Friday, 7 February 2020

Kamal Haasan, Banijay Asia and Turmeric Media Come Together to Create Regional Content



        Banijay Asia, through Turmeric Media, collaborates with actor
   and politician, Kamal Haasan, to create scripted and non-scripted cross-                                genre/platform content

Banijay Asia has been quick to position itself as the leading content creation hub in India and South East Asia following its launch two years ago. After developing successful business partnerships with six brands across genres, Banijay Asia today announces the collaboration with Turmeric Media Networks Private Limited  and Kamal Haasan to produce content across screens and languages.

Combining the massive fan base of Kamal Haasan and Deepak Dhar’s expertise in content creation and production, the two parties will join forces to gain a strong foothold in the South. The partnership will also see the two entities come together to create long and short-form content across OTT and television.

“We wanted to partner with someone who knew the crux of the content creation and production business. Hence we were in a conversation with Deepak for a while now. With his extensive knowledge in the field, we could see the potential of venturing into a new space of creating regional content in India with Banijay Asia. His understanding of the craft and network have been invaluable in making it a reality. We are excited to collaborate with them to create revolutionary content across all screens and languages,” signs off Kamal Haasan.

Commenting on the partnership, Deepak Dhar, CEO and Founder of Banijay Asia states: “In less than two years, we have created content across genres which has been widely accepted by the viewers. With this partnership, we are confident we will be able to create material which will suffice demands and be appreciated by vast audiences. Along with the mainstream market, we would also like to target the regional base, creating ground-breaking titles for the masses. We at Banijay Asia are proud to have partnered with a personality like Kamal Haasan, who has been a part of our industry for close to 60 years.”

R.Mahendran, Founder Turmeric Media adds: “We are so excited to partner with Banijay Asia. Deepak has an unblemished record of creating success out of many new initiatives in the content space. This association is going to be no different. It is an honour for us to showcase Mr. Kamal Haasan’s expertise in the entertainment business. We are confident that this team shall conjure up some brilliant content that will keep the viewers “spellbound”.

ABOUT BANIJAY ASIA:
Banijay Group, a leading content producer and distributor, entered the Indian & South East Asian market in 2018 under the guidance of Deepak Dhar. The content creator conglomerate witnessed various associations including Salman Khan’s SK TV that recently brought back ‘The Kapil Sharma Show’, MS Dhoni’s Dhoni Entertainment Pvt. Ltd. that co-produced Roar of the Lion, on Hotstar Specials and their recent collaboration with Group M’s – Motion Content Group, Wavemaker, Talpa and The Natural Studios with Bear Grylls. Apart from that, Banijay Asia has also produced various eminent shows like Ruskin Bond’s Ghost tales, Hostages, ARRived with AR Rehman, as well as region specific shows including The Great Indian Laughter Challenge (Telugu) and Divided (Tamil) amongst others.

ABOUT TURMERIC MEDIA:
Turmeric Media was formed in the year 2016 to be the hub of defining contents agnostic to screens. The team is led by Mr. R.Mahendran and other leading industry veterans.Turmeric Media was formed with a vision to identify content and talent that fulfils two criteria namely; 1) Creative Excellence 2) Commercial Viablilty. Turmeric Media has been associated with certain mega hit films like Raja Rani, Cuckoo,  Mersal, Theri among others.

सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान पर सियाचिन वॉरियर्स


इनफ़ोसिस के संस्थापक नारायण और सुधा मूर्ति पर बायोपिक बनाने की घोषणा के बाद, नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने एक बार फिर से निर्माता महावीर जैन के साथ मिलकर धैर्य और दृढ़ संकल्प की कहानी परदे पर लाने जा रहे हैं। निर्माताओं ने इस फिल्म का ऐलान ख़ास तौर पर ३ फरवरी को ही किया ?

३ फरवरी २०१६ को
४ साल पहले, ३ फरवरी २०१६ को सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी भाग में भयानक हिमस्खलन के फलस्वरूप भारतीय सेना की छठी मद्रास रेजिमेंट के जेसीओ सहित १० सिपाही बर्फ के नीच जिन्दा दब गए थे । इस हिमस्खलन के बाद हुए बचाव कार्य में लांस नायक हनुमंथप्पा २५ फीट बर्फ के नीचे जीवित पाए गए थे । उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया । मगर, उनके प्रमुख अंगों के खराब हो जाने और दिमाग मे ऑक्सीजन की कमी के फलस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई ।

अविश्वसनीय सच्ची कहानी
सियाचिन वॉरियर्स (वर्किंग टाइटल) २०१६ के सियाचिन ग्लेशियर पर हुए इसी हिमस्खलन की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है । यह फिल्म दिखायेगी कि कैसे दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान पर विपरीत और सबसे ख़राब मौसम की स्थिति में भी १९६०० फीट की ऊंचाई पर भारतीय सैनिकों को जोखिमों से गुजरना पड़ता हैं। फिल्म में ३ फरवरी २०१६ के हिमस्खलन से जुड़ी सभी सच्ची घटनाए दिखाई जाएँगी ।

निर्माता-निर्देशक की पहली युद्ध फिल्म
निर्माता तिवारी दम्पति और महावीर जैन की इस फिल्म के कलाकारों का चुनाव अभी नहीं हुआ है । लेकिन, उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए दुनिया के मशहूर प्रशिक्षकों को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है । फिल्म को दंगल और छिछोरे के लेखक पियूष गुप्ता लिख रहे हैं । पियूष की इन दोनों फिल्मों के निर्देशक नितेश तिवारी ही थे । मगर, द सियाचिन वारियर्स का निर्देशन प्रसिद्ध एड फिल्म निर्माता संजय शेखर शेट्टी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी । 

Sudhir Mishra अब द सीरियस मैन


हजारों ख्वाहिशें ऎसी और चमेली जैसी बहुचर्चित और सफल फिल्मों के निर्देशक सुधीर मिश्र भी अब डिजिटल स्पेस में भ्रमण करने निकल पड़े। वह आजकल, नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज द सीरियस मैन की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनके सीरियस मैन हैं।

अभावग्रस्त लोगों की कहानी
द सीरियस मैन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका टेलर मेड है। इस सीरीज की कहानी समाज के वंचित वर्ग के एक युवा की कहानी है। नवाज़ुद्दीन अपनी शक्ल-सूरत और कद-काठी से अभावग्रस्त ही लगते हैं। मगर, डिजिटल सीरीज में नवाज़ की भूमिका काफी दिलचस्प भी है। इस वेब सीरीज में मलयालम फिल्म एक्टर अक्षत और नवोदित फिल्म अभिनेत्री इंदिरा तिवारी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

राजनीतिक परिवार से
लखनऊ मे जन्मे और मध्य प्रदेश के डीपी मिश्र परिवार से सुधीर मिश्र को बादल सरकार के थिएटर ग्रुप से जुड़ने के बाद, फिल्म मेकिंग का चस्का लगा। १९८० में वह मुंबई चले गए और जाने भी दो यारो में कुंदन शाह के सहायक बन गए। निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म यह वह मंजिल तो नहीं १९८७ में रिलीज़ हुई थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था  उनकी पिछली राजनीतिक देवदास कथा वाली फिल्म दास देव बुरी तरह से असफल हुई थी।

चार फ़िल्में चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
अपनी चार फिल्मों यह वह मंजिल तो नहीं, मैं जिंदा हूँ, धारावी और हज़ारों ख्वाहिशे ऎसी के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके सुधीर मिश्र से, डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। खुद को मूल रूप में फिल्मकार मानने वाले सुधीर मिश्र के लिए यह वेब सीरीज चुनौती के समान है। क्या सुधीर मिश्र इस चुनौती का सामना करते हुए, दर्शकों को बढ़िया सीरीज देखने को दे पायेंगे ?

क्या विदा हो रहा है James Bond ?


अमेरिका में, ३ फरवरी से अमेरिकी फुटबॉल लीग के चैंपियन का सुपर बाउल शुरू हो चुका है। इसके साथ ही, इस मौके पर हर साल प्रदर्शित होने वाली फिल्मो के ट्रेलर का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक, डिज्नी की मुलन, स्कारलेट जोहांसन की ब्लैक विडो और मिनियन्स फिल्म द राइज ऑफ़ ग्रु के ट्रेलर के साथ जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

डेनियल क्रैग की आखिरी बांड फिल्म
भारतीय फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से, जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई का ट्रेलर बेहद ख़ास है। क्योंकि, जेम्स बांड फ़िल्में, भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस फिल्म में, अभिनेता डेनियल क्रैग आखिरी बार जेम्स बांड का सूट और पिस्तौल थामे होंगे। जेम्स बांड के रूप में, नो टाइम टू डाई डेनियल क्रैग की पांचवी फिल्म है।

नई एजेंट नोमी
नो टाइम टू डाई के बाद, जेम्स बांड फिल्मों का सिलसिला रुक जाएगा या किसी बदले जेम्स बांड एक्टर के साथ २६वी जेम्स बांड फिल्म बनाई जाएगी, इस पर नो टाइम टू डाई का ट्रेलर रोशनी डालता लगता है। खबर है कि अब जेम्स बांड रिटायरमेंट ले रहा है। ट्रेलर से प्रतीत होता है कि जेम्स बांड की साथ नोमी ही अगली एजेंट होगी। इस भूमिका को अभिनेत्री लाशना लिंच ने किया है। लाशना ने फिल्म कैप्टेन मार्वेल में मारिया रॉम्बो की भूमिका की थी।

बांड की प्रेमिका की वापसी
पच्चीसवी बांड फिल्म की एक खासियत यह भी होगी कि इस फिल्म में बांड की पुरानी प्रेमिका डॉक्टर मैडेलीन स्वान (ली सेडॉक्स) फिर दिखाई देंगी। इसके अलावा पहली बांड फिल्मों के नाओमी हैरिस, राल्फ फिएंन्स, बेन व्हिशा और जेफ्री राइट भी वापसी कर रहे हैं। नो टाइम टू डाई के नए शामिल चरित्रों में लाशना लिंच की नोमी के अलावा, एना डी अरमास की पलोमा और रामी मालेक का विलेन सफ़ीन भी होगा।

चार भाषाओं में एक हफ्ता पहले
करी जोजी फुकुनगा निर्देशित नो टाइम टू डाई, अमेरिका में रिलीज़ से एक हफ्ता पहले और ब्रिटैन में रिलीज़ के एक दिन बाद, ३ अप्रैल २०२० को भारत में चार भाषाओँ में रिलीज़ होगी। इसे अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया जाएगा।


मलंग की जेस्सी Elli Avrram


मोहित सूरी की, आज प्रदर्शित हो रही फिल्म मलंग में, अनिल कपूर पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। कुणाल केमू उनके साथी है। आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की रोमांटिक जोड़ी है। लेकिन, फिल्म की कहानी इन दोनों की ज़िन्दगी में पैदा हुई उथल पुथल के साथ नत्थी है। दर्शक लम्बे समय बाद, अनिल कपूर को निगेटिव शेड लिए भूमिका में देखेंगे।

एली की मलंग जेसी
लेकिन, मलंग के दर्शक चौकेंगे जेसी को देख कर। यह नशीले पदार्थ के नशे में डूबा किरदार है।  विचित्र वेशभूषा में नज़र आएगी जैसी। हमेशा कम और काली पोशाक में। काला रिस्ट-बैंड। काला बाजूबंद। जटा-जूट बाल। गर्दन और दाहिनी बांह पर बड़ा सा टैटू। डांस फ्लोर पर मस्त नाचती जेसी। यह है अभिनेत्री एली एवराम का मलंग अवतार जेसी ।



मिकी वायरस से डेब्यू
मनीष पॉल के साथ फिल्म मिकी वायरस से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एली एवरम और मनीष पॉल को सफलता नहीं मिली । स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करू में गर्लफ्रेंड दीपिका की भूमिका करने के बाद, एली एवरम को सिर्फ आइटम गीतों में कैमियो करने का मौक़ा ही मिला। पिछले साल रिलीज़ फिल्म ज़बरिया जोड़ी के जिल्ला हिलेला गीत के बाद ही, एली को मलंग फिल्म मिली ।

खुद किया विग और टैटू का चुनाव
मलंग में अपने जेसी की भूमिका के लिए एली ने काफी मेहनत की है। उनका एली का चरित्र काफी जंगली किस्म का है । इसलिए उन्होंने खुद को इस भूमिका में ढालने के लिए बालों की जटादार विग भी पहनी है, बाहों और शरीर की दूसरी जगहों पर टैटू का चुनाव भी खुद ही किया है। कई लुक आजमाने के बाद ही यह लुक फाइनल हुआ है ।

क्या भारी पड़ेगी जेसी ?
एली एवरम की जेसी का फिल्म के दूसरे किरदारों से क्या सम्बन्ध है, इसकी जानकारी तो फिल्म देखने पर ही मिलेगी. लेकिन, इतना तय है कि एली एवरम अपने इस लुक से अनिल कपूर के हमेशा गोली दागने वाले पुलिस अधिकारी और दिशा पतनी  की सेक्सी सारा की मौजूदगी में भी खतरनाक और सेक्सी लगेगी।  

नवोदय टाइम्स ०७ फरवरी २०२०





Thursday, 6 February 2020

Bhoot: The Haunted Ship का ट्रेलर


१३ मार्च को छलांग


Nusrat Bharucha की स्लिट ड्रेस- कट और टैटू का अंदाज़






Ajay Devgan की फिल्म Maidaan का ट्रेलर



ऑपरेशन परिंदे' के ट्रेलर से प्रभावित करते हैं Amit Sadh



२०२० में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए और रोमांचक कंटेंट वाले शो देखने को मिलेंगे, डिजिटल प्लेटफॉर्म ने न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक पॉवरपैक परफॉर्मर्स में से एक हैं अमित साध, जो जल्द ही ZEE5 पर ऑपरेशन परिंदे ओरिजनल फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

उनकी आगामी फिल्म का ट्रेलर हाल ही रिलीज़ हुआ हैं। यह कहना बिलकुल उचित होगा कि ब्रीथ 2 अभिनेता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार परफॉरमेंस से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रहे हैं बल्कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शासन भी कर रहे हैं।  संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित, अमित की अगली फिल्म भारत के सबसे विवादास्पद जेलब्रेक में से एक पर आधारित है।

अमित साध को  बारोट हाउस और ब्रीथ 2 में उनकी प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों ने काफी सराहा और अब डिजिटल दर्शकों को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट 'ऑपरेशन परिंदे' से काफी उम्मीदें हैं।  ट्रेलर देखने के बाद यह बिलकुल स्पष्ट हैं कि अमित साध फिल्म में एसपी अभिनव माथुर के किरदार में एक बहुत ही अहम् भूमिका में दिखाई देंगे, वह एक मिशन पर स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा हैं जोकि कैदियों को पकड़ते हुए नज़र आएंगे। 

ऑपरेशन परिंदे के साथ यह बहु-प्रतिभावान अभिनेता एक नए रोल और ऐसी नई शैली में एक्सपेरिमेंट करते हुए नज़र आएंगे, जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया।  ट्रेलर को मिल रही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया से खुश इस अभिनेता ने कहा , "जब आप कुछ नया करो और उसके लिए आपको सरहाना मिले तो यह बहुत ही अच्छा लगता है।  निर्देशक संजय गढ़वी के निर्देशन की वजह से मेरे किरदार को निभाना  मेरे किए आसान हो गया था। हमारी साथ में काम करने की जो केमिस्ट्री है वह बहुत ही अद्भुत है, जिसका मैंने सहयोग किया।  मुझे इस चीज़ पर बहुत गर्व है। 

फैंस के साथ-साथ अमित साध को भी 28 फरवरी का बेसब्री से इंतज़ार हैं।  संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के अलावा अमित साध विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा के साथ अनु मेनन निर्देशित शकुंतला देवी में दिखाई देंगे।

Tiger Shroff की फिल्म Baaghi3 का ट्रेलर


Wednesday, 5 February 2020

Black Widow : चार करैक्टर पोस्टर


नताशा रोमानॉफ़ को बचपन से ही केजीबी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। अब वह शील्ड के लिए काम कर रही है। केजीबी, ब्लैक विडो की सुरक्षा के लिए कितनी चिंतित है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दो अन्य लड़कियों को भी ब्लैक विडो के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।


मूल ब्लैक विडो यानि नताशा रोमानोफ़ को केजीबी ने प्रशिक्षित किया है। वह खुद के अस्तित्व की तलाश में हैं। इस भूमिका को स्कारलेट जोहांसन ने किया है।


मेलीना वोस्तोकोफ़, अनुभवी जासूस है। जिसे सोवियत रूस की जासूसी संस्था ने ब्रेनवाश कर ब्लैक विडो के तौर पर प्रशिक्षित किया है। इस भूमिका को रेचेल वैस ने किया है। 


येलेना बेलोवा तीसरी ब्लैक विडो है। इसे भी केजीबी ने प्रशिक्षित किया है. इस भूमिका को फ्लोरेंस पुह ने किया है।


अलेक्सेई शास्ताकोव केजीबी में, कैप्टेन अमेरिका के समकक्ष है। वह रोमानॉफ़ को बचपन से जानता है।वह रोमानॉफ़ का पिता समान है। उसे रेड गार्डियन के तौर पर भी जाना जाता है। इस भूमिका को डेविड हारबर कर रहे हैं। 





वेब सीरीज में Sonakshi Sinha


दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। एक ओटीटी प्लेटफार्म से उनकी बात फाइनल स्टेज पर है। इस प्रमुख प्लेटफार्म ने उन्हें दो वेब सीरीज के प्रस्ताव दिए थे। सोनाक्षी को इनमे से एक काफी पसंद आया। यह एक डार्क थ्रिलर सीरीज है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका होगी।  इस वेब सीरीज का नाम फालेन रखा गया है। इस सीरीज को, अमेरिकन क्राइम ड्रामा टेलीविज़न सीरीज की तर्ज पर बनाया जा रहा है।  डेक्सटर की कहानी एक फॉरेंसिक तकनीशियन की है, जो विजिलान्ते भी है। वह कानून के चंगुल से छूट गए अपराधियों की ह्त्या करता चलता है।

२०१८ में डिजिटल डेब्यू की खबर !
२०१८ में खबर थी कि सोनाक्षी सिन्हा, नेटफ्लिक्स के लिए एक सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगी।  उस समय, सैफ अली खान, सेक्रेड गेम्स से डिजिटल दुनिया में धूम मचाये हुए थे।  लेकिन, यह सीरीज उस समय परवान नहीं चढ़ सकी। खुद सोनाक्षी का चुनाव भी सलमान खान की फिल्म दबंग ३ में हो गया।  हालाँकि, दबंग ३ को बॉक्स ऑफिस पर साधारण सफलता ही मिली। लेकिन, इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ फ़िल्में साइन कर ली।

आकर्षक डिजिटल प्लेटफार्म
कभी ओटीटी प्लेटफार्म पर राधिका आप्टे और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का ही बोलबाला था।  लेकिन, डिजिटल प्लेटफार्म से सैफ अली खान के जुड़ने के बाद, स्थितियां  बड़ी तेज़ी से बदली हैं।  बड़े फिल्म निर्माता और निर्देशक डिजिटल सीरीज के निर्माण में कूद पड़े हैं।  ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा का डिजिटल सीरीज के लिए बेताब होना स्वाभाविक भी है।

अमेज़न की सीरीज
सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज, अमेज़न प्राइम की पिछले दिनों ऐलान की गई १४ सीरीज में से एक है।  इस सीरीज का निर्देशन, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का निर्देशन कर चुकी रीमा कागटी करेंगी।  इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ गली बॉय के विजय वर्मा और जॉन अब्राहम की फिल्म कमांडो ३ के विलेन गुलशन देवइया भी ख़ास भूमिका कर रहे हैं।

रीमा कागटी होंगी लेखक-निर्देशक
वेब सीरीज फालेन की शूटिंग फरवरी के मध्य में शुरू हो जायेगी। यह एक मिनी सीरीज होगी। इसका मतलब यह कि यह सीरीज ८ एपिसोड्स में ख़त्म हो जायेगी। इस वेब सीरीज को, निर्देशक रीमा कागटी ने ही काफी रिसर्च के बाद लिखा है। इसे रियल घटना पर भी बताया जा रहा है।  सोनाक्षी सिन्हा की अजय देवगन के साथ एक सितारा बहुल युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ होगी ।


Shikara कश्मीरी पंडितों की व्यथा !


निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा, कश्मीरी पंडित दम्पति के ज़रिये आतंकवादियों द्वारा कश्मीर से विस्थापित किये गए कश्मीरी पंडितों की दशा बयान करती है। विधु खुद भी कश्मीर के  विस्थापित हैं।  इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों का सत्य बयान किया होगा।  इस फिल्म को ऐतिहासिक ड्रामा रोमांटिक फिल्म बताया जा गया है।  ख़ास बात यह है कि कश्मीर और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फ़िल्में कभी  रोमांस,कभी ड्रामा, कभी एक्शन और कभी मसूमियत का चित्रण करती रही है।

बिखरती थी रोमांस की हवा
घाटी में आतंकवाद भड़कने से पहले, कश्मीर की फिजाओं में रोमांस के रंग बिखरे रहते थे।  हिंदी की जायदातर रोमांस फ़िल्में कश्मीर में शूट हुआ करती थी। फिल्मों में रंग आने के बाद, कश्मीर बड़े परदे पर और खिला।  बॉलीवुड की सायरा बानो और शर्मीला टैगोर जैसी अभिनेत्रियों ने फिल्म जंगली और कश्मीर की कली जैसी कश्मीर में शूट फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की।  साधना और आशा पारेख की  बेहतरीन हिट फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में ही हुई थी।  कश्मीर में, १९८९ से आतंकवाद के उफान के साथ ही बॉलीवुड विदेशी लोकेशनों की ओर पलायन कर गया।

आतंकवाद से प्रभावित फ़िल्में
अब कश्मीर पर फ़िल्में आतंकवाद प्रभावित एक्शन दिखा रही थी।  रोमांस कहीं पृष्ठभूमि मे चला गया था।  निर्देशक मणिरत्नम ने एक प्रेम कहानी के सहारे फिल्म रोजा से कश्मीर के आतंकवाद का चित्रण बखूबी किया। उनकी अगली फिल्म दिल से में भी आतंकवाद था। कुणाल कोहली की फिल्म फना में एक आतंकवादी और कश्मीर की अंधी लड़की के बीच रोमांस का चित्रण हुआ था।   ख़ास बात यह थी कि बॉलीवुड के निर्माताओं ने कश्मीर के आतंकवाद को अपनी अपनी विचारधारा के चश्मे से दिखाया।  विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर कश्मीर के पत्थरबाजों को मासूम और फ़ौज के अत्याचार का शिकार बताते थे। आज जो विधु विनोद चोपड़ा  शिकार लेकर आये है, उन्होंने १९ साल पहले मिशन कश्मीर में आतंकवाद को सेना के अत्याचार से जोड़ कर दिखाया था।

भावुकता रोमांस और मासूमियत
इस लिहाज़ से, शूजित सरकार की पहली निर्देशित फिल्म यहाँ में कश्मीर की खूबसूरती और रोमांस का भावुकतापूर्ण चित्रण हुआ था।  निर्देशक पियूष झा की फिल्म सिकंदर में आतंकवाद और फुटबॉल के बीच सम्बन्ध का खूबसूरत चित्रण करती थी। फिल्म तहान में आतंकवाद में जलते कश्मीर में एक बच्चे की मासूमियत का चित्रण हुआ था।  लक्ष्य और एलओसी कारगिल कश्मीर में भारत-पाकिस्तान युद्ध का चित्रण हुआ था।

अनुच्छेद ३७० हटने के बाद
अनुच्छेद ३७० संशोधित करने के बाद, कश्मीर में शूट हुई पहली फिल्म कश्मीर द फाइनल रेज़लुशन, अनुच्छेद ३७० हटने के बाद कश्मीर में शांति की आशा करती फिल्म है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक और एक्टर युवराज कुमार को उम्मीद है कि उनकी इस फिल्म को घाटी के लोग भी देखेंगे और पसंद करेंगे। क्या सचमुच! पहला जवाब शिकारा दे देगी ।

नवोदय टाइम्स ०५ फरवरी २०२०





The Intern के रीमेक में Deepika Padukone और Rishi Kapoor


वार्नर ब्रदर्स ने खुद के द्वारा वितरित हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक को अजुरे एंटरटेनमेंट के साथ रीमेक करने का फैसला लिया है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया है। यह दोनों हिंदी संस्करण में द इंटर्न के रॉबर्ट डीनीरो और ऐनी हैथवे वाली भूमिकाये करेंगे।

वर्कप्लेस रोमांस फिल्म द इंटर्न
नैंसी मेयर्स निर्देशित और रॉबर्ट डिनीरो और ऐनी हैथवे अभिनीत कॉमेडी फिल्म द इंटर्न (२०१५) की कहानी एक इंटर्न बेन व्हिटकर और उसकी साथी जूल्स ऑस्टिन की है। बेन सीनियर सिटीजन है और बोरियत मिटाने के लिए फैशन वेबसाइट चलने वाली कंपनी में इंटर्नशिप करता है। वहीँ जुल्स भी काम करती हैं। दोनों साथ काम करते हुए एक दूसरे से प्रभावित होते हैं। इस फिल्म में ७२ साल के रॉबर्ट डिनीरो ने ७० साल के बेन व्हिटकर की भूमिका की थी तथा उस समय ३३ साल की ऐनी हैथवे ने उनकी उम्र से आधी साथी जूल्स की भूमिका की थी।

उम्र का वही फासला  
हिंदी रीमेक में इन भूमिकाओं को करने वाले एक्टर ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण की उम्र भी इतना ही फासला है। ऋषि कपूर ६७ साल के है और दीपिका पादुकोण ३४ साल की । ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के हमउम्र है । दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ तीन फ़िल्में बचना ऐ हसीनो, ये जवानी है दीवानी और तमाशा की थी । यह हिट रोमांटिक जोड़ियों में शुमार हैं।

बेटे और बाप के साथ
इस लिहाज़ से, दीपिका पादुकोण ऎसी अभिनेत्रियों में शामिल हो जाती हैं, जिन्होंने बेटा और बाप दोनों के साथ फ़िल्में की हैं । यह रीमेक फिल्म दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर की पहली फिल्म नहीं । इससे पहले यह दोनों इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल कर चुके हैं। परन्तु इस रीमेक फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर वर्कप्लेस पर रोमांस करते नज़र आयेंगे । 

Robert Pattinson ने शुरू की द बैटमैन की शूटिंग


डिटेक्टिव कॉमिक्स की सुपरहीरो फिल्म द बैटमैन की शूटिंग, २७ जनवरी को १७वे सीन के शूट के साथ शुरू हो गई। इस फिल्म को मैट रीव्स निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में ब्रूस वेन या बैटमैन बेन एफ्लेक नहीं, बल्कि रॉबर्ट पैटिंसन होंगे। रॉबर्ट पैटिंसन, अपनी ट्वाईलाईट सीरीज की फिल्मों के नायक एडवर्ड कलेन की भूमिका से पूरी दुनिया में लोकप्रिय है ।

बदली हुई द बैटमैन
माइकल कीटन, वाल किल्मर, जॉर्ज क्लूनी, क्रिस्चियन बेल और बेन एफ्लेक के बाद रॉबर्ट पैटिंसन  बैटमैन की भूमिका कर रहे हैं । फिल्म द बैटमैन, नए ब्रूस वेन के लिहाज़ से ही बदली हुई नहीं है । बल्कि, इसके निर्देशक भी पिछली तीन बैटमैन फिल्मों के क्रिस्टोफर नोलान के बजाय मैट रीव्स हैं । फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में भी चेहरे बदले हुए हैं ।

अब डिटेक्टिव ब्रूस वेन
कहानी के लिहाज़ से भी बैटमैन में काफी नयापन नज़र आएगा । क्योंकि, द बैटमैन का बेन एफ्लेक और क्रिस्चियन बेल की बैटमैन फिल्मों से कोई सरोकार नहीं है । हालाँकि, फिल्म का सोलो हीरो बैटमैन होगा, परन्तु इस करैक्टर का डीसी फिल्म यूनिवर्स से पारम्परिक सम्बन्ध नहीं होगा । ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि यह कोई मौलिक फिल्म होगी । क्योंकि, इस फिल्म में बैटमैन की मानवेत्तर शक्तियों के बजाय उसकी डिटेक्टिव समझ का ज़्यादा इस्तेमाल किया जाएगा । कहानी का यही नयापन होगा ।

कास्ट में  भी बदलाव
इसे देखते हुए ही फिल्म की कास्ट मे बड़ा बदलाव किया गया है । केप क्रूसेडर बैटमैन की भूमिका में रॉबर्ट पैटिंसन के अलावा जोए क्रावित्ज़ (कैटवुमन), पॉल डानो (रिडलर), एंडी सर्किस (अल्फ्रेड पैनीवर्थ), कॉलिन फरेल (पेंगुइन) और जेफरी राइट (जिम गॉर्डन) प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म को मैट रीव्स के साथ मैसों टॉमलिन लिख रहे हैं।

असफलता के बाद
रॉबर्ट पैटिंसन से पहले, बेन एफ्लेक ने बैटमैन की भूमिका बैटमैन वर्सेज सुपरमैन, सुसाइड स्क्वाड और जस्टिस लीग में की थी। जस्टिस लीग एक काफी महँगी फिल्म थी। इस फिल्म की बुरी असफलता के बाद, बेन एफ्लेक के लिए बैटमैन के रास्ते बंद हो गए। दुनिया के दर्शक रॉबर्ट पैटिंसन को बैटमैन की भूमिका में पहली बार २५ जून २०२१ को देख सकेंगे।  

Tuesday, 4 February 2020

हैक्ड की Hina Khan डर की जूही चावला और अंजाम की माधुरी दीक्षित !


फिल्म डर में  शाहरुख खान ने जूही चावला के एक जिद्दी प्रेमी की भूमिका निभाई थी, जिसने अपने व्यवहार से उन्हें काफी भयभीत कर दिया था और अब उसके दो दशक बाद हिना खान ने उस फिल्म को विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित अपनी पहली फिल्म हैक्ड की शुरुआती बिंदु के रूप में इस्तेमाल किया है। डर एक ऐसी फिल्म है, जो अपने समय से आगे बढ़कर अंत में काव्यात्मक न्याय प्रदान करता है, जो उसे एक कल्ट स्टेटस प्रदान करता है। ऐसे में हिना ने खान के जुनूनी प्रेम को झेल रही, जूही चावला की मानसिक स्थिति को समझने के लिए दुबारा फिल्म देखी। उसी मूल भावना का उपयोग करते हुए, उन्होंने इसे समकालीन समय में सेट की गई कहानी के अनुकूल बनाया, जहां आभासी दुनिया वास्तविकता पर हावी है। विक्रम ने स्क्रिप्ट को बड़ी सटीकता के साथ लिखा है और कुछ दृश्यों ने हिना को डर में जूही के अभिनय की याद दिला दी। इतना ही नहीं, बल्कि हिना ने डर के साए में रहने वाले लोग कैसा महसूस कर सकते हैं, यह जानने के लिए माधुरी दीक्षित की अंजाम भी देखी। इन फिल्मों की लीड एक्ट्रेस ने अज्ञात दुश्मन को बिना देखे ही पूरी तरह से डर को महसूस कराया। यद्यपि हिना फिल्म में उनके अभियन औऱ सीन को नहीं बल्कि हमेशा डर में रहने वाले उनके किरदार के सार को हासिल करना चाहतीं थीं। अभिनेत्री ने कहा, “जाहिर तौर पर मैंने पहले ही उन्हें देखा है, लेकिन मैं दुबारा फिल्मों की तलाश कर रही थी। इससे मुझे पता चला कि, अगर कोई किसी को डराता है तो वह किसी तरह की मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दौर से गुजरता है। जूही के किरदार से, मैं उस माहौल औऱ वस्तुस्थिति को समझ पाई कि कैसे एक निडर महिला भयभीत हो जाती है। मुझे उसी तरह की एक स्थिति पैदा करने की जरूरत थी और इन फिल्मों ने मेरी भावनाओं को हिला कर रख दिया। मुझे यह एक संदर्भ औऱ संकेत बिंदु के रूप में मिला, जिससे मुझे खुशी है। जूही चावला और माधुरी दीक्षित के बेहतरीन परफॉर्मेंस ने मुझे अपने परफॉर्मेंस को सुधारने में मेरी मदद की। उन फिल्मों और हमारे बीच कोई प्रत्यक्ष समानता नहीं हैकेवल उनके परफॉर्मेंस ने मुझे आकर्षित किया।”   

ZEE5 ओरीनल फिल्म Shukranu का ट्रेलर