Tuesday, 19 November 2019

ट्रेलर समीक्षा फिल्म Tanhaji: The Unsung Warrior


१७वी शताब्दी में, सिंहगढ़ किले पर कब्ज़े के लिए मुगलों के खिलाफ मराठाओं द्वारा लड़े गए युद्ध के प्रमुख नायक तानाजी मालुसरे की कहानी पर फिल्म  तानाजी द अनसंग वारियर का ट्रेलर कुछ समय पहले जारी हुआ है।  इस फिल्म में शीर्षक भूमिका अजय देवगन की है।  तानाजी, अजय देवगन के फिल्म करियर की १००वी फिल्म है।  दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, अजिंक्य देव, आदि है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।  यह उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है।

तानाजी द अनसंग वारियर का ट्रेलर ३ मिनट २१ सेकंड का है।  इस ट्रेलर की शुरुआत ही देश मिटटी की आज़ादी के वचन से शुरू होती है।  ट्रेलर में युद्ध और युद्ध कौशल के दृश्य ज़्यादा है।  इस ट्रेलर में फिल्म के तमाम प्रमुख चरित्र देखने को मिलते है।  हालाँकि, तानाजी और उदय भान क्रमशः छत्रपति शिवाजी और औरंगज़ेब के सेनापति हैं।  लेकिन, इस ट्रेलर में इन्ही दो चरित्रों को उभारा गया है।  शिवाजी और औरंगज़ेब के चरित्र कुछ सेकण्ड्स के लिए ही नज़र आते हैं।

तानाजी में तमाम दूसरे चरित्र हैं।  लेकिन, पूरी फिल्म अजय देवगन और सैफ अली खान के चरित्रों के इर्दगिर्द ही घूमती लगती है। हालाँकि, तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका छोटी है।  लेकिन, काजोल के कारण यह किरदार फिल्म में उभर कर आएगा। इस फिल्म से दक्षिण की फिल्मों के अभिनेता जगपति बाबू का शेलार मामा की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।

ट्रेलर से तानाजी  स्टंट हैरतअंगेज़ लगते हैं।  खास तौर पर मराठा योद्धाओं का कोंधाना किले पर चढ़ने के दृश्य साँस रोक देने वाले हैं।  इन दृश्यों का संयोजन रश, बॉयज ७ और इंफर्नों के स्टंट कोर्डिनेटर रमज़ान बलूत ने किया है। कुछ दूसरे स्टंट कोर्डिनेटर भी इस सूची में शामिल हैं। इसलिये यह तय जानिये कि तानाजी के स्टंट और एक्शन फिल्म को सुपरहिट ब्रैकेट में ले जाने में कामयाब होंगे।

Sushant Singh Rajput को लगा दोहरा झटका


ओटीटी प्लेटफार्म पर नई फ़िल्में स्ट्रीम करने का क्रेज बनता जा रहा है। नेटफ्लिक्स, वूट, ऑल्टबालाजी, बिगफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, विउ, सोनी लाइव, एरोस नाउ, ज़ी५ और हॉटस्टार जैसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मे, टीवी शो और हॉलीवुड की फ़िल्में दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही हैं।  यही कारण है कि बॉलीवुड के कई असफल या कम सफल सितारे डिजिटल होते जा रहे हैं। अब ओटीटी प्लेटफार्म पर आने की श्रंखला में नई हिंदी फिल्मों का नाम भी जुड़ गया है।

पहले सुशांत की ड्राइव
ओटीटी प्लेटफार्म पर, नई हिंदी फिल्म स्ट्रीम होने का सुर्ख़ियों में आने वाला पहला  मामला था निर्देशक तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव।  सुशांत सिंह राजपूत और जैक्वेलिन फर्नांडेज की मुख्य भूमिका वाली इस एक्शन रफ़्तार फिल्म की रिलीज़ की तारीखें कई बार बदली।  इसके बाद, खबर आई कि निर्माता करण जौहर को यह फिल्म रीशूट के लायक लगी है, इसलिए फिल्म को फिलहाल के लिए डब्बा बंद कर दिया गया है। लेकिनएक दिन यकायक ड्राइव के ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की खबर आई। फिल्म १ नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी।

नेटफ्लिक्स पर भंगड़ा
नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किये जाने की खबर डांस फिल्म भंगड़ा पा  ले ने बनाई।  निर्देशक स्नेहा तौरानी की सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों अभिनीत फिल्म भंगड़ा  पा ले का सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर  स्ट्रीम होना, चौंकाने वाला लगता है। क्योंकि इस फिल्म की डायरेक्टर टिप्स के मालिक रमेश तौरानी की बेटी है।  रमेश तौरानी ने कभी ढेरों बड़ी फ़िल्में बनाई और सफलतापूर्वक प्रदर्शित की है। उन्हें स्क्रीन का टोटा अजीबोगरीब घटना नहीं तो और क्या है।

बेचारा सुशांत !
अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने की तैयारी कर रही तीसरी फिल्म दिल बेचारा है।  इस फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज है।  खबर है कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की फिल्म दिल बेचारा को अब सिनेमाघरों के बजाय नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जायेगा।  यह फिल्म कई बार किन्ही न किन्ही कारणों से विवादों में घिरती रही है। ओटीटी पर स्ट्रीम होना, इसे आखिरी झटका है।

डेब्यूटांट की निराशा !

नई फिल्मों का ओटीटी पर स्ट्रीम होना किसी फिल्म ही नहीं, इससे जुड़े तमाम लोगों के लिए बड़ा सदमा सा होता है।  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए, ड्राइव के बाद दिल बेचारा का ओटीटी पर स्ट्रीम होना दोहरा झटका है।  छिछोरे एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ पर संदेह पैदा करने वाला।ओटीटी पर फिल्म की स्ट्रीमिंग से डेब्यू करने वाले एक्टर डायरेक्टर को भी निराशा होती है।  भंगड़ा पा ले की स्नेहा तौरानी और दिल बेचारा के मुकेश छाबड़ा को बेशक निराशा होगी।  भंगड़ा पा ले की रुखसार ढिल्लों और दिल बेचारा की संजना सांघी के लिए भी यह बुरी खबर है। इन दोनों का भंगड़ा पा ले और दिल बेचारा से डेब्यू हो रहा था।

कभी Rishi Kapoor की नायिका थी Rukhsar !


फिल्म द बॉडी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने में कामयाब होता है।  शवगृह से गायब लाश का रहस्य ढूढने वाले पुलिस अधिकारी और विवाहेतर संबंधों की  मिलीजुली सनसनी वाली इस फिल्म में कुछ चीजें पहली बार हो रही हैं। इस फिल्म में  ऋषि कपूर और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। द बॉडी, फिल्म का एक अहम् किरदार करने वाली अभिनेत्री वेदिका और फिल्म के निर्देशक जीतू जोसफ की यह पहली हिंदी फिल्म है ।

दक्षिण की फिल्मों में सफल वेदिका और जीतू
वेदिका, दक्षिण की तमिल, तेलुगुमलयालम और कन्नड़ फिल्मों की सफल अभिनेत्री हैं।  वह दक्षिण के तमाम बड़े एक्टरों के  साथ फ़िल्में कर चुकी हैं।  फिल्म के निर्देशक जीतू जोसफ  मलयालम फिल्मों के जाने माने निर्देशक हैं।  उनको थ्रिलर और रहस्य फ़िल्में बनाने में महारत हासिल है।  उनकी थ्रिलर फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक हिंदी दर्शक देख चुके हैं।  इसलिए, दर्शकों में फिल्म के प्रति सहज उत्सुकता भी है।

पुरानी यादें !
लेकिन, द बॉडी का ट्रेलर पुरानी यादें खोलने वाला है।  इस फिल्म के ट्रेलर में एक अभिनेत्री  का चेहरा कुछ समय के लिए आता है। लेकिन, पुरानी यादों को ताज़ा कर देता है। यह चेहरा है रुखसार रहमान का। द बॉडी  में रुखसार की भूमिका का पता नहीं चलता। लेकिन, वह कभी द बॉडी के पुलिस अफसर ऋषि  कपूर की नायिका थी।

ऋषि के प्यार की इन्तहा रुखसार
१९९२ में प्रदर्शित इन्तहा प्यार की में ऋषि कपूर की नायिका रुखसार रहमान थी । फिल्म में एक दूसर नायक इमरान खान (आमिर खान के भाई नहीं) थे । फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली । पर रुखसार ने दर्शकों का ध्यान खींचा । मगर, रुखसार ने इस सफलता को भुनाने के बजाय निकाह कर फिल्मों को अलविदा कह दी । कोई ९ साल बाद, रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में, अमिताभ बच्चन के किरदार की बहु के तौर पर रुखसार ने दर्शकों का ध्यान फिर खींचा । मगर अब वह नायिका के बजाय चरित्र भूमिका के लायक ही समझी गई । द बॉडी इसका एक और प्रमाण है । 


Ishqiya 3 की चर्चा गर्म !


पिछले काफी समय से अपनी ठन्डे बस्ते में डाल दी गई फिल्मों के लिए मशहूर हो रहे विशाल भरद्वाज की फिल्म इश्क़िया की तीसरी फिल्म बनने की खबरें पंख फड़फड़ाने लगी है।  इन अफवाहों को पंख दिए, एक अख़बार को इंटरव्यू में अरशद वारसी ने। उन्होंने ऐसा संकेत दिया कि विशाल भरद्वाज, नसीरुद्दीन शाह और वह खुद इश्क़िया फ्रैंचाइज़ी में तीसरी इश्क़िया बनाना चाहते हैं। उन्होंने इसका मज़ाकिया नाम पौने दो इश्क़िया भी रख दिया था।

रण पर भारी पड़ी इश्किया
निर्माता विशाल भरद्वाज की ब्लैक कॉमेडी फिल्म इश्क़िया ने, अमिताभ बच्चन की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म रण के सामने भी जौहर दिखाया था। दर्शक,  नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की मामू-भांजा जोड़ी और विद्या बालन की कृष्णा के ड्रामे को देखने के लिए उत्सुक थे।  इस फिल्म के दूसरे हिस्से डेढ़ इश्क़िया में भी यही मामू-भांजा जोड़ी थी। शायद, इसीलिए अरशद वारसी को ऐसा लगता है कि उनके और नसीर के साथ इश्क़िया ३ बनाई जानी चाहिए।

विद्या बालन की कृष्णा की इश्किया
लेकिन, इश्क़िया की सफलता नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी के मामू-भांजा की सफलता नहीं थी।यह विद्या बालन की कृष्णा की सफलता ज़्यादा थी।  एक चरित्रहीन और अपराधी स्वभाव वाली कृष्णा का चरित्र दर्शकों के लिए अनूठा था।  विद्या बालन ने, इश्क़िया में गज़ब का अभिनय किया था। निर्देशक अभिषेक चौबे ने अपराध का अनूठा संसार रचा था।  गुलजार के गीतों ने कमाल कर दिया था।

नसीर-अरशद की असफल जोड़ी !
इश्क़िया, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी की सफलता होती तो इश्क़िया के बाद, माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी के साथ डेढ़ इश्क़िया और इरादा को भी सफल होना चाहिए था।  यह जोड़ी तो पहले भी रेखा के साथ फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ को सफल नहीं बना सकी थी। इसलिए यह कहना कि सिर्फ नसीर और अरशद की जोड़ी के कारण तीसरी इश्क़िया सफल हो सकेगी, नहीं कहा जा सकता।


फिल्म Tanhaji: The Unsung Warrior का ट्रेलर ..

अपराधी गिरोहों को ख़त्म करेंगे 6 Underground विजिलांते




छह व्यक्ति, अपनी नकली मौत का ऐलान कर एक विजिलांते स्क्वाड  स्थापित करते हैं, ताकि वह कुख्यात अपराधियों को ठिकाने लगा सकें।  इस स्क्वाड के छहो सदस्यों अपनी ख़ास कौशल प्रतिभा है।  इनका लीडर इन्हे अपना अतीत भुला कर भविष्य संवारने की प्रेरणा देता है।

यह कहानी, अमेरिकन विजिलांते एक्शन थ्रिलर ६ अंडरग्राउंड की है।  इस फिल्म को रहेट रीस और पॉल वेर्निक ने लिखा है।  फिल्म का निर्देशन माइकल बे ने किया है।  माइकल बे ने, ट्रांसफार्मर्स सीरीज की फिल्मों के अलावा बैड बॉयज सीरीज, आर्मगेडन, पर्ल हारबर, द आइलैंड जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है।  वह इस फिल्म का निर्माण नेटफ्लिक्स के लिए कर रहे है।

६ अंडरग्राउंड में, रयान रेनॉल्ड्स ने विजिलांते लीडर की भूमिका की है।  उनकी दूसरे साथी मेलानी लॉरेंट, मानुएल गार्सिआ-रूल्फो, एड्रिआ अरजोना, कोरी हॉकिंस और बेन हार्डी बने हैं।  इन करैक्टरों को वन टू थ्री, फोर फाइव और सिक्स नाम दिए गए हैं।


इस फिल्म को पूरी दुनिया में १३ दिसंबर २०१९ को नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।  फिल्म का बजट १५० मिलियन डॉलर है।

Marjaavaan Takes A Jump On Sunday, Garners 10.18 crore



Sidharth Malhotra's Marjaavaan has received a phenomenal response from mass centres and has garnered a business of 10.18 crore.


The buzz of the film has grown from word to word in single screens pan India. With this film, Sidharth has certainly found a strong holding in the mass markets.

Now Marjaavan fist weekend collection stands-
Fri 7.03 cr,
Sat 7.21 cr,
Sun 10.18 cr,
Mon 4.15 cr.
Total:  28.57 cr.

Good News का ट्रेलर लांच पर Akshay Kumar की गोद में Kareena Kapoor और Diljit Dosanjh की गोद में Kiara Advani



Monday, 18 November 2019

Oberoi mall में Frozen 2 की Elsa और Anna के सांथ Sunny Leone और




Mouni Roy ने कुछ ऐसे मनाया सन्डे !



क्या कोई सन्देश भी है इस Good News में ?




निर्देशक राज मेहता की कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ का ट्रेलर दिलचस्प है। ट्रेलर की शुरुआत डॉक्टर की क्लिनिक में अपना बच्चा न हो पाने की समस्या पर बात करते वरुण और दीप्ति बत्रा नज़र आते हैं। डॉक्टर उन्हें सलाह देते हैं कि वह कृत्रिम गर्भाधान से बच्चा प्राप्त करें। यानि वरुण का वीर्य दीप्ति के बीज में डाल कर फर्टाइल किया जाए। फिर उसे दीप्ति के गर्भाशय में रख दिया जाए। लेकिन, होता यह है कि उसी समय दूसरे बत्रा दम्पति यानि हनी और मोनिका आ जाते हैं। डॉक्टर दोनों का कृत्रिम गर्भाधान करवाने का प्रबंध करता है। 

अब गड़बड़ यह हो जाती है कि वरुण बत्रा का वीर्य मोनिका के बीज में और हनी का वीर्य दीप्ति के बीज में आरोपित कर दिया जाता है। अब क्या हो ? दिलचस्प स्थितियां पैदा करता दीखता है यह ट्रेलर। ट्रेलर का अंत दीप्ति के गर्भ से हनी का हमशक्ल बच्चा पैदा होने के साथ होता है। 

इसमे कोई शक नहीं कि फिल्म में हास्य के भरपूर क्षण है। लेकिन, फिल्म के चार प्रमुख चरित्रों के बीच जो नोक-झोंक हो रही होती है, उससे यह सवाल उठता लगता है कि होने वाले बच्चे किस दम्पति के होंगे वरुण-दीप्ति के या हनी-मोनिका के ? क्योंकि, यहाँ दोनों बच्चों के माँ और बाप अलग अलग है। लेकिन, क्या बाप के अलग होने से माँ का जन्म दिया बच्चा उस बाप और उसके परिवार को स्वीकार्य होना चाहिए ? यह देखने वाली बात होगी कि फिल्म कौन सा सवाल उठाती है और उसका कैसा हल खोजती है।

अगर, अक्षय कुमार (वरुण बत्रा), करीना कपूर खान (दीप्ति बत्रा), दिलजीत दोसांझ (हनी बत्रा) और किअरा अडवाणी (मोनिका बत्रा) वाली फिल्म गुड न्यूज़ दर्शकों को हंसाने के साथ साथ उन्हें ग्राह्य सन्देश भी दे गई तो समझिये कि करण जौहर के साथ उपरोक्त चारों एक्टरों को बड़ी हिट फिल्म मिलने जा रही है। फिल्म से पहली बार निर्देशक बन रहे राज मेहता की तो वल्ले वल्ले हो जायेगी। 

भावनाओं से सरोबार फिल्म The Body का गीत Aaina ...


थ्रिलर फिल्म द बॉडी का एक गीत आइना का वीडियो आज जारी हुआ। इस वीडियो में, इमरान हाश्मी, शोभिता धूलिपाला और वेदिका के करैक्टर लॉन्ग ड्राइव पर  जा रहे दिखाए  गए हैं।  यह गीत इन्ही तीन एक्टरों पर फिल्माया गया है।

आइना गीत का गीत-संगीत अर्को ने तैयार किया है।  इस गीत को अर्को के साथ नेहा कक्कर तुलसी कुमार ने गाया  है। यह गीत काफी हाई पिच वाला, मगर कर्णप्रिय है ।

इस गीत की खासियत यह है कि इससे फिल्म के तीनों मुख्य चरित्रों की भावनाए प्रकट होती है । ऐसा लगता है कि इमरान हाश्मी के करैक्टर का वेदिका के करैक्टर के साथ भी रिलेशन हैं । इस फिल्मांकन में कुछ नया सोचा नज़र नहीं आता ।


आम तौर पर, थ्रिलर फिल्मों में गीतों की गुंजाईश नहीं होती । परंपरा निभाने के लिए यह गीत रख लिए जाते हैं । संभव है कि द बॉडी में यह गीत दर्शकों के फिल्म के बीच ब्रेक के लिए रखा गया हो !  

म्यूजिक विडियो Yaara में Rajniesh Duggall और Nataliya Kozhenova

SONY MAX पर Sonakshi Sinha की फिल्म Khandaani Shafakhana का वर्ल्ड प्रीमियर

 

सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म खानदानी शफाखाना सिनेमाघरों में २ अगस्त २०१९ को प्रदर्शित हुई थी।  एक छोटे शहर की लड़की के गुप्त रोगों का इलाज़ करने वाले अपने खानदानी दवाखाना को खुद चलाने की कहानी पर इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। २६ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म किस बुरी तरह से असफल हुई, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता  है कि  २६ करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ५ करोड़ की कमाई ही कर सकी।

अब इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, सोनी मैक्स द्वारा २२ नवंबर को किया जा रहा है।  यह फिल्म रात ८ बजे से प्रसारित होगी।

ऐसा देखा गया है कि अगर कोई फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले चर्चित हुई है, लेकिन बॉक्स  ऑफिस पर  सफलता नहीं पा सकी है तो वह टीवी पर ज़्यादा देखी जाती है।  खानदानी शफाखाना ऐसी ही फिल्म साबित हो  सकती है।

सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरुण शर्मा,  अनु कपूर, बादशाह, प्रियांशु जोरा, कुलभूषण खरबंदा, राजेश शर्मा और नादिरा बब्बर अभिनीत फिल्म खानदानी शफाखाना में  डायना पेंटी, सुनील शेट्टी और  रवीना टंडन का स्पेशल अपीयरेंस  दर्शकों को आकर्षित कर सकता है। यह तीनों, बादशाह के साथ सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की १९९६ में रिलीज़ फिल्म रक्षक के शहर की लड़की गीत पर थिरकते नज़र आएंगे।

खानदानी शफाखाना की निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता है।

ऎसी Good Newwz सुनने के लिए तैयार रहिये २७ दिसम्बर को !

फिल्म Laal Singh Chaddha में कुछ ऐसे नज़र आयेंगे Aamir Khan


फिल्म Tanhaji The Unsung Warrior में सावित्रीबाई मालुसरे के भूमिका में Kajol का पोस्टर



अभिनेता अजय देवगन ने, आज फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में, तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे के चरित्र का पोस्टर जारी किया। इस भूमिका को, अजय देवगन की पत्नी अभिनत्री काजोल निभा रही हैं। इस पोस्टर के परिचय में अजय देवगन ने लिखा, "सावित्रीबाई मालुसरे - तानाजी के साहस का सहारा.....और उनके बल की शक्ति।" इस टिप्पणी से सावित्रीबाई के चरित्र का काफी परिचय मिल जाता है।  यह फिल्म १० जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है।  फिल्म का ट्रेलर कल १९ नवंबर २०१९ को जारी होगा।

दोपहर में फिल्म Good News का ट्रेलर


Sunday, 17 November 2019

कुछ बॉलीवुड की १७ नवम्बर २०१९


मुन्नाभाई में क्यों नहीं संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी
मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म का पिछले १३ सालों से इंतज़ार कर रहे प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है।  निर्देशक और लेखक राजकुमार हिरानी नेफिर एक बारइस फिल्म को ठन्डे बस्ते में डाल दिया है। अंदरखाने की खबर यह है कि राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई ३ के बजाय कुछ दूसरा करना चाह रहे हैं। उनकी इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ बनाया जाएगा। कुछ दिनों पहले इस बारे में खबर गर्म भी हुई थी। बेशकराजकुमार हिरानी की फिल्म में मुन्ना भाई और सर्किट का सर्किट न जम सका हो। लेकिनइस किरदार को मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में करने वाले संजय दत्त और अरशद वारसी का सर्किट जुड़ने वाला है। यह दोनोंसाजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं।  वैसे यह फिल्म अगले साल अप्रैल में ही शुरू हो पाएगी। संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी मुन्ना भाई एमबीबीएस में अच्छी जमी थी। इस सीरीज की दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई भी हिट हुई थी। लेकिनइतनी साल फ्रैंचाइज़ी फिल्म को निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बहुत तरजीह नहीं दी। इसीलिए २००३ में पहली मुन्ना भाई फिल्म रिलीज़ होने के बावजूद सिर्फ दो फ़िल्में ही मुन्ना भाई सीरीज में बनी। अलबत्तामुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ीदूसरे नामों से दूसरी फिल्मों में ज़रूर जमी। संजय दत्त और  अरशद वारसी नेवह लाइफ हो तो ऐसीअन्थोनी कौन हैधमालशोर्टकट : द कॉन इज ऑनडबल धमाल और जिला ग़ाज़ियाबाद जैसी फिल्मों में यह जोड़ी  ली गई। लेकिनइनमे से किसी भी फिल्म को मुन्ना भाई सीरीज की दोनों फिल्मों जैसी सफलता नहीं मिली। संजय दत्त और अरसद वारसी के साथ साजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी दिलचस्प है।  संजय दत्तएक बार फिर डॉन किरदार में होंगे।  लेकिनयह डॉन अंधा होगा। इस अंधे डॉन की आँख ही सर्किट मिया यानि अरशद वारसी बने हैं। इस प्रकार सेसंजय दत्त एक बार फिर डॉन की भूमिका में नज़र आएंगे। साजिद फरहाद  की अनाम फिल्म की शूटिंग अगले साथ अप्रैल में शुरू होगी।
अब नेटफ्लिक्स पर भांगड़ा पा ले
जिन फिल्मों को, खुद उनके निर्माता हलकी बनी समझते हैं या स्टार कास्ट के कारण थिएटर रिलीज़ में कठिनाई होती है तो ऐसी फिल्मों को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का चलन बढ़ गया है। छिछोरे जैसी सफल फिल्म देने वाले सुशांत सिंह राजपूत की एक्शन फिल्म ड्राइव को थिएटर के साथ नेटफिल्क्स पर भी स्ट्रीम किया गया था। अब निर्माता रोनी स्क्रूवाला की एक फिल्म भंगड़ा पा ले की रिलीज़ की तारीख़ १ नवंबर यकायक रद्द कर दी गई। इसके साथ ही यह भी ऐलान हुआ कि अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रोनी के आरएसवीपी बैनर के लिहाज़ से यह फिल्म के लिए बड़ा झटका था।  क्योंकि, आरएसवीपी बैनर ने इस साल उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी सफल फिल्म से शुरुआत की थी।  उनकी दो फिल्मों मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की काफी प्रशंसा हुई थी। लेकिन, सोन चिड़िया, मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की बॉक्स ऑफिस पर असफलता इस बैनर के लिए बड़ा झटका थी। लेकिन, भंगड़ा पा ले का थिएटर में रिलीज़ होने के बजाय नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होना इस फिल्म से जुड़े लोगों के लिए निराशाजनक है। इस पंजाबी डांस फिल्म का निर्देशन नवोदित स्नेहा तौरानी ने किया है। फिल्म से सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों का करियर भी जुड़ा हुआ है।  फिल्म की निर्देशक स्नेहा, टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी है।  सनी कौशल के बड़े भाई विक्की कौशल ने रोनी स्क्रूवाला के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी हिट फिल्म दी है। रुखसार ढिल्लों दक्षिण की फिल्मों का चर्चित नाम है। यह रुखसार की पहली हिंदी फिल्म है। स्वाभाविक है इन सभी का निराश होना। बताते हैं कि भंगड़ा पा ले ५ करोड़ के बेहद मामूली बजट से बनाई गई थी।  लेकिन, फिल्म के निर्माता अब इस फिल्म की पब्लिसिटी और प्रिंट में पैसा नहीं खर्च करना चाहते थे। क्या इसका कारण नवंबर और दिसंबर में बड़ी फिल्मों के अलावा छोटे और मझोले बजट की फिल्मों की भरमार होना है ? क्योंकि, ज़्यादा फिल्मों की रिलीज़ होने से भंगड़ा पा ले को अपेक्षित स्क्रीन नहीं मिल पा रहे थे। परन्तु, आरएसवीपी बैनर का भंगड़ा पा ले को थिएटर में न रिलीज़ करना द स्काई इज पिंक की असफलता थी, जो प्रियंका चोपड़ा के बावजूद दर्शक नहीं खींच सकी थी।
शाहरूख खान और आनन्द एल राय की कॉप कैटरीना कैफ़ !
जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राय के संबंधों में दरार की खबरों को झुटलाती हुई एक खबर है। शाहरुख़ खान अभी आनंद एल राय की किसी फिल्म में अभिनय तो नहीं करने जा रहे। लेकिन, वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म का निर्माण ज़रूर करने वाले हैं। यह एक महिला चरित्र प्रधान कॉप फिल्म होगी। फिल्म की कहानी भाभी-देवरानी की पुलिसवाली जोड़ी की है। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित कोरियाई क्राइम कॉमेडी फिल्म मिस एंड मिसेज कोप पर आधारित है। कोरियाई फिल्म की कहानी पुलिस स्क्वाड की पूर्व अधिकारी मी-येओंग की है, जो शादी के बाद फील्ड की नौकरी छोड़ कर पब्लिक सर्विस सेण्टर में काम करने लगती हैं। वहीँ उसकी देवरानी जी-हई भी काम करती है। जी-हई लोगों को ठगने का काम करती है। यह दोनों मिस और मिसेज उस समय एक साथ काम करने को तैयार हो जाते है, जब उन्हें मालूम पड़ता है कि शहर में कुछ ऐसे युवाओं का गिरोह काम करा रहा है, जो औरतों को नशीली दवाएं खिला कर उनके साथ बलात्कार करते हैं और उनकी ऐसी फ़िल्में बना कर अपलोड करते हैं। इसके परिणामस्वरूप काफी औरते आत्महत्या कर लेती है। दो महिला पुलिस की इस फिल्म के लिए ही आनंद एल राय ने कटरीना कैफ को चुना है। आनंद एल राय ने फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया था। वह कैटरीना की प्रतिभा से परिचित हैं। लेकिन, अभी यह नहीं मालूम है कि कैटरीना कैफ फिल्म की मिस कॉप  हैं या मिसेज कॉप! दूसरी अभिनेत्री कौन होगी, यह भी अभी साफ़ नहीं है। आनंद एल राय की कॉप फिल्म, कैटरीना कैफ की दूसरी कॉप फिल्म हो सकती हैं। क्योंकि, जैसी अपुष्ट खबर है, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी के निर्देशन में कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में भी महिला पुलिसकर्मी की भूमिका कर रही है। यह भी खबर थी कि इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी महिला कोप यूनिवर्स की स्थापना भी कर सकते हैं।
क्या फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है बॉलीवुड ?
क्या बॉलीवुड फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है ? पिछले चार सालों से लगातार, नए साल के पहले शुक्रवार कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही थी।  यहाँ तक कि छोटे बजट की फ़िल्में भी इससे परहेज कर रही थी।  लेकिन, इस साल, अभी तक मिली खबरों पर भरोसा करें तो अगले साल, ३ जनवरी २०२० को बॉलीवुड की दो फ़िल्में  हैप्पी हार्डी और हीर तथा सब कुशल मंगल है प्रदर्शित होने जा रही हैं।  इन दो फिल्मों की रिलीज़ अभी आखिरी नहीं है।  संभव है कि अगले कुछ दिनों में कुछ नई  फ़िल्में और जुड़ जाएँ।  लेकिन, इससे कहीं यह साबित नहीं होता कि बॉलीवुड पहले शुक्रवार की मनहूसियत से उबर रहा है।  ऐसे समझे जाने के पर्याप्त कारण है। २०१९ में, तमाम हॉलिडे वीकेंड पर बड़े सितारों और बड़े बजट की फिल्मों का कब्ज़ा रहा।  छोटे और मंझोले बजट और एक्टरों वाली फ़िल्में इस माहौल में स्क्रीन पाने से वंचित रह गई।  यही कारण था कि २०१९ में पहले महीने से ही हर शुक्रवार को फिल्मों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया था।  इसकी शुरुआत ११ जनवरी को चार फिल्मों से हुई।  इसके बाद, जनवरी में ही १८ जनवरी और १५ मार्च को ७-७  फ़िल्में रिलीज़ हुई थी।  किसी शुक्रवार ३ से ४ फ़िल्में रिलीज़ होना तो आम बात थी। ध्यान रहे कि ऎसी ज़्यादातर फ़िल्में छोटे बजट और छोटे सितारों की थी। इन्हे स्क्रीन मिल पाना तक असंभव था।  सब कुशल मंगल है और हैप्पी हार्डी और हीर का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है।  सब कुशल मंगल है का एकमात्र  जाना पहचाना चेहरा अक्षय खन्ना ही हैं।  बॉक्स ऑफिस पर उनका कोई आकर्षण नहीं है।  फिल्म में नए चेहरों की भरमार हैं।  इनका परिचय इनके बड़े नामवर माता-पिता से ही दिया जा सकता है।  प्रियांक शर्मा की माँ पद्मिनी कोल्हापुरे हैं।  रीवा किशन भी रवि किशन की बेटी है। राका के निर्देशन में, ३ जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का भी जाना पहचाना चेहरा हिमेश रेशमिया हैं।  लेकिन, उनकी बतौर एक्टर पिछली सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।  फिल्म में दोहरी भूमिका में हिमेश की नायिकाएं दीपशिखा देशमुख और सविता माणकचंद अनजाना नाम है। अगर इन फिल्मों को, फिल्मों की भीड़ में इक्का दुक्का स्क्रीन के साथ ही रिलीज़ होना होता है तो साल का पहला शुक्रवार क्या बुरा है ?
तीन क्लाइमेक्स वाली बांड फिल्म
जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज़ की तैयारियां जोरों पर हैं।  डेनियल क्रैग की, जेम्स बांड के रूप में पांचवी और आखिरी फिल्म को सफल बनाने के हर प्रयास किये जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर रहे हैं। यह फुकुनागा के निर्देशन करियर की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता कैरी को दुनिया भर में मशहूर कर देगी। खुद फिल्म के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली भी पूरा ज़ोर लगाए हुए हैं। फिल्म के विलेन के तौर पर फिल्म बोहेमियन रहप्सोडी के लिए ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामे मलेक को लिया गया है। बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस और राल्फ फिएन्स एक बार फिर स्पेक्टर के अपने किरदारों में ही नज़र आएंगे। अभिनेत्री ली सेडॉक्स, लगातार दूसरी बार बांड गर्ल की भूमिका में होंगी। सबसे दिलचस्प खबर है इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर। आजकल, जिस प्रकार से फ़िल्में शूटिंग के दौरान ही लीक हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं और निर्देशक फुकुनागा ने फिल्म के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए हैं। इनमे से दो डमी होंगे। इससे फिल्म का क्लाइमेक्स लीक करने के शौक़ीन थोड़ा निराश होंगे। नो टाइम टू डाई में जेम्स बांड आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इस फिल्म में आतंकवाद को किस प्रकार ख़त्म करेगा, यही फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स साबित करेगा। शायद इसी लिए नो टाइम टू डाई के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए जा रहे हैं।
बॉलीवुड की सेक्स बम ज़ीनत अमान पानीपत की सकीना बेगम
१९७० के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ीनत अमान, लम्बे समय बाद,  बेहद ख़ास भूमिका में नज़र आने वाली हैं।  वह आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के तीसरे युद्ध पर, ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पानीपत में सकीना बेगम की भूमिका कर रही हैं।  सकीना बेगम, होशियारगंज राज्य की रानी है।  वह पूरी तरह से अपने  राज्य की  देखभाल में व्यस्त हैं।  उसे अपने आसपास की राजनीति से कोई सरोकार नहीं है।  मगर,  अहमद शाह अब्दाली की सेना से लोहा ले रहे मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ के, उस से मदद माँगने पर सब कुछ बदल जाता है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने, पानीपत की शूटिंग के दौरान ही, सकीना बेगम की भूमिका के लिए ज़ीनत अमान को शामिल किया।  आशुतोष गोवारिकर ने, ज़ीनत अमान के साथ, अनंत बलानी द्वारा निर्देशित कोर्ट रूम ड्रामा  फिल्म  गवाही (१९८९)  में अभिनय किया था।  यह फिल्म ज़ीनत अमान की बतौर नायिका आखिरी फिल्म थी।  इस फिल्म के बाद, ज़ीनत अमान भी १० सालों तक फिल्मों से अलग रही। कुछ फिल्मों में अभिनय करने के बाद, आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म पहला नशा (१९९३) से फिल्म निर्देशन में कदम रखा।  इससे साफ़ है कि आशुतोष गोवारिकर ३० साल बाद, ज़ीनत अमान के साथ फिल्म कर रहे हैं।  गवाही के दौरान आशुतोष गोवारिकर, ज़ीनत अमान की स्क्रीन प्रजेंस और राजसी लुक से काफी प्रभावित थे।  कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म धरम-वीर में  राजकुमारी पल्लवी की भूमिका से इसे साबित भी किया था।  बॉलीवुड की सेक्स बम ज़ीनत अमान के लिए फिल्म पानीपत बढ़िया मौक़ा साबित हो सकती है।  इस फिल्म के बाद, वह हिंदी फिल्मों में खुद के लिए ठीकठाक भूमिका की अपेक्षा कर सकती है।  पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।
कुली जोड़ी के साथ इमरान हाश्मी की दो फ़िल्में
आजकल, सोशल मीडिया पर एक्टरों द्वारा अपनी फिल्म का ऐलान करने का चलन बन गया है।  इसी कड़ी में इमरान हाश्मी ने सोशल मीडिया पर अपने दो फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया है। ख़ास बात यह है कि इमरान हाश्मी की यह दो  फ़िल्में कुली एक्टरों के साथ है। यानि, इन दो फिल्मों में इमरान हाश्मी के साथी सितारों में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन  शामिल है।  ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की मर्दाना जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। इस जोड़ी की फिल्म कुली, २ दिसंबर १९८३ को प्रदर्शित हुई थी। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की एक फिल्म १०२ नॉट आउट पिछले साल रिलीज़ हुई थी। इमरान हाश्मी की पहली फिल्म द बॉडी १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में उनके कोस्टार ऋषि कपूर होंगे।  स्पेनिश  फिल्म द बॉडी की इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ कर रहे हैं।  स्पेनिश क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म की कहानी पोस्टमार्टम हाउस से गायब एक मृत देह की तलाश पर घूमती है। ऋषि कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ शोभिता धूलिपाला और वेदिका भी है। निर्देशक जीतू जोसफ और वेदिका की यह पहली हिंदी फिल्म होगी। इमरान हाश्मी की दूसरी फिल्म चेहरे होगी। यह फिल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में, इमरान हाश्मी के सह अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं।  मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे, रूमी जाफरी की लिखित पटकथा पर खुद रूमी द्वारा ही निर्देशित किया गया  है।  इस फिल्म में कृति खरबंदा और रिया चक्रवर्ती भी हैं। रूमी की, गली गली में चोर है के आठ साल बाद, निर्देशक के तौर पर वापसी हो रही है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।