Sunday, 13 October 2019

Sushant Singh Rajput की जगह Anshuman Jha


पंकज दुबे की बेस्ट सेलिंग टाइटल व्हाट ए लूजर का कथानक दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बेगुसराय के एक बिहारी लड़के के पॉलिटिक्स प्रेम के साथ ही उसके आईएएस बनने के सपनों के संघर्ष का है। इस पुस्तक का फिल्म रूपांतरण खुद पंकज दुबे कर रहे है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के मुख्य भूमिका निभाने की चर्चा थी, लेकिन अब यह पता चला है कि वह  इस कॉलेज कैम्पस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे । उनकी जगह, अंशुमान झा नायक 'पाक्स' का किरदार निभाएंगे। दरअसल, पंकज दुबे पहले ही अंशुमान को लेना चाहते थे । लेकिन, उस समय अंशुमन, हरीश व्यास की अगली फिल्म की शूटिंग में थे । हरीश की फिल्म में अंशुमान एक समलैंगिक की भूमिका निभा रहे हैं। पंकज ने, अंशुमन को अपनी फिल्म का नायक उनकी  अभूतपूर्व अभिनय प्रतिभा तथा एक बिहारी, जो बचपन से ही दिल्ली में रह रहा हैं के कारण लिया । पंकज कहते हैं, “इसलिए उनमें मेरे किरदार पाक्सपांडे की दुनिया की स्वाभाविक समझ है।अंशुमान झा के लिए यह भूमिका इसलिए ख़ास है कि वह बिहारी हैं और हर बिहारी का सपना आईएएस बनने का होता है, जो अंशुमान का भी था ।


No comments: