२०११ में लेखक-निर्देशक राजकुमार गुप्ता की एक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म नो वन किल्ल्ड जेसिका प्रदर्शित हुई थी. ख़ास बात यह थी कि यह फिल्म साल के पहले शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी, जिसे बॉलीवुड मनहूस समझता है. यानि पहले शुक्रवार को रिलीज़ कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाती है. लेकिन, ७ जनवरी २०११ को प्रदर्शित फिल्म नो वन किल्ड जेसिका बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. २४ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०३ करोड़ का ग्रॉस किया. दिल्ली की एक बार बाला की कांग्रेस के एक राजनेता के बेटे द्वारा ह्त्या कर दिए जाने की घटना पर आधारित इस फिल्म में रानी मुख़र्जी ने एक महिला पत्रकार मीरा गैती, विद्या बालन ने जेसिका की बहन सबरीना लाल और जीशान अयूब ने मनु शर्मा की भूमिका की थी. फिल्म में जीशान अयूब ने जिस राजनेता के बेटे मनु शर्मा की भूमिका की थी, उस रियल लाइफ मनु शर्मा को वास्तव में ज़िन्दगी मिल गई है. अब वह जेल से बाहर आने के लिए स्वतंत्र है. खबर है कि सेंटेंस रिव्यु बोर्ड ने मनु शर्मा की सज़ा पर विचार करने के बाद, मनु शर्मा की रिलीज़ का फैसला लिया था. इस फैसले पर दिल्ली के एलजी की मोहर लग गई है. यानी मनु शर्मा, सजा पूरी किये बिना अब जेल से बाहर आ जाएगा.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 2 June 2020
No Once Killed Jessica रियल लाइफ विलेन जेल से बाहर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment