Wednesday, 3 June 2020

होगा टकराव Salman Khan और Ranbir Kapoor का

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना था। लेकिन, कोरोना महामारी के चलते देश के सिनेमाघर बंद हो जाने के कारण फिल्म ईद पर रिलीज़ नहीं हो सकी। खबर है सलमान खान अपनी फिल्म को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करना चाहते है।

राधे का एक गीत
राधे केवल इस वजह से सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो सकी कि सिनेमाघर बंद पड़े थे। बल्कि, वास्तविकता यह है कि राधे के एक गीत सहित, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग होनी है। यह शूटिंग लॉकडाउन खुलने पर राज्य सरकार की सशर्त अनुमति के बाद ही पूरी की जा सकेगी। यह शूट जुलाई से पहले शुरू हो पायेगा, इस पर शक की गुंजाईश है।

आमिर की फिल्म भी अधूरी
शूटिंग पूरी न हो पाने का किस्सा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का भी है। जब देश में लॉकडाउन हुआ, उस समय लाल सिंह चड्डा की शूटिंग पंजाब में चल रही थी। बताते हैं कि लाल सिंह चड्डा की ४० प्रतिशत शूटिंग होनी शेष है। ऐसे में यह संभव नहीं है कि लाल सिंह चड्डा क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ की तारीख़ तक सेंसर हो जाए।

आमिर की फिल्म की जगह ब्रह्मास्त्र!
जब, लाल सिंह चड्डा के क्रिसमस वीकेंड के बजाय अगले साल २०२१ में किसी समय रिलीज़ किये जाने की खबर आम हुई, उस समय करण जौहर ने अपनी रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करने का मन बनाया। ब्रह्मास्त्र को इस साल फरवरी में ४ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।

पिछले साल दबंग ३

अब चूंकि, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को क्रिसमस पर रिलीज़ किये जाने कि चर्चा है, क्या इस प्रकार से, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का टकराव रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा? इसकी उम्मीद भी मत कीजिये। क्योंकि, पिछले साल भी, क्रिसमस सप्ताह में दबंग ३ के आ जाने के बाद, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ तुरंत टाल दी थी।

Neha Sharma की इल्लीगल वकील

अभिनेत्री नेहा शर्मा ने लम्बी छलांग मार दी है। वह फिल्मों से डिजिटल वर्ल्ड में आ गई है। वह वूत पर स्ट्रीम हो रही सीरीज इल्लीगल- जस्टिस, आउट ऑफ़ आर्डर में वकील निहारिका की भूमिका कर रही हैं। अदालतों में चतुर और लालची वकील किस प्रकार से कानून की खामियों का फायदा उठा सकता है, इस कमी को बयान करने वाली वेब सीरीज है इल्लीगल- जस्टिस, आउट ऑफ़ आर्डर।

काले कोट में राजकुमारी
खूबसूरत नेहा शर्मा को इसी साल बड़ी हिट फिल्म, अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वारियर में राजकुमारी कमला देवी की भूमिका में देखा गया था। यह भूमिका छोटी थी, मगर नेहा के अभिनय को उभार देने वाली थी। नेहा खूबसूरत भी बहुत लगी थी। यह संयोग ही है कि इस फिल्म से पहले २०१७ में प्रदर्शित फिल्म मुबारकां में भी वह एक अधिवक्ता नफीसा कुरैशी की भूमिका कर रही थी। मुबारकां भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी।

फ्लॉप शुरुआत के बाद भी फ्लॉप
इन दो सफल फिल्मों के बावजूद नेहा शर्मा का शुमार असफल अभिनेत्रियों में होता है। दिलचस्प तथ्य यह है कि नेहा शर्मा का हिंदी फिल्मों में आगमन भी फ्लॉप फिल्म क्रूक: इट्स गुड टू बी बैड (२०१०) से हुआ था। इस फिल्म के बाद नेहा शर्मा की तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, जयंतभाई की लव स्टोरी, सारे जहाँ से महंगा, यंगिस्तान और तुम बिन २ जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई। लेकिन, यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

तैश और हाउसफुल ५
वेब सीरीज इल्लीगल में कानूनी दांवपेंच उछाल रही नेहा शर्मा इक्का दुक्का हिंदी फिल्मों में नज़र आयेंगी। नेहा शर्मा का फिल्म डेब्यू निर्देशक पुरी जग्गनाथ की तेलुगु फिल्म चिरुथा से हुआ था। उन्होंने एक एक तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्म भी की है। लेकिन, फिलहाल उनके पास बिजोय नाम्बियार निर्देशित रिवेंज ड्रामा फिल्म तैश में कृति खरबंदा और जोया मोरानी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका है। उन्हें हाउसफुल ५ की स्टार कास्ट में शामिल कर लिए जाने की भी खबर है।


फिल्मों से वेब तक थ्रिलर के Sharman Joshi

खिलाड़ी, बाज़ीगर, अजनबी, हमराज़ और रेस जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तान, अब डिजिटल माध्यम पर अपना थ्रिलर जाल बिछाने जा रही है। वह नेटफ्लिक्स के लिए एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज पेंट हाउस का निर्माण करेंगे। इस थ्रिलर सीरीज के मुख्य चेहरे शरमन जोशी होंगे।

अब्बास मुस्तान की सीरीज 
जब अब्बास मुस्तान की जोड़ी ने अपनी इस सीरीज का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर इस जोड़ी और उनकी फिल्मों पर फब्तियां कसने की शुरुआत हो गई। फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से थ्रिलर फिल्मों की उस्ताद जोड़ी का डिजिटल प्लेटफार्म के लिए थ्रिलर बनाना पतन के समान था। इसके अलावा, उन्होंने अपनी सीरीज का नायक शरमन जोशी को बनाया था। उनको शक है कि शरमन जोशी में इतना हीरो मटेरियल है कि वह किसी सीरीज या फिल्म को सफल बना पायें।

कॉमेडी हीरो शरमन जोशी
लेकिन, फिल्मों की रोशनी में देखें तो शर्मन जोशी थ्रिलर फिल्मों के हीरो नज़र आते हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म गॉड मदर क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। हालाँकि, उन्हें स्टाइल और एक्सक्यूज़ मी जैसी कॉमेडी फिल्मों के कारण प्रसिद्धि मिली। उनकी गोलमाल,ढोल, ३ इडियट्स, फेरारी की सवारी जैसी फिल्मों से बतौर हास्य अभिनेता पहचान बन गई।

थ्रिलर में सफल शरमन
परन्तु, यह शरमन जोशी के एक्टर का अर्ध सत्य था। शर्मन जोशी की ३ स्टोरीज, वजह तुम हो, काशी इन सर्च ऑफ़ गंगा, रकीब, हेट स्टोरी ३, १९२०- लन्दन, कहाँ हो तुम, आदि थ्रिलर फ़िल्में प्रदर्शित हुई। इन फिल्मो के वह एकल नायक भी थे और दूसरे अभिनेता के साथ पर्दा साझा कर रहे थे। यह तमाम फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल नहीं हुई। लेकिन, शरमन जोशी की बढ़िया थ्रिलर फ़िल्में ज़रूर साबित हुई।

डिजिटल और फिल्मों में सफल
शरमन जोशी, फिल्मों और डिजिटल स्पेस पर समान रूप से सक्रिय हैं। उनके रोमांटिक शो बारिश का दूसरा सीजन जी५ पर सफलतापूर्वक स्ट्रीम हो रहा है। वह एमएक्स प्लेयर पर पवन और पूजा में भी नज़र आ रहे हैं। उनके पास बबलू बैचलर, आँख मिचोली, लाल सिंह चड्डा और फौजी कालिंग जैसी फ़िल्में भी हैं। 

Scarlette Johansson आठवी बार ब्लैक विडो

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो ९ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। पहले यह फिल्म १ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज़ ६ नवम्बर कर दी गई। इस फिल्म में अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन टाइटल रोल कर रही हैं।

कैप्टेन मार्वल के बाद ब्लैक विडो 
ब्लैक विडो मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फीमेल सुपर हीरो फिल्म होगी। इस स्टूडियो की पहली फीमेल सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। ब्लैक विडो बेशक मार्वल की दूसरी महिला सुपर हीरो फिल्म है। लेकिन, ऐसा पहली बार होगा, जब स्कारलेट जोहानसन पहली बार किसी फिल्म में सुपर हीरो की एकल भूमिका कर रही होंगी।

आठवी बार ब्लैक विडो
ब्लैक विडो, पिछले साल मैरिज स्टोरी और जोजो रैबिट के लिए दो ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन की पहली सोलो फीमेल सुपर हीरो फिल्म ज़रूर है। लेकिन, वह पहली बार किसी फिल्म में ब्लैक विडो की भूमिका नहीं करने जा रही है। वह, अपने करियर में आठवी बार सुपर पॉवर रखने वाली नताशा रोमानोफ़ की भूमिका कर रही होंगी।

आयरन मैन २ में पहली बार
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली सुपर हीरो फिल्म आयरन मैन २००८ में प्रदर्शित हुई थी। मार्वल ने अपनी दूसरी फिल्म आयरन मैन २ (२०१०) से नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो के चरित्र का दर्शकों से परिचय करा दिया था। इस फिल्म के बाद, स्कारलेट द अवेंजर्स (२०१२), अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (२०१५), थॉर रगनरॉक (२०१७), इनफिनिटी वार (२०१८), कप्तान मार्वल (२०१९), अवेंजर्स एन्डगेम (२०१९) में नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो की भूमिका कर चुकी हैं।

पहली पसंद एमिली ब्लंट
मार्वल की आठ बार की ब्लैक विडो स्कारलेट जोहानसन, इस भूमिका के लिए वास्तव में पहली पसंद नहीं थी। आयरन मैन २ के निर्देशक जॉन फेवरो इस भूमिका के लिए एमिली ब्लंट को लेना चाहते थे। एमिली के मना करने के बाद उनकी जगह स्कारलेट ने ले ली। हालाँकि, स्कारलेट को इस बात का दुःख नहीं कि वह ब्लैक विडो के लिए जॉन की पहली पसंद नहीं थी। लेकिन, यह भी उतना ही सच है कि आयरन मैन २ के बाद, स्कारलेट ने  जॉन फेवरो के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं की। 

राष्ट्रीय सहारा ०३ जून २०२०





फिल्म Gulabo Sitabo का गीत Madari ka Bandar

Tuesday, 2 June 2020

No Once Killed Jessica रियल लाइफ विलेन जेल से बाहर

२०११ में लेखक-निर्देशक राजकुमार गुप्ता की एक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म नो वन किल्ल्ड जेसिका प्रदर्शित हुई थी. ख़ास बात यह थी कि यह फिल्म साल के पहले शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी, जिसे बॉलीवुड मनहूस समझता है. यानि पहले शुक्रवार को रिलीज़ कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाती है. लेकिन, ७ जनवरी २०११ को प्रदर्शित फिल्म नो वन किल्ड जेसिका बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. २४ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०३ करोड़ का ग्रॉस किया. दिल्ली की एक बार बाला की कांग्रेस के एक राजनेता के बेटे द्वारा ह्त्या कर दिए जाने की घटना पर आधारित इस फिल्म में रानी मुख़र्जी ने एक महिला पत्रकार मीरा गैती, विद्या बालन ने जेसिका की बहन सबरीना लाल और जीशान अयूब ने मनु शर्मा की भूमिका की थी. फिल्म में जीशान अयूब ने जिस राजनेता के बेटे मनु शर्मा की भूमिका की थी, उस रियल लाइफ मनु शर्मा को वास्तव में ज़िन्दगी मिल गई है. अब वह जेल से बाहर आने के लिए स्वतंत्र है. खबर है कि सेंटेंस रिव्यु बोर्ड ने मनु शर्मा की सज़ा पर विचार करने के बाद, मनु शर्मा की रिलीज़ का फैसला लिया था. इस फैसले पर दिल्ली के एलजी की मोहर लग गई है. यानी मनु शर्मा, सजा पूरी किये बिना अब जेल से बाहर आ जाएगा.


Esha Gupta की गज़ब वापसी !

अभिनेत्री एशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वापसी की है।   पिछले दिनों, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी तमाम फोटो और सेक्सी फोटो गायब हो गए थे।  उनके प्रशंसकों को चिंता हो गई थी कि यह यकायक क्या हो गया ! इस पर एशा गुप्ता ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया था कि पिछले तीन दिनों से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया जा रहा था और तमाम पोस्ट और चित्र गायब कर दिए गए थे। लेकिन, कोशिश कर कोशिश कर रही हूँ कि ज्यादा से ज्यादा पोस्टें और चित्र वापस लाऊँ. हम ज़ल्द ही वापसी करेंगे. धन्यवाद है लोगों का जिन्होंने मेरे सेहत की जानकारी ली। 

इसके बाद, आज एशा गुप्ता की गज़ब वापसी हुई। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक फोटो डाल कर, खुद की ज़बरदस्त वापसी का ऐलान कर दिया है। इस फोटो में वह खुली ज़िप वाली डेनिम जैकेट और काली शॉर्ट पहने काफी उत्तेजक लग रही है। उनके बाल खुले हुए हैं। इसके साथ ही उनके ५० लाख प्रशंसकों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई। 

प्रवासी मज़दूरों पर Rahul Roy की फिल्म द वाक

महेश भट्ट के निर्देशन में फिल्म आशिकी से एक्ट्रेस अनु अगरवाल के साथ अपने फिल्म करियर शुरुआत करने वाले अभिनेता राहुल रॉय का दिल, कोरोना वायरस की मार झेल रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए धड़कने लगा है. लेकिन, वह सोनू सूद की तरह उन्हें बस में बैठा कर, उनके देश पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे. वह इन मज़दूरों के अपने घरों को पैदल निकल पड़ने से इतने द्रवित हुए हैं कि एक फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है. दो किरदारों रोशन और अज़ान के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म का टाइटल द वाक रखा गया है. इस फिल्म का निर्देशन नितिन गुप्ता करेंगे. नितिन गुप्ता, राहुल रॉय के साथ फिल्म डेथ ऑफ़ एन एम्बेसडर का निर्माण कर चुके हैं. राहुल के फिल्म के मज़दूर रोशन की मुंबई से उत्तर प्रदेश तक की १००० किलोमीटर की पैदल यात्रा, ४० दिन, तीन राज्यों, दो जिंदगियों और १ लॉकडाउन पर केन्द्रित होगी. फिल्म में रोशन भूमिका खुद रहुल रॉय करेंगे. आज उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी किया. लॉकडाउन के दौरान मज़दूरों को आई परेशानियों का चित्रण करने वाली राहुल रॉय की फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खुलने बाद ही शुरू हो सकेगी. 

इस टाइटल पर हॉलीवुड की एक फिल्म द वाक (२०१५)  बड़ी हिट साबित हुई थी. क्या राहुल रॉय की इसी टाइटल वाली फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाएगी? देखिये फिल्म का ट्रेलर- 


Bollywood singers to host oniline live musical conert 'YesTo Life… No To Tobacco”

Eminent Bollywood singers to hold Online Musical concert on June 7 , 2020 at 8 PM onwards titled  “Yes To Life… No To Tobacco” to generate awareness and support for the cancer patients battling in the wake of COVID-19 on the occasion of World No Tobacco Week organized by Cancer Patients Aid Association (CPAA) & World Health Organisation( WHO) 

Eminent singers: Salim-Sulaiman,Vishal Dadlani, Shaan, Kunal Ganjawala,  Benny Dayal, Shadab Faridi, Neha Bhasin, Jonita Gandhi, Shilpa Rao, Aditi Singh, Bhoomi Trivedi, Akriti Kakkar, Anusha Mani, Mamta Sharma, Rasika Sekhar, Akriti Kakar and many more to join along with the well known celebrities 

When the world is battling with the Covid-19 pandemic, Cancer Patietns Aid Association (CPAA), which is known for its works for the Cancer patients for last more than five decades, has along with Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW) and World Health Organisation (WHO) have come up with a unique Online Musical Concert Yes To Life… No To Tobacco”on Sunday June 7, 2020 at 8 PM  onwards on the occasion of World No Tobacco Week. 

The concert, which will be  featuring leading singers such as Shaan, Kunal Ganjawala, Salim sulaiman, Neha Bhasin among others, has been organised to help cancer patients complete their treatment during the pandemic. 

The proceedings in form of donations  received from the Concert will be used for underprivileged patients who travelled to Mumbai for their cancer treatment but got stranded due to the lockdown. CPAA has been providing them with Monthly ration supplies, guiding them with the shelter facilities along with hygiene kits consisting of masks, sanitizers among others. 

Helping these patients further in awareness, management and treatment for cancer, the CPAA, in association with the World Health Organisation (WHO) has organised the musical concert. Eminent singers Shaan, Kunal Ganjawala, Salim Merchant, Benny Dayal, Shadab Faridi, Neha Bhasin, Dhvani Bhanushali, Jonita Gandhi, Shilpa Rao, Aditi Singh, Bhoomi Trivedi, Akriti Kakkar, Anusha Mani, Mamta Sharma and Rasika, and many more to join along with the well known celebrities are participating in the concert. The concert will be free for all to watch on TIKTOK India’s official handle.  

The concert assumes significance as the 150-min of non-stop entertainment gala along with informative content comes from the most credible sources like Ministry of health and family welfare, World Health Organization & Cancer Patients Aid Association. 

In line with this year’s theme “Protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use” for World No Tobacco Day (WNTD) 2020, CPAA has worked out ‘Differed – Live program” QUIT TOBACCO INDIA, an initiative.  It will also focus on leveraging upon the impact, reach and progressive nature of social media. 

Tobacco products kill more than 8 million people every year. Tobacco and related industries must continuously find new consumers to replace the ones that their products are killing to maintain revenue. In India tobacco use kills about 13.5 lakh people per year. Tobacco use is responsible for 25% of all cancer deaths globally. Use of nicotine and tobacco products increases the risk of cancer, cardiovascular and pulmonary disease. Over 1 million people die from second-hand smoke exposure every year. Tobacco companies spent over 8 billion in marketing and advertising and the world lost 8 million lives from causes related to tobacco use and exposure to second-hand smoke. 

Anita Peter, Executive director of CPAA, said that “World No Tobacco Day 2020 will seek to educate policy-makers and the general public with regard to the tobacco industry’s harmful tactics and to alert smokers and potential smokers on the most important preventable cause of death and disease in youngsters. CPAA is proud to be working in the field of cancer for the last 50 years whereby we have helped more than 3000 oral & Lung cancer patients annually and yes during this pandemic Tobacco users have high risk of COVID 19 as smoking weaken their lungs.

Cancer Patients Aid Association is a registered, charitable organization working towards Total Management of Cancer Patients – Awareness to Rehabilitation, since the last 51 years. CPAA assists poor patients by giving them free medical aid, food supplements, prosthesis, transport services besides counseling the patients, offering rehabilitation facilities and Tobacco Control being one of the major activity of the organization. CPAA have been commemorating World No Tobacco initiative since 2003 with the support of WHO for better awareness on health impact of tobacco control and reinforcement of effective laws.


Azhar Khan Pays Homage To Rituparno Ghosh

On the 7th death anniversary of Rituparno Ghosh, Azhar took a unique approach, narrating an excerpt from Jeevan Smriti, beautifully gracing the works of both Rituparno Ghosh and his favorite icon, Rabindranath Tagore. 

Azhar wrote "I never had the opportunity to work with him (Rituparno Ghosh) but I take it as a blessing that he chose me to be a part of this journey. To have shared experience in the making of Season's Greetings is an accomplishment on its own and I'm extremely grateful to the entire cast and team, that made this possible." He further added, "The Seasons Greetings team worked wonders and the environment on the sets was truly inspiring. The credit goes to those who worked tirelessly, during the making of this film and gave it their best shot. Congratulations, to those who put their faith in this project. " 

The actor recollects his journey with cast, crew, and members of the United Nations. He's thanked members of the press and film industry for giving him a warm welcome. Season's Greetings, a tribute to Rituparno Ghosh is currently streaming on Zee5 Premium and garnered rave reviews, from national and international media. Premiered at the prestigious Cardiff International Film Festival last year, the film travelled to seven countries and bagged Best Director award in Rajasthan International Film Festival. The film garnered accolades, from film fraternity legends like Amitabh Bachchan and  Manisha Koirala. From Sonu Sood, Shefali Shah to Prosenjit Chatterjee. From Abhishek Bachchan to R Madhavan, Sangeeth Sivan, and Sujoy Ghosh. Jeet Ganguly and also Shaan. Produced under the banner of Assorted Motion Pictures and SS1 Entertainment, the film also stars Lillette Dubey, Celina Jaitly, and Shree Ghatak. Directed by Ram Kamal Mukherjee, the film became India's first film to collaborate with United Nations under the Free and Equal campaign. 

Produced by Aritra Das and Shailendra Kumar, the film will be traveling to many national and international festivals. "We were scheduled to attend other prestigious festivals this year, however, most of them have been cancelled due to the pandemic and rightly so. I hope that we're able to start the process again, as the world begins to get back to normal life," says Azhar Khan.


अंजन श्रीवास्तव : छोटे परदे पर आम आदमी के वागले

आरके लक्षमण के आम आदमी वागले को छोटे परदे पर साकार करने वाले अंजन श्रीवास्तव का आज ७३वा जन्मदिन है. इंडियन पीपल्स थिएटर से सक्रियता से जुड़े अंजन श्रीवास्तव ने रंगमंच से लेकर फिल्म और टेलीविज़न तक अपनी अभिनय शैली सिक्का जमाया. जीवन ज्योति (१९७६) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अंजन श्रीवास्तव ने चमेली मेमसाब, गोलमाल, कालिया, सजाये मौत, कहाँ कहाँ से गुजर गया, साथ साथ और आगमन जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के बाद अंजन श्रीवास्तव ने सिटकॉम ये जो है ज़िन्दगी सतीश शाह, शफी इनामदार, स्वरुप संपत और राकेश बेदी के सामने छोटे चाचा के किरदार को स्थापित किया. नुक्कड़ और मुज़रिम हाज़िर शो के ठीक बाद अंजन श्रीवास्तव ने लक्षमण के कार्टून करैक्टर वागले को १९८८ से १९९० वागले की दुनिया में दर्शकों के सामने सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया. इस सीरियल का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. वागले की दुनिया के एक एपिसोड में शाहरुख़ खान का कैमिया भी था. इस सीरियल के बाद, अंजन श्रीवास्तव फिल्म और टेलीविज़न में सक्रियाता से नज़र आने लगे. उन्हें इस शो के बाद फ़िल्में खूब मिली. हालांकि इन सभी फिल्मों में उने सह भूमिकाये ही मिली. लेकिन, इन फिल्मों को देखते समय दर्शक अपने वागले को आसानी से पहचान जाता था.

Monday, 1 June 2020

Mithun Chakraborty का बेटा बैड बॉय


मिथुन चक्रवर्ती परिवार के दूसरे बेटे की हिंदी फिल्मों में एंट्री होने जा रही है। मिथुन चक्रवर्ती के अभिनेत्री योगिता बाली से बेटे नमाशी चक्रवर्ती की पहली हिंदी फिल्म बैड बॉय होगी, जो एक रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद, सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की तारीफ के पुल बाँध दिए। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। यह फिल्म ड्रामा, रोमांस, संगीत और एक्शन से भरपूर पूरी तरह से मसाला फिल्म होगी। ख़ास बात यह है कि फिल्म की पूरी कहानी नमाशी और फिल्म में उनकी नायिका अमरीन के इर्दगिर्द घूमेगी। अमरीन फिल्म के प्रोडूसर साजिद कुरैशी की बेटी है। बताते हैं कि राजकुमार संतोषी ने यह फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहने और फटा पोस्टर निकला हीरो की टक्कर में मनोरंजन से भरपूर बनाई है। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है। लॉकडाउन खुलने के बाद फिल्म के निर्माता इसकी रिलीज़ की तारीख़ तय करेंगे।

Ram Gopal Varma की Mia Malkova


फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म क्लाइमेक्स का ट्रेलर उज्जेजनापूर्ण है। इस फिल्म से वह अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मालकोवा का परिचय भारतीय फिल्म दर्शकों से करा रहे हैं। हालाँकि, राम गोपाल वर्मा, मिया के साथ एक शार्ट फिल्म गॉड सेक्स एंड ट्रुथ बना चुके हैं। पर पूरी लम्बाई की क्लाइमेक्स एक थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर फिल्म के भयावनी होने के अलावा कामुकता की हद तक सेक्सी होने की पुष्टि करता है। क्लाइमेक्स में मिया मालकोवा, एक जोखिम पसंद महिला डियाने की भूमिका कर रही हैं। उनका साथ ब्राज़ील के मॉडल रेनोन सेवरो दे रहे हैं। दोनो पति-पत्नी रेगिस्तानी इलाके में एक एडवेंचर ट्रिप के लिए निकले हुए हैं। जीपीएस सिस्टम की खराबी के कारण वह एक ऎसी सड़क पर मुड जाते हैं, जहाँ जाना मना है। इन दोनों को यहाँ भयानक अनुभव होते हैं, अजीबोगरीब प्रजातियों से पाला पड़ता है। फिल्म के थ्रिल और हॉरर के बीच मिया की सेक्स अपील ख़ास उभर कर आती है। इस काम में राम गोपाल वर्मा माहिर जो हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों ने, पोर्न फिल्म स्टार सनी लियॉन को महेश भट्ट की फिल्म जिस्म २ से हाथोंहाथ लिया था। क्या हिंदी फिल्म दर्शक सनी लियॉन जैसा उत्साह मिया मालकोवा के प्रति भी दिखाएँगे ?

Jurassic World Dominion में नए युग की शुरुआत


जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन टाइटल से बनाई जा रही जुरैसिक वर्ल्ड सीरीज की तीसरी फिल्म के बारे में यह समझा जा रहा था कि यह जुरैसिक वर्ल्ड की आखिरी फिल्म होगी। लेकिन, अब पता चला है कि इस फिल्म से जुरैसिक वर्ल्ड की दुनिया में नए युग की शुरुआत होगी। इस बात को खुद फिल्म के निर्माता फ्रैंक मार्शल ने एक मूवी ब्लॉग को बताया है। इस बातचीत में फ्रैंक ने अगली डायनासोर सीक्वल फिल्म के बारे में भी बताया। फ्रैंक ने ब्लॉग को बताया कि जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की योजना सीरीज की आखिरी कड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि नए युग की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है। इस लिहाज से फिल्म डोमिनियन और आगे की फिल्मों के डायनासोर, महाद्वीप में लोगों के बीच होंगे। दुनिया की आबादी को इन डायनासोर के साथ धरती साझा करनी होगी। अफवाह है कि किसी अगली फिल्म में डायनासोर दुनिया के तमाम पुरुषों को खा जायेंगे। इसके बाद, दुनिया में महिलाओं की सत्ता होगी। देखने की बात होगी कि यह कहानी जुरैसिक वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी के प्रशंसक दर्शकों को कितना आकर्षित कर पायेगी ?

पर्ल का हिंदी फिल्म डेब्यू


एकता कपूर के शो नागिन ३ में अपनी मिहिर सिप्पी की भूमिका से पहचाने जाने वाले अभिनेता पर्ल वी पुरी की निकल पड़ी है। बेपनाह प्यार के रणबीर ने अब बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने में सफलता पा ली है। मुंबई से प्रकाशित एक अख़बार की खबर है कि पर्ल आजकल  कुछ स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त है। वह क्वारेंटीन के लॉक डाउन का उपयोग इन स्क्रिप्ट्स को पढ़ने में कर रहे हैं। हालाँकि, अभी उनकी आगामी फिल्म का एलान नहीं हुआ है। लेकिन, जानकार बताते हैं कि पर्ल की डेब्यू फिल्म उनके प्रशंसकों को चौंका देगी। अभी बातचीत का शुरूआती दौर है। इसलिए पर्ल भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन, यह ज़रूर तय है कि पर्ल भी टीवी से फिल्मों  की तरफ कदम बढाने वाले टीवी एक्टरों में ज़ल्द शामिल हो सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी पहली फिल्म उनके करियर को किस मोड़ पर पहुंचा पाती है। क्योंकि, हाल में टीवी एक्टरों का फिल्मों में प्रवेश बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। फिलहाल के लिए पर्ल वी पुरी को शुभकमनाएं।

नागिन ४ से निआ और रश्मि का पत्ता साफ़ !


कोई दो महीने तक चर्चा से बाहर रहने के बाद, एकता कपूर का शो नागिन ४ एक बार फिर चर्चा में है। यह चर्चा तो पहले से थी कि नागिन का चौथा सीजन ख़त्म होने वाला है।  यह सीजन, नागिन ५ के लिए रास्ता खोलेगा। नागिन ५ को बिलकुल नई स्टारकास्ट और कहानी के साथ बनाया जाना है। इस बारे में नागिन ४ की स्टारकास्ट को बता दिया गया है। लेकिन, चौंकाने वाले बात यह है कि नागिन सीजन ४ जब फिर शुरू होगा, तब इसकी स्टारकास्ट में काफी परिवर्तन नज़र आएगा।  बताते हैं कि तमाम प्रमुख चरित्रों के एक्टरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमे शलाका की भूमिका में रश्मि देसाई और बृंदा की भूमिका में निआ शर्मा का नाम उल्लेखनीय है। शो में देव की भूमिका करने वाले विजयेंद्र कुमारिया के रोल पर भी तलवार लटकी हुई है। बताया जा रहा है कि नागिन के निर्माता शो का बजट घटाना चाहते हैं। इसमें रश्मि देसाई काफी महँगी पड़ रही थी। निश्चित रूप से नागिन ४ के दर्शकों के लिए यह निराशापूर्ण खबर है।

ओटीटी पर नहीं यशराज की फ़िल्में


भारत का  फिल्म उद्योग असमंजस में है! अपनी नई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करे या उन्हें अच्छी कीमत मिलने पर किसी ओवर द टॉप यानि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दे ! कुछ फिल्म निर्माताओं ने फैसला ले लिया है। गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी जैसी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी। कुछ इंतज़ार कर रहे हैं कि सरकार थिएटर खोलने की अनुमति कब तक देती है। मल्टीप्लेक्स थिएटरों ने प्रस्ताव किया भी है। कुछ ऐसे भी निर्माता है जो पूरी तरह से साफ़ है कि वह अपनी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले अपनी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज़ नहीं करेगे। इनमे यशराज फिल्म्स अग्रणी है। यशराज फिल्म्स ने तो अपनी लम्बे समय से रिलीज़ नहीं हो पा रही फिल्म संदीप और पिंकी फरार को भी सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले ओटीटी पर स्ट्रीम न करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह हुआ कि यशराज फिल्म्स की निर्माण के विभिन्न चरणों में अथवा रिलीज़ के लिए तैयार कोई भी फिल्म पहले सिनेमाघर में ही रिलीज़ होगी। यशराज फिल्म की आगामी फिल्मों में सैफ अली खान, रानी मुख़र्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ की फिल्म बंटी और बबली २, रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की एक्शन फिल्म शमशेरा, रणवीर सिंह की सामजिक हास्य फिल्म जयेशभाई जोरदार और अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज प्रमुख है। यह सभी फ़िल्में पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी, उसके बाद ही ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होंगी।

जब बहन सोनम कपूर ने मात दी छोटे भाई हर्षवर्द्धन को !

दो साल पहले, १ जून २०१८ को, दो फ़िल्में निर्देशक शशांक घोष की बडी कॉमेडी वीरे दी वेडिंग और निर्देशक  विक्रमादित्य मोटवाने की विजिलांते एक्शन फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो रिलीज़ हुई थी।  निर्माता फैंटम फिल्मस की भावेश  जोशी  सुपरहीरो का बजट २१ करोड़ था।  निर्माता एकता कपूर रिया कपूर और निखळ द्विवेदी की फिल्म वीरे दी वेडिंग का बजट तीन गुना यानि ७५ करोड़ था।  वीरे दी वेडिंग के कहानी के केंद्र में चार  आधुनिकाओं के जीवन का चित्रण हुआ था।  जबकि, भावेश जोशी के केंद्र में एक विजिलांते था, जो रात में भ्रष्ट लोगों का काम तमाम किया करता था। यहाँ दिलचस्प बात यह थी कि इन दोनों की फिल्मों की रिलीज़ से ही पहले माहौल बन चुका था।  भावेश जोशी का प्रचार काफी डल था।  जबकि, वीरे दी वेडिंग तीन  आधुनिकाओं के ग्लैमर पर सवार कुलांचे भर रही थी। दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुई।  भावेश जोशी सुपरहीरो के सिनेमाघरों में सन्नाटा छाया हुआ था। यह भारतीय सुपरहीरो दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हो रहा था।  जबकि  वीरे दी  वेडिंग को झोला भर भर कर दर्शक मिल रहे थे।  सिनेमाघरों के बाहर दर्शक पंक्तिबद्ध खड़ा हुआ था।  वीरे दी वेडिंग में फिल्म में लड़कियों के

आकर्षण का केंद्र एक्टर सुमीत व्यास,  दर्शकों के  आकर्षण का केंद्र नहीं थे। बल्कि, फिल्म की चार  नायिकाएं करीना कपुर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थी। इस लिहाज़ से फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो के भावेश यानि हर्षवर्द्धन कपूर और उनके साथी निशिकांत कामथ, प्रियांशु पैन्यूली और  आशीष वर्मा फीके पड़ गए थे। लेकिन, यहाँ सवाल बड़ा है कि इन दोनों फिल्मों का  ज़िक्र करने का मक़सद क्या ? क्या यह कि २५ करोड़ में बनी भावेश जोशी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ १.४५ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी, जबकि ७५ करोड़ की वीरे दी वेडिंग ने १३८.८० करोड़ का कारोबार किया था? इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का महत्व उस समय ख़ास हो जाता है, जब हमें यह मालूम पड़ता है कि वीरे दी वेडिंग की नायिका सोनम कपूर बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर की बड़ी बेटी है जबकि भावेश जोशी के हर्षवर्द्धन उनके छोटे बेटे।  यानि बॉक्स ऑफिस पर बहन सोनम कपूर के ग्लैमर ने छोटे भाई के अभिनय को  मात दे दी थी।


नहीं रहे साजिद के वाजिद खान !



कोरोना महामारी के दौर में उत्तर प्रदेश को एक के बाद एक दो नुकसान हुए. मायानगरी के १९७० के दशक के गीतकार लखनऊ के योगेश के निधन के बाद, अब सहारनपुर के वाजिद खान का निधन हो गया. वाजिद खान ने अपने भाई साजिद के साथ साजिद-वाजिद जोड़ी बना कर बॉलीवुड की फिल्मों में धूम मचा दी. मशहूर तबला वादक शराफत अली खान की संतान वाजिद का निधन ४२ साल की छोटी उम्र में हुआ. इस जोड़ी ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सलमान खान, अरबाज़ खान और कजोल की रोमांस फिल्म प्यार किया तो डरना क्या (१९९८)  में हिमेश रेशमिया और जतिन ललित की जोड़ी के साथ एक गीत तेरी जवानी का संगीत दे कर की. इसके बाद से साजिद-वाजिद जोड़ी ने सलमान खान की लगभग हर फिल्म में संगीत दिया. दबंग के गीत तेरे मस्त मस्त दो नैन ने दर्शकों को सोनाक्षी सिन्हा की मस्त आँखों की मस्ती से भर दिया. वाजिद गायक भी खूब थे. उन्होंने हमका पीनी है, जलवा, पाण्डेय जी सीटी, सामने है सवेरा, आदि गीतों में अपनी आवाज़ दी.

वाजिद किडनी और दिल की बीमार से ग्रस्त थे. उन्हें कोरोना हो गया था. कल रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. उनकी परिवार के प्रति संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.