जून में
कोरोना वायरस के दूसरे दौर की भविष्यवाणी की जा चुकी है। दर्शकों से ज्यादा विश्व
सिनेमा खौफ में है। क्या होगा बन चुकी फिल्मों का ! कैसे कब और कहाँ रिलीज़ होंगी
यह तमाम फ़िल्में !!इसी खौफ में जी रहा हॉलीवुड से बॉलीवुड और टॉलीवूड तक का सिनेमा ओवर द टॉप हुआ जा रहा है। कहने का
मतलब यह है कि हॉलीवुड,
बॉलीवुड और
टॉलीवूड की, फिलहाल, कम से कम १५ ऎसी फ़िल्में है, जो सिनेमाघरों को अलविदा कह कर, ओवर द टॉप प्लेटफार्म यानि डिजिटल फॉर्मेट में स्ट्रीम होंगी।
हॉलीवुड की
फ़िल्में
आज की तारीख़
में हॉलीवुड की आठ फ़िल्में ओटीटी
प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने की कतार में है। इनमे से दो फ़िल्में वीडियो ऑन डिमांड
है। लेख प्रकाशित होने तक दो फ़िल्में स्ट्रीम होने लगी होंगी।
अमेज़न प्राइम
पर माय स्पाई
डेव बॉटिस्टा
की एक्शन कॉमेडी फिल्म माय स्पाई १७ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने वाली
थी। हालाँकि,
माय स्पाई
यूनाइटेड किंगडम में मार्च में प्रदर्शित हो चुकी थी। लेकिन, यह सिनेमा के परदे की मुंह दिखाई जैसा ही
था। यह फिल्म,
दुनिया के
कुछ देशों में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। लेकिन, आगामी कुछ दिनों में भारतीय दर्शक भी इसे
देख सकेंगे।
एप्पल टीवी
प्लस पर ग्रे हाउंड
हालाँकि, द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर
एक्टर टॉम हंक्स की युद्ध फिल्म ग्रेहाउंड की रिलीज़ की तारीख़ १२ जून २०२० है।
लेकिन, फिल्म के निर्माताओं ने महसूस किया कि इस
फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करना ज्यादा ठीक रहेगा।
इसलिए फिल्म के वितरण के तमाम अधिकार एप्पल टीवी प्लस को बेच दिए गए हैं। अभी इस
फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं है।
आईट्यून्स और
अमेज़न प्राइम पर स्कूब
इस साल की
गर्मियों की बच्चों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल रही एनीमेशन कॉमेडी फिल्म स्कूब
अब अमेज़न प्राइम और आईट्यून्स पर एक साथ स्ट्रीम हो रही है। वैसे यह फिल्म १५ मई
से दुनिया के तमाम देशो के बच्चों में दिलचस्पी से देखी जा रही है।
नेटफ्लिक्स
पर द लवबर्ड्स
कुमैल
नंजियानी और इसा राए अभिनीत फिल्म द लवबर्ड्स को पैरामाउंट पिक्चर्स ३ अप्रैल को
थिएटर में रिलीज़ करना चाहता था। परन्तु, माइकल शोवाल्टर निर्देशित द लवबर्ड्स २२ मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम
हो रही है।
डिज्नी प्लस
और हॉटस्टार पर आर्टिमिस फाउल
डिज्नीम, अपनी एक्शन एडवेंचर फिल्म आर्टिमिस फाउल
पूरे जोरशोर के साथ २९ मई को सिनेमाघरों पर रिलीज़ करना चाहता था। लेकिन, कोरोना को कुछ और ही करना था। ऐसे में
बैनर ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए इस फिल्म को १२ जून से अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम
करने का फैसला कर लिया।
अमेज़न प्राइम
पर रन स्वीटहार्ट रन
अमेरिकी हॉरर
फिल्म रन स्वीटहार्ट रन ८ मई को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, अब यह अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस
फिल्म में दिखाया गया है कि एक जोड़े की पहली डेट की रात कैसे खून खराबे वाली साबित
होती है।
विडियो ऑन
डिमांड इररेसिस्टिबल और द किंग ऑफ़ स्टेटन आइलैंड
स्टीव करेल
और रोज बयर्ने अभिनीत पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म इररेसिस्टिबल २९ मई से अमेज़न प्राइम
पर विडियो ऑन डिमांड यानि दर्शकों की मांग पर फीस चुका कर देखी जा सकती है। दूसरी
विडियो ऑन डिमांड फिल्म पीट डेविडसन के जीवन पर उन्ही के द्वारा अभिनीत आत्मकथा
हास्य फिल्म है। यह फिल्म १२ जून से देखी जा सकेगी।
बॉलीवुड की
फ़िल्में
आज की तारीख़
में बॉलीवुड की दो फिल्मों की स्ट्रीमिंग ओटीटी पर होना तय है। इसमें कोई संदेह
नहीं कि कम से कम आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हों।
अमेज़न प्राइम
पर गुलाबो सिताबो
निर्देशक
शूजित सरकार की अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुलाबो सिताबो की सिनेमाघरों में प्रदर्शन की
तारीख़ १७ अप्रैल निश्चित थी। लेकिन, अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर १२ जून से स्ट्रीम होने लगेगी। यह पहली
बॉलीवुड फिल्म थी,
जिसकी ओटीटी
प्लेटफार्म पर डिजिटल स्ट्रीमिंग का ऐलान किया गया था।
अमेज़न प्राइम
पर शकुंतला देवी
ह्यूमन
कंप्यूटर के विशेषण से दुनिया में मशहूर शकुंतला देवी पर अनु मेनन निर्देशित और
विद्या बालन अभिनीत फिल्म शकुंतला देवी भी अमेज़न प्राइम पर दिखाई जायेगी। अभी इस
फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं है।
टॉलीवूड की
फ़िल्में
दक्षिण की
तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा की कुछ फ़िल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने
के लिए तैयार हैं। इनमे से तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की पांच फिल्मों के नामों का ऐलान भी कर दिया
गया है।
अमेज़न प्राइम
पर सुफियुम सुजादयुम
रोमांटिक
म्यूजिकल फिल्म सुफियुम सुजादयुम पहली मलयालम फिल्म है, जिसके ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किये
जाने का ऐलान किया गया। इस फिल्म में मलयालम फिल्म उद्योग के दो प्रतिभाशाली एक्टर
जयसूर्या और अदिति राव हैदरी रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। अभी इस फिल्म के अमेज़न
प्राइम पर स्ट्रीम होने की तारीख़ तय नहीं की गई है।
अमेज़न प्राइम
पर पोंमगल वन्धाल
तमिल फिल्म
एक्ट्रेस ज्योतिका कहती हैं कि अगर कंटेंट में अपील है तो उसे ओटीटी पर स्ट्रीम
होने के बावजूद बाद में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा सकता है। ज्योतिका का यह
कथन उनकी तमिल फिल्म पोंमगल वन्धाल के सन्दर्भ में है। महिलाओं के साथ शारीरिक
दुर्व्यवहार के कथानक पर इस फिल्म को २९ मई से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम किया जा
रहा है।
अमेज़न प्राइम
पर फ्रेंच बिरयानी
अश्विनी
पुनीत राजकुमार निर्देशित कन्नड़ फिल्म फ्रेंच बिरयानी २४ जुलाई से अमेज़न प्राइम
विडियो पर स्ट्रीम होने लगेगी। इस फिल्म में साल युसूफ और दानिश सेत ने प्रमुख
भूमिका की है।
अमेज़न प्राइम
पर पेंगुइन
कीर्ति सुरेश
की मुख्य भूमिका वाली थ्रिलर फिल्म पेंगुइन इन गर्मियों में प्रदर्शित होनी थी।
ईश्वर कार्तिक निर्देशित इस फिल्म की
कहानी एक गर्भवती महिला की है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर १९ जून से स्ट्रीम होगी।
अमेज़न प्राइम
पर लॉ
इस कन्नड़
क्राइम थ्रिलर फिल्म में रागिनी चंद्रन ने एक वकील की भूमिका की है, जो अपना केस खुद लड़ रही है। कामिनी की
पहली फिल्म लॉ २६ जून से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी।