Thursday, 11 October 2018

Taapsee Pannu's doppelganger in her Batminton team


Taapsee Pannu has had a successful 2018 having giving milestone performances in films like Soorma, Mulk and Manmarziya. While the actress is gearing up for her much awaited releases next year, she has made her year more special acquiring a badminton team on the Priemer Badminton League.

With the auctions of the players held last evening, the actress had a special player on board. The Olympic Gold Medalist Batminton player Carolina Marin, who is part of Taapsee's Pune Seven Aces is being called a doppelganger of the actress. Both Taapsee and Carolina have striking similarities in feature.


Taapsee is looking forward to meet her Carolina when she would travel for the PBL matches. While Taapsee has got on board one of the most sought after players in PBL,  she has a stellar team gearing up for the league which includes Chirag Shetty, Mathias Boe, Vladimir Ivanov, Line Kjaersfeldt, Lakshya Sen, Brice Leverdez, Sony Dwi Kuncoro, Ajay Jayaram and Prajakta Sawant.


Taapsee Pannu shares, "I am so happy and proud to have Carolina in my team. I’m a huge fan, not just coz of the fact that she is one of the best players in the world but also coz of the spirit with which she plays. She is a treat to watch when she is playing. The funny anecdote is that whenever she plays in India I always get bunch of messages on social media telling me that my doppelgänger is here or comparing our pictures and pointing out similarities. Though I’m sure personally we both might find it difficult to believe but a lot of people apparently feel so."


केजीएफ़ के साथ फरहान अख्तर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केजीएफ़ के साथ फरहान अख्तर


इस बार, क्रिसमस रिलीज़ पर, दक्षिण की फिल्मों में घमासान मचा हुआ है।

हिंदी बेल्ट में, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो की गुत्थमगुत्था हॉलीवुड की फिल्म एक्वामैन से हैं। निर्देशक जेम्स वान की जैसन मोमोआ के सुपरहीरो एक्वामैन की फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब यह फिल्म शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली फिल्म को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति में पहुँच गई है।

एक्वामैन को, भारत में अंगेज़ी  के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस लिहाज़ से दक्षिण का घमासान कुछ ज़्यादा है।

जीरो और एक्वामैन के कारण दक्षिण की फिल्मों को, हिंदी बेल्ट में स्क्रीन्स वैसे भी काफी कम होंगे। दक्षिण में यह फ़िल्में आपस में ही मारकाट कर रही होंगी।

इसीलिए, कन्नड़ फिल्म उद्योग में जहाँ उत्साह है, वहीँ चिंता भी है।  कन्नड़ की दो बड़ी फ़िल्में २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही हैं। यह दोनों पीरियड फ़िल्में हैं।


पहली फिल्म केजीऍफ़ का पहला हिस्सा २१ दिसंबर को रिलीज़ होगा।  केजीऍफ़ यानि कोलार गोल्ड फील्ड की कहानी कर्नाटक की सोने की खान पर केंद्रित एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म के नायक यश हैं।  श्रीनिधि शेट्टी उनकी नायिका हैं।  इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता केजीबी को पूरी दुनिया में ५ हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ करना चाहते हैं।

लेकिन, ध्यान रहे कि इस फिल्म के सामने दूसरी कन्नड़ फिल्म एएसएन भी हैं।  एएसएन यानि अवाने श्रीमन्नानराय  एक पीरियड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म के नायक रक्षित शेट्टी हैं और उनकी नायिका शानवी श्रीवास्तव हैं। फिल्म के निर्देशक सचिन रवि हैं। यह फिल्म एक काल्पनिक शहर अमरावती के भ्रष्ट पुलिस वाले पर केंद्रित है।  

यह दोनों कन्नड़ फ़िल्में पांच भारतीय भाषाओँ कन्नड़ के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। केजीऍफ़ को चीनी और जापानी भाषा में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। 

परन्तु, एएसएम का पलड़ा उस समय भारी हो जाता है, जब इसे बॉलीवुड की फिल्म निर्माण संस्था एक्सेल एंटरटेनमेंट का साथ मिल जाता है। इस फिल्म को एक्सेल के साथ अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।  यह इस कन्नड़ की बड़ी रिलीज़ के लिहाज़ से बड़ा बूस्ट हैं।

केजीऍफ़ पार्ट २ की रिलीज़ के एक हफ्ते बाद यानी २८ दिसंबर को पार्ट २ रिलीज़ होगी। इसका मतलब यह हुआ कि हिंदी बेल्ट में केजीबी पार्ट २ का सीधा मुक़ाबला रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा से होगा।  


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ध्वस्त हुआ २ लाख टन का जहाज - देखने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ध्वस्त हुआ २ लाख टन का जहाज




फिल्म काशी का गीत वो रिश्ता - देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म काशी का गीत वो रिश्ता

बिग बी के जन्मदिन पर साई रा नरसिम्हा रेड्डी की बधाई


आज, अमिताभ बचन का जन्मदिन है। आज वह, ७६ साल के हो गए।

अमिताभ बच्चन, इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं।  वह फ़िल्में कर ही रहे हैं, टीवी सीरियल और टीवी स्पॉट्स भी कर रहे हैं।

उनकी अभिनीत हिंदी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ८ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

आजकल, वह सुजॉय घोष की फिल्म बदला की शूटिगं कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अयान मुख़र्जी के निर्देशन में फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

वह पहली बार एक तेलुगु फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। साई रा नरसिम्हा रेड्डी टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी ब्रितानी फौज के खिलाफ दक्षिण में हुए पहले विद्रोह की कहानी है। इस विद्रोह को नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था।

फिल्म में, स्वतंत्रता सेनानी सई रा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका चिरंजीवी कर रहे हैं।  दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सुदीप, नयनतारा, जगपति बाबू, विजय सेतुपति, तमन्ना और ब्रह्माजी हैं।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गोसाई वेंकन्ना की भूमिका के लिए कैमिया कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं।

फिल्म का निर्माण, चिरंजीवी के बेटे रामचरन कर रहे हैं।

आज फिल्म के निर्माता रामचरन ने, अमिताभ बच्चन के ७७वे  जन्मदिन पर, फिल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी में उनके गुसाई वेंकन्ना लुक का मोशन पोस्टर, उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए जारी किया है।

बिग बी को बड़ी से बधाई !   

माइनस ३ टेम्पेरेचर वरुण धवन की नंगी छाती और कलंक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

माइनस ३ टेम्पेरेचर वरुण धवन की नंगी छाती और कलंक !


आजकल, वरुण धवन, आलिया भट्ट और कुणाल खेमू फिल्म कलंक की शूटिंग के लिए कारगिल में हैं।

इसी पहाड़ी स्थल पर, १९९९ में, मई से जुलाई के बीच दो महीने तक, भारतीय सेना द्वारा  पाकिस्तान से युद्ध लड़ा गया था।

इस जगह शरीर गला देने वाली ठण्ड पड़ती है।  इसका इलहाम, कम से कम वरुण धवन, आलिया भट्ट और कुणाल खेमू को ज़रूर हो गया होगा।

लेकिन, अभिषेक वर्मन के निर्देशन में, इस फिल्म में वरुण धवन ने ठण्ड की चुनौती मंज़ूर कर ली। उस समय कारगिल में -३ डिग्री का तापमान था। आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन शूटिंग कर रहे थे। आलिया भट्ट तो खैर पूरे कपड़ों में थी।  लेकिन, वरुण धवन छाती से बिलकुल नंगे थे। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद वरुण धवन ने ऐसे ही शूटिंग पूरी की। हालाँकि, सेट पर डॉक्टर मौजूद थे। 

वरुण धवन वाली जांबाज़ी तो सभी के वश की बात भी नहीं है ।

कारगिल पहुँच कर फिल्म कलंक की  पूरी टीम सेना के जवानों से मिलने गई।

यहाँ इस टीम को कई महत्वपूर्ण दृश्यों के अलावा, वरुण धवन और आलिया भट्ट के बीच एक गीत भी फिल्माना है।क

रण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्कशन्स के अंतर्गत बनाई जा रहे इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय उद्त्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी अभिनय कर रहे हैं।

यह फिल्म अगले साल १९ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान  की दो जहाज़ों से युद्ध की शूटिंग कैसे हुई ? - देखने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की दो जहाज़ों से युद्ध की शूटिंग कैसे हुई ?




फिल्म जैक एंड दिल की कहानी चित्रों में - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 10 October 2018

फिल्म जैक एंड दिल की कहानी चित्रों में


















JACK & DIL TRAILER RELEASES - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

JACK & DIL TRAILER RELEASES


The trailer of Sachin Karande’s film Jack & Dil released today and has met with stupendous response from the viewers. Calls have been pouring in from unsolicited quarters express their love for the trailer. Launching today the trailer packs in absolutely fascinating characters found chasing each other in a madcap investigation. The makers have revealed the four characters and a teaser poster earlier which met with a tremendous response.  Excited with the interest in the movie JACK & DIL has now released the trailer which shows Jack ( Amit sadh) a wanna be detective is hired by Walia     ( Arbaaz Khan) to spy on his wife Shilpa ( Sonal Chauhan). The trailer looks very promising and touted as the next sleeper hit of the year with its fresh & humorous treatment to a love triangle.


Jack and Dil is scrumptious romantic comedy that will make you fall in love with its characters and the stupid loveable Jack is the high point in the film. Arbaaz Khan an ever doubting husband who typically is in daily rigger mole of today’s wants and needs. Shilpa who is neglected painter wife wants nothing but love.  The Amit Sadh Arbaaz Khan Sonal Chauhan starrer investigates the cute love triangle that leaves behind a few heartbreaks. Evelyn Sharma as Lara is a model & is in love with this wanna be detective. She mesmerises the audience with her sheer presence on screen.


A slice of life films that looks into the intricacies of a married life in the urban world. The busy time schedule that take its toll on the young marriage and the lurking  temptations  for a young fun life once again. Jack & Dil is Produced by Balcony Cinemas & Rock and Rolla Films is directed by Sachin Karande. The film is  set to release on 2nd Nov. 2018 all over India.


DIRECTED BY SACHIN P KARANDE 
STAR CAST:, AMIT SADH, ARBAAZ KHAN SONAL CHAUHAN, EVLYN SHARMA ETC. 
WRITER: SANJEEV DUTTA, 
MUSIC BY: ARKO  MUKHERJEE, RAMJI GULATI & ARGHA BANERJEE,
SINGERS : ARKO MUKERJEE, RAMJI GULATI, ASH KING ,PAYAL, SONU KAKAD,SURAJ JAGAN, 
GENRE: ROMANTIC COMEDY 
Music on ZEE MUSIC

Synopsis : Jack and Dil 
Jack is young new age man with no fixed income, address, carefree & no material ambition except one, he has to write a detective novel as he has great passion for reading for detective novel. Story starts when a penniless Jack falls in love with an idea of buying a dog & he gets to know that Mr. Walia, a famous businessman manufacturer of Pressure cooker, has a dog of that breed & looking to sell it. Mr. Walia is stressed because of having a heavy workload & other main thing is that his wife Shilpa has affaire. Walia strikes a deal with Jack as he is interested in detective field. Jack accept the offer & starts following Shilpa. Jack finds that Shilpa almost daily meets a handsome man & goes with him visiting various flats in different building. Jack is unable to solve this mystery - Who is that man & why she visits different flats in different buildings? Suddenly Shilpa finds Jack is following her & she finds that Jack is too innocent & amateur. A friendship grows between them. Shilpa gets to know that he has a girlfriend named Lara-a small model & wants to concentrate on her modelling career, & their relationship is again-off again type. Shilpa gives him some few tips on what women want in a relationship. The deal is on deadline, there is no another option for Jack to find out the mystery that Does Shilpa having an affair or not? Innocently he asks Shilpa, Do you have an affair with someone?


And short story is described by Shilpa is that she is not having any affair with anyone. Yet Shilpa had an love marriage with Walia. Jack realise that Shilpa is an innocent, kind, lovable girl but neglected in her own house & Walia is an ill person, he doesn't have importance of his wife. Jack tells Walia that “it's me that Shilpa is having affair”. Walia refuses to believe initially but finally he realized that he has lost Shilpa. Jack challenges Walia to woo her back once again. And what's that challenge? Do jack & Shilpa have affair? Does Walia gets his wife back or goes for his big business? Do Shilpa takes a divorce or wins Walia back? Do Jack gets the dog & his girlfriend back? 


Sachin Karande an FTII graduate has earlier made two films Payback and Vikalp which were received very well and received rave reviews.



Story of JACK & DIL is by Sachin Karande and screenplay & Dialogue  is by Sanjeev Dutta of Barfi,Yaariyan heropanti,  fame, Music is by the most talented Arko  Mukherjee of yaariyan & Rustom fame, Ranji Gulati & Argha Banerjee, DOP-Duleep Regmi,Editor – Mukesh Thakur,Art Direction by Bhagshree & Satish, Background Music – Parivesh Singh and Executive Producer –Yogesh Singh.


किसी एक भाषा तक सीमित नहीं है सिनेमा - शाहनाब आलम- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

किसी एक भाषा तक सीमित नहीं है सिनेमा - शाहनाब आलम


फिल्म जगत के कुछ प्रसिद्ध नामों द्वारा बनाई गई अपरंपरागत कहानियों और विचारों ने क्षेत्रीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पंहुचा दिया है। लेकिन जगत की कुछ बड़ी कंपनियां अभी भी हिंदी फिल्मों को ही सुरक्षित निवेश मानती हैं और क्षेत्रीय फिल्मों में निवेश से बचती है। इस तरह के चौकस फिल्म निर्माताओं के विपरीत, शहनाब आलम का मानना है कि सिनेमा जगत की खुद की अपनी एक भाषा है जो भावनाओं और अभिव्यक्ति पूर्ण चित्रों के माध्यम से रुख करती है और क्षेत्रीय बोली जाने वाली भाषा कहानी की जड़ों का सिर्फ एक मार्कर है। 

उन्होंने कहा - "मेरे करियर की राह और इससे जुड़े विकल्पों ने मुझे हिंदी भाषा की फिल्मों में शामिल किया था। लेकिन अब, जब मैं अपने देश के विभिन्न कोनों से कहानियों को लाना चाहता हूँ, तो मुझे अन्य क्षेत्रीय भाषाओ के सिनेमा के बारे में भी जानना होगा| 

शहनाब, प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी 'पर्पल पेब्बल पिक्चर्स' के साथ 'भोगा खिरिके' नाम की असमिया फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं। कम यात्रा वाली सड़क लेने के पीछे का कारण बताते हुए शाहनब कहते हैं - "सबसे पहले मैं आपको बता दूं  की असमिया फिल्म का हिस्सा बनना मेरा सोचा-समझा निर्णय था क्योंकि मैं मूल रूप से असम से ही हूं बल्कि मैं कहूंगा, यह एक तरह की घर वापसी और अपनी जड़ें तलाशने का प्रयास है, "उन्होंने कहा," इसके अलावा, जाह्नु बरुआ (इस फिल्म के निर्देशक) हमेशा उन मास्टर फिल्म निर्माताओं में से एक रहे हैं जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहता हूं। बहुत कम जानते हैं कि जाह्नू को सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए 'राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है और उनकी फिल्मों ने आज तक  19 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।" 

जब आलम ने जहानू की अगली फिल्म बनाने का फैसला लिया तो वह इस बात को बखूबी जानते थे कि यह निर्देशक पांच साल के अंतराल के बाद अब इस फिल्म बनाने जा रहे है। आलम कहते हैं, "इसलिए, यह मेरे लिए एक जिम्मेदारी की बात थी कि मैं अपने मास्टर फिल्म निर्माता के लिए उत्पादन की गुणवत्ता को एक नया मुकाम दूं | 


आलम, जिन्होंने लंचबॉक्स जैसे हिट फिल्में दी है, अब बरुआ के साथ काम करने से बेहद खुश हैं। "जाहनू बरुआ के साथ काम करना बहुत संतोषजनक और समृद्ध रहा है। इस मास्टर क्राफ्ट और उनकी कहानी को देखना पूरी तरह से खुशीपूर्ण था। अंत में उन्होंने कहा -मैं स्वीकार करता हूँ कि मैने इस फिल्म से पहले से कहीं ज्यादा सीखा है|



फिल्म बाज़ार का गीत अधुरा लफ्ज़ - देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म बाज़ार का गीत अधुरा लफ्ज़

बॉक्स ऑफिस पर मुक़ाबला गोविंदा और काजोल का


गोविंदा और काजोल तीन दर्शकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं।  इसके बावजूद दोनों ने कभी एक साथ कोई फिल्म नहीं की।

फिल्म निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा, अपनी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के लिए पहले गोविंदा और काजोल को लेना चाहते थे। काजोल को अमीषा पटेल वाली भूमिका करनी थी और गोविंदा को सनी देओल वाली। लेकिन, तारीखों की समस्या के चलते काजोल ग़दर की सकीना की भूमिका नहीं कर सकी।

गोविंदा, ट्रक ड्राइवर तारा सिंह बनना चाहते थे। उन दिनोंअनिल शर्मा गोविंदा को लेकर महाराजा पर काम कर रहे थे। महाराजा को बॉक्स ऑफिस निराशा का सामना करना पड़ा। यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।

इसके साथ ही, अनिल शर्मा ने गोविंदा को तारा सिंह की ट्रक सौंपने का इरादा छोड़ दिया।

इससे पहले भी एक कोशिश राहुल रवैल ने की थी। फिल्म का टाइटल जंगली रखा गया था ।  इस फिल्म के लिए गोविंदा और काजोल ने साथ कुछ दृश्य शूट भी किये। लेकिन, यह फिल्म भी बीच रास्ते बंद हो गई ।

इसके साथ ही, गोविंदा और काजोल की जोड़ी बनने मौक़ा ख़त्म हो गया ।


लेकिन, आज यह दोनों बॉक्स ऑफिस पर साथ हैं। यह दोनों किसी एक फिल्म में  नहीं, बल्कि अपनी अपनी फिल्मों के ज़रिये बॉक्स ऑफिस पर साथ साथ हैं।

फिल्म हेलीकाप्टर ईला में काजोल एक माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अपने बेटे के बड़े होने के बाद अपनी गायिका की इच्छा पूरी करना चाहती हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार कर रहे हैं। 

वही,गोविंदा की फिल्म फ्राई डे का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया है।  इस फिल्म में गोविंदा एक थिएटर एक्टर बने हैं।  जिसके घर एक वाटर प्योरीफायर बेचने वाला घुस आता है।  इस भूमिका को वरुण शर्मा कर रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि कॉमेडी जॉनर वाली यह दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती हैं ! क्या काजोल पर भारी पड़ते हैं गोविंदा या इसका ठीक उलट होता है ! 


बॉक्स ऑफिस की लूट में ठगों से हिस्सा बाँट करेगा रंगीला राजा ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस की लूट में ठगों से हिस्सा बाँट करेगा रंगीला राजा ?

रंगीला राजा 

यशराज फिल्म्स की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। अभी तक ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के खिलाफ कोई फिल्म नहीं थी। लेकिन अब रंगीला राजा इन ठगों को चुनौती देने आ गया है।

गोविंदा की पहलाज निहलानी निर्मित फिल्म रंगीला राजा दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है ।

एक प्रकार से यह मुक़ाबला अमिताभ बच्चन और गोविंदा का मुक़ाबला बनता लग रहा है । सभी जानते हैं कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के बड़े ठग अमिताभ बच्चन हैं और छोटे ठग आमिर खान हैं । लेकिन, गोविंदा और अमिताभ बच्चन का मुकाबला छोटे मिया से बड़े मिया का मुकाबला भी है । 


अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोडी ने कॉमेडी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया और एक्शन फिल्म हम में एक साथ काम किया था । बड़े मिया छोटे मिया में यह दोनों दोस्त थे और फिल्म हम में बड़ा भाई और छोटा भाई ।


पहलाज निहलानी ने ही गोविंदा को फिल्म इलज़ाम के ज़रिये लांच किया था । इन दोनों ने बाद में, शोला और शबनम और आँखे जैसी हिट फ़िल्में भी की ।

पहलाज निहलानी की इस फिल्म में गोविंदा ने विजय माल्या से मिलती जुलती भूमिका की है । कहा जा रहा है कि रंगीला राजा, पहलाज निहलानी की गोविंदा को रिलांच करने वाली फिल्म होगी । लेकिन, क्या ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान जैसी बड़ी फिल्म के सामने इस फिल्म को रिलीज़ करना समझदारी होगी ?

कहते हैं पहलाज निहलानी, “किसी बहुत बड़ी फिल्म के रिलीज़ होते ही दूसरी फिल्मों के बीच भगदड़ मच जाती है । लेकिन, वास्तविकता यह है कि हर बड़ी फिल्म के साथ गुंजाईश रहती हैं । जो दर्शक ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान नहीं देख पायेगा, वह कहाँ जाएगा !“

तो क्या पहलाज निहलानी का विजय माल्या से प्रेरित गोविंदा का ठग, अमिताभ बच्चन के ठग को बॉक्स ऑफिस पर ठग पायेगा ?


ब्रांड के बाजार में रोहन मेहरा का पहला कैंपेन - देखने के लिए क्लिक करें 

ब्रांड के बाजार में रोहन मेहरा का पहला कैंपेन












Baazaar actor Rohan Mehra bags his first brandcampaign- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Baazaar actor Rohan Mehra bags his first brand campaign


Actor Rohan Mehra who is all geared up for his debut film 'Baazaar' alongside Saif Alia Khan, Radhika Apte and Chitrangada Singh has already bagged his first brand campaign. The budding actor is seen in a new campaign for Narendra Kumar Ahmed's Menswear Fall/Winter'18


"He exemplifies the typical young and modern consumer who identifies with luxury fashion and style", says the Mumbai based designer. 
Rohan wears a variety of distinct clothing ranging from beautiful floral prints and striking silk embroidered tuxedos to FKNS jacket with the classic tennis stripes and the trending suit with window pane checks in luxurious linen.


Rohan Mehra says, “  It brings me great joy to announce my first brand association with ace designer, Narendra Kumar. Fashion to me is the ability to feel good, and yet look stylish in what you wear - this is what the AW'18 collection is all about. Its vibrant, young and very comfortable. Nari has been synonymous with fashion - and his collections, symbolic in the industry for many years. I feel extremely blessed that he has given me the opportunity to be the face of this new collection. Looking forward to sharing it with all of you “


Atul Kasbekar , MD Bling Entertainment Solutions and CMD Elipsis Entertainment says, “ We are hardly surprised that Rohan Mehra was picked up for an ad campaign even before his film debut
With his affable good looks, lean fashion friendly body and pedigree it was only a matter of time. 
Bling is delighted to have been instrumental in closing this deal with Narendra Kumar, one of the leading voices in Indian menswear. “



Nikkhil Advani adds, “We at Emmay Entertainment are proud to support Rohan Mehra in his endeavour to bring a fresh new look and voice to the brand. With his scintillating charm and infectious enthusiasm, Rohan has already established himself as someone who can bring vibrant energy to any pursuit.”


अरबाज़ खान की वाइफ का अफेयर किसके साथ चल रहा है ?- देखने के लिए क्लिक करें 

अरबाज़ खान की वाइफ का अफेयर किसके साथ चल रहा है ?



मैंडी बिल्गा का तेरा फ़ोन  जी - देखने के लिए क्लिक करें 

मैंडी बिल्गा का तेरा फ़ोन जी

Pahuna – The Little Visitors’ bags two prestigious awards


Making India proud internationally  , Purple Pebble Pictures’ maiden Sikkimese film Pahuna – The Little Visitors has recently bagged two prestigious awards – 'Best Film (Jury Choice)'  and ‘Special Mention By Professional Jury in The International Feature Film Category’ at the
SCHLINGEL International Children’s Film Festival  in Germany.

Produced by Priyanka Chopra and Dr. Madhu Chopra, and directed by Paakhi A. Tyrewala, Pahuna-The Little Visitors, received a thunderous applause and an overwhelming response at the European Premiere of the film festival held on 2nd and 5th October.

Pahuna-The Little Visitors is a courageous story Of three children bonding together and making a new home for themselves after being separated from their parents while fleeing Nepal during an unrest.


The movie also had its World Premiere at the prestigious Toronto International Film Festival last year.

Madhu Chopra says, “Pahuna will always be a very special film for all of us at Purple Pebble Pictures. When we started the journey of Pahuna, we didn’t anticipate the film to go this far. But God has been kind and the film has resonated with the audience not just in India but across the globe. I’m grateful to SCHLINGEL International Children’s Film Festival for the recognition. Looking forward to many more such milestones in our journey at Purple Pebble Pictures.”


Produced by Priyanka Chopra and Dr. Madhu Chopra’s Purple Pebble Pictures, Pahuna – The Little Visitors is written and directed by Paakhi A Tyrewala.

Tuesday, 9 October 2018

जूनियर एनटीआर की फिल्म अरविन्दा समेधा के गीत रेड्डी इक्कादा सूदू का प्रोमो

कौतूहलपूर्ण हैं फिल्म छिछोरे का फर्स्ट लुक पोस्टर


आज नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे का पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर में, तमाम स्टारकास्ट दो रूपों में नज़र आ रही है।

पहली पंक्ति में बैठे हुए एक्टर्स प्रौढ़ अवतार में है और खड़े हुए स्कूल-कॉलेज के छात्र जैसे लग रहे हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नाडियाडवाला ग्रैंडसन की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडेय और सहर्ष कुमार शुक्ल हैं। 
फिल्म के पूरे अंग्रेजी भाषा वाले पोस्टर में टैग लाइन हिंदी में है।

यह टैग लाइन है- कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी।

पोस्टर में रिलीज़ की तारीख़ ३० अगस्त २०१९ बताई गई है।

पोस्टर से यह फिल्म रोचक लगती है।

नितेश तिवारी ने, फ्लॉप चिल्लर पार्टी और भूतनाथ रिटर्न्स के बाद आमिर खान के साथ दंगल जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म का निर्माण किया था।


Celebrate Big B’s Birthday With His Top Hits Only On Sony MAX2 -  क्लिक करें