Thursday 13 August 2015

देसी टैलेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच

डिजिटल प्रसारण नेटवर्क/मल्टी चैनल नेटवर्क 'क्युकी' की स्थापना शेखर कपूर, समीर बंगारा और एआर रहमान द्वारा की गई है। रचनाकारों]की रचनाओं के वीडियो यूट्यूब और अन्य नेटवर्क पर वितरित करने और बौद्धिक सम्पदा स्थायी बनाने के उद्देश्य से रचनाकारों के साथ काम करता है। इसके तहत मशहूर संगीतकार और मल्टीचैनल नेटवर्क 'क्युकी' के सह-संस्थापक ए.आर. रहमान ने अपने नए बैंड नफ़्स के पहले म्यूजिक वीडियो का शुभारंभ किया । रहमान द्वारा संस्थापित और गठित इस बैंड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिहाज़ से एक मौलिक पहल की है । एकपेल्ला शैली से प्रभावित और एक अलग धड़कते मुखर लय और सजीव धीमी स्वर लहरी को समेटे यह बैंड वास्तव में भविष्य की आवाज़ है।  डलास क्वायर के पुरुस्कार विजेता संगीतकार, अरेंजर और संचालक अर्जुन चंडी को नई प्रतिभाओं की प्रतिभा को मांजने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए ख़ास तौर पर बुलाया गया है।  अपने बैंड पर ए आर रहमान टिप्पणी करते हुए कहते हैं,"नफ़्स का अंतिम लक्ष्य खुशियां बांटना है।  यह भारत और विदेशों में अपने दर्शकों के लिए एक विज़ुअल ट्रीट होगा।"



No comments:

Post a Comment