Monday, 6 July 2020

बदला लेने के लिए ऑर्लैंडो ब्लूम का रेटालिएशन


हॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऑर्लैंडो ब्लूम ने, अब तक हिंसा से भरपूर एक्शन फ़िल्में की हैं। रेटालिएशन से वह एक  बार फिर ज़्यादा घातक, हिंसक और खतरनाक हो रहे हैं। वह निर्देशक लुडविग शमासियन और पॉल शमासियन निर्देशित फिल्म में विध्वंसक मालकी की भूमिका कर रहे हैं. इस फिल्म को जॉफ थॉम्पसन ने लिखा है। मालकी को भरोसा है कि वह उसी व्यक्ति के खिलाफ आ खड़ा हुआ है, जिसे वह अपने बचपन के कटु अनुभवों का जिम्मेदार मानता है। फिल्म में ब्लूम का साथ जेनेट मोंट्गोमेरी, चार्ली क्रीड-माइल्स, ऐनी रैड, अलेक्स फर्न्स और जॉश म्येर्स मयर्स दे रहे हैं। ख़ास बात यह है कि फिल्म २०१७ में ही पूरी हो गई थी।  यह फिल्म, एडिनबर्ग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में १ जुलाई २०१७ को प्रीमियर हो चुकी हैं। परन्तु सिनेमाघरों में अब २४ जुलाई २०२० को प्रदर्शित होगी। 

अगस्त से शुरू होगी Akshay Kumar की बेलबॉटम


फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, नंबर १ रहने की बाज़ी फिर मार ली है. वह कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में छूट के बाद, फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले पहले अभिनेता भी बन गए हैं. उनकी फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग अगले महीने यानि अगस्त से शुरु होगी. बेशक इस शूट में उनके साथ उनके निर्देशक रंजित तिवारी होंगे ही. महिला शक्ति भी पीछे नहीं है. बेलबॉटम के अंडरकवर स्पाई की सहयोगिनी या रोमांस करने वाली तीन अभिनेत्रियाँ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हमा कुरैशी भी उनके साथ शूटिंग की शुरुआत करेंगी. इससे पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी या सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में से किसी एक फिल्म की शूटिंग सबसे पहले शुरू होगी.फिल्म बेलबॉटम २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होगी.

Sunday, 5 July 2020

Shahrukh Khan की नायिका न बन सकी जो Mumtaj



यहॉं जिस मुमताज़ की बात की जा रही है, वह मुमताज़ नहीं मुमताज है। एक ऐसी हतभाग्य अभिनेत्री, जो शाहरूख खान की नायिका बनते बनते रह गयी ।जिसकी काफी फिल्मे पुरी न हो सकी या रिलीज नहीं हो सकीं।  मुम्बई में जन्मी नग़मा खान उर्फ़ मुमताज़, जब स्कूली पढ़ाई कर रही थी, उसे हिन्दी फिल्म निर्माता सुधाकर बोकाड़े ने देखा। उन्होंने मुमताज़ से वादा किया कि वह दिलीप कुमार के साथ फिल्म कलिंगा बनाने के बाद उसे लेकर फिल्म बनायेंगे। कलिगा दिलीप कुमार की कारगुज़ारियों के कारण कभी पूरी नहीं हो सकी। सुधाकर बोकाड़े आर्थिक परेशानियों में फँसते चले गये। मुमताज की फिल्म शुरू नही हो सकी। फिर चेतन आनन्द ने उन्हें अपने द्वारा निर्देशित की जाने वाली निर्माता भरत शाह की फिल्म में ले लिया। इस फिल्म के नायक शाहरूख खान होने वाले थे। पर यह फिल्म भी चेतन आनन्द की आकस्मिक मौत के कारण बन नहीं सकी। इस फिल्म के लिये मुमताज ने डेढ़ साल तक इंतज़ार किया था। मुमताज को पहली फिल्म मिली तमिल भाषा में निर्देशक टी राजिन्दर की रोमांटिक ड्रामा मोनिसा एन मोनालिसा। इस फिल्म को बनने में डेढ़ साल लग गये । फिल्म की बुरी तरह से धुलाई हुई। इतनी असफलताओं के बाद उन्होंने एक्सटेंडेड गेस्ट एपियरेंस या आईटम गीतों वाली भूमिकाएँ करनी शुरू कर दी । फिर भी उनका इरादा फिल्मों की नायिका बनने का ही था। फिर मुमताज ने अपने लिये चार नायिकाओं वाली फिल्म का निर्माण किया । दो वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को घटिया फिल्म की संज्ञा दी गयी। २००६ में मुमताज़ की फिल्म जेरी और टी राजिन्दर की लम्बे समय से रुकी फिल्म वीरासामी से वापसी हुई । लेकिन, इसके बावजूद उनके कई प्रोजेक्ट रुक गये या फिल्में पुरी होने के बावजूद रिलीज नहीं हो सकी। इनमें रविराजा, एसए चन्द्रशेखर और इगोर की फिल्में भी थी। इसके बाद मुमताज फिल्मों में कम नजर आने लगी। २००९ में वह तमिल फिल्म राजाधि  राजा में खल भूमिका मे नजर आयी। उन्हे पिछली बार महेश बाबू की एक्शन तेलुगु फिल्म अगाडू में देखा गया। वह हिन्दी फिल्मों बूँद और यह तेरा घर यह मेरा घर कर चुकी है। मुमताज का जन्म आज ही के दिन ५ जुलाई १९८० को हुआ था।

भारत में मुहम्मद द मैसेंजर ऑफ़ गॉड पर उफान !



मुहम्मद पर, ईरान द्वारा निवेशित और ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म मुहम्मद द मैसेंजर ऑफ़ गॉड के भारत में रिलीज़ की खबरों ने ट्विटर पर ख़ास तौर पर तूफ़ान मचा दिया है. ट्विटर पर #BoycottMovieOfProphet ट्रेंड कर रहा है. खबर है कि इस फिल्म को डॉन सिनेमा द्वारा प्रदर्शित किया जाना है. हालाँकि, मुहम्मद द मैसेंजर ऑफ़ गॉड ईरानी सरकार द्वारा निवेशित और ईरानी निर्देशक द्वारा २०१५ मे बनाई गई फिल्म है. यह फिल्म २०१५ में नहीं दिखाई जा सकी थी. इस फिल्म में मुहम्मद साहब के जन्म से यात्रा का विवरण दिया गया है. फिल्म में मुहम्मद साहब का किरदार तो है. लेकिन, उसकी शक्ल नज़र नहीं आती. उन्हें लोंग शॉट में या पीछे से बड़े बालों और दाढ़ी के साथ दिखाया जाता है. मुहम्मद साहब के चरित्र को संवाद भी बहुत कम दिए गए हैं, जो बुदबुदाने जैसे लगते हैं. तीन घंटे लम्बी इस फिल्म को बनाने में सात साल का समय लगा है. इस फिल्म को ऑस्कर में भी भेजा गया था. इस फिल्म ने ईरान में बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जानकार बताते हैं कि इस लिहाज़ से १९७६ में प्रदर्शित मुस्फ्ता अक्काद की फिल्म द मेसेज में मुहम्मद साहब के चरित्र को काफी साफ़ साफ दिखा गया था. इस फिल्म में संगीत देने के लिए भारतीय संगीतकार एआर रहमान की कड़ी आलोचना हुई थी. भारत में मुल्लों ने फिल्म के खिलाफ फतवा जारी किया है.

CINTAA Sr VP Manoj Joshi meets Mah Governor to represent senior actor issues



CINTAA's Senior Vice President, actor Manoj Joshi met with the Honorable Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari today. They discussed the issue of senior actors, above the age of 65, not being allowed to shoot. The Honorable Governor assured of necessary co-operation.

The meeting was a dual purpose meeting, reveals Manoj Joshi. The Honourable Governor who has witnessed the freedom struggle wrote an essay on Mahatma Gandhi, participating in the competition organised by the Postal Department as a common man. When he won the competition, he added three times the amount to the prize money and gifted the same to the post office employees for protection against COVID19.

"I had been to his place to congratulate him on this amazing  gesture as well as honour him with a shawl along with State BJP Secretary and  Vice-Chairman, of Maharashtra Film, Stage & Cultural Development Corporation Ltd (MFSCDCL) Amarjeet  Mishra who presented The Hon Governor with an idol of Vithoba and Rukmini."

Manoj Joshi then briefed the Hon Governor on CINTAA, its history, its members, on the senior citizens who are members of CINTAA on whom their family depends for livelihood, and that they already have had no work from three months. He elaborated that the number of working seniors was not very large, but apart from that, there are continuity issues and producers can not replace them. "The Hon Governor gave us a patient ear. It was a good 40 minute meeting. He was very positive and assured that he would help us in the best way possible. He had received the letter from CINTAA that we had sent  him," elaborates Joshi.

CINTAA had also sent letters to the Hon CM Uddhav Thackeray,  Hon Minister Subash Desai and Former Chief Minister Devendra Fadnavis besides the Hon Governor. "We are glad the meeting with the Hon Governor  was an eventful one and are hopeful that the outcome would be a positive one. The meeting was indeed reassuring."

कुमकुम भाग्य में इश्कबाज़ की Reyhana Pandit



एकता कपूर के शो में ताबड़तोड़ बदलाव होते जा रहे हैं. नागिन ४ के बाद, कुमकुम भाग्य भी बदलाव की दिशा में हैं. इस शो में सृष्टि झा और शब्बीर अहलुवालिया की जोड़ी दर्शकों की लगातार पहली पसंद बनी हुई है. मगर दूसरे प्रमुख कलाकारों में बदलाव नज़र आने शुरू हो गए हैं. कुमकुम भाग्य में शब्बीर के अभि की बहन अलिया की भूमिका अभिनेत्री शिखा सिंह आह कर रही थी. खबर है कि वह इस शो को छोड़ रही हैं. या कहिये कि छोड़ चुकी हैं. लेकिन, शिखा के शो छोड़ने का कारण कोरोना महामारी का भय नहीं है. बल्कि, शिखा सिंह ने पिछले ही समय एक बच्ची को जन्म दिया है. वह मातृत्व अवकाश में चल रही है. इसलिए अब उनकी जगह इश्कबाज़ की रेहाना पंडित ले रही हैं. रेहाना ने, इश्कबाज़ में श्वेतलाना की भूमिका कर खासी लोकप्रियता हासिल की थी. हालाँकि, कुमकुम भाग्य में शिखा बहुत अच्छा काम कर रही थी. यह किरदार नकारात्मक है, इसलिए इसका प्रभाव दर्शकों पर ज्यादा ही पड़ता है. इसलिए, शुरू में रेहाना को हिचक थी कि वह किस प्रकार से किसी दूसरे के किरदार को प्रभावशाली तरीके से कर सकेंगी. लेकिन, चूंकि, इश्कबाज़ में उनकी स्वेतलाना भी नकारात्मक शेड वाली है, इसलिए बाद में रेहाना ने इस भूमिका को स्वीकार कर लिया.

एक्शन करेंगी बारूद उड़ाएंगी Alia Bhatt !



प्यार के साइड इफेक्ट्स और शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी असफल रोमकॉम फिल्मों के बाद कॉमेडी ड्रामा हिंदी मीडियम से सफल निर्देशक साकेत चौधरी अपना जोनर बदलने जा रहे हैं. खबरों पर विश्वास किया जाये तो वह इस बार एक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. लेकिन, चौंकाने वाला पक्ष यह है कि यह एक्शन फिल्म नायिका प्रधान होगी. मतलब यह कि फिल्म की नायिका अपने नायक का दिल बहलाने के लिए नहीं बल्कि एक्शन करने के लिए रखी गई है. हालाँकि, साकेत चौधरी इस फिल्म के जोनर को साफ़ साफ नहीं बताते. लेकिन, इतना ज़रूर साफ़ हो गया है कि इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान काफी हद तक लिखा जा चुका है तथा स्टारकास्ट पर बातचीत भी की जा चुकी है. इसी के अनुसार यह पता चला है कि फिल्म की एक्शन नायिका की भूमिका अलिया भट्ट करेंगी. अलिया भट्ट ने अब तक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्में ही की है. कलंक जैसी फ़िल्में इक्कादुक्का ही है. उन्होंने एक्शन के नाम पर राज़ी में पिस्तौल ही दागी है. ऐसे में यह तथ्य उत्सुकता पैदा करने वाला है कि एक्शन हीरोइन के तौर पर अलिया भट्ट किसी हद तक गोला बारूद का धुँआ उड़ाएंगी!

कुछ बॉलीवुड की ०५ जुलाई २०२०


क्या टेनेट खोलेगी भारत लॉकडाउन ?
डार्क नाइट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म टेनेट, अमेरिका में सिनेमाघर खुलने के बाद रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड की पहली फिल्म होगी।  पहले इस फिल्म को १२ जुलाई से पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, फिर वार्नर ब्रदर्स ने फैसला किया कि नोलान की ही सुपरहिट फिल्म इन्सेप्शन पहले रिलीज़ की जाएगी। टेनेट की प्रदर्शन की तारीख़ ३१ जुलाई कर दी गई। लेकिन, विश्व में सिनेमाघरों के खुलने की स्थिति को देखते हुए टेनेट को १२ अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज़ करने का मन बनाया गया है। ऐसे में यह सोचा जा रहा है कि क्या भारत में भी सिनेमाघर १२ अगस्त से पूरी तरह से खुलने जा रहे हैं। ऐसा संभव भी था। क्योंकि, सिनेमा चेन्स ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। मगर, फिल्म प्रदर्शन की मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात, आदि में जिस प्रकार से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढती ही जा रही है, शक की पूरी गुंजाईश है कि सरकार सिनेमाघरों को खुलने की अनुमति देगी। संभव है कि अगले एक महीने में स्थिति में सुधार हो तथा सिनेमाघर नए ढब और प्रदर्शन शैली के साथ खुलने शुरू हो जाए।
संदीप वंगा के गैंगस्टर रणबीर कपूर
तेलुगु फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने, सिर्फ दो फ़िल्में बनाई हैं। २०१७ में रिलीज़ फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह २०१९ में प्रदर्शित हुई।  दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। अब वह बतौर निर्देशक अपने करियर की तीसरी और दूसरी हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं। कबीर सिंह के नायक शाहिद कपूर थे। लेकिन, उनकी तीसरी निर्देशित फिल्म के नायक दूसरे कपूर यानि रणबीर होंगे। कबीर सिंह, नाटकीय प्रेम कथा थी। लेकिन, निर्माता मुराद खेतानी के साथ उनकी यह फिल्म भरपूर एक्शन फिल्म होगी। इस गैंगस्टर फिल्म का टाइटल डेविल बताया जा रहा है रहा है। इस टाइटल के साथ सलमान खान की एक फिल्म भी बनाई जानी थी। फिल्म किक में सलमान खान का चरित्र देवी प्रसाद डेविल ही कहलाता था। हालाँकि, इस डेविल टाइटल की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर एक्शन और गैंगस्टर भूमिका में नज़र आएंगे।अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद बाकी के विवरण का ऐलान किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में सिम्बा की दहाड़ !
दुनिया के तमाम देशों में महामारी के बाद, सिनेमाघरों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। कनाडा के बाद न्यूज़ीलैण्ड के सिनेमाघर खुले। २ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। न्यूज़ीलैण्ड में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन अभिनीत हॉरर कॉमेडी गोलमाल अगेन थी। ऑस्ट्रेलिया में भी सिनेमा का आगाज़ हिंदी फिल्म से होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी फिल्म भी निर्देशक रोहित शेट्टी की ही होगी। एक बार फिर, इस फिल्म में भी अजय देवगन होंगे। पर उनकी भूमिका मेहमान की होगी। यह फिल्म है रणवीर सिंह और सारा अली खान की एक्शन फिल्म सिम्बा। सिम्बा २८ दिसम्बर २०१८ को भारत में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ खर्च हुए थे। फिल्म ने अब तक ४०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है। यह, सारा अली खान की पहली फिल्म होती, लेकिन, कोई एक महीना पहले केदारनाथ रिलीज़ हो गई। दो साल बाद, सिम्बा की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया में सुनाई दे रही है। क्या सिम्बा रणवीर सिंह की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस को दर्शकों से भर देगी ?  
सलमान खान की लुलिया प्रेम सोनी की लैला मंजू
पिछले दो तीन सालों से, सलमान खान की चेली-कम-प्रेमिका के तौर पर बॉलीवुड में छाई रहने वाली रोमानियाई मॉडल लुलिया वेंतुर का बॉलीवुड डेब्यू, प्रेम आर सोनी की ही म्यूजिकल रोमांस फिल्म लैला मंजू से होने जा रहा है। अंग्रेजी में इस फिल्म का टाइटल लैला मजनू होने का भ्रम पैदा करता है। कई माध्यमों में लुलिया को लैला मजनू की तरह ही स्पेल किया गया। लेकिन, वास्तव में यह फिल्म लैला मंजू है। यह फिल्म दो आदमियों के एक लड़की को आकर्षित करने की संगीतमई प्रतियोगिता है। लैला मंजू की भूमिका लुलिया ही कर रही हैं। इस फिल्म में उनका साथ शशांक व्यास, अभिमन्यु तोमर और नेहल चुडासमा दे रही हैं।  फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर, इसके गीत-नृत्य से भरपूर फिल्म होना साबित करता है। शुरू में लुलिया का डेब्यू प्रेम आर सोनी की फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला से होने की बात कही जा रही थी। अब चूंकि, लैला मंजू पूरी हो चुकी है, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला को डिब्बा बंद कर दिया गया है।
बहुमुखी प्रतिभा के नमित दास
नमित दास अच्छे एक्टर हैं, इसे जानना है तो उनकी वेक अप सिड से लेकर पटाखा तक, भिन्न जॉनर की भिन्न चरित्रों वाली फ़िल्में देखे। उन्होंने हर चरित्र को स्वाभाविक ढंग से जिया है। हॉट स्टार पर हालिया रिलीज़ सीरीज आर्या में वह, सुष्मिता सेन के चरित्र के समान्तर चरित्र कर रहे हैं। इस चरित्र में भिन्न शेड हैं। नमित इन्हे आसानी से निभा ले जाते हैं। नामित ने करीब डेढ़ दर्जन नाटक किये हैं। कहा जाए तो उनके करियर की शुरुआत ही नाटकों से हुई थी। नाटकों से वह टीवी सीरियलों में गए। उन्होंने आर्या के अलावा ज़ी५ के लिए दो डिजिटल सीरीज टेबल नंबर २ और अभय की हैं। वह बीबीसी १ के लिए मीरा नायर की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय भी कर रहे हैं। अब उनकी एक गायिकी प्रतिभा भी सामने आई है।  उन्होंने क्वारंटाइन के दौर में मदन मोहन के संगीतबद्ध गीत ज़रुरत है को पॉप शैली में परिवर्तित कर पेश किया है। इस गीत के वीडियो में नामित दास की गायिकी और गायिकी के साथ भावाभिनय की अभिव्यक्ति होती है। वैसे नमित को गायन प्रतिभा अपने पिता से मिली है। नमित के पिता चन्दन दास मशहूर शास्त्रीय गायक है।
सोनी लाइव पर डिजिटल अनदेखी
ऐसा लगता है कि डिजिटल प्लेटफार्म सोनी लाइव पर क्राइम रियलिटी शो जैसे कार्यक्रम स्ट्रीम होते नज़र आयेंगे। सोनी लाइव का ओरिजिनल शो अनदेखी उत्सुकता पैदा करने वाला क्राइम थ्रिलर शो है। १० जुलाई से स्ट्रीम होने जा रहे इस शो का निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है। यह शो वास्तविक अपराध घटनाओं पर आधारित होगा। इस शो की झलक में किसी शादी में नाचती लड़कियों के बीच कुछ लोग डांस करते और फायर करते नज़र आते हैं। इसी में एक गोली नर्तकी के माथे को चीर कर निकल जाती है। इस प्रकार की एक घटना चार साल पहले भटिंडा में घटी थी। इस सीरीज में प्रमुख भूमिकाये हर्ष छाया, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अंकुर राठी, सूर्य शर्मा, अंचल सिंह, अभिषेक चौहान, अयन जोया, अपेक्षा पोरवाल और संदीप सेन की है। ख़ास बात यह है कि इस शो में संवाद मेरे डैड की दुल्हन के डैड वरुण बडोला ने लिखे हैं। वरुण बडोला को सीरीज योर ऑनर में काशी की भूमिका में काफी सराहा गया है।

राष्ट्रीय सहारा ०५ जुलाई २०२०



बॉलीवुड में बिखरेगा सुपर हीरो किरदारों का एक्शन !


कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन से पहले तक, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने, जिस प्रकार एक के बाद एक सुपर हीरो फिल्मों का ऐलान किया था, उससे ऐसा लगता था कि अगले दो तीन सालों में, बड़े परदे पर देसी सुपर हीरो का जलवा बिखरने जा रहा है । लॉकडाउन खुलने के बाद, इनमे से कितनी फ़िल्में फ्लोर पर जायेंगी, उससे ही तय होगा कि अगले दो तीन साल, देसी सुपर हीरो के हैं या नहीं ?
अली अब्बास ज़फर की लेडी सुपर हीरो  
भारत की शूटिंग के दौरान अफवाहे थी कि कैटरीना कैफ, अली की अगली फिल्म की नायिका होंगी। कोई इसे हॉरर कॉमेडी बता रहा था तो कोई सुपर हीरो फिल्म। पता चला है कि अली अब्बास ज़फर, कैटरीना कैफ के साथ पहली बॉलीवुड लेडी सुपर हीरो फिल्म का निर्माण करने जा रहे है। फिल्मकार अली अब्बास ज़फर, लॉकडाउन में भी काफी आगे निकल चुके हैं । लॉकडाउन के दौरान भी अली का यह प्रोजेक्ट परवान चढ़ रहा है । कैटरीना कैफ की लेडी सुपर हीरो वाली फिल्म, अली की सुपर हीरो यूनिवर्स में पहली फिल्म होगी। इसके बाद, अली अब्बास ज़फर तीन और सुपर हीरो फ़िल्में बनायेंगे। दूसरा सुपर हीरो मिस्टर इंडिया होगा तथा बाकी के दो सुपर हीरो हिन्दू पौराणिक और भारतीय सेना के चरित्र होंगे ।
इस साल रिलीज़ होगी ब्रह्मास्त्र   
अली अब्बास ज़फर, जहाँ महिला सुपर हीरो फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की स्थिति में है, वही अयान मुख़र्जी, अपनी सुपर हीरो फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी के स्पेशल इफेक्ट्स पर काम कर रहे हैं । सब ठीक रहा तो ब्रह्मास्त्र पार्ट १ इस साल ६ दिसम्बर को प्रदर्शित हो जायेगी । फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार को सुपर पॉवर मिल जाती हैं । फिल्म में दूसरे एक्टरों, ख़ास तौर पर मौनी रॉय की भूमिका के जो हल्केफुल्के विवरण मिले हैं, उससे मौनी की भूमिका लेडी सुपर हीरो की लगती है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया के किरदार भी अहम् हैं । हो सकता है कि इनमे भी किसी के पास शक्तियां हों !
रक्षक और अश्वत्थामा
लॉकडाउन से पहले, कुछ दूसरे प्रोजेक्टों की भी घोषणा हुई थी । संजय गुप्ता ने, मुंबई सागा के बाद, रक्षक का ऐलान किया था । अब तक गैंगस्टर फ़िल्में बनाने वाले संजय गुप्ता की यह फिल्म सुपर हीरो चरित्र वाली फिल्म बताई गई थी । स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर २०१९ की बड़ी हिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर ने भी एक सुपर हीरो फिल्म का ऐलान कर रखा है । इस फिल्म का नाम अश्वत्थामा रखा गया है । फिल्म का अश्वत्थामा चरित्र महाभारतकालीन नहीं, सामायिक है । लेकिन, इसके पास मुकाबला करने के लिए अद्वितीय शक्तियां हैं । इस आधुनिक अश्वत्थामा की भूमिका विक्की कौशल करेंगे । इस फिल्म की शूटिंग, शुरू से आखिर तक करने की योजना है । फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा । इसके वीएफएक्स अमेरिका में तैयार किये जायेंगे । फिल्म की शूटिंग ग्रीनलैंड, टोक्यो, न्यूज़ीलैण्ड और नामीबिया की लोकेशनो पर की जायेगी ।
कृष ४ भी  
निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने, १७ साल पहले, जब अपने बेटे हृथिक रोशन के साथ फिल्म कोई मिल गया का निर्माण किया था, उस समय उनका इस एलियन दोस्त फिल्म का सीक्वल बनाए जाने का कोई इरादा नहीं था । लेकिन, कोई मिल गया को बड़ी सफलता मिली । फिल्म कृष फ्रैंचाइज़ी में तब्दील हो गई । अब इसकी चौथी कड़ी कृष ४ बनाए जाने की तैयारी है । फिल्म में हृथिक रोशन का सुपर हीरो रोहित तो होगा ही । लेकिनं, कृष ३ की तरह कोई लेडी सुपर हीरो होगी या नहीं, अभी कहना ज़ल्दबाज़ी होगी ।
निखिल द्विवेदी की इच्छाधारी नागिन
गर्मागर्म हेट स्टोरी और तमंचे के फ्लॉप हीरो निखिल द्विवेदी को फ़िल्में तो नहीं मिली । लेकिन, वह अभी तक दो फिल्मों वीरे दी वेडिंग और दबंग ३ का सह निर्माण कर चुके हैं । निखिल द्विवेदी एकता कपूर की नागिन सीरीज की सफलता से प्रभावित है । उनका इरादा नागिन ट्राइलॉजी फिल्म बनाने का है । नागिन टाइटल के साथ बनाई जाने वाली इस ट्राइलॉजी फिल्म की नायिका इच्छाधारी नागिन होगी तथा कथानक आधुनिक दुनिया का होगा । अभी इस फिल्म का कोई विवरण जारी नहीं किया गया है ।
ऐलान में धूम धडाका...फिर उसके बाद !
भारत की सुपर हीरो फिल्मों के साथ दिक्कत यह है कि इनका ऐलान तो धूम-धाम से कर दिया जाता है । पर इसके बाद, ख़ामोशी साध ली जाती है । २०१८ में यह सुगबुगाहट थी कि दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की गाल गडोट बनने जा रही हैं । उन्हें लेकर लेडी सुपर हीरो ट्राइलॉजी की सुगबुगाहट थी । बताया गया कि ट्राइलॉजी के दो हिस्से लिख लिए गये हैं । उस समय, दीपिका पादुकोण की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत बड़ी हिट हो चुकी थी । इसके बावजूद, दीपिका पादुकोण की कथित रूप से ३०० करोड़ में बनाई जाने वाली इस ट्राइलॉजी फिल्म का बाद में कोई पता नहीं चला ।
कमज़ोर पटकथा पर कमज़ोर सुपर हीरो  
ऐसा समझा जा रहा है कि बॉलीवुड को अच्छी फंतासी सुपर हीरो फ़िल्में बनाने वाली सूझबूझ नहीं है । गोल्डी बहल निर्देशित और अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म द्रोण (२००८) इसका प्रमाण है । इस फिल्म को उस समय ४५ करोड़ के बजट में बनाया गया था । फिल्म के वीएफएक्स पर ६० दिनों तक काम चला था । लेकिन, शिथिल कथा-पटकथा और गलत स्टार कास्ट के कारण द्रोण बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई । शायद, इसीलिए अली अब्बास ज़फर का इरादा अपनी सुपर हीरो फिल्मों को सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित करने का है ।  

Saturday, 4 July 2020

नवोदय टाइम्स ०४ जुलाई २०२०


स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०२१ में Ajay Devgan की मैदान



जी स्टूडियोज के साथ निर्माता बोनी कपूर, अरुणाव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला की फुटबॉल पर फिल्म मैदान की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान हुआ है. पहले यह फिल्म ११ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही थी. लेकिन, कोरोना वायरस प्रकोप के कारण फिल्म शूटिंग न केवल रोक दी गई, बल्कि मानसून को देखते इस फिल्म का सेट भी तोड़ दिया गया. अब फिल्म की शूटिंग फिर से सेट खड़ा कर की जायेगी. इसलिए यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर १३ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. मैदान कहानी भारत की फुटबॉल टीम के १९५१ और १९६२  के एशियाई खेलो में फुटबॉल का ख़िताब जीतने वाली टीम के फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम पर है. अमित शर्मा निर्देशित इस फिल्म में  फुटबॉल कोच की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं. पहले इस फिल्म में अब्दुल रहीम की पत्नी की भूमिका कीर्ती सुरेश करने वाली थी. पर अब इस भूमिका को प्रियामणि करेंगी. इस फिल्म के दूसरे महत्वपूर्ण किरदार गजराज राव, रुद्रानी घोष, आदि हैं.

Friday, 3 July 2020

सुशांत सिंह राजपूत: सूरज पंचोली का बहाना सलमान खान पर निशाना



सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को तीन हफ्ते गुजरने वाले हैं. पुलिस जांच में आत्महत्या में किसी शक की गुंजाईश नहीं निकली है. इसके बावजूद सुशांत की कथित हत्या का तूफ़ान अभी थमा नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत के समर्थक सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को आत्महत्या नहीं, हत्या मानते हैं तथा इसके लिए अभिनेता सलमान खान को जिम्मेदार ठहराते हैं. सुशांत के समर्थकों ने सोशल मीडिया, ख़ास तौर पर ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर #justiceforsushantsinghrajput पेज बनाये गए हैं. इन पर रोज ही नई नई पोस्टें पोस्ट की जा रही है. इनमे ज़्यादातर में आरोपों की भरमार है, निशाने में सलमान खान हैं. इस बार भी निशाने में सलमान खान है. लेकिन, सामने नज़र आ रहे हैं एक्टर सूरज पंचोली. एक आरोप लगाया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से १० दिन पहले आत्महत्या करने वाली, उनकी पूर्व पीआर दिशा सालियान गर्भवती थी. दिशा के पेट का यह बच्चा सूरज पंचोली से था. सूरज पंचोली ने, मौज मजा लेने के बाद दिशा को डंप कर दिया था. यह ठीक वैसा ही था, जैसा सूरज ने अभिनेत्री जिया खान के साथ किया था. सूरज ने जिया को गर्भवती बनाने के बाद छोड़ दिया था. जब जिया की माँ ने सूरज पंचोली पर आरोप लगाया तो सलमान खान उनके बचाव में आगे आ गए. ज़िया की माँ ने हाल ही में कहा था कि सलमान खान ने सूरज के खिलाफ सीबीआई जांच को प्रभावित किया था. दिशा के मामले में भी सलमान खान, सूरज पंचोली के साथ खड़े नज़र आ रहे थे. जबकि, सुशांत सिंह राजपूत, अपनी अच्छी दोस्त दिशा के लिए सलमान खान से तक पंगा लेने के लिए तैयार थे. इस तथ्य को उजागर करते हुए आरोप लगाया जा रहा है कि सूरज पंचोली को बचाने के लिए ही सलमान खान ने सुशांत सिंह राजपूत की ह्त्या करवा दी थी.

नहीं रहीं माधुरी दीक्षित को धक् धक् गर्ल बनाने वाली सरोज खान



बॉलीवुड की मशहूर नृत्य निर्देशिका सरोज खान का ७१ साल की उम्र घातक हृदयाघात के बाद देहांत हो गया. वह, सांस की तकलीफ के बाद, २० जून से मुंबई के गुरुनानक हॉस्पिटल में भर्ती थी. आज ३ जुलाई की सुबह २.३० पर उनका दिल का दौरा पडा था. उनका अंतिम संस्कार सुबह कर दिया गया. बॉम्बे में २२ नवम्बर १९४८ को जन्मी निर्मला नागपाल ने दूसरी शादी के बाद, धर्म परिवर्तन और नाम परिवर्तन कर खुद को सरोज खान बना दिया था. उनका करियर ३ साल की उम्र में अभिनय के साथ शुरू हुआ. वह उस समय के बड़े नृत्य निर्देशक बी सोहनलाल के नृत्य समूह की एक नृत्यांगना थी. तेरह साल की सरोज खान का ४८ साल के बी सोहंलाल से विवाह हुआ था. उन्होंने, कई फिल्मों में सोहनलाल की सहायक के तौर पर काम किया. १९७४ में, साधना द्वारा निर्देशित फिल्म गीता मेरा नाम से, सरोज खान की स्वतंत्र नृत्य निर्देशक के तौर परे शुरुआत हुई.

उन्होंने ४० साल लम्बे अपने करियर में ३०० से ज्यादा फिल्मों में दो हजार करीब गीतों का नृत्य संयोजन किया था. हालाँकि, सरोज खान ने, गोविंदा की लव ८६, तन बदन, स्वर्ग से सुंदर, आदि फिल्मों में कोरियोग्राफी की थी. लेकिन, उन्हें पहचान मिली श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गीतों का नृत्य संयोजन कर. श्रीदेवी की इच्छाधारी नागिन वाली फिल्म नगीना के मैं नागिन तू सपेरा की कोरियोग्राफी सरोज खान ने ही की थी. इस फिल्म का नागिन गीत इतना लोकप्रिय हुआ कि कई अभिनेत्रियों ने सरोज खान से अपने नागिन गीत कोरियोग्राफ करवाए. इनमे रेखा भी थी, जिनकी फिल्म शेषनाग के गीतों का नृत्य संयोजन सरोज खान ने ही किया था. अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया के गीत काटे नहीं कटते दिन ये रात की कोरियोग्राफी बड़ी दिलचस्प थी. अनिल कपूर अदृश्य रूप में हैं, श्रीदेवी उनको देख नहीं पा रही. लेकिन, अनिल कपूर जब तक आकर उनकी गर्दन आदि को चूमते हैं. यह गीत काफी कामुक बन पडा था. इसी फिल्म के हवा हवाई गीत को बड़ी लोकप्रियता मिली. श्रीदेवी को बॉलीवुड की चाँदनी बना देने वाला फिल्म चांदनी का मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं का नृत्य संयोजन सरोज खान ने ही किया था. चालबाज़ का न जाने कहाँ से आई है लड़की गीत कोरियोग्राफी की श्रेष्ठता का उदाहरण है. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ही फिल्म राम-लखन के तेरे लखन ने बड़ा दुःख दीना बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया था. सरोज खान ने माधुरी दीक्षित के लिए एक दो तीन चार गीत के ज़रिये बॉलीवुड में स्थापित कर दिया. फिल्म बेटा के दिल धक् धक् करने लगा गीत से तो माधुरी दीक्षित दिलों को धड़का देने वाली एक्ट्रेस बन गई. माधुरी दीक्षित के तमाम उत्तेजक नृत्य गीत सरोज खान ने ही संयोजित किये थे. लगान के राधा कैसे न जले गीत की कोरियोग्राफी भी सरोज खान की थी.

सरोज खान को देवदास के डोला रे डोला, जब वी मेट के ये इश्क हाय तथा तमिल फिल्म श्रीनगरम के तमाम गीतों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के अलावा सरोज खान ने शिल्पा शेट्टी (बाज़ीगर), जूही चावला (डर), रवीना टंडन (मोहरा) और ऐश्वर्या राय (ताल) के लिए भी कोरियोग्राफी की. कंगना रानौत ने फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी के एक ख़ास रोमांटिक गीत की कोरियोग्राफी सरोज खान से ही कराई थी. सरोज खान के नृत्य संयोजन वाला आखिरी गीत फिल्म कलंक का तबाह हो गए था.

Wednesday, 1 July 2020

दिया मिर्ज़ा-संबित पात्रा का ट्विटर मुकाबला !



हुआ यह कि आज, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुए एक नागरिक की लाश के पास, उसके बच्चे की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया पुलित्ज़र लवर्स?? उनका यह व्यंग्य पुलित्ज़र पुरस्कारों और उसके लिए पागल भारतीय, खास तौर पर कश्मीरी पत्रकारों के लिए था. पर कूद पड़ी फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ! उन्होंने ट्वीट किया, “क्या आप में थोड़ी भी सहानुभूति नहीं बची है?” इस पर संबित पात्रा ने जवाब दिया, “यह समय है, जब आपको अपने हाथो में दिल के पास एक प्लेकार्ड पकड़न चाहिए, जिसमे लिखा हो, “मैं शर्मिंदा हूँ कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित जिहाद के लिए.” लेकिन मैं जानता हूँ कि आप सेलेक्टिव हैं. आप कभी ऐसा नहीं करेंगी. उनका इशारा कश्मीर मे एक बलात्कार के बाद ट्विटर पर प्लेकार्ड पकडे तस्वीर की ओर था, जिसमे इस बलात्कार के कारण खुद के भारतीय होने पर शर्मिंदा नज़र आ रही थी दिया मिर्ज़ा. इस पर दिया मिर्ज़ा ने लिखा, “आपने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया”. इस पर संबित पात्रा ने जवाब दिया, “हां मैडम, मुझे सहानुभूति है, अपने सुरक्षा बलों से, हर भारतीय से, चाहे किसी भी धर्म का हो. याद रखिये मैं सेलेक्टिव प्लेकार्ड होल्डर नहीं हूँ. लेकिन, मैं आपका प्रशंसक हूँ और मैं आज आपको कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित जिहाद की निंदा करते प्लेकार्ड के साथ देखना चाहूंगा.” दिया मिर्ज़ा एक बार फिर संबित पात्रा के सवाल को गटक गई. उन्होंने लिखा, “सहानुभूति सेलेक्टिव नहीं होती. हम यह तो सहानुभूति रखते हैं या नहीं. किसी भी बच्चे को वह दर्द और भय का सामना नहीं करना चाहिए, जो यह बच्चा कर रहा है. राजनीती बंद कर. आपको मेरा समर्थन है. प्लेकार्ड के बिना या प्लेकार्ड के साथ.” लेकिन, दिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की निंदा नहीं की. इस पर संबित पात्रा ने फिर लिखा, “दिया जी, चूंकि आप मेरा समर्थन करना चाहती हैं...क्या आप कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित जिहाद के खिलाफ या #HumanityOverPakTerror पर उनके समर्थकों के खिलाफ ट्वीट कर सकती हैं? चलिए प्लेकार्ड छोड़ देते हैं..ट्वीट ही कर दीजिये. धन्यवाद्” संबित पात्रा ही ट्विटर पर हजारों लोगों को दिया मिर्ज़ा के ट्वीट का इंतज़ार है.






Breathe - Into The Shadows का ट्रेलर

बदल गई अलादीन की यास्मीन !

सब टीवी पर, प्रसारित हो रही फंतासी सीरीज अलादीन- नाम तो सुना ही होगा का तीसरा सीजन जब फिर से शुरू होगा तो अलादीन से यास्मीन बिछुड़ गई होगी. यहाँ बात कर रहे हैं सीरियल में यास्मीन की भूमिका कर रही अभिनेत्री अवनीत कौर के शो के अपने अलादीन सिद्धार्थ निगम से बिछुड़ने की. इस शो के पिछले तीन महीनों से नए एपिसोड शूट नहीं हो सके है. इस शो का तीसरा सीजन १३ मार्च शुरू हुआ था और ११ एपिसोड पूरे हुए ही थे कि कोरोना का प्रकोप फूट पडा. शूटिंग बंद हो गई.
अब जबकि, शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, अलादीन से यास्मीन अभिनेत्री अलग हो गई है. अलादीन नाम तो सुना ही होगा की यश्मीन अवनीत कौर ने शो को अलविदा कह दिया है. कोरोना के भय से ग्रस्त अवनीत अब शो में वापस आना चाहती .अवनीत को पिछले साल डेंगू हो गया था. डेंगू से रिकवर होने के बाद वह काम में जुट गई थी. अवनीत को महसूस होता है कि उनका इम्यून सिस्टम अभी इतना मज़बूत नहीं हो पाया है. इसलिए वह कोई रिस्क लेना नहीं चाहती. ऐसे में उनकी जगह शो यह उन दिनों की बात है की अभिनेत्री आशी सिंह लेने जा रही है. आशी सिंह हर प्रकार की भूमिकाये करना चाहती हैं. फंतासी शो अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन, इस प्रकार से अवनीत की जगह लेना उन्हें रास नहीं आ रहा.

Amazon Prime Video पर मलयालम फिल्म Sufiyum Sujatayum



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातायम देखते समय आपको, संजय लीला भंसाली की १९९९ में रिलीज़ सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म हम दिल दे चुके सनम की याद आ सकती है. राजीव और सुजाता का विवाहित जोड़ा, सुजाता के पूर्व प्रेमी सूफी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुबई जाता है. भंसाली की फिल्म का समीर (सलमान खान) गायन सीखने का इच्छुक है. वह नंदिनी के पिता से संगीत विद्या सीखने आता है. समीर और नंदिनी (ऐश्वर्या राय) में प्यार हो जाता है. पर पिता हो यह प्यार मंजूर नहीं. वह नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) से कर देते हैं. नंदिनी, शादी की रात ही वनराज को समीर के बारे में बता देती है. वनराज, नंदिनी को समीर से मिलाने इटली जाता है. इन दोनों ही फिल्मों की कहानी का फर्क मालूम ही हो गया होगा. मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातायम में जयसूर्या ने डॉक्टर राजीव, अदिति राव हैदरी ने सुजाता और देव मोहन ने सूफी की भूमिका की है. मलयालम फिल्म कोरोना महामारी के कारण थिएटर में रिलीज़ नहीं हो पा रही थी. इसलिए इस फिल्म को प्राइम विडियो पर रिलीज़ करने का फैसला किया गया. इस प्रकार से यह ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन जाती है. हिंदी दर्शक जयसूर्या को तो नहीं पहचानते होंगे. लेकिन, अदिति राव हैदर को कई हिंदी फिल्मों में देख चुके हैं. अदिति की उल्लेखनीय फिल्मों में रॉकस्टार, लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर ३, भूमि, पद्मावत, आदि हैं. सूफीयम सुजातायम का वर्ल्ड प्रीमियर ३१ जुलाई २०२० को होगा.

Tuesday, 30 June 2020

सोनी मैक्स २ पर छाएगा जानी दुश्मन के दरिन्दे का खौफ


१ जुलाई की शाम ७.०० बजे, सोनी मैक्स २ पर खुनी दरिन्दे का खौफ छाने जा रहा है. इस दरिन्दे को निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली ने फिल्म जानी दुश्मन में तैयार किया था. २५ मई १९७९ को जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो सारे रिकॉर्ड तोड़ गई. सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लम्बी लम्बी कतारे लग गई. इस फिल्म की खासियत यह थी कि फिल्म में रजा मुराद और अमरीश पूरी के केवल एक एक सीन थे. फिल्म में ठाकुर ज्वाला प्रसाद बने रजा मुराद को लाल कपड़ो में लिपटी दुल्हन जहर दे कर मार देती है. इसके बाद ठाकुर ज्वाला प्रसाद शैतान बन जाता है. वह लाल कपड़ों में लिपटी दुल्हनों को उठा कर मार डालता है. उस पर श्राप यह है कि जो उसे मारेगा, उसकी आत्मा मारने वाले के शरीर में चली जायेगी और वह शैतान बन जाएगा. ट्रेन के सीन में ऐसे ही शैतान बने थे अमरीश पुरी.
राकुमार कोहली की इस फिल्म में सितारों की भरमार थी. फिल्म में सुनील दत्त, संजीव कुमार, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद महरा, रेखा, रीना रॉय, नीतू सिंह, बिंदिया गोस्वामी, अमरीश पूरी, राजा मुराद, शक्ति कपूर, मैक मोहन, अनवर हुसैन, मदन पूरी, जगदीप, पेंटल, रूपेश कुमार, मुराद, प्रेमनाथ, विक्रा, सारिका, अरुणा ईरानी, जयश्री टी, सुलोचना, इन्द्राणी मुख़र्जी, योगिता बाली, शीतल, आरती, शोभिनी सिंह और नीता मेहता छोटी-बड़ी भूमिकाओं में परफेक्ट नज़र आ रहे थे. इस फिल्म में बाप-बेटा मुराद और रजा मुराद भी थे. फिल्म के तमाम गीत वर्मा मालिक ने लिखे थे तथा संगीत लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था. इस फिल्म के दो गीत मोहम्मद रफ़ी का गाया चलो डोली उठाओ कहार और किशोर कुमार-अनुराधा पौडवाल का गाया ओ मेरी जान बिनाका गीतमाला १९७९ के टॉप गीतों की लिस्ट में शामिल थे.
२३ साल बाद, राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को स्थापित करने के लिए फिर से जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी का निर्माण किया. पर सितारों की भीड़ के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. कभी बाद में इस फिल्म पर भी.

Mahesh Bhatt की वापसी फिल्म सड़क २



पिछले साल, जब महेश भट्ट ने २० साल बाद निर्देशन में उतरने का इरादा जताया था, तब उनके प्रशंसकों में उत्सुकता थी कि वह अपनी वापसी में क्या पेश करेंगे. महेश भट्ट ने, अपनी निर्देशित और पूजा भट्ट-संजय दत्त जोड़ी की फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म बनाने का ऐलान किया. उन्होंने दर्शकों में उत्सुकता पैदा करने के लिए सड़क २ में सड़क की संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी को लिया ही, अपनी छोटी बेटी आलिया भट्ट को भी आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस के लिए ले लिया. परन्तु, ज़ल्द ही यह फिल्म अपने पुरानेपन के कारण दर्शकों में आकर्षण खो बैठी. सड़क में एक टैक्सी ड्राईवर का एक वैश्या से रोमांस दिखाया था. फिल्म का संगीत हिट था. सो फिल्म सुपरहिट हो गई. २० साल बाद, जब वह अपनी ३० साल पहले की फिल्म की सीक्वल बना रहे हैं तो कहानी का पहले की फिल्म से कोई ताल्लुक नहीं है. सड़क २ की कहानी एक पूर्व टैक्सी ड्राईवर (यानि संजय दत्त का चरित्र) एक युवा लड़की को बचाने के लिए गॉडमैन से जा टकराता है. यह कहानी महेश भट्ट के हिन्दू विरोधी एजेंडा जैसी लगती है. स्वभाविक है कि फिल्म के प्रति ज्यादा दर्शकों की सिनेमाघरों में देखने की इच्छा ख़त्म हो जाती. सड़क २ की सिनेमाघरों में रिलीज़ तो कभी तय नहीं हो पाई थी. अब यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखी जा सकेगी.