Monday, 17 December 2018

केसरी की शूटिंग पूरी हुई


आज, अक्षय कुमार की पीरियड वॉर फिल्म केसरी का  फर्स्ट लुक फोटो रिलीज़ हुआ। इन फर्स्ट लुक फोटोज को करण जौहर, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने अपने अपने सोशल एकाउंट्स पर रिलीज़ किया। इन चित्रों में, अक्षय कुमार ईशर सिंह के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। एक चित्र में वह अकेले तो दूसरे चित्र में परिणीति चोपड़ा के साथ हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने, हवलदार ईशर सिंह की पत्नी की भूमिका की है।

१२ सितम्बर १८९७ को सिख रेजिमेंट के २१ सैनिकों और हजारों जनजातीय पख्तूनों की सेना के बीच, सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सारागढ़ी के किले पर कब्ज़ा बरकरार रखने के लिए लड़ा गया था।  इस युद्ध को, दुनिया के  युद्धों के इतिहास की सबसे लम्बी चली लड़ाई माना जाता है। सिख सैनिकों का मनोबल बनाये रख कर युद्ध लड़ते हुए, शहीद होने वाले शहीदों की इस दास्ताँ में हवलदार ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार ने की है। फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका परिणीति चोपड़ा ने की है।


इस फिल्म में, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा  के हिस्से की शूटिंग आज पूरी हो गई।  इसका ऐलान करण जौहर ने, परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार का चित्र अपलोड करते हुए लिखा, "अक्षय कुमार और परिणीत चोपड़ा की शूटिंग ख़त्म।  युद्धों के इतिहास में लड़ी गई, सबसे बड़ी लड़ाई  सच्चा ऐतिहासिक विवरण।  रिलीज़ हो रही है २१ मार्च २०१९।  इस कहानी को पेश करते  हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ।  निर्देशक अनुराग सिंह।"

इस चित्र को परिणीति चोपड़ा ने भी शेयर करते हुए करण जौहर, अक्षय कुमार और अनुराग सिंह का शुक्रिया  अदा किया।  अक्षय कुमार नेअपने ईशर सिंह के अवतार को पोस्ट करते हुए लिखा, "केसरी की शूटिंग पूरी।   केसरी.. का हिस्सा बन कर मेरा सीना गर्व से फूल उठा है।   तैयार रहिये २१ मार्च २०१९ को दुनिया के सबसे बहादुरी से लाडे गए युद्ध को देखने के लिए।" 


करण जौहर और सुनील खेतरपाल के साथ केसरी के  एक निर्माता  अक्षय कुमार भी हैं।  फिल्म के निर्देशक रक़ीब और दिल बोले हड़िप्पा के अनुराग सिंह है। 


मार्च में आएगा संजय दत्त का तोरबाज़-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मार्च में आएगा संजय दत्त का तोरबाज़



अभिनेता संजय दत्त, इस समय काफी व्यस्त है। वह कई सितारा बहुल फ़िल्में कर रहे हैं।

निर्माता करण जौहर की फिल्म का कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। इस फिल्म में, संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी  सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, आदि भी हैं।


आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में वह अर्जुन कपूर और कृति सैनन के साथ हैं। प्रस्थानम के हिंदी रीमेक के नायक संजय दत्त ही हैं। डाकू बने रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में संजय दत्त की चुनौती है । वह सीक्वल फिल्म सड़क २ में पूजा भट्ट के साथ हैं ।

पिछले दिनों, यह खबर थी कि संजय दत्त की लगभग पूरी हो चुकी फिल्म तोरबाज़ को डब्बा बंद कर दिया गया है । इस फिल्म में, वह एक ऐसे पूर्व सैनिक बने हैं, जो अपने बच्चे को मानव बम बनने से बचाने के लिए अफगानिस्तान पहुँच जाता है । फिल्म में, संजय दत्त की जोड़ीदार नर्गिस फाखरी थी ।


इस खबर से निराश हो चुके दर्शकों और संजय दत्त के प्रशंसकों के लिए खुशखबर है । तोरबाज़ के मार्च २०१९ में रिलीज़ होने की संभावना है।

अभी इस फिल्म का पैच वर्क पूरा होना है । यह पैचवर्क मुंबई में १० दिनों में पूरा हो जाएगा ।  तोरबाज़ का निर्देशन गिरीश मलिक ने किया है ।


खामियाज़ा का टाइटल ट्रैक - क्लिक करें 

खामियाज़ा का टाइटल ट्रैक

प्रभाष की फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी


बाहुबली सीरीज के बाहुबली अभिनेता प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो के आने की आहट सुनाई देने लगी है। इस फिल्म का एक लम्बा और धुआंधार एक्शन वाला सीक्वेंस दुबई में शूट हुआ था।निर्देशक सुजीत रेड्डी की यह फिल्म २६ अप्रैल को, तेलुगु और हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।

इस फिल्म से, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह फिल्म में प्रभाष की नायिका होंगी । इस फिल्म में नील नितिन मुकेश विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे । यह तेलुगु फिल्मों में 


नील का डेब्यू होगा।प्रभाष की सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली २ भी २८ अप्रैल २०१७ को रिलीज़ हुई थी।

इसके साथ ही, बाहुबली की बाहुबली और देवसेना जोड़ी प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की फिल्म का ऐलान भी हो गया है।  राधा कृष्ण कुमार की एक अनाम फिल्म, साहो की शूटिंग ख़त्म होने के बाद शुरू हो जाएगी। प्रभाष २०वी फिल्म होने के कारण इस फिल्म का वर्किंग टाइटल प्रभाष २० रखा गया है। 


प्रभाष की अखिल भारतीय लोकप्रियता को देखते हुए, यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जाएगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं।

लेकिन, अनुष्का शेट्टी को फिल्म की एक अहम् भूमिका में लिया जाएगा। उनकी भूमिका, फिल्म के फ्लैशबैक में होगी। इस फिल्म में, पुरानी तेलुगु फिल्मों के अभिनेता कृष्णम राजू की भूमिका भी केंद्रीय है।

शाहरुख़ की जीरो के साथ फवाद की मौला जट्ट - क्लिक करें 

शाहरुख़ की जीरो के साथ फवाद की मौला जट्ट


पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट का ट्रेलर, हिंदुस्तान के खान शाहरुख़ की फिल्म जीरो के साथ दिखाया जाएगा। फवाद की फिल्म, ईदुलफित्र २०१९ को रिलीज़ होने जा रही है।  इस प्रकार से यह फिल्म, कम से कम पाकिस्तान में सलमान खान की फिल्म भारत को चुनौती दे सकती है।  लेकिन, जिस प्रकार का कथानक भारत का है, उससे लगता नहीं कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ हो पाएगी।

फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट  के निर्देशक बिलाल लशारी हैं। बिलाल ने, पाकिस्तान की हिट फिल्म वॉर का निर्माण किया था।


द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट एक प्राचीन एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में फवाद खान ने मौला जट्ट की भूमिका की है। मौला जट्ट, मध्य पाकिस्तान का एक प्राचीन चरित्र है, जो ग्रामीण पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है।

लेकिन, बिलाल की यह फिल्म,१९७९ में रिलीज़, निर्माता सरवर भट्टी की फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है।  मौला जट्ट (१९७९) का निर्देशन यूनुस मलिक ने किया था। इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली थी। मौला जट्ट के बाद पाकिस्तानी फिल्मों में एक्शन चल निकला।


द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट का निर्देशन बिलाल लशारी ने  किया है। फिल्म में फवाद खान की  मौला जट्ट की भूमिका के अलावा हमजा अली अब्बासी की नूरी नट की भूमिका केंद्रीय है।  फिल्म में माहिरा खान, मौला जट्ट की प्रेमिका मुक्खो जट्टी की भूमिका में हैं।

फवाद खान और माहिरा खान के टीवी सीरियलों को बढ़िया सफलता मिली थी।  लेकिन, यह जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है। नूरी नट की बहन डारो नटनी की भूमिका में हुमैमा मालिक हैं। 

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ और ट्रैफिक इंडिया का चेहरा यामी गौतम - क्लिक करें 

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ और ट्रैफिक इंडिया का चेहरा यामी गौतम


आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में, इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका करने वाली यामी गौतम रियल लाइफ में भी भिन्न भूमिकाये कर रही हैं।

हाल ही में, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड और ट्रैफिक इंडिया ने यामी गौतम को सुपर स्निफर कैंपेन का हिस्सा बनाया है।  सुपर स्निफर कैंपेन, वन्य जीवों के अवैध  शिकार की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत शुरू किया गया है। सुपर स्निफर, वन्य जीवों के अवैध व्यापार की ओर जागरूकता के लिए चलाया गया है।


वन्य जीवों का अवैध व्यापारविश्व के तमाम देशो की समस्या बन चुका है।  यह दुनिया  का चौथा सबसे बड़ा संगठित अपराध है।  इसके फलस्वरूप कई वन्य प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है। इस लिहाज़ से, हिंदुस्तान, वन्य जीवन और जीव-जंतुओं की प्रचुरता के कारण कारण अवैध व्यापार करने वालों की निगाहों में है।

शिकारी और स्मगलर वन्य जीवों के लिए खतरा बने हुए हैं। इस खतरे को दृष्टिगत ही स्निफर डॉग्स की भूमिका अहम् हो जाती है।  दुनिया के देशो में इसके फायदे भी सामने आने लगे हैं।

भारतीय दर्शकों में, यामी गौतम काफी लोकप्रिय हैं।  वह युवा अभिनेत्री भी हैं और उनकी युवाओं के बीच पकड़ है।  वर्ल्ड वाइल्डलाइफ का चेहरा बन कर वह बड़ी संख्या में लोगों को शिक्षित और जागरूक कर सकेंगी।



इस कैंपेन के लिए, ग्वालियर में बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड इंडिया के कैंपेन का सहयोग करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यहाँ वाइल्डलाइफ स्निफर डॉग स्क्वाड को मज़बूती देने के लिए कुत्तों को प्रशिक्षित किये जाने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस मौके पर, यामी गौतम भी मौजूद थी।  उन्होंने कहा, "मैं हरे वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड और ट्रैफिक इंडिया के समझबूझ भरे कार्यक्रम का हिस्सा बन कर  खुश हूँ। वन्य जीवों का शिकार गंभीर खतरा बन चुका है। इसलिए, सुपर स्निफर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों की  बड़ी ज़रुरत है।" 

आयुष्मान खुराना की पत्नी बनी डायरेक्टर, बनाएगी माधुरी दीक्षित को माँ - क्लिक करें 

Sunday, 16 December 2018

आयुष्मान खुराना की पत्नी बनी डायरेक्टर, बनाएगी माधुरी दीक्षित को माँ



बधाई हो ! और अंधाधुन की सफलता के बाद, एक्टर आयुष्मान खुराना के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती है। वह अब ऐसे एक्टर बन गए हैं, जो माध्यम बजट वाली फिल्मों को भी बड़ी सफलता दिला सकते हैं। उनके करैक्टर हर पिछली फिल्म से अलग होते हैं।

कुछ ऐसे ही वह रियल लाइफ में हैं।  फिल्मों की सफलता के दौर में उनके चेहरे पर बिखरी हंसी, उस दर्द को उभरने से रोक देती है, जो वह चाह कर भी व्यक्त नहीं कर सकते। यहाँ आयुष्मान खुराना एक हलकी फुलकी कॉमेडी करने वाले एक्टर से ज़्यादा एक दुखी किरदार नज़र आते हैं।


इसका कारण हैं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप।  ताहिरा कश्यप छाती के कैंसर की मरीज़ हैं।  हालाँकि, उनकी बीमारी इस स्टेज तक नहीं पहुंची है कि ईलाज न हो सके।  लेकिन, पत्नी के साथ पति के लिए भी तकलीफदेह तो है ही।

परन्तु, ताहिरा अपनी तकलीफ को परे धकेल कर कुछ रचनात्मक करने को तैयार हैं। शॉर्ट फिल्म टॉफ़ी बना चुकी ताहिरा कश्यप, अब पूरी लम्बाई की फिल्म बनाने जा रही हैं। यह उनका फिल्म डेब्यू होगा।


इस फिल्म की कहानी एक माँ और उसकी बेटी पर केंद्रित है।  माँ की भूमिका के लिए माधुरी दीक्षित को साइन किया जा चुका है। तलाश है बेटी कि जो माधुरी के जोड़ में भावाभिनय कर सके।  जैसे ही यह तलाश ख़त्म होगी, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

फिल्म की कहानी का अभी पता नहीं है। लेकिन , इस फिल्म के पारिवारिक होने की तो १०० प्रतिशत गारंटी है। फिलहालइस  फिल्म में, माधुरी के अपोजिट साक्षी तंवर की ले लिया गया है। फिल्म में साक्षी तंवर भी माँ की भूमिका में होंगी।  इन दोनों का सम्बन्ध अभी अज्ञात है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही, साक्षी तंवर रियल लाइफ में माँ बनी हैं।

डिजिटल सीरीज में अभिषेक बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डिजिटल सीरीज में अभिषेक बच्चन


अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म, अनुराग कश्यप निर्देशित मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ हुई थी।  यह पति, पत्नी और पहले के वह की कहानी थी। फिल्म के पति अभिषेक बच्चन, पत्नी तापसी पन्नू और पहले के वह विक्की कौशल थे।

फिल्म को गर्म करने के लिए तापसी पन्नू और विक्की कौशल के उन्मुक्त चुम्बन और स्मूचिंग के दृश्य खूब रिलीज़ किये गए थे।  ऐसा लगता था कि फिल्म को अभिषेक, तापसी या विक्की के बलबूते नहीं, सेक्स के बलबूते हिट बनाया जायेगा।  लेकिन, मनमर्ज़िया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही।  बेहद ठंडी गई मनमर्ज़ियाँ।

इस फिल्म के बादअभिषेक बच्चन को पनौती बताने वालों की बाढ़ आ गई। किसी अभिनेता के लिहाज़ से बहुत ख़राब था, वह भी एक सुपर स्टार के बेटे के लिए। अलबत्ता, इस फिल्म के बाद, अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन का ऐलान हो गया ।  अनुराग बासु ने भी, अपनी २००७ में रिलीज़ फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल  बनाये जाने का ऐलान कर दिया।


इस फिल्म के कई चरित्रों में से एक के अभिषेक बच्चन का नाम भी सामने आया।   लेकिनदर्शकों के सामने आई नेटफ्लिक्स की फिल्म मोगली द लीजेंड ऑफ़ जंगल बघीरा के होंठो से अभिषेक बच्चन की आवाज़।


अब, खबर है कि अभिषेक बच्चन, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज ब्रीथ के दूसरे सीजन ब्रीथ २ में मुख्य भूमिका करेंगे।

पहले सीजन ब्रीथ की कहानी एक फुटबॉल कोच डैनी मैस्करेन्हास की थी, जो अपने कमज़ोर फेफड़े वाले बेटे जॉश को बचाने के लिए डोनर की तलाश में है।  वह अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है।


पहले सीजन में डैनी मैस्करेन्हास की भूमिका माधवन ने की थी। उनके सशक्त अभिनय के बलबूते यह सीरीज सफल हुई थी।

लेकिन, सीजन २ में माधवन नहीं है। अभिषेक बच्चन का नाम सामने आया है, लेकिन, वह फिल्म में माधवन की भूमिका करेंगे ? अभी नहीं कहा जा सकता।

सीजन २ की ज़्यादातर मुख्य स्टार कास्ट पहले सीजन वाली ही है। इसलिए, यह अभिषेक बच्चन की परीक्षा होगी कि वह माधवन के जोड़ के अभिनेता साबित हो।  कम से कम, उन्हें दर्शकों की पसंदगी पर तो खरा उतरना ही होगा।

क्या अभिषेक बच्चन दर्शकों को प्रभावित कर पाएंगे।  


बॉलीवुड के नायक का यह प्रेम एकतरफा है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड के नायक का यह प्रेम एकतरफा है


इस शुक्रवार (२१ दिसंबर को) रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो में मुख्य तीन किरदार बऊआ सिंह, अल्फिआ और बबिता कुमारी हैं। यह रोमांस भरी खुद की कमियों को पूरा करने की कहानी है। बऊआ सिंह ( शाहरुख़ खान) बौना है। छोटे कद के कारण उसकी शादी नहीं हो रही। वह प्यार की तलाश में है। विकलांग नासा वैज्ञानिक अल्फिआ (अनुष्का शर्मा) में उसे यह प्यार मिलता है। उसके जीवन में एक शराबी फिल्म स्टार बबिता कुमारी (कैटरीना कैफ) भी आती है। आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो में बऊआ सिंह अपने बौनेपन के काम्प्लेक्स से इसी प्रेम के ज़रिये छुटकारा पाता है। इस प्रेम त्रिकोण में, एक तरफा प्रेम भी है। इसका एहसास बिछुड़ जाने के बाद ही होता है।

एक तरफा प्यार
आनंद एल राय की फिल्मों की खासियत होती है कि इनमे एक तरफा प्रेम होता है। आनंद की फिल्म तनु वेड्स मनु में तनु (कंगना रानौत) मनु (माधवन) से प्रेम करती है। इस फिल्म में मोहमद जीशान अयूब का चरित्र अरुण उससे एकतरफा प्रेम करता है। उनकी फिल्म रांझणा में धनुष का चरित्र कुंदन एक मुस्लिम लड़की ज़ोया से एकतरफा प्रेम करता है। जीरो में प्रेम त्रिकोण बनाने वाले एक्टरों  की फिल्म फिल्म जब तक है जान में समर और मीरा एक दूसरे को प्रेम करते हैं। शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ ने यह भूमिका की थी। जबकि, अनुष्का शर्मा का करैक्टर अकिरा भी समर से प्रेम करने लगता है। होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में वेरोनिका (दीपिका पादुकोण), गौतम (सैफ अली खान) और मीरा (डायना पेंटी) के किरदार है।  वेरोनिका स्वतंत्र विचारों वाली बिंदास लड़की है। गौतम उससे प्रेम करता है। लेकिन, वेरोनिका को प्रेम में विश्वास नहीं। इसी बीच गौतम भी मीरा की सादगी से प्रभावित हो जाता है। तब तक वेरोनिका को एहसास होता है कि वह गौतम से प्रेम करती है। पर गौतम मीरा से शादी कर लेता।

एक तरफा प्रेम करने वाले रणबीर कपूर !
क्या इसे इत्तफाक कहा जाएगा ? रॉकस्टार, अजब प्रेम गजब कहानी और बर्फी में एक तरफा प्रेम करने वाले किरदार करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर के दादा राजकपूर ने भी काफी एकतरफा प्रेम करने वाले नायक की भूमिका की थी । राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का जोकर राजू तीन तीन प्रेम करता है, लेकिन एक तरफा । महबूब खान की फिल्म अंदाज़ में, राजकपूर नर्गिस के मंगेतर बने थे, जबकि दिलीप कुमार नर्गिस से एकतरफा प्रेम करते थे । परन्तु, इसके ठीक उलट, फिल्म संगम में राजकपूर का किरदार सुंदर वैजयंतीमाला के किरदार राधा से एक तरफा प्रेम करता है । जबकि वैजयंतीमाला राजेंद्र कुमार के सुंदर से प्रेम करती है । संगम में, राजकपूर राधा को पा लेते हैं । मगर, उनके पोते रणबीर कपूर, अजब प्रेम की गज़ब कहानी में जेनिफ़र (कैटरीना कैफ) और बर्फी में श्रुति (इलेअना डिक्रुज़) से एकतरफा प्रेम करते रह जाते हैं, तो रॉकस्टार में वह प्रेम करने के बावजूद हीर और शीना को खो बैठते हैं । उनके किरदार के रोमांस का कुछ ऐसा ही हाल फिल्म बचना ऐ हसीनो और ऐ दिल है मुश्किल में भी हुआ था ।

तब महसूस होता है प्यार
हमेशा अपने एक तरफ़ा प्रेम में निराशा पाने वाले रणबीर कपूर, अयान मुख़र्जी की फिल्म वेक-अप सिड में बिछुड़ने के बाद कोंकणा सेन शर्मा के प्रेम को समझ पाते हैं । बहुत बाद में प्रेम का एहसास उनकी कजिन करीना कपूर को भी फिल्म जब वी मेट में होता है । इम्तियाज़ अली की फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की गीत फिल्म के अंत में ही शाहिद कपूर के आदित्य कश्यप से अपने प्रेम का इज़हार करती है। फिल्म जाने तू या जाने न में राजपूत (इमरान खान) सीधा-सादा युवा है, जबकि अदिति (जेनेलिआ डिसूज़ा) एक आक्रामक किस्म की तेज़ तर्रार लड़की है। कॉलेज के बाद, दोनों सेटल हो जाना चाहते हैं, मगर अलग अलग। अदिति उस समय राजपूत को मिस करती है, जब वह उससे दूर चला जाता है।

जब हो जाता है प्यार
काफी ऎसी फ़िल्में हैं, जिनमे प्रेम एकतरफा होता है । लेकिन, समय के साथ दूसरा भी प्रेम स्वीकार कर लेता है । फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत सिंह राजपूत को शादी से ज्यादा सेक्स मे दिलचस्पी है । इसलिए वह परिणीती चोपड़ा के किरदार से सिर्फ सेक्स करते हैं । लेकिन एक दिन उन्हें प्रेम का एहसास होता है । फिल्म दम लगा के हईशा में आयुष्मान खुराना का किरदार अपनी मोटी बीवी से शर्मिंदा है । लेकिन, कुछ घटनाओं के बाद वह एक दौड़ जीतता है और उसे अपनी मोटी बीवी प्यारी लगने लगती है । फिल्म बैंड बजा बरात में रणवीरसिंह और अनुष्का शर्मा के बीच पहले प्यार पनपता है । फिर दोनों गलतफहमी के कारण अलग हो जाते हैं । लेकिन, क्लाइमेक्स में उन्हें अपने प्रेम की अनुभूति होती है । अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म बरेली की बर्फी भी समय के साथ पनपते रोमांस की कहानी थी । कुछ कुछ होता है कि टॉमबॉय अंजलि (काजोल) को भी काफी बाद में राहुल (शाहरुख़ खान) के प्रेम का एहसास होता है। 

फिल्म के विलेन को भी हो जाता है प्यार
शाहरुख़ खान ने फिल्म डर और अंजाम में खल भूमिकाये की थी । वह डर में जूही चावला और अंजाम में माधुरी दीक्षित से प्रेम करते हैं । यह प्रेम एक तरफा मगर खतरनाक है । फिल्म मुन्ना माइकल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का महिंदर डॉली (निधि अगरवाल) से प्रेम करने लगता है. जबकि डॉली माइकल (टाइगर श्रॉफ) से प्रेम करती है । फिल्म राबता में जिम सर्ब का विलेन पूर्व और पुनर्जन्म में कृति सेनन के किरदार से प्रेम करता है । 


यह विचित्र प्रेम
राजकुमार हिरानी, अपनी पिछली फिल्म पीके में विचित्र प्रेम प्रदर्शित करते हैं।  फिल्म का एलियन पीके, गलती से अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आ गया है।  यहाँ वह एक महिला पत्रकार जगत जननी उर्फ़ जग्गू से मिलता है। स्कूप पाने में जग्गू की मदद करता, पीके उसी से प्रेम करने लगता है। लेकिन, जग्गू के पाकिस्तानी मुसलमान लडके से प्रेम करती है। ऐसा ही प्यार, फिल्म रोबोट का रोबो किरदार चिट्टी करता है। वह अपने निर्माता डॉक्टर वशीकरण की खबूसूरत पत्नी सना से प्रेम करने लगता है। अब यह बात दीगर है कि यह चिट्टी २.० में एक रोबोट से रोमांस करते दिखाया गया है। बॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म कृष ३ में म्युटेंट का मानव से प्रेम दिखाय गया था।  फिल्म में विलेन काल (विवेक ओबेरॉय) एक म्युटेंट काया (कंगना रनौत) के सहारे कृष (हृथिक रोशन) को ख़त्म करने की कोशिश करता है।  लेकिन, खुद काया कृष से प्रेम करने लगाती है।  आफताब शिवदासानी की फिल्म  जाने होगा क्या में, आफताब शिवदासानी ने एक विज्ञानी की भूमिका की थी, जो अपने हमशक्ल क्लोन की ईज़ाद करता है।  मगर वह क्लोन गायब हो जाता है और शहर में हत्याएं करने लगता है। वह एक वरिष्ठ वैज्ञानिक की जवान बेटी से फ़्लर्ट भी करता है।  फंतासी फिल्म लाल परी में, आदित्य पंचोली का चार्टर शंकर एक जलपरी जाह्नवी से प्रेम करता है।

कुछ दूसरी फ़िल्में


एक तरफा प्रेम वाली कुछ दूसरी फिल्मों में मुझसे दोस्ती करोगे देवदासगैंगस्टरजब तक है जानन्यू यॉर्क दोस्ताना बर्फी कल हो न हो रंगीला हम दिल दे चुके सनमचोरी चोरी चुपके चुपके दिल तो पागल है कुछ तो है लगान ताल रहना है तेरे दिल मेंआदि के नाम शामिल हैं । इन तमाम एक तरफा प्रेम को बलिदान देना पड़ता है। रहना है तेरे दिल में जैसी फिल्मों में यह एकतरफा प्रेम सफल भी होता है।

मीरा कपूर से मिली करीना कपूर ! तो खबर क्या !!


बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर गप सड़पने वाले भी गजब के हैं।  किसी भी  तिल को ताड़ बनाते ही हैं, सनसनी भी बना देते हैं।

अम्बानियों की शादी को ही लीजिये। अगर अम्बानियों के यहाँ शादी है तो बॉलीवुड का कोई गैर हाज़िर कैसे रह सकता है। कपूर्स, खान्स और खानदान शादी में घराती बना, बारातियों का मनोरंजन कर रहा था।



इस शादी पार्टी में, करीना कपूर भी पहुंची थी, सैफ अली खान के साथ।  खबर यह बनी कि पार्टी में, जैसे ही मीरा कपूर पहुंची, करीना कपूर आगे बढ़ कर गर्मजोशी से मिली और गले लगाया। कुछ देर दोस्ताना बातचीत भी की।

अब पूछोगे कि यह मीरा कपूर कौन है करीना कपूर इतनी गर्मजोशी से क्यों मिली? बॉलीवुड गपोड़ियों ने खबर यह जोड़ी कि चूंकि, मीरा कपूर अभिनेता शाहिद कपूर की बीवी हैं, इसलिए उनसे करीना कपूर का गर्मजोशी से मिलना ख़ास है ।  क्यों ?


इसलिए कि मीरा कपूर के शौहर शाहिद कपूर का लम्बे समय तक रोमांस चला था।  यह रोमांस इन दोनों के, जब वी मेट जैसी हिट फिल्म के बनने के दौरान ख़त्म हुआ।  इस टूट के बाद, जब जब शाहिद  कपूर और करीना कपूर का सामना हुआ, दोनों नज़रें बचाते रहे। उसके बाद भी, जब करीना कपूर के नाम के साथ खान भी जुड़ गया।

लेकिन, क्या यह दुश्मनी थी ? बॉलीवुड में रोमांस और टूटन तो चलती  रहती है।  करीना कपूर ने शाहिद कपूर से पहले और बाद कई रोमांस किये।  शाहिद कपूर के साथ  भी कई अभिनेत्रियों के नाम जुड़े। लेकिन, इनमे दुश्मनी कैसे पैदा हो गई ? फिर किसी की बीवी से किसी महिला को कैसे दुश्मनी हो सकती है।  उसका इस टूटन से क्या सरोकार ?

लेकिन, बॉलीवुड के गपोड़ी  भाई हैं कि उनके लिए यह मिलन दो दुश्मनों का मिलन साबित हो रहा था।  

कन्नड़ फिल्म बीरबल का ट्रेलर - क्लिक करें 

कन्नड़ फिल्म बीरबल का ट्रेलर


हत्या रहस्य रोमांच से भरपूर कन्नड़ फिल्म बीरबल, तीन हिस्सों में बनाई जा रही है।  निर्माता टीआर चंद्रशेखर और सी नन्द किशोर की क्रिस्टल पार्क सिनेमाज के बैनर में बनाई गई, इस फिल्म का निर्देशन एम जी श्रीनिवास (श्रीनि) ने किया है।  फिल्म में मुख्य भूमिका में भी श्रीनि ही हैं।  इस फिल्म से रुक्मिणी वसंत का कन्नड़ फिल्म डेब्यू हो रहा है।  दूसरी प्रमुख भूमिका में, विनीत, सुजय शास्त्रीहेबलीकर, मधुसूदन राव, कीर्ति बानू और कृष्णा हेब्बल हैं।  फिल्म  का टाइटल बीरबल ट्राइलॉजी : केस १ फाइंडिंग वज्रमुनि है।  यह फिल्म जनवरी २०१९ में रिलीज़ होगी।  



राष्ट्रीय सहारा १६ दिसंबर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा १६ दिसंबर