Friday 28 August 2015

मांझी पर जारी होगा पोस्टल स्टैम्प

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी -द माउंटेन मैन' फिल्म क्रिटिक द्वारा काफी सराही जा रही है। इस फिल्म को दिल्ली और बिहार सरकारों ने कर-मुक्त भी कर दिया है।  हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार जल्द ही स्वर्गीय पूर्व प्रधान मंत्री अब्दुल कलाम और बिहार के माउंटेन मैन दशरत मांझी पर विशेष संस्करण की टिकटें जारी करेगी । इन टिकटों को डाकघरों में 5 रुपये प्रति टिकट के मूल्य से उपलब्ध किया जाएगा। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने 'मांझी: द माउंटेन मैन' में  दशरथ मांझी का किरदार किया है।  भारत सरकार द्वारा दशरथ मांझी पर टिकेट जारी किये जाने से फिल्म के नया नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी खुद को बड़ा सम्मानित महसूस कर रहे है। इस खबर पर नवाज़ुद्दीन कहते है ' यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है की मै 'मांझी-द माउंटेन मैन' जैसी फिल्म का हिस्सा हूँ। सरकार पोस्टल स्टैम्प के रूप में दशरथ  मांझी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है। दशरथ मांझी वो महान व्यक्ति थे जिन्होंने अपने गाँव के भविष्य के लिए अकेले दम पर पहाड़ की खुदाई कर रास्ता बनाया। दशरत मांझी को दिए जा रहे इस सम्मान के लिए मैं भारत सरकार को  धन्यवाद देता हूँ।"



No comments:

Post a Comment