Friday 3 January 2020

Jeniffer Winget का डिजिटल डेब्यू Code M


टीवी सीरियलों की लोकप्रिय अभिनेत्री जेनिफर विंगेट, ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज कोड एम में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगी।  इस भूमिका में, जेनिफर को एक्शन और इमोशन तेवर दिखाने होंगे।  शो में काफी ऐसे दृश्य बताये गए हैं, जो काफी खतरनाक है।  लेकिन, यह शो जेनिफर के अभिनय करियर को नई दिशा देने वाला है।  यह जेनिफर का पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है।

आमिर खान की फिल्म से करियर की शुरुआत
कभी फिल्मों में आमिर खान, मनीषा कोइराला, रानी मुख़र्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ काम कर चुकी, जेनिफर की पहचान टीवी सीरियलों से बनी। शाका लाका बूम बूम से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली जेनिफर ने एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की में ऋषभ बजाज की बेटी स्नेहा बजाज की भूमिका से पहचाना बनाई।  उन्हें आज भी स्नेहा बजाज के अलावा सरस्वतीचंद्र की कुमुद, बेहद की माया मल्होत्रा और बेपनाह की ज़ोया सिद्दीक़ी के किरदारों से याद किया जाता है। इस समय भी उनका शो बेहद २ प्रसारित हो रहा है।

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ‘फिर से’
जेनिफर की फ़िल्में  कभी नहीं सफल हो पाई।  अब चाहे वह अकेले हम अकेले तुम हो या राजा की आएगी बरात या फिर कुछ न कहो, सभी फिल्मों को असफलता हाथ लगी।  कुणाल कोहली के साथ उनकी फिल्म फिर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो सकी। २०१५ से रिलीज़ की बात जोह रही फिर से को २०१८ में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना पड़ा।

अब डिजिटल प्लेटफार्म पर
शायद डिजिटल प्लेटफार्म की सफलता को भांपते हुए ही जेनिफर ने डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना भाग्य आजमाने का फैसला किया है। वह ऑल्ट बालाजी के शो कोड एम में मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका से इसकी शुरुआत करने जा रही है।  इस सीरीज में जेनिफर के अलावा रजत कपूर, तनुज विरवानी और सीमा बिस्वास भी हैं।  इस शो की शुरुआत ज़ी५ पर २०२० में किसी समय होगी ।

अब एलियन के साथ Shaun The Sheep की फंतासी


नए साल के जश्न के बाद, अगर आप अपने बच्चों के साथ नई और अच्छी फिल्मों से मनोरंजन करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपका सिनेमाघरों में स्वागत करने के लिए शॉन द शीप आ रहा है। अब शौन बड़ा हो गया है. इसलिए, इस बार, शॉन के साथ एलियन लू-ला भी है, जिसकी वह देखभाल करेगा ।

ब्रिटिश फिल्म का बड़ा कारोबार
मार्क बर्टन और रिचर्ड स्टार्ज़क निर्देशित, २०१५ में प्रदर्शित स्टॉप-मोशन एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म शॉन द शीप ६ फरवरी २०१५ को रिलीज़ हुई थी।  इस ब्रिटिश फिल्म ने पूरी दुनिया में अच्छा कारोबार किया था। पच्चीस मिलियन डॉलर में बनी फिल्म ने १०६ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था।

ख़ास होगा लू-ला
हालाँकि, सीक्वल फिल्म शॉन द शीप फार्मागेडन, २०१५ की फिल्म की सीक्वल फिल्म है। लेकिन, इस फिल्म की कहानी बिलकुल अलग है। फिल्म के दर्शकों को शॉन के साथ एक एलियन करैक्टर लू-ला से मिलने का मौक़ा मिलेगा। यह एलियन करैक्टर फिल्म को विज्ञानं फंतासी की डोज़ देगा ।

शॉन और लू-ला की दोस्ती
शॉप द शीप की कहानी मोसिंघम शहर की है, जहाँ एक एलियन उतरती है। इसका नाम लू-ला है।  वह अपने प्लेनेट में वापस जाने के लिए प्रयास कर रही है।  इसी दौरान उसकी दोस्ती शॉन से हो जाती है।  उसी समय एलियन का शिकार करने वाला दल वहाँ आ पहुंचता है।  शॉन, इन शिकारियों से बचाने के लिए लू-ला की मदद करता है।ज़ाहिर है कि यह दो भिन्न प्रजातियों की दोस्ती की अनोखी कहानी है।

क्या कामयाब होगी ?
इस फिल्म के भारत में वितरक अविनाश जुमानी कहते हैं, "पहले हिस्से ने भारतीय दर्शकों के दिलो में छाप छोड़ी थी। हमें उम्मीद है कि दूसरा हिस्सा भी अपनी जगह बनाने में कामयाब होगा।" यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

Thursday 2 January 2020

गुलाबी गुलाबी Ananya Panday





Kartik is really endearing - Deepika Padukone is all praise for the actor



Kartik Aaryan has created a storm on the big screen and as well as on our smart phones. While his last release Pati Patni Aur Woh has hit the bull’s eye at the box-office, his dance challenge has gone viral on social media and has made the nation dance to it. And the effect was not just limited to the netizens, but also to our favourite celebrities. And to everyone’s surprise, Deepika Padukone openly asked Kartik Aaryan on her Instagram story seeking his help to learn the signature steps.

Recently Deepika Padukone was at an interview for an online portal and she was asked what made her reach out to the star on social media. The actress had some really sweet words to say about the hunk and was singing praises about the actor. Here’s what she had to say, “I saw him on Instagram or something and I’m like ‘wow he’s really endearing’ and I kept watching and I kept watching. And I started observing him and something about him I find so endearing, I find him extremely hardworking. He is not apologetic about the fact… and this is all my understanding. I have not met him too many times, so I don’t know as an outsider my understanding is that he’s extremely focused, he’s extremely driven. And he is not apologetic about it. He will do whatever it takes to be successful. He will do whatever it takes to be at the top, honest and he is not apologetic about it. And I love that about him. That’s how I started following him and seeing his work. Then I saw the Dheeme Dheeme challenge, and I said ‘what is this step?’ I kept watching it and I kept watching it. And to save my life I was not able to do that step. Of course I tried it at home and then I messaged him can you teach me the step.”


Kartik Aaryan and Deepika Padukone met outside the airport and the actor taught the latter how to groove Chintu Tyagi style. Well, the rest is history and the video was trending for quite some days on the internet. While Deepika is currently busy promoting her upcoming film Chhapaak, Kartik Aaryan has a long list of films to release in 2020. Staring with Imtiaz Ali’s Love AajKal, then Bhool Bhulaiyaa 2 and finally the much awaited Dostana 2.

नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोष्ठी



मुंबई के अंधेरी पश्चिम के होटल कलिंगा के कॉन्फ्रेंस हाल में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर फ़िल्मकार रमेश शर्मा के सानिध्य में स्नेह मिलन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शायर-सिनेगीतकार नवाब आरज़ू, शायर गीतकार असद अजमेरी शायर एखसास और शायरा सुश्री अलका जैन ने रंग बिरंगी ग़ज़लों की सौग़ात पेश की। गायक आज़म अली, गायक योगेश प्रजापति और गायक विनोद दुबे ने संगीत की मनभावन प्रस्तुतियां दीं।

इस गोष्ठी में केशव राय, पं. सुभाष चंद्र त्रिपाठी, अभिनेत्री मिनी बंसल, अभिनेत्री संगीता कपूर, अभिनेत्री रेखा शर्मा, सारिका सिंह और फ़िल्म पत्रकार व निर्देशक शामी एम इरफ़ान ख़ासतौर से मौजूद थे। गोष्ठी का संचालन देवमणि पांडेय ने किया। अंत में रमेश शर्मा ने श्रोताओं व दर्शको का आभार व्यक्त किया ।

Wednesday 1 January 2020

फिल्म Veeramma Devi की टाइटल भूमिका में Sunny Leone


फिल्म Bhuj The Pride of India में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में Ajay Devgan


Anurag Basu की फिल्म Ludo में औरत बने Rajkumar Rao



टैक्सी की भयावनी कहानी है Khaali Peeli


आज ईशान खट्टर ने, अपनी फिल्म खाली पीली का फर्स्ट लुक जारी किया।  इस चित्र में, ईशान खट्टर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं।  पिछली सीट पर अनन्या पांडेय बैठी नज़र आ रही हैं।  यह चित्र काफी भावपूर्ण है। ऐसा लगता है, जैसे अनन्या पांडेय किसी परेशानी में हैं।  ईशान इस मुसीबत से निकलने का रास्ता सोच रहे हैं।

खाली-पीली, विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला (२०१८) की रीमेक है।  टैक्सीवाला की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर की है, जिसे एक रात एक लड़की मिलती है। वह उसे टैक्सी में बैठा कर उसे उसके घर छोड़ देता है। लेकिन, इसके बाद उसे भयावने अनुभव होने लगते हैं। वह जिसे भी अपनी टैक्सी में बैठता है, वह या तो दुर्घटना का शिकार हो जाता है या मारा जाता है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल संकृत्यान ने किया था। फिल्म में विजय देवराकोण्डा के साथ प्रियंका जावलकर और मालविका नायर की भूमिकाये भी अहम् थी। यह फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही हैक कर ली गई थी।

हिंदी रीमेक खाली पीली में विजय और मालविका की भूमिकाये ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय कर रही हैं।  जयदीप अहलवात, सतीश कौशिक, मनोज तिवारी और कबीर दुहान सिंह अन्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मक़बूल खान कर रहे हैं। मक़बूल खान, दो फिल्मों कबूतर (२००८) और लंका (२०११) का निर्देशन कर चुके हैं।

ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय की दो दो फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। ईशान खट्टर की बतौर नायक पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स २०१७ में और दूसरी फिल्म जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क (२०१८) में रिलीज़ हुई है।  अनन्या की दो फ़िल्में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ और पति पत्नी और वह पिछले साल २०१९ में रिलीज़ हुई हैं।


इससे साफ़ है कि खाली-पीली फिल्म के निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री की तीसरी फिल्म है।  क्या इन तीनों की तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई सनसनी फैला पाएगी?

ख़ास होंगी Hollywood की फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में


हॉलीवुड २०२० में फ्रैंचाइज़ी सीक्वल फिल्मों का जमावड़ा लगा हुआ है। नए साल की शुरुआत ही द ग्रज फ्रैंचाइज़ी की फिल्म से होगी। इसके बाद, लगातार हर महीने कोई न कोई फ्रैंचाइज़ी सीक्वल या सीरीज फिल्म रिलीज़ होती होगी।

द ग्रज- जापानी फिल्म जू-ओन:द ग्रज की रीमेक अमेरिकन रीमेक द ग्रज २००४ में बनाई गई थी।इस साल ३ जनवरी २०२० को रिलीज़ होने जा रही निकोलस पेस्के निर्देशित फिल्म द ग्रज, २००४ की इसी फिल्म की रिबूट है। यह द ग्रज सीरीज की चौथी फिल्म है। फिल्म में एक युवा माँ द्वारा अपने परिवार के सदस्यों की ह्त्या की जांच करते डिटेक्टिव को मालूम पड़ता है कि उस घर में बदला लेने वाली आत्मा का वास है। 

बैड बॉयज फॉर लाइफ- विल स्मिथ की बैड बॉयज सीरीज (१९९५) की तीसरी फिल्म बैड बॉयज फॉर लाइफ है। इस फिल्म में विल स्मिथ अपने साथ मार्टिन लॉरेंस के साथ ड्रग माफिया के धंधे का नाश करते हैं। १७ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होने जा रही यह फिल्म इस सीरीज की आखिरी फिल्म है।

गॉडज़िला वर्सेस कॉन्ग- निर्देशक एडम विन्गार्ड की मॉन्स्टर फिल्म गॉडज़िला वर्सेस कॉन्ग, २०१९ में रिलीज़ गॉडज़िला किंग ऑफ़ मॉन्स्टर्स (२०१९) की सीक्वल और मॉन्स्टर वर्स की चौथी, गॉडज़िला  फ्रैंचाइज़ी की ३६वी और किंग कॉन्ग फ्रैंचाइज़ी की १२ वी फिल्म है। इस फिल्म में, गॉडज़िला और किंग कॉन्ग का खतरनाक टकराव देखने को मिलेगा। पहले यह फिल्म १३ मार्च को रिलीज़ होनी थी। लेकिन अब यह २० नवम्बर को रिलीज़ होगी। 

ब्लैक विडो और वंडर वुमन- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी की दो लेडी सुपर हीरो ब्लैक विडो और वंडर वुमन अकेले ही बुरी ताकतों का मुकाबला करती दिखाई देंगी। पैटी जेन्किन्स निर्देशित वंडर वुमन १९८४ में, गाल गैडोट १९८४ की दुनिया के सबसे दुष्ट विलेन मैक्सवेल लार्ड और चीता का मुकाबला करती दिखाई देंगी। जबकि, स्कारलेट जोहांसन की नताशा रोमानोफ़/वंडर वुमन मार्वल के तमाम सुपर हीरो से अलग पहली बार अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती दिखाई देंगी। यह फ़िल्में 
क्रमशः ५ जून और १ मई को प्रदर्शित होंगी। 

फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ और टॉप गन मेवरिक - द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस (२०१७) की सीक्वल और फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी में १०वी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ में विन डीजल एक बार फिर रफ़्तार भरते नज़र आयेंगे। वही टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन मेवरिक, १९८६ में रिलीज़ फिल्म टॉप गन की सीक्वल फिल्म है। यह फ़िल्में क्रमशः २२ मई और २६ जून को रिलीज़ होंगी। 

Ramesh Sippy की २४ साल बाद Shimla Mirchi


मुश्किल से हफ्ता भर पहले फिल्म शिमला मिर्ची की ३ जनवरी को रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है। फिल्म में रमेश सिप्पी की पसंदीदा अभिनेत्री हेमा मालिनी, अपनी बेटी के प्रेमी से प्रेम करने लगने वाली महिला की भूमिका में है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शिमला मिर्ची से रमेश सिप्पी की २० साल बाद बतौर निर्देशक वापसी हो रही है तथा यह भी कि यह फिल्म पिछले चार सालों से डब्बा बंद थी ?

अंदाज़ से सुपरहिट शुरुआत
कभी फिल्म निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म खरीदने के लिए वितरकों में मारामारी हुआ करती थी। फिल्म निर्माता जीपी सिप्पी के बेटे रमेश सिप्पी ने फिल्म अंदाज़ के निर्देशन के साथ फिल्म उद्योग में कदम रखा था। राजेश खन्ना, शम्मी कपूर और हेमा मालिनी की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद, रमेश सिप्पी की लगातार दो फ़िल्में सीता और गीता तथा शोले बड़ी सफल फ़िल्में साबित हुई।

शान की असफलता
लेकिन, शान की असफलता के बाद, सब कुछ काफी बदल गया। हालाँकि, इसके बाद रमेश सिप्पी ने सागर और शक्ति जैसी फ़िल्में भी बनाई। रमेश सिप्पी ने बुनियाद जैसे भारी-भरकम सोप ओपेरा का निर्देशन कर भारतीय टीवी जगत का चेहरा ही बदल दिया। लेकिन, उनकी इसके बाद रिलीज़ उनकी फिल्म भ्रष्टाचार, अकेला और ज़माना दीवना फ्लॉप हुई। रमेश सिप्पी की इन तमाम फ़िल्में बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों को, उतनी ही बड़ी असफलता भी मिली।

निर्देशन से हाथ खींचे
शाहरुख़ खान और रवीना टंडन के साथ फिल्म ज़माना दीवाना (१९९५) की असफलता के बाद, रमेश सिप्पी ने फिल्म निर्देशन से हाथ खीच लिए। अलबत्ता, इसके बाद वह फिल्म निर्माण से ज़रूर जुड़े रहे। कुछ न कहो, ब्लफ मास्टर, टैक्सी नंबर ९२११, चांदनी चौक टू चाइना जैसी फिल्मों के  निर्माता रमेश सिप्पी ही थे।

बीस साल बाद वापसी
ज़माना दीवाना के २० साल बाद, रमेश सिप्पी ने फिल्म निर्देशन में वापसी की। उनकी वापसी फिल्म का नाम शिमला मिर्ची था। कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में उन्होंने हेमा मालिनी के साथ राजकुमार राव और राकुल प्रीत सिंह को लिया था। फिल्म बनती रही, लेकिन वितरकों ने फिल्म में कोई रूचि नहीं दिखाई। नतीजे के तौर पर, पूरी हो जाने के बावजूद शिमला मिर्ची रिलीज़ न हो सकी ।

नर्स की भूमिका में Jahnvi Kapoor की हॉरर स्टोरी


नेटफ्लिक्स पर, आज (१ जनवरी २०२०) से स्ट्रीम हो रही अन्थोलॉजी फिल्म हॉरर स्टोरीज में चार निर्देशक करण जौहर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और जोया अख्तर, चार अलग अलग डरावनी कहानियों को निर्देशित कर रहे है। यह फिल्म, निर्माता करण जौहर की नेटफ्लिक्स के लिए  अन्थोलॉजी सीरीज लस्ट स्टोरीज के बाद की चार भयावनी कहानियों की कड़ी में है।

नर्स समीरा
जोया अख्तर के निर्देशन में तैयार कहानी में बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।  वह फिल्म में एक नर्स समीरा की भूमिका में है। समीरा को एक बीमार बूढी औरत की देखभाल के लिए रखा गया है। इस बूढी औरत की भूमिका सुरेखा सीकरी (बधाई हो) कर रही है। समीरा, कन्नड़ भाषी एक अनाथ लड़की है। इस किरदार के अपने दर्द और अनुभव है। समीरा का हिंदी बोलने का ढंग भी थोड़ा अलग है। जाह्नवी ने इस सब में तालमेल बैठाने की कोशिश की है।


धड़क के बाद वेब फिल्म क्यों !
जाह्नवी कपूर के फिल्म करियर की शुरुआत निर्माता करण जौहर की फिल्म धड़क से हुई थी। कोई भी नवोदित अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत में वेब फिल्म में काम करने का खतरा नहीं उठायेगी। परन्तु अपने मेंटर करण जौहर को न कहना, जाह्नवी के लिए संभव नहीं था। पिछले साल, जाह्नवी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी। वह बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और हॉरर फिल्म रूही अफज़ा की शूटिंग में व्यस्त थी। इन्ही दो फिल्मों की शूटिंग के दौरान जाह्नवी ने, एक हफ्ते की अपनी छुट्टी में हॉरर स्टोरीज की शूटिंग पूरी की।

महत्वपूर्ण है २०२०
२०२०, जाह्नवी कपूर के करियर में बड़ा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। उनकी दो फ़िल्में कारगिल गर्ल और रूही अफज़ा एक महीने के अंतराल में प्रदर्शित होंगी। वह इस साल दो फिल्मों दोस्ताना २ और तख़्त की शूटिंग भी करेंगी। क्या यह महज इत्तेफाक है कि यह दोनों फ़िल्में करण जौहर की हैं?


नवोदय टाइम्स ०१ जनवरी २०२०





First Friday Zinx की टाँय टाँय फिस्स !


पिछले चार सालों से, फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स यानि साल के पहले शुक्रवार की मनहूसियत से घबराये बॉलीवुड ने फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स की टाँय टाँय फिस्स करने का फैसला कर लिया।  इस शुक्रवार (३ जनवरी) को चार हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।  शुरू में, पहले शुक्रवार तीन फ़िल्में भंगड़ा पा ले, सब कुशल मंगल और हैप्पी हार्डी एंड हीर रिलीज़ हो रही थी।  बाद में, हिमेश रेशमिया की फिल्म ३१ जनवरी के लिए शिफ्ट हो गई।  अब चार फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं।  यानि फ्राइडे जिंक्स की टाँय टाँय फिस्स !

भंगड़ा पा ले- अपनी भंगड़ा डांस की कला को बड़े स्टेज पर दिखाने की कोशिश कर रहे युवा की इस कहानी में कॉलेज की अदावत और डांस मुक़ाबला है।  इस फिल्म से टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है। इस फिल्म से, सनी कौशल और श्रिया पिलगांवकर के साथ दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री रुखसार ढिल्लों का डेब्यू हो रहा है।  खबर है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्रदर्शित  होगी।

सब कुशल मंगल- निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप की यह पहली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी  है।  फिल्म से पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंक शर्मा और भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा का भी फिल्म  डेब्यू हो रहा है।  फिल्म में अक्षय खन्ना एक गैंगस्टर बाबा भंडारी की भूमिका में हैं।

एसिड- एस्टॉउन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस- फिल्म के टाइटल एसिड से यह सोचने की ज़रुरत नहीं कि यह फिल्म किसी एसिड अटैक की शिकार लड़की की कहानी है।  दरअसल, निर्देशक प्रियंका सिंह की यह फिल्म एक गरीब मुस्लिम लड़की की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की कहानी है। फिल्म की मुख्य भूमिका प्रियंका सिंह ने ही की है।  इस क्राइम ड्रामा सोशल फिल्म में नए कलाकारों का जमावड़ा है।

इंग्लिश की टाँय टाँय फिस्स- निर्देशक शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म इंग्लिश की टाँय टाँय फिस्स का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला, गाँव को आदर्श गाँव बनाने वाले सरपंच पर है।  इस फिल्म में राजपाल यादव, मनोज जोशी, गोविन्द नामदेव, सुनील पाल, मुश्ताक़ खान, आदि की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म कॉमेडियन विजु खोटे की आखिरी फिल्म है।  

Tuesday 31 December 2019

२०२० में बॉलीवुड के कुछ एक्टरों को हो जायेंगे २० साल


२०१० के दशक की तरह २००० का दशक भी कई नए चेहरे लेकर आया था । यह बात दीगर है कि इनमे से कौन सफल हुआ और बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलता रहा और कौन असफलताओं के बोझ तले दब गया । लेकिन, ऐसे सभी चेहरे २०२० में बॉलीवुड में अपने २० साल के सफ़र को याद करना चाहेंगे । इन सितारों की पहली फिल्म २००० में प्रदर्शित हुई थी । शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ हिट फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक राकेश रोशन ने अपने बेटे हृथिक रोशन को अमीषा पटेल के साथ फिल्म कहो न प्यार है से पेश किया था । फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । अपनी पहली सफलता के बाद, कुछ असफल और असफल फ़िल्में देने वाले हृथिक रोशन आज भी हिंदी फिल्मों में नायक की पारी खेल रहे हैं । जबकि, अमीषा पटेल, कहो न प्यार है के बाद हमराज़, ग़दर एक प्रेम कथा और भूल भूल भुलैया जैसी सफल फ़िल्में देने के बाद भी, गलत फिल्मों के चुनाव, नकचढ़ेपन और रोमांस में फंस कर गुमनामियों में खो गई । जहाँ, फिल्म कहो न प्यार है के हीरो हृथिक रोशन हिट हो गए, वहीँ नायिका अमीषा पटेल फ्लॉप हो गई । इसका उल्टा हुआ जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म रिफ्यूजी के अभिषेक बच्चन और करीना कपूर के साथ । अभिषेक बच्चन असफल फिल्मों के भंवर में बुरी तरह से उलझे हुए हैं । उन्हें फिल्मे मिल ज़रूर जाती हैं, लेकिन हिट नहीं होती । अलबत्ता, करीना कपूर का खान बन जाने के बावजूद करियर बढ़िया चल रहा है । उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई है । आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें २००० की सबसे बड़ी हिट फिल्म है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय के साथ कुछ नए चहरे भी पेश किये गए थे । इनमे उदय चोपड़ा, किम शर्मा, प्रीती झंगियानी और शमिता शेट्टी की यह पहली फिल्म थी । मगर, सुपरडुपर हिट फिल्म मोहब्बतें के यह चार एक्टर हिंदी फिल्म दर्शकों का प्यार पाने में असफल रहे । २००० में ही, कमल हासन की तमिल/हिंदी फिल्म हे राम से अभिनेत्री वसुंधरा दास का फिल्म डेब्यू हुआ था । यह फिल्म फ्लॉप हुई । खूबसूरत वसुंधरा दास पर बॉलीवुड की नज़र ही नहीं गई । अभिषेक बच्चन की हिट फिल्मों में शामिल फिल्म तेरा जादू चल गया की नायिका कीर्ति रेड्डी दक्षिण की फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद बॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हुई ।

अब फिल्म का टाइटल शुक्राणु


२०२० में अजब गज़ब टाइटल देखने-सुनने को मिल सकते हैं। इन टाइटलों में से एक शुक्राणु भी है। शुक्राणु यानि स्पर्म टाइटल से आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर की याद आ जाती है। इस फिल्म मेंखुराना ने स्पर्म दान करने वाले युवक की भूमिका की थी। लेकिनशुक्राणु का सम्बन्धकिसी डोनर की कहानी से नहीं है। यह फिल्म आपातकाल के दौरान नसबंदी के विषय को उठाने वाली फिल्म है। आपातकाल के दौरानपरिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाखों युवाओं की जबरन नसबंदी कर दी गई थी। इस विषय परआपातकाल के बादजीनियस एक्टर आई एस जौहर ने फिल्म नसबंदी का निर्माण किया था। लेकिन आपातकाल और नसबंदी जैसे अमानवीय विषय पर जौहर की फिल्म उसकी घटिया पैरोडी थी। इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता मिली। अभिनेता दिव्येंदु शर्मा की फिल्म शुक्राणु भी आपातकाल में हुई नसबन्दियों का मज़ाक उडाती फिल्म होगी। लेकिनइसमे कितना व्यंग्य होगायह देखने की चीज होगी। जानकारी के अनुसारफिल्म में दिव्येंदु शर्मा के किरदार इन्दर की जबरन नसबंदी करा दी जाती है। इसके बाद वह किन मनोभावानों से गुजरता हैइसका फिल्म में चित्रण किया गया है। दावे के अनुसार इस विषय को काफी समझदारी के साथ उठाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और जी५ की इस फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने वाले उतार-चढ़ाव और मोड़ हैं। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद और शीतल ठाकुर की भूमिका भी है। इसे अगले साल के शुरू मेंदर्शकों द्वारा जी५ पर स्ट्रीम होते देखा जा सकता है।

Netflix पर Madhuri Dixit


रूपहले परदे पर तेज़ाबबेटादिलहम आपके हैं कौनदिल तो पागल हैदेवदासआदि फिल्मों में अभिनय कर करोड़ों भारतीयों के दिलों की धड़कन बन गईमाधुरी दीक्षित अब डिजिटल माध्यम में प्रवेश करने जा रही हैं। वह नेटफ्लिक्स की एक सीरीज करने जा रही हैं। हालाँकिमाधुरी दीक्षित और नेटफ्लिक्स का साथ इस साल मार्च में नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल फिल्म १५ अगस्त के स्ट्रीम होने से शुरू हो गया था। लेकिनअब माधुरी दीक्षित निर्माता अवतार से अभिनेत्री के अवतार में नज़र आने वाली हैं। वह नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में अभिनय करने जा रही हैं। अभी इस सीरीज का टाइटल नहीं रखा गया है। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जा रहा है। इस सीरीज को न्यू यॉर्क के लेखक और निर्देशक श्री राव द्वारा लिखा जा रहा है। राव की सीरीज की कहानी मनोरंजन की दुनिया से जुड़े लोगों पर होगी। श्री रावअमेरिकी टेलीविज़न के लिए व्हाट गोज ऑनजनरल हॉस्पिटल: नाईट शिफ्टद ब्लैक विडो जैसी लोकप्रिय सीरीज लिख चुके है। वह बॉलीवुड की एक हिंदी फिल्म बार बार देखो का लेखन भी कर चुके हैं। श्री राव और माधुरी दीक्षित इससे पहले अमेरिका के नेटवर्क एबीसी के लिए साथ काम कर चुके हैं। माधुरी दीक्षित कहती हैं, “यह मेरा बिलकुल अलग और नया अनुभव है। क्योंकि,फिल्मों के मुकाबले वेब सीरीज में समय की आज़ादी होती है।” यह सीरीजमार्च २०२० से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।

Yashraj Films देगा Luv Films की फ़िल्में

अब, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की छोटे बजट और सितारों वाली फ़िल्में भी बड़ा बाज़ार पा सकेंगी। यह सब होगा, यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की बदौलत। लव रंजन के यशराज फिल्म्स के साथ हुए समझौते के बाद लव रंजन की अगले साल से रिलीज़ होने वाली तमाम फ़िल्में, भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में यशराज फिल्म्स की वितरण इकाई द्वारा ही वितरित की जायेंगी। इसके तहत, अगले साल, पहले दो महीनों में निर्माता लव रंजन की रिलीज़ होने वाली तीन फ़िल्में यशराज बैनर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ की जायेंगी। इस समझौते के तहत रिलीज़ होने वाली लव रंजन की पहली फिल्म जय मम्मी दी है, जो १७ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सनी सिंह, सोनाली सेगल (प्यार का पंचनामा २), पूनम ढिल्लों और सुप्रिया पाठक की भूमिकाये हैं। इस फिल्म के निर्देशक नवजोत गुलाटी हैं। नवजोत ने ३ शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है। जय मम्मी दी, उनकी पूरी लम्बाई की पहली फीचर फिल्म है। दूसरी फिल्म छलांग का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा छोटे शहर की रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। इस फिल्म का पहले नाम तुर्रम खान था। इस फिल्म के निर्माता, लव रंजन के साथ अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म ३१ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी। तीसरी फिल्म मलंग १४ फरवरी २०२० को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ होगी। मलंग का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। मोहित सूरी की पिछली फिल्म २०१७ में रिलीज़ हाफ गर्लफ्रेंड थी। मलंग में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका है।

Tapsee Pannu की ४ फ़िल्में


तापसी पन्नू २०२० में, कम से कम ४ फिल्मों में नज़र आयेंगी। यह फ़िल्में भारी-भरकम बजट वाली बड़े सितारों की फिल्मे नहीं हैं। लेकिन, इन फिल्मों में तापसी पन्नू की भूमिकाओं में वजन है। अगले साल रिलीज़ होने वाली तापसी पन्नू की पहली फिल्म थप्पड़ है। मुल्क और आर्टिकल १५ से चर्चित अनुभव सिन्हा की यह फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जो पति पत्नी के संबंधों के आधार पर महिला समानता की बात करेगी। यह फिल्म २८ फरवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है। तापसी पन्नू की दूसरी फिल्म रश्मि राकेट है। यह फिल्म गुजरात की एक महिला एथलीट  की कहानी है। तापसी धावक रश्मि की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। आकर्ष की पिछली रिलीज़ फ़िल्में कारवां और हाई जैक थी। तापसी की तीसरी फिल्म शाबाश मिथु स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जीवन पर है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। राहुल ढोलकिया की ज़्यादातर फ़िल्में राजनीतिक झुकाव वाली असफल फ़िल्में हैं। उन्होंने एक फिल्म रईस में शाहरुख़ खान को निर्देशित किया है। तापसी पन्नू की चौथी फिल्म थ्रिलर फिल्म है। हसीन दिलरुबा टाइटल वाली फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू कर रहे है। घुमावदार प्रेम कहानी वाली इस हत्या रहस्य फिल्म में तापसी के सह अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। विक्रांत मैसी की दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ हो रही है।

कई भाषाओँ में Street Dancer 3D


एबीसीडी: एनीबॉडी कैन डांस सीरीज की तीसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल रिलीज़ होने जा रही हैं। इस डांस फिल्म में वरुण धवन का साथएबीसीडी २ के बादएक बार फिर श्रद्दा कपूर दे रही हैं। पहले फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को लिया जाना था। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में वरुण धवनश्रद्धा कपूरप्रभुदेवाशक्ति मोहन और नोरा फतेही के श्रेष्ठ नृत्य देखने को मिलेंगे। फिल्म में वरुण धवन और प्रभुदेवा तथा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच ज़बरदस्त नृत्य मुक़ाबला देखने को मिलेगा। फिल्म का बजट ७५ करोड़ बताया जा रहा है । खबर थी कि फिल्म के लिए वरुण धवन को ३३ करोड़ का पारिश्रमिक स्वीकृत हुआ है। इस फिल्म को जिस बड़े पैमाने पर बनाया गया हैआधुनिक डांस शैलियों का जैसा क्रेज भारत में हैउसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं का इरादा स्ट्रीट डांसर को हिंदी के अलावा दक्षिण भारत की कुछ भाषाओं में भी डब कर प्रदर्शित करने का है। सभी जानते हैं कि प्रभुदेवा की पहचान उनके तेज़ रफ़्तार और आश्चर्यजनक नृत्य प्रतिभा से है। कई तमिल हिट फिल्मो के नायकनिर्देशक और कोरियोग्राफर रहे प्रभुदेवा दक्षिण में काफी लोकप्रिय हैं तथा उनकी दक्षिण के दर्शकों के बीच पकड़ है। इसे देखते हुए भी दबंग ३ को तीन भाषाओं हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को पूरे देश में रिलीज़ होगी।