Friday, 21 February 2020

विवादों के घेरे मे ट्राइलॉजी Mister India !


सोमवार को, अली अब्बास ज़फर ने अपने ट्विटर एकाउंट्स से ज़ी स्टूडियोज के साथ मिल कर मिस्टर इंडिया ट्राइलॉजी बनाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही यह ट्राइलॉजी विवाद में फस गई लगती है। १९८७ की फिल्म  मिस्टर इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर ने इसे यह कह कर आवाज़ दी कि मुझसे किसी ने कुछ नहीं बताया।  मिस्टर इंडिया के क्रिएटर और लेखक से अनुमति लिए बिना इस चरित्र  का कोई कैसे उपयोग कर सकता  है !

अदृश्य हो जाने वाला मिस्टर इंडिया
मिस्टर इंडिया, १९८७ में रिलीज़ एक आम आदमी के अदृश्य हो कर, देश के दुश्मनों से लोहा लेने के कथानक पर फिल्म थी । इस फिल्म का एक एक हिस्सा आइकोनिक है । फिल्म का टाइटल मिस्टर इंडिया अपने आप में अनोखा है । एक गैजेट पहन कर अदृश्य हों जाने वाला चार्ली चैपलिन टाइप का आम आदमी अरुण, पत्रकार और मिस्टर इंडिया की मददगार सीमा, अरुण का दोस्त कैलेंडर और इन सबसे ऊपर मोगाम्बो ! यह सभी अपने आप में अनोखे और मौलिक हैं ।

बोनी कपूर का क्रिएशन नहीं मिस्टर इंडिया  
मिस्टर इंडिया का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था । फिल्म की कथा-पटकथा सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी । फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, सतीश कौशिक और अमरीश पूरी ने उपरोक्त भूमिकाये की थी । मिस्टर इंडिया के मिस्टर इंडिया तथा दूसरे किरदारों के एक्टरों को बदला जा सकता है । इसके बावजूद उसे रिक्रिएट करने का अधिकार सिर्फ निर्माता बोनी कपूर के हाथों में नहीं है । शेखर कपूर ने इसी तथ्य को बताने की कोशिश की है ।

रिबूट है अली का मिस्टर इंडिया
लेकिन, अली अब्बास ज़फर, जी स्टूडियोज और बोनी कपूर, मिस्टर इंडिया का रीमेक यह स्पिन-ऑफ नहीं बनाने जा रहे हैं । वह इस फिल्म को रिबूट करेंगे । बेशक कहानी को आज के सन्दर्भ में देखा और लिखा जाएगा । लेकिन, मुख्य किरदार तो मिस्टर इंडिया ही होगा ! अली, मिस्टर इंडिया को एक आम आदमी के असीम शक्ति पा लेने की कहानी बताते है ।

शाहरुख़ खान की मोगाम्बो को न !

यह फिल्म ट्राइलॉजी होगी । खबर थी कि अली अब्बास ज़फर ने फिल्म में मोगाम्बो की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान से संपर्क किया था । लेकिन, खान ने इनकार कर दिया । अब रणवीर सिंह के मिस्टर इंडिया बनने की खबर कहाँ तक सच्ची है, कहा नहीं जा सकता !  

नवोदय टाइम्स २१ फरवरी २०२०




२०२० का पहला सुपरहिट मुक़ाबला !


२०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्मों का जो लाइनअप है, उस पर नज़र डालें तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत से सुपरहिट मुक़ाबले होने है। यह मुक़ाबले बॉलीवुड के सफल एक्टरों के उनकी रिलीज़ हो रहे दो फिल्मों के ज़रिये होंगे। यह मुक़ाबले इस लिहाज़ से तो देखे जायेंगे कि कौन एक्टर भारी पड़ता है, बल्कि इस लिहाज़ से भी देखें जाएंगे कि क्या ऎसी दोनों फ़िल्में सफल होती है ?

बॉक्स ऑफिस पर शुभ मंगल और भूत
आज रिलीज़ हो रही दो फिल्मों शुभ मंगल ज़्यादा सावधान और भूत पार्ट १ द हॉंटेड शिप के बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले को दिलचस्पी से देखा जा रहा है।  इसे २०२० का पहला सुपरहिट मुक़ाबला कहा जा सकता है। क्योंकि, इन फिल्मों के कारण बॉलीवुड के दो युवा सितारे आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल आमने-सामने आ गए हैं। इनकी पिछली सफलता को देखते हुए दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट माना जा रहा है। अलबत्ता, इस बात पर दृष्टि ज़्यादा है कि किसकी फिल्म कमाई में आगे रहती है।

आठ हिट फिल्मों के आयुष्मान !
२०१२ में विक्की डोनर फिल्म से डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना, २०१७ से लगातार हिट फ़िल्में देते आ रहे हैं। इस दौरान रिलीज़ उनकी आठ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को निराश नहीं किया है। उनकी पिछली तीन फिल्मों बाला, ड्रीम गर्ल और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया है। इस लिहाज़ से वह आज के सबसे सफल युवा एक्टरों में शामिल किये जाते हैं।

बड़ी सफलता के कौशल !
आयुष्मान खुराना की तुलना में, विक्की कौशल की फिल्मों की पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर सफलता काफी बड़ी है। विक्की की एक फिल्म, आयुष्मान खुराना की दो फिल्मों से ज़्यादा कारोबार कर ले जाती है। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल और आर्टिकल १५ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार २४७ करोड़ के आसपास था। लेकिन, विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने अकेले ही २९० करोड़ का कारोबार कर डाला था।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार साझा करने वाले
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली युवा एक्टरों आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को फिल्म अंधाधुन और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। यह इन दोनों अभिनेताओं के प्रतिभाशाली होने का प्रमाण है। लेकिन, विक्की कौशल को अभी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मज़बूती साबित करनी है। उन्हें यह साबित करना है कि बॉक्स ऑफिस पर उरी की सफलता टिप्पस नहीं है, बल्कि उनमें बॉक्स ऑफिस को हर बार स्ट्राइक कर सकने का माद्दा है।

कॉमेडी या हॉरर
बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा ? कौन जीतेगा, कौन हारेगा ? कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक की भूमिका कर रहे हैं। हॉरर भूत द हॉंटेड हाउस में विक्की कौशल एक समुद्र में बेकार खड़े वीरान-भुतहा जहाज में फंसे युवा की भूमिका में हैं। यह दोनों ही जॉनर हिंदी फिल्म दर्शकों के पसंदीदा है। देखने की बात होगी कि कौन सा जॉनर और कौन सी फिल्म ज़्यादा दर्शक खींच पाती है !

Sony Pictures and Umesh Shukla join hands for a Big Family Entertainer



After the success of 102 Not Out, Sony Pictures Films India and Umesh Shukla have come together for yet another family entertainer titled Aankh Micholi. The film revolves around a family of misfits with a crazily entertaining story line which will surely make this Diwali a cracking one. 

The film has an intriguing ensemble cast of Abhimanyu, Mrunal Thakur, Paresh Rawal, Sharman Joshi, Divya Dutta, Abhishek Banerjee, Darshan Jariwala, Grusha Kapoor and Vijay Raaz which guarantees superb entertainment. Sachin-Jigar will be composing the music for the film. 

Aankh Micholi has been written by Jitendra Parmar. Prior to 102 Not Out, Umesh directed critically acclaimed super hit- Oh My God which earned a lot of accolades from the masses. 

Vivek Krishnani, Managing Director, Sony Pictures Entertainment India says, " Umesh Shukla, through his work over the years, has the innate ability to enthral audiences by connecting with them through a powerful, humorous and entertaining narrative. As a studio, we are always looking out for engaging and riveting stories that can not only charm audiences but evoke strong emotions. I can proudly say that our next film with Umesh which is a family comedy has attracted the best talent in the industry, and with such a stellar ensemble and Umesh in the driver seat  this Diwali will be truly a rib tickling roller coaster ride for audiences Worldwide.” 

Talking about the film, Director and Producer Umesh Shukla shares, "I am thrilled to again partner with Sony Pictures Films India for Aankh Micholi. The film is very close to my heart and I am proud to have been able to bring such an exciting cast together for the film. The family entertainer is a story of a family of misfits. Since it’s a complete family entertainer, we thought of releasing the film in Diwali and I can promise that the audiences will be in for a laugh riot." 

Aankh Micholi is produced by Sony Pictures Films India, Umesh Shukla and Ashish Wagh’s Merry Go Round Studios and the film will be shot across India and Europe.

Thursday, 20 February 2020

हॉलीवुड की दहशत या बॉलीवुड का भय !


इस हफ्ते, फिल्म दर्शक असमजस में होंगे। उन्हें दहशत-खौफ या भय में से एक को चुनना  हैं।  वह एक दहशत की कहानी बन चुके मेंशन को देखें या भूतिया जहाज को ! चुनाव चाहे जो भी हो रीढ़ में सिहरन तो पैदा होनी ही है । बेशक यह डरावना माहौल बॉलीवुड और हॉलीवुड का पैदा किया हुआ लगभग डेढ़- दो घंटों का ही होगा। आज रिलीज़ हो रही दो फ़िल्में भूत पार्ट १- द हॉंटेड शिप और ब्राह्म्स : द बॉय २ भयावनी, यह दहशतनाक और ख़ौफ़ज़दा यह माहौल बनाने वाली फ़िल्में हैं।

हॉलीवुड के ब्राहम्स की दहशत
एक युवा दम्पति लिज़ा और सीन, अनजाने में अपने किशोर बेटे जूड के साथ एक खौफनाक हीलशायर मेंशन के गेस्ट हाउस मे रहने चला आता है।  इस दहशत भरे माहौल वाले मेंशन में जूड को एक गुड़िया ब्राहम्स मिल जाती है।  इस गुड़िया के साथ रहते हुए इस परिवार के सामने एक सनसनीखेज ह्त्या की परत-दर-परत खुलती चली जाती है।  विलियम ब्रेंट बेल निर्देशित ब्राह्म्स : द बॉय २, २०१६ में प्रदर्शित फिल्म द बॉय की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में केटी होम्स, ऑवेन यौमन और क्रिस्टोफर कन्वेरी की केंद्रीय भूमिकाये हैं।


वास्तविक घटना पर फिल्म
भूत पार्ट १- द हॉंटेड शिप को वास्तविक घटना पर फिल्म बताया जा रहा है, जिसमे बीच में घूमने गया एक जोड़ा एक वीरान और बेकार छोड़ दिए गये पानी के जहाज में फंस जाता है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने से ऐसा लगता है कि यह फिल्म भी इस युवा जोड़े के माध्यम से एक अनसुलझी हत्या की परतें खोलने वाली है।  इस फिल्म में युवा जोड़े की भूमिका विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर ने की है।  फिल्म के निर्देशक भानु प्रताप सिंह की यह पहली फिल्म है।

शिप बनाम मेंसन
खौफनाक मेंशन और डरावने जहाज में टकराव दिलचस्प है। दर्शकों के सामने दोनों में से किसी फिल्म को चुनने की बड़ी चुनौती होगी। लेकिन दर्शकों को पाने के लिहाज़ से. बड़ी चुनौती भूत द हॉंटेड शिप के सामने होगी, क्योंकि आज ही आयुष्मान खुराना के गे किरदार वाली फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान भी रिलीज़ हो रही है। यह दोनों ही बॉलीवुड फ़िल्में हैं। इनके साथ विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना जैसे लोकप्रिय नाम जुड़े हैं।  हिंदी दर्शक के सामने दो विकल्प हैं। लेकिन, कॉमेडी और हॉरर का कोई दूसरा विकल्प नहीं। 

Aranya Natural commemorates 25 Years


To celebrate the milestone of 25 years since the inception of Aranya Natural, SrishtiCharitable Trust supported by Tata Consumer Products Ltd.(formally known as Tata Global Beverages) and Tata Trusts, is hosting a 2 – day international conference on ‘Sustainability of Natural Dyes’on 22nd and 23rd February 2020 in Munnar, Kerala. Mr. Amitabh Kant, CEO, NitiAyogwill deliver the inaugural address to around 250 attendees from countries across the globe.

One of the units of Srishti Charitable Trust,Aranya Natural’s mission is to provide gainful employment to the differently abled young adults in the tea plantations of Munnar, while adopting environment-friendly and conscientious practices. Aranya Natural’s eco-friendly practices include the use of forest discards like seeds, flowers, fruits, nuts, pigments from leavesand other raw natural ingredients like turmeric and indigo in the dyeing process.

In the words of Srishti’s Managing Trustee,Mrs.RatnaKrishnakumar, “Aranya Natural has become a household name with world famous designers like Ralph Lauren, Eileen Fisher and others being regular customers. Even after 25 years, I remain amazed at the talent and creativity displayed by the youngsters here. Their dedication and hard work has led to Aranya Natural being where it is today – a recognized brand as a 100% percent natural dyeing unit.”

The global conference, which will bring together subject experts and professionals from around eight countries, will seethem presenting their papers on the subject, followed by panel discussions. Yoshiko Iwamoto Wada, Dominique Cardon, Axel Becker, Jenny Balfour Paul, Jagada Rajappa, Uzramma and Vikram Joshiare some of the renowned speakers, to name a few.

The 2-day conference will be followed by workshops and demonstrations on ‘Techniques of Natural Dyeing’ on 24th and 25th February on the premises of Srishti.Pioneers and experts like Yoshiko Iwamoto Wada - an internationally celebrated Shibori artist, curator, historian and teacher in the contemporary textile and fiber art field, Michel Garcia - a botanist. chemist, dyer and naturalist, Jagada Rajappa - an independenttextile entrepreneur /consultant on natural dyes, Linda LaBelle - a weaver and natural dyer specialising in Indigo, to name a few, will conduct these workshops and demonstrations.

The evening of 22nd will see some entertainment with a scintillating violin performance by Dr.AneeshVidyashankar popularly known as India’s Walking Violinist, followed with a fashion show of collections by reputed designers SunitaShanker, Sreejith Jeevan and Riddhi Jain showcased by the special associates of Srishti. A dance and music program on 23rd evening will bring the curtains down on the conference.

About Aranya Natural
An endeavour by the Srishti Charitable Trust an independent body, in turn, supported by Tata Consumer Products Ltd.and Tata Trusts, Aranya’s products are the handiwork of physically and/or mentally challenged children of tea garden workers in Kerala’s Munnar district. Aranya Natural is involved in the art of natural dyeing of fabrics using forest discards and other raw ingredients available from nature, which are designed and produced by the specially abled associates in Munnar, Kerala. Children are trained with artistic skills of fabric art like batik to solid colour printing to the intricate tie-and-dye process of shibori, eco printing, and vegetable printing intending to create confident and independent individuals. 

Aranya Natural adopts diligent practices to create no toxic, environment-friendly, azo-free natural dyes and is one of the most recognized brands in the natural dyes world. 

Watch Virender Sehwag gets candid with ‘Veeru Ke Gharelu Awards’ only on Zing Game On



Virender Sehwag has always had a knack for pulling some really unique pranks on his fellow cricketers. Apart from seriousness on the field, Virender has displayed his funny side off the field. Known for his witty one liners and dressing room shenanigans, the former Team India opener revealed his never seen before avatar to his fans when he was invited on the gamified chat show ‘Zing Game On’. While being in a candid conversation, Karan wahi the host of the show announced the ‘Veeru ke Gharelu awards’ as Virender Sehwag is known for giving quirky titles to cricketers on the basis of their batting and bowling technique. He further shared on how Rishab Pant is Silbatta, Russel is Patkuna and Pandya is masaldani. When Karan quizzed him about his fellow cricketers on the basis of titles he gave to Virender Sehwag. He mentioned that Rahul Dravid is the Chhupa Rustom of the Indian cricket team, Harbhajan is the Masaledaar personality, Yuvraj Singh is the Pataakha, Saurav Ganguly is the mixer grinder and Sachin Tendulkar is the most fashion conscious person from the team. Virender honoured himself with the title of Kumbhkaran and even shared on how he has benefited the most of his rest days.


Viewers will get another glimpse of legend Virender Sehwag in action on ‘Zing Game On’ on Sunday – 23rd February 2020 at 7 PM only on Zing

Wednesday, 19 February 2020

Chris Pratt and Tom Holland live it up at 'Onward' world premiere


Disney and Pixar’s “Onward” celebrates its world premiere The premiere welcomes stars from the film to the red carpet, including Tom Holland, Chris Pratt, Julia-Louis Dreyfus, Octavia Spencer, Mel Rodriguez, Kyle Bornheimer, Ali Wong, Tracey Ullman and John Ratzenberger, as well as filmmakers and celebrity guests.

Disney-Pixar’s Oscar winning legacy continued as the endearing Toy Story 4 took home the statuette for Best Animated Feature. For the millions of fans out there, Disney-Pixar’s next offering ‘Onward’ is all set to release on 6th March, starring the fun Marvel duo Chris Pratt and Tom Holland!

Chris Pratt stars in Onward as Barley Lightfoot, the big brother to Tom Holland’s Ian Lightfoot.

When teenage elf brothers Ian and Barley Lightfoot (voices of Tom Holland and Chris Pratt) get an unexpected opportunity to spend one more day with their late dad, they embark on an extraordinary quest aboard Barley’s epic van Guinevere. Like any good quest, their journey is filled with magic spells, cryptic maps, impossible obstacles and unimaginable discoveries. But when the boys’ fearless mom Laurel (voice of Julia Louis-Dreyfus) realizes her sons are missing, she teams up with a part-lion, part-bat, part-scorpion, former warrior – aka The Manticore (voice of Octavia Spencer) – and heads off to find them. Perilous curses aside, this one magical day could mean more than any of them ever dreamed. Directed by Dan Scanlon and produced by Kori Rae, Disney and Pixar’s “Onward” opens in theaters on March 6, 2020.

छोरी पटाने का नया फार्मूला फिल्म Baaghi 3:के BHANKAS गीत में

Kaamyaab का ट्रेलर


Attack की तैयारी में John Abraham


पिछले साल, पागलपंथी जैसी फ्लॉप फिल्म दे चुके अभिनेता जॉन अब्राहम आज भी काफी व्यस्त हैं। इस समय उनके पास की चार फ़िल्में सत्यमेव जयते २, एक विलेन २, मुंबई सागा और अटैक उल्लेखनीय हैं। अपने टाइटल से यह फिल्मे एक्शन फिल्मे लगती है। क्या जॉन अब्राहम एक्शन फिल्मों के नायक बन कर रह गए हैं ?

सीक्वल फिल्मों के जॉन अब्राहम!
वास्तविकता इससे परे है. जॉन अब्राहम को सीक्वल फिल्मों का अब्राहम ज़रूर कहा जा सकता है। क्योंकि, सत्यमेव जयते २ उनकी अभिनीत २०१८ की हिट विजिलान्ते फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म है। सीक्वल फिल्म होने के बावजूद एक विलेन २, जॉन अब्राहम की सीक्वल फिल्म नहीं। क्योंकि, पहली एक विलेन में जॉन अब्राहम नहीं थे। मुंबई सागा, निर्देशक संजय गुप्ता की शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म ज़रूर है। लेकिन, जॉन अब्राहम ने इस सीरीज की पिछली फिल्म शूटआउट एट वडाला में ही मुख्य भूमिका की थी। अटैक बिलकुल मौलिक फिल्म है।

अटैक है खालिस एक्शन फिल्म
इन चार फिल्मों में, सिर्फ अटैक ही खालिस एक्शन फिल्म है। जॉन अब्राहम इस फिल्म को सामान्य एक्शन फिल्म नहीं बताते। बाकी की फिल्मों में एक विलेन २ की मूल फिल्म एक्शन से ज्यादा थ्रिलर फिल्म थी। सत्यमेव जयते २ विजिलान्ते की कहानी को आगे बढ़ाती है। मुंबई सागा, मुंबई के एक गैंगस्टर अमर नाइक के जीवन पर फिल्म है। इसे शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्म कहा जा सकता है, जिसमे एक्शन प्रमुख नहीं था।

क्या तीन जॉन अब्राहम ?
पिछले दिनों खबर गर्म थी कि सत्यमेव जयते में, एक दो नहीं पूरे तीन जॉन अब्राहम देखने को मिलेंगे। यह खबर कितनी सच्ची है, इसकी जानकारी तो बाद में होगी। फिलहाल तो यह फिल्म स्क्रिप्टिंग की स्टेज पर है। लेखक मिलाप ज़ावेरी जॉन के करैक्टर को बन रहे हैं. हो सकता है कि एक जॉन तीन तीन रूपों में नज़र आयें।

निखिल आडवाणी और अभिषेक शर्मा की फ़िल्में भी
जॉन अब्राहम यही रुकने नहीं जा रहे. उनके पास कुछ दूसरी फिल्मों के भी प्रस्ताव हैं। जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस जैसी सफल और चर्चित फिल्म बनाने वाले निखिल अडवाणी उनके लिए गोरखा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जॉन अब्राहम के लिए परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण निर्देशित करने वाले अभिषेक शर्मा भी उनकी फिल्म रे का निर्देशन करेंगे। यह एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक बिलकुल अलग तरह की प्रेम कहानी होगी।

Mani Rathnam की फिल्म में Aishwarya Rai Bachchan और Vikram


जिस दौरान, तमिल फिल्म निर्देशक मणि रत्नम, रोजा के बाद बॉम्बे के निर्माण में व्यस्त थे, उस दौरान उन्होंने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा था कि वह कल्कि कृष्णामूर्ति के काल्पनिक ऐतिहासिक उपन्यास पोंनियिन सेलवन पर फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं। वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बड़े बजट से बनाना चाहते थे। उस समय तक उनकी फिल्म रोजा का हिंदी संस्करण हिंदी बेल्ट के दर्शकों को प्रभावित कर चुका था।  इसलिए मणि रत्नम अपनी फिल्म को अखिल भारतीय स्टार कास्ट के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, बड़े बजट, तरीखों की समस्या और एक के बाद एक फिल्मों के निर्देशन में व्यस्त हो जाने के कारण मणि रत्नम अपना यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा सके।

पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा 
अब यह प्रोजेक्ट काफी आगे निकल चुका है। मणि ने, इस फिल्म का पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा कर लिया गया है। अब इस फिल्म की बाकी की शूटिंग भारत में ही होगी। फिलहाल, पोंनियिन सेलवन नाम से जानी जाने वाली यह फिल्म १०वी और ११वी शताब्दी के चोल साम्राज्य के पतन पर केंद्रित है। यह चोल राजा अरुलमोझीवर्मन के पतन की कहानी है। चोल राज परिवार के पेरिया पजूवेत्तारियर की पत्नी नंदिनी सत्ता की भूखी है तथा वह चोल साम्राज्य के पतन के लिए षड़यंत्र रचती है।

कई भाषाओँ में रिलीज़ 
हिंदी के अलावा, दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने सितारों को शामिल किया गया है। थाईलैंड के शूट मे  हिस्सा लेने वाले ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, तृषा और जयम रवि के अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री शोभिता धुलिपला को भी स्टारकास्ट में शामिल किया गया है। बाद में कुछ दूसरे नाम भी फिल्म से जोड़े जाएंगे।

रावण के बाद विक्रम और ऐश्वर्या 
इस फिल्म से जुड़े दो नाम हिंदी दर्शकों के लिए दिलचस्प होंगे। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य षड्यंत्रकारी नंदिनी की भूमिका कर रही है। तमिल एक्टर विक्रम, फिल्म में राजकुमार आदित्य करिकालन की भूमिका कर रहे हैं। ऐश्वर्या के विक्रम के साथ काफी दृश्य बताये गए हैं। विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन दस साल बाद किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं। २०१० में प्रदर्शित मणि रत्नम की ही फिल्म रावण में इन दोनों कलाकारों ने साथ काम किया था।

२०२१ में पहला पार्ट 
पोंनियिन सेलवन को कई भारतीय भाषाओँ में डब कर, दो भागों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी हो जाएगी। इसके बाद, २०२१ में पहला पार्ट रिलीज़ किया जाएगा। अभी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है।   

Avengers Endgame,: बॉक्स ऑफिस की हीरो, ऑस्कर में जीरो


अवेंजर्स एन्डगेम, हॉलीवुड फिल्मों के इतिहास की एक ऎसी फिल्म बन गई है, जिसे हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का दर्जा तो प्राप्त है। लेकिन, वह ऎसी फिल्म भी है, जो इतनी बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलता के बावजूद हाल ही के ऑस्कर पुरस्कारों में किसी भी श्रेणी का कोई पुरस्कार पाने में असफल हुई। अवेंजर्स एन्डगेम को ९२वे ऑस्कर पुरस्कारों में सिर्फ बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में नामांकित किया गया था। परन्तुयह पुरस्कार मिला युद्ध फिल्म १९१७ को।

सबसे ज्यादा ग्रॉस, ऑस्कर जीरो
अवेंजर्स  एन्डगेम ने हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म होने का रुतबा अवतार (२००९) से छीना है। जेम्स कैमरून अवतार ने २. ७८९ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  अवेंजर्स एन्डगेम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर२. ७९८का ग्रॉस कर अवतार को दूसरे नंबर पर  फेंक दिया।  परन्तु, अवेंजर्स एन्डगेम के विपरीत अवतार को ऑस्कर अवार्ड्स की  ९ श्रेणियों में नामानिकित किया गया था।  यह फिल्म बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के पुरस्कार जीत पाने में सफल हुई।

अवतार से पहले टाइटैनिक
अवतार से पहले, हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का खिताब जेम्स  कैमरून की ही फिल्म टाइटैनिक (१९९७) के पास था।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड २.१८७ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। टाइटैनिक को ऑस्कर पुरस्कारों की  १४  श्रेणियों में नामांकित किया था। फिल्म ने ११ ऑस्कर अवार्ड्स जीते। इनमे बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार भी शामिल थे।

२५ साल तक गॉन विथ द विंड
ऑस्कर पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा ऑस्कर जीतने वाली गॉन विथ द विंड है।  १९३९ में प्रदर्शित इस फिल्म ने १० ऑस्कर जीते थे।  इस ऐतिहासिक रोमांस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के साथ में सबसे ज़्यादा ग्रॉस किया था। उसका यह रिकॉर्ड करीब २५ साल तक कोई फिल्म नहीं तोड़ सकी थी। सात ऑस्कर जीतने वाली स्टार वॉर वार्स भी रिलीज़ के साथ ग्रॉस की ५वी पायदान पर थी।

ईटी का कीर्तिमान ११ साल तक
ऑस्कर में ५ पुरस्कार जीतने वाली द  साउंड  ऑफ़ म्यूजिक  ( १९६५) की बॉक्स ऑफिस  पर सफलता का अनुमान इस तथ्य से  लगाया जा सकता है कि यह फिल्म साढ़े चार साल तक  चलती रही। १९८२ में प्रदर्शित विज्ञान फंतासी फिल्म ईटी ने ४ ऑस्कर पुरस्कार जीते थे। इस फिल्म ने  आल टाइम हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म होने  का अपने कीर्तिमान ११ सालों तक बनाए रखा।

तीन ऑस्कर वाली तीन और फ़िल्में

अवतार के अलावा, तीन अकादमी अवार्ड्स पाने वाली जुरैसिक पार्क (१९८३), जॉज (१९७५) और द गॉडफादर (१९७२) भी अपने समय की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फ़िल्में थी।  

नवोदय टाइम्स १९ फरवरी २०२०





वेब सीरीज में Karan Kundra का रेट्रो लुक


एकता कपूर की वेब सीरीज इट हैपेंड इन कलकत्ता का ट्रेलर उत्सुकता पैदा करने वाला है।  यह सीरीज १९६० और १९७० के कलकत्ता की पृष्ठभूमि पर एक मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर है। इस सीरीज के दो किरदार रोनोबीर (रनबीर) और कुसुम प्रमुख है। कुसुम ने कॉलेज नया ज्वाइन किया हुआ है। रोनोबीर लड़कियों को फंसा कर बिस्तर तक ले जाने का शौक़ीन है। वह कुसुम के साथ भी ऐसा ही करना चाहता है। लेकिन क्या वह ऐसा कर पता है ?  

प्रेम और विछोह की कहानी
इस सीरीज का ट्रेलर पूरी कहानी तो बयान कर ही जाता है, इसकी कड़ियों में क्या कुछ देखने को मिलेगा, इसका एक संकेत भी दे जाता है। रनबीर के लड़कियों के साथ चुम्बन और बिस्तर के दृश्य दर्शकों में उत्तेजना पैदा करने में कामयाब होते हैं। यहाँ, दुःख, हताशा, विछोह और आक्रोश भी देखने को मिलता है। फिलहाल तो ट्रेलर के ज़रिये निर्देशक केन घोष यह कह पाने में कामयाब होते लगते हैं।


करण कुंद्रा बने रनबीर
ट्रेलर मे खास तौर पर आकर्षित करता है रनबीर की भूमिका में करण कुंद्रा का रेट्रो लुक। करण, साठ के दशक के युवा की हेयर स्टाइल और वेश-भूषा से आकर्षित करते हैं। रनबीर कैसानोवा लुक भी चरित्र को उभारने वाला है। एकता कपूर के सीरियल कितनी मोहब्बत है में अर्जुन पुंज की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित कर पाने वाले करण, रनबीर की भूमिका में भी प्रभावित करते लगते हैं। यहाँ बताते चलें कि करण कुंद्रा ने विक्रम भट्ट की दो फिल्मों हॉरर स्टोरी और १९२१ में नायक की है।

इश्क विश्क वाले केन घोष
इट हैपेंड इन कलकत्ता के निर्देशक केन घोष को हिंदी फिल्म दर्शक शाहिद कपूर को बतौर नायक पेश करने वाली म्यूजिकल रोमांस फिल्म इश्क़ विश्क के निर्देशक के तौर पर पहचानता है। बाद की फिल्मों में केन घोष इतना प्रभावित नहीं कर सके। केन घोष एकता कपूर के लिए ही एक वेब सीरीज एक्स एक्स एक्स का निर्देशन कर चुके हैं।

तीन सौ ऑडिशन के बाद नगमा रिजवान
इस शो की खोज होगी कुसुम की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस नगमा रिज़वान। वह, इस शो की कुसुम के लिए, एकता कपूर की ढाई साल की खोज का परिणाम है। एकता कपूर ने उन्हें ३०० से ज़्यादा लड़कियों के ऑडिशन के बाद चुना। अब वह, शो में  मेडिकल कॉलेज की इकलौती छात्रा और दृढ निश्चयी कुसुम के तौर पर दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है, यह शो के २९ फरवरी से शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।  

Tuesday, 18 February 2020

Cosmos-Maya Launches Feature Film Division


Leading India and Singapore-based animation studio Cosmos-Maya is making its first foray into animated feature films, partnering with Spanish independent Apolo Films to co-produce Dogtanian and the Three Muskehounds, an adaptation of the classic tale of ‘The Three Musketeers’.

Cosmos-Maya will part finance and co-produce the full-length animated feature film based on the animated TV series “Dogtanian and the Three Muskehounds”. Universal is already on board the project taking SVOD rights for several key territories including the UK, France and Germany. TVE, Lusomundo and A Contracorriente in Spain are also partners on the film, which has financial support from ICO, Banco Santander, Sodena and Sonagar.

The script of the film is being written by the award-winning American screenwriter Doug Langdale (Kung Fu Panda, The Book of Life, The Weekenders, Scooby-Doo!, Top Cat, Guardians of Oz) and will be based on the original  written by Apolo Films’ Claudio Biern Boyd. As co-producer, Cosmos-Maya will handle production of the film and exclusive distribution in Asia.

Dogtanian and The Three Muskehounds is a heritage kids’ brand drawn from Alexandre Dumas’ classic ‘The Three Musketeers’ and was first released in 1981 as a 26-episode TV series. Dogtanian was at the peak of its popularity in the 1980s and four decades since the IP’s launch on TV, it is still aired in over 100 countries.

Toni Garcia, Producer Director at Apolo Films, and Director of the new feature film said: “Dogtanian is very close to our hearts and no stone will be left unturned to recreate this magical IP. The partnership with Cosmos-Maya has been very favorable as they too are very enthusiastic about the venture. It is fascinating to see the levels of workmanship at the studio. There is a culture of sharing and learning, which positively impacts the quality of the output and delivery time. One for All and All for One.”

Anish Mehta, CEO Cosmos-Maya said, “Dogtanian marks Cosmos-Maya’s resolute entry into the international feature film business. With 25 years of rich experience in animation production, and the backing of American Private Equity firm KKR, which has a controlling stake in Cosmos-Maya, we are well poised for all round growth. A state of the art independent studio has been set up for high quality feature films, and we’re thrilled to have Dogtanian as our debut project in the Feature Film division.”

Claudio Biern Boyd, President of Apolo Films added: “Dogtanian will entertain children as it used to do their parents 40 years ago, following our philosophy: make kids happy. We are very proud of the co-production deal with Cosmos-Maya mixing creativity, high quality and worldwide known brands. We’re beginning a strong relationship.”

Apoorva Singh Chaudhary to appear in Star Plus' Yehh Jadu Hai Jinn Ka



Ye Hain Mohabbatein fame Apoorva Singh Chaudhary has once again collaborated with Star Plus for the ongoing show 'Yehh Jadu Hai Jinn Ka'. The actress is extremely happy for reuniting with the channel for an exciting show that revolves around supernatural activities and magic. Apoorva will be seen sharing the screen space with the lead actor Vikram Singh Chauhan in the show.

“I am equally excited and happy to play my character in Yehh Jadu Hai Jinn Ka. It’s going to be an altogether unique experience as I have never worked on any project with such an interesting and uncommon storyline. What we usually see on television is the cliché Saas-Bahu drama, but this show is different from all that,” she said.

Apoorva further stated, “I have always aimed to do versatile roles in my acting career and learn something new every single day. Luckily, I have received what I always wished for – good projects, great directors, supportive team and of course work satisfaction. Yehh Jadu Hai Jinn Ka was one of those shows I have always wanted to be part of.”

The actress had earlier appeared in Zee Networks’s ‘Guddan Tumse Na Ho Payega’. Produced by Shoonya Square and Directed by Vaibhav Singh, the show saw Approva playing the parallel lead (negative character). Besides, she was seen in Agnifera (&tv) and a web series named ‘Verdict’.

She worked as a theatre artist for three years before stepping into the television industry. The actress gained immense experience by working with renowned actors like Kalki Koechlin, Sumeet Vyas, Avtar Gill, Arvind Gaur, Rakesh Bedi, Manav Kaul, Makrand Despandey among others.

The Four Lions’ production, Yehh Jadu Hai Jinn Ka tells the story of a rich magician Aman, who is cursed and possessed by a jinn. However, he develops the strength to fight back after Roshni enters his life. The show recently completed 80 episodes.

Sunday, 16 February 2020

शुरू हो गई बॉलीवुड में २०२१ की बुकिंग



अभी २०२० अपने दूसरे महीने में है। लेकिन, बॉलीवुड ने अपनी फिल्मों की तारीखों के हेरफेर और नई तारीखों के ऐलान के ज़रिये २०२१ की महत्वपूर्ण तीखों पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। आमिर खान ने, अक्षय कुमार से अनुरोध किया और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बच्चन पाण्डेय, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले से हटा कर, २०२१ के गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २२ जनवरी २०२१ तय कर दी। अब उनकी पीरियड फिल्म बेल बॉटम २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। लेकिन, इससे पहले, १२ फरवरी को अक्षय कुमार, निर्देशक आनंद एल राज की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुषराजा के साथ दिखाई दे चुके होंगे। जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार के साथ अपने चिरपरिचित टकराव को टालने के ख्याल से पहले ही फिल्म एक विलेन २ को ८ जनवरी २०२१ को रिलीज़ करने का ऐलान कर चुके थे। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और किअरा अडवाणी भी हैं। मगर, दर्शकों के लिए २०२१ में सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा एक विलेन २ और आरआरआर का मुकाबला। एसएस राजामौली निर्देशित पीरियड फिल्म आरआरआर भी ८ जनवरी को ही रिलीज़ होगी। यह फिल्म हिंदी,तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार जोड़ी रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड से अजय देवगन और अलिया भट्ट भी है। सलमान खान ने १३ मई को अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के ईद वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की घोषणा कर रखी है। अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल ५ के शुरू होने का कोई अधिकृत ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, दिवाली वीकेंड ४ नवम्बर २०२१ को गोलमाल ५ के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। यहाँ दो तारीखों का जिक्र करना महत्वपूर्ण होगा। करण जौहर ने दिल्ली के तख़्त के लिए दो भाइयों के बीच जंग की कहानी पर फिल्म तख़्त की शूटिंग की तैयारी करते हुए फिल्म के २४ दिसम्बर २०२१ यानि क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करने की घोषणा की है। इस लिहाज से, फिलहाल, करण जौहर ऐसे फिल्मकार बन रहे है, जिनकी दो फ़िल्में साल का अंत और शुरुआत करेंगी। करण जौहर की शशांक खेतान और वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म मिस्टर लेले ०१ जनवरी २०२१ को रिलीज़ हो रही है।

Parasite नहीं पहली Korean film ?



३१ जनवरी २०२० को, एक कोरियाई फिल्म पैरासाइट रिलीज़ हुई थी । मशहूर कोरियाई फिल्म निर्देशक बोंग जून-हो निर्देशित ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म पैरासाइट की कहानी बेकारी से जूझ रहे किम परिवार - की-टेक, माँ चुंग-सुक, बेटा की-वू और बेटी की-जेओंग की है, जो पार्क परिवार की धनी और खूबसूरत बेटी डा-ह्ये को, अपनी बेकारी मिटाने के लिए अपने परिवार में शामिल करते हैं। लेकिन अजीब घटना में फसते चले जाते हैं। यह फिल्म ८ नवम्बर २९१९ को अमेरिका में अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी। इस फिल्म को भारत में रिलीज़ करते हुए कहा गया कि यह फिल्म भारत में रिलीज़ होने वाली पहली कोरियाई फिल्म है। हालाँकि, वास्तविकता यह नहीं थी। पैरासाइट भारत में रिलीज़ होने वाली कोरियाई फिल्म ज़रूर है, लेकिन पहली कोरियाई फिल्म नहीं। इससे पहले, २०१६ में एक कोरियाई ज़ोंबी फिल्म ट्रेन टू बुसान रिलीज़ हुई थी। येंग संग-हो निर्देशित ट्रेन टू बुसान, इंग्लिश में डब कर, २१ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ की गई थी। इसके बावजूद पैरासाइट पहली कोरियाई फिल्म नहीं है। क्योंकि पैरासाइट, ओरिजिनल कोरियाई साउंड ट्रैक के बावजूद कोरियाई फिल्म ही है, पहली कोरियाई फिल्म नहीं । अलबत्ता, पैरासाइट को इस लिहाज़ से पहली कोरियाई फिल्म कहा जा सकता है कि इसे भारत के १५ शहरों में प्रमुखता के साथ  मुख्य शो देते हुए रिलीज़ किया गया। पैरासाइट के बारे में ख़ास बात यह है कि इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में श्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी का पुरस्कार मिल चुका है। ऑस्कर पुरस्कारों में भी यह फिल्म, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म सहित ६ श्रेणियों में नामित किया गया है। इसे ऑस्कर द्वारा, कोरियाई फिल्मों को मान्यता के तौर पर देखा जा रहा है।