Friday 20 February 2015

‘आगरा का डाबरा’ के लिए तापसी पन्नू की ऊर्दू की तैयारिया

तापसी पन्नू दिल्ली में पैदा सिक्खणी हैं।  मॉडलिंग के बाद वह फिल्म करियर जमाने साउथ चली गई।  वहां की नामचीन एक्ट्रेस हैं। साउथ की फिल्मों में इतनी बिजी है कि बॉलीवुड के लिए टाइम नहीं।  डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से वह लाइमलाइट में आई। इस साल रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' की वह नायिका थी। फिल्म के निर्देशक नीरज पाण्डेय ने तापसी को बेबी का किरदार इसी लिए दिया था कि वह बढ़िया उर्दू बोल सकती थी। अब खबर है कि सुजित सरकार की आने वाली फिल्म ‘आगरा का डाबरा’ में वह आगरा की शर्मिली मुस्लिम लडकी का किरदार कर रही है। पंजाब से सरोकार रखने वाली तापसी चाहती हैं अच्छी और सही ऊर्दू बोलना। इसलिए वह अपनी ऊर्दू मांजने में जुटी हैं। उन्होंने एक ऊर्दू ट्यूटर रख लिया है। इनसाइडर बताते हैं कि सुजित सरकार की फिल्म में तापसी को अपने उर्दू डायलॉग तफल्लुज के साथ बोलने हैं। शूटिंग के दौरान जब कभी वक़्त मिलता है तापसी ऊर्दू सबक पद्धति और प्रैक्टिस करती दिखाई देती है। दोस्तों की सलाह को मानते हुए उनका इरादा ऊर्दू नाटक देखने का भी है।  

No comments:

Post a Comment