Showing posts with label Sajid Nadiadwala. Show all posts
Showing posts with label Sajid Nadiadwala. Show all posts

Tuesday 26 November 2019

Akshay Kumar आयेंगे पाच जोड़ियों के साथ Housefull 5 में


हाउसफुल ४ की सक्सेस पार्टी में, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सीरीज के स्थाई अभिनेता अक्षय कुमार ने इशारों इशारों में हाउसफुल ५ के बनाये जाने और इस हाउस में पांच जोड़ों के रहने का भी खुलासा कर दिया।  हाउसफुल ४ की सफलता के जश्न में, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक सामजी के अलावा अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ फिल्म के सभी सितारे शामिल हुए।  खासियत यह थी कि पिछली हाउसफुल फिल्मों के एक्टर भी इस पार्टी में शामिल हुए।

खबर है कि हाउसफुल ५ की कहानी पांच जोड़ों की कहानी होगी।  यह पांच जोड़े पिछली हाउसफुल फिल्मों से ही होंगे। फिल्म हाउसफुल ५ में किसकी जोड़ी किसके साथ बनेगी, फिल्म का ऐलान होने के समय ही पता चलेगा।  वैसे पुनर्जन्म पर फिल्म  हाउसफुल ४ में जोड़ियों की घालमेल की गई थी। जो पिछले जन्म में जोड़ीदार था, उसका इस जन्म में जोड़ा नहीं बैठ पा रहा था।  क्या हाउसफुल ५ में भी ऐसी कोई गलतफहमी होगी ?


हाउसफुल सीरीज की पहली फिल्म हाउसफुल ३० अप्रैल २०१० को रिलीज़ हुई थी।  साजिद खान निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता, जिया खान, बोमन ईरानी, रणधीर कपूर, चंकी पांडेय और मलाइका अरोरा खान जैसे सितारों की भीड़ थी।  इस फिल्म की दीपिका पादुकोण को हाउसफुल ५ में शामिल किया गया है।


सीरीज की दूसरी फिल्म हाउसफुल २, ५ अप्रैल २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का निर्देशन भी साजिद खान ने ही किया था।  फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ जॉन अब्राहम, असिन थोट्टूमकलजैक्वेलिन फर्नॅंडेज़, श्रेयस तलपड़े, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, शहजान पद्मसी की नई एंट्री हुई थी।  हाउसफुल ५ में हाउसफुल २ की जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और जॉन अब्राहम को शामिल किया गया है।


३ जून  २०१६ को, हाउसफुल ३ रिलीज़ हुई थी।  हाउसफुल ३ शुरू होने से पहले साजिद खान और साजिद  नाडियाडवाला के बीच मनमुटाव हो जाने के कारण, साजिद खान की जगह फरहाद के साथ तीसरे साजिद आ गए। यानि हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद की जोड़ी ने किया था।  इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, लिसा हैडन और जैकी श्रॉफ की नई एंट्री हुई थी।  जैकलिन फर्नॅंडेज़ को दोहराया गया था।  हाउसफुल ५ में इस फिल्म से अभिषेक बच्चन को लिया गया है।



हाउसफुल ४दीवाली वीकेंड पर २५ अक्टूबर २०१९ को प्रदर्शित हुई है।  इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा साजिद खान को फिर सौंपा गया था।  लेकिन, नाना पाटेकर के साथ उन पर भी मीटू का आरोप लगने के बाद, उन्हें यह जिम्मा फरहाद सामजी को सौंपना पड़ा।  हाउसफुल ४ में बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े की नई एंट्री हुई थी।  हाउसफुल ५ में इन सभी को भी शामिल किया गया है।

इस प्रकार से, हाउसफुल ५ की पांच जोड़ियां बनाने के लिए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़. अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा को  शामिल कर लिया गया है। अभी यह एक्टर कांसेप्ट के अनुसार हैं।  फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने पर इनमे बदलाव भी हो सकता है।  तारीखों की समस्या और समायोजन के लिहाज़ से परिवर्तन स्वाभाविक भी है।  उम्मीद की जाती है कि हाउसफुल ४ जैसी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी को ही हाउसफुल ५ के निर्देशन का जिम्मा सौंपा जाएगा।

Sunday 28 April 2019

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर  को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।

दक्षिण में पूजा !
लेकिनदक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।



हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं।  हाउसफुल ४ मेंजहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैंवहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़ेकृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा।  पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !


मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगरतेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।



बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्मउनकी छवि के खिलाफ होगी।  इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडरएंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी।  इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।

Wednesday 19 December 2018

२०२० में वापस आएगा तीसरा बागी !


बागी के तीसरी बार आने की आहट सुनाई देने लगी है।  साजिद नाडियाडवाला के बैनर साजियादवला ग्रैंडसन के बैनर तले, बागी ३ का ऐलान, फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ कर दिया है।  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ होंगे, यह तो साफ़ है। लेकिन, फिल्म की नायिका तथा दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।


अस्सी के दशक के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को, हिंदी दर्शकों ने, २९ अप्रैल २०१६  को रिलीज़ फिल्म बागी में पहली बार बागी होते देखा था।  रॉनी के सिया के साथ रोमांस और विछोह के बाद, उसे मार्शल आर्ट्स चैंपियन राघव के चंगुल से छुड़ाने की इस कहानी को दर्शकों ने, टाइगर के एक्शन के कारण खूब पसंद किया।  इस फिल्म के निर्माण में, साजिद नाडियाडवाला के ३७ करोड़ खर्च हुए थे।  पर फिल्म ने कमा कर वापस किये १२७ करोड़ के आसपास।  इस फिल्म में टाइगर की नायिका की भूमिका श्रद्धा कपूर ने की थी।  फिल्म के निर्देशक थे शब्बीर खान, जिन्होंने २००९ में रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म कम्बख्त इश्क़ से डेब्यू किया था। 



दूसरी बागी २ इसी साल रिलीज़ हुई। यह साल की पहली १०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान ने सम्हाल ली थी। फिल्म में पूरा मसाला था।  इस बार, रॉनी सैन्य वर्दी में था।  वह अपनी शादी- शुदा  प्रेमिका की बेटी को बचाने के लिए आइलैंड पर अकेला हमला कर देता है।  इस फिल्म के निर्माण में ५९ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने २५३ करोड़ कमाए थे।  फिल्म में नेहा की भूमिका दिशा पाटनी ने की थी। 



अब बागी ३ का ऐलान हुआ है तो उसे दो बागियों से ज़्यादा बागी बताया जा रहा है।  इस बार साजिद के साथ फॉक्स स्टार है तो फिल्म का बजट बड़ा हो ही जाएगा।  इससे यह भी साबित होता है कि टाइगर श्रॉफ एक बड़े एक्शन स्टार बन कर उभर रहे हैं।  पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की ६ मार्च २०२० बताई गई है।  बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ही करेंगे।   


फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल से मिले प्रधान मंत्री - क्लिक करें 

Monday 22 October 2018

अफवाह है कि हृथिक करेंगे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म


पिछले दिनों, हृथिक रोशन के, निर्माता साजिद नाडियाडवाला की रोहित धवन निर्देशित फिल्म साइन करने की खबरें थी। परन्तु निकट सूत्र इसका खंडन करते हुए, इसे महज अफवाह बताते हैं।

क्योंकि, रोहित धवन ने अभी फिल्म की स्क्रिप्ट ही पूरी की है। साजिद नाडियाडवाला और रोहित धवन ने स्क्रिप्ट के अनुसार स्टारकास्ट को लेकर कोई बातचीत तक नहीं की है। जब दोनों की बातचीत पूरी हो जाएगी, तभी स्टार कास्ट के बारे में फैसला लिया जाएगा।

फिलहाल तो साजिद नाडियाडवाला अपनी कोप्रोडक्शन फिल्मों हाउसफुल ४, कलंक और छिछोरे को लेकर व्यस्त हैं।  हाउसफुल ४ के साथ उठे विवाद ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि हृथिक रोशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस का एक साथ आना बड़ी खबर हैं।

साजिद नाडियाडवाला ने इस साल बागी २ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है।

साजिद के साथ रोहित धवन की यह दूसरी फिल्म होगी । इससे पहले यह निर्माता-निर्देशक जोड़ी वरुण धवन और जॉन अब्राहम की कॉप जोड़ी के साथ फिल्म ढिशूम में नज़र आई थी।

उधर, हृथिक रोशन के लिए एक बड़ी चिंता सुपर ३० के निर्देशक का विवाद बना हुआ है। विकास बहल के, सुपर ३० का पोस्ट प्रोडक्शन करने की खबरें हैं। लेकिन, अभी इनकी पुष्टि होना बाकी है। 

हृथिक रोशन, इस समय अपनी टाइगर श्रॉफ के साथ अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।  इस फिल्म की शूटिंग, आजकल, इटली में हो रही है।  इसके बाद, वह सुपर ३० के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क मे हिस्सा लेंगे।


सुपर ३० में विकास बहल की वापसी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें