Sunday 13 October 2019

WAR franchise ?


हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद  की एक्शन फिल्म वॉर ने अपने पांच दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में १५९ करोड़ का कारोबार कर, फिल्म से जुड़े तमाम लोगों को उत्साह से भर दिया है।  इस फिल्म ने५ दिनों में, ५१.६० करोड़, २३.१० करोड़, २१.३० करोड़, २७.६० करोड़ और ३६.१० करोड़ का कारोबार कर, किसी हिंदी फिल्म के पहले दिन के सबसे ज़्यादा कारोबार, सबसे बड़ा एक्सटेंडेड वीकेंड और किसी हिंदी फिल्म का पहले रविवार को सबसे ज़्यादा कारोबार का कीर्तिमान बना लिया है। इस फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी, अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल, प्रभास की फिल्म साहो, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे, हृथिक रोशन की ही फिल्म सुपर ३० और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म की इतनी बड़ी सफलता को देखते हुए, यशराज फिल्म्स द्वारा फिल्म का सीक्वल बनाया स्वाभाविक है। लेकिन, शायद, सिद्दार्थ आनंद ने, फिल्म की सफलता का अंदाज़ा पहले ही लगा लिया था। तभी तो उन्होंने फिल्म वॉर के आखिर के दृश्य में वॉर २ बनाये जाने का इशारा दे दिया था। अब यशराज फिल्म्स, हृथिक रोशन  के बॉक्स ऑफिस पर आकर्षण का फायदा उठाने के लिए कमर कस चुका है। इसीलिए फिल्म को  फ्रैंचाइज़ी में बदलने  का फैसला ले लिए गया है। वॉर २ की जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं । अब यशराज फिल्म्स से धूम फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की तरह वॉर २, वॉर ३ और वॉर ४ जैसी फिल्मे देखने को मिलेंगी। इन फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ का किरदार कैसे जोड़ा जाएगा, यह तो सिद्धार्थ आनंद ही बता सकते हैं।  लेकिन, फिल्म में हृथिक रोशन ही वॉर हीरो होंगे, यह तय है।     

No comments: