Monday 25 April 2016

मधुबाला से प्रेरणा मिली लॉरेन गोटलेब को

लॉरेन गोटलेब ने वेस्ट से इंडिया आकर यहाँ के सिने जगत में एक  डांसर के रूप में अपने करियर की शुरआत की और कड़ी मेहनत करते हुए अपना एक ठोस मुकाम बनाया। शायद इसीलिए दोनों ही इंडस्ट्री के लोग आज उनसे बहुत प्रभावित हैं। मुंबई आने के बाद से ही बॉलीवुड ने उनके टैलेंट को परखते हुए उन्हें हाँथों-हाँथ लिया। लॉरेन ने देखते ही देखते डांसर से अभिनेत्री बनने का सफ़र भी पूरा कर लिया। वह अपने काम के प्रति बेहद सजग और समर्पित अभिनेत्री हैं। इसी के चलते आज तक किसी भी फिल्ममेकर को उनकी आवाज़ की डबिंग किसी और से नहीं करानी पड़ी। भाषा और उच्चारण पर अच्छी पकड़ बना वह खुद ही अपने डायलॉग्स की डबिंग करती हैं, जबकि सभी जानते हैं हिंदुस्तानी भाषा उनके लिए बिलकुल नयी है।वैसे तो लॉरेन शेड्यूल के चलते लगातार व्यस्त ही रहती हैं लेकिन खबर ऐसी आ रही है कि आजकल वह फ़िल्मी दुनिया की एवरग्रीन अभिनेत्री मधुबाला की फिल्में खूब देख रही हैं।वह मधुबाला का काम देख कर बहुत ज़्यादा प्रभावित हुई हैं और उन्होंने उनकी सारी पुरानी फिल्मों का कलेक्शन अपनी एक फ्रेंड की मदद से इकट्ठा कर लिया है।वह मधुबाला की  करिश्माई ख़ूबसूरती और अदाकारी की दीवानी हो गयी हैं। इस पर बात करते हुए लॉरेन ने बताया," मैं मधुबाला जी के बारे में ज़्यादा तो नहीं जानती लेकिन उनके बारे में हमेशा अच्छा ही सुना है।उनको और ज़्यादा जानने के लिए मैंने उनकी सारी मूवीज को कलेक्ट कर लिया है और अब मुझे उनकी फ़िल्म देखने को लत सी हो गयी है।स्क्रीन पर उनकी उपस्तिथि और सौंदर्य गज़ब का दिखता है और मैं उनकी ज़बरदस्त प्रशंसक हो गयी हूँ।"


No comments:

Post a Comment