सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' दर्शकों को पसंद आ रहा है। तेजस्वी प्रकाश और रोहित
सुचांती अपनी दीया और रतन की भूमिका में बड़ी सहजता से फिट हो गए है। दीया और रतन की
शादी के साथ,
इस कहानी में
एक ट्विस्ट आएगा। यह एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत हो सकती है ? यह कहानी राजस्थानी परंपरा दर्शाती है, हालांकि, जल्द ही इस शो में एक ड्रेस ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां दीया और रतन विक्टोरियन लुक में नज़र आयेंगे । आगामी एपिसोड्स में, परिवार की परंपरा के अनुसार दीया और रतन का पोर्ट्रेट विक्टोरियन थीम
के अनुसार बनाया जाएगा। रतन इसके लिए उत्साहित है लेकिन दीया थोड़ी घबराई हुई है
क्योंकि उस व्यक्तित्व को अपनाना और उचित ग्रूमिंग करवाना उसके लिए मुश्किल है।
लेकिन यह जैसा लगता है,
वैसा नहीं है, इस फोटोशूट में गड़बड़ी हो जाती है और
हमें उनकी कहानी की ही तरह सबसे अनोखा शाही पोर्ट्रेट देखने को मिलेगा, जहां दीया विक्टोरियन गाउन की जगह बाथरोब
में होगी। तेजस्वी ने साझा किया, “हमने अब तक जितने भी दृश्यों की शूटिंग की है, यह उनमें से सबसे मजेदार दृश्यों में से
एक है, भले ही यह स्क्रीन पर गंभीर दिखाई देगा
लेकिन पर्दे के पीछे यह बहुत ज्यादा मजेदार था। मुझे हमेशा से ही विभिन्न
संस्कृतियों में तैयार होना पसंद रहा है और यह भी उनमें से एक था लेकिन साफ तौर पर
इस दृश्य की वजह से मैं इसमें नहीं दिखाई दूंगी।” संपर्क किए जाने पर रोहित ने कहा, “हमने शादी पोर्ट्रेट के दृश्य की शूटिंग करते हुए बहुत मजे किए थे।
मैं क्रिएटिव टीम के साथ बैठ गया और जिस उचित लुक की जरूरत थी वह पाने के लिए अपने
इनपुट भी दिए। इसलिए यह बेहतरीन सहयोगी प्रयास की तरह महसूस हुआ और परिणाम भी
बेहतरीन रूप से सामने आया है।”
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 11 February 2018
'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में दीया और रतन का विक्टोरियन लुक
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment