविलियन का जाना मना होता है।



पदचिन्ह पहचानने वाले पागी संजय दत्त
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की भूमिका, सेना की मदद करने वाले भुज के निवासी रणछोड़दास सयभाई रावरी पागी है। रणछोड़दास को पागी इसलिए कहा जाता था कि वह पैरों के निशान से यह बता सकता था कि पैर के निशान वाला वह व्यक्ति किस देश का है।  वह औरत है या मर्द।  उसकी ऊंचाई और वजन भी पैर की छाप देख कर बता सकता है। उसकी यह खासियत विजय कार्णिक के बड़ी काम आई थी।



सामाजिक कार्यकर्त्री सुंदरबेन सोनाक्षी सिन्हा
एक समाज कार्यकर्त्री सुंदरबेन जेठा माधारपरया की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) है। यह महिला खेती बाड़ी करती है। वह विजय कार्णिक के मदद के लिए भुज २९९ महिलाओं को प्रेरित करती है। क्योंकि, पाकिस्तानी बमबारी के दौरान लोग हवाई पट्टी में काम करने में घबरा रहे थे।



मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल राणा डग्गुबती
बाहुबली सितारे और दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म मे मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका कर रहे हैं। इस चरित्र की तैनाती भुज की सीमा पर स्थित विघाकोट चौकी में थी। उसने पाकिस्तानी सेना से भयंकर युद्ध कर इस तरह व्यस्त रखा कि हवाई पट्टी की मरम्मत में कोई रुकावट न हो।



भारतीय जासूस हिना परिणीती चोपड़ा
लोमड़ी की तरह चालक और खतरनाक महिला हीना रेहमान की भूमिका में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) है।  इस युद्ध के दौरान हीना, भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी कर रही थी और उसने भारतीय सेना को अहम् भूमिकाये मुहैया करवाई थी।



साथी स्क्वाड्रन लीडर एमी विर्क
पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एमी विर्क (Ammy Virk) भी अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका कर रहे हैं। एमी विर्क की भूमिका काफी प्रेरक बताई जा रही है।