शबाब साबरी ने सलमान ख़ान के लिए कई फिल्मों के गीत गाये हैं। शबाब साबरी ने सलमान ख़ान के लिए लगभग २० से ज़्यादा गाने गाये हैं। सलमान खान के लिए गया इनका नया
गीत फिल्म दबंग ३ का हुड हुड दबंग सभी जगह धमाल कर रहा है। इस गीत
का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने और गीत लिखा है जलीस शेरवानी और दानिश साबरी ने।
प्रभु देवा ने फ़िल्म का निर्देशन किया है।इस धमाल गीत की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
शबाब साबरी कहते हैं, "मैं संगीतकार साजिद वाजिद का शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने
मुझे इतना कमाल का गीत गाने के लिए दिया।" शबाब ने अपना सबसे पहला गीत फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या का तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त था। शबाब साबरी ने, अभी तक २०० से
ज़्यादा गीत गाये हैं। कुछ बड़े गीत हैं -दबंग का हमका पीनी है ,एजेंट विनोद
का दिल मेरा मुफ्त का, जय हो का तेरे नैना ,वीर का पवन
उड़ाय बतियाँ ,बोल बच्चन का चलाओ न नैनो के बाण रे, सिंह इज़
ब्लिंग का दिल करे चूं चा. आदि उल्लेखनीय हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 28 November 2019
Dabangg 3 में Shabab Sabri के हुड हुड दबंग ने मचाया धमाल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैं सुपर किंग डॉन हूं को मुंबई में मिली भारी सफलता
पिछले शुक्रवार को अविनाश फिल्म
प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" का मुंबई और
गुजरात में भव्य प्रदर्शन हुआl पहले सप्ताह
मुंबई व गुजरात में भारी सफलता के बाद अब दूसरे सप्ताह में यह फिल्म मुंबई के साथ
बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही हैl
कहानी माफिया डॉन के आतंक से शहर
को भय मुक्त कराने की हैl पूरे शहर में माफिया डॉन (एस डी गौतम) का
आतंक फैला हैl दो जांबाज पुलिस ऑफिसर (प्रमोद प्रेमी और
पवन कुमार) शहर में आते हैं और अपने मिशन में लग जाते हैंl
यही उनको दो लड़कियां (तनुश्री चटर्जी और श्रेया मिश्रा) मिलती हैं और आपस
में प्यार हो जाता हैl दोनों अपनी प्रेमिकाओं के साथ नाचते - गाते
माफिया डान का बैंड बजा देते हैं और शहर से आतंक का नामोनिशान मिट जाता हैl
फिल्म के कलाकार हैं प्रमोद
प्रेमी, तनुश्री चटर्जी, पवन कुमार, श्रेया
मिश्रा, संजय पांडे, डॉ एसडी
गौतम, अयाज खान
अनूप अरोड़ा हीरा यादव ललिता पंडित डॉ रंजीत डॉ रघुवीर राजन, डॉ रघुवीर रंजन आरके पुरी अनुष्का अखिलेश
कुमार जयसवाल आदि। कहानी एसडी गौतम और संजय महतो की है तथा संगीत दिया है अनुज
तिवारी- अशोक राव ने। इस फिल्म में गाने
लिखे हैं प्यारेलाल यादव आजाद सिंह, श्याम जी
श्याम, अमित राज, सरोज सरगम
और रामजीत शिल्पी नेl फिल्म के
गाने मधुर और कर्ण प्रिय हैंl कोरियोग्राफर
कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदरशी ने कलाकारों
से बहुत बढ़िया काम लिया हैl हीरालाल
यादव का एक्शन जोरदार है।
दिलीप जॉन ने निर्देशन मे भोजपुरी
एक्शन फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" की सिनेमैटोग्राफी जगमिंदर हुंडल
ने किया हैl इस फिल्म का निर्माण अविनाश फिल्म प्रोडक्शन
के बैनर तले किया गया हैl यह एक एक्शन फिल्म हैंl
"मैं सुपर किंग डॉन हूँ" "फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ. डी. एस.
गौतमl सह निर्मात्री हैं शारदा देवी।
Labels:
Indian Box Office,
बॉक्स ऑफिस पर,
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Commando 3 में Vidyut Jammwal की कमांडो Angira Dhar
कमांडो ३ पोस्टर भी एक्शन से भरपूर हैं। किसी फिल्म के नायक विद्युत्
जामवाल हों तो उसका एक्शन फिल्म होना स्वाभाविक है। विद्युत् के एक्शन दृश्य तो
हिंदी फिल्म दर्शकों के पसंदीदा है। परन्तु,
कमांडो ३ में तो विद्युत् के पीछे दो खूबसूरत अभिनेत्रियां हाथों में
बन्दूक थामे, घात लगाए नज़र आ रही हैं। इनमे से एक अदा
शर्मा के साथ अंगिरा धर है।
निर्देशक आदित्य धर की फिल्म कमांडो ३ में, विद्युत्
जमवाल के कमांडो की सहयोगी मलिका सूद की भूमिका में नज़र आने वाली अभिनेत्री अंगिरा
धर के बारे में कितने लोग जानते होंगे कि वह एक फिल्म में विक्की कौशल की नायिका
रह चुकी हैं। लेकिन, यह सच है कि अंगिरा धर ने फिल्म लव पर
स्क्वायर फीट में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के विक्की कौशल की
नायिका की भूमिका की थी। उस समय विक्की कौशल की सर्जिकल स्ट्राइक वाली पहचान नहीं
बन सकी थी। इसलिए, न फिल्म चली, न अंगिरा को
कोई फायदा हुआ।
बॉलीवुड की श्रीनगर में जन्मी यह एक्ट्रेस मुंबई आई थी फिल्म निर्माण के
गुर सीखने। चैनल वी पर रहते हुए, अंगिरा ने
स्क्रिप्ट राइटिंग, कैमरा के पीछे सह निर्देशक,
प्रोडक्शन, आदि में काम किया। यूटीवी बिंदास के शो बेग
बोरो स्टील की एंकरिंग की। फिर विज्ञापन फ़िल्में की। २०१३ मे पहली फिल्म की
अरुणोदय सिंह और राजपाल यादव के साथ एक बुरा आदमी। यह अंगिरा की पहली असफलता थी।
मगर, वेब सीरीज बैंग बाजा बरात में उन्हें काफी पसंद
किया गया ।
ज़ाहिर है कि जो दर्शक कमांडो ३ देखने जायेंगे,
उन्हें अंगिरा धर बिलकुल नवोदित अभिनेत्री जैसी लगेगी। हालाँकि,
पूरी फिल्म विद्युत् जामवाल के करैक्टर के ऊपर है। अंगिरा को दूसरी
अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ स्क्रीन की हिस्सा बाँट करनी है। लेकिन,
अंगिरा अपने खतरनाक एक्शन दृश्यों को बढ़िया अंजाम दे कर दर्शकों का ध्यान
आकर्षित कर सकती हैं। क्या ऐसा हो पाएगा ?
Labels:
Angira Dhar,
खबर चटपटी,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Netflix पर १ जनवरी २०२० की आधी रात से Ghost Stories
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिसम्बर २०१९ में Zee5 पर स्ट्रीम होगी Saand Ki Aankh
Labels:
Zee5
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Commando 3 में तीसरी बार Vidyut Jammwal बनेंगे कमांडो करणवीर सिंह डोगरा
कल, शुक्रवार २९ नवंबर से,
विद्युत् जामवाल के कैप्टेन करणवीर सिंह डोगरा का तीसरा सफर शुरू हो रहा
है। विद्युत् की,
कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म कमांडो ३ रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में करणवीर सिंह को,
विदेश में बैठ कर देश के खिलाफ साज़िश करने वाले अपराधियों को ठिकाने लगाने
का जिम्मा सौंपा गया है।
एक्टर विद्युत् जामवाल के लिए यह सम्मान की बात है कि छोटे पैमाने पर बनाई
गई उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो (२०१३) को एक फ्रैंचाइज़ी की तौर पर विकसित होने
का मौक़ा मिला। कमांडो से पहले,
विद्युत् जामवाल, जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म फ़ोर्स में,
विलेन विष्णु की भूमिका में नज़र आये थे।
लेकिन, इसी फिल्म ने विद्युत् जामवाल के हिंदी
फिल्मों का हीरो बनने के रास्ते भी खोल दिए।
फ़ोर्स में, जॉन अब्राहम और विद्युत् जामवाल के बीच हैंड
टू हैंड कॉम्बैट के दृश्य काफी पसंद किये गये थे।
हालाँकि, वह फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम से पिट रहे थे,
लेकिन जॉन के आसानी से काबू नहीं आ रहे थे। उनके विलेन की बराबर की टक्कर दर्शकों का भरपूर
मनोरंजन कर रही थी।
जब कमांडो रिलीज़ हुई, तब उससे
पहले ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से विद्युत् जामवाल के हैरतअंगेज़ खतरनाक एक्शन
का अंदाज़ा हो गया था। इसीलिए,
जब कमांडो का पहला शो शुरू हुआ, सिनेमाघरों
में ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी पड़ी थी। यह विद्युत्
जामवाल के प्रशंसक दर्शक थे, जो उनके हर
एक्शन पर तालियां बजा रहे थे। लेकिन, इसमें कोई
शक नहीं कि विद्युत् जामवाल ने अपने एक्शन से दर्शकों को निराश नहीं किया।
हालाँकि, विद्युत् जामवाल की पिछली फ़िल्म जंगली बॉक्स
ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। लेकिन, यह असफलता
विद्युत् के एक्शन नहीं, बल्कि फिल्म की खराब स्क्रिप्ट की असफलता
थी। विद्युत् जामवाल ने अपना काम बखूबी किया था।
कल जब कमांडो ३ रिलीज़ होगी, तो निश्चित
ही दर्शकों को निराशा नहीं होगी। क्योंकि,
फिल्म के फाइट कोरियोग्राफर विक्की अरोड़ा तथा दूसरे विदेशी आर्टिस्ट
द्वारा रचे गए एक्शन दृश्यों को विद्युत् जामवाल बखूबी कर सकते हैं।
Labels:
Vidyut Jammwal,
इस शुक्रवार,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
No Time To Die से पहले Daniel Craig की डिटेक्टिव भूमिका वाली फिल्म Knives Out
हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रैग की, आखिरी जेम्स
बांड फिल्म नो टाइम टू डाई अगले साल २० अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी। लेकिन, भारतीय
प्रशंसकों के लिए डेनियल क्रैग को इस साल
देखने का आखिरी मौका कल (२९ नवंबर २०१९) मिल रहा है। उनकी हत्या रहस्य फिल्म
नाइव्स आउट कल से भारत के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।
नाइव्स आउट की कहानी अपराध की
पृष्ठभूमि पर उपन्यास के एक रईस लेखक हारलन थ्रौम्बे की हिअ,
जो अपने ८५वे जन्मदिन पर अपने बड़े
परिवार को एकत्र करता है ताकि आपस के मतभेद भुला कर,
टूटे-बिखरे परिवार को एकजुट किया जा सके।
लेकिन, होता यह है कि अगली सुबह घर का रखवाला फ्रान
उन्हें स्टडी रूम में मृत पाता है।
नाइव्स आउट के लेखक, निर्माता और
निर्देशक रयान जॉनसन है। इसी फिल्म में
डेनियल क्रैग को, क्रिस इवांस, एना डी
अरमास, जैमी ली कर्टिस,
माइकल शैनॉन, डॉन जॉनसन, टोनी कलेट,
लकेत स्टैनफील्ड, कैथरीन लैंगफोर्ड,
जेडेन मार्टेल और क्रिस्टोफर प्लमर जैसी सितारों को भी देखा जा सकेगा।
फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म में डेनियल क्रैग की भूमिका परिवार के
सदस्य की नहीं है। वह इस फिल्म में
डिटेक्टिव बेनॉइट ब्लांक की भूमिका कर रहे हैं।
ब्लांक एक प्राइवेट डिटेक्टिव है, जिसे हत्या
की गुत्थी सुलझाने के लिए बुलाया जाता है।
Labels:
Daniel Craig,
Hollywood,
इस शुक्रवार,
खबर है,
नई फिल्म,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sivakarthikeyan की तमिल फिल्म Hero का पोस्टर
Labels:
Poster,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
खुद के सामने Shraddha Das
Labels:
Shraddha Das,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 27 November 2019
फिल्म Good News का गीत Chandigarh Mein
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Rajinikanth की फिल्म DARBAR (Hindi) का गीत Napde Killi
Labels:
Rajanikanth,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Prakash Jha की वेब सीरीज़ में Chandan Roy Sanyal
कहा जाता है कि अगर कंटेंट अच्छा हो तो एक्टर अपनी भूमिका से दर्शकों के दिलों पर छाप अपनी छोड़ सकता है। चंदन रॉय सान्याल ऐसे ही अभिनेता हैं, जिन्होंने मज़बूत कंटेंट वाली फिल्मों के माध्यम से अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
अभिनेता चन्दन रॉय सान्याल जल्द ही एक दिलचस्प वेब सीरीज़ में नज़र आएंगे। इस सीरीज़ को को मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस सीरीज़ की कहानी को पूरी तरह बताया नहीं गया है। लेकिन, इस शो में अभिनेता बॉबी देओल भी नज़र आएंगे।
चन्दन इस सीरीज के बारे में बताते हैं, "मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि वेब सीरीज, वेब एक्टर्स और फिल्म मेकर्स के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है। अब इस सीरीज़ के ज़रिये मुझे मेरे पसंदीदा डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ काम
करने का मौका भी मिल रहा है। इस शो की
कहानी बहुत ही दिलचस्प है और मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे प्रकाश झा और बॉबी देओल के
साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं इस शो
के बारे में ज़्यादा तो नहीं बता सकता लेकिन मैं ये ज़रूर कहूंगा कि आपको इस शो में
हमारा एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा।"
चन्दन रॉय सान्याल, हाल ही में फिल्म 'जबरिया जोड़ी'
में नज़र आये थे। इसके अलावा वह वेब शो भ्रम, हवा बदले
हसु में भी नज़र आये थे। उनकी बांगला फिल्म 'उरोजहाज द फ्लाइट'
ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी तारीफें बटोरी।
Labels:
Web Series,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Rajkumar Rao: अपने किरदारों को जितना प्रभावशाली बना सकूँ उतना अच्छा है
चाहें जो भी किरदार हो राजकुमार राव उसे बेहतरीन ढंग से निभाते हैं और कभी
भी दर्शकों को निराश नहीं करते| किसी फिल्म
को साइन करने से पहले राजकुमार राव ये जरूर देखते हैं कि फिल्म में उनकी भूमिका
चुनौतीपूर्ण और प्रभावशाली होनी चाहिए। एफटीआईआई के पूर्व छात्र होने के नाते,
राजकुमार को ऐसी कहानियां पसंद आती हैं जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे|
राजकुमार राव कहते हैं, "मैं वास्तव
में कुछ और नहीं देखता, और जब आप ऐसा करते हैं,
तो यह जरुरी नहीं है कि आपको मुख्य भूमिका मिलेगी। हां,
मैं एक लालची अभिनेता भी हूं, और एक कहानी
में सबसे प्रभावशाली हिस्सा करना पसंद करूंगा। लेकिन,
मुझे पता है कि यह हर बार नहीं हो सकता है। इसलिए,
जब आपको वह नहीं मिलेगा, तो आप काम
करना बंद नहीं करेंगे। मैं अपने किरदार को सबसे ज्यादा प्रभावशाली कैसे बनाऊ इस
बारे में सोचता हूँ|"
बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अभिनेता ने
अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय सिनेमा में अपना सफर शुरू किया। अपने अभिनय को
बार-बार साबित करने के बाद राजकुमार, देश के सबसे
बड़े फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गए हैं| राजकुमार
राव कहते हैं, "मुझे पता है कि मैं आज कहां से कहां पहुंचा
हूं। इसलिए हर बार जब मैं कुछ और महसूस करता हूं, तो मैं अपने
सफर को पीछे मुड़कर देखता हूँ और मेरा हृदय तुरंत कृतज्ञता से भर जाता है।
राव कहते हैं, "लोगों को हंसाना मुश्किल है,
दर्शक बहुत ही नम्र हैं जो उन्हें "बरेली की बर्फी",
"स्त्री" और "न्यूटन" में मेरी परफॉर्मेंस पसंद आयी|
अब स्लाइस ऑफ़ लाइफ वाली फिल्म "मेड इन चाइना" को भी उन्होंने
प्यार दिया| मैं एक एक्टर के तौर पर हमेशा खुद को
चुनौतियाँ दूंगा और अपने काम से ऑडिएंस को एंटरटेन करता रहूँगा|"
Labels:
Rajkumar Rao,
छोटी सी मुलाक़ात
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Pati Patni Aur Woh का Dilbara गीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
RGV की भारत की पहली Martial Arts फिल्म Enter The Girl Dragon का teaser
Labels:
Ramgopal Varma,
टीज़र,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मराठी थ्रिलर फिल्म VICKY VELINGKAR का ट्रेलर
यह ट्रेलर मराठी फिल्म विक्की वेलिंगकर का है। यह फिल्म थ्रिलर जॉनर की है। कहानी सोनाली कुलकर्णी के करैक्टर विक्की
वेलिंगकर की है, जो एक कॉमिक बुक आर्टिस्ट है और घड़ी बेचती
है। वह एक रहस्यपूर्ण अप्रत्याशित घटना
में उलझ जाती है। वह इस परेशानी से कैसे
उबरती है, यह फिल्म का दिलचस्प कथानक है।
फिल्म को सौरभ वर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। विक्की वेलिंगकर, सौरभ वर्मा
की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इससे पहले उन्होंने २०१३ में हिंदी फिल्म मिक्की
वायरस का निर्देशन किया था। मिक्की वायरस
से मनीष पॉल का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था।
फिल्म में एली एवराम नायिका थी।
विक्की वेलिंगकर में सोनाली कुलकर्णी के अलावा स्पृहा जोशी,
विनीता खरत, संग्राम सामेल,
आदि की महत्पूर्ण भूमिकाये हैं।
यह फिल्म ६ दिसंबर को प्रदर्शित की
जाएगी।
Labels:
ट्रेलर,
नई फिल्म,
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म द बॉडी का गीत Jhalak Dikhla Jaa Reloaded
इमरान हाश्मी की १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने जा रही क्राइम थ्रिलर
फिल्म द बॉडी का एक गीत का वीडियो रीलोड हुआ है।
रीलोड इस लिहाज़ से कि यह गीत इमरान हाश्मी की २००६ में प्रदर्शित थ्रिलर
फिल्म अक्सर का गीत है। पुराने गीत को
इमरान हाश्मी अलावा उदिता गोस्वामी और
डिनो मोरया पर फिल्माया गया था। हिमेश
रेशमिया का गाया और संगीतबद्ध किया गया यह
गीत काफी मशहूर हुआ था।
अब १३ साल बाद यह गीत रीलोड हुआ
है तो एक बार फिर इमरान हाश्मी केंद्र में हैं। इस वीडियो में नताशा स्टानकोविच और
स्कारलेट मेलिश विल्सन डांस कर रही हैं।
गीत में ऋषि कपूर की भी एंट्री होती है, जो फिल्म
में एक डिटेक्टिव किरदार कर रहे हैं।
क्लब में फिल्माए गए इस गीत को पार्टी सांग के तौर पर रीलोड किया गया
है। यह काम तनिष्क बागची ने ही किया हैं।
जो इसी प्रकार के गीतों से मशहूर हैं। गीत
को कोरियोग्राफ आदिल शैख़ ने किया है।
लेकिन, वह इसमें
कोई मौलिकता नहीं ला पाए है। गीत
काफी अप्रभावी लगता है।
ऋषि कपूर, इमरान हाश्मी, शोभिता धूलिपला और वेदिका अभिनीत यह फिल्म १३ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। देखते यह गीत फिल्म के लिए कितने दर्शक खींच पाता है !
Labels:
वीडियो समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Inner Wear के विज्ञापन के बहाने अश्लीलता फैलाती Disha Patani
अभिनेत्री दिशा पटनी के इन्स्टाग्राम अकाउंट को देखिये। इसमें उनकी
फिल्मों के बजाय उनके एक विज्ञापन के फोटो छाए रहते हैं। वह भी केविन और क्लीन क्लीन
इनर वियर के। इन विज्ञापन चित्रों में वह ब्रा और पेंटी पहने लेटी, खडी, अधलेटी,
झुकी मुद्राओं में नज़र आती हैं।
लेकिन, अब अपने नए चित्र में वह अश्लील होती नज़र आ रही हैं। उनकी भारी
छातियाँ ब्रा से फूटने को बेकरार हैं। वह अपने दोनों हाथों से अपनी जींस को नीचे
सरका रही हैं। बेशक वह जता रही हैं कि वह जींस के नीचे केविन क्लीन की पेंटी हुए हैं। लेकिन, चेहरे के कामुक हावभाव चुगली कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे वह सेक्स
करने को तैयार हैं।
दिशा पाटनी के फिल्म करियर की शुरुआत, सुशांत सिंह राजपूत के साथ
क्रिकेट पर फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से हुई थी। टाइगर श्रॉफ के साथ सुपर
हिट बागी २ देने के बाद, वह सलमान खान की फिल्म भारत में ले ली गई। एमएस धोनी में
उनके साथ किअरा अडवाणी भी थी। आज किअरा अडवाणी का करियर देखिये ! वह कहाँ से कहाँ पहुँच
चुकी हैं। उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों को प्रभावित कर लिया है। जबकि
दिशा पटनी इनर वियर के विज्ञापन में कामुकता ही दर्शा रही हैं।
Labels:
Disha Patni,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डांस का जुनून: चोट के बावजूद लविश देवड़ा ने किया डांस
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो तारा फ्रॉम सातारा ने ड्रामालिटी के अपने
अनूठे कांसेप्ट से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह शो इस समय डांसर नं 1 नाम के एक रियलिटी शो की कहानी दिखा
रहा है, जिसमें रियलिटी शोज़ के पीछे की हकीकत प्रस्तुत की जा रही है। इस शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट प्रशिक्षित
डांसर्स हैं और अपनी कला के प्रति उनका समर्पण काबिले तारीफ है।
हाल ही में डांसर नं 1 के दूसरे राउंड की शूटिंग के दौरान एक अप्रत्याशित
घटना घटी। इस शो में टीजे के रोल में नजर आ रहे लविश देवड़ा, शो की रिहर्सल के दौरान घायल हो गए। जहां
प्रोड्यूसर्स चाहते थे कि वे आराम करें और इस शूटिंग को आगे बढ़ा दिया जाए, वहीं लविश ने शूटिंग जारी रखने का फैसला
किया। वो जानते थे कि उस समय उस सीक्वेंस की शूटिंग कितनी जरूरी थी, क्योंकि इसके प्रसारण की तारीख बेहद करीब
थी। लविश खुद एक प्रशिक्षित डांसर हैं और वो अपने
कोरियोग्राफर आशीष पाटिल को भी निराश नहीं करना चाहते थे। लविश के बहुत
मनाने के बाद शो के मेकर्स शूटिंग के लिए मान गए, लेकिन इसके बाद फिर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना
हुई। लविश अपने दर्द के बावजूद शूटिंग कर रहे थे लेकिन परफॉर्म करने के दौरान वो अचानक गिर गए और बेहोश हो गए। हालांकि यह टीम पूरी
सावधानियों के साथ शूटिंग कर रही थी और सेट पर पूरे वक्त एक डॉक्टर मौजूद था। डॉक्टर ने बताया की दर्द की वजह से
लविश नीचे गिरकर बेहोश हो गए।
इस घटना के बारे में बताते हुए लविश ने कहा, "मैं एक
डांसर हूं और यह मेरा जुनून है। मैंने अपनी चोटों को कभी अपनी डांसिंग की राह में नहीं आने दिया और इस बार भी मैंने ऐसा ही किया। मैं
सुबह से इस परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रहा था और इसलिए टेक के दौरान यह दर्द बहुत बढ़ गया था। इसी दर्द के कारण मुझे
स्टेज पर चक्कर आ गए थे। इस शो के प्रोड्यूसर और सारी टीम ने बहुत सहयोग किया और पहले तो वो इस बात के लिए
राजी नहीं थे कि मैं शूटिंग करूं। इस
घटना के बाद उन्होंने मेरा अच्छी तरह ख्याल रखा।"
इस शो की वर्तमान कहानी में दिखाया जा रहा है कि सभी प्रतिभागी डांसर नं 1
के दूसरे राउंड की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी थीम है डांस उत्सव। राधिका एक वेस्टर्न गाने पर परफॉर्म करने की तैयारी कर
रही है और वहीं तारा इस पर अपने पिता की प्रतिक्रिया को लेकर तनाव में होती है।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Amazon Prime Music presents Carvaan Lounge Season 1
Leveraging the rich tapestry of Hindi-retro
classics in their library, Saregama is all set to introduce a new music
property called ‘Carvaan Lounge’, reinventing the golden age of Indian music in
a new modern sound. Presented by Amazon Prime Music, the first season of
Carvaan Lounge will be available first for Prime members to enjoy, ad-free and
to sing-along with lyrics on Prime Music. Carvaan Lounge in its first season
will be showcasing seven evergreen Hindi classics, rearranged and rendered by
contemporary musicians and singers.
Carvaan Lounge will witness the musical talent of
singers like Neeti Mohan, Papon, Shaan, Nakash Aziz, Jonita Gandhi, Priyanka
Negi, Benny Dayal, Ankit Tiwari, Ash king, Nikhita Gandhi, Palak Muchhal, Neha
Bhasin and many more, paying tribute to some of the most iconic songs from the
retro era. The music has been reimagined by the gifted Arko and Jam 8,
who bring their own stamp to the classics, infusing them with a contemporary
sound. What also sets these songs apart is the inclusion of ‘Shayari’ – simple Hindi poetry seamlessly interwoven
that convey the pathos behind the songs. The ‘Shayari’ has been written by
noted lyricist Rashmi Virag and members of Jam 8
and is rendered on screen by Anupriya
Goenka and Himanshu Malhotra – both renowned faces in the film and television
space. Spread over seven episodes, the videos are shot in an intimate informal
setting and will be released in periodic intervals on Saregama’s official YouTube channel and the audio will
be available first on Amazon Prime Music.
Sahas Malhotra, Director, Amazon Prime Music,
said, “Carvaan Lounge is a fitting tribute to evergreen classics and we could
not have found better partners than Saregama for this collaboration. Retro is a widely popular genre amongst Prime
Music listeners and we are happy to bring to them iconic, classic songs
recreated by today’s top contemporary singers. Through this collaboration, we
will continue to delight retro music fans with performances, available ad-free
and exclusively, first on Prime Music.”
Vikram Mehra, Managing Director, Saregama says,
“Carvaan Lounge is our attempt to bring back the magic of retro and make it
more accessible to a younger audience. Our library is second to none, and we
are keen to present the iconic songs that we have need to an ever-evolving
young digital audience, who may not be familiar with this music. We are especially thrilled that Amazon Prime
Music has recognised what we want to do and has come on board as an interested
partner. We are sure that this latest introduction will resonate well with our
consumers.”
Featuring Neeti Mohan and Papon, and with music
recreated by Arko, the first episode
will have the song Ek Pyar Ka Nagma Hai, and is out today – the 27th
November on Amazon Prime Music and on the Saregama YouTube channel.
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)