सागर
बेल्लारी की कॉमेडी फिल्म हम तुम शबाना और थ्रिलर फिल्म अग्ली के बावजूद सुरवीन
चावला को हिंदी फिल्मों में सुर्खियां मिली इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरी २ से
की इरोटिक भूमिका से। इस फिल्म में उत्तेजना पैदा करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन, इस
फिल्म के बाद उन्हें मेनस्ट्रीम फिल्मों में इसी प्रकार की भूमिकाएं ऑफर की गई।
सुरवीन को हमेशा विविधता पूर्ण भूमिकाये और विषय ही आकर्षित करते हैं। इसलिए
उन्हें पार्च्ड और छुरी जैसी अलग सी फ़िल्में की। लेकिन, इन
फिल्मों में भी उनकी भूमिकाएं उत्तेजक थी। इसलिए, जब यह खबर आई कि सुरवीन चावला अब अल्ट बालाजी के
साथ मिलकर काम कर रही है। तो ऐसा लगा कि फिर कोई रागिनी एसएमएस जैसी भूमिका में
नज़र आएंगी। लेकिन, अल्ट
बालाजी की वेब सीरीज हक से उन्हें बिलकुल नए रूप में पेश करने जा रही है । इस
शो में सुरवीन एक मुस्लिम लड़की मेहर की भूमिका निभा रही है। इस भूमिका में
वह बिलकुल ग्लैमर रहित नज़र आएंगी। इस
भूमिका के लिए सुरवीन को डी-ग्लैम अवतार में होना जरुरी था । सुरवीन शो में एक
बाल रोग विशेषज्ञ के किरदार में है और उनके किरदार की जटिलता को ध्यान में
रखते हुए, सुरवीन
के मेकअप और कॉस्ट्यूम पर काफी काम किया गया है। प्रतिभावान अभिनेत्री सुरवीन
शो में खूबसूरत सलवारो और शॉल में नजर आएँगी। इन पोशाकों का चुनाव खुद सुरवीन ने
किया है। उन्होंने ही कश्मीर के स्थानीय बाजारों से पारंपरिक
कपड़े और शॉल की खरीदारी की। स्थानीय बाजार से खरीदारी के अपने अनुभव के बारे में सुरवीन कहती है , "जब मैंने हक से की स्क्रिप्ट पढ़ी, तब मैंने अपने जहन में तस्वीर बनायीं कि मेरा किरदार इस तरह का होगा । मैंने निर्माताओं से बात की और कश्मीर के स्थानीय बाजारों में कपड़ों की खरीदारी की। मुझे सौदेबाजी का मज़ा आया और मुझे कम कीमत पर सामान मिला।" क्या इस शो से हेट स्टोरी २ से चस्पा सुरवीन चावला की सेक्सी इमेज धुंधली पड़ेगी ! हक से का निर्देशन केन घोष ने किया है। केन घोष ने इश्क़ विश्क फिल्म से शाहिद कपूर का डेब्यू करवाया था। हक़ से कश्मीर की खूबसूरत घाटियों की पृष्ठभूमि में चार बहनों मेहर, जन्नत, बानो और अमल की कहानी है। यह शो उनकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों की पड़ताल करता है। इस क्षेत्र में उनकी भौगोलिक स्थिति और कट्टरपंथियों द्वारा पैदा की गई परिस्थितियों को दर्शाया गया हैं। इन चार बहनों के कष्टों के बीच एक सुंदर प्रेम कहानी भी है। राजीव खंडेलवाल, सुरवीन चावला, पारुल गुलाटी, सिमोन सिंह, रुखसार, आंचल शर्मा, निकेशा रंगवाला, पारुल गुलाटी, करणवीर शर्मा इस शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह शो जल्द ही अल्ट बालाजी ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग करेगा ।
कपड़े और शॉल की खरीदारी की। स्थानीय बाजार से खरीदारी के अपने अनुभव के बारे में सुरवीन कहती है , "जब मैंने हक से की स्क्रिप्ट पढ़ी, तब मैंने अपने जहन में तस्वीर बनायीं कि मेरा किरदार इस तरह का होगा । मैंने निर्माताओं से बात की और कश्मीर के स्थानीय बाजारों में कपड़ों की खरीदारी की। मुझे सौदेबाजी का मज़ा आया और मुझे कम कीमत पर सामान मिला।" क्या इस शो से हेट स्टोरी २ से चस्पा सुरवीन चावला की सेक्सी इमेज धुंधली पड़ेगी ! हक से का निर्देशन केन घोष ने किया है। केन घोष ने इश्क़ विश्क फिल्म से शाहिद कपूर का डेब्यू करवाया था। हक़ से कश्मीर की खूबसूरत घाटियों की पृष्ठभूमि में चार बहनों मेहर, जन्नत, बानो और अमल की कहानी है। यह शो उनकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों की पड़ताल करता है। इस क्षेत्र में उनकी भौगोलिक स्थिति और कट्टरपंथियों द्वारा पैदा की गई परिस्थितियों को दर्शाया गया हैं। इन चार बहनों के कष्टों के बीच एक सुंदर प्रेम कहानी भी है। राजीव खंडेलवाल, सुरवीन चावला, पारुल गुलाटी, सिमोन सिंह, रुखसार, आंचल शर्मा, निकेशा रंगवाला, पारुल गुलाटी, करणवीर शर्मा इस शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह शो जल्द ही अल्ट बालाजी ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग करेगा ।