Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts
Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts

Wednesday 3 April 2019

बॉलीवुड के फुटबॉल कोच


कुश्ती पर दबंग और सुल्तान, बॉक्सिंग पर ब्रदर्स, मैरी कोम, साला खडूस और मुक्काबाज़, क्रिकेट पर एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और अज़हर तथा हॉकी पर सूरमा, गोल्ड और चक दे इंडिया के बाद बॉलीवुड में फुटबॉल खेलने का समय आ गया है। ख़ास बात यह है कि अपनी इन फिल्मों में बॉलीवुड फुटबॉल खेलना सीख और सिखा रहा है। जी हाँ, बॉलीवुड की कम से कम तीन फ़िल्में फुटबॉल कोच पर बन रही हैं। 




झुण्ड के फुटबॉल कोच अमिताभ बच्चन
सबसे पहले, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर फुटबॉल कोच विजय बरसे के जीवन पर फिल्म झुण्ड का ऐलान हुआ था। नागपुर के एक स्कूल के टीचर विजय बरसे ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के फुटबॉल के प्रति जूनून को देखते हुए, उन्हें फुटबॉल सिखाने का फैसला किया था। उन्होंने ही नागपुर के स्लम फुटबॉल क्लब की स्थापना की थी। झुण्ड का निर्देशन नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) कर रहे हैं। मंजुले ने हिट मराठी फिल्म सैराट का निर्देशन किया था। सैराट को हिंदी में धड़क शीर्षक के साथ बनाया गया था। 



भारतीय टीम के फुटबॉल कोच अजय देवगन
इस साल की शुरू में, १९५६ के ओलंपिक्स में, भारत की फुटबॉल टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम पर फिल्म बनाने की घोषणा हुई थी। रूपहले परदे पर इस कोच की भूमिका को अजय देवगन (Ajay Devgan) कर रहे हैं। अजय देवगन इस भूमिका के लिए फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा (Amit Sharma) कर रहे हैं।  



अब फुटबॉल कोच बने शरद केलकर
गोलियों की रासलीला राम-लीला, भूमि और मोहन जोदड़ो जैसी फिल्मों में तीखे तेवर दिखाने वाले शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने भी फुटबॉल कोच के जूतों में पैर डाल दिए हैं। वह शुभम सिन्हा (Shubham Sinha) की पहली निर्देशित अभी तक अनाम फिल्म में फुटबॉल कोच की भूमिका करेंगे। अभी यह जानकारी नहीं है कि शरद की फिल्म बायोपिक होगी या काल्पनिक फुटबॉल फिल्म होगी। अलबत्ता यह फिल्म इस कोच के संघर्ष के दिनों की कहानी होगी। फिल्म में इस भूमिका में, शरद को अपनी कॉलेज के दिनों में की गई फुटबॉल प्रैक्टिस मददगार साबित होगी। 



पहले भी बनी हैं फुटबॉल पर फ़िल्में
बॉलीवुड ने, पहले भी फुटबॉल पर भी कुछ अच्छी फ़िल्में बनाई हैं। प्रकाश झा (Prakash Jhas) की डेब्यू फिल्म हिप हिप हुर्रे फुटबॉल पर फिल्म थी। राज किरण (Raj Kiran) ने फुटबॉल टीचर की भूमिका की थी। जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म धन धनाधन गोल भी फुटबॉल पर फिल्म थी। गुरिंदर चड्डा (Gurinder Chadda) की फिल्म बेंड इट लिखे बेकहम भी अच्छी फुटबॉल फिल्मों में शुमार है।   


भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !- क्लिक करें 

भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !


हाल ही में घोषित की गई फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया के छः मुख्य चरित्र काफी दिलचस्प हैं। निर्देशक अभिषेक दुधइया (Abhishek Dudhaiya )की इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) और एमी विर्क (Ammy Virk) की भूमिकाएं बड़ी ख़ास हैं। इन्हे 'सुपर सिक्स ऑफ़ भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया कहा गया है। यह छह चरित्र पाकिस्तान से युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे।



अजय देवगन- स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक
फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  विजय कार्णिक ने, १९७१ में पाकिस्तानी बमबारी के दौरान भुज में नष्ट हो गई भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी को स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत करा कर, इस लायक बना दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के पैर उखाड़ पाने में सफल हुई थी। उल्लेखनीय है कि युद्ध के दौरान सैन्य क्षेत्र में सिविलियन का जाना मना होता है।



पदचिन्ह पहचानने वाले पागी संजय दत्त
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की भूमिका, सेना की मदद करने वाले भुज के निवासी रणछोड़दास सयभाई रावरी पागी है। रणछोड़दास को पागी इसलिए कहा जाता था कि वह पैरों के निशान से यह बता सकता था कि पैर के निशान वाला वह व्यक्ति किस देश का है।  वह औरत है या मर्द।  उसकी ऊंचाई और वजन भी पैर की छाप देख कर बता सकता है। उसकी यह खासियत विजय कार्णिक के बड़ी काम आई थी।



सामाजिक कार्यकर्त्री सुंदरबेन सोनाक्षी सिन्हा
एक समाज कार्यकर्त्री सुंदरबेन जेठा माधारपरया की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) है। यह महिला खेती बाड़ी करती है। वह विजय कार्णिक के मदद के लिए भुज २९९ महिलाओं को प्रेरित करती है। क्योंकि, पाकिस्तानी बमबारी के दौरान लोग हवाई पट्टी में काम करने में घबरा रहे थे।



मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल राणा डग्गुबती
बाहुबली सितारे और दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म मे मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका कर रहे हैं। इस चरित्र की तैनाती भुज की सीमा पर स्थित विघाकोट चौकी में थी। उसने पाकिस्तानी सेना से भयंकर युद्ध कर इस तरह व्यस्त रखा कि हवाई पट्टी की मरम्मत में कोई रुकावट न हो।



भारतीय जासूस हिना परिणीती चोपड़ा
लोमड़ी की तरह चालक और खतरनाक महिला हीना रेहमान की भूमिका में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) है।  इस युद्ध के दौरान हीना, भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी कर रही थी और उसने भारतीय सेना को अहम् भूमिकाये मुहैया करवाई थी।



साथी स्क्वाड्रन लीडर एमी विर्क
पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एमी विर्क (Ammy Virk) भी अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका कर रहे हैं। एमी विर्क की भूमिका काफी प्रेरक बताई जा रही है।  

Sunday 31 March 2019

राजामौली की ट्रिपल आर में चार बॉलीवुड एक्टर !



बाहुबली सीरीज के निर्देशक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) ने, जब पिछले साल, तेलुगु फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) को लेकर पीरियड फिल्म आर आर आर (यानि ट्रिपल आर) बनाये जाने का ऐलान किया था, उस समय बहुत दक्षिणेत्तर भारत के दर्शकों का ध्यान इस फिल्म की ओर ख़ास नहीं गया था।


लेकिन, जैसे ही राजामौली ने अपनी फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) को लिए जाने का ऐलान किया, पूरे हिंदुस्तान की निगाहें इस फिल्म पर टिक गई।

ट्रिपल आर RRR) , १९२० में दक्षिण के दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर फिल्म है।  रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) इन भूमिकाओं में होंगे।  फिल्म में रामचरण के साथ आलिया भट्ट की और एनटीआर जूनियर के साथ डेज़ी एडगर जोंस (Daisy Edgar Jones) की जोड़ी बनाई गई है।


फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) की भूमिका काफी ख़ास बताई गई थी। अब ट्रिपल आर के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम भी जुड़ गया है।

RRR में इन दोनों की भूमिका क्या होगी, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन, यह तय है कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के किरदार भी, अजय देवगन के किरदार की तरह बेहद ख़ास होंगे।

तीन बॉलीवुड हीरो वाली फिल्म RRR तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनाई जा रही है।



बॉलीवुड में भाग्यश्री वापस लाएंगे अभिमन्यु !-  क्लिक करें 

Friday 29 March 2019

लव रंजन की फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर



पिछले साल, सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के दौरान, फिल्म निर्माता-निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) ने, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ एक फिल्म बनाने का ऐलान किया था।

रणबीर कपूर और अजय देवगन की जोड़ी वाली, प्रकाश झा (Prakash Jhan) निर्देशित फिल्म राजनीति (२०१०) बड़ी हिट साबित हुई थी। इसलिए, जब लव रंजन ने इन दोनों को लेकर फिल्म का ऐलान किया तो इन दोनों के बड़ी संख्या में प्रशंसकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा होना स्वाभाविक था।


उम्मीद यह की जा रही थी कि लव रंजन की फिल्म, उनकी पहले की फिल्मों की तरह रोमकॉम होगी।  लव रंजन की फिल्मों प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी में रोमांस को नए दृष्टिकोण से देखा गया था। इनमे चुटीले हास्य का सम्मिश्रण हुआ था। उनका यह अनूठा प्रयोग कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), सनी सिंह (Sunny Singh), नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) जैसी छोटी स्टारकास्ट के साथ भी हिट हो गया।

इसलिए, अजय देवगन (Ajay Devgan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे सुपरसितारों के साथ फिल्म के प्रति उत्सुकता जगना स्वाभाविक था कि वह इस बड़ी स्टार जोड़ी के साथ किस प्रकार का रोमांस पेश करते हैं।


लेकिन, अब जबकि फिल्म के कंटेंट का खुलासा हुआ है तो यह पता चलता कि फिल्म रोमकॉम नहीं है। लव रंजन की यह अनाम फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस कहानी पर, लव रंजन पिछले दो सालों से काम कर रहे थे। अब जा कर फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा सका है।

इस फिल्म में देश और विदेश के उत्कृष्ट एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे। ज़्यादातर एक्शन अजय देवगन पर होंगे। फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में भी ज़्यादा होगी।

अभी इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की जोड़ीदारों के नाम का ऐलान किया जाना बाकी है। बाकी विवरण भी जल्द सामने आएंगे।

लव रंजन (Luv Ranjan) का, इस फिल्म को क्रिसमस २०२० में रिलीज़ करने का इरादा है।


मोदी की तिरंगा यात्रा में हम हैं हिन्दुस्तानी !- क्लिक करें

Wednesday 27 March 2019

विक्टिम बन कर टक्कर देगी अजय देवगन को दीपिका !


दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक काबॉक्स ऑफिस अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर से सामना होने जा  रहा है।  कहा जा सकता है कि छपाक को तानाजी पर एसिड अटैक की तरह फेंक दिया गया है। क्योंकि, १० जनवरी २०२० को पहले से तय रिलीज़ की तारीख़ वाली तानाजी के सामने छपाक को रिलीज़ किया जा रहा  है।

अजय देवगन से दीपिका को नुकसान !
अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि दीपिका पादुकोण को नुकसान होगा। आम तौर परकिसी अभिनेत्री का किसी अभिनेता की फिल्म से टकराना कोई ख़ास खबर नहीं बनता।  इसे टकराव नहीं माना जाता। तबछपाक को नुकसान पहुंचाने के ख्याल से क्यों १० जनवरी को अजय की फिल्म के सामने रिलीज़ किया जा रहा है।


सॉलिड अजय देवगन
इसमें कोई शक नहीं कि अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर काफी सॉलिड साबित होते जा रहे हैं। गोलमाल अगेन और रेड के बादअजय देवगन की इस साल रिलीज़ फिल्म टोटल धमाल भी हिट हो चुकी है।  लगातार सौ करोड़ कमाने वाली फिल्मों का नायक बनना बड़ी बात ही है। इसलिए तानाजी द अनसंग वारियर  को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत मिलना तो तय है। यानि दीपिका पादुकोण की फिल्म को शुरूआती नुकसान!



दोनों ही रियल लाइफ फ़िल्में
एक दूसरी ख़ास बात यह है कि अजय देवगन की फिल्म तानाजी  और दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रियल किरदारों पर फिल्मे हैं।  अजय देवगन की फिल्म तानाजी के तानाजी मलुशरे १७वी शताब्दी मेंछत्रपति शिवाजी के गहरे दोस्त और सेनापति थे।  उन्होंने शिवाजी को सिंहगढ़ का किला जीत कर दिया। अजय देवगन इसी भूमिका को कर रहे हैं।

एसिड अटैक का शिकार लक्ष्मी बनी मालती
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक ज़िन्दगी की कहानी  है। इस लड़की के चहरे पर तेज़ाब फेंक कर जला दिया गया था। लेकिनइस लड़की ने हार नहीं मानी।  ज़िंदगी की जंग जीती हीअपने अपराधी को भी सज़ा दिलवाई। मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में लक्ष्मी मालती बन चुकी है।  दीपिका पादुकोण  इसी किरदार को कर रही है।

लम्बी दौड़ की छपाक !
इस में कोई शक नहीं कि अजय देवगन की फिल्म तानाजी शुरूआती दौर में छपाक पर भारी पड़ेगी।लेकिनछपाक का हमला खतरनाक हो सकता है।  मेघना गुलजार की प्रतिष्ठा दिल को छू लेने वाली शैली में फिल्म बनाने वाली निर्देशक की है।  राज़ी  इस का प्रमाण है।  इसलिएछपाक को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल  सकता है।  इसलिए कोई संदेह नहींअगर छपाक लम्बी रेस का घोड़ा साबित हो।     

Friday 22 March 2019

१९७१ के युद्ध की ‘विजय’ कहानी में अजय देवगन


टी-सीरीज के भूषण कुमार ने, भारतीय वायुसेना के सफल बालकोट हमले की बहती गंगा में हाथ धो लिया। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद, दर्शकों में देशभक्ति के जज्बे को भांपते  हुए, भूषण कुमार ने सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स के साथ मिल कर, फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया बनाने के ऐलान कर दिया है। भुज भी वॉर जोनर की फिल्म होगी।

भुज के गौरव विजय कार्णिक
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया की कहानी स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के देश भक्त से भरे जज्बे पर फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन के स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका करने की खबर है। फिल्म को अभिषेक दुढ़इया लिख रहे हैं। वही इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। लेकिन, यहाँ सवाल है कि युवा विजय कर्णिक की भूमिका के लिए ५० साल के होने जा रहे अजय देवगन ही क्यों ?

धैर्य साहस और सूझबूझ के विजय
इसका जवाब है विजय कर्णिक का जज्बा। १९७१ के भारत-पाक युद्ध के दौरान, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक, भुज गुजरात के वायु सेना के बेस कैंप में तैनात थे। पाकिस्तानी जहाजों के हमले से भुज की हवाई पट्टी बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गई थी। विजय कार्णिक ने इस हवाई पट्टी को, युद्ध के दौरान ही अदम्य साहस का परिचय देते हुए, स्थानीय महिलाओं की मदद से जहाजों के उड़ने के योग्य बना डाला। यह उनका साहस था कि उन्होंने युद्ध के दौरान आम जनता को शामिल कर सेना की हवाई पट्टी की मरम्मत कराई।

इसलिए अजय देवगन !
यह कहानी तमाम युद्ध फिल्मों से अलग है। भुज की कहानी उरी की सर्जिकल स्ट्राइक की तरह पाकिस्तान पर हवाई हमले की नहीं है। लेकिन, इस कहानी में भी जांबाजी और साहस है। स्क्वाड्रन लीडर की यह कहानी कठिन समय में, धैर्य बिना खोये और नियमों की परवाह किये बिना मिलिट्री ऑपरेशन में सिविलियन को शामिल कर भारतीय वायु सेना को ताकत देने की कहानी है। ऎसी वीरता, धैर्य और साहस से भरी भूमिका को करने की क्षमता सिर्फ अजय देवगन में ही है।

दीवाली २०२० के लाल सिंह चड्डा आमिर खान -  क्लिक करें 

Thursday 21 February 2019

क्या गली बॉय की रफ़्तार रोक पाएगी टोटल धमाल ?


कल, शुक्रवार २२ फरवरी को इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है। धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में, अभिनेता अजय देवगन पहली बार शामिल हो रहे हैं।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी पहली बार धमाल सीरीज में जमाई गई है।  यह तीनों एक्टर, डायरेक्टर इंद्रकुमार के साथ पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं।  इस फिल्म में दूसरे कलाकारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, एषा गुप्ता, राजपाल यादव, निहारिका रायज़ादा और आफताब शिवदासानी की स्टार कास्ट जुटाई गई है।  


अजय देवगन की फिल्म होने के कारण, टोटल धमाल के बड़ी ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही।ट्रेड पण्डितो को भरोसा है कि फिल्म का पहले दिन का कारोबार २५ करोड़ के आसपास हो सकता है।कुछ ट्रेड पंडित इसके २० करोड़ से नीचे रहने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।  वैसे यह फिल्म घरेलु बाज़ार में ३५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।


तमाम निगाहें २२ फरवरी और टोटल धमाल के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।  बड़ा सवाल यह है कि क्या टोटल धमाल की मैड कॉमेडी गली बॉय की रैप यात्रा को रोक पाएगी? रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय, घरेलु बाजार में ३३५० स्क्रीन्स में और वर्ल्डवाइड ४ १०१ स्क्रीन्स रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन १९.४० करोड़ का कारोबार किया था ।  यह फिल्म ५ दिनों में ८१ करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी थी । क्या गली बॉय की रफ़्तार धीमी होगी ?



रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दिन २० करोड़ का कारोबार किया था। सिम्बा ने २०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  सिम्बा की रफ़्तार को रोका था, विक्की कौशल की भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने।  इस प्रकार से, सिम्बा को दो हफ्ते का खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया था।  लेकिन, इस बार एक हफ्ते में ही टोटल धमाल की चुनौती है।  क्या गली बॉय इस चुनौती को पार पा सकेगी ? क्या टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए, गली बॉय के रैप का द एन्ड कर देगी? इंतज़ार कीजिये शुक्रवार २२ फरवरी २०१९ तक।  

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर लांच- क्लिक करें 

Wednesday 20 February 2019

सोशल मीडिया की सेक्सी एषा गुप्ता


पिछले दिनों, एषा गुप्ता गलत कारणों से चर्चा में थी।  उन्होंने एक नाइजीरियन फुटबॉल खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी कर दी।  इस पर उनकी ज़ोरदार आलोचना शुरू हो गई।  घबरा कर एषा को माफ़ी मांग कर, मामला ख़त्म करना पड़ा।  लेकिन, अब एषा गुप्ता सही कारणों से चर्चा में है।


जन्नत २ से पल्टन तक एषा गुप्ता
जन्नत २ (२०१२) से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाली मॉडल अभिनेत्री एषा गुप्ता की पिछले साल फिल्म पल्टन रिलीज़ हुई थी।  १९६४ के, भारत-चीन युद्ध पर आधारित इस फिल्म में, छोटे बड़े सितारों की भीड़ लगी हुई  थी।  एशा गुप्ता, अर्जुन रामपाल की पत्नी  की भूमिका में थी।  सितारों की भीड़ वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भीड़ नहीं जुटा सकी।


सोशल मीडिया पर सेक्सी एषा गुप्ता
एषा  गुप्ता, सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती हैं।  उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर  सेक्सी पोज़ हर दिन देखे जा सकते हैं।  इन चित्रों के कारण, एषा की एक इमेज बन चुकी है। शायद इसी लिए मिस इंडिया इंटरनेशनल एशा गुप्ता को सेक्सी भूमिकाओं में, टू-पीस बिकिनी, उघडे बदन वाले कपड़ों में ही देखना पसंद किया  गया।


साउथ की फिल्मों की आइटम गर्ल
इसी सेक्सी इमेज का नतीजा है कि वह साउथ की फिल्मों में कैबरे नुमा आइटम नंबर करती नज़र आई। इस साल के शुरू में रिलीज़ एक तेलुगु फिल्म में वह एक बार एक बार गीत पर थिरक रही थी।  इससे पहले वह दूरी दो तीन फिल्मों में आइटम सांग के लिए ही शामिल की गई थी।


अजय देवगन के साथ टोटल धमाल
अब टोटल धमाल के लिए चर्चा में हैं।  लेकिन, फिल्म में उनकी भूमिका आइटम गर्ल की नहीं है।  वह इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट है।  अजय देवगन के साथ एषा गुप्ता की यह दूसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों फिल्म बादशाओ में साथ अभिनय कर चुके हैं। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।  अब, एषा गुप्ता को उम्मीद है कि कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी तथा बॉलीवुड उन्हें गंभीरता से लेने की कोशिश करेगा। 


एक इंग्लिश और तीन हिंदी फ़िल्में
इस समय, एषा गुप्ता, इंग्लिश फिल्म डेविल्स डॉटर के अलावा तीन हिंदी फिल्मों हेरा फेरी ३, वन डे और देसी मैजिक में अभिनय कर रही हैं।  फिल्म वन डे में उनका हरियाणवी पुलिस अधिकारी की भूमिका सशक्त है।  

परिनी जुहू हाफ़ मैराथन में माधुरी दीक्षित - क्लिक करें 

Monday 18 February 2019

पाकिस्तान में क्यों रिलीज़ नहीं होगी टोटल धमाल?


पुलवामा में आत्मघाती हमले में केंद्रीय सुरक्षा बल के मारे गए ४० जवानों के खिलाफ बॉलीवुड में ख़ासा रोष हैं । बॉलीवुड से, इन शहीदों को मदद के हाथ तो बढ़ ही रहे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही भी तेज़ हो रही है । हालाँकि, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्डा जैसे सूडो सेक्युलर का पाकिस्तान के प्रति रुख नरम है ।

पाकिस्तान के खिलाफ अजय देवगन की एलओसी
मगर, बॉलीवुड पाकिस्तान के आर्टिस्ट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है । इस लिहाज़ से, फिल्म टोटल धमाल की टीम कहीं आगे हैं । टोटल धमाल के निर्माता, निर्देशक, एक्टर और तकनीशियन ने इस हमले में पाकिस्तान के हाथ की कड़ी निंदा की है । यहाँ, बताते चलें कि टोटल धमाल के निर्माता और एक्टर अजय देवगन ने पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म एलओसी कारगिल में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका की थी ।


टोटल धमाल की टीम देगी ५० लाख
टोटल धमाल की टीम ने, पुलवामा में विस्फोट में मारे गए भारतीय बल के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की । अजय देवगन, आदि ने शहीद जवानों के परिवार की मदद करने का निर्णय लिया गया है । यह भी तय किया गया कि इन शहीदों को मदद के लिए ५० लाख रुपये भेजे जाय ।

पाकिस्तान में सुपरहिट ट्रेलर
निर्देशक इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल के ट्रेलर ने भारतीय दर्शकों को काफी प्रभावित किया था । लेकिन, आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि भारतीयों से कही बहुत ज्यादा पाकिस्तानी  दर्शकों ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा । इससे साफ़ था कि टोटल धमाल पाकिस्तान में बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है । परन्तु, ऐसा लगता है कि अब ऐसा नहीं हो पायेगा ।


पाकिस्तान में नहीं होगा टोटल धमाल
अभिनेता और निर्माता अजय देवगन और उनकी टोटल धमाल टीम सिर्फ निंदा और मदद तक ही सीमित नहीं रहने जा रही । लगता है अजय देवगन ने पाकिस्तान से बदला लेने का मन बना लिया है । खबर है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने यह निर्णय लिया है कि इंद्रकुमार कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल को पाकिस्तान में न रिलीज़ किए जाए । इस प्रकार से, अब यह फिल्म २२ फरवरी को भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों के साथ साथ पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पाएगी ।  

टिस्का चोपड़ा साड़ी इतनी हॉट कि.....इन्स्टाग्राम जलने लगा ! - क्लिक करें

Wednesday 6 February 2019

टोटल धमाल (Total Dhamaal): बिछुड़े सितारों का कमाल


अगले महीने रिलीज़ होने जा रही निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आशीष चौधरी (Asheesh Chaudhary) नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के कलाकारों का पुनर्मिलन होने जा रहा है।

तीसरी बार बनेगी धमाल तिकड़ी
फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । पहली दो फिल्मों की तरह इस तीसरी फिल्म में भी, रितेश देशमुख देशबंधु रॉय, अरशद वारसी आदित्य श्रीवास्तव और जावेद जाफ़री मानव श्रीवास्तव की भूमिकाये कर रहे हैं ।

१८ साल बाद अनिल और माधुरी
१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों की अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे। लेकिन, फिल्म में इनकी रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी ।

हिट बेटा के बावजूद
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार (Indrakumar) २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म एक साथ नहीं की थी। हालाँकि, इंद्रकुमार ने, बेटा के बाद, माधुरी दीक्षित को फिल्म राजा में और अनिल कपूर को मन (स्पेशल अपीयरेंस में) और रिश्ते में निर्देशित किया था ।

तीसरी बार अजय देवगन और इंद्रकुमार
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है। यह अजय  देवगन (Ajay Devgan) और इंद्रकुमार का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अजय देवगन ने, आमिर खान (Aamir Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और काजोल (Kajol) के साथ इंद्रकुमार की फिल्म इश्क भी की थी ।

दूसरी बार अनिल, अजय, माधुरी तिकड़ी

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।

जॉन अब्राहम को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में - क्लिक करें