Sunday, 22 December 2019

२०१९ में भी आइटम सांग



बॉलीवुड की फिल्मों में आइटम सॉंग का जलवा, २०१९ में भी कायम रहा। निर्माताओं के लिए किसी फिल्म को हिट बनाने का सबसे सरल और आसान फार्मूला आइटम सॉंग ही थे. यह आइटम सॉंग  पुरानी फिल्मों के गीतों का रीमिक्स कर बनाए गए थे या नए गीत थे। आइटम गीतों के चक्कर से सपना चौधरी तक नहीं बच सकी। वह फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स के ट्रिंग ट्रिंग गीत में अपनी चिरपरिचित लटकों झटकों में नज़र आ रही थी। सपना चौधरी की तरह फिल्म कलंक में कृति सेनन भी आइटम गीत ऐरा गैरा कर रही थी।

एली एवरम की छम्मा छम्मा
पिछले साल की डब कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ में मौनी रॉय के त्रिदेव फिल्म के रीमिक्स नंबर गली गली गीत का प्रभाव था कि अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैया में एली एवरम, चाइना गेट फिल्म के छम्मा छम्मा गीत के रीक्रिएट संस्करण में नृत्य कर रही थी। इसके बाद, फिल्म टोटल धमाल में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, हेलेन पर फिल्म इनकार में फिल्माए गए मुंगडा मुंगडा  गीत के रिक्रिएशन पर थिरकती नज़र आई थी।

नोरा फतेही के आइटम गीतों का जलवा
२०१८ में नोरा फतेही के फिल्म स्त्री के कमरिया और सत्यमेव जयते के दिलबर दिलबर आइटम गीतों ने तहलका मचा दिया था। यह दोनों फ़िल्में हिट हो गई थी। इसीलिए निर्माता जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म बाटला हाउस और निखिल अडवाणी ने फिल्म मरजावां में नोरा फतेही को ओ साकी साकी और एक तो कम जिंदगानी गीतों के रीमिक्स में आइटम गर्ल के तौर पर इस्तेमाल किया। मरजावां में एक दूसरा आइटम हैया हो राकुल प्रीत सिंह पर मुजरा डांस के तौर पर रखा गया था। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में सनी लियॉन पर एक आइटम सॉंग बत्तियां बुझा दो फिल्माया गया था। इनके अलावा फिल्म प्रस्थानम का दिल बेवडा गीत भी उल्लेखनीय है। कुछ अन्य फिल्मों में भी आइटम गीतों को शामिल किया गया। लेकिन, इसके बावजूद ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई। चाहे वह बड़े बजट की फिल्म कलंक हो या छोटे बजट की मोती चूर चकनाचूर या फ्रॉड सैयां।

मुन्ना बदनाम यानि सलमान खान का आइटम
जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ रिलीज़ हो चुकी होगी।  इस फिल्म में खुद सलमान खान ने, मुन्ना बदनाम हुआ आइटम गीत किया है।  इसी से २०१९ की हिंदी फिल्मों में आइटम गीतों के महत्व का पता चलता है।

२०१९ की १०० करोड़ की फ़िल्में



बॉलीवुड फिल्मों का कारोबार, २०१९ में किसी स्टार का मोहताज़ नहीं रहा। जहाँ बड़े सितारों की फ़िल्में हिट-सुपरहिट हुई, वहीँ कई कमतर माने जाने वाले सितारे भी बॉक्स ऑफिस पर चमके। इन सितारों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर १००- २०० करोड़ का कारोबार किया। अगर हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० उनकी सोलो हिट फिल्म थी तो वॉर की बड़ी सफलता में उन्हें टाइगर श्रॉफ का भी साथ था। २०१९ में अक्षय कुमार, बॉलीवुड के नए शहंशाह नज़र आते हैं। उनकी तीन रिलीज़ फ़िल्में केसरी, हाउसफुल ४ और मिशन मंगल, १०० करोड़ क्लब में पहुंची। उनका स्ट्राइक रेट १०० प्रतिशत नज़र आता है। अजय देवगन की दो फ़िल्में टोटल धमाल और दे दे प्यार दे ने १०० से ज्यादा का कारोबार किया। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल और बाला फिल्मों ने १०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर साहो और छिछोरे की नायिका थी। इस लिहाज़ से उनकी दो फ़िल्में १०० क्लब में पहुंची। कुछ इसी तरह से, यामी गौतम ने  उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला जैसी फिल्मों में काम किया था। इसलिए वह भी दो १०० करोड़ फिल्मों की नायिका थी। १०० करोड़ क्लब में पहुँचने वाली दूसरे सितारों की फिल्मों में सलमान खान की फिल्म भारत, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह, प्रभास की फिल्म साहो, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय, विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे भी १०० करोड़ क्लब में शामिल हुए एक्टर और फ़िल्में थी।

बॉलीवुड २०१९ : बुलंद उम्मीदें, बुलंद इरादे !


बॉलीवुड की फ़िल्में कहिये या हिंदी फ़िल्में, २०१९ बड़ा उत्साहजनक साबित हुआ है। शाहरुख़ खान और आमिर खान की फ़िल्में रिलीज़ नहीं हुई तो क्या हुआ विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना ने कसर पूरी कर दी थी। सलमान खान की फिल्म भारत हिट हो चुकी है, दबंग ३ भी रिलीज़ हो चुकी होगी। बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़, २०० करोड़ और ३०० करोड़ की फिल्मों की बारिश सी हुई। अलबत्ता, टॉप का लाइफटाइम कलेक्शन करने का सेहरा हॉलीवुड की फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम के सर पर ही बंधा। नए चेहरों और नए निर्देशकों ने उम्मीदें बुलंद की कि बॉलीवुड का चेहरा भी अब बदलता जा रहा है।

उरी ने बरसाई चाँदी
हालाँकि, २०१९ का बॉलीवुड भी फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से सहमा रहा। कोई बड़े बजट की क्या, छोटे-मामूली बजट की फिल्म तक नहीं रिलीज़ हुई। इसलिए, रणवीर सिंह की, २०१८ में प्रदर्शित फिल्म सिम्बा को बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाने का मौका मिला। अलबत्ता, दूसरे शुक्रवार बॉलीवुड पर चाँदी बरसने लगी। विक्की कौशल, यमी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना की एक्शन फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के लिए निकल पड़ी। यह भारतीय सेना के पाकिस्तानी इलाके में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करने की वास्तविक घटना पर फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता ने, बॉलीवुड को उत्साह से भर दिया। बाद में रियल घटनाओं पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को भी सफलता मिली, जो भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के मार्स में अपना यान छोड़ने की कहानी पर फिल्म थी।

प्रयोगात्मक फ़िल्में
प्रयोगात्मक फिल्मों का सिलसिला भी बना। मुंबई की एक बस्ती में रहने वाले रैपर के जीवन पर  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय को बड़ी सफलता मिली। लक्ष्मण उतेकर की छोटे शहर में लिव- इन रिलेशनशिप का चित्रण करने वाली कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी को भी सफलता मिली। मगर, एक लड़की के समलैंगिक रोमांस पर अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को असफलता का सामना करना पड़ा। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर एक सैनिक और छोटे बच्चे के संबंधों पर एजाज़ खान की फिल्म को सराहा गया। इस लिहाज़ से रितेश बत्रा निर्देशित फिल्म फोटोग्राफ निराश कर गई। दर्शकों को अच्छे विषय के बावजूद मर्द को दर्द नहीं होता. अल्बर्ट पिंटू को गुस्सा क्यों आता है, जजमेंटल है क्या, द स्काई इज पिंक, आदि फ़िल्में दर्शकों द्वारा नापसंद की गई।

बायोग्राफिकल या वास्तविक घटनाओं पर फिल्म
२०१९ में बायोग्राफिकल या वास्तविक घटनाओं का चित्रण करती बहुत सी फ़िल्में बनी और अभी भी बनाई जा रही है। लेकिन, इक्का दुक्का फिल्मो को छोड़ दें तो दर्शकों ने इन फिल्मों को बहुत उत्साह से स्वीकार नहीं किया। मसलन, २००५ से २०१४ तक भारत के प्रधान मंत्री रहे श्री मनमोहन सिंह पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को दर्शकों की उदासीन प्रतिक्रिया मिली। करनाल हरियाणा के समाजसेवी एसपी चौहान पर शीर्षक फिल्म, भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित फिल्म ७२ ऑवरस : मार्टियर्स नेवर डाई, १९६२ को दर्शकों का टोटा रहा। शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के जीवन पर फिल्म ठाकरे को महाराष्ट्र में बहुत दर्शक नहीं मिले। भारी बजट से बनी कंगना रानौत की मुख्य भूमिका वाली ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को इतने दर्शक नहीं मिले कि फिल्म हिट कहलाती। अलबत्ता, मिशन मंगल और द ताशकंद फाइल्स को अच्छी सफलता मिली। पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म ठीकठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई। बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर फिल्म सुपर ३० हिट हुई तो ६० साल की निशानेबाजों पर फिल्म सांड की आँख को दर्शकों ने पसंद किया।

सुरक्षित रास्ता भी
यो कह सकते हैं कि बॉलीवुड ने जहां प्रयोग किये, वहीँ सुरक्षित रास्ता भी पकडे रखा। मसलन सीक्वल फिल्मों और रीमेक फिल्मों का निर्माण हुआ। अपने जाने पहचाने कथानक के कारण सीक्वल या रीमेक फिल्मों का दर्शकों को इंतज़ार रहता है। इसीलिए, २०१९ में, हाउसफुल ४, कमांडो ३, मर्दानी २ और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ रिलीज़ हुई। दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ प्रीक्वेल फिल्म बताई जा रही है। रीमेक फिल्मों में तेलुगु अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह को बड़ी सफलता मिली। रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह भी कामयाब हुई।आम तौर पर बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों को सुरक्षित माना जाता है। इसलिए वॉर, केसरी, हाउसफुल ४, भारत, टोटल धमाल, आदि बड़े बजट की फ़िल्में बनाई गई और इन्हे सफलता भी मिली। लेकिन, बड़े बजट और सितारों वाली फिल्म कलंक फ्लॉप हो गई। कॉमेडी फ़िल्में भी सुरक्षित रास्ता साबित होती थी। टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, हाउसफुल ४, बाला, ड्रीम गर्ल, छिछोरे, आदि को मिली सफलता ने इसे प्रमाणित भी किया ।

निराशा मिली : दर्शकों को भी, फिल्मों को भी
कोई भी फिल्मकार नहीं चाहता कि उसकी फिल्म को दर्शक नापसंद करें। अपने हिसाब से वह दर्शकों को पसंद आने वाले मसाले वाली फ़िल्में ही बनाता है। लेकिन, अब इसका क्या किया जाए कि दर्शक निराश होता है और फिल्मकारों को निराशा मिलती है। इस लिहाज़ से थ्रिलर हॉरर फ़िल्में अमावस, बदला, घोस्ट, बाईपास रोड और द बॉडी फिल्मों में बदला को छोड़ कर बाकी फिल्मों के निर्माताओं को निराशा मिली। दर्शकों को पुरानापन सख्त नापसंद आया. नतीजे के तौर पर पुराने कथानक वाली फ़िल्में सोन चिड़िया, मिलन टाकीज, कलंक, आदि औंधी गिरी।

निराश कर गया फिल्म डेब्यू
इस साल कुछ नए चेहरों ने  दर्शकों को निराश किया। नोटबुक के ज़हीर इकबाल और प्रनुतन बहल, मलाल के मीजान जाफ़री और शर्मीन सहगल, पल पल दिल के पास के करण देओल और सहर बाम्बा, यह साली आशिकी के वर्धन पुरी और शिवालीका ओबेरॉय की जोड़ियाँ दर्शकों को निराश कर गई। इन एक्टरों में प्रनुतन बहल, पुराने जमाने की अभिनेत्री नूतन की पोती थी। मीज़ान जाफरी हास्य अभिनेता जगदीप के पोते थे। वर्धन पूरी भी चरित्र अभिनेता और मोगाम्बो एक्टर अमरीश पूरी के पोते थे। करण देओल के पिता सनी देओल थे और दादा धर्मेंद्र। लेकिन, यह तमाम एक्टर अभिनय के मामले में बेहद कच्चे नज़र आये। फ़िल्में भी खराब बनी थी।

देशभक्ति का सैलाब, दर्शक निराश 
२०१९ में देशभक्ति का सैलाब सा आया। ढेरों फिल्मों में देशभक्ति भरी नज़र आई।  इस समय भी कई फ़िल्में देश की बात कहने वाली आ रही हैं। भारत में देशभक्ति की छौंक लगाई गई थी। मगर२०१९ में प्रदर्शित केसरी, रोमियो अकबर वाल्टर, ब्लेंक, इंडियाज मोस्ट वांटेड, यह है इंडिया, बाटला हाउस जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों में केवल केसरी ही दर्शकों को पसंद आई। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बनाना तो हर निर्माता-निर्देशक के बूते की बात नहीं होती। कुछ फिल्मो को तो दर्शकों ने ट्रेलर देख कर ही नकार दिया। ऐसी फिल्मों में, अर्जुन पटियाला, खानदानी शफाखाना, जबरिया जोड़ी, जजमेंटल है क्या, झूठा कहीं का, द जोया  फैक्टर, पल पल दिल के पास, प्रस्थानम, लाल कप्तान, मेड इन चाइना, ड्राइव, सॅटॅलाइट शंकर, मोतीचूर चकनाचूर, आदि थी। इन फिल्मों को पहले दिन ही दर्शक नहीं मिले। 
  

राष्ट्रीय सहारा २२ दिसम्बर २०१९





Friday, 20 December 2019

तमिल फिल्म अभिनेत्री Srushti Dange ने मनाया Beach Day








मोस्ट स्टाइलिश होस्ट Maneesh Paul



अभिनेता मनीष पॉल हमेशा ही अपनी बेहतरीन होस्टिंग के लिए जाने और पहचाने गए है। मनीष अब तक कई अनगिनत टेलीविजन शो के साथ कई अवार्ड तथा कई समारोह को होस्ट किया है।  जब भी वे होस्ट करते है सभी दर्शको को वे रोमांचित करते है, उनमे यह हुनर है की वे समां को बांध देते है।

होस्टिंग की बात करे तो मनीष कई गुना आगे है, जब भी किसी शो या समारोह की बात हो तो मनीष पॉल यह नाम सबसे पहले उभर कर आता है, इतना ही नहीं वे हर साल अलग अलग अवार्ड शो में बेस्ट होस्ट से नवाजे गए है। मनीष जब भी किसी टीवी शो को होस्ट करते है तो उस शो की टीआरपी चरम पर होती है । मनीष के पंचेस और वनलाइनर कभी स्क्रिप्टेड नहीं होते वे कई ऐसी बाते करते है जो की स्क्रिप्टेड नहीं होती और दर्शको को खूब पसंद आती है।

अपनी इसी खासियत के कारण वे बच्चो से लेकर व्यस्क लोगो में भी लोकप्रिय है और इसीलिए सभी मनीष पॉल को सुल्तान ऑफ़ द  स्टेज के नाम से भी जानते है । मनीष पॉल की इन सब खूबियों के चलते उन्हें इस साल का "मोस्ट स्टाइलिश होस्ट" इस अवार्ड से नवाजा गया है। इस मौके पर अवार्ड स्वीकार करते हुए सभी दर्शको का तथा प्रशंषको का आभार व्यक्त किया।

फैन्स की भीड़ में घिरी अभिनेत्री Nora Fatehi



अभिनेत्री नोरा फतेही हालही में अपनी आगामी फिल्म "स्ट्रीट डांसर ३डी" के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी। इस ट्रेलर लॉन्च के लिए नोरा के फैन्स ने उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी तादात में थियेटर के अंदर तथा बाहर पहुंचे थे। फैन्स की भीड़ देखते ही समझ आ रही थी की फैन्स बड़ी संख्या में आये है । भीड़ को देखते हुए नोरा के साथ कई गार्ड्स उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद नोरा फैन्स की इस भीड़ के बीच घिर गयी। हर फैन अपनी पसंदीदा कलाकार को अपने साथ कैमरे में कैद करने की कोशिश में था , हर कोई सेल्फी ले रहा था , नोरा ने भी फैन्स को नाराज नहीं किया और उन्होंने बिना दिक्कत फैन्स के साथ सेल्फी खिचवाई।

कामसूत्र स्वीकार्य है, मगर सेक्स से परहेज़ : गीतल पटेल



बेहद मादक म्यूज़िक वीडियो वैमबैम को आज मुम्बई के सहारा होटल के लाइनक्राफ़्ट में लॉन्च किया गया. वैमबैम एक पश्चिमी थीम पर आधारित गाना है, जिसमें गीतल पटेल, प्रीयम गुज्जर, विकेड सन्नी और रेखा अपनी अदाओं से लोगों को लुभाएंगे.

मेकिंग रीलइज़न प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाये गये इस वीडियो का संगीत शिवांग माथुर ने दिया है और इसके बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं. इस मदहोश कर देने वाले गीत को अपनी मादक आवाज़ शिवांग माथुर और शुभेच्छा मोहंती ने दी है. इसके म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं रिषित चौहान और म्यूज़िक एसिस्टेंट की ज़िम्मेदारी चिराग चोपड़ा ने निभाई है. इस वीडियो की सिनेमाट्रोग्राफ़ी गुरू ख़ाब ने की है, न्यूओ क्लासिक स्टूडियोज़ ने इस म्यूज़िक वीडियो को एडिट किया है और इसके कोरियोग्राफ़र निखिल शर्मा हैं. पृथ्वी शर्मा ने इस गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग की है जबकि चिराग चोपड़ा और अनुराग मोहापात्रा इसके वोकल कंडक्टर्स हैं. कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग शिल्पा चौरसिया व स्टाइलिंग निशा कलसानिया ने की है और हेयर व मेक-अप का कार्यभार राकेश तिवारी व भावना ने संभाला है.

 बोल्ड सेक्स कॉन्सेप्ट पर बने म्यूज़िक वीडियो वैमबैम में थ्रीसम को मादक अंदाज़ में पेश किया गया है. इसमें कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य की असिस्टेंट रह चुकीं गीतल पटेल, कलर्स चैनल के शो श्रीमद भागवत और ऑल्ट बालाजी की गंदी बात में नज़र आनेवाले प्रियोम और रैपर विकेड सन्नी का एक अलहदा अंदाज़ नज़र आएगा.

वैमबैम के रचयिता हैं जेडी और इसे गीतल पटेल ने प्रोड्यूस किया है. प्रोड्यूसर गीतल पटेल इस वीडियो को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा,  "सेंशुएलिटी को एक्सप्लोर किया जाना चाहिए. एक तरफ़ हमने ही भारत ने दुनिया के सामने कामसूत्र को लोगों के सामने पेश किया है और दूसरी तरफ़ हम लोग ही सेक्स को टैबू मानते हैं. हम एक ऐसी दुनिया में जीना चाहते हैं जहां सेक्सुअल होने को किसी तरह की समस्या न माना जाए. उन्होंने आगे कहा कि ये एक बेहद बोल्ड विषय पर आधारित है और मैं बाक़ियों से इसमें दिखने की उम्मीद नहीं कर रही थी."

वैमबैम वीडियो के थ्रीसम कॉन्सेप्ट के बारे में उन्होंने कहा, "यह आइडिया डायरेक्टर की तरफ़ से आया था, जो मुझे बेहद पसंद आया." उन्होंने आगे कहा, "वास्तविकता को ट्विस्ट देकर इस वीडियो में पेश किया गया है. हम किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो कुछ भी देखते हैं, दरअसल वो सबकुछ हमारे आसपास हो रहा होता है." उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को यह वीडियो पसंद आएगा.

वैम बैम म्यूज़िक वीडियो के ग्रैंड लाँच पर राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि के अलावा कई चर्चित हस्तियाँ, मयंक निश्छल, सोहिल, डौली चावला, मिस्टर इंडिया स्टाइल आइकन लक्ष्य शर्मा आदि शामिल हुए ।

Rasika Duggal ने पूरी की ए सूटेबल बॉय की शूटिंग




अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हाल ही में महेश्वर में मीरा नायर के शो ए सूटेबल बॉय की शूटिंग हाल ही में पूरी की। विक्रम सेठ की किताब अ सूटेबल ब्वॉयपर आधारित अ सूटेबल ब्वॉयभारत-पाक बंटवारे के बाद चार परिवारों की कहानी है। यह ड्रामा शो बीबीसी पर छह हिस्सों में दिखाया जाएगा। रसिका इस शो में  लता की बहन सविता किरदार निभा रही है,जो इस शो में प्राण से शादी करती है। 

रसिका ने निर्देशक मीरा नायर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "मैं हमेशा से ही मीरा नायर की प्रशंशक रही हूँ। मैं हमेशा आश्चर्यचकित हो जाती हूँ कि  वो किस तरह से एक सामान्य दृश्य पर दुबारा काम करती है और उसे और भी मज़ेदार बना देती हैं। शो से जुड़े स्टारकास्ट के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन था, और यह सफर बहुत ही अलग और यादगार रहा। 

An unusual visitor on the sets of Kahat Hanuman…Jai Shri Ram



&TV’s Kahat Hanuman…Jai Shri Ram’s shoot has been in full swing. And while the entire cast and crew eagerly await the outcome of how the show is set to present itself, it seems there is a special member who is super excited and makes his presence felt in a rather unusual way! He is none other than a cute little furry monkey who shows up every time especially when our Bal Hanuman, Ekagrah Srivastava is shooting. So much so that Ekagrah eagerly waits for his special friend to make an appearance, not only to watch Bal Hanuman shooting but also to play around with everyone on the sets. He has come to become a good luck charm for the crew.

Whenever the young actor, Ekagrah Srivastava into his character, the monkey climbs up the walls of and gazes at him lovingly. The monkey (add the pet name given to him by the crew), has become everyone’s favorite and the crew feeds him in turns with nuts and fruits especially banana which he thoroughly relishes.

Talking about his new friend, Ekagrah Srivastava aka Bal Hanuman shared, “This monkey started coming here on the sets and keeps watching me. During break time we play with him and I feed him food that I bring on the set (smiles).

&TV’s upcoming show Kahat Hanuman…Jai Shri Ram is a captivating tale of Lord Hanuman. An incarnation of the powerful and supreme Lord Shiva, Lord Hanuman was created as the most powerful being on earth with a certain purpose and potential. Defining this purpose while giving viewers a glimpse of the tale between Lord Shiva and the invincible evil Ravana, the show will narrate the story of Lord Hanuman’s origin. It is set to take the viewers on an interesting mythological journey of how Bal Hanuman eventually emerges as the greatest devotee of Lord Ram and manages to bring a successful end to Ravana’s reign of terror.

Hansal Mehta पर वेब सीरीज


निर्देशक कुकी गुलाटी की १९९२ के बड़े आर्थिक घोटाले पर फिल्म द बिग बुल के बाद, हर्षद मेहता पर एक थ्रिलर सीरीज भी बनाई जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता कर रहे हैं. हंसल की फिल्म सिमरन भी चार बैंकों को लूटने वाली एनआरआई प्रफुल पटेल पर फिल्म थी. यह सीरीज एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी।

द स्कैम पर सीरीज
१९९२ में, शेयर मार्किट को राकेट की गति से आसमान पर पहुंचाने वाले हर्षद मेहता की कहानी पर २७ साल बाद बॉलीवुड रूचि लेने लगा है। अलबत्ता इक्का दुक्का फ़िल्में इस घोटाले पर इशारा करती हुई बनी जरूर हैं। हंसल मेहता की सीरीज इस लिहाज़ से ख़ास है कि इस सीरीज का डिजिटल रूपांतरण देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की पुस्तक द स्कैम पर किया गया है।

अभिषेक बच्चन और प्रतीक गाँधी का हर्षद
जहाँ, अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और आनंद पंडित की फिल्म द बिग बुल में अभिषेक बच्चन, इलीना डिक्रूज़ और निकिता दत्ता को प्रमुख भूमिका में लिया गया है। वहीँ हंसल की सीरीज में नए चेहरों नजर आयेंगे। हंसल की सीरीज में प्रतीक गाँधी (हर्षद मेहता) और श्रेया धन्वन्तरि प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

प्रतिभाशाली चेहरे
हंसल मेहता ने अभी अभी अपनी फिल्म छलांग की शूटिंग पूरी की है। सीरीज में हर्षद मेहता की भूमिका करने वाले प्रतीक गाँधी गुजराती थिएटर और फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। श्रेया, कई वेब सीरीज कर चुकी हैं। द फॅमिली मैन उनकी पिछली सीरीज थी। उन्होंने २०१९ में फिल्म व्हाई चीट इंडिया से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। वह इस सीरीज में इस घोटाले का पर्दाफाश करने वाली पत्रकार सुचेता दलाल की भूमिका कर रही हैं।


Salman Khan की नायिका होने की 'ख़ुशी'


प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म दबंग ३ में, दबंग चुलबुल पांडेय की रज्जो है।  लेकिन, चुलबुल पांडेय के रॉबिनहुड टाइप पुलिस अफसर बनने की कहानी का एक किरदार खुशी भी है, जो युवा चुलबुल पांडेय का पहली नज़र का पहला प्यार है।  इस भूमिका को सई मांजरेकर कर रही हैं। सई, दबंग में रज्जो के पिता की भूमिका करने वाले महेश मांजरेकर की बेटी हैं।  दबंग से सई का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  क्या सई को दबंग ३ की ख़ुशी बनने की ख़ुशी मनानी चाहिए ? जानते हैं सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली कुछ अभिनेत्रियों के करियर के बारे में -

ज़रीन खान - सलमान खान को कैटरीना कैफ की याद दिलाने वाली ज़रीन खान का हिंदी फिल्म डेब्यू सलमान खान की फिल्म वीर (२०१०) से हुआ था।  अनिल 'ग़दर' शर्मा की यह एक्शन फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  ज़रीन खान को हॉरर (१९२१) और इरोटिक (हेट स्टोरी ३)  फिल्मों तक पहुँच जाना पड़ा।

हेज़ल कीच- हेज़ल कीच की बड़ी भूमिका वाली फिल्म बॉडीगार्ड सलमान खान के साथ ही थी। इस फिल्म में वह, सलमान  खान के किरदार से एकतरफा प्रेम करने वाली करीना कपूर की सहेली बनी थी। फिल्म हिट हुई। लेकिन हेज़ल के नसीब में क्रिकेटर युवराज सिंह की मिसेज बनना लिखा था। 

डेज़ी शाह- सलमान खान की फिल्मों में, सह नर्तकी के तौर पर जुड़ी, गणेश आचार्य की सहायक डेज़ी शाह को, सलमान  खान ने फिल्म जय हो में अपनी दोस्त की ख़ास भूमिका में लिया था।  बॉक्स ऑफिस पर जय हो ठीकठाक गई। लेकिन डेज़ी शाह को गुजराती फिल्मों में भाग्य आजमाने के लिए मज़बूर होना पड़ा।

शुरुआती फिल्मों में सलमान खान की नायिकाये
सलमान खान के करियर की शुरुआती फिल्मों में भाग्यश्री (मैंने प्यार किया), बागी अ रिबेल फॉर लव (नगमा), सनम बेवफा (चांदनी), पत्थर के फूल (रवीना टंडन)कुर्बान (आयेशा जुल्का) और लव (रेवती) नवोदित अभिनेत्रियां थी।  इसके बादउन्होंने लकी नो टाइम फॉर लव तक स्थापित अभिनेत्रियों के साथ ही फ़िल्में की। लकी में उनकी नायिका ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल नवोदित थी।  इन सभी नवोदित अभिनेत्रियों (रवीना टंडन के अलावा) का करियर सलमान खान जैसे नाम के बावजूद बन नहीं  पाया। तेरे नाम की भूमिका चावला भी असफल हुई।

सोनाक्षी सिन्हा या डेज़ी शाह
दबंग ३ की सोनाक्षी सिन्हा के करियर का आगाज़ भी सलमान खान की फिल्म दबंग से हुआ था।  लेकिन, वह अक्षय कुमार, अजय देवगनशाहिद कपूर, आदि के साथ फ़िल्में करके, बॉलीवुड में १० साल लम्बी पारी खेल चुकी हैं।  क्या सई भी ऐसी कोई पारी खेल पाएंगी ? या भाग्यश्री से डेज़ी शाह तक अभिनेत्रियों के करियर पर चल निकलती हैं।


नवोदय टाइम्स २० दिसम्बर २०१९





Akshay Kumar बनाम Salman Khan


साल २०१९ ख़त्म होने को है। आज सलमान खान की एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग ३ प्रदर्शित हो रही है। अगले शुक्रवार यानि २७ दिसम्बर को अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज़ होने जा  रही है। एक हफ्ते बाद ही सही, अक्षय कुमार और सलमान खान आमने सामने आ जाते हैं। क्योंकि, अगर सलमान खान की फिल्म दबंग ३ को दर्शकों का प्यार मिलता है तो अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ के लिए कठिनाई पैदा हो सकती है। ऐसे में पिछले मुकाबलों पर नज़र डालनी होगी कि अक्षय कुमार और सलमान खान मुकाबले में अव्वल कौन रहा।

सुहाग और अंदाज़ अपना अपना  
१९९४ में अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म सुहाग के सामने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना आ गई थी। इस मुकाबले में खान-जोड़ी, देवगन और कुमार से मात खा गयी थी। सुहाग ने, अंदाज़ अपना अपना के मुक़ाबले बहुत बेहतर कारोबार किया।

संगदिल सनम और हम हैं बेमिसाल  
१९९४ में ही, सलमान खान और अक्षय कुमार की दूसरी बार एक ही तारीख़ में प्रदर्शित हो रही थी। १६ दिसम्बर को सलमान खान की फिल्म संगदिल सनम और अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म हम है बेमिसाल प्रदर्शित हुई थी। एक्शन और रोमांस के इस मुकाबले में सलमान खान पर अक्षय-सुनील जोड़ी भारी पड़ी थी।

गरम मसाला और क्योंकि..! 
ग्यारह साल बाद, ३ नवम्बर २००५ को, दीवाली वीकेंड का फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी की कॉमेडी फिल्म गरम मसला और सलमान खान की ड्रामा रोमांस फिल्म क्योंकि..! रिलीज़ हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन थे। लेकिन, दर्शकों द्वारा अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की कॉमेडी को पसंद किया गया। क्योंकि....! बुरी तरह से पिटी।

ब्लू और मैं और मिसेज खन्ना 
१६ अक्टूबर २००९ को, बॉक्स ऑफिस पर गज़ब का त्रिकोणात्मक तमाशा हो गया था। इस दिन अजय देवगन की फिल्म आल द बेस्ट फन बिगिन्स, सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना और अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू रिलीज़ हुई थी। इस त्रिकोणात्मक मुकाबले में सलमान खान पर अक्षय कुमार इस लिहाज़ से भारी पड़े कि उनकी फिल्म का कारोबार, सलमान खान की फिल्म से काफी बढ़िया हुआ था।  हालाँकि, बॉक्स ऑफिस पर जीत हाथ लगी थी अजय देवगन की फिल्म के।

Thursday, 19 December 2019

Saif and Rani to bring their magic back in Bunty Aur Babli 2



In an exciting casting coup of the season, Yash Raj Films is reuniting Saif Ali Khan and Rani Mukerji and presenting them to play the original Bunty Aur Babli in the fully rebooted sequel! Saif and Rani were a blockbuster Jodi as they delivered big hits like Hum Tum and Ta Ra Rum Pum and were celebrated as a pair to watch out for given their infectious chemistry. They are reuniting after 11 years to bring their magic back on screen and we couldn’t be more excited!

The much-anticipated sequel will see a huge time leap of 10 years and feature two pairs of Bunty and Babli! YRF had earlier announced an incredibly fresh pairing of Siddhant Chaturvedi (of Gully Boy fame) and a new heroine, Sharvari, as the new talented conmen Bunty and Babli. Now, with the originals also back in the franchise, this is a huge twist to watch out for! It will be very interesting to see the dynamics between the two on-screen conmen couples.

Saif Ali Khan is elated to be a part of the franchise. He says, “Bunty Aur Babli 2 is a completely rebooted sequel and is set in today’s time. It is a fantastic script that hooked me on instantly. It is an out and out entertainer for the entire family to sit and enjoy and this is what I loved and connected with. Also, it’s a new role for me, new language and milieu and that’s what I really look for in a script. I also love the dynamics between the originals and the new Bunty Babli in the film. It’s fresh, hilarious and extremely engaging. Rani and I have always had a lot of fun working with each other and I’m looking forward to our creative collaboration again. It’s also equally amazing to be back home at YRF again.”

Rani Mukerji says, “The original Bunty Aur Babli got tremendous love and appreciation from audiences and it is their love that has made YRF decide to make the sequel. Abhishek and I were both approached by YRF to reprise our roles as the originals in Bunty Aur Babli 2 but, unfortunately, things didn’t work out with him and we will miss him dearly. As a team, we are so happy to welcome Saif. I have lovely memories of working with him and I’m really looking forward to creating something new and exciting with him in Bunty Aur Babli 2. Hopefully, audiences will give us the same love that they have given our earlier films.”

Produced by Aditya Chopra, the hugely awaited entertainer has started its first shooting schedule. YRF has also always launched several new directors under its banner and Bunty Aur Babli 2 will be directed by Varun Sharma, who was an Assistant Director on YRF’s biggest blockbusters Sultan and Tiger Zinda Hai.

Jackky Bhagnani hosts CM of Uttarakhand



Jackky Bhagnani has taken the role of a producer with aplomb. The actor is now a huge part of his home production Pooja Entertainment with his sister, Deepshikha Deshmukh.

Jackky Bhagnani hosted the honourable CM of Uttarakhand, Trivendra Singh Rawat at his residence in Mumbai recently. The two discussed the growth of cinema today. The CM spoke about how Uttarakhand is a good destination for film production. 

Jackky hosted a dinner in the honour of the CM and invited some of the key filmmakers from the Hindi film industry to be part of it. Names like Rajkumar Hirani, Ashutosh Gowariker, Dinesh Vijan and Nitesh Tiwari were present.

Talking about this visit, Jackky Bhagnani said, “When I met Honourable CM Trivendra Singh Rawat ji, the discussion was so enlightening. We talked about the growth of Hindi and regional cinema and the reach that Indian cinema, as a whole, is experiencing right now. He expressed interest in opening doors of the scenic and beautiful Uttarakhand with its rich local flavour and I am sure that it will surely be a huge opportunity for all in the industry.”

The Honourable Chief Minister of Uttarakhand, Trivendra Singh Rawat said, “Meeting with Mr Jackky Bhagnani showed us that there is so much to explore where films are concerned. With films and stories from the heartland being a hit with the audience, we want producers such as Mr Bhagnani to explore Uttarakhand and the wonderful cultural backdrop it provides for the shoots of their films. I am glad that I got an opportunity to meet not only him but other renowned filmmakers during this visit.”

Sony Pictures and Dino Morea come together for an insightful comedy titled ‘Helmet’



Sony Pictures Networks Productions and actor Dino Morea’s production house, DM Movies have joined hands to give the audience a unique, quirky comedy titled ‘Helmet’ that comes from the heartland of India.

Directed by Satram Ramani, ‘Helmet’ is a truly funny script which touches upon a topic that is considered embarrassing for most people in India, and will showcase the same in a funny and entertaining manner.

Satram has previously assisted Prabhudeva, Pooja Bhatt and Sohail Khan and this is his directorial debut.

Rohan Shankar, who previously wrote Luka Chuppi has been roped in as the writer.

The film will feature Aparshakti Khurana, Pranutan Bahl in lead roles.

Aparshakti Khurana has had a fantastic year garnering praises for his performances in multiple films, like Luka Chuppi and Pati Patni Aur Woh and this film will be his first as a lead actor.

On the other hand, Pranutan Bahl - granddaughter of yesteryear actress Nutan made her Bollywood debut this year with Notebook where she was praised for her acting prowess.

The film also features the talented Abhishek Banerjee who was a part of many successful films like Stree, Dream Girl and Bala and Ashish Verma was last seen in Article 15.

The film has gone on floors in Benaras and is scheduled for a worldwide release in 2020.

Mr Vivek Krishnani, Managing Director -Sony Pictures Entertainment India stated, “At Sony, we have always aimed at supporting those projects that stem from a strong content base and are glad that Dino Moreo brought this film to us. We believe in telling insightful stories and Helmet is one such film that picks a subject that is of utmost need today and is told in a way which will touch a chord with audiences. We are also happy to present the talented Aparshakti Khurana in a lead role as we have always believed in backing upcoming talents and providing them a platform to excel.”

Producer Dino Morea says, “For Helmet, I am glad to have a powerful studio like Sony Pictures on board. They have the strength and expertise, and I hope its the beginning of a new, super, long-lasting association. Satram and Rohan have cracked a fantastic, relevant story which will appeal to each and everyone.”

दर्शकों के लिए Akshay Kumar से दशक की आखिरी Good Newwz, सचमुच गुड है!