शानदार इतिहास को दिखाते सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
के मैग्नम ओपस शो पोरस दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। दर्शकों को यह
जानकर अच्छा लगेगा कि ऑन-स्क्रीन भाई का किरदार निभा रहे पोरस (लक्ष्य) और हस्ती (मोहित अबरोल)
एक अनूठा रिश्ता निभा रहे हैं। स्क्रीन पर तो उनकी तकरार साफ दिखती है, ऑफ स्क्रीन
दोनों का भाईचारा भी चर्चा का विषय रहता है। ऑन-स्क्रीन भाइयों को सेट्स पर ‘जय-वीरू’ भी
कहा जाता है। दोनों के बीच रिश्ता इतना मजबूत है कि वे खुद एक-दूसरे को सगा भाई
कहकर बुलाते हैं। अपने इस भाइचारे पर मोहित
अबरोल ने कहा, “शो के पहले दिन से ही लक्ष्य और मैं बहुत अच्छे दोस्त बन गए
थे। हम सेट्स पर भी सगे भाइयों जैसा ही व्यवहार करते हैं।” शूट की एक घटना को याद करते हुए मोहित ने कहा, “थाईलैंड में हमारे शूट के दौरान, हमें एक्शन सिकवेंस शूट
करना था। लड़ाई के दौरान हम दोनों ही घायल हो जाते हैं। हम अपने-अपने मेकअप
आर्टिस्ट को कहते थे कि हमारी चोटों को छिपाए क्योंकि हम एक-दूसरे को दर्द में
नहीं देख सके थे। इसने हमारे बीच भाईचारा बढ़ाया और हमने एक-दूसरे का अच्छा ख्याल
रखा। सेट्स पर उन्हें आसपास देखना वाकई में बहुत अच्छा होता है।” पोरस के आगामी एपिसोड्स में
दर्शक देखेंगे कि पुरु किस तरह सुमेर (ऋषि वर्मा) तक पहुंचते हैं और शिवदत्त (अमन
धालीवाल) सुमेर के बदले अनुसुइया (रति पांडे) की मांग करता है। दूसरी ओर, हस्ती
(मोहित अबरोल) डेरियस को अनुसुइया और पोरस के सत्य बता देगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 11 February 2018
पोरस के सेट पर मोहित अबरोल और लक्ष्य का भाईचारा
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment