पहले, राजकुमार राव के साथ फिल्म एक लड़की को
देखा तो ऐसा लगा और फिर हालिया रिलीज़ मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान के साथ द ज़ोया
फैक्टर की असफलता के बाद,
बॉलीवुड
फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर पर बड़ी बुरी बीत रही हैं। उनको हीरो एक्टर का ज़बरदस्त
टोटा हो गया है। इस समय,
सोनम कपूर
अपनी बहन रिया के साथ फिल्म द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा का निर्माण करने में जुटी हुई हैं।
लम्बे समय से प्रीप्रोडक्शन में इस फिल्म को हीरो नहीं मिल रहा है। शुरू में फवाद
खान (सोनम कपूर के फिल्म खूबसूरत में जोड़ीदार) को लिया जाना था। पर फवाद खान ने
पाकिस्तान का नमक खाया है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव फैलते ही, वह फिल्म से निकल गए। जब सोनम कपूर, द ज़ोया फैक्टर में दुलकर सलमान के साथ काम
कर रही थी, तब उन्हें द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा का योद्धा
दुलकर में नज़र आया। फिल्म बुरी तरह असफल हुई तो सोनम कपूर की योद्धा की खोज फिर
शुरू हो गई है। परन्तु,
सोनम कपूर को
कोई योद्धा हीरो मिल नहीं रहा। इसके पीछे दो कारण हैं। एक तो सोनम कपूर की पिछली दो फ़िल्में बुरी तरह
से असफल हुई हैं। सबसे बड़ा कारण यह है कि द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा नायिका प्रधान फिल्म
है। इस फिल्म की निर्माता खुद सोनम कपूर हैं। ऐसे में बेचारे योद्धा हीरो के लिए
फिल्म में हवा में तलवार भांजने के अलावा क्या बचा होगा ! कोई भी नायक, नायिका का सपोर्टिंग ही होगा। ऐसे मे
अनुमान लगाया जा रहा है कि नायिकों के सह नायक बनने वाले राजकुमार राव, सोनम कपूर के योद्धा बनेंगे। लेकिन, राजकुमार राव भी सोनम की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में असफल
हो चुके हैं। फिर,
उन्हें भी
खुद पर केंद्रित फिल्म मेड इन चाइना मिल चुकी है। तब वह क्यों बनना चाहेंगे
सपोर्टिंग हीरो?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 13 October 2019
बिट्टोरा के युद्ध में कौन बनेगा Sonam Kapoor का योद्धा
Labels:
Sonam Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment