Tuesday, 6 November 2018

स्टार किड्स का जलवा हैं जाह्नवी और सारा !



बन गई सुपर स्टार !
अगले साल, कई ग्लैमरस चेहरों को नज़र आना है। इनमे से कुछ अभिनेत्रियां बॉलीवुड को जगमग भी कर सकती है। लेकिन, इस साल दो अभिनेत्रियों को पहले से ही सुपरस्टार मान लिया गया है। कुछ बड़ी फिल्मों में इन्हे साइन भी कर लिया गया है। खास बात यह है कि एक अभिनेत्री की तो पहली फिल्म भी अभी रिलीज़ नहीं हुई है। यह उगने से पहले स्टार बन गई अभिनेत्रियां स्टार पुत्रियां हैं।


जाह्नवी कपूर का जलवा 
हम बात कर रहे हैं जाह्नवी कपूर और सारा अली खान की। श्रीदेवी और  बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की इसी साल पहली फिल्म धड़क रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को बहुत अच्छी सफलता नहीं मिली। इस फिल्म में जाह्नवी के नायक ईशान खट्टर थे। मगर, आज जाह्नवी का जलवा है।  राजेश खट्टर और नीलिमा अज़ीम के बेटे ईशान खट्टर पता नहीं कहाँ रह गए हैं।


जाह्नवी की तीन बड़ी फ़िल्में 
जाह्नवी कपूर के पास तीन बड़ी फ़िल्में हैं।  वह भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म के अलावा निर्माता करण जौहर की शशांक खेतान निर्देशित थ्रिलर फिल्म में वरुण धवन के साथ जोड़ी बना रही हैं। वह निर्देशक करण जौेंहर की सितारा बहुल फिल्म तख़्त में भी अहम् भूमिका कर रही हैं।


बिना फिल्म रिलीज़ सारा बनी 'खान' 
अब दूसरी अभिनेत्री सारा अली खान की बात करते हैं।  सारा, फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं तो बावजूद इसके कि अभी यह तय नहीं है कि उनकी पहली  केदारनाथ होगी या सिम्बा, उन्हें सुपर स्टार मान लिया गया है। सारा की दिसंबर में केदारनाथ और सिम्बा के रिलीज़ होने की संभावना है।


लेकिन दो नई फ़िल्में मिली 
उन्हें नई फ़िल्में भी मिल रही हैं।  इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में वह साइन हैं। वह हिंदी मीडियम २ में भी नायिका की भूमिका में होंगी। ज़ाहिर है कि यह स्टार किड्ज़ की चमक धमक है।  अन्यथा, अक्टूबर की बनिता संधू और कारवां की मिथिला पालकर ने भी उत्कृष्ट अभिनय प्रतिभा दिखाई थी।  

अक्षय कुमार के साथ हाउस को ज़्यादा फुल करेंगी पूजा हेगड़े - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अक्षय कुमार के साथ हाउस को ज़्यादा फुल करेंगी पूजा हेगड़े


हाउसफुल ४ नायिकाएं ३ 
मीटू में फंसने से पहले, साजिद खान द्वारा शुरू की गई फिल्म हाउसफुल ४ में तीन नायकों अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल के साथ तीन नायिकाएं कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं । ऐसा लगता था कि हर नायक के लिए एक एक नायिका बुक होगी।



वास्तविकता कुछ और 
लेकिन, वास्तविकता दूसरी है। पुनर्जन्म पर, अब साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म हॉउसफुल ४ में, अक्षय कुमार के दो जन्म में दो नायिकाएं हैं। वर्तमान के, अक्षय कुमार की मॉडर्न नायिका की भूमिका कृति सैनन कर रही हैं।  जबकि, पूर्व जन्म के अक्षय कुमार की नायिका पूजा हेगड़े हैं।



योद्धा अक्षय कुमार ! 
अक्षय कुमार इस जन्म में एक योद्धा थे।  यानि यह कॉस्ट्यूम ड्रामा हो सकता है।  सूत्र बताते हैं कि पूर्व जन्म में पूजा हेगड़े और अक्षय कुमार के रोमांस की शिद्दत देख कर तय किया गया है कि कृति की तुलना में पूजा की भूमिका को विस्तार दिया जाए। इस प्रकार से, हाउसफुल ४ में पूजा हेगड़े की भूमिका को विस्तार मिल गया।



कृति सैनन ने छोड़ी थी सिंह इज ब्लिंग 
इस घटनाक्रम को देखते समय कोई तीन साल पहले की घटना याद आ जाती हैं।  कृति सैनन को, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सिंह इज ब्लिंग की नायिका के लिए चुना गया था।  उसी दौरान, कृति सैनन के सामने, शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले में वरुण धवन की नायिका वाली सह भूमिका आ गई। कृति सैनन को, अक्षय कुमार की नायिका बनने से ज़्यादा दिलवाले की सह भूमिका फायदेमंद नज़र आई।  इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग के बावजूद फिल्म सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी।



क्या बदला ले लिया अक्षय ने ?
क्या, हाउसफुल ४ में कृति सैनन की भूमिका से ज़्यादा पूजा हेगड़े की भूमिका लम्बी करना, इसी का नतीज़ा है ? सूत्र बताते हैं कि वास्तविकता यह नहीं है। दरअसल, शूटिंग के दौरान ऐसा महसूस किया गया कि प्राचीन काल के युद्ध तथा अन्य दृश्य ज़्यादा प्रभावशाली बन पड़े हैं।  यह दृश्य दर्शकों को ज़्यादा पसंद आ सकते हैं।  इसलिए, अक्षय कुमार के पूर्व जन्म को विस्तार दे दिया गया है। ऐसे में कृति की तुलना में पूजा हेगड़े की भूमिका बढ़नी स्वभाविक है।  

मिशन मंगलयान की पूरी स्टारकास्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 5 November 2018

मिशन मंगल की पूरी स्टारकास्ट


चित्र में (बॉंये से दायें) फिल्म मिशन मंगल की स्टार कास्ट शर्मन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और नित्यता मेनन नजर आ रहे हैं ।


एपिक टीवी नया शो हिट द रोड  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एपिक टीवी नया शो हिट द रोड


नवंबर में, एपिक चैनल अपने दर्शकों के लिए एक नया शो हिट द रोड, इंडिया ले कर आ रहा है। यह शो ७ नवंबर से हर बुधवार रात १० बजे से एपिक चैनल पर प्रसारित होगा । हिट द रोड, एक ४ हिस्सों वाली श्रृंखला है, जिसमे दो दोस्त भारत की १२ दिनों की, मुंबई से चेन्नई तक रिक्शा रैली  में भाग लेने जाते है।


दो दोस्त, अमेरिकी रिक गैजियन और कनाडाई कीथ किंग, दुनिया भर में होने वाली रैलियों की उप संस्कृति से प्रभावित। वह भारत में रिक्शा चुनौती के लिए चुनते हैं। यह चुनौती उन्हें १९००  किलोमीटर की यात्रा पर ले जाती है। इस अविश्वसनीय यात्रा के दौरान यह दोनों पहाड़ियों, समुद्र तटों, घाटियों, और अनगिनत अविश्वसनीय आश्चर्यों में इसी तीन-पहिया वाहन की सवारी करते हैं। यह शॉर्ट-सीरीज़ एपिक यात्रा एपिक के कार्यक्रमों की लम्बी श्रंखला में चार चाँद लगाती है। इस शो में वाइल्डनेस डेज़, रोड कम ट्रैवल, इंडिपीडिया, इक्कांट, सनराचना और कही सुनी शामिल हैं।



नए शो के लॉन्च पर बोलते हुए, प्रोग्रामिंग के प्रमुख अकुल त्रिपाठी ने कहा, "ऐसे अलग-अलग कंटेन्ट प्रदान करना, जो दर्शकों को चकित भी करें और साथ जोड़े भी रखें, एपिक प्रोग्रामिंग के केंद्र में है। भारत की कहानियां, भारत से हमें आकर्षित करती हैं। दर्शकों ने लगातार हमारी भावना को प्रतिबिंबित किया है। हिट द रोड, भारत केंद्रित कंटेन्ट के हमारे संग्रह के लिए एक योग्य जोड़ है और हमें यकीन है कि यह अच्छी तरह से स्वीकार किया जाएगा। "

अमिताभ बच्चन ने खुद को ऐसे बनाया खुदाबख्श - देखने के लिए क्लिक करें 

अमिताभ बच्चन ने खुद को ऐसे बनाया खुदाबख्श

फॉक्स स्टार के साथ अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में


फॉक्स स्टार और गुड फिल्म्स 
फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अक्षय कुमार की फिल्म निर्माण कंपनी केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के बीच हुए समझौते के तहत यह दोनों मिलकर तीन फिल्मों का निर्माण करेंगे। फॉक्स स्टार के साथ अक्षय कुमार की पिछली फिल्म जॉली एलएलबी २ थी। 


महिला मंडल अब मिशन मंगल 
इन फिल्मों की खासियत यह होगी कि तीनों फिल्मों के नायक अक्षय कुमार ही होंगे। एक फिल्म के बारे में पहले भी बताया जा चुका है। इस समझौते के तहत बनने वाली इस पहली फिल्म का टाइटल मिशन मंगल होगा। पहले इस फिल्म के टाइटल के महिला मंडल होना बताया गया था।


मिशन मंगल को जगन शक्ति 
मिशन मंगल के निर्माण में अक्षय कुमार को पैडमैन वाले आर बाल्की का साथ मिला है। लेकिन, वह मिशन मंगल का निर्देशन नहीं करेंगे। भारत की महिला वैज्ञानिकों के मंगल पर यान भेजने की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन बाल्की के सहायक जगन शक्ति करेंगे।


खुश हैं अक्षय कुमार 
इस सहयोग के बारे में अक्षय कुमार कहते हैं, "मैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ सहयोग के समझौते से बेहद खुश हूँ।  मैं भविष्य में अर्थपूर्ण और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव की उम्मीद रखता हूँ। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों मिल कर ऐसी विषय वास्तु पेश करेंगे, जो न केवल उत्तेजनात्मक हो, बल्कि सशक्तिकरण  करने वाली भी हो।"


अक्षय कुमार की आगामी फ़िल्में 
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सहयोग से बनने वाली बाकी दो फिल्मों के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है।  अक्षय कुमार की, रजनीकांत के साथ साइंस फिक्शन फिल्म २.० अगले २८ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  वह इस समय, केसरी, हाउसफुल ४ और हेरा फेरी ३ को पूरी करने में लगे हुए हैं। इन फिल्मों के साथ साथ वह मध्य नवंबर से मिशन मंगल पर काम करना शुरू करे देंगे ।  


रिलीज़ हुआ फिल्म केदारनाथ का नमो नमो गीत - क्लिक करें 

रिलीज़ हुआ फिल्म केदारनाथ का नमो नमो गीत



Priyanka Chopra’s Pahuna  to release on 7th December - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Priyanka Chopra’s Pahuna to release on 7th December


Purple Pebble Pictures’ maiden Sikkimese film Pahuna – The Little Visitors will be releasing on 7th December, 2018.

Pahuna-The Little Visitors is a courageous story of three children bonding together and making a new home for themselves after being separated from their parents while fleeing Nepal during an unrest.

Even before its release, the inspiring film has been making waves at the global level having won several awards and accolades. The movie received a thunderous applause and an overwhelming response at the World Premiere of the film at the Toronto International Film Festival (TIFF) last year followed by a special screening at Indian Kaleidoscope Film Festival in New York.


Produced by Priyanka Chopra and Dr. Madhu Chopra, Co-produced by  Children’s Film Society, India (CFSI), and directed by Paakhi A Tyrewala, the first look of Pahuna-The Little Visitors was unveiled at the Cannes Film Festival in May last year.

Making India proud internationally, Pahuna – The Little Visitors has recently bagged two prestigious awards – 'Best Film (Jury Choice)' and ‘Special Mention By Professional Jury in The International Feature Film Category’ at the SCHLINGEL International Children's Film Festival in Germany.


Madhu Chopra says, “This film is very special because it addresses the far reaching consequences for children when adults make harsh decisions. Also this story is relevant globally in its appeal. A very well made movie.

Director Paakhi Tyrewala adds, “We live in a tough world. Sometime it's easier to just give up. Hope is what we all need. Like one of the characters in the film says, 'It's never all dark, there is always light.' Pahuna is full of hope. That is the reason it resonated with audiences young and old across the globe and now it's releasing in the country it was made and meant for.” 


Produced by Priyanka Chopra and Dr. Madhu Chopra’s Purple Pebble Pictures, Pahuna – The Little Visitors is written and directed by Paakhi A Tyrewala and is scheduled to release on 7th December, 2018.


परिवार के मनाया  साथ शाहरुख़ खान ने जन्मदिन - क्लिक करें 

परिवार के मनाया साथ शाहरुख़ खान ने जन्मदिन

बैचलर पार्टी की तैयारी में प्रियंका चोपड़ा

गायक मालिक का म्यूजिक वीडियो किन्ना प्यार

मांज म्यूजिक और ढोली दीप का पेग पेग पेग



क्या अमावस से डरा पाएगी नरगिस फाखरी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या अमावस से डरा पाएगी नरगिस फाखरी ?


तोरबाज़ और अमावस में नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी के पास इस समय दो फ़िल्में हैं।  एक फिल्म, ५९ साल के संजय दत्त के साथ तोरबाज़ है।  इस फिल्म में वह अफगानिस्तान में शरणार्थी बच्चो की देखभाल करने वाली एक एनजीओ की कार्यकर्ता बनी है। दूसरी फिल्म में वह दर्शकों को डराएंगी।  इस फिल्म का टाइटल अमावस है।  इस फिल्म का निर्देशन १९२० ईविल रिटर्न्स, रागिनी एमएमएस २ और अलोन के निर्देशक भूषन पटेल कर रहे हैं।  नरगिस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक हेलोवीन डे पर जारी किया।  इस फिल्म में, नरगिस के नायक सचिन जोशी हैं।  वह भी फ्लॉप एक्टर हैं।  क्या दो फ्लॉप एक्टर मिल कर एक हिट फिल्म दे सकेंगे


थर्टी प्लस की एक्ट्रेस नहीं कर पाती रॉक !
क्या सचमुच नरगिस फाखरी की फिल्म अमावस हिट होगी कभी ऑन स्क्रीन थर्टी प्लस का हीरो ही अच्छा लगता है।  यह साबित किया था अभिनेता जीतेन्द्र ने।  उनकी फिटनेस को देखते हुए ही, उन्हें एनर्जी कैप्सूल थर्टी प्लस कैप्सूल के प्रचार के लिए चुना गया था।   लेकिन, थर्टी प्लस की हीरोइन दर्शकों को रास आएगी, नहीं कहा जा सकता।  नरगिस फाखरी ने, थर्टी प्लस में यानि ३१ साल की उम्र में, २८ साल के रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था।  इस फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी।  दर्शकों को, हीरो से ३ साल बड़ी नरगिस फाखरी भी पसंद नहीं आई थी।  नरगिस के खाते में मद्रास कैफ़े, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, अज़हर, हाउसफुल ३ और बैंजो जैसी फ़िल्में की।  इनमे से ज़्यादा फ्लॉप हुई।  जो हिट हुई, उनके लिए नरगिस को कोई क्रेडिट नहीं मिला।


संवादों का अखरोट तोड़ने वाली नरगिस
ख़ास बात यह रही कि नरगिस फाखरी इन सभी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ पाने में भी नाकामयाब रही थी।  अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी नरगिस के लिए अच्छी तरह से हिंदी-उर्दू बोल लेना, कमज़ोर दांत वाले व्यक्ति के लिए अखरोट तोड़ने के सामान था।  यही कारण था कि रणबीर कपूर की इस नायिका को फिल्मों के टोटे पड़ गए। 


केदारनाथ और जीरो के बीच सैंडविच अमावस
परन्तु, अमावस की सफलता के आड़े, नरगिस फाखरी का अभिनयहीन होना या अच्छी हिंदी न बोल पाना, नहीं आएगा।  अमावस १४ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  ७ दिसंबर को, सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही है।  २१ दिसंबर को शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो रिलीज़ होगी। अमावस इन दो फिल्मों के बीच फंस कर सैंडविच बन जायेगी।


हॉरर है पसंदीदा !
लेकिन, हॉरर फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग है।  यह वर्ग रोमांटिक या कॉमेडी फिल्म देखना नहीं चाहता।  इसका पसंदीदा जॉनर हॉरर है।  यह वर्ग नरगिस की हॉरर फिल्म अमावस को देखेगा।  बावज़ूद इसके कि इसकी नायिका नरगिस फाखरी को अभिनय नहीं आता, ठीक से संवाद बोलने नहीं आते।  हॉरर फिल्म की नायिका का इन दोनों चीज़ों से ख़ास सरोकार नहीं होता। क्योंकि, फिल्म का सारा दारोमदार हॉरर पर होता है। भूषन पटेल तो किसी नॉन एक्ट्रेस से भी भय निकलवा लेते हैं।

भारत और बाटला हाउस में नोरा फतेही - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारत और बाटला हाउस में नोरा फतेही


मोरक्को-कनाडा मूल की डांसर, मॉडल और अभिनेत्री नोरा फतेही के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है। बॉलीवुड में नोरा की गाड़ी चल क्या, दौड़ पड़ी है। 
रोर का फायदा नहीं !
हालाँकि, नोरा फतेही का हिंदी फिल्म करियर, एक्टर से डायरेक्टर बने कमल सडाना की फिल्म रोर : टाइगरस ऑफ़ द सुंदरबन्स से २०१४ में हुई थी।  इस फिल्म में, नोरा की सीजे की भूमिका काफी ख़ास थी।  लेकिन, फिल्म फ्लॉप हो जाने से, नोरा को इस फिल्म का फायदा नहीं मिल सका।


आइटम सांग्स में सफल
नोरा को सफलता मिली आइटम सांग्स में।  उन्हें दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में एक गीत में परफॉरमेंस करने का मौक़ा मिला।  यह गाने पसंद भी किये गए।  उदाहरण के तौर पर बाहुबली द बेगिनिंग का मनोहारी गीत दर्शकों द्वारा पसंद किया गया।


दिलबर और कमरिया ने खोला किस्मत का ताला
लेकिन, इस साल उनके दो गीतों ने तो नोरा फतेही की किस्मत का ताला खोल दिया।  पहले वह, जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर गीत में अपना जलवा बिखेर रही थी।  इस गीत में, उन्होंने बेली डांसिंग का बढ़िया प्रदर्शन किया। स्त्री के कमरिया गीत में तो दर्शक उनकी कमरिया और उसके घुमाव-उतार चढ़ाव् के दीवाने हो गए।  यह दोनों गीत ज़बरदस्त हिट हुए।


आइटम सांग्स से उबरने का मौका
इसके साथ ही नोरा फतेही को आइटम सांग्स की डांसर के टैग से उबरने का मौका भी मिल गया। इस समय उनके पास दो फ़िल्में हैं। पहली फिल्म, सलमान खान की पीरियड ड्रामा फिल्म भारत है। अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में वह सलमान खान के जीवन में आने वाली एक विदेशी महिला बनी है। इस भूमिका के लिए नोरा ने स्पेनिश भाषा भी सीखी है। उनका माल्टा में सलमान खान के साथ एक रोमांटिक गीत भी है।


जॉन अब्राहम की बाटला हाउस में भी
सत्यमेव जयते से, नोरा फतेही की फिल्म के नायक जॉन अब्राहम से अच्छी जम गई थी।  जॉन अब्राहम उनके कार्य के प्रति गंभीरता और समर्पण से बेहद प्रभावित हुए थे।  इसलिए, जब उन्होंने वास्तविक घटना पर फिल्म बाटला हाउस का निर्माण शुरू किया तो फिल्म में नोरा फतेही को भी ले लिया गया।  फिल्म में नोरा की भूमिका अभी बहुत साफ नहीं है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि फिल्म में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

अमला पॉल -कहाँ हो तुम ! - देखने के लिए क्लिक करें 

अमला पॉल -कहाँ हो तुम !

Sunday, 4 November 2018

आज जारी हुए लक्ष्मी राय की दो फिल्मों के फ़र्स्ट लुक पोस्टर

वेयर इज द वेंकट लक्ष्मी !
लक्ष्मी राय की दो फिल्मों के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुए हैं।  पहला पोस्टर फिल्म वेयर इज द वेंकट लक्ष्मी (ऊपर देखें) का है।  इस फिल्म का महूरत इसी मई में हुआ था।  इस फिल्म का निर्देशन नवोदित किशोर कुमार कर रहे हैं।  यह तेलुगु फिल्म गाँव की पृष्ठभूमि पर एक कॉमेडी फिल्म है।  इस फिल्म में राम कार्तिक, मधुनंदन और प्रवीण की ख़ास भूमिकाये भी  हैं।  इस फिल्म के जल्द ही रिलीज़ होने की सूचना है। 


दूसरा पोस्टर सिंडरेला
दूसरा पोस्टर फिल्म सिंडरेला का है।  इस फिल्म का निर्देशन विनोद वेंकटेश कर रहे हैं।  वह भी पहली बार कोई फिल्म  निर्देशित कर रहे हैं।  इस फिल्म को हॉलीवुड की सिंडरेला का भारतीय संस्करण बताया जा रहा है।  इस फिल्म में फंतासी भी है।  हॉरर भी और मधुर संगीत भी है।  


रॉक स्टार लक्ष्मी राय
सिंडरेला की कहानी चेन्नई की पृष्ठभूमि पर है।  फिल्म एक घने जंगल के अंदर घूमती है। फिल्म के तीन मुख्य चरित्र हैं।  इस फिल्म में लक्ष्मी राय ने एक रॉक स्टार की भूमिका की है।  काफी शहरी चरित्र है यह। फिल्म की खासियत है लक्ष्मी राय की तीन लुक।  इस फिल्म में लक्ष्मी रोमांस नहीं कर रही होंगी।  इस फिल्म में सिंडरेला के रोल के लिए पहली पसंद लक्ष्मी राय नहीं थी।  फिल्म नयनतारा, तृषा, एमी जैक्सन, हंसिका मोटवानी, ऐश्वर्या राजेश और मनीषा यादव से होते हुए लक्ष्मी राय की पास आई है।  इस फिल्म के अगले साल के शुरू में रिलीज़ होने की खबर है।
 . 


किस सोच में डूबी हैं सुष्मिता सेन ! - क्लिक करें 

किस सोच में डूबी हैं सुष्मिता सेन !

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का ट्रेलर लॉच