Saturday, 2 November 2019

दूसरी बार क्रिकेटर बनेंगे Shahid Kapoor


बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, अपनी दूसरी तेलुगु रीमेक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं।  यह फिल्म, तेलुगु  एक्टर नानी की हिट फिल्म जर्सी की  रीमेक फिल्म है।  जर्सी में नानी ने एक क्रिकेटर की भूमिका की थी, जो बड़ी उम्र में अपने बेटे के खातिर क्रिकेट मैदान में उतरता है और अपनी टीम को जीत दिलवाता है।

शाहिद कपूर हिंदी रीमेक में, नानी वाली भूमिका करेंगे।  यानि वह एक उम्रदराज़ क्रिकेटर की भूमिका करेंगे।  यह दूसरा मौका होगा, जब शाहिद कपूर किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका करेंगे। 

उन्होंने, २००९ में निर्देशक अनुराग सिंह की स्पोर्ट्स फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में एक क्रिकेट खिलाड़ी रोहन सिंह की भूमिका की थी।  इस फिल्म में रानी मुख़र्जी सिख का वेश रख कर क्रिकेट खेलती है।
हालाँकि, शाहिद कपूर ने, दिल बोले हड़िप्पा में क्रिकेटर की भूमिका की थी।  लेकिन, वह जर्सी के रीमेक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।  इसलिए, उन्होंने फिल्म की शूटिंग में देरी के बावजूद बल्ला भंजना शुरू कर दिया है।

जर्सी के रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ही करेंगे। शाहिद कपूर की पिछली रीमेक फिल्म कबीर सिंह का निर्देशन भी मूल फिल्म अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा ने किया था।  कबीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  शाहिद कपूर को उम्मीद है कि जर्सी की रीमेक फिल्म भी बड़ा कारोबार करेगी।

अभी जर्सी रीमेक दूसरी स्टारकास्ट के नामों का ऐलान नहीं किया गया है।  लेकिन, इतना पता चला है कि जर्सी रीमेक की शूटिंग चंडीगढ़ में जल्द ही शुरू हो जाएगी।  फिल्म २८ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।

Rajanikanth बने Icon of Golden Jubilee of IFFI


गोवा में इस सालभारत के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का पचासवां संस्करण शुरू होने जा रहा है।  फेस्टिवल के स्वर्ण जयंती समारोह के  अवसर पर, भारत  सरकार ने ख़ास अवार्ड आइकॉन ऑफ़ गोल्डन जुबली ऑफ़ इफ्फी की स्थापना की है।  इस पुरस्कार को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा।

६८ साल के रजनीकांत को फिल्म उद्योग में ४५ साल हो रहे हैं।  उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा की अपूर्व रागंगाल थी, जो १८ अगस्त १९७५ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के नायक कमल हासन थे।  रजनीकांत ने फिल्म में खलनायक पांडियन की भूमिका की थी।

रजनीकांत ने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में भी की है।  उनकी उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों में अंधा कानून, जीत हमारी, मेरी अदालत, गंगवा, जॉन जानी जनार्दन, महागुरु, वफादार, गिरफ्तार, बेवफाई, भगवांन दादा, असली नकली, दोस्ती दुश्मनी, डाकू हसीना, इन्साफ कौन करेगा, उत्तर दक्षिण, तमाचा, गैर कानूनी, चालबाज़, हम, फ़रिश्ते, खून का क़र्ज़, फूल बने अंगारे, आदि थी।  उनकी पिछली फिल्म विज्ञान फंतासी २.० को हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली थी। उनकी अगली फिल्म दरबार है।

Deepika Padukone को रिप्लेस करने वाली Diana Penty


डायना पेंटी का हिंदी फिल्म डेब्यू एक साल पहले, इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार से हो जाता, अगर वह मॉडलिंग में व्यस्त न होती।  डायना के इंकार के बाद, रॉकस्टार में रणबीर कपूर की नायिका नरगिस फाखरी बना दी गई।  अब यह बात दूसरी है कि इम्तियाज़ अली के कारण ही डायना पेंटी को पहली हिंदी फिल्म कॉकटेल मिली।  इम्तियाज़ अली ने कॉकटेल के निर्देशक होमी अदजानिया से डायना की सिफारिश की थी।

होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में मीरा की भूमिका में डायना पेंटी को काफी पसंद किया गया।इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण भी थी।  यह वही दीपिका पादुकोण थी, जिन्हे डायना पेंटी ने २००५ में मेबेलीन के विज्ञापन से बाहर कर दिया था।  सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की तिकड़ी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कॉकटेल को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म डायना की पहली सुपरहिट फिल्म भी थी।

इस पहली सफलता के बावजूद, डायना पेंटी की दूसरी हिंदी फिल्म के लिए उनके प्रशंसकों को चार साल तक इंतज़ार करना पड़ा।  डायना की दूसरी हिंदी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी भी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।  इस फिल्म में वह, अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फज़ल की इकलौती नायिका थी।  फिल्म हिट हुई।  डायना का फिल्म करियर धीमी रफ़्तार से चल निकला।


डायना की बॉम्बे सेंट्रल और हैप्पी फिर भाग जाएगी जैसी फ़िल्में असफल हो चुकी हैं। अपने सात साल लम्बे फिल्म करियर में छह फ़िल्में करने वाली डायना की तीन फ़िल्में कॉकटेल, हैप्पी भाग जाएगी और परमाणु  द स्टोरी ऑफ़ पोखरण हिट फिल्मों में शुमार है।

डायना पेंटी ने आज ३५वे साल में कदम रखा है।  उन्हें बधाइयाँ  मिल रही हैं। लेकिन, डायना के प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार है।  डायना पेंटी जल्द ही, कुणाल  देशमुख के निर्देशन में इंटेंस लव स्टोरी शिद्दत की शूटिंग शुरू करने जा रही है।  दो जोड़ों की इस जीवन यात्रा फिल्म में डायना पेंटी मोहित रैना के साथ जोड़ी बना रही हैं।  फिल्म की दूसरी जोड़ी राधिका मदान और सनी  कौशल की है।  यह फिल्म अगले साल के मध्य में प्रदर्शित होगी।   

Elnaaz Zoya Norouzi का ग्लैमर










फिल्म Bala के प्रमोशन में Bhoomi Pednekar





अभिनय से प्रभावित करने वाला विदेशी चेहरा है Feryna Wazheir


विदेशी रंग-रूप वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फेरीना वज़ीर नया नाम नहीं। ब्रितानी-एशियाई मूल की फेरीना का फिल्म करियर नाटकों से होकर, केतन मेहता की फिल्म रंग रसिया (२००८) से शुरू हुआ।इस फिल्म के दो साल बाद, फेरीना की दूसरी फिल्म सदियाँ: बॉउंड्रीज डिवाइड लव यूनाइटस प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में फेरीना की रोमांटिक जोड़ी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा के साथ बनी थी। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई।

फेरीना का सफलता से पहला परिचय अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट से हुआ था।  इस फिल्म में फेरीना ने पूरब कोहली के साथ फिल्म कई महत्वपूर्ण और कठिन इमोशनल दृश्य किये थे। एक दृश्य में तो उन्हें बिना किसी संवाद के पूरब के किरदार के प्रति अपनी मोहब्बत का इज़हार करना था। इस फिल्म से फेरीना की बतौर एक्ट्रेस पहचान बन गई।

इसके बावजूद, फेरीना को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली। वह, २०१८ में, नंदिता दास के सहादत हसन मंटो की बायोग्राफिकल फिल्म मंटो और मानव भल्ला की ड्रामा फिल्म लस्टम पस्टम में देखा गया।  इन फिल्मों में उनके सह कलाकारों में नवाज़ुद्दीन सिद्द्की, ताहिर राज भसीन, रसिका दुग्गल, ओमपुरी, टिस्का चोपड़ा, आदि अभिनयशील सितारों के नाम शामिल थे।

विद्युत् जम्वाल की २९ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो ३ में, फेरीना की ज़ाहिरा की भूमिका बेहद ख़ास है। लेकिन, पूरी तरह से विद्युत् जम्वाल की भूमिका पर केंद्रित कमांडो ३ में फेरीना को अदा शर्मा और अंगिरा धर की चुनौती से निबटना होगा। क्योंकि, फिल्म में अदा शर्मा तो अपनी कमांडो २ की इंस्पेक्टर भावना रेड्डी की सशक्त भूमिका को फिर से कर रही है। क्या कमांडो ३ की अदा और अंगिरा की चुनौती से निबटते हुए फेरीना अपनी कमांड साबित कर पाएंगी ?  

Friday, 1 November 2019

पानीपत के तीसरे युद्द के विश्वासघात की कहानी है Paanipat !


आज प्राचीन भारतीय इतिहास के बेशक़ीमती पन्नों के रूपहले परदे पर खुलने का ऐलान किया गया।निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने, अपनी ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने का ऐलान किया।

संजय दत्त के साथ अर्जुन कपूर, कृति सैनन, पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान, मिलिंद गुणाजी, आदि की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म पानीपत, १४ जनवरी १७६१ को, पानीपत में मराठा सरदार सदाशिव राव भाउ और अफगान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़े गए तीसरे युद्ध पर केंद्रित घटनाओं पर है।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव और संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की है।

आशुतोष गोवारिकर को, भारतीय इतिहास के पन्ने पलटना काफी पसंद है।  उनकी फ़िल्में लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया, जोधा अकबर, खेले हम जी जान से और मोहन जोदड़ो इसका प्रमाण है।

पानीपत के पोस्टर की टैग लाइन 'द ग्रेट बिट्रेयल' ख़ास है।  पानीपत का युद्ध मराठा सेना और अब्दाली की मुग़ल सेना के बीच लड़ा गया था।  एक समय ऐसा था, जब अब्दाली को बुरी तरह से हार कर, भारत से भागना पड़ता।  लेकिनयुद्ध लड़ते लड़ते दिल्ली के उत्तर मे आ पहुंचे मराठा सैनिकों के पास रसद की कमी हो गई।  उन्होंने जाटों से रसद की मदद करने को कहा।  उधर रोहिला सरदारों और दोआब के अफगानों की सेना के साथ के बावजूद पस्त हो चुका था।  ऐसे समय में अब्दाली ने इस्लामिक कार्ड खेला। उसने इस्लाम के नाम पर अवध के नवाज़ शुज़ाउद्दौला से मदद मांगी।  नवाब भारतीय शासक होते हुए भी, इस्लाम के नाम पर तुरंत सेना सहित तैयार हो गया।  जबकि, जाटों ने सदाशिव राव की किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की।  हिन्दुओं के इसी विश्वासघात की कहानी है पानीपत। 
पानीपत का भारतीय इतिहास में महत्त्व है, क्योंकि इस युद्ध के बाद अब्दाली को इतना नुकसान पहुंचा की उसे वापस भागना पड़ा। इस्लाम के नाम पर देशद्रोह करने वाले मुग़ल शासन की भारत में नीव भी हिल गई। इसके बाद ही, हिंदुस्तान से मुग़ल शासन के अंत की शुरुआत हो गई। दिल्ली की गद्दी ब्रितानी शासन ने हडप ली। 

Salman Khan का चुलबुल पांडेय बना राधे : मुहूर्त हुआ !


आज, सलमान खान, चुलबुल पांडेय का चोला उतार कर राधे बन गए।  कुछ घंटे पहले, सलमान खान की, अगले साल ईद में रिलीज़ होने के लिए तय फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड की शूटिंग शुरू हो गई।

प्रभुदेवा के निर्देशन में  बनाई जाने वाली कॉप फिल्म राधे : इंडियाज मोस्ट वांटेड के मुहूर्त शॉट का क्लैप जैकी श्रॉफ ने दिया। इस मौके पर, सलमान खान के अलावा फिल्म में उनकी नायिका दिशा पाटनी और रणदीप हूडा भी मौजूद थे।  इस फिल्म के निर्माता सोहैल खान, अतुल अग्निहोत्री और निखिल नमित हैं। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स और रील लाइफ प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाया जा रहा है।

राधे, निर्देशक प्रभुदेवा के साथ सलमान खान के करियर की तीसरी तथा दिवाली में रिलीज़ होने जा रही एक्शन कॉमेडी दबंग ३ के बाद लगातार दूसरी फिल्म है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म वांटेड (२०१०), सलमान खान को उनके करियर की पहली १०० करोड़ वाली फिल्म दी थी।  इसके बाद से अब तक सलमान खान की १४ फिल्मों ने  शतकीय प्रहार किया है।

रणदीप हूडा की सलमान खान के साथ यह तीसरी फिल्म है।  राधे से पहले, रणदीप हूडा ने सलमान खान की फिल्म किक और सुल्तान में भी अभिनय किया था।

दिशा पाटनी भी दूसरी बार सलमान खान की फिल्म करने जा रही है।  सलमान खान के साथ दिशा की पहली फिल्म भारत पिछले साल ईद वीकेंड पर प्रदर्शित हुई थी।

सलमान खान ने कई फिल्मों में कॉप भूमिका की है।  इससे पहले, वह वांटेड, गर्व और औज़ार में पुलिस अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं।

राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड, २०१७ में रिलीज़ कोरियाई  एक्शन फिल्म द आउटलॉज़ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की नियमित शूटिंग ४ नवंबर से मुंबई में शुरू हो जाएगी। 

४६ की Aishwarya Rai Bachchan का ४६ फिल्म लंबा सफर


१६ जनवरी १९९४ को, गोवा में हुए मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में १ नवंबर १९७३ को जन्मी २१ साल की ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था। बाद में वह मिस वर्ल्ड १९९४ बनी।मिस इंडिया बनने के ४ साल बाद, १४ जनवरी १९९७ को ऐश्वर्या राय की दोहरी भूमिका वाली पहली फिल्म तमिल भाषा में इरुवर रिलीज़ हुई थी। इसी साल, १५ अगस्त को ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म, बॉबी देओल के साथ और प्यार हो गया रिलीज़ हुई।

आज ऐश्वर्या राय ४६ साल की हो गई।  २२ साल लम्बे फिल्म करियर में, ऐश्वर्या राय ने ४६ हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगला और इंग्लिश फिल्मों में अभिनय किया है।  ऐश्वर्या राय की दोहरी भूमिका वाली इकलौती फिल्म इरुवर है।  जबकि, वह दो ऎसी फ़िल्में, तमिल में जीन्स और हिंदी में शब्द कर चुकी हैं, जिनमे उनके एक किरदार के दो नाम है।  यानि, फिल्म जीन्स और शब्द में उनका एक ही किरदार दो नामों से जाना जाता है।


ऐश्वर्या राय का, सौंदर्य प्रतियोगिता में पहला मुक़ाबला सुष्मिता सेन के साथ हुआ था।  ऐश्वर्या राय को पछाड़ कर सुष्मिता सेन पहले मिस इंडिया यूनिवर्स और फिल्म मिस यूनिवर्स बनी, जबकि  ऐश्वर्या राय पिछड़ कर दूसरे नंबर पर रह गई।  फिल्म करियर के लिहाज़ से भी, सुष्मिता सेन की पहली हिंदी फिल्म दस्तक २९ नवंबर १९९६ यानि ऐश्वर्या राय की इरुवर से ४५ दिन पहले रिलीज़ हुई थी।  लेकिनइसके  बादऐश्वर्या राय लगातार आगे बढ़ती चली गई।  वह हिंदी फिल्मों की नायिका के टॉप पर पहुंची।  जबकि, सुष्मिता सेन का सितारा अस्त हो गया।

ऐश्वर्या राय, बॉलीवुड की पहली ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने तीनों खान अभिनेताओं सलमान  खान (हम दिल दे चुके सनम)  शाहरुख खान (जोश, मोहब्बतें, देवदास, शक्ति द पावर) और आमिर खान (मेला)  के साथ फ़िल्में की। उन्होंने हृथिक रोशन के साथ धूम २, जोधा अकबर और गुज़ारिश जैसी फ़िल्में की।

वह अपनी पहली तमिल फिल्म इरुवर के निर्देशक मणि रत्नम के साथ, २२ साल बाद, बहुभाषी फिल्म पोंनियिन सेल्वन कर रही हैं।  प्राचीन भारतीय इतिहास के पन्ने खंगालने वाली इस फिल्म में भी ऐश्वर्या राय बच्चन की दोहरी भूमिका है।  

Kamal Haasan के ६० साल का जश्न !



भारतीय सिनेमा का इतिहास १०६ साल लंबा गौरवशाली इतिहास है। पहली भारतीय मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र के जन्म के ४१ साल बाद भारतीय फिल्म अभिनेता कमल हसन का जन्म हुआ था।  वह शायद, इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका लगभग पूरा जीवन और करियर भारतीय सिनेमा को समर्पित है। पांच साल की उम्र में, अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले कमल हासन के करियर के इस साल ६० साल पूरे हो रहे हैं।

कमल हासन संभवत: एकमात्र भारतीय फिल्म स्टार हैं जिन्होंने एक से अधिक भाषाओं की फिल्मों  में नायक अभिनेता के रूप में काम किया है। उनकी हर भाषा में फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद सफलता हासिल हुई है। 

कमल हासन के करियर के इस हीरक जयंती अवसर पर राजकमल फिल्म इंटरनेशनल ने नवंबर महीने में कई इवेंट्स आयोजित किये जाने का ऐलान किया है। यह समारोह सिर्फ एक व्यक्ति के जीवन को सेलिब्रेट नहीं करेंगे, बल्कि उनके ६० शानदार सालो में उनके द्वारा किये गए चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन को भी सेलिब्रेट करेंगे। 

कमल हासन का हीरक जयंती समारोह कुल तीन दिनों का होगा। इसकी शुरुआत अभिनेता कमल हासन के जन्मदिन ७ नवंबर से होगी । इसी दिन उनके  पिता श्री  डी. श्रीनिवासन की पुण्यतिथि भी है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी और वकील थे। इस अवसर पर कमल हासन अपने गृह नगर में अपने पिता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह ८ नवंबर को अपने नए ऑफिस में अपने गुरु श्री के. बालचंद्र की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद कमल हासन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म  हे राम की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। 

तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन संगीतज्ञ इलियाराज और अन्य गायकों द्वारा भव्य संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ होगा । यह कार्यक्रम सुपरस्टार श्री रजनीकांत की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कमल हासन और रजनीकांत की दोस्ती पिछले चालीस साल से अटूट चली आ रही हैं।

Zee 5 की सीरीज Operation Terror Black Tornado


मुंबई पर २६/११/२००८ को हुए आतंकी हमले पर जी५ द्वारा एक सीरीज बनाई जा रही। ज़ी५  ओरिजिनल्स के तहत सीरीज ऑपरेशन टेरर : ब्लैक टॉरनेडो का रूपांतरण पत्रकार संदीप उन्नीथन की पुस्तक ब्लैक टॉरनेडो: द थ्री सीजेज ऑफ़ मुंबई २६/११ पर किया गया है। मुंबई हमले का उद्देश्य, भारत की आर्थिक नगरी मुंबई को दहलाना था । इस हमले के निशाने पर विदेशी नागरिकख़ास तौर पर इजराइल के नागरिक थे। उद्देश्य पूरे विश्व को आतंकित करना था।

दर्शकों को जानकारी देगी 
मैथ्यू लुटवीलर निर्देशित यह सीरीज इस हमले से जुड़े उन तमाम अज्ञात तथ्यों पर भी प्रकाश डालेगी, जिनसे आम भारतीय अनजान है । अपने दर्शकों को उत्तेजनापूर्ण उत्सुकता में बांधे रखने वाली इस सीरीज में अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दाहिया, तारा अलीशा बेरी, सिड मक्कड़, विक्रम गायकवाड़, अविनाश वधावन जैसे दर्शकों के पहचाने चेहरे हैं।

दहल गई थी मुंबई
मुंबई हमले पर इस सीरीज की शूटिंग मुंबई तथा  भारत के दूसरे शहरों के अलावा अमेरिका और इजराइल के कुछ शहरों में भी होगी। इस दौरान उन जानकारियों को कैमरे पर उतारा जाएगा, जिनसे ११ साल पहले मुंबई को चार दिनों तक दहला देने वाली घटना अंजाम दी गई।

ज़ी५ के निशाने पर टेरर
ज़ी५, ऎसी आतंकवादी घटनाओं को अपने निशाने पर रखना चाहता हैं।  इसलिए, इरादा ऑपरेशन टेरर को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर विकसित करने का है।  इरादा यह भी है कि इस सीरीज के ज़रिये ऐसी घटनाओं से जुड़े उन तथ्यों को भी दिखाया जाए, जिनके चलते ऐसे हमले हुए और सुरक्षा एजेन्सिया लापरवाह नज़र आई। ब्लैक टॉरनेडो इस फ्रैंचाइज़ी में पहली सीरीज होगी।  इस सीरीज को आठ कड़ियों में समेटने का है।   

नवोदय टाइम्स ०१ नवम्बर २०१९





बिग बॉस का सच बताएगी Anoop Jalota की फिल्म !


पिछले वर्ष सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की थी । उस समय इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आई थीं । लेकिन शो के बाहर आते ही दोनों ने अपने रिश्ते को टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बता दिया था।

अनूप जलोटा की स्टूडेंट जसलीन
अब जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। इस बार यह जोड़ी टीवी पर नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। यह दोनों फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है में नजर आएंगे। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर जसलीन के पिता केसर मथारू हैं।

दिवाली धमाका
इस कॉमेडी फिल्म में अनुप जलोटा रैप सिंगर बने हैं, जसलीन उनकी शिष्या बनी । मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में फिल्म के मुहूर्त के समय अनूप जलोटा ने बताया, “हमने पिछले साल, दिवाली के पहले बिग बॉस में जाकर एक धमाका किया था और अब ये फिल्म इस दिवाली से पहले का बड़ा धमाका है।"

अफवाहें होंगी साफ़
वास्तविकता तो यह है कि वो मेरी स्टूडेंट है को शो बिग बॉस में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्तों को लेकर कई गलत अफवाहे फ़ैल गई थी, जो अभी तक दर्शकों के जेहन में है।  वो मेरी स्टूडेंट है इन अफवाहों को नकारने की कोशिश है। इस बारे में जलसीन कहती हैं, “उस समय मजाक में कही गई बात इतनी बड़ी हो जाएगी, इसका मुझे अंदाजा नहीं था। उसी रिश्ते के बारे में फैली गलतफहमियां दूर करने के लिए यह फिल्म बनाई जा रही है। 

Amla Paul की ‘आडई’ करेंगी Kangana Ranaut


जुलाई में रिलीज़ तमिल एक्ट्रेस अमला पॉल की एक प्रैंक जर्नलिस्ट की भूमिका वाली तमिल फिल्म आडई (वस्त्र) ने, काफी सनसनी फैला दी थी। फिल्म में अमला पॉल के करैक्टर पोस्टर से ज़बरदस्त सनसनी फ़ैल गई थी । क्योंकि, इन पोस्टरों में, पूर्णतया नग्न अमला टिश्यू पेपर लपेटे नज़र आ रही थी। लेकिन, इस सनसनी के बाद रिलीज़ फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने पसंद किया और सराहा। ख़ास तौर पर अमला पॉल के अभिनय की प्रशंसा भी हुई।

कंगना रानौत के साथ आडई
आजकल, बॉलीवुड में इस फिल्म की फिर चर्चा है। कारण है कि तमिल थ्रिलर आडई के हिंदी रीमेक के अधिकार, विशेष फिल्म्स से मुकेश भट्ट ने खरीद लिए हैं। हिंदी रीमेक में, अमला पॉल की पत्रकार भूमिका के लिए, मुकेश भट्ट कंगना रनौत से बातचीत कर रहे हैं। कंगना रनौत का हिंदी फिल्म डेब्यू करवाने वाली फिल्म गैंगस्टर के एक निर्माता मुकेश भट्ट ही थे।

सही चुनाव कंगना का
आडई में अमला पॉल की भूमिका काफी बोल्ड थी।  इसी कारण से फिल्म को वयस्कों की फिल्म की श्रेणी में रखा गया था।  इसके बावजूद फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। फिल्म की बोल्ड भूमिका के लिहाज़ से, कंगना रनौत सही चुनाव हो सकती है। बशर्ते कि उनके पास तारीखों की समस्या न हो।

प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स
कंगन रनौत इस समय, तमिल फिल्म एक्टर से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री तक का सफर तय करने वाली जे जयललिता पर फिल्म थलेवी कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें अपना वजन भी काफी बढ़ाना पड़ रहा है। कंगना रनौत की एक फिल्म पन्गा अगले साल २४ जनवरी को रिलीज़ होगी । उन्हें लेकर एक एक्शन फिल्म धाकड़ बनाये जाने की भी चर्चा है। कंगना रनौत, अगले साल अपना प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स भी लांच करने जा रही है।