Sunday, 17 November 2019

कुछ बॉलीवुड की १७ नवम्बर २०१९


मुन्नाभाई में क्यों नहीं संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी
मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म का पिछले १३ सालों से इंतज़ार कर रहे प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है।  निर्देशक और लेखक राजकुमार हिरानी नेफिर एक बारइस फिल्म को ठन्डे बस्ते में डाल दिया है। अंदरखाने की खबर यह है कि राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई ३ के बजाय कुछ दूसरा करना चाह रहे हैं। उनकी इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ बनाया जाएगा। कुछ दिनों पहले इस बारे में खबर गर्म भी हुई थी। बेशकराजकुमार हिरानी की फिल्म में मुन्ना भाई और सर्किट का सर्किट न जम सका हो। लेकिनइस किरदार को मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में करने वाले संजय दत्त और अरशद वारसी का सर्किट जुड़ने वाला है। यह दोनोंसाजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं।  वैसे यह फिल्म अगले साल अप्रैल में ही शुरू हो पाएगी। संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी मुन्ना भाई एमबीबीएस में अच्छी जमी थी। इस सीरीज की दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई भी हिट हुई थी। लेकिनइतनी साल फ्रैंचाइज़ी फिल्म को निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बहुत तरजीह नहीं दी। इसीलिए २००३ में पहली मुन्ना भाई फिल्म रिलीज़ होने के बावजूद सिर्फ दो फ़िल्में ही मुन्ना भाई सीरीज में बनी। अलबत्तामुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ीदूसरे नामों से दूसरी फिल्मों में ज़रूर जमी। संजय दत्त और  अरशद वारसी नेवह लाइफ हो तो ऐसीअन्थोनी कौन हैधमालशोर्टकट : द कॉन इज ऑनडबल धमाल और जिला ग़ाज़ियाबाद जैसी फिल्मों में यह जोड़ी  ली गई। लेकिनइनमे से किसी भी फिल्म को मुन्ना भाई सीरीज की दोनों फिल्मों जैसी सफलता नहीं मिली। संजय दत्त और अरसद वारसी के साथ साजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी दिलचस्प है।  संजय दत्तएक बार फिर डॉन किरदार में होंगे।  लेकिनयह डॉन अंधा होगा। इस अंधे डॉन की आँख ही सर्किट मिया यानि अरशद वारसी बने हैं। इस प्रकार सेसंजय दत्त एक बार फिर डॉन की भूमिका में नज़र आएंगे। साजिद फरहाद  की अनाम फिल्म की शूटिंग अगले साथ अप्रैल में शुरू होगी।
अब नेटफ्लिक्स पर भांगड़ा पा ले
जिन फिल्मों को, खुद उनके निर्माता हलकी बनी समझते हैं या स्टार कास्ट के कारण थिएटर रिलीज़ में कठिनाई होती है तो ऐसी फिल्मों को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का चलन बढ़ गया है। छिछोरे जैसी सफल फिल्म देने वाले सुशांत सिंह राजपूत की एक्शन फिल्म ड्राइव को थिएटर के साथ नेटफिल्क्स पर भी स्ट्रीम किया गया था। अब निर्माता रोनी स्क्रूवाला की एक फिल्म भंगड़ा पा ले की रिलीज़ की तारीख़ १ नवंबर यकायक रद्द कर दी गई। इसके साथ ही यह भी ऐलान हुआ कि अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रोनी के आरएसवीपी बैनर के लिहाज़ से यह फिल्म के लिए बड़ा झटका था।  क्योंकि, आरएसवीपी बैनर ने इस साल उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी सफल फिल्म से शुरुआत की थी।  उनकी दो फिल्मों मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की काफी प्रशंसा हुई थी। लेकिन, सोन चिड़िया, मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की बॉक्स ऑफिस पर असफलता इस बैनर के लिए बड़ा झटका थी। लेकिन, भंगड़ा पा ले का थिएटर में रिलीज़ होने के बजाय नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होना इस फिल्म से जुड़े लोगों के लिए निराशाजनक है। इस पंजाबी डांस फिल्म का निर्देशन नवोदित स्नेहा तौरानी ने किया है। फिल्म से सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों का करियर भी जुड़ा हुआ है।  फिल्म की निर्देशक स्नेहा, टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी है।  सनी कौशल के बड़े भाई विक्की कौशल ने रोनी स्क्रूवाला के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी हिट फिल्म दी है। रुखसार ढिल्लों दक्षिण की फिल्मों का चर्चित नाम है। यह रुखसार की पहली हिंदी फिल्म है। स्वाभाविक है इन सभी का निराश होना। बताते हैं कि भंगड़ा पा ले ५ करोड़ के बेहद मामूली बजट से बनाई गई थी।  लेकिन, फिल्म के निर्माता अब इस फिल्म की पब्लिसिटी और प्रिंट में पैसा नहीं खर्च करना चाहते थे। क्या इसका कारण नवंबर और दिसंबर में बड़ी फिल्मों के अलावा छोटे और मझोले बजट की फिल्मों की भरमार होना है ? क्योंकि, ज़्यादा फिल्मों की रिलीज़ होने से भंगड़ा पा ले को अपेक्षित स्क्रीन नहीं मिल पा रहे थे। परन्तु, आरएसवीपी बैनर का भंगड़ा पा ले को थिएटर में न रिलीज़ करना द स्काई इज पिंक की असफलता थी, जो प्रियंका चोपड़ा के बावजूद दर्शक नहीं खींच सकी थी।
शाहरूख खान और आनन्द एल राय की कॉप कैटरीना कैफ़ !
जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राय के संबंधों में दरार की खबरों को झुटलाती हुई एक खबर है। शाहरुख़ खान अभी आनंद एल राय की किसी फिल्म में अभिनय तो नहीं करने जा रहे। लेकिन, वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म का निर्माण ज़रूर करने वाले हैं। यह एक महिला चरित्र प्रधान कॉप फिल्म होगी। फिल्म की कहानी भाभी-देवरानी की पुलिसवाली जोड़ी की है। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित कोरियाई क्राइम कॉमेडी फिल्म मिस एंड मिसेज कोप पर आधारित है। कोरियाई फिल्म की कहानी पुलिस स्क्वाड की पूर्व अधिकारी मी-येओंग की है, जो शादी के बाद फील्ड की नौकरी छोड़ कर पब्लिक सर्विस सेण्टर में काम करने लगती हैं। वहीँ उसकी देवरानी जी-हई भी काम करती है। जी-हई लोगों को ठगने का काम करती है। यह दोनों मिस और मिसेज उस समय एक साथ काम करने को तैयार हो जाते है, जब उन्हें मालूम पड़ता है कि शहर में कुछ ऐसे युवाओं का गिरोह काम करा रहा है, जो औरतों को नशीली दवाएं खिला कर उनके साथ बलात्कार करते हैं और उनकी ऐसी फ़िल्में बना कर अपलोड करते हैं। इसके परिणामस्वरूप काफी औरते आत्महत्या कर लेती है। दो महिला पुलिस की इस फिल्म के लिए ही आनंद एल राय ने कटरीना कैफ को चुना है। आनंद एल राय ने फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया था। वह कैटरीना की प्रतिभा से परिचित हैं। लेकिन, अभी यह नहीं मालूम है कि कैटरीना कैफ फिल्म की मिस कॉप  हैं या मिसेज कॉप! दूसरी अभिनेत्री कौन होगी, यह भी अभी साफ़ नहीं है। आनंद एल राय की कॉप फिल्म, कैटरीना कैफ की दूसरी कॉप फिल्म हो सकती हैं। क्योंकि, जैसी अपुष्ट खबर है, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी के निर्देशन में कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में भी महिला पुलिसकर्मी की भूमिका कर रही है। यह भी खबर थी कि इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी महिला कोप यूनिवर्स की स्थापना भी कर सकते हैं।
क्या फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है बॉलीवुड ?
क्या बॉलीवुड फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है ? पिछले चार सालों से लगातार, नए साल के पहले शुक्रवार कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही थी।  यहाँ तक कि छोटे बजट की फ़िल्में भी इससे परहेज कर रही थी।  लेकिन, इस साल, अभी तक मिली खबरों पर भरोसा करें तो अगले साल, ३ जनवरी २०२० को बॉलीवुड की दो फ़िल्में  हैप्पी हार्डी और हीर तथा सब कुशल मंगल है प्रदर्शित होने जा रही हैं।  इन दो फिल्मों की रिलीज़ अभी आखिरी नहीं है।  संभव है कि अगले कुछ दिनों में कुछ नई  फ़िल्में और जुड़ जाएँ।  लेकिन, इससे कहीं यह साबित नहीं होता कि बॉलीवुड पहले शुक्रवार की मनहूसियत से उबर रहा है।  ऐसे समझे जाने के पर्याप्त कारण है। २०१९ में, तमाम हॉलिडे वीकेंड पर बड़े सितारों और बड़े बजट की फिल्मों का कब्ज़ा रहा।  छोटे और मंझोले बजट और एक्टरों वाली फ़िल्में इस माहौल में स्क्रीन पाने से वंचित रह गई।  यही कारण था कि २०१९ में पहले महीने से ही हर शुक्रवार को फिल्मों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया था।  इसकी शुरुआत ११ जनवरी को चार फिल्मों से हुई।  इसके बाद, जनवरी में ही १८ जनवरी और १५ मार्च को ७-७  फ़िल्में रिलीज़ हुई थी।  किसी शुक्रवार ३ से ४ फ़िल्में रिलीज़ होना तो आम बात थी। ध्यान रहे कि ऎसी ज़्यादातर फ़िल्में छोटे बजट और छोटे सितारों की थी। इन्हे स्क्रीन मिल पाना तक असंभव था।  सब कुशल मंगल है और हैप्पी हार्डी और हीर का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है।  सब कुशल मंगल है का एकमात्र  जाना पहचाना चेहरा अक्षय खन्ना ही हैं।  बॉक्स ऑफिस पर उनका कोई आकर्षण नहीं है।  फिल्म में नए चेहरों की भरमार हैं।  इनका परिचय इनके बड़े नामवर माता-पिता से ही दिया जा सकता है।  प्रियांक शर्मा की माँ पद्मिनी कोल्हापुरे हैं।  रीवा किशन भी रवि किशन की बेटी है। राका के निर्देशन में, ३ जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का भी जाना पहचाना चेहरा हिमेश रेशमिया हैं।  लेकिन, उनकी बतौर एक्टर पिछली सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।  फिल्म में दोहरी भूमिका में हिमेश की नायिकाएं दीपशिखा देशमुख और सविता माणकचंद अनजाना नाम है। अगर इन फिल्मों को, फिल्मों की भीड़ में इक्का दुक्का स्क्रीन के साथ ही रिलीज़ होना होता है तो साल का पहला शुक्रवार क्या बुरा है ?
तीन क्लाइमेक्स वाली बांड फिल्म
जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज़ की तैयारियां जोरों पर हैं।  डेनियल क्रैग की, जेम्स बांड के रूप में पांचवी और आखिरी फिल्म को सफल बनाने के हर प्रयास किये जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर रहे हैं। यह फुकुनागा के निर्देशन करियर की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता कैरी को दुनिया भर में मशहूर कर देगी। खुद फिल्म के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली भी पूरा ज़ोर लगाए हुए हैं। फिल्म के विलेन के तौर पर फिल्म बोहेमियन रहप्सोडी के लिए ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामे मलेक को लिया गया है। बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस और राल्फ फिएन्स एक बार फिर स्पेक्टर के अपने किरदारों में ही नज़र आएंगे। अभिनेत्री ली सेडॉक्स, लगातार दूसरी बार बांड गर्ल की भूमिका में होंगी। सबसे दिलचस्प खबर है इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर। आजकल, जिस प्रकार से फ़िल्में शूटिंग के दौरान ही लीक हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं और निर्देशक फुकुनागा ने फिल्म के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए हैं। इनमे से दो डमी होंगे। इससे फिल्म का क्लाइमेक्स लीक करने के शौक़ीन थोड़ा निराश होंगे। नो टाइम टू डाई में जेम्स बांड आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इस फिल्म में आतंकवाद को किस प्रकार ख़त्म करेगा, यही फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स साबित करेगा। शायद इसी लिए नो टाइम टू डाई के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए जा रहे हैं।
बॉलीवुड की सेक्स बम ज़ीनत अमान पानीपत की सकीना बेगम
१९७० के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ीनत अमान, लम्बे समय बाद,  बेहद ख़ास भूमिका में नज़र आने वाली हैं।  वह आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के तीसरे युद्ध पर, ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पानीपत में सकीना बेगम की भूमिका कर रही हैं।  सकीना बेगम, होशियारगंज राज्य की रानी है।  वह पूरी तरह से अपने  राज्य की  देखभाल में व्यस्त हैं।  उसे अपने आसपास की राजनीति से कोई सरोकार नहीं है।  मगर,  अहमद शाह अब्दाली की सेना से लोहा ले रहे मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ के, उस से मदद माँगने पर सब कुछ बदल जाता है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने, पानीपत की शूटिंग के दौरान ही, सकीना बेगम की भूमिका के लिए ज़ीनत अमान को शामिल किया।  आशुतोष गोवारिकर ने, ज़ीनत अमान के साथ, अनंत बलानी द्वारा निर्देशित कोर्ट रूम ड्रामा  फिल्म  गवाही (१९८९)  में अभिनय किया था।  यह फिल्म ज़ीनत अमान की बतौर नायिका आखिरी फिल्म थी।  इस फिल्म के बाद, ज़ीनत अमान भी १० सालों तक फिल्मों से अलग रही। कुछ फिल्मों में अभिनय करने के बाद, आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म पहला नशा (१९९३) से फिल्म निर्देशन में कदम रखा।  इससे साफ़ है कि आशुतोष गोवारिकर ३० साल बाद, ज़ीनत अमान के साथ फिल्म कर रहे हैं।  गवाही के दौरान आशुतोष गोवारिकर, ज़ीनत अमान की स्क्रीन प्रजेंस और राजसी लुक से काफी प्रभावित थे।  कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म धरम-वीर में  राजकुमारी पल्लवी की भूमिका से इसे साबित भी किया था।  बॉलीवुड की सेक्स बम ज़ीनत अमान के लिए फिल्म पानीपत बढ़िया मौक़ा साबित हो सकती है।  इस फिल्म के बाद, वह हिंदी फिल्मों में खुद के लिए ठीकठाक भूमिका की अपेक्षा कर सकती है।  पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।
कुली जोड़ी के साथ इमरान हाश्मी की दो फ़िल्में
आजकल, सोशल मीडिया पर एक्टरों द्वारा अपनी फिल्म का ऐलान करने का चलन बन गया है।  इसी कड़ी में इमरान हाश्मी ने सोशल मीडिया पर अपने दो फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया है। ख़ास बात यह है कि इमरान हाश्मी की यह दो  फ़िल्में कुली एक्टरों के साथ है। यानि, इन दो फिल्मों में इमरान हाश्मी के साथी सितारों में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन  शामिल है।  ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की मर्दाना जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। इस जोड़ी की फिल्म कुली, २ दिसंबर १९८३ को प्रदर्शित हुई थी। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की एक फिल्म १०२ नॉट आउट पिछले साल रिलीज़ हुई थी। इमरान हाश्मी की पहली फिल्म द बॉडी १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में उनके कोस्टार ऋषि कपूर होंगे।  स्पेनिश  फिल्म द बॉडी की इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ कर रहे हैं।  स्पेनिश क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म की कहानी पोस्टमार्टम हाउस से गायब एक मृत देह की तलाश पर घूमती है। ऋषि कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ शोभिता धूलिपाला और वेदिका भी है। निर्देशक जीतू जोसफ और वेदिका की यह पहली हिंदी फिल्म होगी। इमरान हाश्मी की दूसरी फिल्म चेहरे होगी। यह फिल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में, इमरान हाश्मी के सह अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं।  मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे, रूमी जाफरी की लिखित पटकथा पर खुद रूमी द्वारा ही निर्देशित किया गया  है।  इस फिल्म में कृति खरबंदा और रिया चक्रवर्ती भी हैं। रूमी की, गली गली में चोर है के आठ साल बाद, निर्देशक के तौर पर वापसी हो रही है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। 

No comments: