Tuesday 15 October 2019

Sony MAX2 पर बॉलीवुड फ़िल्में (१५ अक्टूबर से ३१ अक्टूबर)


WED
16/Oct/19
19:00:00
MUJHSE DOSTI KAROGE!
THU
17/Oct/19
19:00:00
HAATIM TAI
FRI
18/Oct/19
19:00:00
BIG BROTHER
SAT
19/Oct/19
19:00:00
AAMDANI ATTHANNI KHARCHA RUPAIYA
SUN
20/Oct/19
19:00:00
KARAN ARJUN
MON
21/Oct/19
19:00:00
KOYLA
TUE
22/Oct/19
19:00:00
DHARAM-VEER
WED
23/Oct/19
19:00:00
BAGHBAN
THU
24/Oct/19
19:00:00
MEHNDI
FRI
25/Oct/19
19:00:00
INDIAN
SAT
26/Oct/19
19:00:00
SOORYAVANSHAM (RENEWED)
SUN
27/Oct/19
19:00:00
ARPAN
MON
28/Oct/19
19:00:00
DON
TUE
29/Oct/19
19:00:00
VAASTAV
WED
30/Oct/19
19:00:00
LOHA

Pati Patni aur Woh के करैक्टर पोस्टर


१९७८ में रिलीज़, बीआर चोपड़ा निर्देशित फैमिली कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह का रीमेक बनाया जा रहा है। एक दफ्तर में मामूली तनख्वाह में काम करने वाले रंजित चड्डा का अच्छे वेतन के साथ प्रमोशन होता और एक आकर्षक सेक्रेटरी निर्मला मिलती है। इसके बाद, शुरू होता है रंजित का अपनी सेक्रेटरी को फ़्लर्ट करने का सिलसिला। मूल फिल्म में पति, पत्नी और वह की भूमिका संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने की थी। मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित रीमेक पति पत्नी और वह में यह किरदार कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पाण्डेय कर रही हैं। इस फिल्म के तीन करैक्टर पोस्टर बड़े दिलचस्प बन पड़े हैं।  


पहले पोस्टर में कार्तिक आर्यन, कानपूर के चिंटू त्यागी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। यह एक आदर्श पति है। स्कूटर पर चलता है और हंसमुख है। उसका प्रमोशन हो जाता है, एक सेक्रेटरी के साथ। अपने पोस्टर को पेश करते हुए, कार्तिक आर्यन ट्वीट करते हैं, "हाय क्या स्माइल है। मिलिए चिंटू त्यागी से। कानपूर के सबसे आदर्शवादी पति।  


दूसरा पोस्टर पत्नी भूमि पेडनेकर का है। चेहरे पर मुस्कराहट के साथ साड़ी में लिपटी, सादगी की प्रतीक। इस किरदार के परिचय में कार्तिक आर्यन ट्वीट करते हैं, “चिंटू त्यागी जैसे पति को वेदिका से अच्छी पत्नी कहाँ मिलेगी. नज़र न लगे।"


तीसरा पोस्टर वह यानि अनन्या पाण्डेय का है। यह किरदार चिंटू त्यागी की सेक्रेटरी का है। इस पोस्टर को पेश करते हुए कार्तिक आर्यन ट्वीट करते हैं, “और चिंटू त्यागी की तपस्या भंग करने को आ रही हैं तपस्या जी।"  

Houseful दिवाली मनाएगी Pooja Hegde !


तेलुगु और हिंदी फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े, इस रविवार २९ साल की हो गई। उम्र में एक साल बढ़ने के जश्न को, पूजा हेगड़े ने बिलकुल अलग तरह से मनाया। वह एक लक्ज़री रिसोर्ट में अपने परिवार और नज़दीकी दोस्तों के साथ बंद हो गई और पूरे दिन उनसे बातें करती रही। इस दौरान उनका मोबाइल तक बात नहीं कर सकता था। 


यह, पूजा हेगड़े पर दिवाली की मस्ती चढने का प्रमाण है। असफल फिल्म मोहन जोदड़ो की रिलीज़ के तीन साल बाद, उनकी दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ इस दीवाली रिलीज़ हो रही है। अक्षय कुमार के साथ पूजा की पहली फिल्म हाउसफुल ४, सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है। इसलिए पूजा हेगड़े को उम्मीद है कि इस फिल्म की सफलता उनके बॉलीवुड करियर को पुख्ता कर देगी। हालाँकि, इस फिल्म में कृति सेनन और कृति खरबंदा भी अपना ग्लैमर बिखेर रही हैं। 



फरहद समजी निर्देशित फिल्म हाउसफुल ४ में, पूजा हेगड़े ने राजकुमारी माला और पूजा की दो भूमिकाये की हैं। पूजा का यह किरदार हंसने हंसाने वाला है। पूजा हेगड़े की यह पहली फिल्म है, जिसमे वह दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेंगी। क्या हाउसफुल ४ सफल होगी ? क्या पूजा हेगड़े का नया कॉमेडी अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ?

आ गए Pati Patni aur Woh के 'पति' चिंटू त्यागी


Sahil Khan का फ़िटनेस इवेंट बीच बॉडी कार्निवल सीज़न २



सबसे आकर्षक फ़िटनेस इवेंट बीच बॉडी कार्निवल सीज़न २सन एंड सैंड होटल जुहू, मुंबई में १३ अक्टूबर को आयोजित किया गया। भारत के फ़िटनेस आइकन साहिल खान ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता बेहद ग्लैमरस और सफ़ल साबित हुई।

साहिल खान और सैम खान ने ब्रिटेन के निक ऑर्टन द्वारा चलाये जा रहे एक फ़िटनेस बिज़नस, बॉडी पॉवर के साथ साझा किया है। युवा वर्ग और फ़िटनेस के लिए जागरूक लोगों के लिए विश्व स्तर पर साहिल सबसे बड़ी प्रेरणा हैं| निक ऑर्टन की सुपरस्टार फ़िटनेस आइकन साहिल खान और फ़िल्म निर्माता, बिज़नस पार्टनर सैम खान के साथ अपने भारतीय इवेंट के कारोबार में पार्टनर हैं| दोनों की ये जोड़ी एक साथ कई वैलनेस ब्रांड, ट्रेंडी मिनरल वाटर, हंक वाटर साथ में चलाते हैं|

बीच बॉडी कार्निवल सीज़न 2 एक फ़िटनेस ग्लैम ऐसा स्पोर्ट्स है जिससे हजारों एथलिटों को अपनी प्रतिभा और मेहनत का प्रदर्शन करने ले लिए मंच मिल गया है। 1500 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था और साहिल खान, सैम खान, निक ऑर्टन, लियॉने ज़ाउज, मतिल्डा अगाता बजेर और टॉम कोलमैन ने इस कार्निवल में उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता की मेजबानी फ़िटनेस और मॉडलिंग के बेहतरीन लोगों ने की जिसमें उच्च स्तर के जज, आकर्षक पुरस्कार, आकर्षक जगह, ग्लैमरस पार्टियाँ और बहुत कुछ सीखने के लिए था/


इस प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम की घोषणा भी की गयी| अयान रॉय चौधरी बीच बॉडी मसल की ट्रॉफ़ी मिली, जे. अरुण प्रशांत को बीच बॉडी रिप्प्ड का ख़िताब मिला, महिला वर्ग में हीरा सोलंकी, और पुरुष वर्ग में अंकित कटियार को बीच बॉडी के ख़िताब से नवाज़ा गया |

साहिल ने कहा, "मैं सालों से बॉडी पॉवर के इवेंट में जाता रहा हूँ और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहता था। भारत में फ़िटनेस को लेकर मैं निक के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हूँ| बीच बॉडी कार्निवल सीज़न 2 न केवल एक प्रतियोगिता है बल्कि ये मेरा स्वास्थ्य और फ़िटनेस के लिए प्यार है। मैं तीस साल से फ़िटनेस की दुनिया में हूँ और मैंने लोगों के संघर्ष को देखा है। फ़िटनेस इंडस्ट्री में बहुत राजनीति है। ये बीच बॉडी कार्निवल का दूसरा सीज़न है और पिछली बार की तरह इस बार भी हमने एथलीटों से पैसा नहीं लिया है, जिससे उन्हें सम्मान और प्यार मिले, ताकि वे प्रेरित रहें और उम्मीद है कि भविष्य में इससे बड़ा इवेंट कर सकूँ |

प्रतिभागियों के बारे में उन्होंने कहा, “हमें 200 प्रतिभागियों के आसपास की उम्मीद थी, लेकिन हमें प्रतिभागियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली| ये एक बहुत अच्छा इवेंट रहा और प्रतिभागियों ने भी उत्साह दिखाया | मैं इसे आगे भी हर साल करते रहना चाहूँगा। ये पूछने पर कि इस साल इसे मुंबई में आयोजित करने का क्या कारण था, तो उन्होंने कहा, ‘भारत का पहला बीच जिम गोवा में है जहाँ हमने पिछले साल सीज़न वन के शुरुआत की थी और मैं हमेशा से इसे भारत के अन्य राज्यों समुद्र तट हैं वहां विस्तार करने के बारे में सोचता था। इसी के बाद मेरे दिमाग में मुंबई में इस तरह के कार्निवल का विचार आया।"

इवेंट के बाद निक ने कहा, “भारत एक विशाल फ़िटनेस केंद्र के रूप में उभरा है और लोग सच में स्वस्थ और तंदरुस्त रहने के लिए उत्साही हैं। मैंने इतनी सफ़लता के बारे में नहीं सोचा था |” भारत में उनकी यात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे अपने प्रशंसकों के लिए भारत आना ही होता है| भारत के युवा फ़िटनेस के लिए बहुत उत्साहित हैं और साहिल खान और सैम खान के साथ मेरी ये भागीदारी अभी तक बहुत अच्छी रही है| साहिल खान मेरे करीबी दोस्त हैं और मैं साहिल और सैम के लिए सफ़लता की कामना करता हूँ| भारत में मैं तीसरी बार आया हूँ और मैं यहाँ का आतिथ्य, लोगों और देश की संस्कृति को देख बहुत प्रभावित और खुश हूँ| पिछले साल गोवा में आयोजित बीच बॉडी कार्निवल सीज़न वन की तरह इस साल भी मुंबई में ये इवेंट सफ़ल और ग्लैमरस रहा और सभी प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |”

'रामराज्य' का ट्रेलर लॉन्च



रामराज्य का अर्थ समाज की एक आदर्श स्थिति जहां लोग अपने धर्म या दर्शन का पालन करते हुए बिना किसी भय और आक्रामकता के साथ शांति और सद्भाव में रह सकते हैं।

ली हीलियस फिल्म्स द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म 'रामराज्य' का ट्रेलर भव्य रूप से अंधेरी मुम्बई में लॉन्च किया गया। उसी अवसर पर फ़िल्म के कलाकार अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा, शाश्वत प्रतीक, सलमान शेख, संदीप भोजक, मुश्ताक खान के अलावा फिल्म के लेखक शिवानंद सिन्हा, निर्देशक नितेश राय, क्रिएटिव प्रोड्यूसर उपेंद्र चतुर्वेदी, बिजनेस हेड विक्रमादित्य नारायण सहित स्पेशल गेस्ट के रूप में कॉमेडियन सुनील पाल उपस्थित हुए।

इस फ़िल्म के निर्माता प्रबीर सिन्हा हैं जिसमें गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा और मुख्तार देखाणी भी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान शिवानंद सिन्हा ने कहा कि श्री राम, प्राचीन काल में अपने राज्य के भीतर एक संरचना व सिद्धांत को बनाए रखते थे जहां समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति राजा से न्याय, सहायता और स्नेह प्राप्त कर सकता था।

आज हम घृणा, लालच, स्वार्थ, आतंकवाद, रिश्वत, दूसरों के साथ बुरा व्यवहार, सांप्रदायिक मतभेद या दंगा जैसी स्थिति को समाप्त करके अपने देश में एक समान स्थिति लाना चाहते हैं साथ ही न्याय, रोजगार, व्यवसाय को आसान बनाना चाहते हैं। हम बेहतर भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षा, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी प्रयासरत हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने 'रामराज्य' फ़िल्म का स्क्रिप्ट तैयार किया है। इसमें एंटरटेनमेंट संबंधी आवश्यक चीजों का भी ख्याल रखा गया है।

फिल्म "रामराज्य" में हमनें शिक्षा प्रणाली के उदाहरण स्थापित किए हैं जिसमें भौतिक, सामाजिक और सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा सच्चा इतिहास, पौराणिक कथाएं, वेद, पवित्र महाकाव्य शामिल होने चाहिए वाली बात रखी गई है।

फ़िल्म में सरकारी या निजी कार्यालयों में रिश्वत या भ्रष्टाचार को खत्म करने की विधि भी दर्शायी गयी है तथा सांप्रदायिक हिंसा और घृणा जैसी गंभीर समस्या का समाधान भी बताने की कोशिश की गई है और इन सभी के पीछे के लोगों का पर्दाफाश किया गया है।

क्या Disha Patani के फिल्म करियर को मिल गई है दिशा ?


नीरज पाण्डेय की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका के बावजूद अभिनेत्री दिशा पाटनी के फिल्म करियर को कोई दिशा नहीं मिल सकी थी, जब तक कि उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी २ रिलीज़ नहीं हो गई। लेकिन, दिशा को इस सुपरहिट फिल्म से नुकसान यह हुआ कि वह बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस के बजाय टाइगर श्रॉफ की हार्टथ्रॉब  यानि दिल की धड़कन बन कर रह गई। यह दिशा पाटनी के फिल्म करियर के लिहाज़ से खासा नुकसानदेह था।  


बॉलीवुड में दिशा पाटनी के सन्दर्भ में इसी खबर का इंतज़ार किया जाने लगा कि वह कब श्रीमती टाइगर श्रॉफ बनती हैं कि तभी सलमान खान की फिल्म भारत में दिशा पाटनी को एक अहम् भूमिका मिल गई। उनकी यह भूमिका, फिल्म में कटरीना कैफ की भूमिका के मुकाबले छोटी थी, लेकिन फिल्म में सलमान खान के करैक्टर के लिहाज़ से अहम् थी। इस फिल्म ने, दिशा पाटनी को सलमान खान की फिल्म की नायिका बनने का सम्मान दिया। इसके साथ ही, दिशा के करियर की दिशा ही बदल गई। 



दिशा पाटनी ने अभी अभी मोहित सूरी के निर्देशन में फिल्म मलंग की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में वह अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू के साथ स्क्रीन साझा कर रही है। भारत की शूटिंग के दौरान, दिशा पाटनी सलमान खान की गुड बुक में आ गई थी। इसी का नतीज़ा था कि उन्हें सलमान खान की प्रभुदेवा निर्देशित और ईद २०२० में रिलीज़ होने जा रही फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कोप में नायिका की भूमिका मिल गई है। वह एकता कपूर की आगामी फिल्म में पंजाबी लड़की की भूमिका कर रही हैं। 

Monday 14 October 2019

एलजीबीटीक्यू के लिए शीर कोरमा में जितिन गुलाटी



एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करने के बाद, अभिनेता जितिन गुलाटी ने एक और फिल्म शीर कोरमा साइन की है ,इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो वह भी बहुत तगड़ी है।

फ़राज़ आरिफ़ अंसारी द्वारा निर्देशित, फ़िल्म में अभिनेत्री शबाना आज़मी, दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर जैसी तगड़ी कास्ट है । शीर कोरमा एलजीबीटीक्यू + समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों के संघर्ष से संबंधित कहानी है।

फिल्म के निर्देशक, फ़राज़ आरिफ अंसारी ने महसूस किया कि जितिन इस किरदार लिए एकदम फिट है । सिसक के दौरान जितिन के साथ काम करने के वजह से  मैं उसे बहुत करीब से जानता हु। एक अभिनेता के रूप में, उनके पास गुरुत्वाकर्षण और सटीकता का संयोजन है, जो की मेरी इस फिल्म में करेक्टर की जरूरत थी। जितिन का चित्रण उदात्त और बहुत सुंदर है। मैं इंतजार नहीं कर सकता में चाहता हु दर्शक इसे देखे और इसे जरूर पसंद करेंगे,निर्देशक फ़राज़ कहते हैं।

जितिन कहते है  " इस प्रोजेक्ट पर बढ़िया और दिग्गज कलाकारों संग काम करना बहुत ही बढ़िया रहा । वे कहते हैं, '' मेरी योग्यता पर विश्वास करने और मुझे इन शानदार कलाकारों संग काम करने का मौका देने के लिए फ़राज़ अंसारी का आभारी हूं। मैं एक बेहतर अभिनेता के रूप में आने जा रहा हूं, क्योंकि मैं फिल्म में ऐसे दिग्गजों से घिरा हुआ हूं। मुझे इन मंझे हुए कलाकारों से बहुत कुछ सिखने मिला और यह एक सुंदर अनुभव रहा है।

Sunday 13 October 2019

मराठी फिल्म Hirkani का ट्रेलर


क्या Athiya Shetty को मिलेगा सफलता का Motichoor या...Chakanachoor


फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी और फैशन डिज़ाइनर माना शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का हिंदी फिल्म डेब्यू बड़ा ज़बरदस्त हुआ था। उनकी लॉन्चिंग फिल्म हीरो (२०१५) सलमान खान ने बनाई थी।  इस फिल्म में माना के हीरो विलेन आदित्य पंचोली और पूर्व अभिनेत्री ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली थी।  दुर्भाग्य देखिये कि निखिल अडवाणी निर्देशित उनकी डेब्यू फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  इस असफलता के बाद, सूरज पंचोली के करियर में रुकावट पैदा हो गई।  लेकिन, अथिया शेट्टी को अनीस बज़्मी निर्दशित कॉमेडी फिल्म मुबारकां मिल गई।  इस फिल्म मे उन्होंने बिनकी संधू की भूमिका की थी।


अब वह फिल्म मोतीचूर चकनाचूर मेंनवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ जोड़ी बना रही हैं।  इस फिल्म की कहानी ३६ साल के नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अपने लिए पत्नी ढूंढने की कहानी है।  इस फिल्म का निर्देशन ओड़िया फिल्म डायरेक्टर देबामित्रा बिस्वाल ने किया है।  यह उनकी पहली फिल्म है।  क्या मोतीचूर चकनाचूर, अथिया शेट्टी को सफलता के मोतीचूर खिलाएगी? यह फिल्म १५ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है । 

दो बायोपिक फिल्मों की Deepika Padukone



कुछ दिनों पहले फ्लोरल प्रिंट का गाउन पहने हुए अपनी फोटो पोस्ट करने वाली दीपिका पादुकोण इस बार पोल्का डॉट प्रिंट के साथ अपने प्रशंसकों के सामने हैं।  यह लम्बा गाउन उन पर फब भी खूब रहा है। इंतज़ार करना होगा कि वह अगली बार किस प्रकार के प्रिंट में सजी अपने प्रशंसकों के सामने होंगी।  


इस साल, दीपिका पादुकोण शादी के बाद, रणवीर सिंह के साथ पहली दीवाली मना रही हैं।  उन्हें बेस्ट विशेज़ तो देना बनता है। हम उन्हें दीवाली की शुभकामनायें देने के साथ साथ, अगले साल १० जनवरी को रिलीज़ होने जा रही बायोपिक फिल्म छपाक की सफलता की दुआ भी करेंगे।  मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म में वह एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल का रील लाइफ किरदार कर रही हैं।  इस फिल्म के साथ वह निर्माता भी बन जाएंगी। 



छपाक के तीन महीने बाद, दीपिका पादुकोण अभिनीत एक दूसरी बायोपिक फिल्म '८३ प्रदर्शित हो रही है। कपिल देव के नेतृत्व में, भारत के लिए पहला एक दिवसीय विश्व कप जीतने की कहानी पर कबीर खान की यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण के लव रंजन की अनाम फिल्म करने की अफवाहें भी हैं। इस फिल्म में वह अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ अभिनय कर रही हैं।  

Sheer Qorma का क्लासिक पोस्टर


Nani की जर्सी में Shahid Kapoor


अर्जुन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। लेकिन क्रिकेट की गन्दी राजनीति उसे क्रिकेट छोड़ देने को मज़बूर करती है।  उसका बेटा चाहता है कि उसका पिता उसे भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी उपहार में दे।  बच्चे की इच्छा पूरी करने के लिए वह रात दिन एक करता है और थर्टी प्लस की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करता है।  फिल्म जर्सी की कहानी यही ख़त्म नहीं होती। तेलुगु सुपरस्टार नानी की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी। पिछले दिनोंशाहिद कपूर के इस फिल्म की रीमेक करने की खबरें थी। लेकिन शाहिद कपूर बराबर इंकार करते रहे थे।  अब शाहिद कपूरनानी की जर्सी पहनने जा रहे हैं।  वह इस फिल्म के रीमेक में काम करेंगे।  फिल्म का निर्देशन मूल तेलुगु फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ही करेंगे।  तेलुगु फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ वाली भूमिका श्रद्धा कपूर करेंगी।  शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की पिछली तेलुगु कनेक्शन वाली फिल्मों को बढ़िया सफलता मिली । शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म थी। श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो भी तेलुगु और हिंदी में बनाई गई थी। इस लिहाज़ सेशाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर को तेलुगु कनेक्शन फायदेमंद रहता है। शाहिद कपूर के लिए जर्सी इस लिहाज़ से भी ख़ास है कि जर्सी की कहानी एक बेटे की चाहत की खातिर अपनी जान क़ुर्बान कर देने की भावनात्मक उत्तेजना वाली कहानी है। जर्सी का नायक अर्जुनअपनी टीम को जीत दिलाने वाला मैच पूरा करने के साथ ही क्रिकेट की पिच पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है।  तेलुगु में दुखांत भी सफल रहा था।  लेकिन संभव है कि हिंदी दर्शकों की खातिर जर्सी के रीमेक का दुखांतसुखांत में बदल दिया जाए।

लवली दा ढाबा में Isha Koppikar


केनी छाबरा द्वारा निर्देशित डिजिटल सीरीज लवली दा ढाबा नए ओटीटी प्लेटफॉर्म जेमप्लेक्स पर स्ट्रीम होगी । लवली दा ढाबा से फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर के डिजिटल करियर की शुरुआत होने जा रही हैं । इस सीरीज में ईशा कोप्पिकर एक सिख महिला लवली कौर ढिल्लन की भूमिका निभा रही हैं । वह एक सेना के शहीद कैप्टन रुपिंदर ढिल्लन की विधवा लवली की भूमिका कर रही हैं। लवली पंजाब के बाहरी इलाके में सेवा भावना से एक ढाबा चला रही है। अपने पति को खोने के बादलवली ने लोगों की सेवा करने के लिए अपना खुद का ढाबा शुरू किया । यह लवली का जीवन मैं खुशियाँ लाने का एक तरीका  है । छः कड़ियों वाली इस छोटी सीरीज में छः अलग अलग कहानियां लवली की कहानी के साथ जुड़ी होंगी । डिजिटल जगह में अपनी शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर ईशा कहती हैं, “यह दर्शकों और एक्टर के बीच रिश्ते को ओर गहरा बना देती है ।  यह सिनेमा की तुलना में उतना ही चुनौतीपूर्ण हैक्योंकि एक्टरदर्शकों के विचारों से बस एक कदम दूर होते हैं ।" ईशा कोप्पिकर का फिल्म करियरनागार्जुन के साथ वामसी की तेलुगु फिल्म चंद्रलेखा से हुआ था । उनके करियर की पहली हिंदी फिल्म एक था दिल एक थी धड़कन कभी रिलीज़ नहीं हो सकी । २००४ में इसी कहानी पर सलमान खानप्रीटी जिंटा और भूमिका चावला की फिल्म दिल ने जिसे अपना कहा बनाई गई । यह दोनों ही फ़िल्में एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक थी । इस फिल्म के डिब्बाबंद हो जाने के बादईशा के फिल्म करियर की पहली फिल्म हृथिक रोशनजया बच्चन और करिश्मा कपूर की फिजा रिलीज़ हुई ।

Kangna Ranaut के हीरो Arvind Swami


फिल्म जगत में भी कभी कभी, बड़ा दिलचस्प घट जाता है। खास तौर पर, जब कोई फिल्म, फिल्मवालों पर बन रही हो तब ! कंगना रानौत की फिल्म फिल्म थलैवी ऎसी ही एक फिल्म है। कंगना रानौत, तमिल फिल्मों की स्टार अभिनेत्री और बाद में तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जे जयललिता के जीवन पर, इस फिल्म में जयललिता की भूमिका कर रही है। यह फिल्म जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनेता बनने के सफ़र की दास्तान है। इस फिल्म के लिए, कंगना रानौत अपना वजन बढ़ा और घटा रही है। वह भरतनाट्यम और तमिल सीख रही हैं। फिल्म में, कंगना रानौत के नायक अरविन्द स्वामी हैं। कंगना के लिए यह उनका पहला नायक रूप है। वह फिल्म में तमिल फिल्म अभिनेता स्वर्गीय एमजी रामचंद्रन की भूमिका कर रहे हैं। एमजी रामचंद्रन और जयललिता ने कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में जोड़ी जमाई।  रामचंद्रन ने ही जयललिता को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपी। इस फिल्म में रामचंद्रन और जयललिता का ऑन और ऑफ स्क्रीन रोमांस भी दिखाया जाएगा। इस लिहाज़ से, अरविन्द स्वामी, रील में भी कंगना रानौत के किरदार के नायक बनेंगे। अरविन्द स्वामी रियल और रील नायक का अनोखा उदाहरण माने जा सकते हैं। यह वही अरविन्द स्वामी हैं, जिनका हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय डब फिल्म रोजा (१९९२) और बॉम्बे (१९९५) से हुआ। यह डब फ़िल्में हिंदी दर्सकों द्वारा पसंद की गई। ख़ास तौर पर अरविन्द स्वामी। इसलिए, उनकी शोहरत का फायदा उठाने के लिए सात रंग के सपने और राजा को रानी से प्यार हो गया जैसी हिंदी फिल्मों का निर्माण हुआ, जो बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो गई। अरविन्द तमिल फिल्मों तक सीमित हो गए। २०१६ में उनकी वापसी फिल्म डिअर डैड, न जाने कब आई और कब चली गई।

Sushant Singh Rajput की जगह Anshuman Jha


पंकज दुबे की बेस्ट सेलिंग टाइटल व्हाट ए लूजर का कथानक दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बेगुसराय के एक बिहारी लड़के के पॉलिटिक्स प्रेम के साथ ही उसके आईएएस बनने के सपनों के संघर्ष का है। इस पुस्तक का फिल्म रूपांतरण खुद पंकज दुबे कर रहे है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के मुख्य भूमिका निभाने की चर्चा थी, लेकिन अब यह पता चला है कि वह  इस कॉलेज कैम्पस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे । उनकी जगह, अंशुमान झा नायक 'पाक्स' का किरदार निभाएंगे। दरअसल, पंकज दुबे पहले ही अंशुमान को लेना चाहते थे । लेकिन, उस समय अंशुमन, हरीश व्यास की अगली फिल्म की शूटिंग में थे । हरीश की फिल्म में अंशुमान एक समलैंगिक की भूमिका निभा रहे हैं। पंकज ने, अंशुमन को अपनी फिल्म का नायक उनकी  अभूतपूर्व अभिनय प्रतिभा तथा एक बिहारी, जो बचपन से ही दिल्ली में रह रहा हैं के कारण लिया । पंकज कहते हैं, “इसलिए उनमें मेरे किरदार पाक्सपांडे की दुनिया की स्वाभाविक समझ है।अंशुमान झा के लिए यह भूमिका इसलिए ख़ास है कि वह बिहारी हैं और हर बिहारी का सपना आईएएस बनने का होता है, जो अंशुमान का भी था ।


बिट्टोरा के युद्ध में कौन बनेगा Sonam Kapoor का योद्धा


पहले, राजकुमार राव के साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और फिर हालिया रिलीज़ मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान के साथ द ज़ोया फैक्टर की असफलता के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर पर बड़ी बुरी बीत रही हैं। उनको हीरो एक्टर का ज़बरदस्त टोटा हो गया है। इस समय, सोनम कपूर अपनी बहन रिया के साथ फिल्म द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा का निर्माण करने में जुटी हुई हैं। लम्बे समय से प्रीप्रोडक्शन में इस फिल्म को हीरो नहीं मिल रहा है। शुरू में फवाद खान (सोनम कपूर के फिल्म खूबसूरत में जोड़ीदार) को लिया जाना था। पर फवाद खान ने पाकिस्तान का नमक खाया है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव फैलते ही, वह फिल्म से निकल गए। जब सोनम कपूर, द ज़ोया फैक्टर में दुलकर सलमान के साथ काम कर रही थी, तब उन्हें द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा का योद्धा दुलकर में नज़र आया। फिल्म बुरी तरह असफल हुई तो सोनम कपूर की योद्धा की खोज फिर शुरू हो गई है। परन्तु, सोनम कपूर को कोई योद्धा हीरो मिल नहीं रहा। इसके पीछे दो कारण हैं।  एक तो सोनम कपूर की पिछली दो फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई हैं। सबसे बड़ा कारण यह है कि द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा नायिका प्रधान फिल्म है। इस फिल्म की निर्माता खुद सोनम कपूर हैं। ऐसे में बेचारे योद्धा हीरो के लिए फिल्म में हवा में तलवार भांजने के अलावा क्या बचा होगा ! कोई भी नायक, नायिका का सपोर्टिंग ही होगा। ऐसे मे अनुमान लगाया जा रहा है कि नायिकों के सह नायक बनने वाले राजकुमार राव, सोनम कपूर के योद्धा बनेंगे।  लेकिन, राजकुमार राव भी सोनम की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में असफल हो चुके हैं। फिर, उन्हें भी खुद पर केंद्रित फिल्म मेड इन चाइना मिल चुकी है। तब वह क्यों बनना चाहेंगे सपोर्टिंग हीरो?