Sunday 5 May 2013

बॉक्स ऑफिस पर 'वडाला' का 'बॉम्बे टॉकीज' को 'शूटआउट'

क्या बड़ी स्टारकास्ट किसी फिल्म को बढ़िया ओपेनिंग दिला सकती है! बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का अभी तक का अनुभव इसकी पुष्टि करता है। बड़े एक्टर और प्रोड्यूसर की फिल्में बढ़िया इनिश्यल दिलाने में  कामयाब  हो जाती हैं।  लेकिन, 3 मई को यानि भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के दिन रिलीज फिल्म बॉम्बे टॉकीज का मामला बिल्कुल अलग लगता है। यह फिल्म चार छोटी छोटी कहानियों से मिल कर बनी है। इन चार कहानियों का निर्देशन करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने किया है। इन चार लघु फिल्मों में अमिताभ  बच्चन, रानी मुखर्जी, रणदीप हूदा, कैटरीना  कैफ, सदाशिव अमरपुरकार और नवजूद्दीन सिद्दीकी जैसे नामचीन चेहरे हैं। फिल्म में वैभावी मर्चेन्ट का choreographed टाइटल ट्रक अपना बॉम्बे टॉकीज भी था। इस गीत में आमिर खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान जैसे खांटास्टिक अभिनेताओं के अलावा माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और रानी मुखर्जी के साथ प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, इमरान  खान, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, श्रीदेवी, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और जुही चावला जैसे बड़े सितारे जुटाये गए थे। यह बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं का भयंकर शक्ति प्रदर्शन था। इस लिहाज से इस फिल्म को बढ़िया ओपेनिंग मिलनी चाहिए थी।  लेकिन हुआ क्या ! इस फिल्म ने पहले दिन महज़ डेढ़ करोड़ की ओपेनिंग ली। 
वहीं इस फिल्म के सामने, प्रोड्यूसर डाइरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट अत वडाला रिलीज हुई थी। बॉम्बे टॉकीज की सितारों की भीड़ के सामने जॉन अब्राहम और कंगना रनौट की मुख्य भूमिका तथा अनिल कपूर, तुषार कपूर, रोनित रॉय, सोनू सूद, मनोज बाजपई, महेश  मांजरेकर, सिद्धांत कपूर और रणजीत की महत्वपूर्ण भूमिका वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला  कहीं नहीं टिकती थी। लेकिन अब तक की परंपरा के ठीक विपरीत शूटआउट एट वडाला ने बॉम्बे टॉकीज से लगभग 9 गुना यानि 10.1 करोड़ का बिज़नस किया। यह ओपेनिंग इस साल रिलीज फिल्मों रेस 2 और हिम्मतवाला को मिली ओपेनिंग के बाद तीसरी सबसे अच्छी ओपेनिंग थी। शूटआउट एट वडाला की दर्शक क्षमता जहां 70 प्रतिशत रही, वही  बॉम्बे टॉकीज को मात्र 20 से 25 प्रतिशत तक ही दर्शक मिले। बॉम्बे टॉकीज का पहला वीकेंड कलेक्शन 5.15 करोड़ का हुआ। वहीं शूटआउट एट वडाला ने सनडे को बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग मारते हुए 33.1 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन कर लिया।
इससे साफ है की दर्शकों को सितारों की भीड़ जुटा कर भरमाया नहीं जा सकता। दर्शकों ने बॉम्बे टॉकीज के प्रोमो देख कर ही अंदाज़ा लगा लिया था कि यह फीकी फिल्म है, इसलिए उन्होने बॉम्बे टॉकीज वाले टॉकीज की ओर रुख तक नहीं किया। जबकि शूटआउट एट वडाला के प्रोमो फिल्म को एंटरटैनिंग, एक्शन और सेक्स से भरपूर फिल्म बता रहे थे। प्रियंका चोपड़ा का बबली बदमाश, सनी लियॉन का लैला तेरी ले लेगी और सोफी चौधरी का आला रे आला आइटम सॉन्ग्स बॉम्बे talkies के अपना बॉम्बे टॉकीज पर भरी पड़ा।  नतीजे के तौर पर शूटआउट एट वडाला के सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जमा थी। साफ तौर पर दर्शक चाहते हैं कि सितारों की भीड़ जमा की जाए, पर पूरे मसालों के साथ। फीके पकवान वह चखना तक नहीं चाहते।

No comments:

Post a Comment