Saturday, 9 June 2018

आमिर खान रिलीज़ करेंगे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ का ट्रेलर

जहाँ रजनीकांत फिल्म काला में तमिल भाषियों की श्रेष्ठता साबित करने में लगे हुए थे, वहीँ कमल हासन अपनी अगली फिल्म में आतंकवाद के मुद्दे को हवा दे रहे हैं।

हालाँकि, कमल हासन ने जिन दिनों अपनी राजनीतिक  पार्टी का ऐलान किया था, उन दिनों उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर भ्रष्टाचार के  इलज़ाम लगाए थे।

लेकिन, निर्माता, लेखक और निर्देशक कमल हासन की नई फिल्म विश्वरूप २ आतंकवाद और एक रॉ एजेंट की कहानी है ।

विश्वरूप २, विश्वरूप से आगे की कहानी है । २०१३ में रिलीज़ विश्वरूप, एक रॉ एजेंट मेजर विसम अहमद कश्मीरी उर्फ़ विश्वनाथ की थी, जो न्यू यॉर्क में भारत के खिलाफ साज़िश रच रहे आतंकवादियों को ख़त्म करना चाहता है ।

दो भाषाओँ, हिंदी और तमिल में बनाई गई इस फिल्म को काफी कठिनाइयों के बाद परदे का मुंह देखना नसीब हो सका था ।

कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ बताया था । कुछ प्रदेशों में फिल्म को अस्थाई रोक का सामना करना पडा था ।

इससे खिन्न हो कर कमल हासन ने देश छोड़ देने की धमकी भी दी थी ।

विश्वरूपम/विश्वरूप के निर्माण में ९५ करोड़ खर्च हुए थे । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २२० करोड़ का कारोबार किया था ।

विश्वरूपम २/विश्वरूप २ की कहानी विश्वरूपम से आगे की है । लेकिन, जहाँ विश्वरूपम की पृष्ठभूमि में न्यूयॉर्क था, विश्वरूपम २ की पूरी कहानी में भारत है ।

विश्वरूपम/विश्वरूप के सभी कलाकार अपनी अपनी भूमिकाओं में विश्वरूपम २/विश्वरूप २ में भी हैं ।

फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन की नई एंट्री है ।

विश्वरूपम/विश्वरूप की तुलना में विश्वरूपम २/विश्वरूप २ में एक्शन ज्यादा खतरनाक हैं ।

एक दृश्य में तमाम कलाकार पानी के अन्दर खतरनाक एक्शन करते नज़र आयेंगे ।

आटोमेटिक गन बैटल के युद्ध भी चर्चा में हैं ।

विश्वरूपम २/विश्वरूप २ को हिंदी और तमिल के अलावा तेलुगु में भी डब किया जा रहा है ।

इस फिल्म के हिंदी संस्करण को रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।

विश्वरूप २ का ट्रेलर, ११ जून (सोमवार) को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा शाम ५ बजे रिलीज़ किया जाएगा ।

मराठी बाल कलाकार सलमान सोसाइटी में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मराठी बाल कलाकार सलमान सोसाइटी में

पुष्कर लोनकार, गौरव मोर, शुभम मोरे और विनायक पोतदार जैसे मराठी फिल्मों के लोकप्रिय बाल कलाकार कलियाश पवार की मराठी फिल्म सलमान सोसाइटी में देखे जाएंगे।

चंद्रकांत पवार और रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा निर्मित, प्रजक्ता एंटरप्राइजेज की फिल्म सलमान सोसायटी की टैगलाइन 'पढ़ेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया' है. यह फिल्म बाल शिक्षा के मुद्दे पर केंद्रित है।

बाल कलाकार पुष्कर लोनकर एलिजाबेथ एकादशी, बाजी, फ़िरकी और ची वा ची सौ का समेत कुछ प्रमुख मराठी फिल्मों में काम कर चुके है, वहीँ गौरव के कुछ लोकप्रिय मराठी कार्यक्रम और उनके विज्ञापनों ने दर्शकों को प्रभावित किया है.

शुभम ने अपनी उपस्थिति सिर्फ मराठी सिनेमा में नहीं बल्कि शाहरुख खान अभिनीत रईस जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसी प्रकार, विनायक ताजमहल और येरे येरे पौसा सहित मराठी फिल्मों का हिस्सा रहे है।


निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में सलमान सोसाइटी के विस्तृत शेड्यूल में फिल्माने की योजना बनाई है। वर्तमान में फ्लोर पर इस मराठी फिल्म को इस वर्ष दिसंबर में रिलीज किये जाने की योजना है ।

फर्स्ट मैन : जब उतरा था चाँद पर इंसान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फर्स्ट मैन : जब उतरा था चाँद पर इंसान !

ला ला लैंड की डेमियन शज़ेल और रयान गॉस्लिंग की निर्देशक अभिनेता जोड़ी अब अतीत के पन्ने पलट रही है।

इन दोनों की, १२ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म फर्स्ट मैन स्पेस की उस घटना पर है, जो ५० साल पहले घटी थी, जब अमेरिका के अंतरिक्ष यान अपोलो ११ से पहला इंसान चन्द्रमा पर उतारा था। यह व्यक्ति था एक विमान इंजीनियर नील आर्मस्ट्रांग जो पहला अंतरिक्ष यात्री बना। 

इस साहसिक और खतरनाक अंतरिक्ष यात्रा पर जेम्स आर हांसेन की पुस्तक पर है फर्स्ट मैन की पटकथा। 

इस फिल्म में अभिनेता रयान गॉस्लिंग ने नील आर्मस्ट्रांग की भूमिका की है। 

क्लेयर फोये ने नील आर्मस्ट्रांग की पहली पत्नी जेनेट शैरोन की भूमिका की है।  फोये को दर्शक द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब में एक कंप्यूटर हैकर की भूमिका में भी देखेंगे। 

नील आर्मस्ट्रांग के दूसरे सह उड़ाकों में कोरी स्टॉल ने चाँद में उतरने वाले दूसरे अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन की भूमिका की है। 

उस समय के, नासा से जुड़े अंतरिक्ष कार्यक्रम के दूसरे अहम् किरदारों को जैसन क्लार्क, काइल शैंडलर, पैट्रिक फुजित, शरअन हिंड्स, एथन एम्ब्री, शी शिघम, पाब्लो स्क्रेंबर और जैक शरफ़ ने परदे पर पेश किया है। 

जेम्स आर हानसेन की किताब फर्स्ट मैन द लाइफ ऑफ़ नील ए आर्मस्ट्रांग पर इस फिल्म की पटकथा जॉश सिंगर (स्पॉटलाइट) ने लिखी है। 

डेमियन शज़ेल ने फिल्म ला ला लैंड के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर पुरस्कार जीता है।  डेमियन शज़ेल सबसे कम उम्र ३१ साल में ऑस्कर जीतने वाले इकलौते डायरेक्टर है। 

फर्स्ट मैन को पूरी दुनिया में यूनिवर्सल पिक्चरस और ड्रीमवर्क्स पिक्चरस वितरित कर रहे हैं।


ऊपर देखिये फर्स्ट मैन का ट्रेलर ।  

कौन बनेगा करोड़पति ने बनाया कीर्तिमान ?

जब अमिताभ बच्चन ने, जिंदगी के क्रॉसरोड्स के लॉन्च से ठीक पहले ६ जून को रात ८.३० बजे पूरे भारत के सामने प्रश्न और उसका उत्तर मांगकर कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की तो शो रजिस्ट्रेशन के मामले में मील का पत्थर हुआ 

पहली बार शो ने पहले ही प्रश्न से सबसे ज्यादा भागीदारी हासिल की ।

देशभर के 27.2 लाख आकांक्षियों ने पहले प्रश्न का जवाब भेजकर केबीसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में पहली बार, लोगों में इस तरह की दीवानगी देखी गई है।

वैसे तो कुछ ही भाग्यशाली हॉट सीट तक पहुंच सकते है, लेकिन इसके बावजूद यह शो लोगों की किस्मत बदलने का पर्याय बन गया है।

यह शो ऐसे लोगों के लिए है, जो अपने ज्ञान की ताकत का इस्तेमाल करने से नहीं घबराते।

कौन बनेगा करोड़पति ने भारतीय टेलीविजन पर फैमिली गेम शो ज़ोनर की परिभाषा ही बदल दी है। 
हर सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। सांसें रोककर इसका इंतजार किया जाता है।

इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन २२ जून तक जारी रहेंगे। हर रात ८.३० बजे अमिताभ बच्चन एक प्रश्न पूछेंगे, जिसका जवाब मांगा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन सवालों के सही जवाब एसएमएस, आईवीआरएस या सोनीलिव एप्लीकेशन के जरिये भेजने है।

इस उपलब्धि पर अमोघ दुसाड, हेड, डिजिटल प्रोडक्ट्स, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, ने कहा "६ जून को रात ८.३० बजे जिंदगी के क्रॉसरोड्स की लॉन्चिंग से ठीक पहले, केबीसी रजिस्ट्रेशन के इतिहास में रिकॉर्ड टूट गया। बड़ी संख्या में दर्शकों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

हमें उम्मीद है कि २२ जून तक इसी उत्साह और जोश के साथ प्रश्नों के जवाब देने का सिलसिला जारी रहेगा।

हर बार जब हम केबीसी का सीजन लाते हैं तो हमारी कुछ उम्मीदें होती हैं। लेकिन हम खुद उस समय हैरान रह जाते हैं जब शो की लोकप्रियता हमारी उम्मीदों से भी बढ़कर जाहिर होती है।

इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। ज्ञान की ताकत की परीक्षा एक बार फिर होगी।"

कौन बनेगा करोड़पति की ज्यादा जानकारी के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ट्यून इन करें या  www.setindia.com पर लॉग इन करें।

अच्छी ओपनिंग के बावजूद पिछड़ गया अक्षय कुमार का टॉयलेट हीरो ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अच्छी ओपनिंग के बावजूद पिछड़ गया अक्षय कुमार का टॉयलेट हीरो !

कल ( ८ जून को) अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा चीन में टॉयलेट हीरो टाइटल के साथ रिलीज़   हुई।

इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर की ओपनिंग ली। यह फिल्म कनाडा की फिल्म ब्लैक वाटर से पिछड़ गई थी ।

टॉयलेट हीरो को चीन में ११४०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । इस साल इतने स्क्रीन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को भी मिले थे।

फिल्म टॉयलेट हीरो के ५६,९७४ शो हुए।  इस फिल्म को पहले दिन चीन के ४,९६,४८३ दर्शकों ने देखा। फिल्म ने पहले दिन १५.९४ करोड़ का कारोबार किया।

टॉयलेट एक प्रेम कथा भारत के गांवो और कस्बों में संडास यानि टॉयलेट की समस्या को उठाने वाली, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करने वाली फिल्म है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मथुरा के एक युवा की भूमिका की है, जो अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) के लिए शौच बनाने और गाँव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल होता है। 

चीन में टॉयलेट एक प्रेम को इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से ज़्यादा स्क्रीन मिले थे। 

श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस सोशल फिल्म को इस साल रिलीज़ किसी भी हिंदी फिल्म से बढ़िया ओपनिंग नहीं मिल सकी।

सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले दिन ४० करोड़ और हिंदी मीडियम ने २२.०६ करोड़ का कारोबार किया था।


रेस ३ का पार्टी चले गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 8 June 2018

रेस ३ का पार्टी चले गीत

करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक बनाएंगे बाहुबली डायरेक्टर !

