Tuesday, 12 November 2019

विघ्नहर्ता गणेश के लक्ष्मण Arun Mandola



पौराणिक कथानक वाले शो विघ्नहर्ता गणेश में जल्द ही रामायण का चित्रण किया जाने वाला है। इस एपिसोड में अरुण मंडोलालक्ष्मण की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। अरुण इससे पहले संकट मोचन महाबली हनुमानमें लक्ष्मण के रोल में नजर आ चुके हैं। यह शो दो साल पहले आया था। 

अब लंबे अंतराल के बाद वो अपने करियर में एक बार फिर इस नए शो में वही रोल निभाते नजर आएंगे। विघ्नहर्ता गणेश में इस समय मां ललिता के अनेक अवतार दिखाए जा रहे हैं, जिसमें वे पाताल लोक के राजा भंडासुर से युद्ध करती हैं। इसके बाद रामायण की कथा दिखाई जाएगी।
भगवान राम, विष्णु के अवतार हैं जबकि लक्ष्मण शेष के अवतार हैं, जो भगवान विष्णु की शैया के पीछे १२ शीश वाले नाग के रूप में नजर आते हैं।

दूसरी बार, इसी तरह के रोल में नजर आने को लेकर उत्साहित अरुण से जब पूछा गया कि
क्या उन्हें एक ही तरह के रोल में ढल जाने का डर सताता है तो उन्होंने कहा, “यदि किसी
फिल्म की फ्रेंचाइजी बनाई जा सकती है तो मैं एक ही रोल में दोबारा क्यों नहीं दिख सकता।
मेरे लिए यह लक्ष्मण २.० की तरह है। इससे पहले जब मैं इस शो की तैयारी कर रहा था, तो
मुझे इस किरदार का स्वभाव और इसे समझने में वक्त लगा लेकिन अब यह आसान है। मुझे
पहले से ही इस रोल की बारीकियां पता है, लेकिन हां, विघ्नहर्ता में मेरे रोल का एक अलग
स्वभाव है।

दो साल के अपने ब्रेक को लेकर अरुण ने कहा, “इस दौरान मुझे कुछ ऑफर मिले
लेकिन मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो मेरे पिछले किरदार से बेहतर या उससे ज्यादा हो। ऐसे
में यह रोल मेरे लिए बेस्ट दिवाली गिफ्ट है।"

Pyar Do Pyar Lo गीत पर Vaishali Desai और Prince


मिस इंटरनेशनल वैशाली देसाई का एक वीडियो, प्यार दो प्यार लो आजकल वायरल हो रहा है।  यह वीडियो इस लिए भी वायरल हो रहा है, क्योंकि, इसी गीत के रीमिक्स वर्शन को फिल्म मरजावां में नोरा फतेही पर फिल्माया गया है।  वैशाली देसाई और नोरा फतेही के प्यार दो प्यार लो वीडियो की आपस में तुलना की जा रही है कि किस एक्ट्रेस ने बढ़िया डांस किया है।

वैशाली देसाई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों  के परिवार से हैं।  वह फिल्म निर्माता कीकूभाई देसाई के बेटे फिल्मकार सुभाष देसाई की पोती हैं।  इस लिहाज़ से वह, मनमोहन देसाई की पड़पोती साबित होती है।  पूरा परिवार फिल्म से जुड़ा हुआ था, इसलिए वैशाली का ग्लैमर वर्ल्ड की ओर आकर्षित होना स्वाभाविक था।

वैशाली देसाई ने मिस इंटरनेशनल जीतने के बाद विज्ञापन फिल्मों में काम किया।  उन्हें कई प्रतिष्ठित उत्पादों के विज्ञापनों  में काम करने का मौक़ा मिला।

वैशाली देसाई की पहली फिल्म न तो कीकूभाई देसाई की थी, न सुभाष देसाई या मनमोहन देसाई की ! उनके लिए चाचा केतन देसाई ने भी फिल्म नहीं बनाई।  वैशाली देसाई को लेकर पहली फिल्म कल किसने देखा बनाई वाशु भगनानी ने।  वाशु ने इस फिल्म का निर्माण अपने बेटे जैकी भगनानी को प्रमोट  करने के लिए बनाया। इस साइंस फिक्शन रोमांस फिल्म के निर्देशक  विवेक शर्मा थे।  विवेक शर्मा ने उस समय तक भूतनाथ जैसी हिट फिल्म का निर्देशन कर लिया था।  लेकिन, कल किसने देखा को किसी ने नहीं देखा।  फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

इस फिल्म के बाद वैशाली देसाई ने तुक्का फिट और सॉलिड पटेलस जैसी फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया।  यह सभी फ़िल्में असफल हुई।  इसके बाद कल किसने देखा की नायिका वैशाली देसाई को किसी ने भी फिल्मों में नहीं देखा।


वैशाली देसाई का पहला म्यूजिक वीडियो, कुमार सानू के गीत ऐसा न देखों मुझे पर था।  फिर वैशाली ने तीन और वीडियो यूफोरिया के लिए किये।  यह वीडियो सोनिया, मेहफ़ूज़ और रब जाने थे।  

Monday, 11 November 2019

Frozen 2 कंप्यूटर एनिमेटेड करैक्टर


२०१३ में प्रदर्शित कंप्यूटर एनिमेटेड म्यूजिकल फैंटसी फिल्म फ्रोजेन की सीक्वल फिल्म फ्रोजेन २, २२ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  फ्रोजेन २ की कहानी फ्रोजेन की घटना के तीन साल बाद की है।  राजकुमारी एल्सा को उत्तर की तरफ से अजनबी आवाज़े सुनाई देने लगती  हैं।  ऐसा लगता है, जैसे कोई उसे बुला रहा है।  एल्सा अपनी बहन एना, क्रिस्टॉफ, ओलाफ और स्वेन के साथ, अपने घर अरंडेल से दूर निकल पड़ती है, एल्सा की जादुई शक्तियों के स्रोत को ढूंढने और अपने राज्य को  बचाने के लिए।  इस फिल्म के दो मुख्य चरित्र एल्सा और एना को प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने आवाज़ दी है।  आइये जानते है इन चरित्रों के बारे में।


एना - अरेन्डेले राज्य की १८ साल की राजकुमारी और एल्सा की छोटी बहन एना है। इंग्लिश फिल्म फ्रोजेन २ में एना का वॉइसओवर क्रिस्टेन बेल ने किया था। हिंदी में इसे परिणीती चोपड़ा ने आवाज़ दी है। 


एल्सा - अरेन्डेले राज्य की २१ साल की राजकुमारी और एना की बड़ी बहन एल्सा के पास जादुई शक्तियां हैं। वह इनसे बर्फ़बारी करवा सकती है। पहली फिल्म में राजकुमारी एल्सा दंड स्वरुप  अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर अरेन्डेले पर बर्फ़बारी करवा देती है। अंग्रेजी भाषा में इस किरदार को आवाज़ इडिना मेंज़ेल ने आवाज़ दी थी। हिंदी संस्करण में वॉइसओवर प्रियंका चोपड़ा जोनास ने किया है। 


इस चित्र में एना और एल्सा को क्रिस्टॉफ, स्वेन और ओलाफ के साथ देखा जा सकता है। क्रिस्टॉफ  एक आइसमैन है। जो हमेशा एक हिरण स्वेन के साथ रहता है। स्नोमैन ओलाफ को एना और एल्सा ने अपने मनोरंजन के लिए बनाया है। यह किरदार हमेशा गरमी के स्वप्न देखा करता है। 



इस चित्र में रानी इडन और राजा माटिअस को देखा जा सकता है। यह दोनों, एल्सा और एना के माता पिता है।

Neha Sharma का यह रंग देख कर कौन न शर्मा जाए !

 

वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी Zareen Khan की फिल्म


सलमान  खान की फिल्म वीर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री ज़रीन खान की नई फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले के रिलीज़ होने की खबर  आई है।  यह रोमांस फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में ज़रीन खान का रोमांस अंशुमान झा बने हैं।  फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है। फिल्म के दूसरे  कलाकारों में गुरफ़तेह पीरज़ादा और रवि खानविलकर के नाम उल्लेखनीय हैं।

हम भी अकेले तुम भी अकेले की नायिका ज़रीन खान के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत  सलमान खान की फिल्म वीर से हुई थी।  इसके  बावजूद वह बॉलीवुड में अपना खास मुकाम नहीं बना पाई।हालाँकि, उनके खाते में हाउसफुल २हेट स्टोरी २, वजह तुम हो और १९२१ जैसी चर्चित फ़िल्में दर्ज हैं।  फिलहाल, वह पंजाबी फिल्मों में काम करने में व्यस्त हैं।

इलाहबाद के अंशुमान झा का हिंदी फिल्म करियर लव सेक्स एंड धोका से शुरू हुआ था।  वह किस्मत लव पैसा दिल्ली, बॉयज तो बॉयज हैं, फग्ली, चौरंगा, एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट जैसी फ़िल्में कर चुके हैं।  वह भी ज़रीन की तरह अपना मुकाम बनाने में नाकामयाब रहे हैं।

हरीश व्यास की बतौर डायरेक्टर चौथी फिल्म है हम भी अकेले तुम भी अकेले। दिल्ली हाइट्स जैसी फिल्म के सह निर्देशक रहे हरीश व्यास की पहली हिंदी फिल्म प्रॉपर पटोला थी। उनकी दो अन्य फ़िल्में अंग्रेजी में कहते हैं और देसी हैं। देसी अभी रिलीज़ नहीं हो पाई है।

हम भी अकेले तुम भी अकेले का वर्ल्ड प्रीमियर HBO द्वारा साउथ एशियन फिल्म्स के अंतर्गत न्यूयॉर्क सिटी में २२ नवम्बर को किया जाएगा।

Kangana Ranaut की जयललिता बायोपिक फिल्म Thalaivi की शूटिंग शुरू


फिल्म Pati Patni Aur Woh का गीत Dheeme Dheeme


क्या ससुर (Rajnikanth) से टकरायेंगे दामाद (Dhanush) ?


तमिल फिल्म एक्टर धनुष की तमिल फिल्म पटास (पटाखे) अब  २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ नहीं होगी।  अब इसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा।  टॉलीवूड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि धनुष की यह एक्शन फिल्म पोंगल मे रिलीज़ हो सकती है।  अगर ऐसा होता है तो तमिल फिल्म उद्योग में फिल्मों का दिलचस्प टकराव पैदा हो सकता है।

दरअसल, पोंगल २०२० यानि १५ जनवरी २०२० को एक फिल्म दरबार की रिलीज़ की तारीख़ पहले से ही तय है।  इस फिल्म में नायक की भूमिका रजनीकांत कर रहे हैं।  अगर, पटास भी १५ जनवरी को रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धनुष की फिल्म रजनीकांत की फिल्म से टकराएगी।

रजनीकांत और धनुष का टकराव दो एक्टरों की फिल्मों का टकराव नहीं है।  क्योंकि, दक्षिण के फिल्म उद्योग में इस प्रकार के टकराव होते रहते हैं।  लेकिन, पटास और दरबार का टकराव तब ख़ास हो जाता है, जब यह दो रिश्तेदारों के टकराव के तौर पर सामने आता है।  सभी जानते हैं कि धनुष का विवाह, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से हुआ है।  इस नाते रजनीकांत और धनुष का रिश्ता ससुर-दामाद का बन जाता है।  तो एक प्रकार से यह ससुर और दामाद की फिल्मो का टकराव हो जाता है।  यह देखना दिलचस्प होगा कि धनुष की फिल्म पोंगल पर रिलीज़ होगी या नहीं! लेकिन, जो भी होगा वह बेहद ख़ास और दिलचस्प होगा।

रजनीकांत की फिल्म दरबार, निर्देशक एआर मुरुगादॉस की एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में रजनीकांत की नायक भूमिका के अलावा, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी खल भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म में नयनतारा, निवेथा थॉमस, योगी बाबू, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, दलीप ताहिल, आदि की भी भूमिकाये ख़ास बतायी जा रही हैं।

फिल्म पटास का निर्देशन आर एस दुरई सेंथिलकुमार ने किया है।  दुरई तीन तमिल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  इस फिल्म में धनुष के अलावा स्नेहा, मेहरीन पीरज़ादा, मुनीशकान्त और  नवीन चंद्र की भूमिकाये अहम् हैं।   

रंग बिरंगी Tamannaah





Sunny Leone पर छाया बसंत




Phool Aur Kaante से Tanaji तक Ajay Devgn का १०० फिल्मों का सफ़र

Kapil Dev का पसंदीदा नटराज शॉट लगाते Ranveer Singh


बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने, थोड़ी देर पहले, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक फोटो जारी किया। इस फोटो पर कैप्शन था- नटराज शॉट।  नटराज शॉट, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का प्रिय सिग्नेचर शॉट था।  रणवीर सिंह ने इस चित्र  को लगा कर यह भी लिखा है- रणवीर एज़ कपिल।

दरअसलकपिल का प्रिय नटराज शॉट लगाते हुए रणवीर सिंह का यह चित्र उनकी फिल्म '८३ से लिया गया है। फिल्म '८३, कपिल देव के नेतृत्व में, भारतीय टीम के एक दिनी विश्व क्रिकेट कप जीतने की घटना पर फिल्म है।  भारतीय टीम ने, १९८३ में वेस्ट इंडीज की टीम को हरा कर पहला विश्व कप जीता था।  इसी घटना पर, निर्देशक कबीर खान फिल्म '८३ का निर्माण कर रहे हैं।  इसी फिल्म में, रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका की है।

भारतीय क्रिकेट के गौरवपूर्ण क्षणों को दिखाने वाली फिल्म '८३, कपिल देव के सक्षम नेतृत्व का भी चित्रण करती है।  कैसे कपिल देव ने ज़िम्बाबवे के खिलाफ आसन्न हार को, जीत में बदल लिया।  किसी प्रकार से कपिल देव ने अपनी टीम की सीमित और धीमी गेंदबाज़ी का बढ़िया उपयोग किए।  इन सभी का चित्रण फिल्म '८३ में किया गया है।

'८३ में, रणवीर सिंह के कपिल देव के अलावा, कपिल  की पत्नी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण कर रही हैं।  बताते हैं कि इस छोटी सी भूमिका के लिए दीपिका को मोटी रकम मिली है।

इन दो भूमिकाओं के अलावा मदन लाल (हार्डी संधू), सुनील गावस्कर (ताहिर राज भसीन)मोहिंदर अमरनाथ (साकिब सलीम), बलविंदर संधू (एमी विर्क), कृष्णमाचारी श्रीकांत (जीवा), सय्यद किरमानी (साहिल खट्टर), संदीप पाटिल (चिराग पाटिल), दिलीप वेंगसरकर (आदिनाथ कोठारे), रवि शास्त्री (धैर्य करवा), कीर्ति आज़ाद (दिनकर शर्मा), यशपाल शर्मा (जतिन सरना), रॉजर बिन्नी (निशांत दाहिया), सुनील वालसन (आर बद्री) और फारूख इंजीनियर (बोमन ईरानी) की भूमिकाओं में बॉलीवुड, पंजाबी और दक्षिण की इंडस्ट्री के सितारे नज़र आएंगे।











Prashant Singh की म्यूज़िक वीडियो हमसफ़र महक


एक रोमांटिक-ट्रैजिक वीडियो सॉन्ग 'हमसफ़र' को मुम्बई के लाइनक्राफ़्ट सहारा स्टार होटल में   नवंबर, 2019 को एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया। इस वीडियो में प्रेमी युगल के तौर पर नज़र‌ आयेगी प्रशांत सिंह और महक मनवानी की जोड़ी। इस शानदार लॉन्च पार्टी में स्टारकास्ट समेत 'हमसफ़र' वीडियो से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए। 

एक रुपैया प्रोडक्शंस और प्लाइंग रील्स फ़िल्म्स के तहत निर्मित म्यूज़िक वीडियो 'हमसफ़र'  को अजय शिवान ने निर्देशित और एडिट भी किया है। 

इसे संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है विवेक वर्मा ने जबकि इसे लिखा और इस गाने को कम्पोज़ किया है श्रवण जे नायर ने। आशु धोंड ने बड़ी ही ख़ूबसूरती से इसे फ़िल्माया है। 

'हमसफ़र' के वीडियो को गोवा के अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट किया गया है। यह एक रोमांटिक-ट्रैजिक किस्म का गाना है, जिसमें प्रशांत ख़ुद से दूर हो चुकी अपनी प्रेमिका महक के साथ बिताये गये हसीन लम्हों को बहुत मिस करते हैं। इस गाने के बोल आपके दिलों को छू जायेंगे और इस गाने का वीडियो भी उतना ही दिलकश है। 

प्रशांत सिंह ने न सिर्फ़ 'हमसफ़र' को प्रोड्यूस किया है, बल्कि वो इस वीडियो में बतौर लीड एक्टर भी नज़र आयेंगे। प्रशांत ने इससे पहले भी 'किल दिल' और 'तेरी कमी' जैसे वीडियोज़ को प्रोड्यूस किया था, जिन्हें राग ऑडियो पर रिलीज़ किया गया था। 'आजा तू' को ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने रिलीज़ किया था। 'हमसफ़र' की फ़ीमेल लीड के तौर पर महक मनवानी ऩजर आयेंगी। इससे पहले वह 'सिक्टीन' और 'फ़ुक्रे' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं हैं। 'उन्होंने 'ससुराल गेंदा फ़ूल' और 'लाइफ़, लफ़डे और बंदियां' जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया है। 

प्रशांत सिंह इस वीडियो लेकर काफ़ी उत्साहित हैं क्योंकि इस गाने में उन्होंने एक्टिंग भी की है. प्रशांत कहते हैं, "मैंने कई म्यूज़िक वीडियोज़ का निर्माण किया है और कई बॉलीवुड फ़िल्मों भी फ़ाइनांस की हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब मैंने किसी वीडियो में काम किया है। अब मैं कह सकता हूं कि एक्टिंग करना कोई आसान बात नहीं होती है। मैं इस बात को लेकर भी बेहद ख़ुश हूं कि अजय शिवान ने बेहतरीन ढंग से इस वीडियो‌ का निर्देशन किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं वीडियो 'हमसफ़र' को लेकर उत्साहित भी हूं और थोड़ा नर्वस भी हूं। उम्मीद करता हूं कि लोगों को ये वीडियो ख़ासा पसंद आयेगा।"

Sunday, 10 November 2019

Aahana Kumra ने कहा, खुदा हाफिज


लिपस्टिक अंडर माय बुरका में अपने अनातारंग दृश्यों से चर्चित होने वाली अभिनेत्री आहाना कुमरा की अगली फिल्म विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म खुदा हाफिज होगी । फारुक कबरी निर्देशित इस फिल्म में आहना एक अरबी एजेंट की भूमिका कर रही हैं । इस फिल्म की शूटिंग ९ अक्टूबर से उज्बेकिस्तान में शुरू हो चुकी है। फिल्म में विद्युत् जामवाल और आहना कुमार की जोड़ी नहीं बन रही । क्योंकिइस फिल्म की कहानी विद्युत के किरदार समीर और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। मगरफिल्म के काफी दृश्यों मेंविद्युत् जामवाल और आहना कुमरा के चरित्र आमने-सामने आयेंगे । इस फिल्म में आहना को काफी एक्शन भी करने हैं । इसके लिए आहना किक बॉक्सिंग और बॉक्सिंग का गहन प्रशिक्षण ले रही हैं । इस प्रशिक्षण के दौरानआहना की गर्दन में दर्द भी होने लगता है । लेकिन, आहना कहती हैं, “मुझे पता नहीं था कि एक्शन सीन इतने कठिन होते है । लेकिन यह आपकी तैयारी का एक हिस्सा होते है । मैं कह सकती हूं कि हम लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं।“ फारुक कबीर इस फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान के सबसे पुराने शहरों में से एक खिव्हा में कर रहे है । इस फिल्म की शूटिंग सिल्क रोड पर भी होगी । यह शूटिंग शिड्यूल नवंबर के मध्य तक पूरा हो जाएगा । उसके बाद, फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होगी ।

सरकार की सेवा में Sreyas Talpade



शीर्षक से यह समझने की ज़रुरत नहीं कि अभिनेता श्रेयस तलपडे, अभिनय छोड़ कर सरकारी नौकरी करने लगे हैं । दरअसल, यह श्रेयस की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म का टाइल यानि ‘सरकार की सेवा में’ हैं । श्रेयस की यह फिल्म, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ पोस्टर बॉयज़ के बाद उनका दूसरा प्रोजेक्ट है । यह फिल्म वास्तविक घटना पर, जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच सामजिक सन्देश देने वाली हास्यपूर्ण फिल्म है फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर की है । फिल्म का टाइटल सरकार की सेवा में फिल्म की विषयवस्तु को लेकर उत्सुकता पैदा करता है । इस फिल्म में वरिष्ठ सुधीर पांडे के साथ टीवी सीरियल रूप मर्द का नया स्वरुप की रोमिला श्रद्धा जायसवाल, मुन्नाभाई फेम अनिल चरणजीत, बिजेंद्र काला तथा श्रेयस पांडे और निखिल मेहता के नए चेहरे लिए गए हैं ।

Dabangg 3 के कैमियो में Prety Zinta ?


हेलोवीन डे पर, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीटी ज़िंटा ने धमाका कर दिया। प्रीटी ज़िंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ अपने कुछ फोटो पोस्ट किये।  इन फोटो में वह सलमान खान के दबंग कॉप चुलबुल पांडेय के साथ नज़र आ रही हैं।  उन्होंने लिखा, "इस हेलोवीन पर मैं यूपी में किसी ख़ास से मिली।  बोलो कौन ! सोचो और बोलो।"


उत्तर प्रदेश पुलिस के रॉबिनहुड टाइप के कॉप चुलबुल पांडेय के किरदार वाली सलमान खान की सफल दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। दबंग और दबंग २ में सलमान खान की नायिका रज्जो की भूमिका सोनाक्षी सिन्हा ने की थी। दबंग ३ में दबंग का प्रीक्वेल भी है। इसलिए, इस फिल्म में सलमान खान की दो नायिकाएं नज़र आएंगी। फिल्म में रज्जो के अलावा ख़ुशी का किरदार भी है, जिसे स्क्रीन पर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर कर रही हैं। तब प्रीटी ज़िंटा की फिल्म में क्या भूमिका है ?


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए चित्रों में प्रीटी ज़िंटा, पुलिस की खाकी वर्दी में सलमान खान के साथ नीली वर्दी में नज़र आ रही हैं।  उनकी वर्दी के पीछे पुलिस लिखा नज़र आ रहा है। प्रीटी ज़िंटा ने पुलिस बेंत भी पकड़ रखा है। इससे वह किसी दूसरे देश की कॉप लग रही हैं। प्रीटी ज़िंटा ने भी, चुलबुल पांडेय की पहचान धुप का चश्मा उसी स्टाइल में पीठ पर टांग रखा है।


प्रीटी ज़िंटा, फिल्म दबंग ३ में किस और कितनी लम्बी  भूमिका में हैं ? उनका यह कैमियो एक गीत में या कोई संक्षिप्त भूमिका है ? अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, इस चित्र के प्रकाशन के साथ ही प्रशंसकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। सलमान खान और प्रीटी ज़िंटा की जोड़ी ने हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल ने जिसे अपना कहा, जानेमन और हीरोज जैसी बड़ी हिट फिल्मों में अभिनय किया है। कभी दर्शक इस जोड़ी के दीवाने हुआ करते थे। यही कारण है कि सोशल मीडिया में हेलोवीन डे पर भी ख़ुशी का माहौल बन गया था।

Indian 2 के खलनायक Anil Kapoor !


कमल हासन, ७ नवंबर को ६५ के हो गए। इसके साथ ही उन्हें, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हुए  ६० साल भी हो गए । कमल हासन, अपने जन्मदिन से, अपने फिल्म करियर के साठ साल के तीन दिनों का जश्न भी मना रहे हैं। इसके साथ ही, वह अपनी नई फिल्म इंडियन २ की शूटिंग भी कर रहे हैं।

एक्शन पर ४० करोड़ खर्च
कमल हासन की १९९६ में प्रदर्शित विजिलांते एक्शन फिल्म इंडियन को बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन, इस फिल्म का सीक्वल बनाने में, कमल हासन को २३ साल लग गए। इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग, आजकल भोपाल में हो रही है। इसका एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस ग्वालियर में पिछले दिनों शूट हुआ। इस एक्शन सीक्वेंस में २ हजार के करीब जूनियर आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इस दृश्य को फिल्माने में ४० करोड़ खर्च हुए हैं।

दो दशक बाद इंडियन २
इंडियन, निर्देशक शंकर के करियर की तीसरी फिल्म थी। कमल हासन और शंकर की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी पहली बार बनी थी। इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। बड़ी सफलता के बावजूद, न तो इंडियन का सीक्वल बना और न ही शंकर ने कमल हासन के साथ कोई दूसरी फिल्म की। अब २.० की रिलीज़ के बाद शंकर और कमल हासन दो दशक बाद सीक्वल फिल्म साथ कर रहे हैं।

अनिल कपूर खलनायक !
इंडियन २ में, कमल हासन के साथ इंडियन की मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर की स्टारकास्ट नहीं है। इस फिल्म में कमल हसन का साथ सिद्धार्थ के अलावा काजल अगरवाल और रकुल प्रीत सिंह दे रही है। अंदरूनी खबर यह है कि फिल्म की एक खल भूमिका के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूर को साइन किया गया है। फिल्म के सेट से, शंकर के साथ अनिल कपूर की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी। शंकर ने अनिल कपूर को फिल्म नायक (२००१) में निर्देशित किया था।

अप्रैल २०२० में इंडियन २
इंडियन २ की शूटिंग, इस साल दिसंबर में पूरी हो जाएगी।  उम्मीद की जा रही है कि कमल हासन की यह फिल्म अगले साल १४ अप्रैल को रिलीज़ होगी। तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव २०२१ में होने हैं। कमल हासन, सेनापति की भूमिका में अपनी इस विजिलांते फिल्म का उपयोग प्रचार में करें।