इस शुक्रवार, रिलीज़ होने वाली हिंदी फ़िल्में ऎसी नहीं कि
बॉक्स ऑफिस को भरपूर तौर पर गुलजार कर दे।
हालाँकि, इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही फ़िल्में ड्रामा
भी हैं, हॉरर भी, कॉमेडी भी है, बायोपिक भी
और एक्शन भी। लेकिन,
सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाली फिल्म है नरगिस फाखरी की अमवास। बाकी फ़िल्में तो बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म मे
अपना ज़ोरदार सहयोग दे सकने वाले सितारों
की ही हैं।
एसपी चौहान अ स्ट्रगलिंग मैन- जिमी
शेरगिल (Jimmy Shergil), युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) अभिनीत,
मनोज के झा निर्देशित फिल्म एसपी चौहान अ स्ट्रगलिंग मैन,
करनाल हरियाणा के मशहूर समाजसेवी
ठाकुर सतपाल सिंह की है, जिन्होंने गरीबी और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद,
संघर्ष करते हुए महिला सशक्तिकरण और शराब मुक्त समाज का सपना साकार
किया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जिमी
शेरगिल हैं। यह काफी लम्बे समय से रुकी
फिल्म है।
अमावस- एक जोड़ा, शहर से काफी
दूर, एक वीरान बंगले में रात बिताने जाता
है। लेकिन, उसे मालूम
नहीं कि उनकी यह अँधेरी रात उनके जीवन को अँधेरा कर सकती है। क्योंकि, उस बंगले
में बुरी आत्माये उनका इंतज़ार कर रही है।
यहाँ कहानी है भूषण पटेल (Bhooshan Patel) निर्देशित फिल्म अमावस की। इस फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में ससेक्स के उसी
कैसल गोरिंग में हुई है, जहाँ १९२०- अ ईविल रिटर्न्स,
अलोन और रागिनी एमएमएस २ की शूटिंग हुई थी। यह फिल्म नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) के लिए
काफी महत्त्व रखने वाली है, क्योंकि वह इससे बॉलीवुड मे वापसी करना
चाहती हैं। क्या सचिन जोशी (Sachin Joshi),
मोना सिंह (MOna Singh) और अली असगर (Ali Asgar) के साथ, उनकी यह
हॉरर फिल्म, उनके अमावस मे जा रहे करियर को पूर्णिमा के
चाँद जैसी चमक दे पाएगी ?
एन्ड एनकाउंटर- अलोक
श्रीवास्तव निर्देशित फिल्म एन्ड एनकाउंटर के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट,
उसकी उपन्यासकार पत्नी और उसके दोस्त की है, जब पत्नी को
पता चलता है कि उसके पति को गंभीर अपराध में, उसके दोस्त ने ही फंसा दिया है। क्या पत्नी अपने पति को बचा पाएगी ?
इसका रहस्य क्या है ? फिल्म में
प्रशांत नारायण (Prashant Narayan), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh),
अनुपम श्याम (Anupam Shyam), वृजेश हिरजी (Brijesh Hirji) और मृणमल कोलकर की मुख्य भूमिका
है।
दोस्ती के साइड इफेक्ट्स- यह फिल्म
गायिका सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की बतौर नायिका फिल्म है। हादी अली अबरार और अनुशिखा त्रिपाठी
निर्देशित फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स बचपन के दोस्तों की है,
जो आपस में बिछड़ जाते हैं। लेकिन,
उनकी ज़िन्दगी में हलचल तब मचती है, जब यह लोग
एक ही कॉलेज में पढ़ने आते हैं। इस फिल्म में खुशी, विक्रांत
आनंद, अंजू जाधव, जुबेर के
खान और नील मोटवानी, सह भूमिकाओ में हैं।
पार्किंग क्लोज्ड- योगेश
मिश्रा निर्देशित फिल्म पार्किंग क्लोज्ड एक रहस्य फिल्म है,
जो रॉकी के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपनी
कॉलेज की दोस्त से बदला लेना चाहता है,
क्योकि उसी के कारण उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था। फिल्म में मौलिक
भरद्वाज, मोहित गौर, अकबर खान,
एंजेलिना मल्होत्रा, आदि की
मुख्य भूमिकाये हैं।
फातिमा सना शैख़ क्यों बनाना चाहे प्रोडक्शन हाउस ?- क्लिक करें