Wednesday 19 October 2016

चीन में तिब्बत का ज़िक्र नहीं होगा डॉक्टर स्ट्रेंज में !

इसका मतलब तो यही हुआ कि मार्वेल के बॉसेज़ ने सही फैसला लिया था।  मार्वेल कॉमिक्स की डॉक्टर स्ट्रेंज सीरीज में डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद करने वाला 'द अन्सिएंट वन' का किरदार एक रहस्यमय तिब्बती पुरुष का था, जो डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद करता है।  कॉमिक्स के अलावा १९७८ की टीवी फिल्म और २००७ की एनीमेशन फिल्म में यह किरदार तिब्बती ही था।  लेकिन, जब इस करैक्टर को लेकर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज बनाने का फैसला किया गया तब अन्सिएंट वन के रोल में ब्रितानी अभिनेत्री टिल्डा स्वीनटन को लिया गया तथा यह करैक्टर तिब्बती न होकर सेलिक रहस्यमयी महिला का बना दिया गया।  इसका फायदा मार्वेल यूनिवर्स को चीन का बाजार पा कर हुआ। चीन को तिब्बत के ज़िक्र से एलर्जी है।  वह विदेशी फिल्मों की स्क्रिप्ट की ख़ास पड़ताल करने के बाद ही फिल्म की शूटिंग होने या देश में रिलीज़ होने की अनुमति देते हैं।  लेकिन,  अब इस परिवर्तन के बाद डॉक्टर स्ट्रेंज चीन में ४ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के साथ हैरी पॉटर स्पिनऑफ फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम, आंग ली की फिल्म बिली लीन'स लॉन्ग हॉफटाइम वॉक और चीनी डायरेक्टर फेंग सियाओगैंग की आई एम नॉट मैडम बावरी भी रिलीज़ हो रही हैं।  

No comments:

Post a Comment