Tuesday, 2 June 2020

प्रवासी मज़दूरों पर Rahul Roy की फिल्म द वाक

महेश भट्ट के निर्देशन में फिल्म आशिकी से एक्ट्रेस अनु अगरवाल के साथ अपने फिल्म करियर शुरुआत करने वाले अभिनेता राहुल रॉय का दिल, कोरोना वायरस की मार झेल रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए धड़कने लगा है. लेकिन, वह सोनू सूद की तरह उन्हें बस में बैठा कर, उनके देश पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे. वह इन मज़दूरों के अपने घरों को पैदल निकल पड़ने से इतने द्रवित हुए हैं कि एक फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है. दो किरदारों रोशन और अज़ान के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म का टाइटल द वाक रखा गया है. इस फिल्म का निर्देशन नितिन गुप्ता करेंगे. नितिन गुप्ता, राहुल रॉय के साथ फिल्म डेथ ऑफ़ एन एम्बेसडर का निर्माण कर चुके हैं. राहुल के फिल्म के मज़दूर रोशन की मुंबई से उत्तर प्रदेश तक की १००० किलोमीटर की पैदल यात्रा, ४० दिन, तीन राज्यों, दो जिंदगियों और १ लॉकडाउन पर केन्द्रित होगी. फिल्म में रोशन भूमिका खुद रहुल रॉय करेंगे. आज उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी किया. लॉकडाउन के दौरान मज़दूरों को आई परेशानियों का चित्रण करने वाली राहुल रॉय की फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खुलने बाद ही शुरू हो सकेगी. 

इस टाइटल पर हॉलीवुड की एक फिल्म द वाक (२०१५)  बड़ी हिट साबित हुई थी. क्या राहुल रॉय की इसी टाइटल वाली फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाएगी? देखिये फिल्म का ट्रेलर- 


No comments: