Monday 12 December 2016

क्या भारत में रिलीज़ हो पायेगी 'ग्रे' से ज्यादा 'डार्कर' फिफ्टी शेड्स ?

यह ट्रेलर है हॉलीवुड इरोटिक ड्रामा फिल्म फिफ्टी शेड्स डार्कर का . इस फिल्म २०१५ के वैलेंटाइन्स डे के दिन लोस अन्जेल्स में प्रीमियर हुआ था. इस फिल्म में कामुक दृश्यों की भरमार थी. फिल्म एक फ्रीलान्स पत्रकार और एक २७ साल के अरबपति क्रिस्चियन ग्रे के कामुक प्रेम संबंधों की दास्ताँ थी. इस फिल्म में कितने कामुक दृश्य रहे होंगे कि दुनिया के कई देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया. जहां रिलीज़ हुई, वहां इसके सीस पर काफी कैंची चली. यहाँ तक कि इन्टरनेट पर भी कटी हुई फिल्म ही अपलोड हुई थी. फिल्म में डकोटा जॉनसन और जमिन डोर्नन की मुख्य भूमिका थी. पूरी दुनिया में यह फिल्म जहाँ रिलीज़ हुई, इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. ४० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे ने बॉक्स ऑफिस पर ५७१ मिलियन डॉलर का धमाकेदार बिज़नस किया था. स्वाभाविक रूप से फिल्म का सीक्वल बनाया जाता. फिल्म ने अब फिफ्टी शेड्स सीरीज का नाम ले लिया है. इस फिल्म के एक नहीं दो सीक्वल फिफ्टी शेड्स डार्कर और फिफ्टी शेड्स फ्री बनाए जा रहे हैं. पहली सीक्वल फिल्म १० फरवरी २०१७ को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका करने वाले डकोटा जॉनसन और जमिन डोर्नन को दस गुना ज्यादा फीस देकर साइन किया गया है. यहाँ बताते चलें कि फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे के लेखक ई एल जेम्स सोचते थे कि फिल्म अधिक कामुक नहीं बन पाई है. वह फिल्म को ज्यादा कामुक बनाने के लिए निर्देशक सैम टेलर-जॉनसन पर दबाव डाल रहे थे. लेकिन सैम इसके लिए राजी नहीं हुए. इसलिए सीक्वल फिल्म से सैम को हटा दिया गया है और उनकी जगह जेम्स फोले फिल्म फिफ्टी शेड्स डार्कर का निर्देशन कर रहे हैं. जेम्स फोले ने १९८४ में रेकलेस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. वही दूसरे सीक्वल फिफ्टी शेड्स फ्रीड का भी निर्देशन करेंगे. हालाँकि यह दोनों फ़िल्में पूरी दुनिया में १० फरवरी २०१७ और ९ फरवरी २०१८ को रिलीज़ होंगी. लेकिन इस ट्रेलर के कामुक दृश्यों को देख कर नहीं लगता कि दोनों ही फ़िल्में सेंसर के चंगुल से बच पाएंगी.









No comments:

Post a Comment