Sunday 31 July 2016

डरायेगा भी एक्वामैन

डीसी कॉमिक्स की किताबों का दूसरा कॉमिक करैक्टर एक्वामैन का है। एक्वामैन पहली बार १९४१ में मोर फन कॉमिक्स में दिखाई दिया था । पॉल नॉरिस और मोर्ट वेईसिंगर के इस करैक्टर को जस्टिस लीग ऑफ़ अमेरिका के स्थापक सदस्य के बतौर मुख्य स्थान दिया गया । पचास और साठ के दशक में एक्वामैन करैक्टर वाले कॉमिक बुक संस्करण प्रकाशित हुए । एक्वामैन को बड़े परदे पर १९६७ में एनिमेटेड सीरीज में स्थान मिला । जहाँ तक लाइव करैक्टर का सवाल है इसी साल रिलीज़ फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस में दूसरे सुपर हीरो के साथ एक्वामैन को भी जगह दी गई । अब एक्वामैन को बतौर सोलो हीरो फिल्म एक्वामैन में पेश किया जा रहा है । डॉन ऑफ़ जस्टिस में एक्वामैन का किरदार करने वाले अभिनेता जैसन ममोया ही २७ जुलाई २०१८ में रिलीज़ के लिए निर्धारित फिल्म में एक्वामैन का किरदार करेंगे । एक्वामैन का निर्देशन सॉ, डेड साइलेंस, द कन्ज्यूरिंग  १ और कन्ज्यूरिंग २ तथा इंसीडयूयस इनसिडियस  चैप्टर १ और २ के निर्देशक जेम्स वान ही एक्वामैन का निर्देशन करेंगे । जेम्स को हॉरर फिल्मों में महारत हासिल है । हालाँकि, एक्वामैन उनकी अब तक की फिल्मों की शैली से बिलकुल अलग है । एक्वामैन अपेक्षाकृत कम सुपर पॉवर रखने वाला करैक्टर है । इसमे हास्य का पुट भी है । इस लिए, जेम्स वान ने अपने लेखकों से इस करैक्टर की फिल्म में डरावने तत्व शामिल करने के लिए कहा है । इस प्रकार से यह कम शक्ति वाला सुपरमैन दूसरे सुपर पावर कैरेक्टरों के साथ दर्शकों को पसंद आएगा।  

No comments:

Post a Comment