Wednesday, 14 February 2018

सोनाली बेंद्रे के कारण पाकिस्तान में हिट हुई 'सरफ़रोश' !

पाठकों को यह जान कर आश्चर्य होगा कि जब पाकिस्तान में हिंदुस्तान विरोध की हवा बह रही थी। इस विरोध के कारण हिंदी फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पा रही थीउस समय भी क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का ज़िक्र करने वाली आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'सरफ़रोश' ज़बरदस्त हिट होती है। इसे कराची और लाहौर के थिएटर्स में चोरी छुपे दिखाया जाता है। यह फिल्म पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय फिल्म बन जाती है। फिल्म के पायरेटेड प्रिंट की ज़बरदस्त मांग होती है। जबकि, यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसमे पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताया जाता है। तब, सरफरोश पाकिस्तान में इतनी बड़ी हिट फिल्म कैसे बनीक्या  यह  पाकिस्तानियों की  पश्चाताप भरी  स्वीकारोक्ति थी या आमिर खान की स्टार पावर का जलवा ?   वास्तविकता यह नहीं है।  जानकार इसके चार कारण गिनाते हैं।  सरफ़रोश की सफलता का सबसे बड़ा कारण थी, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे। फिल्म के जो हाल दिल का गीत में साड़ी में लिपटी अपने बदन के विटामिन दिखाती भीगी सोनाली बेंद्रे पाकी दर्शकों को कामुक लग रही थी। कई बार दर्शक सिर्फ इस गीत  के लिए सिनेमा टिकट खरीद रहे थे। ऐसे दर्शक गीत ख़त्म होते ही सिनेमाघरों से बाहर निकल जाते।दूसरा, फिल्म मोहाजिरों का ज़िक्र करती थी। पाकिस्तानी भारत से गए शरणार्थियों को आज भी शरणार्थी यानि मोहाजिर कहती है। उन्हें नापसंद करती है। तीसरा फिल्म का म्यूजिक बहुत बढ़िया था। चौथी बात फिल्म में विस्फोट के दृश्य कराची विस्फोट की याद ताज़ा कराते थे।  लेकिन, सबसे बड़ा कारण सोनाली बेंद्रे की कामुक सेक्स अपील ही थी।  यकीन न हो तो यह गीत देख लीजिये -

Tuesday, 13 February 2018

रणबीर कपूर के लिए तो दरवाज़ा खोल दिया था निधि सिंह ने

वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स की तान्या अब बिंदास प्रेम करने को तैयार है। वह फिल्म दिल जंगली में सकीब सलीम की गर्लफ्रेंड आयेशा की भूमिका कर रही है। यह फिल्म कहानी है रोमांस की और दोस्ती और प्यार में बदलते हालात की। इन दोनों ही किरदारों (परमानेंट रूममेट्स की तान्या और दिल जंगली की आयेशा) को अभिनेत्री निधि सिंह ने किया है। इस रोमांटिक प्रेम त्रिकोण फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं। निधि सिंह की यह डेब्यू फिल्म है। लेकिन, अगर उनके रोल में कैंची नहीं चल गई होती तो उनकी पहली फिल्म बर्फी (२०१२) बन गई होती। अनुराग बासु निर्देशित फिल्म बर्फी में निधि सिंह ने इलीना डिक्रूज़ की ननद की भूमिका की थी। यह भूमिका काफी हद तक हास्य से भरपूर थी। इस फिल्म के दृश्य में रणबीर कपूर भागते हुए निधि सिंह की तरफ आ रहे हैं। निधि को उनकी तरफ दरवाज़ा खोल देना है ताकि वह टकरा जाए। अब बकौल निधि सिंह, उन्होंने दरवाज़ा तो सही तरह से खोल दिया था। लेकिन, एडिटिंग के दौरान यह सीन फिल्म से स्लिप कर गया। इस प्रकार से रणबीर कपूर के लिए निधि सिंह का दरवाज़ा खोलना बेकार गया। निधि सिंह और सकीब सलीम पहली बार साथ अभिनय कर रहे हैं। लेकिन निधि ने सकीब को फिल्म बॉम्बे टाल्कीस में देखा है। वह कहती हैं, “बॉम्बे टाल्कीस में सकीब काफी सीरियस थे। लेकिन, शूटिंग के दौरान मैंने सकीब को सुमीत की तरह मजाकिया पाया।” आलेय सेन निर्देशित दिल जंगली ९ मार्च को रिलीज़ हो रही है। 


कभी देखा है पर्दे पर ऐसा रंगीला डॉन?


डॉन या गैंगस्टर... सिल्वर स्क्रीन पर ये किरदार बहुत पुराने हैं दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है मगर समय के अनुसार ये किरदार और इनके स्वरूप बदलते रहे। ७० के दशक में रूपहले परदे पर डॉन खूब छाए रहे । अगर किसी खलनायक ने डॉन की भूमिका निभाई तो वो किरदार अक्सर नेगेटिव होते थे जहां खून खराबे, स्मगलिंग, महिलाओं की तस्करी वगैरह करता था वह गैंगस्टर। लेकिन अगर जब कोई हीरो पर्दे पर डॉन बनता था तब वह या तो ज़ुल्म से सताए जाने के बाद डॉन बनता था या फिर गरीबी से तंग आकर गैंगस्टर बनता था। हालांकि वो भी खतरों से खेलता था और ड्रग्स या सोने की तस्करी करता था। डॉन का लुक और अंदाज़ भी निराले हुआ करते थे। मगर मिलेनियम आने के बाद फिल्मों का रुख़ हुआ कॉमेडी की तरफ़।  लिहाज़ा इन कॉमेडी फिल्मों में अगर कोई डॉन बना तो वो भी कॉमिक डॉन बन गया। डेविड धवन की कई फिल्मों में आशीष विद्यार्थी कॉमिक गैंगस्टर बने। सलमान ख़ान की फ़िल्म पार्टनर में राजपाल यादव छोटा डॉन बने थे और खूब मनोरंजन किया था दर्शकों का। पिछले साल आई फ़िल्म मुन्ना माइकल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी गैंगस्टर बने थे। ये गैंगस्टर एक लड़की के प्यार में डांस सीखने के पीछे पागल था ताकि वह उस लड़की पर अपना प्रभाव छोड़ सके। आने वाली २ मार्च को ऐसा ही एक और कॉमिक डॉन रुपहले पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करेगा फ़िल्म वीरे की वेडिंग में। इस डॉन का नाम है रंगीले मामा। जितना दिलचस्प इनका नाम है उतना ही दिलचस्प है ये किरदकर। फिल्म वीरे की वेडिंग में ये किरदार दर्शकों का दिल खूब जीतेगा, क्योंकि अपने नाम की तरह इसका किरदार भी रंगीन है। रंगीले मामा डॉन हैं हरियाणा के जो इंग्लिश सीखने के पीछे पागल हैं और इंग्लिश सीखने के लिए इन्होंने अपने साथ चार अंग्रेज़ लड़कियों को रखा है। मज़ेदार बात ये है कि ये चारों अंग्रेज़ लड़कियां हरयाणवी बोलने लगती हैं मगर रंगीले मामा अंग्रेज़ी बोलना नहीं सीख पाते। इस दिलचस्प किरदार को निभाया है डॉक्टर राजेश बख्शी ने। फ़िल्म वीरे की वेडिंग में जिम्मी शेरगिल, पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और फ़िल्म २ मार्च को रिलीज़ होगी।


दिल जंगली के प्रोमोशन में दिल्ली में तापसी पन्नू और साकिब सलीम


कॉमेडी फ़िल्म दिल जंगली की पूरी टीम, प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख, अभिनेत्री तापसी पन्नू, निर्देशक आलिया सेन और फ़िल्म अभिनेता साक़ीब सलीम  के साथ दिल्ली में थी । यह लोग  मीडिया से रूबरू हुए और फ़िल्म की अनूठी कहानी के बारे में बताया। तापसी व सलीम दोनो अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने फ़िल्म को एक रोमांचक लव स्टोरी बताया। फिल्म की रोमांटिक जोड़ी तापसी व सलीम की है। फ़िल्म में कैसे एक हंसी मजाक से दोस्ती प्यार में बदलती है दिखाया गया है। आर जे अभिलाष थपलियाल भी इस फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।वशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में निधि सिंह, अभिलाष थपलियाल और सृष्टि श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे । १६ फरवरी को रिलीज हो रही "दिल जंगली" आलिया सेन शर्मा द्वारा निर्देशित है जिसके निर्माता  दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वासु भगनानी है। 



डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर से भिड़ेगा 'पृथ्वी वल्लभ' आशीष शर्मा


पृथ्वी वल्लभ में केंद्रीय चरित्र निभाने वाले अभिनेता आशीष शर्मा इस शो में आने वाले दृश्यों के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं । नई नई चुनौतियां पसंद करने वाले आशीष, भारतीय रेसलर सौरव गुर्जर के साथ लड़ते हुए दिखेंगे। सौरव जल्द ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में अपना डेब्यू करेंगे।संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण की भूमिका निभाने वाले सौरव इस ऐतिहासिक ड्रामा में ६ फीट ७ इंच के विशालकाय राजा गोहिल की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जो पृथ्वी वल्लभ के साम्राज्य  से होकर गुजरने वाले  रास्ते में घुसपैठ कर रहा है। लड़ाई के इस दृश्य के लिए पूरी तरह से तैयार आशीष अपने विचार साझा करते हैं, “सौरव इस शो में एक कैमियो कर रहे हैं। निर्माताओं ने मेरे और उनके बीच एक भयंकर लड़ाई का दृश्य दिखाने के लिए उन्हें शामिल किया है । मेरा कद ५ फीट १० इंच है, जबकि सौरस ६ फीट ७ इंच के हैं। इससे हमारे लिए लड़ाई के इन दृश्यों को करना थोड़ा कठिन हो गया था। लड़ाई के इस दृश्य में कवच और रस्सियों का गहनता से प्रयोग किया गया था, जिसमें दर्शक हमें भागते, कूदते, एकदूसरे को मारते हुए देखकर आनंदित होंगे। इस दृश्य को बहुत सुंदरता से शूट किया गया है और हम इसके परिणाम से काफी खुश हैं। व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हम अपने शॉट्स के बीच में रेसलिंग की दुनिया के बारे में बात करते थे क्योंकि मैं बचपन से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई का बहुत बड़ा फैन रहा हूं।


नाम में क्या रखा है- अबीर (ABEER) हो या (REEBA) ?


हम सभी ने अपने ऑन-स्क्रीन आदर्श को फॉलो करने और उनकी पूजा करने वाले फैंस की कहानियां सुनी है। सेलेब्रिटीज को आदर्श बना लेने वाले देश में तो यह आम बात है।  प्रशंसक उनकी स्टाइल और बर्ताव की नकल उतारने लगते हैं। हमारे दिल को छू लेने वाली ऐसी कहानियों से हम रूबरू होते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया सोनी एंटरटेनमेंट के शो 'मेरे सांई' के सेट पर देखने को मिला, जहां अबीर सूफी यानि सांई बाबा की परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध होकर एक दर्शक ने अपना नाम बदलकर रीबा रख लिया, जो इस एक्टर के नाम का उल्टा है। यह फैन हाल ही में सेट पर पहुंची थी और उसने सभी एक्टर्स से मुलाकात की। वह अबीर से मिलकर अभिभूत थी। संपर्क किए जाने पर अबीर ने कहा, "जिस दिन से यह शो प्रसारित होना शुरू हुआ है, दर्शकों ने लगातार मुझ पर अपना प्यार और स्नेह बरसाया है। कई दर्शक सेट घूमने आए हैं और उन्होंने यह व्यक्त भी किया कि वे सांई बाबा की जीवन गाथा देखकर कितने खुश थे। हाल ही में, एक दर्शक मुझसे मिली और उन्होंने मुझे बताया कि उसने अपना नाम बदलकर रीबा रख लिया है, जो मेरे नाम का उल्टा है। उसका यह भाव मेरे दिल को छू गया और मैं द्रवित हो उठा था।इस शो की आने वाली कहानी में, कुलकर्णी ने शिर्डी आए हुए नशा बेचने वाले मोती के साथ हाथ मिला लिया है। कई गांव वाले नशे के आदी हो गए हैं और अब यह सांई की​ जिम्मेदारी है कि वह गांव को इस बुराई के चंगुल से बचाए। सांई कैसे गांव वालों की मदद करेंगे? क्या वह कुलकर्णी और मोती की बुरी चालों में उन्हें हरा पाएंगे?


नई जोड़ियां बनाते वरुण धवन !

वरुण धवन की आगामी दो फ़िल्में ख़ास हैं। शूजित सरकार निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म अक्टूबर  १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। वहीँ, शरत कटारिया निर्देशित सामाजिक ड्रामा फिल्म सुई धागा -मेड इन इंडिया २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। इन दोनों फिल्मों की  ख़ास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में वरुण धवन की भूमिका उनकी इमेज के अनुरूप नहीं है। दूसरी बड़ी ख़ास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में उनकी जोडीदार नई अभिनेत्रियां है । सुई धागा में अनुष्का शर्मा नायिका की भूमिका में हैं तो अक्टूबर में मॉडल बनिता संधू उनकी नायिका हैं । अक्टूबर बनिता संधू की पहली फिल्म है। जबकि, अनुष्का शर्मा अब तक १५ फ़िल्में कर चुकी है। वरुण धवन के करियर की खास बात यह है कि वह किसी ख़ास जोड़ीदार से चिपक कर फ़िल्में नहीं कर रहे हैं । उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में उनकी नायिका अलिया भट्ट बाद में दो दूसरी फिल्मों हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी नायिका थी । नर्गिस फाखरी, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और इलीना डिक्रूज़ के साथ भी वरुण धवन की दो दो फ़िल्में हैं। वरुण ने नर्गिस फाखरी के साथ मैं तेरा हीरो और ढिशूम, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ ढिशूम और जुड़वाँ २ तथा इलीना के साथ मैं तेरा हीरो और जुडवा २ की थी। लेकिन, इन फिल्मों में इन तीन अभिनेत्रियों के साथ वरुण की जोड़ियाँ  सही मायनों में नहीं बनी थी । बदलापुर में यमी गौतम ने उनकी पत्नी की छोटी भूमिका की थी ।  एबीसीडी २ में श्रद्धा कपूर और दिलवाले में कृति सेनन उनकी जोड़ीदार थी । इससे ज़ाहिर है कि वरुण धवन ने जोडी बनाने के मामले में किसी ख़ास अभिनेत्री को तरजीह नहीं दी है । ऐसा इसलिए भी हुआ है कि वरुण अपनी इमेज से चिपके रहना नहीं चाहते । चूंकि वह अपनी इमेज तोड़ते हुए फिल्म कर रहे है, इसलिए उनका जोड़ी तोड़ना लाजिमी है ।


चच्चू नुसरत के गीतों पर राहत की 'रेड'

