Wednesday 19 September 2018

नेटफ्लिक्स पर अवतार द लास्ट एयरबेंडर

नेटफ्लिक्स ने क्रिएटर जोड़ी ब्र्याँ कोनिएत्ज़को और माइकल डिमार्टिनो को एनिमेटेड शो अवतार द लास्ट एयरबेंडर को लाइव-एक्शन सीरीज के तौर पर तैयार करने के लिए कहा है।

इस सीरीज का निर्माण २०१९ से शुरू किया जाएगा तथा यह सीरीज केवल नेटफ्लिक्स के नेटवर्क पर दर्शकों को उपलब्ध होगी।

नेटफ्लिक्स ने निकलोडियन के साथ इस सीरीज को २००५ से २००८ के मध्य तीन सीजन में दिखाया था।  द एमी और  पीबॉडी पुरस्कार जीतने वाली इस सीरीज में आंग के मुख्य चरित्र के साहस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

आंग अपने दोस्तों के समूह के साथ अग्नि के देवता ओज़ई को पराजित कर दुनिया को विनाश से बचाता था। द लास्ट एयरबेंडर को पूरी दुनिया में बहुत सराहा और पसंद किया गया था ।

आंग करैक्टरइस सीरीज के ख़त्म होने के बाद भी कॉमिक बुक्स में जीवित रहा था।

२०१० में, एम नाईट श्यामलन ने, नूह रिंगर को आंग की भूमिका में लेकर लाइव एक्शन एडवेंचर फैंटसी फिल्म द लास्ट एयरबेंडर का निर्माण किया था।  परन्तु इस फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली।

दरअसल, अवतार: द लास्ट एयरबेंडर में आंग के करैक्टर के साथ समसामयिक दूसरे करैक्टर और घटनाये भी थी।

अब चूंकि, आंग और उसके साथियों को भूमिका को एनिमेटेड करैक्टर से निकाल कर लाइव एक्शन करैक्टरों में पूरी दुनिया के सामने लाया जा रहा है तो सबसे ज़्यादा खुश इस कॉमिक बुक के लेखक ब्र्याँ और माइक ही हैं कि उन्हें नेटफ्लिक्स द्वारा इतना बड़ा मौक़ा दिया जा रहा है।



फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का गीत भरे बाज़ार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: