Wednesday, 19 September 2018

लवरात्रि क्यों बनी लवयात्री ?

आखिर खान को भी अपने कदम खींचने पड़े।

अपनी फिल्म वांटेड में एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता जैसे डायलाग बोल कर तालियां बटोरने वाले सलमान खान को आखिरकार कोर्ट की सुननी पड़ी।

कुछ महीनों पहले, सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा को हीरो बनाने के लिए फिल्म लवरात्रि का निर्माण शुरू किया था।  इस फिल्म में आयुष की नायिका के तौर पर गुजरात की वरिना हुसैन को लिया गया था।

इस फिल्म की शूटिंग जोरशोर से की जा रही थी। टीज़र-ट्रेलर भी जारी हो गए थे।

फिल्म की खासियत गुजरात का गरबा और डांडिया था, जिसके दौरान नायक -नायिका मिलते हैं और उनमे प्यार होता है।

इस फिल्म के नवरात्री से मिलते जुलते टाइटल लवरात्रि और फिल्म की नवरात्री की पृष्ठभूमि ने कई हिन्दू संगठनों, ख़ास कर कर्णी सेना को नाराज़ कर दिया था। क्योंकि, फिल्म के प्रचार में नवरात्री उत्सव को ख़ास उपयोग किया गया था।

यह उत्सव गुजरात प्रान्त में ख़ास जोशखरोश से मनाया जाता है।  नौ दिनों तक दुर्गा की प्रतिमा के सामने भजन-कीर्तन और गरबा-डांडिया नृत्य होते रहते हैं। सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस इस उत्सव को ख़ास महत्व दे रहा था।

इसलिए हिन्दू संगठनों को यह फिल्म और इसका टाइटल हिन्दू भावनाओं और देवी देवताओं की गरिमा गिराने वाला लगा ।  इसके खिलाफ मुजफ्फरपुर की अदालत में मुक़दमा भी किया गया।  कोर्ट ने इस सिलसिले में जांच के बाद मुक़दमा दर्ज करने के आदेश किये थे। इस फिल्म को लेकर सलमान खान को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था।

इन्ही सब परशानियों को देख कर लवरात्रि की निर्माता सलमान खान फिल्म्स ने फिल्म का टाइटल बदल डालना ही उचित समझा।

इसलिए कल दिनांक १८ सितम्बर को एक विज्ञप्ति जारी कर यह ऐलान किया गया कि टाइटल के खिलाफ सेंसर बोर्ड की चिंता और कर्णी सेना के विरोध को देखते हुए, फिल्म के निर्माता सलमान खान ने दर्शकों की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए फिल्म का टाइटल लवरात्रि से बदल कर लवयात्री करना ठीक समझा।

अब , जब यह फिल्म ८ अक्टूबर को रिलीज़ होगी, तब इसके प्रचार पोस्टरों में लवयात्री लिखा नज़र आएगा।  



नेटफ्लिक्स पर अवतार द लास्ट एयरबेंडर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नेटफ्लिक्स पर अवतार द लास्ट एयरबेंडर

नेटफ्लिक्स ने क्रिएटर जोड़ी ब्र्याँ कोनिएत्ज़को और माइकल डिमार्टिनो को एनिमेटेड शो अवतार द लास्ट एयरबेंडर को लाइव-एक्शन सीरीज के तौर पर तैयार करने के लिए कहा है।

इस सीरीज का निर्माण २०१९ से शुरू किया जाएगा तथा यह सीरीज केवल नेटफ्लिक्स के नेटवर्क पर दर्शकों को उपलब्ध होगी।

नेटफ्लिक्स ने निकलोडियन के साथ इस सीरीज को २००५ से २००८ के मध्य तीन सीजन में दिखाया था।  द एमी और  पीबॉडी पुरस्कार जीतने वाली इस सीरीज में आंग के मुख्य चरित्र के साहस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

आंग अपने दोस्तों के समूह के साथ अग्नि के देवता ओज़ई को पराजित कर दुनिया को विनाश से बचाता था। द लास्ट एयरबेंडर को पूरी दुनिया में बहुत सराहा और पसंद किया गया था ।

आंग करैक्टरइस सीरीज के ख़त्म होने के बाद भी कॉमिक बुक्स में जीवित रहा था।

२०१० में, एम नाईट श्यामलन ने, नूह रिंगर को आंग की भूमिका में लेकर लाइव एक्शन एडवेंचर फैंटसी फिल्म द लास्ट एयरबेंडर का निर्माण किया था।  परन्तु इस फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली।

दरअसल, अवतार: द लास्ट एयरबेंडर में आंग के करैक्टर के साथ समसामयिक दूसरे करैक्टर और घटनाये भी थी।

अब चूंकि, आंग और उसके साथियों को भूमिका को एनिमेटेड करैक्टर से निकाल कर लाइव एक्शन करैक्टरों में पूरी दुनिया के सामने लाया जा रहा है तो सबसे ज़्यादा खुश इस कॉमिक बुक के लेखक ब्र्याँ और माइक ही हैं कि उन्हें नेटफ्लिक्स द्वारा इतना बड़ा मौक़ा दिया जा रहा है।



फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का गीत भरे बाज़ार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 18 September 2018

फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का गीत भरे बाज़ार

मार्वेल स्टूडियोज के नये सुपरहीरो वुमन कैप्टन मार्वेल का ट्रेलर

क्या ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में किन्नर राजकुमार बनी हैं फातिमा सना शैख़ ?

आज, अभिनेता आमिर खान ने, अमिताभ बच्चन के लुक वाला ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान का पोस्टर जारी किया।

इस पोस्टर से साफ़ है कि अमिताभ बच्चन खुदाबख्श की भूमिका कर  रहे हैं।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर जारी होते ही तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे।  इस पोस्टर को हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी  बताया गया।  इसे जॉनी डेप की फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन की कॉपी बताया गया।

इस फिल्म की कहानी भी जारी हुई।

इस कहानी के अनुसार फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक बुजुर्ग सामंत खुदाबख्श की भूमिका कर रहे हैं। उस देश का राजा खुदाबख्श को अपनी अदालत में मंत्री नियुक्त करता है।

राजा, मरते समय खुदाबख्श से वचन लेता है कि वह राजकुमार के बड़े होने तक, उसके राज्य की देखभाल करता रहेगा।

लेकिन, रानी और राजकुमार, खुदाबख्श को देशद्रोह का आरोपी बना कर फांसी दे डालते हैं।

आमिर खान, इसी खुदाबख्श का बेटा है। वह रानी से बदला लेना चाहता है।  इसलिए, वह हारे हुए लोगों का दल बना कर डांस प्रतियोगिता जीतना चाहता है।

इस काम में मदद करने के लिए वह एक नर्तकी कैटरीना कैफ से मदद के लिए कहता है।  कैटरीना इसके लिए राजी हो जाती है।  डांस सीखने के दौरान आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदारों में प्रेम हो जाता है।  अंततः आमिर खान का  किरदार, रानी और राजकुमार को मार देता है।  आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदार अंत मे शादी कर लेते हैं।

सुनने और पढ़ने में यह कहानी बड़ी बेवकूफी भरी लगती है। आमिर खान का किरदार सैनिक तैयार करने के बजाय नर्तक तैयार करता है।

डांस प्रतियोगिता जीत कर वह किस प्रकार से बदला लेता होगा, साफ नहीं है।  लेकिन, चाहे जो भी हो, अगर इस कहानी पर फिल्म बनाई गई है तो यह बेहद बकवास और थोथी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का शुरूआती कारोबार के बाद फिल्म का पिटना तय है। 

एक सबसे चौंकाने वाली खबर फातिमा सना शैख़ के किरदार को लेकर है। कहानी में रानी और राजकुमार के किरदार कर रहे एक्टर्स के नाम नहीं बताये गये हैं। क्या दंगल गर्ल दुष्ट रानी की भूमिका कर रही हैं ? नहीं !

चौंकाने वाली बात यह है कि फातिमा सना शैख़ ने फिल्म में खूबसूरत राजकुमार की भूमिका की है।

यह सचमुच चौंकाने वाली खबर है।  अगर वास्तव में ऐसा है तो क्या फातिमा सना शैख़ ने फिल्म में किन्नर राजकुमार की भूमिका की है ?

इसका खुलासा करने वाले के खुलासे से तो ऐसा ही लगता है !


क्या है सच्चाई!



इमरान हाश्मी के साथ साउथ सेंसेशन वेदिका की 'बॉडी; !- पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

इमरान हाश्मी के साथ साउथ सेंसेशन वेदिका की 'बॉडी; !


वेदिका कुमार को दक्षिण की फिल्मों की सनसनी माना जाता है।

अपनी पहली तमिल फिल्म मद्रासी (२००६) से, वेदिका ने अपनी सेक्स अपील का डंका पीट दिया था। 
बाद में, अपनी तमाम तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में, वेदिका ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बजाय ग्लैमर का डंका बजाया।

अथर्वा के साथ निर्देशक बाला की फिल्म परदेसी ने वेदिका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

इस समय, वेदिका के लिए तमिल हॉरर फिल्म कंचना ३ महत्वपूर्ण है।  यह मुनि सीरीज की चौथी और कंचना सीरीज में तीसरी फिल्म है।

मुनि की शुरुआत २००७ में हुई थी।  इस फिल्म के नायक और निर्देशक राघव लॉरेंस थे।  मुनि में नायिका की भूमिका वेदिका ने ही की थी।

लेकिन, मुनि २ : कंचना में लक्ष्मी राय और कंचना २ में तापसी पन्नू ने उनकी जगह ले ली।

अब कंचना ३ में वेदिका वापसी कर रही हैं।

कंचना ३ के अलावा, वेदिका ने अभी अभी कन्नड़ फिल्म होम मिनिस्टर की शूटिंग पूरी की है।

वह, इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म बॉडी भी कर रही है। यह इनकी डेब्यू हिंदी फिल्म है।

यह फिल्म स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द बॉडी की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है।  इस फिल्म में, ऋषि कपूर और शोभिता धुलिपला भी है।

बॉडी के निर्देशक जीतू जोसेफ की भी यह पहली फिल्म है।  जीतू जोसफ की फिल्म के हिंदी रीमेक दृश्यम को बड़ी सफलता मिली  थी।

क्या अपनी डेब्यू फिल्म से, जीतू जोसफ खुद को और अपनी नायिका वेदिका को हिंदी में सफलता दिला पाएंगे ?

इनसाइड एज २ का जॉर्जिया शिड्यूल शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इनसाइड एज २ का जॉर्जिया शिड्यूल शुरू

रिचा चड्ढा की फिल्म लव सोनिया को काफी सकारात्मक आलोचनाएं व प्रतिक्रियाएं मिल रही है। हालाँकि, यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। लेकिन, इसके सेक्स ट्रैफिकींग के संवेदनशील मुद्दे के शानदार चित्रण के कारण फिल्म चर्चा का विषय बन रही है।

निर्देशक तबरेज़  नूरानी की फिल्म लव सोनिया में, ऋचा चड्डा ने एक चकलाघर की मालकिन की भूमिका की है।  

आजकल वह एक्सेल एंटरटेनमेंट की सीरीज इनसाइड एज की दूसरी किस्त शूटिंग के लिए जॉर्जिया पहुंच गई है। जिसमें वे मुंबई मावेरिक टीम की मालिक, ज़रीना मलिक की भूमिका को दोहराते हुए दिखेंगी।

इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय और अंगद बेदी की मुख्य भूमिकाओं वाले इस शो का पहला अंतरराष्ट्रीय शिड्यूल इस यूरोपीय देश में शुरू होगा।

ऋचा चड्डा इस सीरीज के अलावा इंद्रजीत लंकेश निर्देशित फिल्म शकीला की भी शूटिंग कर रहीं हैं।इस फिल्म में वह दक्षिण की पोर्न फिल्म स्टार शकीला की भूमिका कर रही है।

ज़ाहिर है कि इस शेड्यूल के कारण ऋचा को दोनों देशों के बीच उनका आना जाना करना पड़ेगा ।


शो की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के बारे में बोलते हुए रिचा ने टिप्पणी की, "हम जॉर्जिया में शूट करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैंने शाकाहारी स्नैक्स ले लिए हैं ताकि मैं वहां सर्वाइव कर सकूं। यह बहुत से कैरेक्टर्स वाला एक सुंदर देश है। मुझे खुशी है कि सीज़न २ और भी बड़ा एवं बेहतर होगा! "    


मंटो के मुंबई प्रीमियर पर क्यों देर से पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मंटो के मुंबई प्रीमियर पर क्यों देर से पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ?

कल मुंबई में, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म मंटो का प्रीमियर था। इस फिल्म में, नवाज़ुद्दीन ही मंटो की भूमिका में है।

प्रीमियर में मेहमानों की भीड़ जमा थी। इंतज़ार हो रहा था नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का।

लेकिन, नवाज़ुद्दीन का आता पता नहीं था।  मेहमान इंतज़ार करते रहे गए। नवाज़ुद्दीन नहीं पहुंचे।

दूल्हे के कारण बारात देर से बिदा हुई । यानि मंटो का प्रीमियर देर से संपन्न हुआ ।

कहाँ चले गए थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ? किसी एक्टर के लिए उसकी फिल्म का प्रीमियर बड़ी महत्वपूर्ण बात होती है।

मंटो एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म थी। हिंदुस्तान और पाकिस्तान की साझा शख्शियत थे मंटो। ऐसे किरदार को करना ही बड़ी इज़्ज़त की बात होती है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को यह इज़्ज़त बख्शी गई थी।

ऐसे में उनका इतनी महत्वपूर्ण फिल्म के प्रीमियर में देर से पहुंचना सवाल पैदा करने वाला था।  कहाँ चले गए थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ? मंटो के प्रीमियर से ज़्यादा महत्वपूर्ण कौन सा काम आ गया था उन्हें ?

सूत्र बताते हैं कि जिस समय, मुंबई में फिल्म मंटो का प्रीमियर होना था, उस समय नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी दिल्ली में थे।

वह दिल्ली में, राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। जिस समय मंच से राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भगवत द फ्यूचर ऑफ़ भारत : एन आरएसएस पर्सपेक्टिव पर बोल रहे  थेनवाज़ुद्दीन सामने बैठे हुए, उन्हें सुन रहे थे।

इसके बाद, नवाज़ुद्दीन  सिद्दीक़ी की मोहन भागवत से बात भी हुई।  आरएसएस प्रमुख से बात करने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अपनी फिल्म के प्रीमियर में हिस्सा लेने मुंबई चले गए।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, किस धर्म को मानते हैं! वह किससे बात करते हैं, कहाँ जाते हैं ! यह उनका निजी मामला है।

लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेना मंटो की निर्देशक नंदिता दास को नागवार गुजरा होगा ।

नंदिता दास ठेठ वामपंथी हैं। उन्हें हिंदुत्व शब्द से एलर्जी है। आरएसएस से उनका सांप नेवले का नाता है।

वह किस प्रकार से सहन कर सकती हैं कि उनकी फिल्म का मंटो किसी हिन्दु संगठन के मुखिया से मिलने जाए !

वैसे इन सभी सवालों के जवाब नंदिता दास या नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ही दे सकते हैं।



पाकिस्तान में रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और जीरो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पाकिस्तान में रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और जीरो

बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माताओं के लिए पाकिस्तान से खुशखबरी है।

यह दो फिल्म निर्माता हैं आनंद एल राय और यशराज फिल्म्स।

इन दोनों की दो फ़िल्में इस साल नवंबर और दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।

पहले८ नवंबर कोयशराज फिल्मस कीविजय कृष्ण आचार्य उर्फ़ विक्टर की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान रिलीज़ होगी।

इसके बाद२१ दिसंबर कोआनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो रिलीज़ होगी।

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में आमिर खानअमिताभ बच्चनकैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म जीरो में भी कैटरीना कैफ ही नायिका है।  लेकिनउनके हीरो शाहरुख़ खान है और सह नायिका की भूमिका में अनुष्का शर्मा हैं।

खुशखबरी यह है कि यह दोनों फिल्मे पाकिस्तान मेंपूरी दुनिया के साथ रिलीज़ होगी।

पाकिस्तान में भारतीय फिल्म रिलीज़ करने वाली संस्था आईएमजीसी ने इन दोनों फिल्मों को पूरे पाकिस्तान में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है।

शाहरुख़ खान और आमिर खानजितने हिंदुस्तान में लोकप्रिय हैंउतने ही पाकिस्तान में भी हैं।  इसलिएठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो के पाकिस्तान में रिलीज़ किये जाने से सबसे ज़्यादा खुश पाकिस्तान के फिल्म प्रदर्शक ही खुश होंगेक्योंकि बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करने के लिहाज़ से बॉलीवुड के खान अभिनेता बेमिसाल हैं।

उम्मीद यह की जा रही है कि यह दोनों फ़िल्मेंठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरोपाकिस्तान में ३०+ करोड़ का कारोबार कर ले जाएँगी।  


 ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में समुद्री डाकू खुदाबख्श अमिताभ बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में समुद्री डाकू खुदाबख्श अमिताभ बच्चन



द गर्ल इन द स्पाइडर वेब का ट्रेलर  -  देखने के लिए क्लिक करें 

दिलबर के बाद अंतर्राष्ट्रीय हो गई नोरा फ़तेही की कमरिया

नोरा फतेही की कमरिया काम कर गई।

पहले सत्यमेव जयते के उनके रीमिक्स दिलबर दिलबर ने दर्शकों के दिलों में बसना शुरू कर दिया था।

फिर आ गई स्त्री। फिल्म के हॉरर में नोरा फतेही की कमरिया चल गई। दर्शकों को आनंद आ गया नोरा फतेही की कमर की मस्ती से ।

उधर आइटम नम्बरों से हट कर, नोरा फतेही, पहले ही सलमान खान की फिल्म भारत में बड़ा मौक़ा पा चुकी थी।

इस फिल्म में, सलमान खान के चरित्र के जीवन के ७० सालों में दिशा पाटनी, तब्बू और कैटरीना कैफ की तरह, नोरा फतेही की भूमिका का भी महत्व होगा । बेशक रोल छोटा होगा।  लेकिन, नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म की नायिका तो बन ही चुकी है।

अब, नोरा फतेही भारत से इंटरनेशनल होने जा रही हैं।

मशहूर अंतर्राष्ट्रीय बैंड फनाईर का भारत में पहली बार शो होने जा रहा है।

इस बैंड को दुनिया भर में अरैबिक फ्यूज़न और हिपहॉप स्टाइल परफॉरमेंस के ढेरों पुरस्कार मिल चुके हैं। इस बैंड ने कई मशहूर अरैबिक सिंगर्स का दुनिया से परिचय करवाया है।

खबर है कि यह बैंड आजकल नोरा फतेही के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के म्यूजिक एल्बम की शूटिंग करेगा। यह वीडियो पूरी दुनिया से इस बैंड के परिचय कराएगा।

इस बैंड को भी इस मोरक्को सुंदरी की मोरक्को और भारत में लोकप्रियता का अच्छी तरह से एहसास है।

इसीलिए, यह बैंड अपनी लोकप्रियता को दो चाँद और लगाने के लिए नोरा फतेही की कमरिया को अपने बैंड के एल्बम के वीडियो की दिलबर बना रहा है।  


सुरेखा सीकरी की वापसी की 'बधाई हो' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 17 September 2018

द गर्ल इन द स्पाइडर वेब का ट्रेलर

सुरेखा सीकरी की वापसी की 'बधाई हो'

तमस और मम्मो के लिए, श्रेष्ठ सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सुरेखा सीकरी, हिंदी फिल्मों में सशक्त सह भूमिकाओं तक ही सीमित रही।

उन्होंने, हरी भरी, दिल्लगी, ज़ुबैदा, सरदारी बेगम आदि फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया। हमको दीवाना कर गए (२००६) के बाद, सुरेखा बड़े परदे पर नज़र नहीं आई।

अलबत्ता, उन्हें टीवी सीरियल बालिका बधु, एक था राजा एक थी रानी और परदेस में है मेरा दिल सशक्त भूमिकाओं में देखा गया।

अब, उनकी निर्देशक अमित रविन्दरनाथ शर्मा की फिल्म बधाई हो से वापसी हो रही है। वह इस फिल्म में नीना गुप्ता की सास और फिल्म के नायक नकुल (आयुष्मान खुराना) की दादी बनी हैं।

फिल्म की कहानी एक परिवार की है, जिसमे जवान बेटे की माँ गर्भवती हो जाती है। पूरा घर शर्मिंदा है और क़स्बा मज़ाक उड़ा रहा है।

इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के दिलचस्प होने की गवाही देता है।

इस दिलचस्प फिल्म में सुरेखा सीकरी की भूमिका उतनी ही दिलचस्प है।  इस बारे में सुरेखा सिकरी कहती हैं, "कुछ साल पहले फिल्म की थी।  फिर टीवी सीरियल में व्यस्त हो गई।  मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार था।  यह स्क्रिप्ट मेरी किस्मत से आ गई।  बधाई हो मेरी वास्तव में वापसी फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से मेरी उम्र के एक्टरों के लिए रास्ते खुल जायेंगे।"

जंगली पिक्चर्स की प्रस्तुति बधाई हो में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव, शीबा चड्डा, आदि की भूमिकाये भी काफी अहम् हैं।

यह फिल्म १९ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। 

सीरियल इक्यावन की सुशील प्राची तेहलान का बिकिनी अवतार -  क्लिक करें 

सीरियल इक्यावन की सुशील प्राची तेहलान का बिकिनी अवतार





पटाखा का नैना बंजारे गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पटाखा का नैना बंजारे गीत



Kritika Kamra impresses all with her debut performance in Mitron- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kritika Kamra impresses all with her debut performance in Mitron

Having played memorable characters in popular television shows including Kitni Mohabbat Hai and Kuch Toh Log Kahenge among others, stepping into the movie industry was a natural progression for Kritika Kamra.

The gorgeous actress is elated with the encouraging response for her debut film, Mitron from the audience, critics and fraternity alike. Right from her arresting screen presence to her acting prowess to her cute chemistry with her co-star Jackky Bhagnani, Kritika has nailed it with her debut performance. Here’s what the critics have to say:

TOI                   
Kritika Kamra has played her part well as a strong woman who is vulnerable when it comes to matters of the heart. She makes the time she is on screen count.

Times Now News 
Kritika Kamra is a delight to watch. She looks gorgeous and acts well.

Pinkvilla 
Kritika Kamra, a popular television actress, makes her Bollywood debut with Mitron and adds the emotional elements to the film. Kritika makes an honest attempt and owns every frame she is in.

Filmfare 
TV hottie, Kritika Kamra is always seen to be natural in front of the camera and makes a promising transition to the big screen.

Pop Diaries 
Kritika Kamra is the surprise package of the year so far. Entertaining from the word go, the movie which has a beautiful writing will make you laugh as well as think.

Filmi Beat 
Kritika Kamra comes off as a whiff of fresh air and makes an effervescent debut in a role which gives us a glimpse of her talent that's yet to be explored to the fullest.

International Business Times 

TV actress Kritika Kamra is also being lauded for her role and the critics have termed Mitron as a laugh riot.


और डिंपल का भतीजा भी फिल्म ब्लेंक में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

और डिंपल का भतीजा भी फिल्म ब्लेंक में

फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाडिया के भांजे करण कपाडिया का फिल्म ब्लेंक से डेब्यू होने जा रहा है। 

करण, जीजा राजेश खन्ना के साथ फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री डिंपल कपाडिया की छोटी बहन सिंपल कपाडिया के बेटे हैं।

सिंपल का फिल्म करियर नहीं बन सका। लेकिन वह कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग करने लगी। अपनी अभिनेत्री बहन डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह, तब्बू, श्रीदेवी और प्रियंका चोपड़ा की कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की।

उन्हें फिल्म रुदाली की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

उनका निधन ५१ साल की उम्र में हो गया था।

करण की फिल्म ब्लेंक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन बहज़ाद खम्बाटा कर रहे हैं।

कार्निवाल मोशन पिक्चर्स, और ईजी माय ट्रिप डॉट कॉम (एचेलों प्रोडक्शन) की प्रस्तुति इस फिल्म के निर्माताओं में डॉक्टर श्रीकांत भासी, निशांत पिट्टी, टोनी डिसूज़ा और विशाल राणा ने किया है।

करण कपाडिया के करियर को बनाने में, डिंपल के पूर्व रील और रियल रोमांस सनी देओल भी मदद कर रहे हैं। वह खुद इस फिल्म में, करण कपाडिया के साथ केंद्रीय भूमिका में हैं।

यह फिल्म ११ जनवरी २०१९ को प्रदर्शित होगी।  




फिल्म डेब्यू नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन का -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान की फिल्म की नायिका नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन


प्रनुतन बहल 
गुजरे जमाने की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नूतन की पोती अब फिल्मों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने जा रही है।

आज सुबह, इस अभिनेत्री के बारे में सलमान खान  ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर इसका ऐलान किया। सलमान खान ने अपनी शैली में लिखा, "यह लो ! ज़हीरो की हीरोइन मिल गई।  स्वागत करो प्रनुतन बहल का। गर्व महसूस कर रहा हूँ नूतनजी की पोती और मोन्या की बेटी का बड़े परदे पर परिचय करा के।"

सलमान खान, इस साल अपने बहनोई को लेकर फिल्म लवरात्रि बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी होने को है।

अब उन्होंने अपने गहरे दोस्त के बेटे ज़हीर इक़बाल को लेकर फिल्म बनाने का ऐलान किया है।सलमान के इंस्टाग्राम पेज के ज़हीरो यही ज़हीर इक़बाल हैं।

प्रनुतन के पिता का नाम मोहनीश बहल है।  मोहनीश अभिनेत्री नूतन के इकलौते बेटे हैं। वह खुद फिल्म और टेलीविज़न अभिनेता हैं।

उन्होंने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया, बागी, चंद्रमुखी, हम आपके हैं कौन, सिर्फ तुम, हम साथ साथ  हैं, कहीं प्यार न हो जाए, शादी कर के फंस गया यार और जय हो जैसी ९ फ़िल्में की हैं। 
नूतन को दर्शक सुजाता, बंदिनी, सीमा, मिलन, तेरे घर के सामने, छलिया, अनाड़ी, आदि फिल्मों की प्रतिभाशाली और संवेदनशील अभिनेत्री के तौर पर जानते हैं।

मोहनीश बहल भी प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उन्होंने जिस खूबी से मैंने प्यार किया में खल भूमिका की थी, उतनी संवेदनशीलता से हम साथ साथ हैं और हम आपके हैं कौन में सलमान खान के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी।

यह वक़्त ही बताएगा कि प्रनुतन, अपनी दादी और पिता की तरह अपनी प्रतिभा से दर्शकों को  कितना प्रभावित कर पाती हैं !



नमिष तनेजा ने जिम छोड़ा मैं मायके चली जाऊंगी के लिए

बार-बार हमने यह सुना है कि कलाकारों ने जिम के सहारे अपने शरीर को शेप में लाने में मदद ली। आख़िरी बार कब आपने यह सुना होगा कि किसी अभिनेता ने किसी भूमिका निभाने के लिए जिम छोड़ दिया?

मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो में नायक की भूमिका निभानेवाले नमिष तनेजा ने यही किया हैं! फिटनेस के प्रति जागरूक अभिनेता ने समर की भूमिका मिलने के बाद जिम जाना बंद कर दिया।

नमिश तनेजा ने टेलीविजन पर कई भूमिकाएं की हैं, जिसमें उन्होंने एक माचो लड़के की भूमिका निभाई है जो स्टाइलिश है! एक चीज जो सभी भूमिकाओं में आम थी, वह फिटनेस के लिए सनकी था।

मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो के लिए चुने जाने के बाद सब कुछ बदल गया। बहुत आम लड़का दिखने के लिए इस खूबसूरत लड़के ने वर्कआउट करना बंद कर दिया और वजन भी बढ़ाया!

जब संपर्क किया गया तो नमिश उर्फ समर ने पुष्टि की, "समर की भूमिका के लिए मुझे साधारण लड़के की तरह दिखना था। चूंकि अधिकांश भारतीय विवाहित पुरुषों के पास छह पैक वाला शरीर नहीं है तो इसलिए भी मैंने जिम जाने पर रोक लगा दी!

इसके अलावा, मैंने थोडा वजन भी बढ़ाया। मैंने हमेशा एडवेंचरस शो और फिल्में देखना पसंद किया है।

लेकिन जिस दिन से मुझे इस भूमिकानिभाने के लिए चुना गया, तब से मैंने चरित्र में आने के लिए पारिवारिकवाली फिल्मों को देखना शुरू कर दिया है।

मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और मुझे यकीन है कि दर्शक टेलीविजन पर समर से प्यार करेंगे। "




श्री गणेश चार भुजाधारी" एल्बम रिलीज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्री गणेश चार भुजाधारी" एल्बम रिलीज़

गणपति महोत्सव के शुभ अवसर पर गणेश चतुर्थी के दिन ऑडियो करी म्यूज़िक कंपनी ने भक्ति एल्बम श्री गणेश चार भुजाधारी जारी किया है. इस एल्बम की गीत रचना की है फिल्म क्रिटिक शामी एम् इरफ़ान ने और संगीत की धुन तैयार किया है संगीतकार रफ़ीक राजा ने.


भक्ति एल्बम श्री गणेश चार भुजाधारी के गीत को रफ़ीक राजा और एकता श्रीमाली ने कर्णप्रिय स्वर प्रदान किया है. अनटाइटल्ड एंटरटेनमेंट बैनर के अंतर्गत निर्मित इस एल्बम का वीडियो ऑर्गन एंटरटेनमेंट के निर्देशन में बनाया गया है. कैमरामैन राजेश कोरील है और एल्बम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी वनअप रिलेशन्स ने ले रखी है. यह एल्बम गणेश भक्तों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.


लिट ओ फेस्ट लंदन में अमृता फडणवीस और अनुप जलोटा - पढ़ने के लिए क्लिक करें