फिल्म रेड के राहत फ़तेह अली खान के गाये तनिष्क बागची द्वारा रिक्रिएट गीत  सानू एक पल चैन न आये के इस विडियो में रेड की कहानी की ओर संकेत दिया गया है।  अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। इलीना डिक्रूज़ उनकी पत्नी बनी हैं। इस गीत में पति पत्नी के सम्बन्ध का महत्त्व बताने के साथ रेड पर गए पति के लिए चिंतित पत्नी की चिंता का चित्रण भी हुआ है।  लेकिन, यह गीत बहुत प्रभावशाली नहीं बन पड़ा है।  राहत फ़तेह अली खान आपने चच्चू नुसरत फ़तेह अली खान के गीतों के रिमिक्स गा गा कर  बॉलीवुड से बिना टैक्स दिए नोट बटोर रहे हैं।  यह गीत अजय देवगन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म बादशाओ के राहत द्वारा ही गाये गए तेरे रश्क ए कमर गीत जैसा है।  फिल्मांकन भी काफी कुछ वैसा ही हुआ है। वैसे इस फिल्म का ट्रेलर उम्मीद पैदा करता है।  इस फिल्म का निर्देशन उन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जो आमिर और नो वन किल्ड जेसिका का निर्देशन कर चुके हैं।  रेड में  सौरभ शुक्ल अपनी भूमिका से सब पर भारी  नज़र आते हैं।  ऊपर देखिये इस गीत को।  




आगे आगे सुई पीछे पीछे धागा यानि मेड इन इंडिया सुई धागा !

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने अपनी सोशल साइट्स पर फिल्म सुई धागा - मेड इन इंडिया के सेट्स से चित्र जारी किये हैं।  इन चित्रों में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पुराने ढब के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं।  उनका लुक कमोबेश देहाती लग रहा है।  शरत कटारिया निर्देशित सुई धागा एक दरजी मौजी और उसकी पत्नी ममता की कहानी है।  यह फिल्म स्वनिर्भरता की है।  मौजी कपडे सर कर अपना परिवार चलाता है।  ममता इसमे उसका साथ देती है।  चित्र में अनुष्का शर्मा का मांग भरा चेहरा आकर्षक लग रहा है।  आम तौर पर अभिनेत्रियाँ मांग भरने से परहेज करती हैं। आजकल की फिल्मों में तो मांग भरी नायिका देखने को आँखे तरस गई हैं।  इसलिए, शायद अनुष्का अलग आकर्षण से भरी लग रही हैं।  सुई धागा का निर्माता बैनर यशराज फिल्मस यह दावा करता है कि उनकी फिल्म प्रधान मंत्री के  मेक इन इंडिया अभियान से प्रेरित है। सुई धागा के निर्देशक शरत कटारिया यशराज फिल्मस के साथ दम लगा के हईशा जैसी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।  आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगा के हईशा ने श्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।  सुई धागा इस जोड़ी की आगे की संभावना है।  इस फिल्म से वरुण धवन और अनुष्का  शर्मा की जोड़ी पहली बार बन रही है।  सुई धागा वरुण धवन की अब तक कि फिल्मों से काफी अलग भी है।  इस फिल्म की शूटिंग वैलेंटाइन डे  से शुरू हो रही है।  पहले यह फिल्म गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ होने जा रही थी।  लेकिन, अब खुद अनुष्का शर्मा ने ही ऐलान किया है कि सुई धागा २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  आगे आगे सुई पीछे पीछे धागा, ममता और  मौजी से मिलने ज़रूर आना।


अब अस्सी के दशक में Rheson फैशन ब्रांड

अनिल कपूर की बेटियों रिया कपूर (Rhea Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के नामों का रीमिक्स फैशन ब्रांड  रीसोन (Rheson) अब अतीत के कुछ ज़्यादा पीछे जाने को तैयार है।  अपने इस ब्रांड के अंतर्गत इन दोनों बहनों ने पिछली बार १९९० के दशक को अपनी फैशन लाइन में उकेरा था। अब वह १९८० के दशक को ब्रांड में उतारने जा रहे हैं।  बकौल रिया कपूर, मैं और सोनम इसी दशक में ;पैदा हुए थे।  उस समय, जब उनकी  किस  प्रकार के कपडे पहना करती थी, यह उनके जेहन में चस्पा है।  वह इन्हे  अपनी फैशन लाइन में उतारना चाहती हैं।  हालाँकि, यह लाइन कुछ महँगी होगी, लेकिन अतीत का मज़ा लूटना भी तो कुछ होता है।  इस लाइन में हर आयोजन के लिए पोशाकें होंगी।  मसलन, शाम को क्या पहना जाए।  पार्टी में क्या हो ! कॉकटेल पार्टी हो तो क्या सूट करेगा, आदि आदि।  कपूर बहनों के इस ब्रांड को अभी एक साल से थोड़ा ज़्यादा का समय बीता है, लेकिन इस ब्रांड में फैशनपरस्त लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है।  कपूर बहनों का इरादा अपने इस ब्रांड को दुनिया में  स्थापित करने का है।  यहाँ बताते चलें कि रिया अपनी बहन की फिल्मों की पोशाकें खुद तैयार करती हैं।  सोनम कपूर, करीना कपूर खान और ऋचा चड्डा  की फिल्म वीरे दी वेडिंग की तमाम पोशाकें  रीसोन ब्रांड  द्वारा ही बनाई गई हैं। 




 

Monday, 12 February 2018

फेस्टिवल फिल्म चितकबरे की रंगरेज़ अक्षरा गौड़ा

बेंगलूरियन गर्ल अक्षरा गौड़ा, हिंदी फिल्म दर्शकों को अपने महा सेक्सी अवतार में फिल्म चितकबरे द शेड्स ऑफ़ ग्रे देख पाते, अगर यह फिल्म फेस्टिवल  फिल्म  बन कर न रह जाती।  इस फिल्म  की तमाम  चरित्र विवाहेतर सम्बन्ध  रखने वाले थे।  अक्षरा गौड़ा ने भी एक ऎसी ही महिला का किरदार किया है।  इस भूमिका में अक्षरा न जम कर अंग प्रदर्शन किया था।  चूंकि, चितकबरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी थी, इसलिए अक्षरा की पहली  हिंदी फिल्म रंगरेज़ बन गई थी।  इस फिल्म में जैकी  भगनानी और प्रिया आनंद के सपोर्टिंग अक्षरा की भूमिका थी।  इस फिल्म के लिएसंगीत सिवान ने निर्देशक प्रियदर्शन से अक्षरा के नाम की सिफारिश की थी।  लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई।  इस लिहाज़ से, अक्षरा का दक्षिण की फिल्मों में करियर बढ़िया रहा। वह तमिल फिल्म थुपक्की, आरम्भम, बोगन और मायावान जैसी  फ़िल्में कर चुकी हैं।   आगामी फिल्म कन्नड़ भाषा की प्रेमाडली एक  कॉमेडी फिल्म है।  अक्षरा गौड़ा की भूमिका आधुनिका की सेक्सी है।  अक्षरा  गौड़ा के लिए  खुशखबर यह है कि  उन्हें ११वे  एडिसन अवार्ड्स  में फिल्म बोगन के लिए श्रेष्ठ सह अभिनेत्री की श्रेणी में नामित किया गया है।  

अक्षय कुमार बने नंबर वन - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

स्कोर ट्रैंड्स के पॉप्युलैरिटी चार्ट के अनूसार, अक्षय की फिल्म ‘पैड मैन’ ने उन्हें बनाया नंबर 1


बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी सबसे प्रत्याशित फिल्म पैडमैन की रिलीज के बाद स्कोर ट्रैंड्स इंडिया के लोकप्रियता के चार्ट में सबसे अग्रणी स्थान पर पहूँच गयें हैं। गौरतलब हैं की, फिल्म पद्मावत की वजह से पिछले तीन हफ्तों से नंबर वन स्थान पर रहें, युवा दिलों की ध़डकन रणवीर सिंह को पिछे छोडते हुए वह इस स्थान पर पहूँचे हैं। अक्षय के बाद इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन (दूसरे स्थान), सलमान खान(तिसरे स्थान) और शाहरुख खान(चौथे स्थान) पर हैं। जिसके बाद रणवीर सिंह का पांचवा नंबर आता हैं। अमरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा दिए गये यह आंकड़े प्रमाणित हैं और डेटा पर काफी संशोधन किया गया हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विनी कौल ने बताया, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा
किया हैं। पूरे एक हफ्ते के मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।" "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" स्कोर ट्रेंड्स के आंकड़ों के मुताबिक, 25 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान अक्षय 57.67 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 1 फरवरी से 8 फरवरी की अवधि के दौरान अक्षय ने 94.85 अंक की बढ़त के साथ 36.83 अंक की वृद्धि दर्ज की। और रणवीर, जो 25 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान 78.11 अंकों के साथ नंबर एक पर रहे थे, वह अब 37.49 अंक के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर आ गए। फेसबुक, ट्विटर, वायरल समाचार, समाचार पत्रों और डिजिटल साइट्स पर पैडमैन की रिलीज के वक्त खिलाडीकुमार की बढ़ती लोकप्रियता उनके पक्ष में रही है। जबकि अमिताभ बच्चन 1 फरवरी से 8
फरवरी तक 65.46 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं, वह 1 फरवरी तक 51.36 अंकों के साथ नंबर 4 पर थे। महानायक बिग बी 14.1 अंक की वृद्धि से दो स्थान उपर बढे है। और जिसकी वजह हैं, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी आगामी फिल्म झुंड की हुई घोषणा। स्कोर ट्रेंड्स में डेटा और एल्गोरिदम की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए अश्विनी कौल कहतें हैं,”एटोमेटेड एल्गोरिदम से हर सेलिब्रिटी के बारे में निष्पक्ष स्कोर मिलने मे मदद होती हैं। मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों की वजह से डेटा काउंटिंग के वक्त सेलिब्रिटी के बारे में डेटा खोजना और उससे हर हफ्तें के उनके स्कोर गिनना आसान होता हैं। संक्षेपित डेटा प्रकाशित होने से पहले वह विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रणों और मापदंड से गुजरता है।

वेलकम न्यू यॉर्क में दबंग सलमान खान पर फिसल गए सोनाक्षी सिन्हा के नैन

दबंग सीरीज की फिल्मों के रज्जो और चुलबुल पांडेय एक बार फिर साथ है।  परन्तु, उनका यह साथ दबंग ३ में नहीं है।  दबंग सीरीज की फिल्म में रज्जो की भूमिका करने वाली सोनाक्षी सिन्हा वाशु भगनानी की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क में एक गुजराती डिज़ाइनर जीनत पटेल की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म की सिचुएशन के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की ड्रेस डिज़ाइन करने की कल्पना करती हैं। उसी कल्पना का परिणाम है नैन फिसल गए गीत।  साजिद वाजिद के संगीत और कंसार मुनीर के बोल से सजा यह गीत इस वैलेंटाइन डे पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है। इस गाने में सलमान खान अपने चिरपरिचित अंदाज़ में डांस करते और अपनी नाम देते नज़र आते हैं। सोनाक्षी सिन्हा गुजराती भूमिका में काफी सेक्सी नज़र आ रही हैं। चूंकि, फिल्म के संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी है, इसलिए इस गीत में तेरे मस्त मस्त दो नैन की खुशबू मिलना स्वाभाविक है। सूत्र बताते हैं कि यह गाना पूरी तरह से न्यूयॉर्क में शूट किया गया है। जब इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के पास इस गाने के लिए गए, तो वह इसके लिए तुरंत तैयार हो गए। इस गीत के बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "दबंग और दबंग 2 के बाद, तीसरी फिल्म के लिए सलमान के साथ मिलकर काम करना रोमांचक था। हमने यह गाना न्यूयॉर्क में शूट किया है। यह कई मायनों में पुराने दिन को याद करने जैसा था। इस रोमांटिकमधुर गीत को खूबसूरती से फिल्माया गया है।" गीत के वीडियो से खुश निर्देशक चकरी टोलेटी कहते हैं, "इन दोनों (सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा) की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री शानदार थी।  यही कारण था कि यह गीत कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड हो गया। अपनी अदाओं से इन दोनों ने स्क्रीन पर आग लगा दी है।" वेलकम टू न्यू यॉर्क 23 फरवरी को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है।


शरारत से आँख दबा कर दिल जीतती प्रिया वारियर

 मलयालम फिल्म ओरु अदार लव का गीत मनिक्या मलराया पूवि वायरल  हो गया  है। इस गीत के वीडियो को २० घंटों के अंदर १० लाख लोगों  ने देख  लिया था और ५० हजार पसंदगी भी मिल चुकी थी।  यह गीत वैलेंटाइन्स डे के लिए परफेक्ट माना जा रहा है।  कॉलेज  कैंपस में यह गीत रोमांस, इज़हार वाला गीत हैं।  शान रहमान का यह गीत धनुष  के कोलावारी डी गीत की तरह हिट तो हो ही रहा है।  इस गीत में छात्राओं की भीड़ में गीत सुनती लड़की दर्शकों का ध्यान सबसे ज़्यादा आकर्षित करती है। उसका अपनी दोनों भौहों को उठाना और गिराना तथा शरारती  मुस्कान के साथ आँख मारना, दर्शकों को दिलकश लगता है।  यही कारण है कि श्रोता  दर्शकों में इस लड़की के बारे में जानने की उत्सुकता है।  यह लड़की केरल में त्रिशूर की प्रिया प्रकाश वारियर है।  ओरु अदार लव उनकी पहली फिल्म  है। वह विमला कॉलेज त्रिशूर की बी कॉम फर्स्ट ईयर की  छात्रा है।  इस तीन मिनट १६ सेकंड के वीडियो में कुछ सेकंडों में व्यक्त की गई प्रिया की अदाओं ने इंटरनेट पर लोगों को दीवाना बना दिया है।  उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की जाने लगी है।  उनका शौक संगीत और नृत्य है।  कोई शक नहीं अगर इस मलयालम फिल्म के बाद प्रिया को बॉलीवुड से भी बुलावा मिल जाए।  चूंकि, वह अभी सिंगल हैं।  इसलिए शक नहीं कि इस वैलेंटाइन्स डे में उन्हें  सबसे ज़्यादा रोमांटिक सन्देश मिलें।



दीवाने अंजाने’ में महाशिवरात्रि और वैलेंटाइन्स डे

क्रिएटिव आई लिमिटेड प्रस्तुत और धीरज कुमारज़ुबी कोचर द्वारा निर्मित बिग मैजिक (ज़ी ग्रुप) से प्रसारित शो दीवाने अंजाने’ में महाशिवरात्रि और वैलेंटाइन्स डे का जश्न मनाया जायेगा। बताते  चलें कि निर्माता धीरज कुमार भगवान शिव के बड़े भक्त हैं। इसलिए उन्होंने  अपने शो में  महाशिवरात्रि का [पर्व मनाया जाना सुनिश्चित किया । इसका एपिसोड का प्रसारण बिग मैजिक से सोमवार से शुक्रवार शाम ९ बजे से किया जाएगा। प्रख्यात भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री रियाना मल्होत्रा महाशिवरात्रि और वैलेंटाइन्स डे के इस उत्सव के लिए दीवाने अंजाने’ के सेट पर विशेष रूप से मौजूद थी । रियाना अपने इस नए अवतार से काफी उत्साहित दिख रही थी। इस  एपिसोड में दीवाने अंजाने के तमाम कलाकार जय पाठकगौरव शर्माजयश्री सोनीमंजू शर्मागोपी भल्लाप्रीत कौर मदन और शुभई अहुजा अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  


Sunday, 11 February 2018

पोरस के सेट पर मोहित अबरोल और लक्ष्य का भाईचारा


शानदार इतिहास को दिखाते सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मैग्नम ओपस शो पोरस दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। दर्शकों को यह जानकर अच्छा लगेगा कि ऑन-स्क्रीन भाई का किरदार निभा रहे पोरस (लक्ष्य) और हस्ती (मोहित अबरोल) एक अनूठा रिश्ता निभा रहे हैं। स्क्रीन पर तो उनकी तकरार साफ दिखती है, ऑफ स्क्रीन दोनों का भाईचारा भी चर्चा का विषय रहता है। ऑन-स्क्रीन भाइयों को सेट्स पर जय-वीरू भी कहा जाता है। दोनों के बीच रिश्ता इतना मजबूत है कि वे खुद एक-दूसरे को सगा भाई कहकर बुलाते हैं। अपने इस भाइचारे पर मोहित अबरोल ने कहा, शो के पहले दिन से ही लक्ष्य और मैं बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। हम सेट्स पर भी सगे भाइयों जैसा ही व्यवहार करते हैं। शूट की एक घटना को याद करते हुए मोहित ने कहा, थाईलैंड में हमारे शूट के दौरान, हमें एक्शन सिकवेंस शूट करना था। लड़ाई के दौरान हम दोनों ही घायल हो जाते हैं। हम अपने-अपने मेकअप आर्टिस्ट को कहते थे कि हमारी चोटों को छिपाए क्योंकि हम एक-दूसरे को दर्द में नहीं देख सके थे। इसने हमारे बीच भाईचारा बढ़ाया और हमने एक-दूसरे का अच्छा ख्याल रखा। सेट्स पर उन्हें आसपास देखना वाकई में बहुत अच्छा होता है।” पोरस के आगामी एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि पुरु किस तरह सुमेर (ऋषि वर्मा) तक पहुंचते हैं और शिवदत्त (अमन धालीवाल) सुमेर के बदले अनुसुइया (रति पांडे) की मांग करता है। दूसरी ओर, हस्ती (मोहित अबरोल) डेरियस को अनुसुइया और पोरस के सत्य बता देगा। 


मनीष पॉल ने किया अपनी फिटनेस ट्रेनर के पाइलेट्स स्टूडियो का उद्घाटन

'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में दीया और रतन का विक्टोरियन लुक


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' दर्शकों को पसंद आ रहा है। तेजस्वी प्रकाश और रोहित सुचांती अपनी दीया और रतन की भूमिका में बड़ी सहजता से फिट हो गए है। दीया और रतन की शादी के साथ, इस कहानी में एक ट्विस्ट आएगा। यह एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत हो सकती है ? यह कहानी राजस्थानी परंपरा दर्शाती है, हालांकि, जल्द ही इस शो में एक ड्रेस ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां दीया और रतन विक्टोरियन लुक में नज़र आयेंगे ।  आगामी एपिसोड्स में, परिवार की परंपरा के अनुसार दीया और रतन का पोर्ट्रेट विक्टोरियन थीम के अनुसार बनाया जाएगा। रतन इसके लिए उत्साहित है लेकिन दीया थोड़ी घबराई हुई है क्योंकि उस व्यक्तित्व को अपनाना और उचित ग्रूमिंग करवाना उसके लिए मुश्किल है। लेकिन यह जैसा लगता है, वैसा नहीं है, इस फोटोशूट में गड़बड़ी हो जाती है और हमें उनकी कहानी की ही तरह सबसे अनोखा शाही पोर्ट्रेट देखने को मिलेगा, जहां दीया विक्टोरियन गाउन की जगह बाथरोब में होगी। तेजस्वी ने साझा किया, “हमने अब तक जितने भी दृश्यों की शूटिंग की है, यह उनमें से सबसे मजेदार दृश्यों में से एक है, भले ही यह स्क्रीन पर गंभीर दिखाई देगा लेकिन पर्दे के पीछे यह बहुत ज्यादा मजेदार था। मुझे हमेशा से ही विभिन्न संस्कृतियों में तैयार होना पसंद रहा है और यह भी उनमें से एक था लेकिन साफ तौर पर इस दृश्य की वजह से मैं इसमें नहीं दिखाई दूंगी। संपर्क किए जाने पर रोहित ने कहा, “हमने शादी पोर्ट्रेट के दृश्य की शूटिंग करते हुए बहुत मजे किए थे। मैं क्रिएटिव टीम के साथ बैठ गया और जिस उचित लुक की जरूरत थी वह पाने के लिए अपने इनपुट भी दिए। इसलिए यह बेहतरीन सहयोगी प्रयास की तरह महसूस हुआ और परिणाम भी बेहतरीन रूप से सामने आया है।



दिल जंगली ने की ऐयारी से तौबा

बॉलीवुड से गर्मागर्म खबर यह है कि दिल जंगली ने ऐयारी से तौबा कर ली है। अब, दिल जंगली की रिलीज़ की तारीख़ ९ मार्च कर दी गई है। पहले यह फिल्म १६ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही थी।  दिल जंगली, निर्माता वाशु भगनानी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। बताते हैं कि वाशु ने दिल जंगली को इसलिए १६ फरवरी के बजाय ९ मार्च किया ताकि ऐयारी और दिल जंगली का टकराव न हो।  बकौल वाशु भगनानी बतौर निर्माता वह जानते हैं कि किसी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस कितना महत्वपूर्ण है। सभी फिल्मों को पर्याप्त दर्शक मिलें। उनकी इस भावना का ऐयारी के प्रोडूसर नीरज पाण्डेय और जयंतीलाल गाडा भी समर्थन करते हैं। वह इसे इंडस्ट्री की एकता के लिए ज़रूरी बताते हैं। लेकिन, दोनों निर्माताओं की इस तकरीर में झोल ही झोल है। बॉलीवुड हर साल छः सात सौ फ़िल्में बनाता है, जबकि साल में केवल ५२ शुक्रवार होते हैं। ज़्यादातर हॉलिडे वीकेंड बॉलीवुड के बड़े सितारे कब्जिया लेते हैं। ऐसे में इंडस्ट्री की एकता का सवाल ही कहाँ उठता है। अब आते हैं पर्याप्त दर्शक मिलने की बात पर। वाशु भगनानी ने दिल जंगली इसलिए शिफ्ट की ताकि दिल जंगली और ऐयारी को पर्याप्त दर्शक मिल सकें। मगर, क्या सचमुच ऐसा हो  रहा है ? जब दिल जंगली १६ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी, तब उसी तारीख़ में ऐयारी के अलावा द विंडो, कुछ भीगे अल्फाज़, परेशान परिंदा और जाने क्यों दे यारों भी रिलीज़ हो रही थी। आज भी ऐयारी के सामने यह फ़िल्में डटी हुई हैं।  एक नज़र डालें ९ मार्च पर। दिल जंगली के इस तारीख में शिफ्ट होने से पहले, ९ मार्च को ३ स्टोरीज, दास देव, हेट स्टोरी ४ और बा बा ब्लैक शीप रिलीज़ हो रही थी। अब ९ मार्च को चार के बजाय ५ फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। यानि, अब दोनों ही तारीखों में ५-५ फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। अगर, दिल जंगली १६ फरवरी को रिलीज़ होती तो ९ मार्च को ४ फ़िल्में रिलीज़ होती। लेकिन, अब संख्या बराबर हो गई है. शायद इसे ही इंडस्ट्री की भाषा में एकता कहा जाता हो।  



 

खिलजी के बाद अब बॉलीवुड का नायक आतंकवादी

क्या बॉलीवुड में बुरे चरित्रों को नायक बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है ? इस साल, पद्मावत जैसी बड़ी फिल्म का नायक एक आक्रमणकारी, लूटपाट करने वाले लम्पट चरित्र अलाउद्दीन खिलजी को बनाने के बाद बॉलीवुड उत्साहित ही हुआ होगा कि हिंदी फिल्म दर्शक बुरे चरित्रों को स्वीकार कर रहा है।  इस कड़ी में निर्माता, निर्देशक और लेखक हंसल मेहता की फिल्म ओमरता भी है।  हंसल मेहता ने अमृता (१९९४) से राख (२०१०) तक कोई आठ फ्लॉप फ़िल्में दी थी।  इसके बाद,   हंसल मेहता ने चोला बदला।  उन्होंने विवादित और रियल लाइफ चरित्रों पर  फ़िल्में बनानी शुरू कर दी।  हंसल मेहता को मुंबई के, आतंकवाद के आरोपों से घिरे मुसलमानों की वकालत करने वाले रियल लाइफ वकील शाहिद आज़मी पर फिल्म शाहिद बना कर, ख़ास सोच रखने वाले  राजनीतिज्ञों और  दर्शकों की स्वीकार्यता मिली।  इस प्रकार की फिल्मों को विदेशी फेस्टिवलों में पसंद किया जाता है।  उसी  पसंदगी को हिंदी फिल्मों के समीक्षक भी स्वीकार कर लेते हैं।  इसी स्वीकार्यता को देखते हुए हंसल मेहता ने इसी शैली में फ़िल्में बनानी  शुरू कर दी।  अगली फिल्म सिटीलाइटस गाँव से शहर आये जोड़े पर फिल्म थी।  लेकिन, उनकी अगली फ़िल्में कुख्यात रियल लाइफ चरित्रों  पर अलीगढ और सिमरन थी।  अब वह फिल्म ओमेर्ता को लेकर आ रहे हैं।  यह फिल्म, ब्रिटेन में जन्मे एक मुस्लिम आतंकवादी मोहम्मद ओमर सईद शैख़ के जीवन पर है।  इस आतंकवादी पर वाल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल का  अपहरण करने और हत्या करने का आरोप लगाया गया था।  हंसल मेहता, विवादित चरित्रों पर फ़िल्में कुछ इस तरह से बनाते हैं, ताकि सहानुभूति पैदा हो।  उनकी फिल्म विवादित हो, वह बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सके।  अब यह बात दीगर है कि इसके बावजूद हंसल मेहता छाप फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर  कुछ ख़ास नहीं कर पाती।  अभी से यह कहना ठीक नहीं होगा कि हंसल मेहता की फिल्म ओमेर्ता आतंकवादी का महिमा मंडन करती है। लेकिन, हंसल मेहता का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा भी नहीं है। फिल्म मे आतंकवादी की भूमिका  राजकुमार राव कर रहे हैं।