Showing posts with label Farah Khan. Show all posts
Showing posts with label Farah Khan. Show all posts

Thursday 25 April 2019

मिसेज सीरियल किलर जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandez)


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezका डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह नेटफ्लिक्स (Netflix) की नेटफ्लिक्स इंडियन ओरिजिनल फिल्म्स के अंतर्गत स्ट्रीम होने वाली १० फिल्मों में से एक फिल्म मिसेज सीरियल किलर (Mrs. Serial Killer) में केंद्रीय भूमिका निभाएंगी।

इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड कोरियोग्राफर  और फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) अपने निर्देशक पति शिरीष 'Joker' कुंदर (Shirish Kunder) के लिए कर रही है।

डिजिटल फिल्म मिसेज सीरियल किलर (Mrs. Serial Killer) में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezके करैक्टर के पति को सिलसिलेवार हो रही हत्या के जुर्म में फंसा दिया जाता है और उसे जेल हो जाती है। अब पत्नी को अगर अपने पति को बचाना है तो उसे भी ठीक उसी प्रकार से सिलसिलेवार हत्याएं करके यह साबित करना है कि यह हत्याएं उसका पति नहीं कर सकता है।


डिजिटल फिल्म की यह कहानी दिलचस्प लगती है। इस फिल्म में, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezके करैक्टर का जो फर्स्ट लुक जारी किया गया है, उसमे स्कार्फ पहने जैक्वेलिन बड़ी रहस्यमई लग रही है।

जहाँ तक जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezकी  हिंदी फिल्मों का सवाल है, उनके पास ज्यादा फ़िल्में नहीं है। उनकी थ्रिलर फिल्म ड्राइव सुशांत सिंह राजपूत के साथ है। यह फिल्म २८ जून को रिलीज़ होगी।

जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezके पास दूसरी कोई हिंदी फिल्म नहीं है। एकाध फिल्मों के लिए उनका नाम उछला था। लेकिन, फिर दूसरे एक्ट्रेस को ले लिया गया। 

मुंबई दिल्ली की कुडियां - Student of the Year 2 - क्लिक करें 

Thursday 7 February 2019

Rohit Shetty signs Farah Khan to direct his production Action Comedy


After the massive success of Golmaal Again and Simmba, Rohit Shetty Picturez is all set to give the audience a new surprise.

Rohit Shetty has signed Farah Khan to direct a film under his production house Rohit Shetty Picturez.

"Sometimes the Universe just conspires to give you what you didn’t even imagine…Together with Rohit, Who I genuinely love as a brother and whose work ethic I respect and share, I can only promise a ‘Mother of all Entertainers’! Cant wait to say “Roll Camera” for this one!!" Says Farah.

“It’s a privilege for My Production Company to have Farah on board to Direct a film for us as she is extremely talented and hard working. It will definitely be a wonderful association. I can’t wait to start work with this extremely talented powerhouse. Looking forward” shares Rohit.

It will be exciting to see these two creative minds come together to create a larger than life spectacle.

After giving a decade of hits as a Director, Rohit has proved himself to be a successful producer after doing films like Golmaal again and Simmba under his Production house, Rohit Shetty Picturez. In addition to Hindi films, Rohit Shetty Picturez has definitive roll plans to address the digital content consuming audience with original web series and cater to Rohit’s younger fans with animated content like Little Singham on Discovery kids. Rohit surely knows how to win hearts! 


The film is presented by Reliance Entertainment and produced by Rohit Shetty Picturez.  



कंगना रानौत ने देखी बच्चों के साथ मणिकर्णिका - क्लिक करें 

Tuesday 22 January 2019

क्या फराह खान (Farah Khan) की फिल्म से होगा मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) का बॉलीवुड डेब्यू ?


हालाँकिफिल्म निर्माता करण जौहर चाहते थे कि वह मिस वर्ल्ड २०१७ का बॉलीवुड से परिचय करवाएं।  लेकिन, लगता है इसमें बाज़ी फराह खान के हाथ लगी है।

खबर गर्मागर्म है कि फराह खान, मानुषी छिल्लर को लेकर फिल्म बनाने जा रही है।

यहाँ ध्यान रहे कि फराह खान ने ही, बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण को  बॉलीवुड में  लांच किया था। फराह खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ओम शांति ओम की नायिका दीपिका पादुकोण ही थी।  इस फिल्म में, दीपिका पादुकोण के नायक शाहरुख़ खान थे।


मानुषी छिल्लर के साथ फराह खान की फिल्म के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है।  हालाँकि, मानुषी छिल्लर का मिस वर्ल्ड का कार्यकाल ख़त्म हो चुका है।  अब वह अपना पेशा चुनने के लिए आज़ाद है।

बताते हैं कि मानुषी छिल्लर का झुकाव डॉक्टरी की ओर है।  लेकिन, बॉलीवुड की स्वप्न सी दुनिया किसी को भी आकर्षित करती है। फिर, मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड से परिचय कराने के लिए तो करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस भी तैयार है।

अब देखने की बात होगी कि फराह खान की फिल्म कब शुरू होती है और फराह अपनी फिल्म में मानुषी छिल्लर के हीरो के लिए किस एक्टर को लेती है! क्या दीपिका पादुकोण की तरह, मानुषी छिल्लर के लिए भी किसी स्थापित बॉलीवुड एक्टर को लिया जायेगा? अगर हाँ, तो कौन होगा वह एक्टर                


 शेर्लिन चोपड़ा का टुनु टुनु - म्यूजिक वीडियो - क्लिक करें 

Thursday 6 December 2018

कानपुर वाले खुरानाज में फराह खान



मैं हूँ न, ओम शांति ओम, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर में निर्देशन के जौहर दिखाने के बाद शिरीन फरहाद की निकल पड़ी की नायिका फराह खान, अब टेलीविज़न पर नज़र आने जा रही हैं।  वह स्टार प्लस के शो कानपूर वाले खुरानाज में अभिनय करेगी।

यह शो सुनील ग्रोवर की छोटे परदे पर वापसी भी है।  सुनील ग्रोवर, द कपिल शर्मा शो से निकलने के बाद, फिल्मों में व्यस्त हो गए थे। अब वह फिर टीवी पर कॉमेडी का जलवा बिखेरने जा रहे हैं।  इस शो में, उपासना सिंह और अली असगर भी शामिल है। यह दोनों, कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर के साथी थे।


सुनील ग्रोवर के इस शो में फराह खान की भूमिका अभी साफ़ नहीं है।  इस शो से यकायक कुणाल खेमू के निकल जाने को सुनील के शो को बड़ा झटका बताया जा रहा था। कुणाल खेमू को फिल्म कलंक में अपने हिस्से की शूटिंग १५ दिसंबर हैदराबाद में शुरू होने के कारण यह शो छोड़ना पड़ा।  लेकिन, अब फराह खान के आने से सुनील ग्रोवर काफी राहत महसूस कर रहे होंगे।

खबर है कि कुणाल खेमू की जगह आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना को ले लिया गया है।  दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने जा रहे इस शो में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी मेहमान के तौर पर, अपनी २८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म सिम्बा का प्रमोशन करते नज़र आएंगे। 

अब तक कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी, फराह खान का यह पहला कॉमेडी शो होगा।  



सिम्बा का रीमिक्स आइटम सांग 'आँख मारे'  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 2 January 2016

बॉलीवुड के लिए प्रतिभाओं की जनवरी

प्रतिभा के लिहाज़ से, बॉलीवुड के लिए जनवरी का महीना फलदार पेड़ की तरह है।  इस महीने प्रतिभाशाली अभिनेता, अभिनेत्रियां और डायरेक्टर मिले।  इनमे से बॉलीवुड के इम्तिहान में कुछ फेल भी हुए और कुछ फर्स्ट क्लास निकले ।  इस महीने पैदा निर्देशकों ने भारतीय सिनेमा को नयापन दिया।  कॉमेडी को नई दिशा दी।  एक्टर्स ने अपने सजीव अभिनय से चरित्रों को अविस्मरणीय बना दिया।
अभिनेत्रियां सेक्सी भी और इमोशनल भी
जनवरी में पैदा अभिनेत्रियां अभिनय  कला के  लिहाज़ से बेजोड़ हैं।  वह ग्लैमरस भी हैं और सेक्सी भी। इन अभिनेत्रीयों ने हिंदी फिल्मों की नायिका को नायक की परछाई से अलग अपनी पहचान दी।  इन अभिनेत्रियों के कारण फ़िल्में बिकती भी हैं और देखी भी जाती हैं।
विद्या बालन- साल के पहले दिन, १ जनवरी १९७९ को पैदा विद्या बालन की पहचान अभिनय सक्षम अभिनेत्री के बतौर हैं। उनका केरल से मुंबई तक का सफर टेलीविज़न से हो कर जाता है। सीरियल  हम पांच की यह नायिका आज परिणीता, डर्टी पिक्चर, कहानी, आदि फिल्मों में अपने कुशल अभिनय से पहचानी जाती हैं। उनको ध्यान में रख कर फ़िल्में लिखी जाने लगी है।
दीपिका पादुकोण- ५ जनवरी १९८६ को जन्मी दीपिका पादुकोण अभिनय और ग्लैमर का संगम हैं।  वह २००७ से लगातार हर साल कम से कम एक हिट फिल्म दे रही हैं। इस साल रिलीज़ फिल्म पीकू और तमाशा में उनके अभिनय की भी प्रशंसा हुई।
बिपाशा बासु- ७ जनवरी १९७९ को जन्मी बिपाशा बासु ने अपनी सेक्स अपील के बल पर ही ए ग्रेड फिल्मों को फतह किया।  उन्होंने इरोटिक थ्रिलर फिल्म जिस्म (२००३) से अपने करियर की शुरुआत की।  ऎसी फिल्मों की अभिनेत्रियां एक ख़ास खांचे वाली फिल्मों के लिए ही उपयुक्त मानी जाती हैं।  लेकिन, बिपाशा बासु ने खुद को इस ठप्पे से बचाते हुए नो एंट्री, फिर हेरा फेरी, रेस, धूम २, कॉर्पोरेट, अपहरण और बचना ऐ हसीनों जैसी बड़े बजट की भिन्न कथानकों वाली फ़िल्में की।
जनवरी  में जन्मी कुछ अन्य अभिनेत्रियो में से एक प्रीटी जिंटा की कभी तूती बोला करती थी।  उन्होंने लगभग हर बड़े सितारे के साथ फ़िल्में की। दक्षिण में अपनी अभिनय प्रतिभा का परचम लहराने के बाद श्रुति हासन और एमी जैक्सन हिंदी फिल्मों को जीतने आ गई हैं।  प्रीटी जिंटा और एमी जैक्सन ३१ जनवरी को पैदा हुई।  श्रुति  हासन ने २८ जनवरी को दुनिया में पहली सांस ली।  इनके अलावा कल्कि कोएच्लिन और पल्लवी शारदा १० जनवरी को, मिनिषा लाम्बा २८ जनवरी और रिया सेन २४ जनवरी को पैदा हुई अभिनेत्रियां हैं।
लाजवाब अभिनय वाले अभिनेता !
क्या यह इत्तेफ़ाक़ है कि अभिनेत्रियों की तरह  जनवरी में बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेताओं ने जन्म लिया।  इन अभिनेताओं को अपने अभिनय के बूते हिंदी फिल्मों को नए प्रकार का नायक दिया।  बॉक्स ऑफिस को एक्टर-स्टार दिया। गायक मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश ने जॉनी गद्दार से दर्शकों को आकर्षित किया था। उन पर नेगेटिव किरदार ख़ास फबते हैं।  ७ खून माफ़ और डेविड से दर्शकों को अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले नील नितिन मुकेश को दक्षिण के दर्शक सुपर हिट फिल्म कठ्ठी के विलेन के बतौर जानते हैं।  श्रेयस तलपडे (२७ जनवरी) और चन्दन रॉय सान्याल (३० जनवरी) लीक से हट कर भूमिकाओं से अपनी पहचान बना चुके हैं।  इनके अलावा आदित्य पंचोली (४ जनवरी), उदय चोपड़ा (५ जनवरी), इमरान खान, अध्ययन सुमन और अश्मित पटेल (१३ जनवरी), सिद्धार्थ मल्होत्रा (१६ जनवरी), सुशांत सिंह राजपूत (२१ जनवरी) और बॉबी देओल (२७ जनवरी) इसी महीने पैदा हुए।
नाना पाटेकर- १ जनवरी १९५१ को जन्मे नाना पाटेकर ने  खुद की पहचान बीआर चोपड़ा की फिल्म 'आज की आवाज़' के विलेन के रूप में बनाई।  अंकुश, तृषाग्नि, सलाम बॉम्बे, आदि कुछ फिल्मों में खुद को हरफनमौला अभिनेता साबित करने वाले नाना पाटेकर ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा के अन्ना सेठ की भूमिका में दर्शकों की रीढ़ में सिहरन पैदा कर दी। वह प्रहार के नायक और निर्देशक थे।  तिरंगा, क्रांतिवीर, अग्निसाक्षी, टैक्सी नंबर ९२११, ब्लफ मास्टर, वेलकम, आदि उनकी अभिनय प्रतिभा और बॉक्स ऑफिस पर पकड़ को साबित करने वाली फ़िल्में थी।
इरफ़ान खान - नाना  पाटेकर जैसी प्रतिभा ७ जनवरी १९६७ को पैदा इरफ़ान खान में भी नज़र आई। उन्होंने सलाम बॉम्बे से  पीकू और जज़्बा तक खुद की प्रतिभा बार बार साबित की।  इसी का नतीज़ा है कि वह हॉलीवुड फिल्मों में स्वीकार किये गए।  इसी साल उन्हें जुरैसिक वर्ल्ड में देखा गया।
ह्रितिक रोशन- १० जनवरी १९७४ को जन्मे ह्रितिक रोशन सुन्दर सूरत और गठीले शरीर के कारण बॉक्स ऑफिस के पसंदीदा हैं।  वह अपनी अभिनय प्रतिभा से भी फिल्म मिशन कश्मीर, फ़िज़ा, लक्ष्य, गुज़ारिश, ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा और अग्निपथ के दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं। उनकी सिंधु सभ्यता की पृष्ठभूमि पर फिल्म 'मोहन जोदड़ो' की दर्शकों को प्रतीक्षा है।
अलग तरह की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक
जनवरी में ऐसे निर्देशक जन्मे, जिन्होंने बॉलीवुड में मील का पत्थर साबित होने वाली फ़िल्में बनाई।   फिल्मों को उत्कृष्ट तकनीक और गुणवत्ता प्रदान की।  ख़ास बात यह थी कि हर डायरेक्टर की अपनी अलग दृष्टि थी।  इससे हिंदी फिल्म दर्शकों को भिन्न शैली वाली फिल्में देखने को मिली।
फराह खान और फरहान अख्तर- इन दोनों हस्तियों की जन्म की तरीख बेशक ९  जनवरी है।  लेकिन, दोनों की फ़िल्में बनाने की शैली काफी भिन्न है।  फराह खान हलकी फुलकी कॉमेडी, कमोबेश स्पूफ फ़िल्में बनाती हैं। उन्होंने 'मैं हूँ न' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी सुपर हिट फ़िल्में बनाई हैं।  वहीँ, फरहान अख्तर दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन और डॉन २ जैसी फिल्मों के निर्देशक हैं।  यह सभी फ़िल्में भिन्न शैली की हैं।  फराह खान ने फिल्म 'शीरीं  फरहाद की तो निकल पड़ी' में नायिका की भूमिका की थी।  फरहान अख्तर के खाते में दर्जन भर दूसरी फिल्मों के अलावा ' भाग मिल्खा भाग' जैसी यादगार फिल्म दर्ज़ है।
रमेश सिपप्पी - २३ जनवरी १९४७ को जन्मे रमेश सिप्पी ने जब 'अंदाज़' और 'सीता और गीता'  जैसी सुपर हिट फिल्मों के ज़रिये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहचान बनाई उस समय वह मात्र २४ साल के थे। दर्शकों की नब्ज़ पहचानने वाल रमेश सिप्पी ने उस दौर में 'शोले' जैसी हिंसक फिल्म का निर्माण किया, जब रोमांटिक फिल्मों का दौर ख़त्म नहीं हुआ था।  लेकिन, शोले जैसी उत्कृष्ट तकनीक वाली फिल्म बना कर, रमेश सिप्पी ने हिंदी फिल्मों को एक्शन धारा की ओर मोड़ा ही, उच्च तकनीक अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
सुभाष घई- २४ जनवरी ९४५ को जन्मे सुभाष घई को राजकपूर के बाद दूसरा शोमैन कहा गया। सुभाष घई की कालीचरण, विश्वनाथ और गौतम गोविंदा से लेकर क़र्ज़ और ताल तक फ़िल्में अपने मधुर संगीत और स्वप्निल भव्य सेट्स के कारण भी जानी जाती हैं। उन्होंने एक्शन फिल्मों के युग में भी हीरो, सौदागर, परदेस और ताल जैसी संगीतमय रोमांस फ़िल्में बनाई।  यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई।
विक्रम भट्ट- २७ जनवरी १९६९ को जन्मे विक्रम भट्ट ने जनम और गुलाम जैसी हिट फिल्मों से अपने करियर शुरू किया।  लेकिन, उन्हें हॉरर फिल्मों को जीवन देने वाला निर्देशक माना गया हॉरर फिल्म राज़ (२००२)  के बाद।  इस फिल्म ने भट्ट कैंप के लिए फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का दरवाज़ा खोल दिया।  फिल्म १९२० के बाद विक्रम भट्ट हॉरर फिल्मों के मसीहा बन गए।  उन्होंने हॉन्टेड फिल्म को ३डी में बना कर हॉरर फिल्मों के लिए भी उत्कृष्ट तकनीक के रास्ते खोल दिए।
प्रियदर्शन- ३० जनवरी १९५७ को जन्मे प्रियदर्शन ने मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की।  दो दर्जन से ज़्यादा मलयालम फ़िल्में बनाने के बाद प्रियदर्शन फिल्म 'मुस्कराहट'  से हिंदी फिल्मों में आये।  इस फिल्म ने प्रियदर्शन को हिंदी दर्शको का प्रिय बना दिया।  गर्दिश और विरासत जैसी भिन्न शैली वाली फिल्मों के बाद फिल्म 'हेरा फेरी' (२०००) ने प्रियदर्शन को अलग तरह  की कॉमेडी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक के रूप में स्थापित कर दिया,  जिसकी फ़िल्में संदेसा भी देती थी।  'भूल भुलैया' में प्रियदर्शन कॉमेडी और सुपर नेचुरल पावर का अनोखा मिश्रण कर रहे थे।