Saturday 22 October 2016

मदरलैंड होगा ब्लैक पैंथर फिल्म का नाम

मार्वेल कॉमिक्स के पहले अश्वेत सुपर हीरो ब्लैक पैंथर पर सोलो फिल्म के लिए इस करैक्टर के प्रशंसकों को २०१८ तक इंतज़ार करना होगा।  क्योंकि, इस फिल्म की शूटिंग ही अगले साल  जनवरी में शुरू हो पाएगी।  लेकिन, मार्वेल कॉमिक्स के इस मशहूर ब्लैक हीरो पर पहली सोलो फिल्म का वर्किंग टाइटल तय कर दिया गया है।  ब्लैक पैंथर पर फिल्म का टाइटल मदरलैंड होगा।  इस टाइटल में ब्लैक पैंथर या ब्लैक सुपर हीरो के होने का पता नहीं चलता।  लेकिन, इससे एक बात साफ़ होती है कि इस फिल्म की कहानी ब्लैक पैंथर की जन्मभूमि अफ्रीका  में वकांडा पर केंद्रित होगी।  मदरलैंड के हीरो यानि  ब्लैक पैंथर अभिनेता चैडविक बोसमैन ही होंगे।  चैडविक ने ब्लैक पैंथर का चोला इसी साल रिलीज़ कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में पहना था।  मदरलैंड का निर्देशन रयान कूग्लर करेंगे।  फिल्म की शुरुआत अपने पिता की मौत का शोक मनाते टी'चल्ला से होगी, जो बाद में वकांडा का सिंहासन सम्हालता है। सिंहासन पर बैठते ही उसे मालूम होता है कि वकांडा को अंदरूनी और बाहरी शक्तियों से खतरा है।  यह शक्तियां ब्रह्माण्ड में सबसे सशक्त और विज्ञान में आगे देश से डाह करती है।  इस ब्लैक पैंथर फिल्म की कहानी रयान कूग्लर ने ही लिखी है।  फिल्म में केंद्रीय भूमिका में चैडविक बोसमैन के अलावा द वॉकिंग डेड की दानाई गुरीरा (ओकोये), फैंटास्टिक फोर के माइकल बी जॉर्डन (एरिक किलमांजर) और स्टार वार्स : द फाॅर्स अवकेंस की ल्युपिटा न्योंग'ओ (नाकिया) भी ख़ास भूमिका में होंगे।  यह फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment