Showing posts with label Akshay Kumar. Show all posts
Showing posts with label Akshay Kumar. Show all posts

Friday 28 February 2020

फिर Ekta Kapoor के साथ Akshay Kumar


फिल्म निर्माता एकता कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार के एक साथ आने की खबरें फिर गर्म है। खबर यह है कि एकता कपूर के बैनर की फिल्म, अक्षय कुमार की २०२१ में रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म होगी। हालाँकि, अभी इस फिल्म को अक्षय कुमार ने स्वीकार नहीं किया है। लेकिन, अगर एकता कपूर की फिल्म बनी तो यह अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जो २०२१ के मध्य में प्रदर्शित होगी।

२०१३ में पैदा हुई थी खटास
अक्षय कुमार और एकता कपूर की अभिनेता- निर्माता जोड़ी की पिछली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा थी, जो २०१३ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के प्रचार के दौरान अक्षय कुमार और एकता कपूर के बीच खटास पैदा हुई। क्योंकि, अक्षय कुमार ने महसूस किया था कि एकता कपूर फिल्म का सही ढंग से प्रचार नहीं कर रही। अक्षय चाहते थे कि वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा को आईपीएल के दौरान प्रचारित किया जाए। फिल्म की असफलता के बाद, एकता कपूर और अक्षय कुमार के रास्ते अलग हो गए।

बर्फ काटने की कोशिश
ऐसा नहीं कि अक्षय और एकता के रिश्तों की बर्फ कटने की शुरुआत अभी ही हुई है। २०१८ में यह खबरे आम हुई थी कि एकता कपूर, भारत में दुग्ध क्रांति लाने वाले वर्गीस कुरियन के जीवन पर फिल्म का निर्माण करने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के कुरियन की भूमिका करने की खबर थी। उस समय अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन हिट हो चुकी थी।  एकता कपूर को अक्षय कुमार का चेहरा रियल लाइफ करैक्टरो में फिट लग रहा था। लेकिन बात नहीं बन पाई।

कौन सी तीन फ़िल्में !
२०२१ में अक्षय कुमार की रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय होगी, जो २२ जनवरी को प्रदर्शित होगी। इसके बाद, अक्षय कुमार को दर्शक रंजित तिवारी निर्देशित थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम (२ अप्रैल २०२१) में जासूस की भूमिका में देख सकेंगे। तीसरी फिल्म आनंद एल राय की रोमांस फिल्म अतरंगी रे होगी।

Sunday 16 February 2020

Ajith Kumar की फिल्मों के रीमेक में John Abraham और Akshay Kumar



तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की तीन फ़िल्में, पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। अजित कुमार के साथ निर्देशक शिवा की इन फिल्मों वीरम, वेदलम और विश्वासम  को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  विश्वासम, १० जनवरी २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। उस  समय यह  खबर सुर्ख़ियों में  थी कि जीरो के हीरो शाहरुख़ खान, विश्वासम के हिंदी रीमेक में काम कर सकते हैं। निर्देशक शिवा ने उनसे संपर्क किया था। बाद में यह खबर ठन्डे बस्ते में चली गई। आजकल, इसके कन्नड़ रीमेक की खबरें हवा मे हैं। पिछले साल,  निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार के साथ  एक फिल्म बच्चन पांडेय  बनाये जाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म का निर्देशन हाउसफुल ४ के फरहाद सामजी कर रहे हैं।  उस समय इस फिल्म के अजित कुमार की २०१४ में रिलीज़ तमिल फिल्म वीरम का ऑफिसियल हिंदी रीमेक बताया गया था। अब यह  दीगर है कि अक्षय कुमार ने इसे मौलिक कथानक पर फिल्म बताया। लेकिन, खबरें अभी भी वही है। जॉन अब्राहम को भी अजित की हिट फिल्मों की ज़रुरत है । वह अजित कुमार की २०१५ की हिट फिल्म वेदलम के हिंदी रीमेक में अभिनय कर रहे हैं । इस एक्शन फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे । डेविड धवन के बेटे और वरुण धवन के भाई रोहित ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ढिशूम का निर्देशन किया था । इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक टैक्सी ड्राईवर की भूमिका करेंगे । इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार होंगे । जॉन अब्राहम के साथ भूषण कुमार की यह पांचवी फिल्म है । जॉन अब्राहम ने, निर्माता भूषण कुमार की फिल्म सत्यमेव जयते और बाटला हाउस में अभिनय किया था । वह भूषण कुमार की दो अन्य फिल्मों सत्यमेव जयते २ और एक विलेन २ में भी काम कर रहे हैं। सत्यमेव जयते २ और आशिकी २ भी कर रहे हैं।

Monday 10 February 2020

Sara Ali Khan के अतरंगी रे Akshay Kumar भी



अक्षय कुमार ने, निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे साइन कर ली है। काफी समय से, अक्षय कुमार के आनंद एल राय की फिल्म में काम करने की ख़बरें थी। एक खबर यह भी थी कि फिल्म (उस समय फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था) में उनका कैमिया होगा तथा यह भी कि इस रोल की एवज में उन्हें १२० करोड़ की फीस मंजूर की गई है। इन सब खबरों की पुष्टि तो नहीं हो पाई थी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि अक्षय कुमार, आनंद एल राय के निर्देशन में अतरंगी रे करेंगे। पिछले साल, आनंद एल राय के तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ राँझना के बाद दूसरी बार फिल्म करने की खबर थी। इस फिल्म में धनुष की नायिका सारा अली खान को बनाया गया था। तीसरी भूमिका के लिए कलाकार की तलाश थी। जो अक्षय कुमार पर ख़त्म हुई है। इस फिल्म की कहानी, किरदार आदि की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। इतना ज़रूर मालूम हुआ है कि अतरंगी रे के निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स के आनंद एल राय और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अक्षय कुमार होंगे। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। हिमांशु शर्मा को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की कथा और संवाद के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म के नायक धनुष को तमिल फिल्म आदुकालम आडुकलम के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म रुस्तम के लिए यह पुरस्कार जीत चुके हैं। इस प्रकार से अतरंगी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग १ मार्च से शुरू हो जायेगी। यह फिल्म वैलेंटाइन डे १४ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी।

Akshay Kumar और Salman Khan को Vin Diesel की रफ़्तार



विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ का ट्रेलर पिछले दिनों जारी हो गया। इस ट्रेलर को देखने के बाद, कहा जा सकता है कि विन डीजल बॉलीवुड के अक्षय कुमार और सलमान खान को खतरा बनने जा रहे हैं। ईद सप्ताह में, २२ मई २०२० को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बड़े टकराव का माहौल बना ही हुआ था। लेकिन अब यह सीधा टकराव, विन डीजल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के पक्ष में झुका हुआ नज़र आ रहा है। अक्षय कुमार और सलमान खान, बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय सितारों में से हैं। अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज़ दो फ़िल्में २०० करोड़ क्लब तक पहुंची। सलमान खान का एक बड़ा समर्पित दर्शक वर्ग है। खास तौर पर मुस्लिम आबादी, सलमान खान को हर साल ईद के मौके पर उदारतापूर्वक ईदी देते रहते हैं।  इसीलिए, सलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर सोलो रिलीज़ होती रहती हैं। इस साल ज़रूर अक्षय कुमार ने उनकी ईदी पर सेंध लगाने की कोशिश की है। परन्तु, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के बाद, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब, दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके कारण साफ़ हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, हिट फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस सीरीज की फिल्मों को कलेजा मुंह तक ले आने वाले एक्शन, बढ़िया कॉमेडी और रोमांच के करना काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ने, २०१५ में ११० करोड़ का कारोबार किया था। द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस ने ८६ करोड़ का कारोबार किया था। इस सीरीज की पिछले साल रिलीज़ स्पिनऑफ हॉब्स एंड शॉ ने ६८ करोड़ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में बढ़िया कमाई दे जाने वाली फिल्मों में शुमार हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के एक्शन ज़बरदस्त और खतरनाक नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का तकनीक स्तर भी काफी उच्चस्तरीय लग रहा है। ऐसे में, सलमान खान को खास तौर पर और अक्षय कुमार की फिल्म को भारतीय फिल्म दर्शकों को रिंझाने वाली साबित होना होगा। अन्यथा, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब को बॉक्स ऑफिस पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ की रफ़्तार से मात खानी ही होगी।

Monday 3 February 2020

Anand L Rai की फिल्म में Akshay Kumar



पिछले दिनों खबर थी कि अक्षय कुमार, अब आनंद एल राय के निर्देशन में फिल्म करने जा रहे हैं। आनंद एल राय ने इस फिल्म के लिए धनुष और सारा अली खान को पहले ही साइन कर रखा था । धनुष और सारा अली खान की जोड़ी के कारण, उसी समय फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बन गई थी । तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों के बाद आनंद एल राय ने सोनम कपूर के साथ तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष को लेकर, वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म राँझना का निर्माण किया था । यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । यह धनुष का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला सीधा परिचय था । इसके बाद, धनुष की षमिताभ असफल हो गई थी । मगर, हिंदी दर्शकों को धनुष की अगली फिल्म की प्रतीक्षा थी । इसीलिए, धनुष के साथ आनंद की फिल्म ने हलचल मचा दी थी । अब इस फिल्म से अक्षय कुमार का नाम भी आ जुड़ा है । अक्षय कुमार, इस समय बॉलीवुड के सबसे अधिक भरोसेमंद एक्टर बन चुके हैं । उनकी फिल्मों की शतप्रतिशत सफलता का कीर्तिमान है। पिछले साल रिलीज़ उन की चार फ़िल्में केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ ने सफलता हासिल की थी । अक्षय कुमार की फ़िल्में अब १०० करोड़ नहीं, बल्कि २०० करोड़ का कारोबार भी आसानी से कर ले जाती हैं । गुड न्यूज़ ने तो इस साल ही २०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को महसूस करते हुए अक्षय कुमार को ऐसा लगता है कि वह ज्यादा फीस के हक़दार हैं । इसलिए उन्होंने आनंद एल राय से उनकी फिल्म के एवज में १२० करोड़ की फीस की मांग कर दी है । इसमे कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार बड़े सितारे हैं और वह १२० करोड़ फीस के हक़दार हैं । लेकिन, सवाल निर्देशक आनंद एल राय की प्रतिष्ठा का है । शाहरुख़ खान के साथ जीरो की असफलता के बाद, आनंद की निर्देशन कल्पनाशीलता पर शक की पर्याप्त गुंजाईश है । क्या वह अक्षय कुमार जैसे कमर्शियल सितारे के साथ बड़ी फिल्म हिट करा ले जा सकते हैं ? ऐसे में कोई शक नहीं अगर अक्षय कुमार आनंद एल राय की फिल्म के निर्माता के तौर पर भी जुड़े नज़र आयें ।

लाल सिंह चड्ढा से मुकाबले से हटे बच्चन पाण्डेय



उम्मीद पहले ही थी कि बच्चन पाण्डेय, किसी भी दशा में लाल सिंह चड्ढा से मुकाबला नहीं करना चाहेंगे । इसके बावजूद हिंदी फिल्म दर्शकों को चड्ढा और पाण्डेय मुकाबले में दिलचस्पी थी । अद्वैत चन्दन निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान शीर्षक भूमिका कर रहे थे । ऐसा पहली बार हो रहा था कि आमिर खान एक सिख की भूमिका कर रहे थे । पिछले साल, अभिनेता अक्षय खन्ना ने, यकायक अपनी एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय की रिलीज़ की तारीख़ लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसम्बर २०२० कर दी थी । अपनी फिल्मों की सफलता से लबरेज़ अक्षय कुमार का ऐसा ऐलान करना आत्मविश्वास कर प्रतीक था । २००७ के अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों वेलकम और तारे ज़मीन पर के मुकाबले में दर्शकों ने वेलकम का साथ दिया था । हालाँकि, दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई थी । इसलिए, बच्चन पांडेय और लाल सिंह चड्डा का मुक़ाबला दिलचस्प होता। मगर, अब बच्चन पाण्डेय और लाल सिंह चड्ढा मुकाबला टल चुका है । बच्चन पाण्डेय की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा । ऐसा आमिर खान के फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मिलने के बाद संभव हुआ । आमिर खान, बड़े दबंग अभिनेता है । आमिर ने अपनी दो फिल्मों धोबी घाट और सीक्रेट सुपरस्टार को अजय देवगन की फिल्म दिल तो बच्चा है जी और गोलमाल अगेन के खिलाफ ला खड़ी की थी । इसलिए उनका, अक्षय कुमार और साजिद नाडियावाला से अपनी फिल्म हटाने की प्रार्थना करना, इस बात का प्रमाण है कि आमिर खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता से हिले हुए हैं । वह लगातार दूसरी असफलता झेल पाने की स्थिति में नहीं है । इसीलिए उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले से बच्चन पाण्डेय को हटाने के प्रयास करना उपयुक्त लगा ! 

Monday 20 January 2020

अब Akshay Kumar के साथ भी रोमांस करेंगी Mrunal Thakur



टेलीविज़न से फिल्मों की ओर कदम बढ़ाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की पहली फिल्म लव सोनिया चाहे असफल ही हो, लेकिन इसके बाद रिलीज़ उनकी दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हैं। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में रोमांस करने वाली मृणाल ठाकुर उनसे शादी नहीं कर पाती है, लेकिन फिल्म बाटला हाउस में वह जॉन अब्राहम के पुलिस अधिकारी संजय कुमार की पत्नी नंदिता की भूमिका में थी। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। यही कारण है कि मृणाल के पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं। इनमे वह स्थापित अभिनेताओं के साथ काम कर रही हैं।  क्रिकेट पर फिल्म जर्सी में वह क्रिकेटर शाहिद कपूर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।  फरहान अख्तर की बॉक्सर भूमिका वाली फिल्म तूफ़ान में वह रोमांस करती नज़र आएंगी। अब खबर है कि वह इस साल की सबसे महंगी फिल्म की नायिका बन सकती हैं।  रंजीत तिवारी की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम में वह अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना रही हैं। इस रियल लाइफ पीरियड जासूसी फिल्म में अक्षय कुमार एक स्पाई की भूमिका कर रहे हैं।  कदाचित फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी साथी जासूस बनी हैं। फिल्म में रोमांटिक एंगल भी है। उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म नमूने में, मृणाल ठाकुर के नायक अभिमन्यु दासानी हैं। उनकी नेटफ्लिक्स पर पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग में शिवगामी की भूमिका काफी चर्चित हो रही है।

Wednesday 25 December 2019

Akshay Kumar की फिल्म की दुर्गावती Bhumi Pednekar


अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा करने का फायदा भूमि पेडनेकर को मिलने लगा है। दम लगा के हईशा से छोटी शुरुआत करने वाले भूमि ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के साथ एक लम्बी छलांग लगाई थी। पति पत्नी और वह में भूमि पत्नी की भूमिका में थी। उन्हें करण जौहर ने फिल्म तख़्त में दिलरस बानू की ख़ास भूमिका सौंप दी है। भूत-पार्ट वन हॉन्टेड शिप में विक्की कौशल के साथ है। यह भी करण जौहर की फिल्म है।

दुर्गावती की दुर्गा
अब उन्हें, निर्माता अक्षय कुमार ने अपने बैनर केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जाने वाली फिल्म दुर्गावती में ले लिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार नायक नहीं होंगे। लेकिन दुर्गावती में भूमि पेडनेकर की शीर्षक भूमिका है। यानि वह दुर्गावती की जटिल भूमिका कर रही हैं।

रीमेक हॉरर फिल्म  
दुर्गावती, पिछले साल रिलीज़ तेलुगु हॉरर फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है। बागमती एक आईएएस ऑफिसर है, जो एक भ्रष्ट राजनेता के भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। उसे एक मामले में फंसा कर पूछताछ के लिए एक भुतहा बंगले में ले जाया जाता है। वहां दिलचस्प मगर डरावनी घटनाये होती है। 

रील में आईएएस
इस रीमेक फिल्म से, भूमि पेडनेकर अब एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में भी नज़र आएँगी। उनकी दुर्गावती की भूमिका अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग है। तेलुगु फिल्म में, भागमती की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी। इस फिल्म के लिए अनुष्का को कई पुरस्कार मिले थे। ज़ाहिर है कि भूमि के लिए भी पुरस्कार जीतने का बड़ा मौका है।

दादी, पत्नी और छात्रा
भूमि पेडनेकर ने, हाल ही में भिन्न प्रकार की भूमिकाये की है। वह पति पत्नी और वह में ग्लैमरस पत्नी की भूमिका कर रही थी। सांड की आँख में ६० साल की निशानेबाज़ दादी बनी थी। फिल्म बाला में, भूमि पेडनेकर ने एक पढ़ाकू और काले रंग की छात्रा लतिका की भूमिका की थी। इससे साफ़ हो जाता है कि भूमि पेडनेकर अपनी भूमिकाओं किए प्रति सचेत भी है। वह किसी लीक में बंधने नहीं जा रही। 

Friday 20 December 2019

Akshay Kumar बनाम Salman Khan


साल २०१९ ख़त्म होने को है। आज सलमान खान की एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग ३ प्रदर्शित हो रही है। अगले शुक्रवार यानि २७ दिसम्बर को अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज़ होने जा  रही है। एक हफ्ते बाद ही सही, अक्षय कुमार और सलमान खान आमने सामने आ जाते हैं। क्योंकि, अगर सलमान खान की फिल्म दबंग ३ को दर्शकों का प्यार मिलता है तो अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ के लिए कठिनाई पैदा हो सकती है। ऐसे में पिछले मुकाबलों पर नज़र डालनी होगी कि अक्षय कुमार और सलमान खान मुकाबले में अव्वल कौन रहा।

सुहाग और अंदाज़ अपना अपना  
१९९४ में अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म सुहाग के सामने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना आ गई थी। इस मुकाबले में खान-जोड़ी, देवगन और कुमार से मात खा गयी थी। सुहाग ने, अंदाज़ अपना अपना के मुक़ाबले बहुत बेहतर कारोबार किया।

संगदिल सनम और हम हैं बेमिसाल  
१९९४ में ही, सलमान खान और अक्षय कुमार की दूसरी बार एक ही तारीख़ में प्रदर्शित हो रही थी। १६ दिसम्बर को सलमान खान की फिल्म संगदिल सनम और अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म हम है बेमिसाल प्रदर्शित हुई थी। एक्शन और रोमांस के इस मुकाबले में सलमान खान पर अक्षय-सुनील जोड़ी भारी पड़ी थी।

गरम मसाला और क्योंकि..! 
ग्यारह साल बाद, ३ नवम्बर २००५ को, दीवाली वीकेंड का फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी की कॉमेडी फिल्म गरम मसला और सलमान खान की ड्रामा रोमांस फिल्म क्योंकि..! रिलीज़ हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन थे। लेकिन, दर्शकों द्वारा अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की कॉमेडी को पसंद किया गया। क्योंकि....! बुरी तरह से पिटी।

ब्लू और मैं और मिसेज खन्ना 
१६ अक्टूबर २००९ को, बॉक्स ऑफिस पर गज़ब का त्रिकोणात्मक तमाशा हो गया था। इस दिन अजय देवगन की फिल्म आल द बेस्ट फन बिगिन्स, सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना और अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू रिलीज़ हुई थी। इस त्रिकोणात्मक मुकाबले में सलमान खान पर अक्षय कुमार इस लिहाज़ से भारी पड़े कि उनकी फिल्म का कारोबार, सलमान खान की फिल्म से काफी बढ़िया हुआ था।  हालाँकि, बॉक्स ऑफिस पर जीत हाथ लगी थी अजय देवगन की फिल्म के।

Sunday 15 December 2019

सुपरडुपर हिट Akshay Kumar



अक्षय कुमार के लिए इस दशक की शुरुआत मिश्रित रही। अक्षय कुमार की २०१० में चार फ़िल्में रिलीज़ हुई। हाउसफुल को बड़ी सफलता मिली। लेकिन, उनकी बाकी की तीन फ़िल्में खट्टा मीठा, एक्शन रीप्ले और तीस मार खान फ्लॉप हुई। अक्षय कुमार की २०११ में तीन फ़िल्में पटियाला हाउस, थैंक यू और देसी बॉयज रिलीज़ हुई।  इनमे देसी बॉयज हिट हुई।  हाउसफुल २, राउडी राठौर, जोकर, ओएमजी-ओह माय गॉड और खिलाड़ी ७८६ में से जोकर छोड़ कर, अक्षय कुमार की २०१२ में प्रदर्शित सभी फ़िल्में हिट या सुपरहिट हुई। २०१३ में, अक्षय कुमार स्पेशल २६, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और बॉस रिलीज़ हुई। लेकिन, क्लीन हिट स्पेशल २६ ही साबित हुई।  अक्षय कुमार की २०१४ में रिलीज़ हॉलिडे, एंटरटेनमेंट और द शौकीन्स में सिर्फ हॉलिडे क्लीन हिट थी। २०१५ में अक्षय कुमार की फिल्म बेबी को सफलता मिली। लेकिन, गब्बर इज बैक, ब्रदर्स और सिंह इज ब्लिंग सफल फिल्मों में अपना नाम नहीं दर्ज करा पाई। अक्षय कुमार के करियर में २०१६ से २०१९ तक के चार सालों का बड़ा महत्व है। इन चार सालों में अक्षय कुमार, बॉलीवुड एक्टरों में सबसे ज्यादा विश्वसनीय और बॉक्स ऑफिस पर सफल अभिनेता बन गए इन सालों में प्रदर्शित उनकी एयरलिफ्ट, हाउसफुल ३, रुस्तम, जॉली एलएलबी २, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैड मैन, गोल्ड, २.०, केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल ४ फिल्मों को सुपरडुपर हिट सफलता मिली। उम्मीद की जा रही है कि गुड न्यूज़ के बाद, अक्षय कुमार भी सलमान खान और आमिर खान की तरह एक साल में १००० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्मों के अभिनेता बन जायेंगे

Tuesday 26 November 2019

Akshay Kumar आयेंगे पाच जोड़ियों के साथ Housefull 5 में


हाउसफुल ४ की सक्सेस पार्टी में, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सीरीज के स्थाई अभिनेता अक्षय कुमार ने इशारों इशारों में हाउसफुल ५ के बनाये जाने और इस हाउस में पांच जोड़ों के रहने का भी खुलासा कर दिया।  हाउसफुल ४ की सफलता के जश्न में, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक सामजी के अलावा अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ फिल्म के सभी सितारे शामिल हुए।  खासियत यह थी कि पिछली हाउसफुल फिल्मों के एक्टर भी इस पार्टी में शामिल हुए।

खबर है कि हाउसफुल ५ की कहानी पांच जोड़ों की कहानी होगी।  यह पांच जोड़े पिछली हाउसफुल फिल्मों से ही होंगे। फिल्म हाउसफुल ५ में किसकी जोड़ी किसके साथ बनेगी, फिल्म का ऐलान होने के समय ही पता चलेगा।  वैसे पुनर्जन्म पर फिल्म  हाउसफुल ४ में जोड़ियों की घालमेल की गई थी। जो पिछले जन्म में जोड़ीदार था, उसका इस जन्म में जोड़ा नहीं बैठ पा रहा था।  क्या हाउसफुल ५ में भी ऐसी कोई गलतफहमी होगी ?


हाउसफुल सीरीज की पहली फिल्म हाउसफुल ३० अप्रैल २०१० को रिलीज़ हुई थी।  साजिद खान निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता, जिया खान, बोमन ईरानी, रणधीर कपूर, चंकी पांडेय और मलाइका अरोरा खान जैसे सितारों की भीड़ थी।  इस फिल्म की दीपिका पादुकोण को हाउसफुल ५ में शामिल किया गया है।


सीरीज की दूसरी फिल्म हाउसफुल २, ५ अप्रैल २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का निर्देशन भी साजिद खान ने ही किया था।  फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ जॉन अब्राहम, असिन थोट्टूमकलजैक्वेलिन फर्नॅंडेज़, श्रेयस तलपड़े, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, शहजान पद्मसी की नई एंट्री हुई थी।  हाउसफुल ५ में हाउसफुल २ की जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और जॉन अब्राहम को शामिल किया गया है।


३ जून  २०१६ को, हाउसफुल ३ रिलीज़ हुई थी।  हाउसफुल ३ शुरू होने से पहले साजिद खान और साजिद  नाडियाडवाला के बीच मनमुटाव हो जाने के कारण, साजिद खान की जगह फरहाद के साथ तीसरे साजिद आ गए। यानि हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद की जोड़ी ने किया था।  इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, लिसा हैडन और जैकी श्रॉफ की नई एंट्री हुई थी।  जैकलिन फर्नॅंडेज़ को दोहराया गया था।  हाउसफुल ५ में इस फिल्म से अभिषेक बच्चन को लिया गया है।



हाउसफुल ४दीवाली वीकेंड पर २५ अक्टूबर २०१९ को प्रदर्शित हुई है।  इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा साजिद खान को फिर सौंपा गया था।  लेकिन, नाना पाटेकर के साथ उन पर भी मीटू का आरोप लगने के बाद, उन्हें यह जिम्मा फरहाद सामजी को सौंपना पड़ा।  हाउसफुल ४ में बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े की नई एंट्री हुई थी।  हाउसफुल ५ में इन सभी को भी शामिल किया गया है।

इस प्रकार से, हाउसफुल ५ की पांच जोड़ियां बनाने के लिए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़. अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा को  शामिल कर लिया गया है। अभी यह एक्टर कांसेप्ट के अनुसार हैं।  फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने पर इनमे बदलाव भी हो सकता है।  तारीखों की समस्या और समायोजन के लिहाज़ से परिवर्तन स्वाभाविक भी है।  उम्मीद की जाती है कि हाउसफुल ४ जैसी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी को ही हाउसफुल ५ के निर्देशन का जिम्मा सौंपा जाएगा।

Friday 15 November 2019

Manushi Chillar बनेंगी Akshay Kumar की Prithviraj की संयोगिता !


यहाँ- वहां से उड़ती अफवाहें अब पुख्ता खबर बन गई है। मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका करेंगी।  इस फिल्म में अक्षय कुमार शीर्षक भूमिका कर रहे हैं।

भारत देश के आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर, डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की लिखी और निर्देशित फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। इस लिहाज़ से, पृथ्वीराज मानुषी छिल्लर  का बेहद ख़ास प्रोजेक्ट बन गया है।  फिल्म का कथानक भी पृथ्वीराज और संयोगिता के चारों ओर ही घूमने वाला है।

पृथ्वीराज चौहान पर एक सीरियल धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का प्रसारण स्टार प्लस पर २००५ में हुआ था।  इस शो मे पृथ्वीराज चौहान की भूमिका रजत टोकस और अनस रशीद ने की थी।

१९५९ में, हरसुख भट्ट के निर्देशन में एक श्वेत श्याम फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान का निर्माण हुआ था। इस फिल्म में पी जयराज ने सम्राट पृथ्वीराज, चाँद उस्मानी  ने संयोगितासप्रू ने महमूद गोरी, उल्हास ने जयचंद और बीएम व्यास ने कवि चंदबरदाई की भूमिका की थी।


डॉक्टर चंद्रप्रकाश निर्देशित पृथ्वीराज की कई महत्वपूर्ण स्टारकास्ट का ऐलान होना है। पिछले दिनों खबर यह थी कि संजय दत्त महमूद गोरी बनेंगे। लेकिन अभी इसके पुष्टि नहीं हुई है।  वैसे पृथ्वीराज को दीवाली २०२० में प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित सा है।

Thursday 14 November 2019

Kareena Kapoor और Kiara Advani के साथ Akshay Kumar और Diljit Dosanjh का गड़बड़झाला Good News


अक्षय कुमार ने, अपनी २७ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म गुड न्यूज़ का प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है।  इसका आगाज़, एक के बाद एक तीन पोस्टरों से हुआ।  पहले पोस्टर में अक्षय कुमार दो बेबी बम्प्स के बीच सहमे से फंसे नज़र आ रहे हैं।  दूसरे पोस्टर में इसी मुद्रा में दिलजीत दोसांझ हैं, लेकिन उनके चेहरे से ख़ुशी झलक रही है।  तीसरे पोस्टर में दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और किआरा अडवाणी के बढे पेटों के बीच फंसे हुए हैं।


पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार गुड न्यूज़ को साल का सबसे बड़ा गड़बड़झाला बताते हैं।  यहाँ बताते चलें कि निर्माता करण जौहर की राज मेहता निर्देशित फिल्म गुड न्यूज़ की कहानी सरोगेसी अर्थात किराए पर कोख लिए जाने की है।  यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की है।  फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की भूमिका है।

गुड न्यूज़, अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म है।  अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले पहले रिलीज़ फिल्मों केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल ४ ने १०० करोडिया सफलता हासिल की है।  हाउसफुल ४ तो २०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा चुकी है।  इसलिए उम्मीद की जाती है कि गुड न्यूज़ भी बड़ी सफल फिल्म साबित होगी।



करीना कपूर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी गुड न्यूज़।  उनकी पिछले साल रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को बढ़िया सफलता मिली थी।  किआरा अडवाणी की इस साल रिलीज़ बतौर नायिका  पहली फिल्म कबीर सिंह को बड़ी सफलता मिली थी।  वह अक्षय कुमार के साथ दो फ़िल्में भूल भुलैया और लक्ष्मी बॉम्ब भी कर रही हैं।  दिलजीत दोसांझ की इस साल रिलीज़ इकलौती फिल्म अर्जुन पटियाला फ्लॉप हुई है।  

Wednesday 13 November 2019

हॉलिडे वीकेंड के Akshay Kumar


अक्षय कुमार भी अब, हॉलिडे वीकेंड के अक्षय कुमार बन गए हैं। उनकी आगामी, ज़्यादातर फ़िल्में किसी न किसी राष्ट्रीय या धार्मिक पर्व वाले वीकेंड में रिलीज़ होने के लिए पंक्तिबद्ध हैं। अक्षय कुमार की अगले दो सालों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सिर्फ सूर्यवंशी ही अकेली ऐसी फिल्म हैं, जो किसी त्यौहार वाले वीकेंड पर रिलीज़ नहीं हो रही है। फिल्म के निर्देशक रोहित ने अपनी इस फिल्म की रिलीज़ ईद २०२० (२२ मई २०२०) से शिफ्ट कर, २३ मार्च २०२० कर दी थी। वैसे अक्षय कुमार की एक फिल्म गुड न्यूज़ क्रिसमस के दो दिन बाद, २७ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।


लक्ष्मी बम - सूर्यवंशी के बाद, २०२० में प्रदर्शित होने वाली तीन फिल्मों में, पहली फिल्म लक्ष्मी बोम्ब ईद २०२० वीकेंड पर रिलीज़ होनी है। चूंकि, सलमान खान की ईद वीकेंड पर रिलीज़ के लिए रखी गई फिल्म इंशाल्लाह बंद कर दी गई थी, ऐसे में अक्षय कुमार ने मौक़ा ताड का लक्ष्मी बम को ईद २०२० में प्रदर्शित करने का ऐलान कर दिया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, एक युवा राघव के अलावा किन्नर लक्ष्मी के भूत की दोहरी भूमिका भी कर रहे हैं।


पृथ्वीराज- डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनाई जाने वाली यशराज फिल्मस की फिल्म पृथ्वीराज को दिवाली २०२० में प्रदर्शित किये जाने का ऐलान किया गया है। इस फिल्म में, अक्षय कुमार आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करेंगे।


बच्चन पाण्डेय- तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की तमिल फिल्म वीरम के हिंदी रीमेक को बच्चन पाण्डेय टाइटल के साथ बनाया जा रहा है। फरहद समजी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार की टाइटल भूमिका है। इस फिल्म कोई क्रिसमस २०२० वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की योजना है। इस फिल्म का टकराव आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से हो सकता है।


बेलबॉटम- पिछले दिनों ही, अक्षय कुमार ने, निर्देशक रंजीत तिवारी की स्पाई एक्शन फिल्म बेलबॉटम के गणतंत्र दिवस वीकेंड २०२१ में प्रदर्शित किये जाने का ऐलान किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक करोडपति जासूस की भूमिका कर रहे हैं। बेलबॉटम, इसी टाइटल वाली कन्नड़ फिल्म की रीमेक फिल्म है। 

Thursday 7 November 2019

Salman Khan की तरह Akshay Kumar भी गॉडफादर


अक्षय कुमार ने, सलमान खान के जूतों में पाँव डाल लिए लगते हैं।  वह  सलमान खान की तरह हर ईद दिवाली वीकेंड पर कब्ज़ा कर ही रहे हैं।  नए ग्लैमर के साथ स्क्रीन साझा करते हैं।  अब गॉड फादर भी बनने जा रहे हैं। अपने भांजे करण कपाड़िया को प्रमोट करने वाले अक्षय कुमार, अब नूपुर सैनन को भी प्रमोट कर रहे हैं।  वह नूपुर के साथ एक म्यूजिक वीडियो करने जा रहे हैं।

यह अदा सलमान खान की है। नए चेहरों को  प्रमोट करने का नशा सलमान खान का पुराना है।  वह ज़रीन खान, डेज़ी शाह, स्नेहा उल्लाल और अब दिशा पाटनी को प्रमोट करने में जुटे हैं।  गॉड फादर बन कर उन्होंने सूरज पंचोली से लेकर आयुष शर्मा को तक हीरो बना डाला। वह कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ को भी प्रमोट करें में जुटे हुए हैं। उनके लिए फ़िल्में बनवा रहे हैं।

अपनी फिल्मों की अभिनेत्रियों के साथ साथ उनकी बहनों का भी गॉड फादर बनने की अक्षय कुमार की अदा बिलकुल नई कही जा सकती है।  वह  कृति सेनन की बहन नूपुर के साथ एक फिल्म तो नहीं, म्यूजिक वीडियो में रोमांस करने जा रहे हैं।  हाउसफुल ४ में कृति सेनन के साथ रोमांस करने के बाद अक्षय कुमार का मूड बदला है।  क्योंकि, कभी इन्ही कृति ने, शाहरुख़ खान की फिल्म में सह नायिका की भूमिका के लिए अक्षय कुमार की फिल्म ठुकरा दी थी।  हाउसफुल ४ हिट हुई है तो अक्षय कुमार के सारे गिलेशिकवे ख़त्म हो गए हैं।  नूपुर के साथ म्यूजिक वीडियो इसी दिशा में पहला कदम है।

नूपुर के साथ म्यूजिक वीडियो फिलहाल, अक्षय कुमार के अब तक के फिल्म करियर का पहला म्यूजिक वीडियो है।  इस म्यूजिक वीडियो के रोमांस से सरोबार आवाज़ दी है बी प्राक ने।  प्राक ने, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का तेरी मिटटी गीत गया था।  इससे अक्षय कुमार काफी प्रभावित हुए थे।  प्राक के आवाज़ करण कपाडिया की डेब्यू फिल्म ब्लेंक के म्यूजिक वीडियो अली अली  में सुनाई पड़ी थी।