भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 12 January 2020
राष्ट्रीय सहारा १२ जनवरी २०१९
Labels:
राष्ट्रीय सहारा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 11 January 2020
अहमदाबाद काइट्स फेस्टिवल में Varun Dhawan, Shraddha Kapoor और Nora Fatehi ने उड़ाई पतंग
Labels:
Nora Fatehi,
Shraddha Kapoor,
Varun Dhawan,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बीलाइव के हिप्नोटाइज़ गीत में रूहानी शर्मा और ईशान खान
जहॉं में हर मूड के गाने और संगीत है , जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करता है, हम संगीत के
जरिये हर एक भावना को जाहिर कर सकते है , इसीलिए अपने जीवन में गानो का और संगीत का
बहुत महत्व भी है। लोगो के रिस्पांस को ध्यान में रखते हुए, ब्लाइव और
टी-सीरीज़ संगीत प्रेमियों को अपने नये हिप्नोटाइज़ गाने के शीर्षक के साथ
आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं।
इस गीत में गायक-अभिनेता ईशान खान और अभिनेत्री रूहानी शर्मा हैं। गाने की
शैली में थोड़ा पंजाबी पॉप शामिल है। इसके बारे में बात करते हुए रूहानी शर्मा
कहती हैं,
"जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, प्यार, मस्ती और भावनाओं पर हिप्नोटाइज़ गाना है।
मैंने थाईलैंड में गाने की शूटिंग की है और शूटिंग के दौरान मैंने बहुत एन्जॉय
किया और मुझे यकीन है कि दर्शकों को हमारा गाना बहुत पसंद आएगा."
‘हिप्नोटाइज़
’ सभी
प्लेटफार्मों पर 14 जनवरी को
रिलीज होगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday 10 January 2020
कड़कड़ाती ठंड में Shahid Kapoor ने की जर्सी की शूटिंग
एक्टर शाहिद कपूर को एक ऐसे कलाकार के तौर पर जाना जाता है जो अपने
कमिटमेंट्स को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। 2019 उनके
लिए एक शानदार साल रहा जिसमें उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। हाल में ही
शाहिद कपूर चंडीगढ़ में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान वहां का
तापमान बहुत घट गया|
इतनी ठंड होने के बावजूद भी उन्होंने शूटिंग पूरी की।
जर्सी के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने नए साल के पहले तक, दिसंबर में
नॉन स्टॉप शूटिंग की। इसे चंडीगढ़ में अब तक का सबसे ठंडा महीना कहा जा रहा है! ऐसे में शाहिद
कपूर ने ना सिर्फ अपने शॉट्स बेहतरीन ढंग से दिए बल्कि कड़कती ठंड में बिना किसी
शिकायत के आउटडोर शूट पूरा करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया।
निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, "शाहिद बेहद
ही प्रोफेशनल हैं|
दिसंबर के दौरान अधिकांश शूटिंग आउटडोर या लाइव स्थानों पर होती थी, जहां हम सभी
3-4 कपड़ों में होते थे,
लेकिन शाहिद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और ठंडे तापमान के बावजूद
उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया|
प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, "सभी को इस बात का अहसास हो रहा था कि ठंड बढ़
रही है खासकर रात में,
जब तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता था| लेकिन शाहिद पूरी तरह फोकस्ड थे और ना खुद
को और ना ही यूनिट को,
ठंड की वजह से प्रभावित होने दिया| एक प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते उन्हें इस
बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरुरी होता है और उन्होंने
ऐसा ही किया|
जर्सी को अल्लू अर्जुन प्रेजेंट कर रहे हैं जिसे अमन गिल और दिल राजू
द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी।
Labels:
Shahid Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Anupam Kher की कविता ने छू लिया प्रशंसकों का दिल
अनुपम खेर जो भी करते हैं उसे बिल्कुल बेहतरीन ढंग से करते हैं| चाहे उनके
नए अमेरिकन शो 'न्यू
एम्स्टर्डम में एक एक्टर के तौर पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस हो या हाल ही में यूएस
में उनके द्वारा आयोजित किया गया लाफ्टर थेरेपी सेशन| पूरी दुनिया
में लोग अनुपम खेर की कला और उनके नज़रिये को बहुत ही पसंद करते हैं|
हाल ही में अपने फैंस के लिए नए साल के तोहफ़े के तौर पर इस दिग्गज अभिनेता
और प्रेरक वक्ता ने जनवरी और फरवरी के महीने के लिए रिश्तों पर आधारित एक खूबसूरत
कविता लिखी|
दिसंबर के ख़त्म होने और नए महीने के शुरू होने के बारे में उनके शब्द और
नज़रिये ने लोगों को चीजों के प्रति एक नया दृष्टिकोण दिया|
कुछ ही समय के भीतर ही इस दिग्दज अभिनेता का सोशल मीडिया फैंस द्वारा भेजे
गए संदेशों से भर गया. पूरी दुनियाभर से फैंस ने उन्हें कई मैसेज किए और उनके
प्रति अपना प्यार व्यक्त किया और बताया कि उन्होंने जिस तरह से इन दो महीनों के
बीच के रिश्तों पर अपनी राय बताई है वो उनके दिल को छू गयी|
इसपर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "मैंने इस कविता के माध्यम से लोगों को
नववर्ष की शुभकामनाएं दी और लोगों ने जिस तरह तरह से उस पर प्रतिक्रिया दी मैं
उससे बहुत ज़्यादा प्रभावित हूं. यह सिर्फ खुद को सबके सामने व्यक्त करने का एक
तरीका था. मैं बहुत खुश और आश्चर्यचकित हूं कि लोग भी ऐसा ही महसूस करते है और
मेरी तरह ज़िन्दगी को देखने के नज़रिए से सहमत है. मैं हर किसी को नए साल की
शुभकामनाए देना चाहता हूं."
Labels:
Anupam Kher,
खबर है,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या Neha Kakkad बनेंगी Aditya Narayan की दुल्हन ?
इस वीकेंड इंडियन आइडल सीजन ११ में डबल सेलिब्रेशन होगा क्योंकि बॉलीवुड
के सबसे चहेते गायक अलका याग्निक और उदित नारायण, जिन्होंने दो दशकों से ज्यादा समय तक
म्यूजिक इंडस्ट्री में राज किया, अब इंडियन आइडल सीजन ११ के सेट पर मेहमान बनकर
आएंगे। इस दौरान उदित नारायण और नेहा कक्कड़ के बीच एक मजेदार चर्चा भी हुई, जब उन्होंने
नेहा को अपने बेटे आदित्य का नाम लेकर चिढ़ाया। नए साल की जश्न भरी शुरुआत करते
हुए इंडियन आइडल की समस्त टीम ने इन दोनों मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत किया। उदित
नारायण ने खासतौर पर इस बात का जिक्र किया कि वो शुरुआत से ही इंडियन आइडल सीजन ११
देख रहे हैं। उनका मानना है कि इस सीजन के सभी प्रतिभागी बेहद टैलेंटेड हैं। उदित
जी ने बताया कि इंडियन आइडल के मंच पर आने की एक और वजह यह कि वो नेहा को अपनी बहू
बनाना चाहते हैं। न सिर्फ उदित नारायण, बल्कि आदित्य की मां दीपा नारायण भी नेहा को
मनाने के लिए इंडियन आइडल के सेट पर आईं ताकि वो नारायण खानदान की बहू बन जाए। यहां
तक कि नेहा के पैरेंट्स भी सेट पर आए थे और मजाक-मजाक में वो भी नेहा और आदित्य की
शादी के लिए राजी हो गए,
जिससे आदित्य बहुत खुश हुए। इस पर नेहा ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि यदि
वह सीजन की इतनी शुरुआत में ही मान जाएंगी तो फिर क्या मजा रह जाएगा!
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Aditya Roy Kapur और Disha Patani की फिल्म Malang का गीत Chal Ghar Chalen
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ससुर के Darbar के बाद दामाद Dhanush का Pattas
ससुर के दरबार के बाद दामाद पटाखा फोड़ने जा रहे हैं। पोंगल सप्ताह में, तमिल
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार ९ जनवरी को रिलीज़ हुई थी। हिंदी बेल्ट में तो इस फिल्म का अजय देवगन की
ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर से ज़बरदस्त मुक़ाबला था। लेकिन, तमिल बेल्ट में यह फिल्म रजनीकांत की
प्रतिष्ठा के अनुरूप ज़बरदस्त कारोबार कर पाने में सफल हुई थी।
अब छह दिन बाद, रजनीकांत के दामाद धनुष राजा की मार्शल
आर्ट्स फिल्म पटास १५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
पटास की कहानी चोल राज्य में प्रचलित प्राचीन मार्शल आर्ट का प्रदर्शन
करने वाली फिल्म है। यह मार्शल आर्ट, दक्षिण की
एक प्राचीन आर्ट कलरीपायट्टु से भी प्राचीन है। फिल्म की कहानी के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। लेकिन, फिल्म की कहानी पिता और पुत्र की
है । इस फिल्म की आरएस दुरे सेंथिलकुमार द्वारा लिखी पटकथा पर फिल्म का निर्देशन खुद
सेंथिलकुमार ने ही किया है ।
पटस की पिता-पुत्र की भूमिका धनुष ने की है । निर्देशक आरएस दुरे सेंथिलकुमार
के साथ धनुष की यह दूसरी फिल्म है । सेंथिलकुमार की धनुष के साथ पहली फिल्म कोडी
में भी धनुष की दोहरी भूमिका थी । कोडी में धनुष ने जुडवा भाइयों की भूमिका की थी ।
पटस में धनुष की पिता की भूमिका में नायिका स्नेहा ने की है । पुत्र धनुष
की प्रेमिका मेहरीन पीरजादा बनी है । इस फिल्म के लिए धनुष और स्नेहा ने प्राचीन
भारतीय मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया है ।
Labels:
Dhanush,
खबर है,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Kick 2 की जगह Eid 2021 को Salman Khan की Kabhi Eid Kabih Diwali
सलमान खान ने,
थोड़ी देर पहले,
अपने ट्विटर एकाउंट्स से अपनी एक और नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का ऐलान किया। ज़ाहिर है कि वह इस फिल्म के नायक होंगे। यह फिल्म ईद २०२१ को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के निर्माता सलमान खान भी होंगे। उनकी
इस फिल्म का साजिद नाडियाडवाला और वरदा नाडियाडवाला का बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन
एंटरटेनमेंट भी एक निर्माता है।फिल्म का
निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। फरहाद सामजी
ने २०१९ की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक हॉउसफुल ४ का निर्देशन किया था।
इस फिल्म के नायक अक्षय कुमार थे।
फरहाद की सलमान खान के साथ यह पहली फिल्म होगी। फरहाद सामजी ने अब तक कुल तीन फ़िल्में
एंटरटेनमेंट,
हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ निर्देशित की हैं। यह तीनों ही फ़िल्में अक्षय कुमार के साथ थी और
बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। साजिद
नाडियाडवाला के लिए फरहाद सामजी की कभी ईद कभी दिवाली तीसरी फिल्म होगी। हाउसफुल ३ और ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला
ही थे। अभी इस फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट
और कहानी का कोई विवरण नहीं दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि सलमान खान ने ईद
२०२१ की तारीख़ ब्लॉक करने के लिए यह ऐलान किया है। वैसे साजिद नाडियाडवाला ने इस तारीख़ को अपने द्वारा निर्देशित फिल्म किक २
का ऐलान कर रखा है। यानि निर्माता और
एक्टर एक है,
सिर्फ डायरेक्टर बदला है।
Labels:
Salman Khan,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वफादार किलेदार से दिलफेंक पिता तक Saif Ali Khan
अजय देवगन की प्रमुख
भूमिका वाली फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में, सैफ अली खान का चरित्र राजपूत योद्धा उदयभान राठोर, फिल्म ओमकारा के लंगड़ा
त्यागी की तरह खलनायक नहीं है। दृष्टिकोण के लिहाज़ से यह चरित्र, तानाजी और छत्रपति शिवाजी के हितों के खिलाफ है। लेकिन, वह अपने शासक राजा आमेर के प्रति वफादार है। बेशक आमेर का राजा मुग़ल
शासकों का हित रक्षक है. लेकिन, उदयभान अपने कर्तव्य,
वफादारी और समर्पण के लिहाज़ से बहुत साफ़ है।
तानाजी के मुक़ाबले सशक्त
बताते हैं कि निर्देशक ओम
राउत ने, तानाजी
में सैफ के किरदार को तानाजी के मुकाबले काफी सशक्त बनाया है। क्योंकि तानाजी की
वीरता का तोड़ तो कोई उससे ज्यादा या बराबरी का साहसी और
वीर योद्धा ही हो सकता है। इस भूमिका को करते हुए सैफ अली खान, कितने प्रभावी साबित होते हैं, यह फिल्म की सफलता की
दृष्टि से बहुत ख़ास होगा।
भिन्न भूमिकाये
४९ साल के सैफ अली खान को
अब ऐसी भूमिकाये मिल रही हैं, जो उन्हें रोमांटिक चॉकलेटी हीरो के खोल से बाहर निकाल लाती है। वह शेफ में, स्वादिष्ट भोजन बना सकने वाला
खानसामा बने थे। कालकांडी में उनका किरदार कैंसर से मर
रहा है। बाज़ार में वह एक चालाक और चालबाज़ शेयर ब्रोकर बने थे। लाल कप्तान में अपना
बदला लेने निकला नागा साधू बने सैफ अब वफादार किलेदार
बन गए हैं।
लेखक से दिलफेंक पिता
तानाजी द अनसंग वारियर के
बाद, सैफ अली
खान की दो अन्य फ़िल्में इस साल रिलीज़ होनी है। इनमे भी उनकी भूमिकाओं काफी अलग और
महत्वपूर्ण है। निर्देशक मुकेश छाबरा की फिल्म दिल बेचारा में, सैफ अली खान एक रहस्यमय लेखक की भूमिका कर रहे हैं, जो
फिल्म के मुख्य चरित्रों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बनता है। दूसरी फिल्म जवानी जानेमन एक बाप-बेटी के रिश्ते की हास्य कथा है। सैफ
अली खान, नवोदित अलिया ऍफ़ के पिता की भूमिका कर रहे हैं,
जो दिलफेंक किस्म का पिता है।
Labels:
Saif Ali Khan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
३० जुलाई को रिलीज़ होगी राजामौली की RRR
हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए दक्षिण से एक बढ़िया खबर है। बाहुबली द
बिगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा
फिल्म आरआरआर की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान का दिया गया है। यह फिल्म इस साल गर्मियों
में ३० जुलाई को प्रदर्शित की जायेगी।
२०१८ में शुरू हुई थी शूटिंग
पिछले दो सालों से लगातार चर्चा में रहने वाली दो स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी दोस्तों की कहानी को, राजामौली २०१८ से सेलुलॉइड पर उतार रहे हैं। इस
फिल्म में, बाहुबली के
प्रभास और राजा डग्गुबाती तो नहीं है। लेकिन, दो तेलुगु फिल्म सुपरस्टार एनटीआर जूनियर और
राम चरण केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। रामचरण को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, २०१३ में
प्रदर्शित अपूर्व लाखिया की एक्शन फिल्म ज़ंजीर में देखा था। मगर, एनटीआर
जूनियर से हिंदी दर्शकों का पहला परिचय आरआरआर से ही होगा। वैसे इन दोनों
अभिनेताओं की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण हिंदी दर्शक देख चुका है।
काल्पनिक स्वंतंत्रता सेनानी
इस फिल्म की कहानी दो काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानियों की है, जिन्होंने
१९२० के दशक में अंग्रेजो और निजाम के खिलाफ युद्ध छेड़ा था । इस फिल्म में थोडा
रोमांस का भी तडका भी है। इस रोमांस को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अलिया भट्ट और
ब्रिटिश अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स करेंगी। फिल्म में दो स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों
में एनटीआर जूनियर ने कोमराम भीमा और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका
की है।
विजयेंद्र प्रसाद है लेखक
आरआरआर में,
विदेशी कलाकारों में ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी की भूमिकाये
बेहद ख़ास है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन का विस्तारित कैमिया है। यह भूमिका
बेहद दमदार बताई जा रही है। फिल्म को बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक विजयेन्द्र
प्रसाद द्वारा ही लिखा गया है। इसलिए फिल्म के कुछ ख़ास होने की उम्मीद करना बेमानी
न होगा।
Labels:
Jr. NTR,
Ram Charan,
SS Rajamouli,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बदले होंगे Ek Vilain 2 के नायक और विलेन
भूषण कुमार और एकता कपूर की निर्माता जोड़ी ने एक बार फिर निर्देशक मोहित
सूरी पर विश्वास जताया है। मोहित सूरी की २०१४ की हिट म्यूजिकल फिल्म एक विलेन की
दूसरी क़िस्त बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन,
इस तिकड़ी ने, एक विलेन की सिद्धार्थ मल्होत्रा,
रितेश देशमुख और श्रद्दा कपूर की तिकड़ी पर विश्वास नहीं जताया है। एक
विलेन २ में यह तीनों नज़र नहीं आयेंगे।
फ्लॉप फिल्मों के कारण सिद्धार्थ बाहर
जून २०१८ में यह खबर सुर्ख थी कि एकता कपूर ने,
एक विलेन २ के लिए कहानी लेखकों की टीम को अलर्ट कर दिया है। उस समय बताया
गया कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दूसरी बार नज़र आयेंगे। लेकिन,
इस बीच सिद्धार्थ की एक के बाद एक दो फ़िल्में ऐयारी और जबरिया जोड़ी बॉक्स
ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जबरिया जोड़ी को एकता कपूर की ही फिल्म थी। इसके बाद एकता
कपूर ने सिद्धार्थ को एक विलेन २ में लेने का इरादा बदल दिया। अब यह बात दीगर है
कि इसके बाद ही सिद्धार्थ की फिल्म मरजावा हिट हो गई।
सीक्वल फिल्म नहीं
वैसे एक विलेन २०२० का एक विलेन २०१४ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। इस
फिल्म का टाइटल एक विलेन से मिलता- जुलता ज़रूर है। लेकिन,
इस दूसरी एक विलेन कहानी बिलकुल दूसरी है। इसीलिए,
फिल्म में किरदार भी अलग अलग है और एक्टर भी। हाँ,
यह फिल्म भी पहली विलेन की तरह गहन प्रेम कहानी होगी तथा संगीत सुपरहिट
लिया जाएगा।
आदित्य रॉय कपूर होंगे विलेन !
फिलहाल, एक
विलेन २ के लिए दो अभिनेताओं का चुनाव कर लिया गया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर
एक दूसरे के खिलाफ होंगे। इस खिलाफत में, नायक जॉन
अब्राहम होंगे और आदित्य रॉय कपूर विलेन। जून २०२० से फ्लोर पर जा रही इस फिल्म के
लिए टॉप की अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है।
पहली बार जॉन अब्राहम
निर्देशक मोहित सूरी और जॉन अब्राहम पहली बार कोई फिल्म साथ करने जा रहे
हैं। जॉन और आदित्य की भी यह एक साथ पहली फिल्म है। लेकिन,
एक विलेन २, आदित्य रॉय कपूर और मोहित सूरी की तीसरी
फिल्म होगी। आदित्य रॉय कपूर ने मोहित सूरी की हिट फिल्म आशिकी २ के नायक की
भूमिका की थी। वह ७ फरवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म मलंग में भी नायक की भूमिका में
हैं।
Labels:
Aditya Roy Kapoor,
John Abraham,
Mohit Suri,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १० जनवरी २०२०
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'तानाजी' के 'दरबार' में 'छपाक'
गुड न्यूज़ की सफलता के बाद, हिंदी फिल्म दर्शकों का मूड बदल गया लगता
है। वह अच्छी कहानियों,
अभिनय और सितारों से सजी फ़िल्में देखने को तैयार लगता है। दर्शकों के इस
मूड को भांपते हुए,
बॉक्स ऑफिस भी नई बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों के इंतज़ार में है। हालांकि, पहले
शुक्रवार को रिलीज़ पांच फिल्मों की असफलता ने उसे एक बार फिर फर्स्ट फ्राइडे
ज़िंक्स से थर्रा दिया है।
पांच के बाद तीन
फ़िल्में
इसके बावजूद,
१० जनवरी को तानाजी के दरबार में छपाक होगी। पहले शुक्रवार को पांच फिल्मों की रिलीज़ के बाद, आज तीन
फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। यह तीनों फ़िल्में बड़े सितारों वाली है। इन फिल्मों में
सितारे होने के बावजूद जॉनर भिन्न हैं। दो फ़िल्में बायोग्राफिकल यानि जीवनियां
हैं। यानि रियल लाइफ का सेलुलॉइड पर चित्रण। इन फिल्मों में एक्शन और ड्रामा
बेपनाह है।
सबसे महँगी
दरबार
बजट की बात करें तो आज रिलीज़ हो रही फिल्मों में सबसे महँगी फिल्म
रजनीकांत की फिल्म दरबार है। इस फिल्म का
बजट २१८ करोड़ बताया जा रहा है। कुछ इसे ३०० करोड़ में बनी फिल्म भी बताते हैं।
इसमें से १०८ करोड़ तो रजनीकांत की फीस है।
इसके बावजूद फिल्म के निर्माता खुश हैं। सूत्र बताते हैं कि निर्माताओं ने
इस फिल्म के प्रचार में जहाज में बड़े पैमाने पर दरबार के पोस्टर छपवा दिए हैं। एआर
मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म दरबार में रजनीकांत के अलावा तमिल फिल्मों के नयनतारा
और योगी बाबू जैसे चर्चित चेहरों के साथ बॉलीवुड से सुनील शेट्टी, प्रतीक
बब्बर, नवाब शाह और दलीप ताहिल भी हैं।
ऐतिहासिक
ड्रामा फिल्म तानाजी
ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का बजट १५० करोड़ के
करीब हैं। चूंकि,
फिल्म के निर्माताओं में भूषण कुमार के साथ अजय देवगन भी है। इसलिए तानाजी
का १५० करोड़ का बजट भी काफी है। क्योंकि, इस बजट में अजय देवगन की फीस शामिल नहीं
है। ओम राउत की इस पहली हिंदी फिल्म में
अजय देवगन के अलावा काजोल,
सैफ अली खान,
जगपति बाबू,
शरद केलकर,
नेहा शर्मा और अजिंक्य देव बेहद ख़ास भूमिकाओं में हैं।
सिर्फ ३० करोड़ की छपाक
बजट की बाते करने तो तानाजी द अनसंग वारियर और दरबार के सामने छपाक कहीं
नहीं ठहरती। हालाँकि, अजय देवगन
की तरह दीपिका पादुकोण भी छपाक की निर्माता
हैं। इसके बावजूद छपाक का ३० करोड़ का बजट
सामान्य ही है। एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अगरवाल की बायोपिक फिल्म छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया
है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के नायक विक्रांत मैसी हैं।
सबसे ज्यादा स्क्रीन तानाजी को
कुल स्क्रीन के लिहाज़ से तानाजी द अनसंग वारियर पहले नंबर की फिल्म है। यह
फिल्म पूरी दुनिया में ३८०० पर्दों पर रिलीज़ की जा रही है । रजनीकांत की फिल्म
दरबार को ३००० स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक
सिर्फ १५०० प्रिंट में रिलीज़ हो रही है । दरबार को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और
हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है । तानाजी द अनसंग वारियर हिंदी के अलावा मराठी में
भी प्रदर्शित की जा रही है । छपाक सिर्फ हिंदी में ही रिलीज़ होगी ।
Labels:
इस शुक्रवार,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 9 January 2020
Saif Ali Khan की मस्त Jawaani Jaaneman
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sanjay Mishra unveiled the poster of Kaanchli- Life in a Slough
Versatile
actor Sanjay Mishra had unveiled the poster of the upcoming film Kaanchli -
Life in a slough in a privet function with the lead Actress Shikha Malhotra and
Director Dedipya Joshii.
Under
the banner of Pisceann Pictures, the film is presented by Anup Jalota. Dedipya
Joshii is the producer-cum-screen writer-cum-director of the film.Shobha Devi
is the Associate Producer and Atul Gupta is the executive producer of the
film.Story by Vijadan Detha and Script by Dedipya Joshii and Kailash
Detha.Aseem Sinha is the editor of the film and Parmanand Verma is the art
director.Rudra -Shankar are the sound
designer and background music by Kisaloy Roy. Nishant Kamal Vyas and Shivang
Upadhyay are the music director and lyrics by Kusum Joshi,Kailash Detha and
Ansh Vyas. Sanjay Mishra,Shikha Malhotra, Nareshpal Singh Chouhan and Lalit
Parimoo are in the leads.
This
film is a story that opens up new ways for an independent women to survive on
her own and the key character "kajri" is very well portrayed on
screen by the multitalented Rising Actress Shikha Malhotra by living the
immense deep layers of the pain of a women beautifully on silver screen.The
upcoming promising Actress is trained from Barry John acting studio.
Kishnu
got married with immensely beautiful women kajri. Thakur of the village had bad
intentions towards kajri so he asked his special man to get kajri for him but
kajri was very loyal towards her husband and one day she attacked Thakur in her
defence. Rather than praising her kishnu warned kajri to not to behave like
this with Thakur ever again and this was the heartbreak for kajri as she never
imagined a husband who will leave her alone to fight with the world. Sad kajri
was trying to convince herself that if her husband will see him with any other
man he will definitely react. Here Bhoja fell in love with kajri and this gave
her idea to test her husband by using Bhoja to see her husband’s reaction. So
how kajri took exams of her husband? Did she have a solution which could tell
her that really do a women needs a man to survive or she can live
independently?
The
film was shot in Udaipur and is ready to release on 7th Feb 2020 by Carnival cinema.
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tanhaji: The Unsung Warrior - The First epic of 2020 to release in 3D
Ajay
Devgn's hugely anticipated Tanhaji: The Unsung Warrior which marks the 100th film of Ajay Devgn is
the first epic movie of 2020 that will release in 2D & 3D. The film is a visual spectacle that depicts
the life and times of this unsung warrior, whose valour still makes the Nation
proud.
Speaking
about the film’s release in 2D and 3D format, director Om Raut shares, “Movies are
made for a large screen, it’s not made to be watched on a television screen or
tablet. It has to be seen in the highest format, especially a film like Tanhaji
which is a period action film. We wanted to transport the audience to 1600-1700 AD with a film that
happens around you; you feel like you’re a part of it, as if you are sitting in
some fort or palace in Kondana. The movie has been narrated keeping the young
audience (children) in mind. The film was shot in 3D and I would strongly
recommend the audience to watch in this format as it is a visual treat.”
Ajay
Devgn starrer Tanhaji - The Unsung Warrior produced by Ajay Devgn’s ADF and
Bhushan Kumar’s T-Series, Directed by Om Raut, will release on 10th Jan 2020 in 2D & 3D.
Labels:
इस शुक्रवार,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Street Dancer 3D से "Dua Karo" Video
Labels:
Music Video,
T-series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गीत Pehla Janam फिल्म Mango Talkies
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Varun Dhawan flaunts his dance moves in Breezer Vivid Shuffle music video
Varun
Dhawan just dropped a groovy new dance video with the winners of the country’s
biggest hip-hop dance festival - Breezer Vivid Shuffle (BVS), to celebrate the
‘live life in the colour’ spirit of the community. The video features BVS
season 3’s
breaking and popping winners – Eshwar Tiwari aka Bboy Wild Child and Neeraj
Pandey, rappers’ Dee MC and Void, along with dancer Nivedita Sharma and
graffiti artist Jheel Goradia, who bring alive the three main elements of
hip-hop – emceeing, dance and graffiti.
Commenting
on the same, Varun said, "While growing up, I was inspired by a lot of
hip-hop artists like Eminem, and I think that’s when my love for dance also
kicked in. I’ve been lucky enough to pursue it through my films with iconic
dancers like Remo D’Souza Sir and Prabhu Deva Sir. Since then, it’s been
incredible to see the evolution and growing popularity of this fun and
inspiring art form in the country. I’m sure it’s only going to get bigger with
each passing year, and I hope that my association with the dance fraternity,
India’s biggest hip-hop dance festival - Breezer Vivid Shuffle (BVS), and my
films like Street Dancer 3D, inspire people and show them the power of
self-expression through dance
This
year, for Season 3,
we shot a crazy and colourful music video with the winners of Breezer Vivid
Shuffle - Bboy Wild Child, Neeraj, and talented artists like Dee MC, Nivedita
Sharma, VOID and Jheel Goradia. Working closely with these artists and with those
on the sets of Street Dancer 3D has made me realize what this community stands
for and has made me respect the genre a lot more. We’re excited to bring to you
some cool new moves with a bunch of amazing artists through this video and the
film.
After
touring 10 cities
across the country, and an international round in Bangkok, BVS concluded Season
3 with
a smashing finale on 21st September, earlier this year. With each
passing year, the festival contestants get crazier and bolder with their moves.
Labels:
Music Video
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)