मार्च में, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ अपने एक प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।

इस प्रोजेक्ट को उन्होंने आर आर आर (RRR) टाइटल दिया था।

फिल्म की बारे में दूसरी बातों का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन, यह ज़रूर बताया गया था कि राजामौली का यह फिल्म सितारा बहुल फिल्म होगी। यह भी बताया गया था कि राम चरण और जूनियर एनटीआर दो भाइयों की भूमिका करेंगे। रामचरण बड़े भाई और एक गैंगस्टर तथा जूनियर एनटीआर एक पुलिस अफसर की भूमिका करेंगे।

अब इस फिल्म को लेकर कुछ बड़े खुलासे किये गए हैं। 

बताया जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।

यह फिल्म, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की शाहरुख़ खान और सलमान खान की जोड़ी की फिल्म करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक फिल्म होगी। 

बताते चलें कि नब्बे के दशक में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ६ करोड़ खर्च हुए थे।  करण-अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर ५३.५८ करोड़ का कारोबार किया था। 

राजामौली का इसका रीमेक एक शानदार घटना ही होगी। 

लेकिन, फिलहाल इस फिल्म के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। 

सूत्र बताते हैं कि राजामौली अपने पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं। 

जहाँ तक फिल्म के दो नायकों का सवाल है, राम चरण की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म रंगस्थलम ३० मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने, ६० करोड़ के बजट के एवज में २३० करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

जूनियर एनटीआर निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म के लिए पसीना बहा रहे हैं। 


क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ?

निर्देशक शशांक खेतान की रोमांस फिल्म धड़क २० जुलाई  को रिलीज़ होने  जा रही है।

लेकिन, इससे पहले ही, इस फिल्म की जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी को दूसरी फिल्म मिल गई है।

एक वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार, पैडमैन डायरेक्टर आर बाल्की की ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के साथ बातचीत फाइनल हो गई है।

हालाँकि, इन तीनों में से किसी ने भी आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

दरअसल, यह खबर इस कारण से सुर्ख हुई कि जिस कार की पिछली सीट पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बैठे थे, उसकी कार की ड्राइवर के बगल वाली सीट में चीनी कम, षमिताभ और पैडमैन के निर्देशक आर बल्कि भी बैठे हुए थे।

आर बल्कि की पिछली फिल्म पैडमैन अक्षय कुमार के साथ, औरतों की माहवारी की समस्या पर केंद्रित थी।

कुछ समय पहले खबर सुर्ख थी कि बाल्की एक अपाहिज पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा पर बायोपिक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं ।

लेकिन, अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में अरुणिमा के किरदार के लिए अभिनेत्री कंगना रानौत को लिए जाने की खबर थी ।


ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को, निर्माता करण जोहर की हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक फिल्म में लिए जाने की खबर भी थी । लेकिन, अब यह फिल्म करण जोहर द्वारा नहीं बनाई जा रही ।

आज, मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क का पोस्टर जारी हुआ है।  

इस पोस्टर को जारी करने के साथ ही करण जोहर ने यह सूचना भी दी कि धड़क का ट्रेलर ११ जून को रिलीज़ किया जायेगा।  

नमस्ते इंग्लैंड का एक गीत, पांच करोड़ खर्च

निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का एक गीत आजकल चर्चा में है।

खबर है कि इस गीत को फिल्माने में विपुल शाह ने साढ़े पांच करोड़ खर्च कर दिए।

क्या ख़ास है इस गीत में ?

यह एक यात्रा डी गीत यानि ट्रेवल सांग है।

यह गीत अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है।

यह गीत पंजाब से शुरू होता है और कई देशों की यात्रा के बाद इंग्लैंड पर ख़त्म होता है।

तू मेरी मैं तेरा टाइटल वाला यह गीत पंजाब से शुरू हो कर ढाका, ब्रुसेल्स, फ्रांस में क्लाइस चेक पोस्ट होते हुए पेरिस से लंदन पर ख़त्म हो जाएगा।

कहने का मतलब यह कि कुछ मिनट के इस गीत में १८ से २० तक विदेशी लोकेशन नज़र आएंगी।

इस  गीत को देखते हुए राजकपूर और राजश्री की फिल्म अराउंड द वर्ल्ड (१९६७) की याद आ सकती है।

विपुल शाह इस गीत के बारे में बताते हुए कहते हैं कि इस गीत को फिल्माने में ११ दिन लगे।

विपुल ने उन ट्रैक्स को, जिनमे कोरियोग्राफी की ज़रुरत नहीं थी, खुद फिल्माया है।

इस गीत को  जावेद अख्तर ने लिखा है।

नमस्ते इंग्लैंड को पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन (२००७) की  सीक्वल फिल्म बताया जा रहा था।

लेकिन, बाद में इसे अलग फिल्म की तरह बनाया गया है।

इस फिल्म  में, २०१२ में फिल्म इशकज़ादे से डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी फिर से बन रही है।


नमस्ते इंग्लैंड १९ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।  

तेलुगु वाइफ ऑफ़ राम की लक्ष्मी मांचू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वाइफ ऑफ़ राम की लक्ष्मी मांचू

एक्टर और टीजी विश्व प्रसाद के साथ फिल्म निर्माता लक्ष्मी मांचू की थ्रिलर फिल्म वाइफ ऑफ़ राम का ट्रेलर अभी जारी हुआ है।

इस फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ही हैं।

इस फिल्म से विजय एलाकान्ति की बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है।

यह ट्रेलर बड़ा दिलचस्प लगता है।

ट्रेलर के अनुसार, लक्ष्मी मांचू के पति की हत्या कर दी जाती है।  लक्ष्मी का किरदार उस हत्यारे की तलाश में है।

फिल्म का ट्रेलर दिलचस्पी पैदा करने वाला है।

लक्ष्मी मांचू ने फिल्म में वाइफ ऑफ़ राम की केंद्रीय भूमिका की है। फिल्म में लक्ष्मी के अलावा आदर्श बी कृष्णा, प्रियदर्शी और सम्राट रेड्डी हैं।

इस फिल्म से रघु दीक्षित का बतौर संगीतकार प्रवेश हो रहा है।

लक्ष्मी मांचू पिछले तीन सालों से किसी फिल्म में नज़र नहीं आई थी। उनकी पिछली तेलुगु फिल्म डोंगटा (२०१५) रिलीज़ हुई थी।

लक्ष्मी मांचू तेलुगु फिल्म अभिनेता मोहन बाबू की इकलौती बेटी हैं। 

लक्ष्मी के दो भाई विष्णु मांचू और सौतेले भाई मनोज मांचू भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि वाइफ ऑफ़ राम को तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिलाने जा रही है।


ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर


नहीं होगी संजू से रेस ३ की टक्कर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं होगी संजू से रेस ३ की टक्कर

जी हाँ ! एक समय ऐसा था, जब रियल लाइफ के अच्छे दोस्त सलमान खान और संजय दत्त अपनी फिल्मों के ज़रिये आपस में टकरा रहे थे।

इन दोनों की फ़िल्में यानि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू और सलमान खान की एक्शन फिल्म रेस ३ एक ही तारीख़ यानि २९ जून को रिलीज़ हो रही थी।

लेकिन, यह एक ही तारिख में संजू और रेस ३ की रिलीज़ और दो दोस्तों का टकराव भारत में नहीं पाकिस्तान में हो रहा था।

भारत में सलमान खान की फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर १५ जून को और संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है।

जहाँ तक पाकिस्तान में इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का सवाल है, यह दोनों ही फ़िल्में २९ जून को रिलीज़ होनी थी। 

क्योंकि, पाकिस्तान के फिल्म निर्माता और अभिनेताओं की हमेशा से मांग रही है कि हिंदी फ़िल्में ईद वीकेंड पर हमारा कारोबार खा जाती है।

ख़ास तौर पर सलमान खान, जो भारत और पाकिस्तान में समान रूप से लोकप्रिय है, की फिल्म पाकिस्तानी फिल्मों को बड़ा नुकसान देती है।

इसलिए, पाकिस्तान में यह नियम बना दिया गया था कि हिंदी फिल्मे ईद (जुलाई (अब जून) और अगस्त) से दो दिन पहले और ईद के दो हफ्ते तक कोई बीच हिंदी फिल्म थिएटरों में रिलीज़ नहीं होगी। 

इस नियम की वजह से सलमान खान की फिल्म, पाकिस्तान की फिल्मों ७ दिन मोहब्बत इन, न बैंड न बाराती, आज़ादी, शोरशराबा और वजूद को टक्कर देने के लिए १५ जून को रिलीज़ होने से रोक दी गई।

रेस ३ को, नियम के अनुपालन में पाकिस्तान में १५ जून के बजाय २९ जून को रिलीज़ होने के लिए हरी झंडी दे दी गई थी ।  इसी दिन, रणबीर कपूर की फिल्म संजू पूरी दुनिया के साथ  २९ जून को रिलीज़ हो रही थी। 

ईद ऐसा  मौक़ा होता है, जब पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सभी अंगों को खूब फायदा होता है।  

इसलिए, रेस ३ की रिलीज़ दो हफ्ते टाल देने और संजू के साथ टकराव होने से होने वाले नुकसान को भांप कर पाकिस्तान के वितरकों और प्रदर्शकों ने पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया। 

इसी का परिणाम था कि सरकार को अपने नियमों में बदलाव करना पड़ा, ताकि फिल्म इंडस्ट्री के वितरकों और प्रदर्शकों को नुकसान न हो।  


दबंग्ग टूर की 'दबंग' साबित होगी कैटरीना कैफ !

सलमान खान और कैटरीना कैफ, फिल्मों की व्यस्तताओं के बावजूद अपने दर्शक प्रशंसकों के लिए लाइव शो करने का वक़्त निकाल ही लेते हैं।

सलमान खान का दबंग्ग टूर मनोरंजन के लिहाज़ से श्रेष्ठ है।

वह हर साल अपना ट्रुप लेकर दुनिया के दौरे पर निकल पड़ते हैं।

इस साल, सलमान खान का दबंग्ग टूर २२ जून से शुरू हो रहा है।

इस समय तक सलमान खान को अपनी फिल्म रेस ३ का बॉक्स ऑफिस पर हाल भी मालूम हो चुका होगा ।

रेस ३ की सफलता पर सलमान खान के दबंग्ग टूर की सफलता भी काफी कुछ निर्भर है।

लेकिन, रेस ३ की सफलता या असफलता से अप्रभावित कैटरीना कैफ अपने आइटम की तैयारी में जुटी हुई है।

सूत्र बताते हैं कि चूंकि कैटरीना कैफ के खाते में बहुत से आइटम सांग दर्ज हैं, इसलिए उनका आइटम दबंग्ग टूर के लिए ख़ास हो जाता है।

अन्दरखाने जानकारी रखने वाले बताते हैं कि कैटरीना कैफ का कार्यक्रम इस बार अमेरिका और कनाडा के दर्शकों को चकित कर देगा।

इस टूर में कैटरीना कैफ जो आइटम करेंगी उसमे कई हिट गीत होंगे।

यह आइटम काफी कुछ धूम ३ में उनके कमली आइटम की तरह होगा।

इसके लिए उनकी फिटनेस ट्रेनर ने उनके लिए ख़ास पिलेट्स वर्कआउट तैयार किया है, ताकि इस आइटम को करने के लिए उनकी बाहों में पर्याप्त शक्ति बनी रहे।

कैटरीना कैफ रोजाना दो घंटा इस वर्कआउट को कर रही हैं।

क्या आईपीएल में अपना चौंकाऊ कार्यक्रम पेश करने के बाद कैटरीना कैफ अमेरिका और कनाडा के दर्शकों को चौंकाने जा रही हैं?

कैटरीना कैफ की आगामी फिल्मों में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो उल्लेखनीय है।  

किसे वॉइसओवर करेंगी कंगना रनौत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें