Wednesday, 10 July 2019

Shahrukh Khan ने क्या सीखा डिज्नी के The Lion KIng से !



वर्ष 2016 में 'द जंगल बुक' के साथ लोगों के दिलों को जीतने के बाद, डिज्नी एक बार फिर से अपनी प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी और सरताज- 'द लायन किंग' का लाइव एक्शन संस्करण बिल्कुल नई तकनीक और नई परिकल्पना (जो पहले कभी न देखी और सुनी गई हो) के साथ पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब जब बात डिज्नी के इस भव्य और काल्पनिक संस्करण की हो रही हो, तो ऐसे में  हिन्दी में इस फिल्म की भव्यता को जीवंत करने के लिए बॉलीवुड के बादशाह से बेहतर कौन हो सकता है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के साथ क्रमशः राजा मुफासा और उनके बेटे सिम्बा के लिए अपनी आवाज दी है।

ऑनस्क्रीन बताई गई सबसे बड़ी पारिवारिक कहानियों में से द लायन किंग हमारी यादों में बसी है,  जो हमें काफी कुछ सिखाती है। पिता-पुत्र के रिश्ते और दोस्ती के बंधन आदि कई ऐसे तत्व हैं, जिसकी सीख इस फिल्म से मिलती है, और फिल्म से काफी कुछ सीखने को मिला है, यह बात किंग खान भी काफी गहराई से महसूस करते हैं!

शाहरुख खान ने व्यक्तिगत रूप द लायन किंग के महत्व और इससे मिली जीवन की सीख के बारे में अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी में स्वाभाविक रूप से काफी नैतिकता है। किंग खान कहते हैं कि व्यक्तिगत रूप से वे किसी फिल्म में नैतिकता की तलाश नहीं करते और शुद्ध मनोरंजन के तौर पर इसका आनंद लेते हैं। ऐसे में जब बात द लायन किंग की हो तो यह बात स्वीकार करने में तनिक भी झिझक नहीं होती, कि यह स्वाभाविक रूप से मनोरंजक है, क्योंकि यह रिश्तों के बारे में बात करता है। कई बार, बढ़ते बच्चों को यह यह महसूस नहीं होता है कि उनके माता-पिता जो कहते हैं, वह वास्तव में बाद में उनके काम आ सकता है। वे इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हैं कि बच्चे उस वक्त अपने माता-पिता द्वारा दी गई सीख को याद करते हैं, जब वे उनके जीवन में नहीं होते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं, फिल्म की कहानी यह दर्शाती है कि, अपने माता-पिता की बातों को सुनना और वे आपको क्या कह रहे हैं, उसके अर्थ को गहराई से समझना आपके लिए अच्छा है। यह आपको सिखाता है कि, हमारे माता-पिता हमेशा हमारे भीतर रहते हैं और उनकी दी गई सीख कभी बेकार नहीं होती है। किंग खान ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने जिन छोटी-छोटी बातों के बारे में कहा था, उसे वे व्यक्तिगत रूप से अब महसूस करते हैं, जिसका एहसास उन्हें उस वक्त नहीं हुआ।

आयरन मैन और द जंगल बुक के प्रसिद्ध निर्देशक, जॉन फेवरू द्वारा निर्देशित डिज्नी की द लॉयन किंग हाल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पॉप संस्कृति की उत्कृष्ट रचना, एनिमेटेड संस्करण अपनी मजबूत और भावनात्मक कहानी के साथ ही यादगार पात्रों के लिए जाना जाता है। अब आने वाले समय का यह वीरतापूर्ण सफर एक अग्रणी और अगले दौर के फोटो-रीयल एनिमेशन तकनीक और अत्याधुनिक उपकरणों के उपयोग के जरिए इस म्यूजिकल ड्रामा को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगा। 

डिज्नी की द लायन किंग 19 जुलाई 2019 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी

SONAKSHI SINHA TURNS DOCTOR FOR KARAN CHHABRA



"People still hesitate to talk about the topic of sex education openly and this needs to change. There should be a separate period in school to educate students at the right age" said Bollywood actress Sonakshi Sinha in chat with TV show host Karan Singh Chhabra while promoting her upcoming film which deals with the same subject. 

On a lighter note , Karan made the dabang girl doctor for a day and asked to give medicine s to the needy in Bollywood. "This was a funny segment where I gave her situations and she had to take names from her fraternity. On being asked Who needs to be given a medicine to stop gossiping she instantly named SIDHARTH MALHOTRA"  said Chhabra .

On working with the bubbly actress Karan added "This is probably the seventh time I am working with her. This time I shot for two episodes on the same day with her for two different channels and she is a delight to talk to anytime"

धड़कनें बढ़ाती Sushmita Sen


Sushant Singh Rajput का दिल बेचारा, Saif Ali Khan की जवानी जानेमन


नवंबर में, जवानी जानेमन के सामने दिल बेचारा नज़र आ सकता है।  २९ नवंबर को, बॉलीवुड की दो ड्रामा फ़िल्में जवानी जानेमन और दिल बेचारा रिलीज़ हो रही हैं। जवानी जानेमन से सैफ अली खान के साथ कबीर बेदी की नातिन आलिया ऍफ़ का फिल्म डेब्यू हो रहा है। जबकि, दिल बेचारा से सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की जोड़ी के साथ बतौर डायरेक्टर मुकेश छाबरा का फिल्म डेब्यू हो रहा है। इन दो फिल्मों से जुड़े तमाम लोगों के लिए उनकी फिल्म का सफल होना ज़रूरी है।

दर्शकों की जानेमन आलिया ऍफ़
सैफ अली खान की नितिन कक्कड़ निर्देशित फिल्म जवानी जानेमन की सफलता पर, नवोदित आलिया फर्नीचरवाला का करियर निर्भर है। क्योंकि, फिल्म सफल हुई तो सफलता का बड़ा सेहरा तो सैफ अली खान के सर बंधेगा। लेकिन, आलिया भी पहली हिट फिल्म की अभिनेत्री बन जाएंगी। क्योंकि, आलिया की माँ पूजा बेदी का फिल्म करियर विषकन्या से डेब्यू के साथ ही ख़त्म हो गया था। आलिया को फिल्म में जवानी से कहीं ज़्यादा अभिनय से दर्शकों को आकर्षित करना होगा।

विवादों से दिल बेचारा
इस लिहाज से, बॉक्स ऑफिस पर दिल बेचारा की बेचैनी काफी जायज़ है। इस फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत, राब्ता और सोन चिड़िया जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं। हालाँकि, केदारनाथ को सफलता मिली। लेकिन, राब्ता जैसी बड़ी असफलता के सदमे से वह उबार नहीं पाए हैं। दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबरा की, बतौर कास्टिंग डायरेक्टर तौर पर कमाई गई सारी प्रतिष्ठा दांव पर है। वह साबित कर पाएंगे कि उनमे किसी फिल्म के लिए कास्टिंग का चुनाव करने के जितनी समझ है, उतनी अपनी फिल्म की कास्ट को सीन समझा पाने में भी है।

ड्रामा क्वीन संजना सांघी
संजना सांघी, तीन फिल्मों रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स के बावजूद अपना कोई मुकाम नहीं बना सकी हैं। वह ड्रामा क्वीन हैं। जब यह फिल्म किज़्ज़ी और मैनी हुआ करता था। उस समय फिल्म के सेट पर संजना ने बड़ा ड्रामा किया था। उन्होंने सेट पर सुशांत द्वारा कुछ ज़्यादा दोस्ताना होने का आरोप लगाते हुए अपने माँ-पिता को बुला लिया था तथा सेट छोड़ कर ही नहीं, देश छोड़ कर घूमने निकल पड़ी थी। इसी के बाद, मुकेश छाबरा पर भी मीटू का आरोप लगा और फिल्म के निर्माताओं ने किज़्ज़ी और मैनी को बंद कर दिया।  बाद में सब कुछ साफ़ होने पर फिल्म दिल बेचारा के टाइटल के साथ पूरी हुई।

नवोदय टाइम्स १० जुलाई २०१९





Tuesday, 9 July 2019

Sacred Games Season 2 का ट्रेलर


Dora and the Lost City of Gold का ट्रेलर

Creative Eye की पहली वेब सीरीज


इसी महीने शुरू हुई वेब सीरीज इश्क़ आज कल, क्रिएटिव ऑय लिमिटेड की पहली वेब सीरीज़ है। इस सीरीज के निर्माता धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता है।

यह सीरीज़ ज़ी टीवी के सुपर हिट सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह का स्पिन ऑफ है। किसी टेलीविज़न शो को वेब सीरीज में स्पिन ऑफ करने का यह पहला उदाहरण है । धीरज कुमार, इस सीरीज का दूसरा सीजन भी बनाना चाहते ।

इश्क आज कल में सीरियल मेरी दुर्गा में संजय की भूमिका करने वाले अभिनेता पारस कल्नावत मुख्य भूमिका कर रहे हैं । इस वेब शो में सीरियल एक श्रृंगार-स्वाभिमान की अभिनेत्री अंकिता शर्मा वेब, पारस कल्नावत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

यह शो, टीवी के मशहूर इन दो चेहरों का डेब्यू शो है । पॉपुलर रियलटी शो बिग बॉस १२ की प्रतिभागी रोशमी बनिक भी इश्क आज कल में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं । वह इस शो में अंकिता शर्मा की बेस्ट फ्रेंड की भूमिका कर रही हैं । इस सीरीज़ का एक महत्वपूर्ण नाम अंगद हसीजा का है ।

इस शो की पूरी कहानी अंकिता शर्मा के किरदार पर केन्द्रित है । 

Ajay Devgan का NY Cinemas


Ajay Devgan अब फिल्म निर्माण और निर्देशन के बाद, प्रदर्शन के क्षेत्र में भी कूद चुके हैं । अपनी कंपनी एनवाई सिनेमाज (NY Cinemas) के ज़रिये उनका पहला थीमेटिक मल्टीप्लेक्स रतलाम में शुरू हो चुका है । इस २-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स में ४६० सीटों की क्षमता वाली रतलाम की सबसे बड़ी स्क्रीन है ।

यह मल्टीप्लेक्स ३ डी-वाले २के प्रोजेक्शन और ७.१ सराउंड साउंड से सुसज्जिजत नवीनतम मल्टीप्लेक्स तकनीक है । इस मल्टीप्लेक्स की थीम रेलवे से प्रेरित इंटीरियर वाली है । इस थिएटर में दर्शक ट्रेन के विभिन्न युगों की सैर का सकेगा । यह भारत और सिनेमा दोनों में रेलवे के विकास का प्रदर्शन हुआ है।

अजय देवगन ने मल्टीप्लेक्स श्रृंखला एनवाई सिनेमाज को "फॉर द लव ऑफ सिनेमा" के अपने ब्रांड दर्शन के साथ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारत भर में दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा अनुभव प्रदान करना है।

इस बारे में बात करते हुए, अजय देवगन ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा के माध्यम से इस रतलाम मल्टीप्लेक्स को देश के प्रतिष्ठित रेलवे नेटवर्क के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्नत तकनीकी समाधानों द्वारा संचालित एक विशेष अवधारणा के साथ फिल्म देखने के इस थीमेटिक अनुभव को अपने दर्शकों के लिए पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है।” 

Saaho के आइटम से, Jacqueline Fernandez को मिलेगी किक ?


Prabhash की, हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ हो रही एक्शन फिल्म साहो (Saaho) का एक टीज़र ज़ारी हो चुका है। श्रद्धा कपूर के साथ एक रोमांटिक गीत साइको सैयां (Psycho Saiyan) रिलीज़ हो चुका है।

खबर है कि एक Iteme song जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandez) का भी होगा।  इस गीत में, जैक्विलिन के साथ प्रभाष भी कदम मिलाएंगे। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फ़िल्में कर चुकी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के करियर को प्रभाष के साथ आइटम कर कितनी किक मिलेगी, यह तो बाद की बात है।

आज की  बात यह है कि जैक्विलिन को, २०१४ की सुपरहिट फिल्म किक (Kick) की सीक्वल फिल्म किक २ (Kick 2) में भी सलमान खान की नायिका बना दिया गया है।  हालाँकि, किक २ के अलावा, जैक्विलिन के पास कोई दूसरी फिल्म नहीं है।

उनकी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म ड्राइव (Drive) अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

वह इस समय, Netflix के लिए एक वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर (Mrs. Serial Killer) कर रही हैं। इस थ्रिलर सीरियल में वह, अपने पति को बचाने के लिए सीरियल किलिंग करती हैं।

फिल्म साहो में, जैक्विलिन का आइटम सांग, बादशाह ने गाया है। ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक और तिरोल में फिल्माए गए इस गीत की कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की है । यह एक मौजमस्ती वाला गीत बताया जा रहा है ।


फुकरे Manjot Singh ने बाली में अकेले मनाया जन्मदिन


जहां अधिकांश फिल्मी सितारे आमतौर पर अपने जन्मदिन मनाने के लिए अपने दोस्तों या प्रियजनों के साथ मनाते हैं या छुट्टियों पर जाते हैं, वहीं फुकरे अभिनेता Manjot Singh ने अपने जन्मदिन को एक अलग शैली में मनाने का फैसला किया।

मनजोत सिंह (Manjot Singh) फ़िलहाल  बाली में एकल छुट्टी का आनंद ले रहे हैं। चूंकि यह पहली बार है जब वह इस  देश का दौरा कर रहे है, वे खुद इस देश को निजी तौर पर जानना चाहते है 

यह पहली बार है जब मैं अपने जन्मदिन पर भारत से बाहर जा रहा हूँ। मैंने पहले कभी बाली का दौरा नहीं किया था। यह  मेरी पहली सोलो ट्रिप  है,” का कहना है।

Manjot Singh आखिरी बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर २ में नजर आये थे ।

मनजोत ने अकेले जाने का फैसला क्यों किया, इस  पर मनजोत ने बताया, “मेरे दोस्त मुझे  हमेशा कहते थे कि मुझे किसी दिन अकेले यात्रा पर जाना चाहिए, नई जगहों और चीजों को तलाशना चाहिए और खुद को एक्सप्लोर करना  चाहिए । इसलिए मैंने सोचा कि बाली ही  मेरे जन्मदिन पर खुद को एक्सप्लोर के लिए एक अच्छी जगह हो सकती है । मैं बाली में दस दिनों के लिए हूं और मैं हर समुद्र तट, मंदिर और प्रसिद्ध स्थलों की सैर करने जा रहा हूँ ।

Monday, 8 July 2019

पहली छमाही की सबसे लोकप्रिय फिल्म Salman Khan की Bharat



Salman Khan की हाल ही में रिलीज़ फिल्म Bharat ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर यह फिल्म इस साल की पहले छमाही की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई है। यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, भारत फिल्म ने वायरल न्यूज, न्यूजप्रिंट और डिजिटल श्रेणियों में कवरेज के साथ अधिकतम 100 अंक बनाए हैं। जिसमें सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स भी शामिल हैं।

फिल्म भारत के बाद स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर दूसरे स्थान पर हैं, करण जौहर की फिल्म कलंक। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की।  लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कुल 22.78 अंकों के साथ यह फिल्म चार्ट पर बनी रही हैं। 42.6 अंकों के साथ कलंक ने डिजिटल (सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट) में अधिकतम स्कोर किया हैं।  जबकि न्यूज प्रिंट में 22.56 और वायरल समाचार श्रेणि में 10.09 अंक प्राप्त किए हैं।

विकी कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर तीसरी रैंक पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर रहीं इस फिल्म ने सारी कैटेगरी में कुल मिलाकर 22.35 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया  हैं। उरी ने 40.30 अंकों के साथ डिजिटल और 28.66 अंकों के साथ न्यूज प्रिंट में अच्छा स्कोर किया हैं।

महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म बदलाको सारी कैटेगरी में कुल मिलाकर 17.53 अंकों के साथ चार्ट पर चौथे स्थान पर हैं। तो, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कुल 16.18 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “सलमान खान बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री के अनडिस्प्युटेड सुपरस्टारहैं और उनकी फिल्में चार्ट्स पर हमेशा नेतृत्व करती दिखायी देती हैं। लेकिन मणिकर्णिका जैसी फिल्म आश्चर्यजनक रूप से 6 वें स्थान पर रहीं हैं।  जिसके बाद सातवें स्थान पर ठाकरेरहीं। आठवें स्थान पर गली बॉय और नवें स्थान पर टोटल धमाल  फिल्म रहीं हैं।

अश्वनी आगे कहतें हैं, “इस वर्ष की दूसरी छमाही की शुरूआत में कबीर सिंह की अच्छे प्रदर्शन से यह फिल्म चार्ट पर अब दसवें स्थान पर पहूँच गयी हैं। सालाना रैंकिंग में यह फिल्म चार्ट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अन्य सभी फिल्मों को पार करने का अनुमान है।"  

फिर लंचबॉक्स शेयर करेंगे Irrfan और Nawazuddin Siddiqui !


२०१७ के आखिर में यह खबर थी कि विशाल भरद्वाज की ज़्यादातर फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहन, निर्माता विशाल भरद्वाज की फिल्म सपना दीदी के लिए इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण को निर्देशित करना है।  यह गैंगस्टर फिल्म, हनी के लिए बड़ा मौका था। लेकिन, विशाल भरद्वाज से विवाद के चलते, हनी त्रेहन को फिल्म से बाहर होना पड़ा।

हनी त्रेहन की पहली फिल्म
विशाल भरद्वाज के कैंप से बाहर होने के बाद, हनी त्रेहन, निर्माता रोनी स्क्रूवाला की थ्रिलर फिल्म रात अकेली है के निर्देशक बना दिए गए। इस फिल्म में, नवाजुद्दी सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे की जोड़ी बनाई गई है।  इस फिल्म की शूटिगं पूरी हो चुकी हैं तथा फिल्म इसी साल रिलीज़ हो सकती है।

रात अकेली है के दौरान 
जब, हनी त्रेहन फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कर रहे थे, उस समय भी उनके दिमाग में सपना दीदी और फिल्म के गैंगस्टर इरफ़ान खान घूम रहे थे। हनी त्रेहन किसी फिल्म में इरफ़ान खान को निर्देशित करना चाहते थे। रात अकेली है की शूटिंग के दौरान ही, हनी ने एक स्क्रिप्ट लिख रखी थी। उसकी स्टार कास्ट में, हनी की पसंद इरफ़ान खान थे। फिल्म की कहानी के अनुसार, फिल्म में दो पुरुष चरित्र हैं। हनी ने दूसरे  चरित्र के लिए रात अँधेरी है के हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी को ले लिया।

द लंचबॉक्स के बाद
अभिनय प्रतिभा के लिहाज़ से एक से बढ़ कर एक, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और इरफ़ान खान को इन दोनों के प्रशंसक साथ देखना भी चाहेंगे। रितेश बत्रा की फिल्म द लंचबॉक्स में नवाज़ और इरफ़ान की जोड़ी काफी दिलचस्प बन पड़ी थी। इसलिए, अगर दूसरी बार, इरफ़ान खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक साथ आते हैं तो कुछ दिलचस्प देखने की उम्मीद तो की ही जा सकती है।
  

Sanjay Gupta की फिल्म में Pooja Hegde


निर्माता और निर्देशक Sanjay Gupta ने कुछ समय पहलेअपनी गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा की स्टार कास्ट का ऐलान किया था।

इस फिल्म में जॉन अब्राहमइमरान हाश्मीसुनील शेट्टीजैकी श्रॉफप्रतीक बब्बररोहित रॉयगुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते की पुरुष स्टार कास्ट का ऐलान तो हुआ थालेकिनअभिनेत्री के नाम का ज़िक्र तक नहीं हुआ था। जबकिसंजय गुप्ता की फिल्मों मेंस्त्री चरित्र हमेशा से अहम् रहे हैं। संजय गुप्ता की फिल्मों में आइटम साँग भी ख़ास होते हैं। इनके लिए तो किसी ग्लैमरस अभिनेत्री का होना ज़रूरी हैं। इसीलिए फिल्म मुंबई सागा के लिए किसी ग्लैमर से भरे चेहरे के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था।

अब इंतज़ार ख़त्म हुआ। संजय गुप्ता ने दो अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल किया है। यह दो अभिनेत्रियाँ Pooja Hegde और Shriya Pilgaonkar हैं।

फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम की जोडीदार पूजा हेगड़े होंगीजबकि इमरान हाश्मी के चुम्बनों का इंतज़ार श्रिया पिलगांवकर को रहेगा।

दक्षिण का लोकप्रिय चेहरा पूजा हेगड़े की हिंदी फिल्म हॉउसफुल ४ इस साल रिलीज़ होनी है। श्रिया इस समय सीरीज बच्चन हाउस कर रही हैं। उनकी अगली फिल्म भंगड़ा पा ले का ऐलान हाल ही में हुआ है।

Sonakshi Sinha के बेबी बेदी बनने का राज ?


Sonakshi Sinha का ट्विटर अकाउंट खोलिए। सोनाक्षी सिन्हा के चित्र के साथ उनका नाम नदारद नज़र आता है। उसकी जगह बेबी बेदी लिखा होता है। कौन है यह बेबी बेदी !

सोनाक्षी सिन्हा को अपने ट्विटर हैंडल में सोनाक्षी सिन्हा के बजाय बेबी बेदी की क्या ज़रुरत पड़ गई? दरअसल, यह कार्य के प्रति समर्पण का केस है।

सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म खानदानी शफाखाना २ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह अपने खानदानी दवाखाने को फिर से शुरू करती है। इस दवाखाने को खोलने की हिचक यह है कि इस दवाखाने में मर्दाना  कमजोरी का इलाज़ होता है। यानि यह सेक्स क्लिनिक है। तमाम विरोध के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा का करैक्टर बेबी बेदी इस दवाखाने को खोलता है और सफलतापूर्वक चलाता है।

शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित यह फिल्म पूरी तरह से सोनाक्षी सिन्हा पर निर्भर है। खुद सोनाक्षी को इस फिल्म की सफलता की सख्त ज़रुरत है। क्योंकि, उनकी पिछली रिलीज़ तीन फ़िल्में कलंक, वेलकम टू न्यू यॉर्क और हैप्पी फिर भाग जायेगी असफल हुई हैं।

यही कारण है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फिल्म के चरित्र को अपने प्रशंसकों के ज़ेहन में बैठाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर नाम को बेबी बेदी कर दिया है। 

The Verdict में वकील Angad Bedi


कोई साठ साल पहले, १ नवंबर १९५९ को नेवल कमांडर कवास मानेकशॉ नानावटी ने, अपने मित्र और व्यवसाई प्रेम आहूजा का उसके फ्लैट पर तीन गोलियां चला कर क़त्ल कर दिया था।

पूरे देश को हिला देने वाले, इस कांड पर सुनील दत्त की ये रास्ते हैं प्यार के, विनोद खन्ना की अचानक और अक्षय कुमार की रुस्तम जैसी फ़िल्में बनाई गई।

अब इस कांड पर एकता कपूर की सीरीज द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेज नानावटी स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज की मुख्य भूमिकाओं में नानावटी की भूमिका सुमीत व्यास और उसकी पत्नी सिल्विया की भूमिका एली एवरम कर रही हैं।

इस सीरीज का एक तीसरा ख़ास चरित्र वकील कार्ल जमशेद खंडालावाला है, जिसकी भूमिका अंगद बेदी कर रहे हैं।

इस किरदार को रेट्रो लुक देने तथा आकर्षक और प्रभावशाली बनाने में बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट सना केवल का ख़ास योगदान हैं। सना कहती हैं, “मैंने वकील की पृष्ठभूमि और उस समय की हस्ती होने के कारण क्लासी और प्रेरित करने वाला साठ के दशक का लुक दिया है।"

अंगद बेदी का वकील किरदार खंडालावाला कोर्ट रूम के केंद्र में रहने वाला है। कहते हैं अंगद बेदी, “इसमे लुक काफी महत्वपूर्ण रहा। पहली बार मुझे इस तरह अपने लुक के साथ प्रयोग करने का मौका मिला है। सूट बनवाए, रिमलेस गोल चश्मे पहने। हाथ की घड़ी बनवायी। घमंड दर्शाने के लिए ऊपर वाले होंठ को काफी सख्त रखा।

परदे पर रोमांस भी करते हैं Reel Life भाई-बहन


पिछले दिनों, करण जौहर ने अपनी फिल्म दोस्ताना २ की स्टारकास्ट का ऐलान किया। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर  कोई तीसरा चेहरा बिलकुल नया होगा। लेकिन, फिल्म में  कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी में एक पेंच हैं। पेंच यह है कि दोस्ताना २ में कार्तिक और जाह्नवी रोमांस नहीं कर रहे. यह दोनों भाई-बहन बने हैं। सारा अली खान और अनन्या पाण्डेय से रोमांस करने वाले, कार्तिक आर्यन का यह भाई रूप चौंकाने वाला है। लेकिंन, बॉलीवुड में कई जोड़ों ने भाई-बहन बनने या रोमांस करने के बाद रोमांस किया या भाई बहन की भूमिका की ।

रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा
रणवीर सिंह के साथ गुंडे में रोमांटिक जोड़ी बनाने के बाद, प्रियंका चोपड़ा फिल्म दिल धड़कने दो में रणवीर सिंह की बहन थी। उसी साल रिलीज़ बाजीराव मस्तानी में वह रणवीर की पत्नी बनी। जबकि, रणवीर सिंह की रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम में अर्जुन रामपाल की मंगेतर की भूमिका में थी। लेकिन, हाउसफुल में यह दोनों भाई बहन बने थे।  दीपिका पादुकोण ने कुछ ऐसा ही गुल जॉन अब्राहम के साथ फिल्म देसी बॉयज और रेस २ में भी खिलाया था। देसी बॉयज में जॉन का रोमांस दीपिका रेस २ में बहन बनी थी।

शाहरुख़ खान सलमान खान और ऐश्वर्या राय
शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म देवदास और मोहब्बतें में रोमांटिक भूमिका की थी।  यह जोड़ी फिल्म चलते चलते में भी रोमांटिक थी। लेकिन, सलमान खान के बवाल के कारण ऐश्वर्या राय को फिल्म छोड़नी पड़ी और उनकी जगह रानी मुख़र्जी आ गई। इन्ही शाहरुख़ खान और ऐश्वर्य राय ने फिल्म जोश में भाई-बहन की भूमिका की थी। चलते चलते में शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या की जोड़ी तोड़ने वाले सलमान खान ने फिल्म एक लड़का एक लड़की में अपना रोमांस नीलम को हम साथ साथ हैं में बहन बना लिया था। साजन और हम आपके हैं कौन की सलमान खान और माधुरी दीक्षित की रोमांटिक जोड़ी फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में भाई-बहन की जोड़ी थी। 

हेमा मालिनी और जीनत अमान
नसीब, देश प्रेमी, सत्ते पे सत्ता, नास्तिक, बागबान, बाबुल और वीर-ज़ारा जैसी फिल्मों में रोमांस करने वाले अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी, फिल्म गहरी चाल में भाई-बहन बने थे। हेमा मालिनी की रोमांटिक जोड़ी जीतेंद्र के साथ थी। वहीँ, जीनत अमान ने अपनी पहली फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में देवानन्द की बहन की भूमिका की थी। लेकिन, बाद में यह दोनों फिल्म इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट, डार्लिंग डार्लिंग और कलाबाज़ में रोमांस करते नज़र आये। 

इन्होने भी किया रोमांस
झंकार बीट्स के पति पत्नी संजय सूरी और जूही चावला, माय ब्रदर निखिल में भाई-बहन बने थे।  मुझे कुछ कहना है की तुषार कपूर और करीना कपूर की रोमांटिक जोड़ी, गोलमाल रिटर्न्स में भाई-बहन की जोड़ी बनी थी। कुछ ऐसा ही, बोल बच्चन और आल इज वेल में अभिषेक बच्चन और असिन भी कर रहे थे।  

फिर परदे पर गरजेगी पुतलीबाई की बन्दूक


फरहान अख्तर के साथ, बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान पूरी करने के बाद, निर्माता-निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का इरादा, चम्बल की महिला डकैत पुतलीबाई पर फिल्म बनाने का है।

पुतलीबाई, चम्बल का आतंक थी। महफिलों में, नाच-गा कर अपने परिवार का पेट पालने वाली गौहर बाई, को डाकू सुल्ताना उठा कर बीहड़ ले गया था। बाद में दोनों प्यार करने लगे। लेकिन, एक साथी डाकू की मुखबिरी के कारण के पुलिस मुठभेड़ में सुल्ताना डाकू मारा गया। अपने प्रेमी की मौत के बाद, बन्दूक उठा लेने वाली पुतलीबाई ने मुखबिर की हत्या करने के बाद पूरे चम्बल में अपना आतंक फैला दिया था। वह ऎसी डकैत थी, जो एक हाथ से बन्दूक दागते हुए, पुलिस के छक्के छुड़ा देती थी।

इसी महिला डकैत के जीवन पर फिल्म का निर्माण राकेश ओमप्रकाश मेहरा करेंगे। अभी इस फिल्म की पटकथा पर काम किया जा रहा है। उस समय तक तूफ़ान भी पूरी हो जायेगी।

पुतलीबाई की बहादुरी के चर्चे आज भी सुनाई पड़ते हैं। इस महिला डकैत पर, अब तक दो फिल्मे बनाई गई  है।

१९७२ में जयमाला की पुतलीबाई भूमिका में, निर्देशक अशोक रॉय ने पुतलीबाई का निर्माण किया था। यह फिल्म अपनी कव्वाली के कारण सुपरहिट साबित हुई थी।

इसके बाद, १९९९ में, यश चौहान निर्देशित दूसरी फिल्म पुतलीबाई रिलीज़ हुई। फिल्म में शिवांगी ने पुतलीबाई की भूमिका की थी। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। 

Sunday, 7 July 2019

Disney की फिल्म Mulan का ट्रेलर


राष्ट्रीय सहारा ०७ जुलाई २०१९